News Dhanbad

News Dhanbad we publish all local news of Dhanbad and neighbour District ( specail page for Citizens of Dhanbad District)


(1)

13/08/2022

नोट :- ये वीडियो मैंने नही लिए हैँ... ये वीडियो मैंने व्हाट्सप्प से डाउनलोड किया है....

इस वीडियो मै आप देख सकते है किस तरह तिरंगा के साथ हनुमान जी की झंडा को लगाया जा रहा है......

राष्ट्रीय धवज के बराबर ये उसे ऊपर कोई दवाज नही फहराया जाता हैं ये गलत हैं....

आप ये वीडियो देख कर ये समझ सजते है की जिनसे ये वीडियो बनाया हैँ वो ये बात को जनता हैँ इसलिए उसने सिर्फ झंडा को दिखाया हैँ.. अपनी चहरे को नही...

आप लोगो से ये विनती हैँ की 15 अगस्त तक अपनी धर्म को साइड रखे....🙏🙏🙏🙏🙏
इस तरह धर्म को बाद नाम ना करें

रसोई घरों पर पड़ रही महंगाई की मार, 15 दिन में 15 तक बढ़ी आटा से लेकर चाय-बिस्किट की कीमतअरहर दाल 98 रुपये 115 रुपयेमसूर ...
30/07/2022

रसोई घरों पर पड़ रही महंगाई की मार, 15 दिन में 15 तक बढ़ी आटा से लेकर चाय-बिस्किट की कीमत

अरहर दाल 98 रुपये 115 रुपये
मसूर दाल 80-85 रुपये 90-95 रुपये
मूंग दाल 90-95 रुपये 100-105 रुपये
चावल (25 किलो) 795 रुपये 850 रुपये
आटा (50 किलो) 1300 रुपये 1500 रुपये
साबुन (नहाने वाला) (100 ग्राम) 57 रुपये 64 रुपये
सर्फ (एक किलो) 126 रुपये 134 रुपये
बिस्किट (150 ग्राम) 20 रुपये 25 रुपये
टूथपेस्ट (200 ग्राम) 110 रुपये 115 रुपये
मैगी (32 ग्राम) 5 रुपये 7 रुपये

28/07/2022

कतरासधनबादकतरास के रहने वाले दुर्गा रजवार ने कुछ दिन पहले मानवाधिकार सहायता संघ की जिला अध्यक्ष शिल्पी शर्मा और धनबाद बो...
05/06/2022

कतरास
धनबाद
कतरास के रहने वाले दुर्गा रजवार ने कुछ दिन पहले मानवाधिकार सहायता संघ की जिला अध्यक्ष शिल्पी शर्मा और धनबाद बोकारो प्रभारी गौरव शर्मा से कतरास के एक प्रतिष्ठित समाजसेवी के द्वारा मुलाकात की थी और अपनी बेटी पर ससुराल में हो रहे अत्याचारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि मेरी पुत्री बिना राउत का विवाह 2011 में हल्दी गढ़ हुगली बंगाल के रहने वाले जादव राऊत से हिंदू रीति रिवाज से हुआ था। विवाह के कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन विवाह के कुछ साल बाद जब मेरी बेटी को दो बच्चे हो गए तब वह नशे की आदत के कारण मेरी बेटी के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा।हद तब पार हो गई कि जब वह बार-बार मेरी पुत्री को घर से निकाल दिया करता था। यह आवेदन उनके पिता द्वारा शिल्पी शर्मा और गौरव शर्मा को 27 मई 2022 को मिला था लेकिन 2 जून 2022 को दुर्गा परिवार और उनकी पत्नी दुबारा शिल्पी शर्मा और गौरव शर्मा से मुलाकात कर अपनी पुत्री बीना राऊत पर पिछली रात को उसके पति ने मारपीट कर उसका सर फोड़ दिया और घर से निकाल दिया रात भर से मेरी पुत्री इसी तरह दूसरे के आवास में रहकर अपनी जान बचाई और अब

*लोडिंग पॉइंट में ग्रामीणों ने किया जन प्रदर्शन,बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने आंदोलनकारियों का बढ़ाया हौसला*कतरास न्यूज़:-ते...
05/06/2022

