31 मेडल जीतकर छात्र-छात्राओं ने किया विद्यालय का नाम रोशन #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने छात्रों को किया सम्मानित
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डोईवाला के
छात्र-छात्राओं ने 31 मेडल जीतकर विद्यालय व डोईवाला का नाम रोशन किया है,
मेडल जीतने वाले छात्र छात्राओं को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इन छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के साथ-साथ अपने माता-पिता व
डोईवाला का भी नाम रोशन किया है अब ये छात्र छात्राएं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे,
और आशा है कि सभी छात्र छात्राएं राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भी जीत कर डोईवाला का नाम रोशन करेंगे
राजभवन को भर्तियों के फर्जीवाड़े की गूंज सुनाई नहीं दे रही - जन संघर्ष मोर्चा #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
राज्य गठन से लेकर अब तक हुई भर्तियों की हो सीबीआई जांच
महाधिवक्ता कार्यालय, यूजेवीएनएल, यूकेएसएसएससी, विधानसभा आदि में हुई व्यापक धांधलियां
प्रदेश में बड़े-बड़े पदों पर बैठे नौकरशाहों के फर्जी हैं शैक्षिक दस्तावेज
अब तक हजारों नियुक्तियां हो चुकी बैक डोर से
रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश का दुर्भाग्य है कि अधिकारियों एवं दलालों के गिरोह ने
परीक्षा में इन होनहार युवाओं को दरकिनार कर मोटी रकम लेकर नौकरियां बांटी
कांग्रेस ने किया स्त्री हेल्पलाइन न0 जारी #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
कांग्रेस पार्टी अब स्त्री हेल्पलाइन के जरिए अपने संगठन को मजबूत करने जा रही है
साथ ही कांग्रेस पार्टी के महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति गैरोला का कहना है कि
एक हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है
जिसके जरिए प्रदेश की महिलाएं तीन तरह की जानकारी ले सकती हैं
हेल्पलाइन के जरिए लीगल जानकारी ले सकती हैं
साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए भी हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकती हैं
उनका कहना है दूरदराज की रहने वाली महिलाएं अगर महिला कांग्रेस पार्टी से जुड़ना चाहती हैं
तो इस हेल्पलाइन का पर फोन करके जुड़ सकती हैं
उनका कहना है कि महिलाओं के सपोर्ट करने के लिए इस हेल्पलाइन नंबर को जारी किया गया है
बीजेपी के मंत्री रेखा आर्य का नौकरी देने का सिफारिशी पत्र हुआ वायरल #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
मंत्री पत्र में वो चार लोगों को अपने विभाग में नौकरी देने की सिफारिश कर रही हैं
वहीं इस समय इस पत्र का वायरल होना यह साबित कर रहा है कि
जिन मंत्रियों और रसूखदार लोगों ने नौकरियों के लिए अपने करीबियों को तरजीह दी है,
उनसे जुड़े सभी नए और पुराने मामले हर स्तर पर उजागर किए जा रहे हैं
उत्तराखंड में युवाओं के साथ रोजगार को लेकर खिलवाड़ किया जा रहा है
हाल ही में uksssc में हुई भर्तियों को लेकर जिस प्रकार की तथ्य सामने आये है
विधानसभा में करीबियों को नौकरी देने का मामला अभी थमा भी नहीं है कि
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का एक पुराना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है
मंत्री रेखा आर्य चार लोगों को अपने विभाग में नौकरी देने की सिफारिश कर रही हैं
नैनीताल में मुख्यमंत्री ने पुलिस ट्रांजिट होस्टल का किया लोकार्पण #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews #uttrakhandnews
मुख्यमंत्री धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस भारत की कल्पना की है
उसको हम सब को मिलकर साकार करना होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा 2014 से पहले का भारत दबा कुचला हुआ था
जब से भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने हुए हैं भारत ने कई उपलब्धि हासिल कर ली है ।
18 करोड़ 05 लाख रुपये की सरोवरनगरी नैनीताल में पारम्परिक शैली की
कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण एवम शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री धामी ने 04 योजनाओं का लोकार्पण एवम 06 योजनाओं का शिलान्यास किया
