Breaking News Dkj

Breaking News Dkj Daily News Update
देश ,विदेश की हर खबर
आप के मो.पर

29/01/2025

देहरादून के मुख्य समाचार
https://youtu.be/RhkKyd16ICo?si=nf77g1mrQl1rK9WW

*देहरादून को स्वास्थ्य सेवाओं में एक साथ कई सौगात, मॉडल टीकाकारण एवं आशाघर का शुभारम्भ*

*रिलायंस शोरूम डकैती प्रकरण में फरार चल रहे 02 लाख का ईनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में*

*01: थाना सेलाकुई: 01 अभियुक्त को 12.29 ग्राम अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।*

27/01/2025

उत्तराखंड के मुख्य समाचार https://youtu.be/xdpXMoby2Dw?si=UtuSpdrqLz_eFmr9

*गणतंत्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्यपाल ने राजभवन एवं परेड ग्राउंड में फहराया राष्ट्रीय ध्वज।*

*मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया*

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनपद देहरादून के 6 अन्य पुलिस कर्मियों को भी मिला सम्मान*

*हर काम देश के नाम*’

*एनसीसी निदेशालय उत्तराखंड ने 26 जनवरी 2025 को 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक साइकिल रैली का आयोजन किया*

*26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में जनरल रिंग शिवपुरी जन कल्याण समिति द्वारा मोहल्ले में ध्वज फहराया गया*

*व्यापर मंडल प्रेम नगर में राजेश भाटिया की अध्यक्षता में 26जनवरी का महा पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया*

26/01/2025

उत्तराखंड के मुख्य समाचार https://youtu.be/WUXuN5OtRRk?si=khzCPo322ZFJJleQ

*मसूरी नगर पालिका चुनाव में भाजपा की हुई जीत का जश्न मनाते और विजय जुलूस में सभी का धन्यवाद करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।*

*जिलाधिकारी सविन बंसल ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के शुभंकर, लोगो, जर्सी, टेगलाईन एवं मशाल रैली (तेजस्विनी), का स्वागत किया*

समस्त भारतवासीयो की 26जनवरी की हार्दिक शुभकामनाएं.....
*Dkj News*

25/01/2025

देहरादून

मैक्स अस्पताल देहरादून में नेत्रम आई केयर के सहयोग से रेटिना सर्जरी की हुई शुरुआत

देहरादून के मुख्य समाचार
24/01/2025

देहरादून के मुख्य समाचार

Dehradun  पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में *समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code)* के विषय पर एक महत्वपूर्ण *वर्कशॉप* क...
22/01/2025

Dehradun

पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में *समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code)* के विषय पर एक महत्वपूर्ण *वर्कशॉप* का आयोजन किया गया।

जिसमें *वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व पदाधिकारियों* द्वारा प्रतिभाग कर अपने-अपने विचार रखे और विभिन्न विधिक बिन्दुओं पर चर्चा की गयी।

श्रीमती निवेदिता कुकरेती, पुलिस उप महानिरीक्षक/ अपर सचिव गृह उत्तराखण्ड शासन ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से *समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) के विधिक बिन्दुओं- विवाह, विवाह विच्छेद, विल, सहवासी सम्बन्ध, के पंजीकरण की अनिवार्यता, व उसकी प्रक्रिया* पर विस्तार पूर्वक पर प्रकाश डाला। साथ ही संहिता के विधिक प्रावधानों के उल्लंघन के दाण्डक परिणामों के बारे में बताया गया। संहिता को लागू करने व उसकी प्रक्रिया के तहत सम्बन्धित पदाधिकारियों के दायित्व व कर्तव्यों के बारे में भी बताया गया।

वर्कशॉप के दौरान विभिन्न समुदाय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने संहिता के लागू होने पर उनके अपने सामाजिक अधिकार से जुड़े बिन्दुओं के सम्बन्ध में उत्सुकता के साथ प्रश्न कर परिचर्चा में सक्रीय भाग लिया। वर्कशॉप के दौरान प्रस्तुतिकर्ता व विधिक जानकारों द्वारा उनके प्रश्नों का उत्तर देकर यह स्पष्ट किया गया कि संहिता द्वारा सभी धर्म व समुदाय के सामाजिक अधिकारों में सामन्जस्य स्थापित करते हुए उसमें एकरूपता लाने का प्रयास किया गया है। इस संहिता से लोगों में एवं विभिन्न धर्म व समुदाय के बीच समन्वय व एकरूपता स्थापित होगी। *वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए और उत्तराखंड में कानून के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए।*

*पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड श्री दीपम सेठ द्वारा कहा गया कि संहिता के लागू होने से इसके दाण्डिक परिणामों के सापेक्ष पुलिस के क्या कर्तव्य होंगे और लोगों में पंजीकरण की अनिवार्यता, विधिक परिणामों व उनके विधिक अधिकारों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और संहिता का सफल क्रियान्वयन कैसे किया जाएगा के सम्बन्ध में भविष्य में भी इस तरह की वर्कशॉप आयोजित किये जाएंगे, ताकि लोगों की शंकायें दूर की जा सके और लोगों को संहिता के सम्बन्ध में जागरुक किया जा सके।*

*वर्कशॉप में श्री वी0 मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड श्री ए पी अंशुमान, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन / अभिसूचना एवं सुरक्षा, समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण सहित श्री मुफ्ती शमून कासमी, अध्यक्ष उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा बोर्ड, श्री श्री नदीम जैदी सदस्य वक्फ ट्रिब्यूनल, श्री जावेद अहमद, सहायक अभियोजन अधिकारी, श्रीमती सीमा जावेद, पूर्व सदस्य राज्य अल्पसंख्यक आयोग, श्री गुरबक्श सिंह राजन- प्रधान श्री गुरु सिंह सभा, श्री गुरजिंदर आनंद, सैमुअल पॉल लाल अध्यक्ष उत्तराखण्ड क्लर्जी फैलोशिप, अभिनव जैकब - Father Church Nehrugram, श्री देवेंद्र भसीन पूर्व प्रचार्य डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, प्रोफेसर सत्यव्रत त्यागी- डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, डॉ० अरुण कुमार रतूडी, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, श्री सुनील मैसोन-दून उद्योग व्यापार मंडल नेता, श्रीमती गीता जैन- प्रिंसिपल राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, श्रीमती गीता खन्ना-अध्यक्ष राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सम्मिलित रहे।*

*मीडिया सेल, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।*

‘हर काम देश के नाम’गणतंत्र दिवस-2025 के साक्षी बनने के लिए उत्तराखंड के विशेष अतिथि आमंत्रितDehradun विभिन्न क्षेत्रों म...
22/01/2025

‘हर काम देश के नाम’

गणतंत्र दिवस-2025 के साक्षी बनने के लिए उत्तराखंड के विशेष अतिथि आमंत्रित

Dehradun

विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से कई लोगों को 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में 76वें गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में चुना गया है। स्वर्णिम भारत के वास्तुकारों में से उत्तराखंड के 46 और प्रमुख विशिष्ट अतिथियों की श्रेणियों में पैरालंपिक दल तथा अंतर्राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं में सुश्री अमीषा रावत, श्रीमती दीपा देवी; पीएम-विश्वकर्मा योजना में संगीता, सलोनी यादव, कमलेश कश्यप; श्री जोगा सिंह, इं. राजीव रंजन पीएम-कुसुम योजना में; पीएम सूर्य घर योजना में राजेश भंडारी, जया शर्मा, विपिन कुमार गुप्ता, चेतन ओबेरॉय आदि; हाथकरघा कारीगरों में धन सिंह; सड़क निर्माण श्रमिकों में श्री कुश बुटोला, श्री भूपेन्द्र सिंह, श्री नवीन रावत, श्री मोनू कुमार आदि; जल योद्धाओं में सुश्री पूजा रावत, श्रीमती रामेश्वरी देवी, सुश्री ममता आदि।

इन उपलब्धियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपने प्रदर्शन से अपने, समुदाय, क्षेत्र, राज्य और देश को गौरवान्वित करने में उनके योगदान का सम्मान करने के लिए कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि पूरे भारत के विभिन्न क्षेत्रों से आमंत्रित किए गए हैं।

22/01/2025

उत्तराखंड के मुख्य समाचार https://youtu.be/C8YW1ci0OD4?si=_loenEpYqmZClCOz

डॉ. विपिन कुमार चौधरी को शिक्षा श्री सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया

*निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन विभिन्न स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।*

*राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय में नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2024-25 के लिए मतदान एवं मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की*

*नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च*

‘हर काम देश के नाम’पूर्व सैनिकों की पहल अतुल्य गंगा द्वारा महाकुंभ 2025 के उपलक्ष्य में साइक्लोथॉन का आयोजनउत्तरकाशी महा...
21/01/2025

‘हर काम देश के नाम’

पूर्व सैनिकों की पहल अतुल्य गंगा द्वारा महाकुंभ 2025 के उपलक्ष्य में साइक्लोथॉन का आयोजन

