Buland Duniya

Buland Duniya Bihar News in Hindi, Bihar Samachar, Bihar Live News, बिहार न्यूज़.
(1)

बिहार में 11 दिनों के अंदर गिरा पांचवां पुल, मधुबनी में निर्माणाधीन ब्रिज की गिरी बीम.मधुबनी जिले में निर्माणाधीन पुल की...
29/06/2024

बिहार में 11 दिनों के अंदर गिरा पांचवां पुल, मधुबनी में निर्माणाधीन ब्रिज की गिरी बीम.मधुबनी जिले में निर्माणाधीन पुल की साइड बीम भुतही बलान नदी में जलस्तर बढ़ने से गिर गई। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग झंझारपुर पुल का निर्माण लगभग दो करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से करा रहा है। यह कार्य ग्रामीण विकास विभाग नई दिल्ली के सहयोग से किया जा रहा है.

एक जुलाई से बदलेगा बिहार के सरकारी स्कूलों का समय, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के आदेश पर माध्यमिक श...
28/06/2024

एक जुलाई से बदलेगा बिहार के सरकारी स्कूलों का समय, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ के आदेश पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने नया आदेश जारी किया है. इस नए आदेश के अनुसार एक जुलाई 2024 से सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक सूबे के सभी प्रारंभिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन किया जाएगा.

Bihar New District: आखिर नीतीश कुमार ने ले लिया बड़ा फैसला, बिहार का ये मशहूर शहर बनेगा राजस्व .नीतीश कुमार ने एलान किया...
28/06/2024

Bihar New District: आखिर नीतीश कुमार ने ले लिया बड़ा फैसला, बिहार का ये मशहूर शहर बनेगा राजस्व .नीतीश कुमार ने एलान किया है कि 2025 में बगहा शहर राजस्व जिला बनेगा। मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को विभागीय तैयारी शुरू करने का आदेश दे दिया है। बता दें कि बगहा 1996 में पुलिस जिला बना था। वहीं यहां के लोगों को 28 साल से जिले की घोषणा का इंतजार था।

Arwal News: अरवल के युवक को हुआ नेपाली लड़की से प्यार, लेकिन अब दो देशों के बीच फंसा शादी का मामला; बिहार के अरवल के एक ...
28/06/2024

Arwal News: अरवल के युवक को हुआ नेपाली लड़की से प्यार, लेकिन अब दो देशों के बीच फंसा शादी का मामला; बिहार के अरवल के एक युवक को नेपाली लड़की से प्यार हो गया। फिर दोनों ने शादी रचा ली लेकिन उसके बाद की राहें कठिन हो गई। अब शादी का मामला दो देशों के बीच फंस गया है। वहीं पुलिस को शक है कि लड़की नाबालिग है.

यूनिवर्सिटी के वित्त विभाग का बुरा हाल, ऐसे चलाना पड़ रहा काम.आरा में वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के वित्त विभाग में बिजल...
28/06/2024

यूनिवर्सिटी के वित्त विभाग का बुरा हाल, ऐसे चलाना पड़ रहा काम.आरा में वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी के वित्त विभाग में बिजली कटने के बाद बुरा हाल हो जाता है। बिजली कटने के बाद टॉर्च जलाकर काम चलाना पड़ रहा है। कहा जा रहा है कि विश्वविद्यालय के दूसरे विभाग के सभी पदाधिकारियों का चैंबर एयर कंडीशन और इंनवर्टर से लैस है लेकिन वित्त विभाग को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

नालंदा से सीख लेने का समय, यह विश्वविद्यालय का ही प्रभाव था जिसने 'विश्वगुरु' जैसी विलक्षण उपाधि को जन्म दिया.पिछले दिनो...
27/06/2024

नालंदा से सीख लेने का समय, यह विश्वविद्यालय का ही प्रभाव था जिसने 'विश्वगुरु' जैसी विलक्षण उपाधि को जन्म दिया.पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए कहा कि नालंदा केवल एक नाम नहीं, बल्कि भारत की पहचान और सम्मान का प्रतीक है।