इस अवसर परमुख्यमंत्री ने कहा नैनीताल की स्थापत्य कला अन्य जनपद व राज्य के लिए विकास का मॉडल बनेगी।
रुड़की में दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ की बदसलूकी #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
ग्राम सफ़रपुर निवासी एक महिला ने पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों पर दबंगई का आरोप लगाया
आरोप है कि महिला घर पर अकेली थी, तभी दबंग लोग घर मे घुस आए और
महिला के साथ आपत्तिजनक हरकतें करते हुए उसके साथ मारपीट की गई,
शोरशराबा सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए,
लेकिन दबंग लोग महिला को जान से मारने की धमकी देते रहे।
महिला के भाई ने पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर घटना की जानकारी दी,
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन में जुट गई।
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में परिवार के मुखिया ने मां और पत्नी सहित 5 को उतारा मौत के घाट #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया
आरोपी महेश कुमार ने अपनी ही मां, पत्नी और तीन बेटियों को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया
पूजा पाठ को लेकर हुए झगड़े से शुरू हुआ मौत का तांडव
पूजा पाठ करने के बाद आरोपी ने परिवार के एक-एक सदस्य को बारी बारी से मौत के घाट उतारा
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे इस हत्याकांड की वजह पूछी जा रही है
आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के थाना अतर्रा जिला बांदा का रहने वाला है।
डोईवाला में रानीपोखरी के नागाघेर में उसका अपना मकान है
आरोपी की मां दिमागी तौर पर अस्वस्थ थी, वहीं उसकी एक बेटी भी दिव्यांग थी
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर और एसपी देहात कमलेश उपाध्याय मौके पर मौजूद हैं।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
उत्तराखंड में लगेंगे 6 नए डॉप्लर रडार #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से हमेशा संवेदनशील रहता है।
जिसको देखते हुए कहा जा रहा है की उत्तराखंड में 6 नए डॉप्लर रडार लगेंगे।
पहाड़ में बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, व धारचूला में नए डॉप्लर रडार स्थापित होंगे।
मैदानी क्षेत्रों में देहरादून या हरिद्वार और नैनीताल में डाप्लर रडार लगाये जायेंगे
बता दे की अभी तक प्रदेश में एकमात्र डॉप्लर रडार मुक्तेश्वर में काम कर रहा है
साथ यह भी कहा जा रहा है की सुरकंडा में स्थापित रडार इस माह के अंत तक काम करने लगेगा
इसी तरह लैंसडाउन में भी डॉप्लर रडार स्थापित किया जाना है
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि
डॉप्लर रडार की मदद से मौसम की सटीक भविष्यवाणी मिल सकेगी
साथ ही तेज बारिश आंधी के पूर्वानुमान की भी जानकारी मिलेगी
किच्छा में दिलेर सिंह हत्याकांड में पत्नी व बेटा गिरफ्तार #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
किच्छा कोतवाली अंतर्गत वार्ड 02 सोनेरा में जमीनी विवाद में हुई थी हत्या
इस मामले में पुलिस ने मृतक दिवेल सिंह की पत्नी परमजीत कौर व बेटा सुरेंद्र सिंह को किया गिरफ्तार
पुलिस पूछताछ में पत्नी ने बताया कि मेरे पति दिलेर सिंह के 3 भाई हैं
मेरा जेठ निशान सिंह मेरे पति की तीन बीघा जमीन अपने नाम करना चाहता था
जब इस मामले का पता चला तो पति को घर के एक कमरे में बंद कर दिया।
पति के भागने पर उसके द्वारा लकड़ी के डंडे से पिट दिया इतने में उसका बेटा भी मौके पर आ गया
तो दोनों ने मिलकर उसे इतना मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गईं
राज्य गठन से लेकर अब तक हुई भर्तियों की सीबीआई जांच कराए राजभवन- जन संघर्ष मोर्चा #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
अधिकारियों एवं दलालों के गठजोड़ ने किया होनहार युवाओं का भविष्य बर्बाद
गिरोह का पर्दाफाश होना जरूरी, सेटिंग कर नौकरी पाए लोगों को दिखाएं बाहर का रास्ता
परीक्षा में नाकाम होने पर कई युवा लगा चुके मौत को गले
गिरोह में शामिल दलालों पर हो हत्या का मुकदमा दर्ज
डाकपत्थर क्षेत्र में चल रहा अवैध खनन #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
