UK vision tv

UK vision tv all about news sports and entertainment

दिनाक 28/02/2024 को तेजस चौहान उम्र लगभग 16वर्ष पुत्र बिट्टू चौहान सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था लगभग 2.30 बजे sepien...
29/02/2024

दिनाक 28/02/2024 को तेजस चौहान उम्र लगभग 16वर्ष पुत्र बिट्टू चौहान सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था लगभग 2.30 बजे sepience school vikasnagr से वापस घर के लिए निकला था । जो अब तक घर वापस नही पहुंचा । किसी को भी उक्त संबंध में कोई सूचना हो तो कोतवाली विकासनगर को सूचित करें।

सरनाड पानी के समीप एक बाइक सवार अचानक अनियंत्रित हो गया। इस दौरान  वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उसे रौंद डाला जिससे उसकी ...
06/08/2023

सरनाड पानी के समीप एक बाइक सवार अचानक अनियंत्रित हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक ने उसे रौंद डाला जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मौके पर थाना त्यूनी पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

01/08/2023
01/08/2023

हिमाचल प्रदेश के
सोलन सब्जी मंडी में आज 5000 रूपए बिका टमाटर
Uk_Vision_tv

सभी भागवान भाई अपने सेब की फसल को जरूर ksf fruit Agency panchkula Chandigarh ले जाए और पाए सबसे अच्छे दाम और तुरंत नगद भ...
01/08/2023

सभी भागवान भाई अपने सेब की फसल को जरूर ksf fruit Agency panchkula Chandigarh ले जाए और पाए सबसे अच्छे दाम और तुरंत नगद भुगतान किया जाता है।

Foundation academy vikasnagar
01/08/2023

Foundation academy vikasnagar

अस्पतालों में पहुंचकर जाना मरीजों का हालमाननीय विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल (वि o सo) पुरोला उत्तरकाशी उत्तराखंड
29/07/2023

अस्पतालों में पहुंचकर जाना मरीजों का हाल
माननीय विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल (वि o सo) पुरोला उत्तरकाशी उत्तराखंड

29/07/2023

Uttrakhand ka 5wa dham hanol 👏Jai Deva mahasu Maharaja 👏👏👏👏 like follow share uk_vision_tv

Pushkar Singh Dhami Narendra Modi Durgeshwar Lal

25/07/2023

न्याय के देवता महासू का संबंध देहरादून जिले के जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर से है, जिनका मुख्य मंदिर हनोल में पड़ता है। मिश्रित स्थापत्य शैली के इस मंदिर का निर्माण नवीं सदी में हुआ माना जाता है। कहते हैं कि पांडवों ने भी माता कुंती के साथ कुछ वक्त इसी स्थान पर गुजारा था।
हनोल शब्द की उत्पत्ति यहां के एक ब्राह्मण हूणा भाट के नाम से मानी जाती है। इससे पहले यह जगह चकरपुर के रूप में जानी जाती थी। द्वापर युग में पांडव लाक्षागृह (लाख के घर) से सुरक्षित निकलकर इसी स्थान पर आए थे। समुद्रतल से 1250 मीटर की ऊंचाई पर बना मिश्रित स्थापत्य शैली का यह मंदिर नवीं सदी का माना जाता है। जबकि, एएसआइ (पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) के रिकार्ड में मंदिर का निर्माण 11वीं व 12वीं सदी का होने का जिक्र है। वर्तमान इसका संरक्षण भी में एएसआइ ही कर रहा है।
खुदाई के दौरान एएसआइ को यहां यहां शिव-शक्ति, शिवलिंग, दुर्गा, विष्णु-लक्ष्मी, सूर्य, कुबेर समेत दो दर्जन से अधिक देवी-देवताओं की प्राचीन मूर्तियां मिली हैं। इन्हें हनोल संग्रहालय में सुरक्षित रखा गया है।
मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं का जाना निषेध है। वहां सिर्फ मंदिर का पुजारी ही प्रवेश कर सकता है। गर्भगृह में पानी की एक धारा भी फूटती है, लेकिन उसका स्रोत कहां है और कहां जल की निकासी होती है, इस बारे में कोई नहीं जानता। श्रद्धालुओं को यही जल प्रसाद के रूप में दिया जाता है। इसके अलावा गर्भगृह में एक दिव्य ज्योत भी सदैव जलती रहती है। खास बात यह है कि महासू देवता का राष्ट्रपति भवन से भी सीधा कनेक्शन है। राष्ट्रपति भवन की ओर से यहां हर साल भेंट स्वरूप नमक भेजा जाता है।
UK vision Tv

