Arun saini

Arun saini Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Arun saini, News & Media Website, Dehra Dun.

हमारे वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई ❤️✌️लहरा दिया तिरंगा चांद पर ✌️❤️
23/08/2023

हमारे वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई ❤️✌️
लहरा दिया तिरंगा चांद पर ✌️❤️

30/05/2023

देहरादून में भारी बारिश के साथ साथ भारी ओलावृष्टि

25/05/2023

देहरादून में बारिश के साथ - साथ हो रही है ओलावृष्टि

कनिष्ठ सहायक की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव जी एस रावत जी का शानदार तर्क पढ़िए । आज क...
06/03/2023

कनिष्ठ सहायक की परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव जी एस रावत जी का शानदार तर्क पढ़िए । आज कनिष्ठ सहायक की परीक्षा के पेपर में सभी सेट A, B,C,D में सभी प्रश्न एक ही सीरीज में वाह गजब हो गया। अब यही देखना बाकी रह गया था। शासन प्रशासन के ऐसे ऐसे कारनामों से अब लगने लगा है कि शासन प्रशासन को युवाओं के उज्जवल भविष्य की बहुत ही ज्यादा चिंता है।
बधाई हो उत्तराखंड के युवाओं आपका भविष्य उज्जवल है।
Pushkar Singh Dhami

09/02/2023

उत्तराखंड में लगातार हो रही भर्ती परीक्षाओं में धांधली को लेकर युवा सड़कों पर है लगातार युवा अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर है युवाओं की यही मांग है कि जो भ्रष्टाचारी है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ़ सीबीआई जांच हो लेकिन जो पुलिस प्रशासन है उसके द्वारा 9फरवरी 2023 को युवाओं पर किस प्रकार से कार्रवाई की गई है यह अपने आप में बहुत ही सोचने वाला विषय है आज यानी 9 फरवरी को गांधी पार्क देहरादून के गेट के सामने किस प्रकार से युवाओं के साथ बर्बरता की गई है युवाओं पर लाठी चार्ज की गई है यह एक सोचने वाला विषय है आखिर इस प्रदेश के युवाओं का भविष्य किस ओर जा रहा है यानी कि जो भ्रष्टाचारी है वह तो बच जाते हैं लेकिन जो आम युवा है जो युवा भ्रष्टाचार से ग्रस्त है जो युवा भ्रष्टाचारियों के द्वारा अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है जो युवा पहाड़ के दूर-दराज के गांव से पढ़ने के लिए देहरादून आता है गरीब घर से जो युवा यहां पर रेंट पर रूम लेकर रहता है अपनी परीक्षा की तैयारी करता है और बाद में जब वह देखता है कि जिस परीक्षा के लिए वह इतने साल से तैयारी कर रहा है उस परीक्षा में धांधली हो गई तो उसके बाद उस युवा पर क्या बीत ती है क्या मुख्यमंत्री इस दर्द को समझ पाएंगे। युवा 8 फरवरी 2023 को शांत तरीके से अपना धरना प्रदर्शन कर रहे थे और प्रशासन से सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे लेकिन रात करीब 12:00 बजे जिस प्रकार से युवाओं पर कार्रवाई की गई और युवाओं के ऊपर लाठीचार्ज की गई वह एक सोचने वाला विषय है क्या इस प्रदेश का युवा इसीलिए परीक्षाओं की तैयारी करता है कि पहले तो वह भ्रष्टाचार का शिकार हो और उसके बाद पुलिस की लाठियों का शिकार हो जो युवा मेहनत करके पेपर देता है क्या वह इसलिए पेपर देता है कि उसे भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़े औरबाद में अपने हक के लिए सड़को पर बैठना पड़े । अगले दिन 9 तारीख को युवा सुबह से ही सड़कों पर बैठा तो पहले तो उन युवाओं को प्रशासन की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला बावजूद इसके पुलिस प्रशासन द्वारा युवाओं के ऊपर लाठी चार्ज की गई और जवाब में जब युवाओं ने पत्थरबाजी की तो पुलिस ने उन्हें जबरन गिरफ्तार किया कुछ युवाओं के साथ तो इस प्रकार से मारपीट की गई कि वो युवा बेहोश होकर सड़क पर ही गिर गए यानी कि जो बेरोजगार युवा है जो युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है उसके खिलाफ तो कार्रवाई हो जाती है लेकिन जो सफेदपोश या अधिकारी परीक्षा में धांधली कर रहें है उनमें शामिल है उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं होती है अगर कार्रवाई होती भी है तो कुछ महीने के बाद ही उन्हें जमानत मिल जाती है जब उत्तराखंड के इस बार चुनाव हुए थे तो कहा था कि युवा मुख्यमंत्री है क्या यही युवा मुख्यमंत्री हैं जो प्रदेश के युवाओं के दर्द को भी नही समझ पा रहे हैं जब चुनाव होते हैं तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उत्तराखंड का पानी उत्तराखंड की जवानी उत्तराखंड के काम ही आली लेकिन जब युवा भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर होता है प्रधानमंत्री का कोई कॉमेंट तक नहीं आता है तो किस प्रकार से युवा की जवानी उसके प्रदेश के काम आएगी मुख्यमंत्री कहते हैं कि प्रदेश को देश का सबसे अग्रणी राज्य बनाना है लेकिन मुख्यमंत्री जी जब प्रदेश का युवा ही आगे नहीं बढ़ पाएगा जब प्रदेश का युवा ही अपने आप को भ्रष्टाचारियों के द्वारा अपने आप को ठगा हुआ महसूस करेगा जब प्रदेश का युवा ही भ्रष्टाचार का शिकार होगा तो ऐसे में कैसे प्रदेश का विकास हो पाएगा क्या ऐसे प्रदेश देश का सबसे अग्रणी राज्य बन पाएगा। मुख्यमंत्री जी जो सभी आयोग है जितने भी यहां पर सरकारी विभाग है सभी में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है चाहे वह विधानसभा भर्ती घोटाला हो परीक्षा में धांधली का मामला हो सभी मैं भ्रष्टाचार सामने आ रहा है 9 फरवरी 2023 को जो अनुभव मैंने किया उसे देख कर यही लगता है कि आखिर उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य किस ओर जा रहा है आज वह पत्थर उठाने पर मजबूर हो गया है आज इस प्रदेश में कश्मीर जैसे हालात हो गाए हैं अगर युवाओं को नौकरी नहीं दे सकते तो कम से कम उनका हौसला तो मत तोड़िए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी अगर आप मेरी इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो कृपया कर इस पर ध्यान दीजिए आज जो प्रकरण युवाओं के साथ हुआ है इतिहास उसे कभी भुला नहीं पाएगा। सब याद रखा जाएगा।

