Uttarakhand Ekta

Uttarakhand Ekta Welcome to the digital information network of Uttarakhand Ekta News. 9897424242

We provide you with the latest breaking news All the latest news of Uttarakhand ,Uttarakhand News Network is an online English News portal committed to bring news in an unbiased manner.

पैंतीस साल तक सरकारी तंत्र से बच कर रहा नक्सल कमांडर चलापति।लेकिन अपनी बीबी के साथ सेल्फी लेना इसको महंगा पड़ गया.....और...
23/01/2025

पैंतीस साल तक सरकारी तंत्र से बच कर रहा नक्सल कमांडर चलापति।
लेकिन अपनी बीबी के साथ सेल्फी लेना इसको महंगा पड़ गया.....औरत का चक्कर बाबू भईया औरत का चक्कर .!
पकड़ा गए है अब पुलिस लेगी इनका सेल्फी 😎

22/01/2025

सभी के मोबइल में
कुछ ऐसे फोन नंबर होते हैं
जो न तो कभी डायल होते हैं
और न ही डिलीट होते हैं

08/01/2025

तिरुपति बाला जी परिसर स्थित विष्णु निवासम परिसर में टोकन लेते समय मची भगदड़ में 7 श्रद्धालुओं का वैकुंठवास हो गया...25 घायल है
ॐ ॐ ॐ
🙏🙏🙏

निशाने पर कौन !!!!
03/01/2025

निशाने पर कौन !!!!

21/12/2024

खुशी भी गुजर गई मलाल भी गुजर गया
गुजरते गुजरते ये साल भी गुजर गया...!! 😊

नैनीताल पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल ने एसआई नरेश पंत पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया। महिला कां...
20/12/2024

नैनीताल पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल ने एसआई नरेश पंत पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका यौन शोषण किया।

महिला कांस्टेबल के अनुसार वह 2022 में वह नैनीताल के एक न्यायिक संस्थान में ड्यूटी पर थी। जहां तैनात एसआई ने उससे नजदीकियां बढ़ा लीं। शादी की बात कहकर एसआई ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए। जिसके झांसे में आकर उसकी शादी टूटने के बाद तलाक भी हो गया। लेकिन अब एसआई शादी से मुकर गया है।

13/12/2024
ज़िंदगी जीने के केवल दो ही तरीक़े होते हैं।एक...जो हो रहा है उसको होने दो, बर्दाश्त करते जाओ।दूसरा...या फिर ज़िम्मेदारी ...
13/12/2024

ज़िंदगी जीने के केवल दो ही तरीक़े होते हैं।
एक...
जो हो रहा है उसको होने दो, बर्दाश्त करते जाओ।
दूसरा...
या फिर ज़िम्मेदारी उठाओ उसे बदलने की।

13/12/2024

I gained 52 followers, created 200 posts and received 103 reactions in the past 90 days! Thank you all for your continued support. I could not have done it without you. 🙏🤗🎉

13/12/2024

चाहे अतुल सुभाष के केस में जज को आरोपी बनाने के बाद भी गिरफ्तार न होना

ओर अल्लू अर्जुन के अपराध में सीधा शामिल न होने बाद भी 14 दिन की हिरासत...

पहले ही कह रही हूं
जितने निचले स्तर के सिविल जज है उनके केसों की ओर उनकी संपत्ति की जांच बहुत जरूरी है

सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार इस क्षेत्र में ही है

सबसे बड़ी बात कोई सरकार इनपर हाथ डालने से डरती है
क्यों की इनकी शरण स्थली ऊपर की न्याय व्यवस्था है .... ओर ये एक तरह का संगठित अपराध जैसा लगता है

सबसे बड़ी बात आप इनके खिलाफ बोल लिख नहीं सकते
मानो जज संविधान समीक्षक न होकर राजा साहेब हो..... ओर यही बात मेरी बात को सही साबित करती है

26/11/2024

**26/11**

दिसम्बर 2007 में कसाब और उसका दोस्त मुज्जफर लाल ख़ान, 21 दिन की दौरा ए सुफ़ा आतंकी ट्रेनिंग करने के बाद नेक्स्ट राउंड की स्पेशल जी हा दी ट्रेनिंग करने के लिए रेडी हो चुके थे।

फ़रवरी 2008 में इनके जैसे एक दर्जन और मुस्टंडे मिला कर ट्रेनिंग का पार्ट टू शुरू हो चुका था - दौरा ए आम, 21 दिन । इस ट्रेनिंग में इनको गोली बंब बंदूक़ की ट्रेनिंग दी गई और स्पेशल कलाशां बोले तो कलाशनिकोव चलाना सिखाया गया।