*लोडिंग पॉइंट में ग्रामीणों ने किया जन प्रदर्शन,बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने आंदोलनकारियों का बढ़ाया हौसला*

कतरास न्यूज़:-तेतुलमुडी पैच से निकाले जा रहे कोयले को लोकल सेल का कार्य शुरू कर इस कार्य को तेतुलमुडी ग्रामीण विस्थापित मोर्चा को शत प्रतिशत देने की मांग को लेकर तेतुलमुडी ग्रामीण विस्थापित मोर्चा ने जन प्रदर्शन किया.इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की गयी.बाघमारा विधायक ढुलू महतो शामिल होकर आंदोलनकारियों का हौसला बढ़ाया.कहा कि बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन यहां के लोगो की जमीन लेकर वादाखिलाफी करते हुए यहां के ग्रामीणों को आज रोजगार से वंचित रखने का प्रयास कर रही है. यहां के कुछ दलाल किस्म के नेताओ के साथ मिलकर जबरन रैयतों की जमीन को कटवाया जा रहा है. अगर प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज नहीं आया,तो आर-पार लड़ाई लड़ी जायेगी.

BCCL sijua area 5 tetulmuri Basti sijua ke najdeek dinobili  ground main aaj dinank 4 June 2022 ko ek Vishal pradarshan ...
04/06/2022

BCCL sijua area 5

tetulmuri Basti sijua ke najdeek dinobili ground main aaj dinank 4 June 2022 ko ek Vishal pradarshan Kiya Gaya jis pradarshan ka mukhya uddesh Bccl prabandhak ki manmani se chhutkara pane or denobli ground mein jo koyla ka dispatch machines se ho raha hai use manual roop se karvane ki mang taki basti Jahan se Koyla Nikal Raha hai vahan ke logon Ko apna jivan yapan karne ke liya rojgar mily isliye yah sangathan BCCL prabandhak se dinobili ground mein ho rahe dispatch ke liye machine loading na karva kar manual loading karvane ke liye yah pradarshan Kiya ja raha hai

BCCL

04/06/2022

Jan Vishal pradarsah sijua de Nobili ground

हेमंत सोरेन की CBI जांच: एक महीना सुनवाई टलवाना चाहते थे, हाई कोर्ट ने कहा, नहीं मिलेगी तारीख पर तारीख, अब फैसला करेंगेझ...
31/05/2022

हेमंत सोरेन की CBI जांच: एक महीना सुनवाई टलवाना चाहते थे, हाई कोर्ट ने कहा, नहीं मिलेगी तारीख पर तारीख, अब फैसला करेंगे

झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन के खान लीज और शेल कंपिनयों की सीबीआइ जांच के मामला को झारखंड हाई कोर्ट ने राज्‍य हित और न्‍याय हित का मामला बताया है। इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट 1 जून को अहम सुनवाई करने जा रहा है। इससे पहले झारखंड सरकार ने एक महीने तक सुनवाई टालने की मांग की, जिसे अदालत ने कड़ी टिप्‍पणी करते हुए खारिज कर दिया और सभी पक्षों को अपना अंतिम जवाब 31 मई तक दाखिल करने का आदेश दिया।

राज्य सरकार की ओर से याचिका की वैधता पर सवाल उठाने पर अदालत ने सीधे-सीधे कहा कि न्याय और राज्य के हित में यह मामला विशेष तौर पर वकेशन कोर्ट में सुना जा रहा है। ऐसे में सरकार आखिर चार सप्ताह बाद सुनवाई निर्धारित करने की मांग क्‍यों कर रही है। झारखंड हाई कोर्ट ने चीफ जस्टिस डा. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने मामला लटकाने की मंशा पर कड़ी नाराजगी जताई। अदालत ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। इस मामले में अब फैसला करेंगे। कोई तारीख नहीं मिलेगी, पहले ही सरकार को बहुत समय दिया जा चुका है।

धनबाद _त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 द्वितीय चरण _*19 मई को बाघमारा व धनबाद में मतदान*_21 से 27 अप्रैल तक नामांकन_*22 मई ...
21/04/2022

