Uttrakhand ka 5wa dham hanol 👏Jai Deva mahasu Maharaja 👏👏👏👏 like follow share uk_vision_tv
#hanol #panchwadham #uttrakhand #charmahasudevta #ukvision
Pushkar Singh Dhami Narendra Modi Durgeshwar Lal
न्याय के देवता महासू का संबंध देहरादून जिले के जनजातीय क्षेत्र जौनसार बावर से है, जिनका मुख्य मंदिर हनोल में पड़ता है। मिश्रित स्थापत्य शैली के इस मंदिर का निर्माण नवीं सदी में हुआ माना जाता है। कहते हैं कि पांडवों ने भी माता कुंती के साथ कुछ वक्त इसी स्थान पर गुजारा था।
हनोल शब्द की उत्पत्ति यहां के एक ब्राह्मण हूणा भाट के नाम से मानी जाती है। इससे पहले यह जगह चकरपुर के रूप में जानी जाती थी। द्वापर युग में पांडव लाक्षागृह (लाख के घर) से सुरक्षित निकलकर इसी स्थान पर आए थे। समुद्रतल से 1250 मीटर की ऊंचाई पर बना मिश्रित स्थापत्य शैली का यह मंदिर नवीं सदी का माना जाता है। जबकि, एएसआइ (पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) के रिकार्ड में मंदिर का निर्माण 11वीं व 12वीं सदी का होने का जिक्र है। वर्तमान इसका संरक्षण भी में एएसआइ ही कर रहा है।
खुदाई के दौरान एएसआइ को यहां यहां शिव-शक्ति, श
आज सुबह 11:35 तहसील चमोली के अंतर्गत नमामी गंगा परियोजना परिसर में विद्युत करंट फैलने से निम्न क्षति होने की सूचना प्राप्त हुई
कुल व्यक्ति - 22
मृतक 15
घायल 07 (02) गंभीर घायल
उपरोक्त घायलों में से 2 गंभीर घायलों को हेली के माध्यम से Aiims ऋषिकेश लाया गया शेष 5 घायलों का उपचार चिकत्सालय गोपेश्वर में चल रहा है
मोल्डी में मुख्य मोटर मार्ग को खोलती हुई मशीन
आरकोट से मोल्डी तक मार्ग खुला है
बरनाली से चिवा तक मार्ग खुला है
त्यूणी मीनस मार्ग फेडिज पुल के पास पूर्ण रूप से बंद
आखिर कब तक बंगाण क्षेत्र को भगवान भरोसे रहना होगा , शासन, प्रशासन, विभाग, सरकार सभी कुंबकरण की नींद से सोई हुई है और वहीं क्षेत्र की जनता की नीद हराम है, बंगाण में आई आपदा को लगभग पांच वर्ष पूर्ण होने को है , और अब तक सरकार और विभाग की नजर बंगाण क्षेत्र के जख्मों पर नही पड़ी , जगह - जगह मोटरमार्ग बंद चारो तरफ आवाजाही बंद लोगो को प्राथमिक उपचार के लिए भी आराकोट या रोहरु हिमाचल प्रदेश जाना पड़ता है । साथ ही यहां के लोगो का मुख्य व्योसाय सेब उत्पादन है आवाजाही बंद होने की वजह से सेब की फसल समय पर बाजार तक नही पहुंच पाती जिससे यहां के लोगो को आर्थिक रूप से भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
Pushkar Singh Dhami Uttrakhand Sarkar Durgeshwar Lal Narendra Modi Nitin Gadkari