बिहार में 1 जुलाई से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, अब 4.30 बजे होगी शिक्षकों की छुट्टी.बिहार में एक बार फिर स्कूलों की ट...
27/06/2024

बिहार में 1 जुलाई से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, अब 4.30 बजे होगी शिक्षकों की छुट्टी.बिहार में एक बार फिर स्कूलों की टाइमिंग बदल गई है। 1 जुलाई से नया टाइमटेबल लागू होगा। बिहार में 1 जुलाई से पूर्वाह्न 9 बजे से 4 बजे तक सभी विद्यालय चलेंगे। अपराह्न 3.15 से 4 बजे तक मिशन दक्ष की कक्षाओं के साथ ही विशेष कक्षाएं संचालित होंगी। शिक्षकों को अपराह्न 4.30 बजे छुट्टी मिलेगी।

Patna New DM: कौन हैं पटना के नए DM चंद्रशेखर सिंह? पहले भी राजधानी में कर चुके हैं काम.बिहार सरकार ने पटना डीएम (Patna ...
26/06/2024

Patna New DM: कौन हैं पटना के नए DM चंद्रशेखर सिंह? पहले भी राजधानी में कर चुके हैं काम.बिहार सरकार ने पटना डीएम (Patna New DM) सहित छह आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। पटना डीएम शीर्षत कपिल (Patna DM Shirsat Kapil) की जगह एक बार फिर चंद्रशेखर सिंह (Patna New DM Chandrashekhar Singh) को राजधानी की कमान सौंपी गई है.

BPSC परीक्षा में सरेआम नकल! फिर प्राचार्य ने वीक्षक को मारा थप्पड़, अब सामने आई चौंकाने वाली बात.पिछले वर्ष 15 दिसंबर का...
25/06/2024

BPSC परीक्षा में सरेआम नकल! फिर प्राचार्य ने वीक्षक को मारा थप्पड़, अब सामने आई चौंकाने वाली बात.पिछले वर्ष 15 दिसंबर का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। दैनिक जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है मगर इसमें दिखाया गया है कि परीक्षा हाल में एक छात्रा वीक्षक के सामने ही चिट से नकल कर रही है। इस दौरान कक्ष में प्राचार्य प्रवेश करते हैं।

Bihar News: पशु पालन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.35 लाख की ठगी,विरेन्द्र राम ने आरोप लगाया है कि जुड़ा निवासी सरो...
25/06/2024

Bihar News: पशु पालन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.35 लाख की ठगी,विरेन्द्र राम ने आरोप लगाया है कि जुड़ा निवासी सरोज सिंह व बबलू सिंह ने वादी के पुत्र लखन कुमार से पशुपालन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख पैंतीस हजार रुपये ले लिए और योगदान संबंधित कागजात के साथ एक परिचय पत्र दे दिया। पीड़िता ने भैरोगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.

बिहार में लगातार गिर रहे पुल, अब परिवहन विभाग ने उठाया बड़ा कदम; 100 करोड़ की लागत से होगा ये काम.बिहार में लगातार पुल ढ...
25/06/2024

बिहार में लगातार गिर रहे पुल, अब परिवहन विभाग ने उठाया बड़ा कदम; 100 करोड़ की लागत से होगा ये काम.बिहार में लगातार पुल ढहने और गिरने की खबरें सामने आ रही है। इस बीच पुराने व जर्जर पुलों को तोड़कर नए सिरे से निर्माण कार्य करने का फैसला किया है जो भागलपुर और बांका को जोड़ने वाले हैं। 45 साल पुराने पुल को तोड़कर सुल्तानगंज-डुम्मा के बीच बडुआ नदी पर पुल बनाया जाएगा.