त्यूनी हटकोटी मोटर मार्ग आराकोट पुल के पास पूर्ण रूप से बंद
19/07/2023

त्यूनी हटकोटी मोटर मार्ग आराकोट पुल के पास पूर्ण रूप से बंद

आज सुबह 11:35 तहसील चमोली के अंतर्गत नमामी गंगा परियोजना परिसर में विद्युत करंट फैलने से निम्न क्षति होने की सूचना प्राप...
19/07/2023

आज सुबह 11:35 तहसील चमोली के अंतर्गत नमामी गंगा परियोजना परिसर में विद्युत करंट फैलने से निम्न क्षति होने की सूचना प्राप्त हुई
कुल व्यक्ति - 22
मृतक 15
घायल 07 (02) गंभीर घायल
उपरोक्त घायलों में से 2 गंभीर घायलों को हेली के माध्यम से Aiims ऋषिकेश लाया गया शेष 5 घायलों का उपचार चिकत्सालय गोपेश्वर में चल रहा है

19/07/2023

आज सुबह 11:35 तहसील चमोली के अंतर्गत नमामी गंगा परियोजना परिसर में विद्युत करंट फैलने से निम्न क्षति होने की सूचना प्राप्त हुई
कुल व्यक्ति - 22
मृतक 15
घायल 07 (02) गंभीर घायल
उपरोक्त घायलों में से 2 गंभीर घायलों को हेली के माध्यम से Aiims ऋषिकेश लाया गया शेष 5 घायलों का उपचार चिकत्सालय गोपेश्वर में चल रहा है

19/07/2023

पूरा गाना सुनने के लिए लिंक पर जाएं या spotify एप डाउनलोड करे और सर्च करे mannn जिया मोरा https://open.spotify.com/track/1HP9RRIKybWtM0gD9PMy6Z

वाह रे मेरे देश!! और देश का कानून ??वाह !! 4 बच्चों की माँ ,एक मुस्लिम महिला पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुँच जात...
17/07/2023

वाह रे मेरे देश!! और देश का कानून ??

वाह !! 4 बच्चों की माँ ,एक मुस्लिम महिला पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत पहुँच जाती है, अपने से कई साल छोटे पब्जी वाले प्रेमी से मिलने !! जबकि जितना मुझे जानकारी है पब्जी 2020 में भारत मे बेन हो गया था ।।
मीडिया और एक विशेष वर्ग उसको हीरो हीरोइन बना देता है, वीरजारा की कहानी बना देता है !!

सब एक ही भेड़ चाल में चल रहे है। पत्रकार दिन भर माइक ले कर हीरोइन का इंटरव्यू ले रहे है । पुलिस, खुफिया एजेंसी raw, cbi,, सीमा सुरक्षा वाले, बड़े बड़े अधिकारी, देशप्रेमी, लीडर कहाँ है, ??

सीमा हैदर खुद को 5वी पास बताती है, पर्दे में रहने वाली महिला को इतना कॉन्फिडेंस कैसे की चार बच्चों को साथ मे ले कर चल दी?? इतनी देशों की सुरक्षा व्यवस्था को चकमा दे दिया एक साधारण महिला ने??

बताया जा रहा है कि पब्जी की शौकीन सीमा के पास 3 मोबाइल और कई सिम भी है ।आखिर 4 बच्चों कि माँ को इतना समय और जानकारी कैसे मिल जाती होगी ??

क्या सीमा के पास 5 देशों के पासपोर्ट है ?? आखिर किस अमीर ख़ानदान और बिजनेस से सम्बंधित थी सीमा की उसके गयाब होने पर भी उसकी खोजबीन नहीं हुई??
फंराटेदार इंगलिश के साथ हिंदी भी बोलना, भाषा मे उर्दू लफ्जों का बहुत कम प्रयोग होना ।

सीमा ने एक इंटरव्यू में नमाज के कलमे तक नहीं सुना पायी, ना ही वो ज्यादा नमाज पढ़ती है ये उसका कहना है ।

आते ही एक दम ठेठ हिंदुस्तानी नारी जैसे, साड़ी, नमस्ते, कैमरे के सामने बिंदास अंदाज, दूसरे देश, दूसरे परवेश में आने के बाद भी कोई झिझक नहीं कोई डर नहीं ?? आखिर कैसे??