मई से जुलाई 2008 तक इन लोगों की फ़ाइनल ट्रेनिंग हुई - दौरा ए ख़ास जिसमें इन को इंटरनेट, मोबाइल, GPS, मोटर बोट चलाने की ट्रेनिंग दी गई।

इसी ट्रेनिंग में इन सब के ID कार्ड बनाए गए, सब के सब अरुणोदय डिग्री क़ालेज हैदराबाद/बंगलोर के छात्र बनाए गए, एक समीर चौधरी बन गया दूसरा नरेश वर्मा बन गया, बाक़ी के आतंकी भी हिंदू नाम का ID कार्ड लेकर निकल गए जी हा द करने।

कराची से बम्बई तक इनको पाकिस्तानी जहाज़ AL Hussaini ने लिफ़्ट दे दी। वहाँ से इन लोग ने इंडियन मछुआरों की किश्ती कुबेर पर क़ब्ज़ा कर लिया।

1100 लीटर डीज़ल, 10 कलाशनिकोव, 80 मैगज़ीन 240 राउंड, 80 हैंड ग्रेनेड, , 10 पिस्टल, 80 किलो RDX लेकर ये लोग पहुँच गए बम्बई।

मुम्बई में पहला कदम रखने से पहले ही कसाब गैंग 6 लोगों को मार कर समंदर में दफना चुकी थी।

मुम्बई से सैकंडों किलोमीटर दूर, हरियाणा के मानेसर में लेफ्टिनेंट कर्नल R. K Sharma रात 12:30 उठे और फिर न जाने कब तक जगे रहे। Call To Action के 30 मिनट के अंदर NSG कमांडो मानेसर से निकल जाएं - यही NSG बनाने करने का उद्देश्य था।

पर 200 कमांडो ले जाने वाला जहाज दिल्ली में नहीं था, चंडीगढ़ में था। जब तक NSG निकलते, चार घण्टे बीत चुके थे। कसाब 174 लोगों को मार चुका था, स्कोडा गाड़ी चोरी कर चुका था, भारत से भागने वाला था, पाकिस्तान में वापिस लौटने वाला था, शायद निशान-ए-हैदर भी दे दिया जाता उसे और उसकी टीम को....

फिर रास्ते मे आया गिरगाम चौपाटी का नाका - थाम्बा रे, थांबा, तुकाराम पोलिस कर्तव्य बजावतात

गोविलकर और तुकाराम ओंबले की टीम ने कसाब की गाड़ी को रोक दिया। एक तरफ गाड़ी के अंदर दो आतंकवादी, AK 47 बंदूक, 7.62 ऑटोमैटिक पिस्टल, 6 हथगोले और दूसरी तरफ लाठी लिए तुकाराम ओम्बले और सर्विस रिवाल्वर पकड़े गोविलकर भाऊ...

आतंकियों ने भागने की कोशिश की, पुलिस वालों ने उन्हें रोकने की।

कसाब ने अपनी AK 47 तुकाराम ओम्बले की छाती में खाली कर दी। ओम्बले वीरगति को प्राप्त हुए, पर कसाब पकड़ा गया।

आतंकियों ने हर चीज की योजना बना रखी थी. हर कोने, हर सड़क, सभी प्रवेश और निकास द्वार, सब कुछ कवर किया गया था। उनके पास हर चीज़ के लिए योजनाएँ थीं, एक आदमी को छोड़कर हर चीज़ के लिए। उन्होंने तुकाराम ओम्बले के लिए योजना नहीं बनाई थी।

कभी-कभी सत्य की रक्षा करना सिर्फ एक व्यक्ति की ईमानदारी पर निर्भर करता है।

इन आतंकवादियों ने हर चीज़ के लिए योजना बनाई थी लेकिन एक चीज़ के लिए नहीं।

भारतीय संघ का एक सहायक उप निरीक्षक

तुकाराम ओम्बाले 🙏🏼

17/11/2024

उत्तर प्रदेश वालों मेरे हिंदू भाईयों ध्यान रहे..

साइकिल आई तो उसके साथ पंचर वाले भी आएंगे इस बार अयोध्या के जयचंदों को सबक सिखाना हे

जय श्रीराम 🚩🙏

मुख्यमंत्री के जनपद आगमन के मध्य नजर अधिकारियों की बैठकhttps://uttarakhandekta.com/2024/11/12/meeting-of-officials-in-vi...
12/11/2024

मुख्यमंत्री के जनपद आगमन के मध्य नजर अधिकारियों की बैठक
https://uttarakhandekta.com/2024/11/12/meeting-of-officials-in-view-of-chief-ministers-visit-to-the-district/

मंगलवार को विकास भवन सभागार में बैठक लेते हुए अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में अपने-अपने विभ.....