डाकपत्थर क्षेत्र में जलालिया से नौरा नदी तक किया जा रहा है अवैध खनन
डाकपत्थर पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है क्षेत्र
पुलिस नही कर रही कोई भी करवाही
खनन माफिया दे रहे हैं खुलेआम धमकी
खनन माफियाओं ने कहा जहा चाहे वहा कर लो शिकायत
सेना में नहीं हुआ भर्ती तो कर ली आत्महत्या #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
अग्निवीर भर्ती में असफल होने पर पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के
सतपुली तहसील में23 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
जिसके बाद घर में मातम का माहौल पसरा हुआ है।
आपको बता दें कि इन दिनों उत्त्राखण्ड़ में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया चल रही है,
जिसके तहत गढ़वाल व कुमायुं मंडल में भर्ती आयोजित की गई है
लेकिन इस बीच भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता की बातें भी समाने आ रही हैं।
युवक अग्निवीर भर्ती में शामिल होने कोटद्वार गया था और उसका भर्ती का यह अंतिम साल था
लेकिन भर्ती में असफल होने से वो काफ़ी निराश हुआ और
उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी
दिनदहाड़े गुलदार ने बाइक सवार पर किया हमला #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews
कोटद्वार-पौड़ी गढ़वाल जिले में बाघ का आंतक थमने का नाम नही ले रहा है
एन एच 534 पर दुगड्डा के ऐंता बैंड के पास दिन दहाड़े घात लगाकर बैठे गुलदार ने बाइक सवार पर हमला बोल दिया
चौबट्टाखाल के गांव धरासु पोस्ट ऑफिस निवासी
24 वर्षीय हेमेंद्र चौहान ओर 32 वर्षीय कमल चौहान गांव से बाइक में सवार होकर देहरादून जा रहे थे
तभी अचानक दुगड्डा के ऐंता बैंड के पास लगभग 1:30 बजे गुलदार ने दोनों पर हमला कर दिया
दोनों के पैरों में हमले होने के कारण घायल अवस्था मे भी हिम्मत दिखाते हुए
बाइक को तेज गति से लेकर भागे
जिससे उनकी जान बच सकी कोटद्वार के बेस अस्पताल में दोनों का इलाज किया जा रहा है
मुख्यमंत्री धामी ने UKSSC में भर्ती घोटाले पर की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की गई #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews
बैठक में मुख्यमंत्री ने निम्न बिंदुओं पर बल दिया।
जिसमे कहा गया की पुलिस की जांच में और तेज़ी लाई जाए और दोषियों को चिन्हित कर
उनकी गिरफ्तारी, अवैध संपत्ति को ज़ब्त करने और गैंगस्टर एक्ट व पीएमएलए में कार्यवाही की जाए
जिन परीक्षाओं में गड़बड़ी के साक्ष्य मिले हैं उन्हें निरस्त कर नए सिरे से चयन प्रक्रिया शुरु की जाए।
मुख्यमंत्री ने भर्ती प्रक्रिया में उजागर हुई कमियों पर कड़ा रुख अपनाते हुए
सभी दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने पर बल दिया
पिछड़ा वर्ग आयोग का जनसंवाद कार्यक्रम रुड़की के नगर निगम के सभागार में आयोजित #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews
जिसमे आयोग के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने पीड़ित लोगों की समस्याएं सुनी।
जनसंवाद कार्यक्रम में पीड़ित लोगों की समस्याओं को सुना गया और उनको गंभीरता से लिया।
आज जनसंवाद कार्यक्रम में 40 भिन्न-भिन्न समस्या आई। जिनमें 24 समस्याओं का निस्तारण कराया गया
तथा 16 समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।
जनसंवाद कार्यक्रम में बिजली, पानी, अतिक्रमण आदि समस्या आई है
नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को भी फटकार लगाई गई। तथा कुछ अधिकारी नदारद मिले
नैनीताल में देर रात मूसलधार बारिश से एक राज्य मार्ग समेत सात ग्रामीण मार्ग बंद #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews #uttarakhandnews
सरोवर नगरी व उसके आसपास देर रात से मूसलाधार बारिश पड़ रही है
जिसके चलते एक राज्य मार्ग सात ग्रामीण मार्ग बाधित हो गये
तमाम जगहों से पहाड़ से मलुवा व पत्थरों का आने का सिलसिला जारी है
बारिश के कारण मौसम में भी परिवर्तन आ गया है सुबह से ही ठंड का प्रकोप जारी है
हल्द्वानी में 134.0 एम एम व सबसे कम रामनगर में 3.6 एम एम बारिश रिकॉर्ड की गई
बारिश के कारण एक राज्य मार्ग बेतालघाट ओखलड़ूंगा रामनगर मोटर मार्ग, व