16/09/2022

ये हालात हो चुके हैं आज उत्तराखंड प्रदेश के युवाओं के corona काल में युवाओं ने देश के डॉक्टर्स, आर्मी,और सफाई कर्मचारियों के लिऐ थाली ताली बजाई थी लेकिन आज ये युवा उत्तराखंड में भ्रष्टाचार और घोटालों के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर थाली बजा रहा है देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उनसे उत्तराखंड में भर्तियों में हुए घोटालों की जांच को लेकर उत्तराखंड में सीबीआई भेजने की गुहार लगा रहा है लेकिन देखना यही होगा क्या देश के प्रधानमंत्री इस युवा की मांग पर कुछ संज्ञान लेते हैं या नहीं?

Narendra Modi



07/09/2022

उत्तराखंड में रोजाना एक के बाद एक बड़े घोटाले सामने आ रहे है चाहे uksssc भर्ती घोटाला हो वन दरोगा भर्ती घोटाला हो या अन्य। और हाल ही में एक और मामला सामने आया है विधानसभा में हुई बैकडोर भर्ती घोटाला यानी की उत्तराखंड जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है आज उस प्रदेश को न जानें कैसे कैसे नामो से नवाजा जा रहा है और जैसा में रोजाना देख रहा हूं हर रोज कोई ना कोई घोटालों और भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहा है आज जिस युवा को नौकरी या अपना कोई काम करना चाइए वो युवा आज अपने हक के लिए सड़कों पर उतर कर लड़ाई लड़ रहा है आज युवा दर - दर की ठोकरें खा रहा है एक युवा जो इतनी मेहनत करता है पढ़ाई करता है इतना पैसा खर्च करता है और बाद में उस युवा को घोटाले और भ्रष्टाचार का शिकार होना पड़ता हैं युवा इन घोटालों की CBI की जांच की मांग कर रहा है युवा आरोप लगा रहे हैं की इसमें सफेदपोश भी शामिल हैं लेकिन CBI को जांच अभी तक जांच नहीं सौंपी गई है ऐसे में सवाल यही उठता है आख़िर उत्तराखंड सरकार CBI को जांच सोपने में इतना क्यों घबरा रही है आखिर ऐसा क्या है जो CBI को जांच नहीं सौंपी जा रही है या कही बात कुछ और ही है या इसमें जो बड़े -बड़े लोग ( सफेदपोश) है कही उन्हे बचाने की कोशिश तो नही हो रही है ? लेकिन क्या युवाओं को न्याय मिलेगा या नहीं ये सवाल अभी बरकरार है? देखना यही होगा कि क्या युवा प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री युवाओं की मांग पर क्या कुछ संज्ञान लेते हैं।