ये वर्ष उत्तराखण्ड की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने का वर्ष है:https://uttarakhandekta.com/2024/11/09/cabinet-minister-r...
09/11/2024

ये वर्ष उत्तराखण्ड की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने का वर्ष है:
https://uttarakhandekta.com/2024/11/09/cabinet-minister-rekha-arya-reached-nainital-shaheed-memorial-and-paid-homage-to-the-martyrs-of-the-state-movement/
आज का दिन, पृथक राज्य के लिए किए गए संघर्ष को नमन करने का दिन है।
Rekha Arya BJP Uttarakhand REAP Nainital District Legal Services Authority Nainital

ये वर्ष उत्तराखण्ड की आशाओं-आकांक्षाओं को पूरा करने का वर्ष है: रेखा आर्या नैनीताल: राज्य की कैबिनेट मंत्री रेखा आ.....

पुष्कर सिंह धामी बुधवार 6 नवम्बर को  एक दिवसीय भ्रमण पर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी आ रहे हैं।https://uttarakhandekta.com/20...
05/11/2024

पुष्कर सिंह धामी बुधवार 6 नवम्बर को एक दिवसीय भ्रमण पर जिला मुख्यालय उत्तरकाशी आ रहे हैं।
https://uttarakhandekta.com/2024/11/05/pushkar-singh-dhami-is-coming-to-the-district-headquarters-uttarkashi-on-a-one-day-visit-on-wednesday-november-6/
‘मेरी योजना‘ पुस्तक को भी गांव-गांव तक पहॅुचाने की अपेक्षा
DM Uttarkashi Uttarkashi Police Uttarakhand REAP Uttarkashi

प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 6 नवम्बर 2024 को अपराह्न 2.30 बजे जोशियाड़ा (कन्सेण) हेलिपैड पर उतरने के बाद 2.40 बज....

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मरचूला बस दुर्घटना के घायलों से हल्द्वानी अस्पताल में की मुलाक़ातhttps://uttarakhandekta.co...
05/11/2024

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने मरचूला बस दुर्घटना के घायलों से हल्द्वानी अस्पताल में की मुलाक़ात
https://uttarakhandekta.com/2024/11/05/cabinet-minister-rekha-arya-met-the-injured-of-marchula-bus-accident-in-haldwani-hospital/
मंत्री ने घायलों का उपचार कर रहे डॉक्टर्स से पीड़ितों की जानकारी ली
Rekha Arya Almora Police Uttarakhand State Health Authority, Uttarakhand

हल्द्वानी: आज प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्या ने मरचूला बस दुर्घटना के घायलों से ...

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के वार्षिक सम्मेलन में हुईं शामिल https://uttarakhand...
05/11/2024

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के वार्षिक सम्मेलन में हुईं शामिल https://uttarakhandekta.com/2024/11/05/cabinet-minister-rekha-arya-attended-the-annual-conference-of-all-india-fair-price-shop-dealers-federation/✒️खाद्य एवं नागरिक् आपूर्ति मामलों की ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के वार्षिक सम्मेलन
Rekha Arya Uttarakhand DIPR

News entertainment, music fashion website. We provide you with the latest breaking news All the latest news of Uttarakhand ,Uttarakhand News Network is an online English News portal committed to bring news in an unbiased manner.

बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियन्ता, विनोद सैनी) पी०एम०जी०एस०वाई०, सिंचाई, खण्ड पिथौरागढ़। को कारण बताओ नोटिस जा...
04/11/2024

बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियन्ता, विनोद सैनी) पी०एम०जी०एस०वाई०, सिंचाई, खण्ड पिथौरागढ़। को कारण बताओ नोटिस जारी।
https://uttarakhandekta.com/2024/11/04/show-cause-notice-issued-to-executive-engineer-p-m-g-s-y-irrigation-division-pithoragarh-for-being-absent-from-the-meeting/
स्पष्ट करें कि किन कारणों से आप उक्त बैठक में प्रतिभाग नहीं किया
Uttarakhand DIPR District Administration Pithoragarh CDO Pithoragarh

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी ने बताया हैं कि दिनांक 04.11.2024 को उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग, पिथौरागढ़ तथा प....

Address

Haridwar Road Dehradun
Dehra Dun
248001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uttarakhand Ekta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uttarakhand Ekta:

Videos

Share