सात ग्रामीण मार्ग जिसमें देवली महतोली, बनाना मोटर मार्ग, अमृतपुर जमरानी मार्ग, कोनता कोकड़ हरिश्ताल मार्ग आदि बन्द हो गये
प्रशासन द्वारा खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है
लालकुआं में बुलाई महापंचायत को समर्थन देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews #uttrakhandnews
सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं प्रबंधन पर कर्मचारियों के उत्पीड़न को लेकर
बीते 28 दिन से यहां शहीद स्मारक पर चल रहे अनिश्चितकाल धरना स्थल पर सर्वदलीय महापंचायत बुलाई गई
जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने धरनास्थल पर पहुंचकर धरने को अपना समर्थन दिया
समर्थन देते हुए मिल प्रशासन के खिलाफ हुंकार भरी।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने इस अवसर पर सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधक को चेतावनी दी
चेतावनी देते हुए कहा कि सेंचुरी मिल प्रबंधन श्रमिकों को अकेला ना समझे,
यदि कर्मचारियों की जायज मांगों को नहीं माना गया तो आंदोलन उग्र हो सकता है
यूकेएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी का बयान #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews #uksssc
बद्रीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी ने कहा कि जब तक बड़े मगरमच्छों को नहीं पकड़ा जाएगा
तब तक कुछ हासिल होने वाला नहीं है
अभी एसटीएफ सिर्फ निचले तबके के लोगों को हिरासत में ले रही है
लेकिन जब तक सफेदपोश और ब्यूरोक्रेट को नहीं दबोचा जाएगा जांच ही यूं ही चलती रहेगी,
उन्होंने कहा है की अपराधी किसी भी दल का हो किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
आपको बता दें कि यूकेएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर लगातार जांच जारी है
चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक स्थित देवीधुरा के सूबेदार मेजर नंदन सिंह हुये शहीद #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews
16 अगस्त को अमरनाथ ड्यूटी से वापस आने दौरान सड़क दुर्घटना में हुये थे घायल
देवीधुरा पखोटी निवासी सूबेदार मेजर नंदन सिंह की जम्मू कश्मीर में उपचार के दौरान मौत हो गई है
मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों सहित पाटी,देवीधुरा शोक की लहर है
पैरों और सिर में गंभीर चोटें होने के कारण सोमवार रात साढ़े ग्यारह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली
टिहरी के आपदा प्राभावित क्षेत्र कुमाल्डा पहुँच मंत्री गणेश जोशी किया निरीक्षण #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews
टिहरी गढ़वाल पहुंचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा प्रभावितों से की मुलाकत
उन्होंने क्षेत्र में आपदा से हुई क्षति का स्थलीय निरीक्षण कर मौका मुआयना किया
निरीक्षण के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी और मौके पर
मौजूद आधिकारियों को उनकी समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरकार आपदा प्रभावितो के साथ खड़ी है और
हरसंभव मदद सरकार की तरफ से आपदा प्रभावितों के लिए की जायेगी
दिल्ली के रामलीला मैदान में पूरे देश भर से कांग्रेस महंगाई के खिलाफ करेंगी हल्ला बोल #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews
अलग-अलग प्रदेशों से कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली रवाना होंगे
दिल्ली के रामलीला मैदान में आगामी 4 सितंबर को कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल करेगी,
बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के लिए पूरे भारतवर्ष से कांग्रेसी कार्यकर्ता दिल्ली के लिए रवाना होंगे
इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस मुख्यालय में बैठक की गई
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य,
प्रीतम सिंह गणेश, गोदियाल भुवन कापड़ी, राजेंद्र भंडारी सहित कई दिग्गज शामिल रहे।
दिल्ली जाने को लेकर रणनीति बनाई गई की
उत्तराखण्ड के संयुक्त तत्वाधान में भारत पिचेथोन एवं र्स्टाटअप सितम्बर 2022 कार्यक्रम का शुभारम्भ #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