उत्तरकाशी

महाकुंभ 2025 के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिकों द्वारा स्थापित संगठन 'अतुल्य गंगा' ने एक साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया है। साइक्लोथॉन को 20 जनवरी 2025 को नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग के प्रिंसिपल कर्नल अंशुमन भदौरिया द्वारा उत्तरकाशी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइक्लोथॉन 31 जनवरी, 2025 को प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में अपने गंतव्य तक पहुंचेगा। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से दस सदस्यीय साइकिल टीम 20 जनवरी 2025 से बारह दिनों में लगभग 1200 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए उत्तरकाशी से महाकुंभ, प्रयागराज तक की कठिन यात्रा करेगी।

साइकिल चालक सामुदायिक गतिविधियों के माध्यम से गंगा को पुनर्जीवित करने पर जागरूकता फैलाएंगे और रास्ते में वृक्षारोपण अभियान भी चलाएंगे।

गंगा को पुनर्जीवित करने की आवश्यकता पर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से 2020 में अतुल्य गंगा की स्थापना पूर्व सैनिकों द्वारा की गई थी। भारतीय सेना को अपने उन वीर पूर्व सैनिकों पर गर्व है जो राष्ट्र निर्माण में निस्वार्थ भाव से योगदान दे रहे हैं।

*ब्रेकिंग*  *पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ मे 02 बदमाश घायल एक बदमाश के पैर पर,व दूसरे बदमाश के हाथ मैं लगी गोली*  .........
20/01/2025

*ब्रेकिंग*

*पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ मे 02 बदमाश घायल एक बदमाश के पैर पर,व दूसरे बदमाश के हाथ मैं लगी गोली* ........ गिरफ्तार

*तड़के सुबह मे पटेलनगर क्षेत्र में हरभजवाला टीस्टेट के पास जंगल में ऑटो में सवार बदमाशों/गौतस्करों द्वारा चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर,पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर किया ,पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करने पर ,बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़*

*पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ मे 02 बदमाश घायल एक बदमाश के पैर पर,व दूसरे बदमाश के हाथ मैं लगी गोली*

*मुठभेड़ में घायल बदमाशो को तत्काल उपचार हेतु इंद्रेश हॉस्पिटल लाया गया,प्राथमिक उपचार के बाद कोरोनेशन हॉस्पिटल रेफर*

*मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं, बदमाशों द्वारा थाना बसंत बिहार/पटेलनगर में विगत 02 दिनों मे गोकशी की घटना को दिया था अंजाम,आज सुबह भी जंगल मैं गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे आए थे,बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग में घेरकर किया गिरफ्तार*

20/01/2025

उत्तराखंड के मुख्य समाचार
https://youtu.be/d36BE8Da88o?si=mRKxHQXAEwtqlSO8

*निर्माणाधीन मकान में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा*

*जल्दी पैसा कमाने का लालच ले पहुँचा सलाखों के पीछे*

*प्रवेश परीक्षा आवागमन व्यवस्था के लिए बच्चों ने डीएम एवं सीडीओ को दिया धन्यवाद*

*रिक्शा संचालकों को आर्थिकी बढाने को बड़ा कदम, गोल्फकार्ट चलाने का दिया जा रहा है प्रशिक्षण*..*DM*

18/01/2025

https://youtu.be/YQKg7aNgNcM?si=Y उत्तराखंड के मुख्य समाचार

hbEqjvX0nyCxZKk

*डीएम की फ्लीट अचानक रुकी प्रेमनगर मोड़ पर, किया बल्लुपुर - पौंटा एनएच के निर्माण कार्य का मौका मुआयना*

*पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी प्रतिभाग कर कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का किया आव्हान।*

*नाबालिक युवती का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को दून पुलिस ने रोहतक, हरियाणा से किया गिरफ्तार*

*दुकान से हीटर चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 15 हजार रू0 मूल्य का हीटर हुआ बरामद*

*राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन "रेड रन" प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का गौरवपूर्ण प्रदर्शन*

*आप को खबरे कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए*

18/01/2025
18/01/2025

उत्तराखंड के मुख्य समाचार https://youtu.be/bdrP2X_SWQU?si=qTsqkBIU0R3F61VO

*उत्तराखंड सरकार और आइसलैंड की कंपनी VERKIS के मध्य संपादित हुआ भूतापीय ऊर्जा के अन्वेषण और इसके विकास से संबंधित MoU*

*आगामी नगर पालिका परिषद मसूरी के चुनावों के दृष्टिगत होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ चुनावी बैठक करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।*