धनबाद

_त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 द्वितीय चरण _

*19 मई को बाघमारा व धनबाद में मतदान*

_21 से 27 अप्रैल तक नामांकन_

*22 मई को द्वितीय चरण की मतगणना*

_4 मई को किया जाएगा चुनाव चिन्ह का आवंटन_

*290335 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग*

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के द्वितीय चरण के संबंध में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण की सूचना प्रपत्र 5 में निर्गत की तथा निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। द्वितीय चरण में बाघमारा व धनबाद में मतदान होगा।

उन्होंने बताया कि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट (एनआई एक्ट) के तहत सार्वजनिक अवकाश (रविवारीय अवकाश सहित) की तिथि को छोड़कर, नामांकन की तिथि 21 से 27 अप्रैल तक दिन के 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक तथा 28 से 30 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी।

2 मई 2022 को दिन के 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक नाम वापसी तथा 4 मई को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।

19 मई को प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मतदान होगा। 22 मई को राजकीय पोलिटेकनिक में मतगणना की जाएगी।

द्वितीय चरण के मतदान के लिए 606 भवन में 786 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 103 सामान्य, 486 संवेदनशील तथा 197 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र है। जहां 154253 पुरुष, 136081 महिला व एक थर्ड जेंडर सहित कुल 290335 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

द्वितीय चरण में जिला परिषद के आठ, पंचायत समिति सदस्य के 79, मुखिया के 73 तथा वार्ड सदस्य के 786 पदों सहित कुल 946 पदों के लिए मतदान होगा। जिसमें 542 पद महिलाओं के लिए रहेंगे।

पंचायत चुनाव के नामांकन के लिए वार्ड सदस्यों को स्वघोषणा परिशिष्ट 3 में करनी होगी। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद सदस्यों को परिशिष्ट 4 के साथ शपथ पत्र प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी या नोटरी के समक्ष दाखिल करना होगा। सभी पदों के लिए प्रपत्र 29 में शपथ पत्र दाखिल करना होगा। वार्ड सदस्य स्वसत्यापित शपथ पत्र प्रपत्र 29 में समर्पित करेंगे। मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा जिला परिषद के सदस्य प्रपत्र 29 में शपथ पत्र नोटरी या अन्य पदाधिकारी के समक्ष सत्यापित कराएंगे।

नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी के वार्ड सदस्य के लिए एक सौ रुपया, मुखिया ₹250, पंचायत समिति सदस्य ₹250 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए ₹500 शुल्क निर्धारित है। महिला, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या ओबीसी के लिए नामांकन शुल्क में 50% की रियायत है।

पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय की सीमा भी निर्धारित की गई है। वार्ड सदस्य के लिए ₹14000, मुखिया के लिए ₹85000, पंचायत समिति सदस्य के लिए ₹71000 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए ₹214000 की अधिकतम सीमा निर्धारित है।

एसएसपी श्री संजीव कुमार ने कहा कि मतदान को भयमुक्त, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम के साथ जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी कार्यरत रहेगा। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व अन्य सुरक्षा बल शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कार्यशील रहेंगे। नियमित पेट्रोलिंग जारी रहेगी। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए क्विक एक्शन टीम मुस्तैद रहेगी। सभी बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा की व्यवस्था रहेगी।

पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह, एसएसपी श्री संजीव कुमार, डीडीसी श्री शशि प्रकाश सिंह, एसडीओ श्री प्रेम कुमार तिवारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार पांडेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री अजीत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुशांत मुखर्जी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल शामिल थे।

नामांकन फॉर्म लेने के लिए बाघमारा प्रखंड में उमड़ी संभावित प्रत्याशीयों की भीड़ बाघमारा. पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन फॉर्...
21/04/2022

नामांकन फॉर्म लेने के लिए बाघमारा प्रखंड में उमड़ी संभावित प्रत्याशीयों की भीड़

बाघमारा. पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन फॉर्म लेने के लिए संभावित प्रत्याशीयों की भीड़ उमड़ पड़ी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रखंड कार्यालय में आज नामांकन पत्रों के बिक्री के प्रथम दिन सुबह 10 बजे से संभावित प्रत्याशियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई. लोग लाईन में लगकर मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित राशि जमाकर नामांकन फॉर्म ले रहे थे. कल गुरुवार से नामांकन प्रारम्भ हो जायेगा. नामांकन फॉर्म की बिक्री के लिए मुखिया एवं वार्ड के सदस्यों के लिए प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग खिड़की बनाई गई है. शांति वयवस्था के लिए बाघमारा थाना की पुलिस मुस्तेद देखी गई.