13/04/2022
21/03/2022

यह है मंगलौर से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी जो विधायक ठीक से अपनी मातृभाषा नहीं बोल सकता अपने क्षेत्र का विकास कैसे करेगा हमारे देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे जनप्रतिनिधि चुनकर हम विधानसभा में भेज रहे हैं। सवाल यही उठता है कि ऐसे कैसे मिलेगा युवाओं को रोजगार

08/03/2022

सभी महिलाओं को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

जो समझते नारी को कमजोर वो ध्यान से सुन ले मेरे ये बोल




23/02/2022

नमस्कार साथियों! पांच राज्यों के चुनावो मे उत्तराखंड, पंजाब व गोवा में चुनाव संपन्न हो चुके हैं और उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है मणिपुर में अभी चुनाव होना है। लेकिन अगर इन चुनाव में मुद्दों की बात करी जाए तो मुद्दे कहीं ना कहीं खोए हुए नजर आ रहे हैं , नेता जब भी जनता से वोट मांगने जा रहे हैं तो उन्हें कैसे कैसे वोट मांगने पड़ रहे हैं यह आप इस वीडियो में देख सकते हैं यह जीता जागता उदाहरण है की इन विधायकों ने कितना विकास कार्य अपने क्षेत्र में किया है क्योंकि अगर विकास कार्य किए होते तो इस तरीके से वोट मांगने नही पड़ते बल्कि सीना ठोक कर काम के आधार पर वोट मांगते अगर बात करी जाए उत्तराखंड की पंजाब की उत्तर प्रदेश की तो इन राज्यों में देखने को मिला है की जितने भी पार्टियों के बड़े बड़े नेता हैं स्टार प्रचारक हैं वह मुद्दों की बात ना करके एक दूसरी पार्टियों पर ही आरोप मढ़ते - मढ़ते ही चुनाव खत्म कर दिए गए। लेकिन युवाओं के लिए रोजगार की बात हो महंगाई की मार से बचने की बात हो शिक्षा ,चिकित्सा व स्वास्थ्य की बात हो इन सभी अहम मुद्दों पर जोर ना देकर फालतू की बातों पर ही जोर दिया जा रहा है लेकिन आप सभी को ध्यान देना होगा कि इस बार वोट काम के आधार पर दे न की फालतू की बातों के आधार पर।

जय हिन्द जय भारत






13/02/2022

नमस्कार साथियों 🙏 सबसे पहले में आपसे विनती करता हूं कि ये पोस्ट पूरी पढ़े में आज आपसे एक बहुत ही बड़ी बात और बहुत ही खास बात शेयर कर रहा हूं l धर्मनगरी कहे जाने वाला हमारा हरिद्वार न जाने किस दिशा में जा रहा हैl हरिद्वार जिले के लोगो को युवाओं को पता नहीं क्यों जहर ( दारू) पिलाया जा रहा हैl भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार उत्तराखंड में टॉप10 में हरिद्वार शहर विधानसभा *दूसरे* नंबर पर है और टॉप 10मे 8 विधानसभा हरिद्वार जिले की हैl हरिद्वार जिले से लगभग 2476 लीटर दारू पकड़ी गईं हैं अगर हिसाब लगाया जाए तो लगभग 25 से 30 लाख रूपए और पैसे की बात करे तो लगभग 58लाख अगर दोनो को जोड़े तो करीब 80 लाख और ये आंकड़ा टॉप 10 का है और भी ज्यादा हो सकता है तो आप लोग खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं हमारे देश के युवाओं का भविष्य कहा जा रहा है। युवाओं को दारु पिलाकर वोट लेने का काम किया जा रहा है रोजगार ना देकर स्कूल,कॉलेज, हॉस्पिटल, सड़के ना बनवाकर यानी जिस पैसे से आपका विकास होना चाहिए उस पैसे से वोट के रूप में आपको खरीदा जा रहा हैl आपके बच्चों का भविष्य खरीदा जा रहा हैl

मुझे एक बात का अफसोस है कि मे ये पोस्ट डालने में काफी लेट हो गया लेकिन आप तक अगर वोट डालने से पहले मेरी ये पोस्ट पहुंच जाए तो आपने जिससे भी कुछ लिया हो उसको वापस कर अपना वोट सोच समझकर डाले l
धन्यवादl

जय हिंद जय भारत


Address

Dehra Dun

Telephone

+919027235744

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Arun saini posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Arun saini:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Dehra Dun

Show All