News.Tak .Dhanbad

News.Tak .Dhanbad news

01/11/2023

बड़ी खबर....

धनबाद:- व्यापारियों ने अनिश्चित कालीन धनबाद बंद को लिया वापस। डीसी और एसएसपी के साथ बैठक के बाद लिया गया निर्णय।

01/11/2023
31/10/2023

रंगदारी, गोलीबारी एवं बिगड़ती विधि व्यवस्था के खिलाफ में
कल 1 नवम्बर से धनबाद जिला में अनिश्चितकाल सभी दुकानें बंद रहेगी, दवा दुकान भी बंद

गोली लगने से CISF जवान की हुई मौत,चाय पीकर गाड़ी में बैठते समय राइफल से चली गोली | Sikar Newshttp://bz.dhunt.in/QczeJBy ...
24/10/2023

गोली लगने से CISF जवान की हुई मौत,चाय पीकर गाड़ी में बैठते समय राइफल से चली गोली | Sikar News
http://bz.dhunt.in/QczeJ

By The Awaaz via Dailyhunt

गोली लगने से CISF जवान की हुई मौत,चाय पीकर गाड़ी में बैठते समय राइफल से चली गोली...

विराट विजय 🇮🇳भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप के मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर न केवल अपना विजय अभियान जारी रखा है, बल्कि 2...
22/10/2023

विराट विजय 🇮🇳

भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप के मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर न केवल अपना विजय अभियान जारी रखा है, बल्कि 20 वर्षों से जीत का इंतजार भी समाप्त किया है। इस यादगार जीत के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई और आगे के मैचों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

गीतांजलि डायग्नोस्टिक सेंटर में गर्भवती महिलाओं का होगा नि:शुल्क अल्ट्रासोनिक जांचधनबाद:कोला कुसमा मंझिलाडीह, बलियापुर ह...
16/10/2023

गीतांजलि डायग्नोस्टिक सेंटर में गर्भवती महिलाओं का होगा नि:शुल्क अल्ट्रासोनिक जांच

धनबाद:कोला कुसमा मंझिलाडीह, बलियापुर हीरक रोड स्थित गीतांजलि डायग्नोसिस सेंटर (जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर) में मातृत्व एवं स्वास्थ कोषांग, स्वास्थ चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग झारखंड के नोडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार गर्भावस्था के दौरान नि:शुल्क चिकित्सा जांच के लिए असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के साथ एग्रीमेंट के अनुसार 31 मार्च 2024 तक सदर अस्पताल धनबाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोविंदपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरसा, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र केंदुआडीह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोड़ापोखर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलियापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोपचांची, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाघमारा के अस्पतालों के प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर नि:शुल्क अल्ट्रासोनिक जांच की जाएगी। गीतांजलि डायग्नोसिस सेंटर के प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने बताया की निबंधित चिकित्सकों के द्वारा ही अल्ट्रासोनोग्राफी की जाएगी। अल्ट्रासोनिक जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग से एग्रीमेंट हो चुका है। गर्भवती महिलाओं के सुविधाओं को देखकर सुविधापूर्वक सुरक्षित जांच की हर तैयारी पूर्ण हो चुकी है जांच शीघ्र आरंभ होगा। जेपी हॉस्पिटल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के गरीबों जरूरतमंद लोगो के किसी भी मर्ज की चिकित्सा सेवा का बहुत ही विश्वासी सेंटर है और इस महत्वपूर्ण गर्भवती नि:शुल्क अल्ट्रासोनिक जांच में भी हम अस्पताल प्रबंधन बहुत ही दृढ़ता, सेवा समर्पण से कार्य करेंगे जिससे उपरोक्त क्षेत्र की महिलाओं को अल्ट्रासोनिक जांच में कोई कठिनाई दिक्कत नही आए। उन्होंने बताया अल्ट्रासोनिक जांच के लिए अन्य सेंटरों में 1200 रुपया तक चार्ज कर रहे है जबकि गीतांजलि डायग्नोसिस सेंटर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से अनुबंध के अनुसार पूर्णत नि:शुल्क अल्ट्रासोनिक जांच करेगी।जरूरतमंदों,बच्चों महिलाओं के लिए पूर्व से ही अस्पताल प्रबंधन उनके चिकित्सीय सेवा में पूर्ण समर्पित है।इस कारण शहर और खास कर गांवों की महिलाएं अपना और अपने परिवार का चिकित्सा यहां करवाना उचित समझती है।उन्होंने धनबाद सिविल सर्जन को यह महत्वपूर्ण कार्य देने के लिए आभार वयक्त कर धन्यवाद दिया।