19/04/2022

*राजपुरा कोलियरी के बंद खदान में डूबा जमशेद का शव पांच दिन बाद छहलाता मिला,गमगीन हुआ क्षेत्र*

*धनबाद (एनएफ) :राजपुरा कोलियारी के बंद खदान में पिछले पांच दिनों से डूबा जमशेद अंसारी का शव मंगलवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे खदान पर छहलाता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मुखिया मो सनोव्वर के नेतृत्व में उसे बाहर निकाला।उसे शव को खटिया में लेकर ग्रामीण जमशेद के घर रहमत नगर पहुंचे।इस दौरान मुखिया द्वारा कुमारधुबी पुलिस को शव बरामद होने की सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही चिरकुंडा अंचल पुलिस निरीक्षक योगेंद्र पासवान, कुमारधुबी ओपी प्रभारी ललन प्रसाद सिंह, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।इधर शव को पहुंचते ही पूरा रहमत नगर गमगीन हो गया।महिला, पुरुष व जमशेद के साथी उसे देखने के लिए जुटने लगे।मौके पर उपस्थित मुखिया मो सनोव्वर, जेएमएम युवा नेता गुलाम कुरैसी एवं ग्रामीणों द्वारा पुलिस के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया कि जमशेद को पोस्टमार्टम नही कराया जाय। ग्रामीणों के अनुरोड पर पुलिस ने जमशेद के पिता मो परवेज से लिखित लिए जाने के बाद पोस्टमार्टम नही करने पर सहमति दी। उसके बाद जमशेद का अंतिम संस्कार शिवलीबाड़ी स्थित कब्रिस्तान में किया गया। मौके पर उपस्थित जेएमएम युवा नेता गुलाम कुरैसी ने कहा कि ईसीएल जमशेद के परिजनों को आर्थिक मदद करें तथा जितने भी खुले खादान है उसकी सुरक्षा व्यवस्था करें। ताकि भविष्य में किसी भी खादान में ऐसी घटना की पूर्णावर्ती ना हो।सूचना पर उपमुखिया मो मुस्तकीम, जिप सदस्य प्रतिनिधि नागेंद्र कुमार, मो कौसर, मो आलम आदि मौजूद थे।बता दे कि बीते शुक्रवार जमशेद अपने दोस्तों के साथ राजपुरा कोलियरी के बंद खादान में नहाने गया था।इसी दौरान गहरे पानी मे चल जाने से वह डूब गया था।जिसके बाद शनिवार से सोमवार शाम तक एनडीआरएफ की टीम द्वारा जमशेद को खोज निकालने का काफी प्रयास किया गया था। परंतु सोमवार की शाम तक उसका पता नही चल पाया था। जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम वापस लौट गई।

आपके Aadhaar से कितने लोग चला रहे हैं SIM, फटाफट इस वेबसाइट से लगाएं पताAll SIM Card Registered With Aadhaar Card: Aadha...
01/12/2021

आपके Aadhaar से कितने लोग चला रहे हैं SIM, फटाफट इस वेबसाइट से लगाएं पता

All SIM Card Registered With Aadhaar Card: Aadhaar Card कार्ड का इस्तेमाल एक पक्के और सेफ डॉक्यूमेंट के रूप में होता है. इसके जरिए आम व्यक्ति को सिम कार्ड (Sim Card) भी इश्यू होता है. लेकिन क्या आपको ये पता है कि आपके आधार कार्ड से कितने लोगों ने सिम ले रखी है? अगर नहीं तो आप इस बात का पता तुरंत लगा सकते हैं. इसका पता आप डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की एक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस.