जिस देश मे भारत और हिन्दू धर्म के खिलाफ़ इतनी नफरत बोयी जाती है वहाँ से आकर एक दम राधे राधे नाम जपना, तुलसी जी को पानी देना, सिंदूर, मंगसूत्र को अपनाना गले नहीं उतर रहा।।

बार बार भारत नागरिकता की मांग करना जैसे कि यहाँ की नागरिकता रेवड़ी मूगफली हो ।

आज के आधुनिक दौर में जहाँ शक्ल सूरत, पैसा समाजिक पहचान सबसे जरूरी है तो सचिन नाम का एक मामूली सा लड़के पर कौन से हीरे जवाहरात की खदान इन मैडम को दिखी की लाखों खर्च कर एक झोपड़ी में पहुच गयी ।

मीडिया इंटरव्यू में ये सचिन इतना खोया खोया और डरा सहमा क्यों नजर आता है, इंटरव्यू के समय क्यों सीमा की नजर सचिन पर होती है ??

सीमा के कथित पति का एक वीडयो शोषलमीडिया पर तैर रहा है जो बिल्कुल बनावटी लग रहा है ।

कई महान लोग उत्सव मना रहे है कि एक मुस्लिम महिला हिन्दू बन गयी, खुशी मनाई जा रही है कि 5 हिन्दू बन गये !! मूर्खता की चरम देखिये की सीमा को भारत की नागरिकता दिलाने के लिये शोशल मीडिया पर अभियान तक छेड़ दिया गया है ।।

मेरा सवाल सीमा हैदर के स्वागत करने वालो से क्या आपने कभी मानव बम का नाम सुना है ??

2 साल के बच्चों को भी जासूसी के लिये प्रयोग किया जा सकता है कभी ये ख्याल आया दिमाग मे?
यदि सीमा प्यार में सचमुच है तो ठीक है उनकी अपनी स्वतंत्रता है लेकिन नियम नियम होते है ।

और अगर सीमा किसी विशेष कारण भारत मे दखल हुई तो आप सिर्फ एक सीमा को देख रहे हो मैं 5 जासूसों, 5 खतरों को देख रहा हूं !!

मोल्डी बंगाणआपदा के पांच वर्ष बाद भी नहीं सुधरा मोल्डी प्वाइंट आराकोट से km 6 पर यह प्वाइंट 5वर्ष पहले आपदा के दौरान स्ल...
17/07/2023

मोल्डी बंगाण
आपदा के पांच वर्ष बाद भी नहीं सुधरा मोल्डी प्वाइंट आराकोट से km 6 पर यह प्वाइंट 5वर्ष पहले आपदा के दौरान स्लाइड हुआ था और तब से अब तक यह प्वाइंट लगातार स्लाइड होता आ रहा है पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरते रहते है बंगान क्षेत्र के 13 गांव के लोग जान जोखिम में डालकर यहां से सफर करते है क्युकी ये प्वाइंट उस मुख्य रोड पर है जो 13 गांवों को जोड़ती है
विभागीय लापरवाही से कभी कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

17/07/2023

मोल्डी में मुख्य मोटर मार्ग को खोलती हुई मशीन
आरकोट से मोल्डी तक मार्ग खुला है
बरनाली से चिवा तक मार्ग खुला है

मनाली हिमाचल प्रदेश.भीषण आपदा के बाद गुर के माध्यम से माता हिडिंबा ने स्थानीय जनता ओल्ड मनाली के साथ समूची जनता से कहा स...
14/07/2023

मनाली हिमाचल प्रदेश.
भीषण आपदा के बाद गुर के माध्यम से माता हिडिंबा ने स्थानीय जनता ओल्ड मनाली के साथ समूची जनता से कहा सुधर जाओ।

13/07/2023

त्यूणी मीनस मार्ग फेडिज पुल के पास पूर्ण रूप से बंद

11/07/2023

कल दिनांक 10.07.2023 को रात्रि करीब 08:00 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी पुल के पास पहाड़ी से अचानक मलवा/बोल्डर आने के कारण 03 यात्रा वाहन मलबे की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस,SDRF, फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंचे,मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। 03 वाहनों में कुल 30 लोग सवार थे, घायलों को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया है,
मौके पर 04 लोगो की मृत्यु हो गयी है, जिनमे 02 लोगों के शव को रेस्क्यू कर दिया गया है अन्य 02 का रेस्क्यू किया जा रहा है।
लगातार बारिश एवं पहाड़ी से मलबा आने के चलते रेस्क्यू कार्य करने में दिक्कतें आ रही है, टीमें लगातार रेस्क्यू कार्य मे लगीं है,

Address

Dehra Dun

Telephone

+917409260030

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UK vision tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share