वर्ल्ड कप 2023 का बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को दी शिकस्त      कमेंट बॉक्स में पढ़ें पूरी खबर:-
15/10/2023

वर्ल्ड कप 2023 का बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को दी शिकस्त

कमेंट बॉक्स में पढ़ें पूरी खबर:-

रेल दुर्घटना स्थल से सुबह की तस्वीरदिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार की रात को बिहार के बक्सर ज़ि...
12/10/2023

रेल दुर्घटना स्थल से सुबह की तस्वीर

दिल्ली-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के छह डिब्बे बुधवार की रात को बिहार के बक्सर ज़िले के रघुनाथपुर स्टेशन के पास पटरी से उतर गए.

*बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान, CG में दो चरणों में होंगे चुनाव, इतने तारीख को आएगी र...
09/10/2023

*बिग ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान, CG में दो चरणों में होंगे चुनाव, इतने तारीख को आएगी रिजल्ट, देखिये कब होगी वोटिंग और वोटों की गिनती* https://bhilaitimes.com/assembly-elections-announced-in-5-states-including-chhattisgarh/

*सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट और Youtube चैनल "भिलाई TIMES" के WhatsApp channel से जुड़े*
https://whatsapp.com/channel/0029Va5bUS647XeEBs1YZE01

रायपुर। अब तक की सबसे बड़ी खबर आ रही है। छत्तीसगढ़ सहित 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ में 2...

Zero se Hero ke Hero
08/10/2023

Zero se Hero ke Hero

जे पी हॉस्पिटल में हुआ 60 वर्षीया मरीज के घुटने का सफल प्रत्यारोपणधनबाद : हीरक रोड स्थित जेपी हॉस्पिटल में आज घुटने का स...
16/12/2022

जे पी हॉस्पिटल में हुआ 60 वर्षीया मरीज के घुटने का सफल प्रत्यारोपण

धनबाद : हीरक रोड स्थित जेपी हॉस्पिटल में आज घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया. इसकी जानकारी हॉस्पिटल के संचालक नित्यानंद मंडल ने दी. उन्होंने सिटी लाइव को बताया कि किन्नर समाज से आने वाली 60 वर्षीय कतरास निवासी के घुटने में काफी दर्द था, जिसके बाद वह इलाज हेतु जेपी हॉस्पिटल पहुंची. यहां ऑर्थोपेडिक की टीम, जिसमें डॉक्टर एस घोषाल, डॉक्टर अविनाश, एवं डॉक्टर रूपाली के द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन संपन्न किया गया.
हॉस्पिटल संचालक नित्यानंद मंडल ने सभी चिकित्सकों व कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "यहां कम खर्च में बेहतर इलाज की पूर्ण सुविधा उपलब्ध है यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों के टीम के द्वारा इलाज किया जाता है."
अस्पताल के सीईओ प्रदीप मंडल ने कहा कि, "हमारा अस्पताल समाज के हर एक वर्ग के लिए सदैव तत्पर रहता है यहां आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा मिले, यही हमारा उद्देश्य होता है. आने वाले समय में अस्पताल में और भी कई सारी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी."