*आगामी निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नगर निगम क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसभाएं कर भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील।*

*वार्ड 98 में प्रत्याशी प्रशांत खरोला के नेतृत्व में भाजपा महापौर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने बालावाला सैनिक कॉलोनी में पूर्व सैनिक एवं सैनिक परिवारों के साथ जनसभा की*

*बच्चे हमारे देश का भविष्य, बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु नहीं होने दी जाएगी धन की कमीः डीएम*

*आप को खबरे कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताइए*

17/01/2025

उत्तराखंड के मुख्य समाचार

देहरादून  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में विभिन्न स...
17/01/2025

देहरादून

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सौरभ थपलियाल महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क व जनसभाएं की गई।

महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने पलटन बाजार के सभी व्यापारियों को सौरभ थपलियाल के समर्थन के लिए वोट की अपील की और कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमारे सब व्यापारी भाइयों के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है आज पल्टन बाजार का स्वरूप एक भगवे के रूप में दिखता है जो की हमारे सभी व्यापारियों की एक कोशिश का नतीजा है।
राजपुर विधायक खजान दास जी ने भी पलटन बाजार के सभी व्यापारियों सम्मानित जनता से वोट की अपील की और कहां की भाजपा ने एक सरल सौम्य स्वभाव के व्यक्ति को ईमानदार छवि वाले प्रत्याशी के रूप में हमारे बीच में भेजा है आप सब के प्रयास से सौरभ थपलियाल के नेतृत्व में महानगर देहरादून एक आदर्श शहर के रूप विकसित करेंगे।

भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने सभी व्यापारियों को निवेदन करते हुए कहा कि मैं आप सब लोगों के बीच में एक महापौर प्रत्याशी के रूप में नहीं आया हूं बल्कि एक सेवक के रूप में आया हूं जो महानगर देहरादून में एक सेवक के रूप में कार्य करूंगा आप सबके आशीर्वाद से सड़क बिजली पानी सफाई व्यवस्था तो मेरी प्रमुखता में रहेगी लेकिन देहरादून शहर को नशा मुक्त करना भी मेरी प्रतिज्ञा है। कैंट विधानसभा में वार्ड 44 के वाल्मीकि बस्ती में सौरभ थपलियाल ने महर्षि वाल्मीकि को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि मैं समाज के प्रत्येक व्यक्ति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहता हूं भारतीय जनता पार्टी ने और हमारी सरकार ने हजारों लोगों को स्थाई निवास दिए हैं हमारी सरकार लगातार बस्तियों के स्थाईकरण के लिए काम कर रही है हम समय-समय पर अध्यादेश के माध्यम से लोगों को सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं मेरा उद्देश्य रहेगा कि आने वाले समय में बस्तियों को लेकर कुछ योजनाओं के माध्यम से उनको स्थाई निवास प्राप्त हो सके इसके लिए मैं आप सबसे वचनबद्ध हुं। मुझे विश्वास है कि आप सबके द्वारा इस अपार स्नेह से हम नगर निगम बोर्ड में अपनी भूमिका निभाते हुए अपने सभी प्रत्याशियों के साथ विजय की जीत को प्राप्त करेंगे।

कार्यक्रम में कैंट विधानसभा विधायक श्रीमती सविता कपूर भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल जोगिंदर पुंडीर श्याम अग्रवाल मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा अशोक वर्मा अर्चना बागड़ी कमलेश रमन शर्मा भावना आशीष शर्मा अक्षत जैन विपिन खंडूरी सूरज राजेश कंबोज संदीप मुखर्जी सुनील शर्मा विशाल कुमार बबीता सलहोत्रा संदीप बिजलवान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित है।

देहरादून *एसएसपी देहरादून की सख्ती नशा तस्करों पर पड़ रही भारी**मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 04 अभियुक्तों ...
17/01/2025

देहरादून

*एसएसपी देहरादून की सख्ती नशा तस्करों पर पड़ रही भारी*

*मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 04 अभियुक्तों को अलग- अलग थाना क्षेत्रों से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*अभियुक्तो के कब्जे से लगभग 02 पेटी अंग्रेजी, 20 लीटर कच्ची शराब तथा 405 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद*

*तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज*

आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त आदेशों के अनुपालन में जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है :-

*1- थाना नेहरू कालोनी*

*405 ग्राम अवैध चरस के 01 अभियुक्त को मय वाहन के पुलिस ने किया गिरफ्तार*

दिनांक 16/01/2025 को थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मोथरोवाला फ्लाईओवर के नीचे से एक अभियुक्त को 405 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर *मु0अ0स0 - 25/25 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट* के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