विधान सभा स्थित कक्ष में उद्योग मंत्री चन्दन राम दास द्वारा हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन एवं र्स्टाटअप
शुभारभ के दौरान चंदन राम दास ने कहा कि हेडस्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन द्वारा
भारत पिचेथोन कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में 21 से भी ज्यादा शहरों में आयोजित किया जा रहा है
जिसके अतंर्गत छोटे शहरों के स्टार्टअपस् को अपने बिजनेस को इन्वेस्टर्स के सामने
प्रस्तुत करने का मौका प्रदान किया जा रहा है।
उत्तराखण्ड में भारत पिचेथोन का आयोजन गढ़वाल में 24 अगस्त को रूड़की एवं
कुमांऊ में 27 अगस्त 2022 को अल्मोड़ा शहर में किया जा रहा है
शासन प्रशासन के रवैया को लेकर हरीश रावत ने विरोध में उपवास किया #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews
उत्तराखंड के पौड़ी जिले का एक वीडियो जिस प्रकार से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
इस वीडियो में एसडीएम साहब एक व्यक्ति को गाली दे रहे हैं
ये अधिकारी अपनी कुर्सी की पावर दिखा रहे हैं और एक बेकसूर युवक को गाली दे रहे हैं
उत्तराखंड में यह मामला काफी तूल पकड़ चुका है
इसके साथ ही इस अधिकारी के खिलाफ विपक्ष पार्टी सड़कों पर उतर चुकी है
विपक्ष की मांग है इस अधिकारी को उसके पद से हटाया जाए
हरीश रावत ने कहा इस मुद्दे को लेकर विपक्ष राज्य भर में सड़कों पर उतरेगा
साथ ही मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेगा -हरीश रावत
शादी का झांसा देकर किया महिला से बलात्कार #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews #uttarakhand
जसपुर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया है
जिसमे पीड़ित महिला ने आरोपि युवक के खिलाफ नामदर्ज रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की
महिला ने शिकायत में बताया कि उत्तरप्रदेश के जनपद बिजनोर के रहने बाले एक युवक ने शादी का भरोसा दिलाकर
पिछले 1 साल से उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं और अब शादी से इनकार करने लगा
पुलिस अधीक्षक काशीपुर चंदोहन सिंह ने बताया की एक महिला के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है कि
शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया है
जिसमे आई पी सी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है
हिमवंत कवि चन्द्र कुवंर बर्त्वाल 103 जन्मदिवस उत्तरांचल प्रेस कलब देहरादून में मनाया गया #ucn #ucnews #uttranchalcrimenews
देहरादून स्थित चन्द्रकुवंर बर्त्वाल शोध संस्थान ने इस बार पिछले कई वर्षाे की भांति कवि का जन्मदिवस मनाया गया।
कवि की हिन्दी साहित्य को सौपी गई निधि पर चर्चा हुई।
इस बार कवि की दुर्लभ कृतियों को संकलित कर एक सम्पूर्ण काव्य ग्रंथ प्रकासित किया गया।
जिसमें कवि की एक हजार से अधिक कवितायें है।
यह कवितायें हिमालय के सौन्दर्य से लेकर उपनिवेसवाद,व साम्राज्यवाद के विरोध की है।
इस पुस्तक में कई महत्वपूर्ण समीक्षायें भी है। 546 पृष्ठ की इस सम्पूर्ण कविता संग्रह से
छात्रों पाठकों व शोधकर्ताओं को कवि की रचनाओं के लिए भटकना नहीं पडेगा
हिमवंत का एक कवि, नंदनी, गीत माधवी, कंकड पत्थर,जीतू,पयस्वनी,काफलपाकों एवं मुक्तायें एक साथ पड़ने को मिल जायेगी
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के सरखेत में आपदा प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया #ucn #uttranchalcrimenews #ucnews
प्रदेश के कृषि एवम ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बीती रात्रि देहरादून के सरखेत (मालदेवता) में
बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करने आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुँचे।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह आज पूरा दिन आपदा प्रभावित इलाके में रहकर व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे।
मंत्री गणेश जोशी ने अस्पताल पहुँचाने के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था करवाई।
हेलीकॉप्टर से एअरलिफ्ट कराकर मैक्स अस्पताल लाया गया और उनका उपचार चल रहा है
मंत्री जोशी ने कहा कि इस कष्ट की घड़ी में पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है