24/06/2024

NEET UG Re-Exam: नीट यूजी पुनःपरीक्षा में 813 उम्मीदवार हुए शामिल, 1563 अभ्यर्थियों के लिए हुआ था आयोजन | Latest News

'हमलोग समय पर हिसाब लेंगे...', छपरा में मृतक चंदन के परिजनों से तेजस्वी यादव का वादा.तेजस्वी 21 मई को चुनावी रंजिश में ग...
23/06/2024

'हमलोग समय पर हिसाब लेंगे...', छपरा में मृतक चंदन के परिजनों से तेजस्वी यादव का वादा.तेजस्वी 21 मई को चुनावी रंजिश में गोलीबारी के दौरान मृतक चंदन कुमार राय, 12 जून को जमीनी विवाद में कचहरी चार रहे पिता पुत्र वकील राम अयोध्या राय और सुनील राय तथा 21 में के रात्रि में दो गुटों के विवाद के दौरान घायल युवती के घर पहुंचे हुए थे.

RTE के तहत बिहार को केंद्र से मिलेंगे 1583 करोड़ रुपये, 3443 प्राइमरी स्‍कूलों में खुलेगी कम्‍प्यूटर लैब. केंद्र सरकार न...
23/06/2024

RTE के तहत बिहार को केंद्र से मिलेंगे 1583 करोड़ रुपये, 3443 प्राइमरी स्‍कूलों में खुलेगी कम्‍प्यूटर लैब. केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत बिहार को 1583 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने पर सहमति दी है। यह पूरी राशि केंद्रांश के रूप में मिलेगी। इससे राज्य में 3443 प्रारंभिक विद्यालयों में कंप्यूटर लैब की स्थापना होगी। बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने की यह नई पहल है।

बिहार में 150 रुपये किलो वाला दूधिया मालदा न्यूजीलैंड में कैसे बिकेगा? जानकर उड़ जाएंगे होश.बिहार का प्रमुख जर्दालू आम, ...
23/06/2024

बिहार में 150 रुपये किलो वाला दूधिया मालदा न्यूजीलैंड में कैसे बिकेगा? जानकर उड़ जाएंगे होश.बिहार का प्रमुख जर्दालू आम, दूधिया मालदे, लंगरा और बंबइया जैसे आम कई देशों को भेजे जाते हैं. शनिवार (22 जून) को पटना के ज्ञान भवन में बिहार सरकार के कृषि विभाग की ओर से दो दिनों के लिए राज्यस्तरीय आम महोत्सव की प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां करीब 400 तरह के आम रखे गए हैं.

KK Pathak: केके पाठक तो कुछ भी नहीं..., अब एस सिद्धार्थ के एक्शन से 882 प्रधानाध्यापकों के बीच मची खलबली. बिहार में केके...
23/06/2024

KK Pathak: केके पाठक तो कुछ भी नहीं..., अब एस सिद्धार्थ के एक्शन से 882 प्रधानाध्यापकों के बीच मची खलबली. बिहार में केके पाठक को सबसे अधिक कड़क अधिकारी माना जाता था। लेकिन अब उनकी जगह आए बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ तो 10 कदम आगे बढ़कर काम कर रहे हैं। एस सिद्धार्थ ने पूर्णिया के 882 प्रधानाध्यापकों के वेतन पर रोक लगा दी है।

Banka News: कुएं में बकरे की खाल और मांस मिलने के बाद चांदन में तनाव, एक्‍शन में आए अध‍िकारी.बांका जिले के चांदन प्रखंड ...
23/06/2024

Banka News: कुएं में बकरे की खाल और मांस मिलने के बाद चांदन में तनाव, एक्‍शन में आए अध‍िकारी.बांका जिले के चांदन प्रखंड में 10 हजार की आबादी की प्‍यास बुझाने वाले कुएं में असामाजिक तत्‍वों ने बकरे की खाल और अन्‍य अवशेष फेंककर उसे दूषि‍त कर दिया। यह कुआं पीएचईडी का है। लोगों ने पानी में बदबू आने के बाद पंप संचालक से इसकी शिकायत की.

Bihar News: सिमुलतला आवासीय विद्यालय परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड.सिमुलतला आवासीय विद्यालय...
23/06/2024

Bihar News: सिमुलतला आवासीय विद्यालय परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड.सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के कक्षा-11वीं में नामांकन के लिए आनलाइन प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा 28 जून को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर एक ही पाली में दोपहर तीन से पांच बजे के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट द्वारा (आनलाइन) आयोजित की जाएगी.