राशिद शाह पुत्र साबिर शाह निवासी मौहल्ला रजा कॉलोनी, थाना कोतवाली, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र-38 वर्ष

*बरामदगी विवरण*

1- 405 ग्राम अवैध चरस
2- मोटर साइकिल बुलेट UK07DB4551 (तस्करी में प्रयुक्त)

*2- कोतवाली ऋषिकेश*

*02 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/01/2025 को चैकिंग के दौरान जंगलात बैरियर के आगे देहरादून रोड़ से अभियुक्त को रोशन को 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी mcdowells no-01 Select Whisky की तस्करी करते हुये मय वाहन के गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

1- रोशन पुत्र श्री आत्माराम निवासी हाल किरायेदार मकान मालिक मोज दूधवाला गली न0- 04 बनखण्डी, ऋषिकेश देहरादून मूल पता जाटव नगर गली न0 4 धर्मशाला जाटव के पास सहारनपुर, थाना कुतवशेर, सहारनपुर, उम्र-39 वर्ष

*माल बरामदगी*
1-96 पव्वे mcdowells no-01 Select Whisky अवैध अंग्रेजी शराब
2- स्कूटी संख्या UK14J-7240 ग्रे कलर

*3- थाना प्रेमनगर*

*20 लीटर कच्ची शराब के साथ 02 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार*

थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा दिनांक 15/01/2025 को मुखबिर की सूचना पर पौंधा मार्ग- फुलसैनी रोड़, शिव विहार के पास से 02 महिला अभियुक्तों को 10-10 लीटर, कुल 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्तः-*

1- बसंती देवी पति स्व० जयप्रकाश निवासी ग्राम धोलाश, हरियावाला रोड, थाना प्रेमनगर, देहरादून उम्र 55 वर्ष
2- दिव्या देवी पत्नी श्री प्रकाश ग्राम धोलाश, हरियावाला रोड, थाना प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 35 वर्ष।

*बरामदगी*
02 जरकिन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब

देहरादून *आगामी नगर निकाय चुनाव तथा राष्ट्रीय खेलो को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दून पुलिस ने कसी कमर**एस0एस0पी0 देहरादू...
17/01/2025

देहरादून

*आगामी नगर निकाय चुनाव तथा राष्ट्रीय खेलो को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए दून पुलिस ने कसी कमर*

*एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा प्रबंधो की करी समीक्षा*

*चुनावों के दौरान सवेंदनशील तथा अतिसवेंदनशील स्थानो पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*

*चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने के दिये निर्देश*

*राष्ट्रीय खेलो के दौरान सुरक्षा में लगने वाले पुलिस बल का आंकलन कर समय से फोर्स की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दिये निर्देश*

आगामी नगर निकाय चुनाव तथा राष्ट्रीय खेलो को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा आज दिनांक 16-01-2025 को जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय देहरादून में गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्टी के दौरान अगामी नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत चिन्हित किये गये संवेदनशील/अति सवेंदनशील स्थानो की जानकारी लेते हुए एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही उपस्थित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे अराजक तत्वों को, जो चुनाव प्रक्रिया को बाधित कर सकते है, उन्हें चिन्हित करते हुए उनके विरूद्व समय से आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, इसके अतिरिक्त उपस्थित अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्रों में स्थित मतदान केन्द्रो/बूथ का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मतदान से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाये पूर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। चुनाव प्रक्रिया से पूर्व अवैध शराब/मादक पदार्थो की तस्करी की सम्भावना के दृष्टिगत एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा सभी थाना क्षेत्रो में प्रभावी चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये।

गोष्ठी के दौरान आगामी राष्ट्रीय खेलो हेतु किये गये सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा करते हुए एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा खेलो के दौरान त्रुटि रहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया गया, साथ ही राष्ट्रीय खेलो के उद्घाटन तथा खेलो के दौरान विशिष्ट/अति विशिष्ट महानुभावो के जनपद में आगमन के दृष्टिगत अराजक/अवांछनीय तत्वो पर सर्तक दृष्टि रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले पुलिस बल का आंकलन करते हुए समय से उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिये गये।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर/ यातायात/ विकास नगर/ ऋषिकेश, क्षेत्राधिकारी डोईवाला/यातायात व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Address

Dehra Dun
248007

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Breaking News Dkj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Breaking News Dkj:

Videos

Share