झरिया :- 44.49 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग की देखरेख में 11 किलोमीटर लंबी निर्मित झरिया बलियापुर मुख्य के निर्माण ...
03/12/2022

झरिया :- 44.49 करोड़ की लागत से पथ निर्माण विभाग की देखरेख में 11 किलोमीटर लंबी निर्मित झरिया बलियापुर मुख्य के निर्माण कार्य में गुणवक्ता को लेकर स्थानीय लोगो की शिकायत मिलने पर आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह घनुडीह स्थित झरिया बलियापुर रोड का निरीक्षण करने पहुंची। निरीक्षण के दौरान रागिनी सिंह ने कहा कि अखबारों और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से पता चला कि झरिया बलियापुर मुख्य सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद सड़क का टेंडर हुआ है. लेकिन सड़क निर्माण कार्य डीपीआर के अनुसार नहीं हो रहा है. पीसीसी सड़क में घटिया सामग्री लगाकर निर्माण किया जा रहा है. वही गिट्टी व सीमेंट में भी उच्च क्वालिटी का पीसीसी सड़क में उपयोग नहीं हो रहा है. वही पीसीसी सड़क में पर्याप्त पानी नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण निर्माण के दौरान ही सड़क में दरार पड़ जा रही है. संवेदक दरार के ऊपर सीमेंट लगाकर दरार को छुपा रहा है. निर्माण कार्य दरोगा प्रधान कंस्ट्रक्शन को मिला है जो की झरिया विधायक की अनुसंशा से बन रही है लेकिन मुख्य संवेदक द्वारा बलियापुर से लेकर एम ओ सी पी के बीच कई जगह पर झरिया विधायक के समर्थकों को पेटी कांट्रेक्टर पर दे दिया गया है जिसके कारण भी निर्माण कार्य सही क्वालिटी का नहीं हो रहा है संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से जहां-तहां गुणवक्ताहीन पुल पुलिया व नाला निर्माण कर रहा है .सड़क के किनारे पानी छिड़काव नहीं करने के कारण आवागमन करने वाले राहगीरों को भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है. वही निरीक्षण के दौरान मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेत्री श्रीमती सिंह ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद इस रोड का निर्माण किया जा रहा है और यह रोड बलियापुर और झरिया की मुख्य सड़क है और इसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है उन्होंने पूर्व की भाजपा सरकार में पूर्व विधायक श्री संजीव सिंह के कार्यकाल में अग्नि प्रभावित क्षेत्रों का हवाला देते हुए बताया कि पूर्व विधायक के अनुसंशा पर झरिया कतरास मोड़ से केंदुआ जाने वाली सड़क झरिया बनियाहीर धनबाद मुख्य सड़क भौरा जामाडोबा पुटकी में सड़क बनी है और जो अग्निप्रभावित क्षेत्रों से ही होकर गुजरती है लेकिन वर्षो बाद भी सड़क अभी भी सुरक्षित है क्युकी सड़क निर्माण कार्य को पूरी गुणवकता और नियमो के साथ बनाया गया है लेकिन इस सड़क निर्माण में बिना गुणवक्ता वाले गिट्टी सीमेंट डालकर बनाया जा रहा है तो सड़क अच्छी कैसी बनेगी झरिया विधायक दूसरे क्षेत्रों में जाकर कार्य की गुणवत्ता की जांच करती हैं लेकिन झरिया विधानसभा में उन्ही के अनुशंसा पर बन रही सड़क पर उनका ध्यान क्यों नहीं जाता क्योंकि ठेकेदार से उन्हें करोड़ों का कमीशन जो मिलने वाला है इसलिए उन्होंने अपनी आंखें मूंद रखी हैं आज इंजीनियर से इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर बात हुई है और आगे काम में ढिलाई बरती गई तो हम जनता के पैसे को बर्बाद नहीं होने देंगे और जनता के हित में आंदोलन भी करेंगे मैं जल्द ही इस मामले में धनबाद के डीसी से मुलाकात कर मामले को संज्ञान में दूंगी साथ ही राज्य सरकार को भी पत्र लिखकर इसके विरुद्ध जांच की मांग करूंगी। इस दौरान मौके पर मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान राजेंद्र यादव शैलेंद्र सिंह अखिलेश सिंह के अलावा सैकड़ों स्थानीय लोग मौजूद थे ।

झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ पेट्रोल पंप के समीप बेकाबू ट्रक ने चार कार को टक्कर मारा. इससे चारों कार क्षतिग्रस्त हो...
03/12/2022

झरिया थाना क्षेत्र के कतरास मोड़ पेट्रोल पंप के समीप बेकाबू ट्रक ने चार कार को टक्कर मारा. इससे चारों कार क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें कोई जनहानि नहीं हुई. हादसा शुक्रवार रात को हुआ. लोगों ने बताया कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत था. जिससे यह घटना घटी. कुछ लोगों का कहना है कि ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण घटना घटी. दुर्घटना के बाद सीमेंट लोड ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रक ने पहले एक कार को पीछे से टक्कर मारी. इसके बाद एक ही कतार में चल रहे अन्य तीन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए ट्रक आगे बढ़ गया. लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की. चालक ट्रक छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. वहीं घटना की जानकारी लोगों ने झरिया पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची. टक्कर की वजह से लगभग आधा घंटा झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग जाम हो गया.

तोपचांची-राजगंज की सीमा पर दयाबस पहाड़ के पास एचएच पर दो दिसंबर की सुबह आलू लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बांका पुल से करी...
02/12/2022

तोपचांची-राजगंज की सीमा पर दयाबस पहाड़ के पास एचएच पर दो दिसंबर की सुबह आलू लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर बांका पुल से करीब 50 फीट नीचे गिर गया. हादसे में ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 15 डी 9559 के चालक बबलू हाजरा की मौत हो गई. वह पश्चिम बंगाल के वर्धमान का रहने वाला था. जबकि खलासी फुलचंद गंभीर रूप से घायल है. ग्रामीणों ने घायल खलासी को एनएचएआई के वाहन से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेजा.

आलू लदा ट्रक बंगाल से बिहार जा रहा था. दयाबस पहाड के समीप तीखा मोड़ होने के कारण ट्रक संतुलित होकर सीधे पुल के नीचे गिर गया. इस घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए. तोपचांची थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

 #दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ कर मास्टरमाइंड समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। विभिन्न देशों क...
01/12/2022

#दिल्ली: क्राइम ब्रांच ने फर्जी वीजा रैकेट का भंडाफोड़ कर मास्टरमाइंड समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। विभिन्न देशों के लगभग 300 पासपोर्ट के साथ-साथ उनके पास से बड़ी संख्या में जाली दस्तावेज, स्टाम्प, लैपटॉप और टैबलेट बरामद किए गए। FIR दर्ज़ कर ली गई है।

टाटा ग्रुप के TANEIRA नामक साड़ी के एक्सक्लूसिव शोरूम के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुई जहा प्रतिष्ठान के निदेशक श्री एस...
29/11/2022

टाटा ग्रुप के TANEIRA नामक साड़ी के एक्सक्लूसिव शोरूम के उद्घाटन समारोह में उपस्थित हुई जहा प्रतिष्ठान के निदेशक श्री एस.के सिन्हा (पलटन जी) से मिल उन्हे अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

#रागिनीसिंह

Breaking : धनबाद नगर निगम मेयर पद महिला के लिए आरक्षित।
17/11/2022

Breaking : धनबाद नगर निगम मेयर पद महिला के लिए आरक्षित।

हैप्पी बर्थडे झारखंड.. 22 वर्ष का हुआ हमारा  #झारखंड.💐💐झारखंड स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं💐💐
14/11/2022

हैप्पी बर्थडे झारखंड.. 22 वर्ष का हुआ हमारा #झारखंड.