'75% आरक्षण भाजपा सरकार ने किया रद्द', 15 अगस्त को लेकर किया बड़ा एलान.बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस...
22/06/2024

'75% आरक्षण भाजपा सरकार ने किया रद्द', 15 अगस्त को लेकर किया बड़ा एलान.बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण पर रोक पेपर लीक और रेल हादसे को लेकर भाजपा पर हमला बोला है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि आरजेडी सरकार द्वारा बढ़ाई गई आरक्षण की सीमा को बीजेपी सरकार ने रद्द कर दिया है।

Bihar News: बिहार में ध्वस्त हुआ एक और पुल, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा; बड़ी वजह आई सामने.बिहार में पुल गिरने का सिलस...
22/06/2024

Bihar News: बिहार में ध्वस्त हुआ एक और पुल, दर्जनों गांवों का संपर्क टूटा; बड़ी वजह आई सामने.बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। इस बार सिवान के महाराजगंज प्रखंड में पुल ध्वस्त हो गया है। इसके चलते दर्जनों गांव का संपर्क टूट गया है। बता दें कि इससे पहले अररिया में भी एक पुल ध्वस्त हो गया था जिसके बाद कई सवाल उठने लगे थे।

Utkarsh Finance Bank Loot: पटना के उत्कर्ष बैंक में दिनदहाड़े लूट, कर्मियों को बंधक बना 20 मिनट तक आतंक मचाते रहे लुटेरे...
22/06/2024

Utkarsh Finance Bank Loot: पटना के उत्कर्ष बैंक में दिनदहाड़े लूट, कर्मियों को बंधक बना 20 मिनट तक आतंक मचाते रहे लुटेरे.पटना के धनरुआ में स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में पांच अपराधियों ने डाका डाला और 28 हजार नकदी लूट कर फरार हो गए। डकैत बैंक में करीब 20 मिनट तक उत्पात मचाते रहे। इस दौरान डकैतों ने गार्ड और बैंककर्मियों को बंधक बनाकर रखा।

Sand Mining : अवैध बालू खनन हुआ तो सस्पेंड होंगे थानाध्यक्ष, DIG ने 2 घंटे तक की बैठक; फिर दे दिया ये निर्देश.लोकसभा चुन...
21/06/2024

Sand Mining : अवैध बालू खनन हुआ तो सस्पेंड होंगे थानाध्यक्ष, DIG ने 2 घंटे तक की बैठक; फिर दे दिया ये निर्देश.लोकसभा चुनाव प्रक्रिया समाप्ति के बाद डीआईजी ने पहली बार लाखीसराय के सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक में डीआइजी ने गंभीर कांडों में अबतक की गई कार्रवाई आरोपितों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी ली.

टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय के खिलाफ एक्शन में ED, कॉलेज के आर्थिक स्त्रोत खंगालने में जुटे अधिकारी.टॉपर घोटाले...
20/06/2024

टॉपर घोटाले के मास्टरमाइंड बच्चा राय के खिलाफ एक्शन में ED, कॉलेज के आर्थिक स्त्रोत खंगालने में जुटे अधिकारी.टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपित बच्चा राय की मुसीबतें बढ़ने वाली हैं। ईडी ने बीआरए बिहार विश्वविद्यालय से बच्चा राय के कॉलेज में 12 सालों में बीएड और एमएड में हुए नामांकन और फीस की जानकारी मांगी है। ईडी की ओर से इसे लेकर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय को पत्र भेजा गया है।

नालंदा में दिनदहाड़े प्रधानाध्यापक पर बरसाईं गोलियां, दफ्तर में घुस मचाया तांडव; बुरी तरह भड़के तेजस्वी.बिहार के नालंदा ...
20/06/2024

नालंदा में दिनदहाड़े प्रधानाध्यापक पर बरसाईं गोलियां, दफ्तर में घुस मचाया तांडव; बुरी तरह भड़के तेजस्वी.बिहार के नालंदा में बुधवार को दिनदहाड़े कार्यालय में घुसकर एक बदमाश ने प्रधानाध्यापक को गोली मार दी। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल उठने लगा है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश दोनों को घेरा है.

