16/10/2023
गीतांजलि डायग्नोस्टिक सेंटर में गर्भवती महिलाओं का होगा नि:शुल्क अल्ट्रासोनिक जांच
धनबाद:कोला कुसमा मंझिलाडीह, बलियापुर हीरक रोड स्थित गीतांजलि डायग्नोसिस सेंटर (जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) में मातृत्व एवं स्वास्थ कोषांग, स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड के नोडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार गर्भावस्था के दौरान नि:शुल्क चिकित्सा जांच के लिए असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के साथ एग्रीमेंट के अनुसार 31 मार्च 2024 तक सदर अस्पताल धनबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरसा, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र केंदुआडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा के अस्पतालों के प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर नि:शुल्क अल्ट्रासोनिक जांच की जाएगी। गीतांजलि डायग्नोसिस सेंटर के प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने बताया की निबंधित चिकित्सकों के द्वारा ही अल्ट्रासोनोग्राफी की जाएगी। अल्ट्रासोनिक जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से एग्रीमेंट हो चुका है। गर्भवती महिलाओं के सुविधाओं को देखकर सुविधापूर्वक सुरक्षित जांच की हर तैयारी पूर्ण हो चुकी है जांच शीघ्र आरंभ होगा। जेपी हॉस्पिटल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों जरूरतमंद लोगो के किसी भी मर्ज की चिकित्सा सेवा का बहुत ही विश्वासी सेंटर है और इस महत्वपूर्ण गर्भवती नि:शुल्क अल्ट्रासोनिक जांच में भी हम अस्पताल प्रबंधन बहुत ही दृढ़ता, सेवा समर्पण से कार्य करेंगे जिससे उपरोक्त क्षेत्र की महिलाओं को अल्ट्रासोनिक जांच में कोई कठिनाई दिक्कत नही आए। उन्होंने बताया अल्ट्रासोनिक जांच के लिए अन्य सेंटरों में 1200 रुपया तक चार्ज कर रहे है जबकि गीतांजलि डायग्नोसिस सेंटर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से अनुबंध के अनुसार पूर्णत नि:शुल्क अल्ट्रासोनिक जांच करेगी।जरूरतमंदों,बच्चों महिलाओं के लिए पूर्व से ही अस्पताल प्रबंधन उनके चिकित्सीय सेवा में पूर्ण समर्पित है।इस कारण शहर और खास कर गांवों की महिलाएं अपना और अपने परिवार का चिकित्सा यहां करवाना उचित समझती है।उन्होंने धनबाद सिविल सर्जन को यह महत्वपूर्ण कार्य देने के लिए आभार वयक्त कर धन्यवाद दिया।