💐💐झारखंड स्थापना दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं💐💐

मिशन दुर्गापूर रेफरसिंदरी के पूर्व विधायक घायल आनंद महतो को बेहतर ईलाज के लिए धनबाद से मिशन दुर्गापूर ले जाया गया हैं.ईश...
11/11/2022

मिशन दुर्गापूर रेफर

सिंदरी के पूर्व विधायक घायल आनंद महतो को बेहतर ईलाज के लिए धनबाद से मिशन दुर्गापूर ले जाया गया हैं.
ईश्वर से प्रार्थना है वह जल्द स्वस्थ होकर लौटे...

चाईबासा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 11 आईईडी बम बरामद, सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया। निशाने पर थे सुरक्षा ...
11/11/2022

चाईबासा में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 11 आईईडी बम बरामद, सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया। निशाने पर थे सुरक्षा बल के जवान।

सिंदरी धनबाद का पुराना गौरव लौटा ..सिंदरी धनबाद मे 20 साल बाद फिर से  यूरिया खाद  कारखाना से उत्पादन शुरू हो गया, और पहल...
08/11/2022

सिंदरी धनबाद का पुराना गौरव लौटा ..
सिंदरी धनबाद मे 20 साल बाद फिर से यूरिया खाद कारखाना से उत्पादन शुरू हो गया, और पहली खेप ट्रक
द्वारा देवघर के लिए रवाना किया गया है,जो धनबाद के लोगों के लिए गौरव की बात है,देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री #नरेंद्रमोदीजी का बहुत बहुत आभार, 25 मई 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बलियापुर हवाई पट्टी से नये खाद कारखाना हर्ल सिन्दरी प्रोजेक्ट का उद्घाटन किये थे।

157 जरूरतमंदों के बीच बांटा गया साड़ी-केयर एंड सर्व फाउंडेशन। ******************* हीरापुर हरिमंदिर सरदिया सम्मिलानी धनबा...
07/11/2022

157 जरूरतमंदों के बीच बांटा गया साड़ी-केयर एंड सर्व फाउंडेशन।
*******************
हीरापुर हरिमंदिर सरदिया सम्मिलानी धनबाद द्वारा 157 साड़ी किये दान- केयर एंड सर्व फाउंडेशन
**************
धनबाद,हीरापुर हरिमंदिर सरदिया सम्मिलानी धनबाद द्वारा 157 साड़ी समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन को दिये जिसको जरूरतमंद महिलाओं के बीच शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय पर बांटा गया।
आपको बता दें कि 16 अक्टूबर 2021 से लगातार प्रतिदिन की तरह आज भी समाज सेवी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन शाहिद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय (पीएमसीएच हॉस्पिटल परिसर) में गरीब असहाय और जरूरतमंदों को भोजन करवाया गया। जिसमें आज गरमा गरम पूरी तथा सोयाबीन आलू का सब्जी और फल में सेव परोसा गया। आज तकरीबन 287 जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। आज का भोजन का विशेष महत्व यह भी था कि दानदाता राजेंद्र सिंह , होटल मोरिया हीरापुर ने अपने पत्नी स्वर्गीय जी.के. देवी जी के पांचवा पुण्यतिथि पर दान दिये और पुण्य के भागी बने।
इस कार्यक्रम में केयर एंड सर्व फाउंडेशन सामाजिक संस्था के प्रभाष चंद्र,अध्यक्ष,राजेश कुमार सिंह सचिव,सुमित अग्रवाल कोषाध्यक्ष के अलावे राबिन चटर्जी,नीलकमल खवास,दीपांकर बनर्जी,सतीश कुमार सिंह,अजय कुमार चौधरी,संजय कुमार,दिलीप चौधरी,अभय कुमार,समीर कुमार सरकार,विजय कुमार,रंजीत कुमार सिन्हा,संजय कुमार,संजय कुमार सजावट,संतोष प्रमाणिक और मुन्ना खान बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साथ में हीरापूर हरिमंदिर सारादिया सम्मिलानी, धनबाद के सदस्य भी मौजूद थे।

Address

Dhanbad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News.Tak .Dhanbad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Dhanbad

Show All

You may also like