Bihar Bridge Collapse: बकरा पुल ढहने के मामले में बड़ा एक्शन, ठेकेदार-इंजीनियर पर गिरी गाज; 7 दिन में आएगी रिपोर्ट.अररिय...
19/06/2024

Bihar Bridge Collapse: बकरा पुल ढहने के मामले में बड़ा एक्शन, ठेकेदार-इंजीनियर पर गिरी गाज; 7 दिन में आएगी रिपोर्ट.अररिया में 183 मीटर लंबा पुल मंगलवार को अचानक ढह गया। जल्द ही इसके यातायात के लिए खुलने की उम्मीद थी। लेकिन अब ढह जाने के बाद बिहार सरकार के काम की पोल खुल रही है। बता दे कि इससे पहले भी नवनिर्मित पुल ढह चुके हैं।

19/06/2024

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की सम्मान निधि की 17वीं किस्त, बिहार के अन्नदाताओं को कब मिलेगी राशि?

सैलानियों को भाया उत्तर प्रदेश, 2023-24 में टाइगर रिजर्व में बढ़ी पर्यटकों की संख्या, 25 जून तक खुलेंगे टाइगर रिजर्व, पर...
18/06/2024

सैलानियों को भाया उत्तर प्रदेश, 2023-24 में टाइगर रिजर्व में बढ़ी पर्यटकों की संख्या, 25 जून तक खुलेंगे टाइगर रिजर्व, पर्यटन सत्र 2023-24 में उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि हुई। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भारतीयों के साथ ही बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी उत्तर प्रदेश पहुंचे। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 36 हजार से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्व में आनंद लेने पहुंचे.

CET B.Ed 2024: बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, बायोमीट्रिक अटेंडेंस जरूरी; दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में...
18/06/2024

CET B.Ed 2024: बीएड प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, बायोमीट्रिक अटेंडेंस जरूरी; दो वर्षीय बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए सोमवार को आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 25 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र एवं अन्य फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगी।

NEET Paper Leak Case : 'बुकलेट नंबर 6136488' गिरोह के पास कैसे पहुंची? एक रात पहले हुआ कुछ ऐसा.नीट पेपर लीक मामला इन दिन...
18/06/2024

NEET Paper Leak Case : 'बुकलेट नंबर 6136488' गिरोह के पास कैसे पहुंची? एक रात पहले हुआ कुछ ऐसा.नीट पेपर लीक मामला इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस मामले में हर रोज चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि परीक्षा के एक दिन पहले ही बुकलेट नंबर 6136488 गिरोह के पास पहुंच गई थी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक रात पहले सारे उत्तर रटवाए गए थे।

Rail Accident: रेल हादसे के बाद फांसीदेवा इलाके में फिर शुरू हुई ट्रेन सेवा, लापरवाही के लगे गंभीर आरोप.सोमवार को दार्जि...
18/06/2024

Rail Accident: रेल हादसे के बाद फांसीदेवा इलाके में फिर शुरू हुई ट्रेन सेवा, लापरवाही के लगे गंभीर आरोप.सोमवार को दार्जिलिंग के फांसीदेवा इलाके में कंजनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई थी। अब वहां ट्रेन सेवा फिर से बहाल हो गई है।

Address

At Bhariopatti
Darbhanga
846009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Buland Duniya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Buland Duniya:

Videos

Share

Consultancy Services

Find Engineering Colleges and Management Colleges List for admission 2019. Know the best colleges for MBA,B.Tech, M.Tech, BBA, MBA, BCA and MCA, Pharma, B.Sc Agriculture, B.Sc Nutrition.


Other News & Media Websites in Darbhanga

Show All

You may also like