18/07/2024
बिहार के आईएएस अधिकारी संजीव हंस के घर से मिली 15 बेसकीमती घड़िया (कीमत 40 लाख) और एक किलो सोना वंही झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के एकाउंट में 4 करोड़ की राशि । बता दे कि आईएएस संजीव हंस और पूर्व विधायक दोनों मित्र है ।।मंगलवार को सुबह मनी लॉन्ड्रिंग के केस में इनके ठिकानों पर सुबह 6 बजे ईडी का छापा पड़ा था ।।