फालतू नंबरों को ऐसे करें रिपोर्ट 👎👎

दरअसल कई बार ऐसा होता है कि आपके आधार कार्ड से कई लोग सिम इस्तेमाल कर रहे होते हैं. लेकिन इस बात की आपको भनक तक नहीं होती है. इस बात का आप पता लगा सकते हैं साथ ही बंद करवाने की रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं. ऐसे में आपकी मदद करेगी Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection (TAFCOP) सर्विस.इस सर्विस की मदद से आप अपने आधार कार्ड को सेफ रख सकते हैं. फिलहाल ये सर्विस पूरे देश के दो राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही ये आने वाले समय में देशभर में लागू की जाएगी. इस सर्विस का आप काफी अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

रजिस्टर्स सिम का लगाएं पता
सबसे पहले आपको https://tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर देकर OTP के लिए रिक्वेस्ट करनी होगी.
आपके मोबाइल पर फिर 6-अंक का OTP आएगा.
इसे एंटर करके वैलिडेट कर दें.
अगले पेज पर आपको आधार नंबर से रजिस्टर्ड सभी मोबाइल नंबर दिखाए जाएंगे.
इसके अलावा अगर आपको किसी Sim को लेकर लगता है कि ये आपकी नहीं है, तो आप उस सिम को बंद करवाने के लिए आपको वेबसाइट पर उस नंबर के आगे टिक मार्क करना होगा. इसके बाद उस नंबर के लिए Report करना होगा. वहीं अगर आप आधार से रजिस्टर्स SIM से कुछ भी छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं तो एक्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

26/11/2021

#26/11

07/10/2021

धनबाद : बैंक मोड के पास 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से गोलगप्पा दुकानदार सहित तीन लोग घायल

धनबाद के बैंक मोड़ स्थित उर्मिला टावर के पास गोलगप्प खा रहे लोगों पर 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार गिर गयी. जिसमें गोलगप्पा दुकानदार सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है.

तार गिरने से पूरे इलाके में भगदड़ मच गई है. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

घायलों में एक छोटी बच्ची की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. जिसे धनबाद के SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देवेंद्र झाझरिया ने भारत के लिए 2 बार स्वर्ण पदक जीता है | साल 2004 के एथेंस पैरालंपिक में उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर देश...
16/08/2021

देवेंद्र झाझरिया ने भारत के लिए 2 बार स्वर्ण पदक जीता है | साल 2004 के एथेंस पैरालंपिक में उन्होंने स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया था। वहीँ साल 2016 में ब्राजील के शहर रियो में आयोजित पैरालम्पिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में भी उन्होनें स्वर्ण पदक जीता था।

16/08/2021
08/08/2021



मुख्य समाचारः -

👉प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा - वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत की स्थिति के निर्धारण में निर्यात की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

👉प्रधानमंत्री आज सवेरे 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे।

👉भारत ने 50 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाकर महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

👉प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत अब तक एक करोड़ 12 लाख से अधिक मकानों के निर्माण की स्वीकृति दी गई।

👉कपड़ा मंत्रालय आज 7वां राष्‍ट्रीय हथकरघा दिवस मना रहा है।

👉लद्दाख प्रशासन ने संरक्षित क्षेत्रों में सभी भारतीय नागरिकों के लिए इनर लाइन परमिट की आवश्यकता को समाप्त किया।

👉राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ने कर्नाटक के भटकल में इस्लामिक स्टेट भर्ती मामले में प्रमुख आरोपी जुफरी जौहर दामुदी को गिरफ्तार किया।

👉तोक्यो ओलिम्पिक में, गोल्फ में अदिति अशोक, भाला फेंक में नीरज चौपड़ा और कुश्ती में बजरंग पुनिया आज अपनी चुनौती रखेंगे।

30/05/2021

03/05/2021

we provide dhanbad all local news here. Thanks to visiting our web site

03/05/2021

we provide dhanbad all local news here. Thanks to visiting our web site

03/05/2021

we provide dhanbad all local news here. Thanks to visiting our web site

03/05/2021

we provide dhanbad all local news here. Thanks to visiting our web site

03/05/2021

we provide dhanbad all local news here. Thanks to visiting our web site

03/05/2021

we provide dhanbad all local news here. Thanks to visiting our web site

03/05/2021

we provide dhanbad all local news here. Thanks to visiting our web site

03/05/2021

we provide dhanbad all local news here. Thanks to visiting our web site

Address

Dhanbad
828121

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Dhanbad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Dhanbad:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Dhanbad

Show All

You may also like