Mobile reporter india

Mobile reporter india बिहार झारखंड की हर खबर आप तक
हमसे जुड़?

04/07/2022

बिरौल में तीसरे दिन भी जारी रहा अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर #बिरौल #अतिक्रमण #दरभंगा

04/07/2022

बिरौल चेंबर्स ऑफ कॉमर्स क्या अध्यक्ष बने इंद्रभूषण प्रधान , व्यवसाय संघ ने दी बधाई

बिरौल में पहली बार चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आज  अध्यक्ष पद के लिए पर श्री इंद्रभूषण प्रधान जी विजय हुए। बहुत बहुत बधाई
04/07/2022

बिरौल में पहली बार चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आज अध्यक्ष पद के लिए पर श्री इंद्रभूषण प्रधान जी विजय हुए।

बहुत बहुत बधाई

03/07/2022

बिरौल में दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों पर चला बुल्डोजर जानिए कहा कहां हुआ #बिरौल #अतिक्रमण

*जिला अधिकारी के द्वारा टॉपर अंगद कुमार को किया गया सम्मानित*_लखीसराय से संवाददाता अनुराग आनंद की रिपोर्ट_ *लखीसराय:-* र...
03/07/2022

*जिला अधिकारी के द्वारा टॉपर अंगद कुमार को किया गया सम्मानित*

_लखीसराय से संवाददाता अनुराग आनंद की रिपोर्ट_

*लखीसराय:-* राजकीय पॉलिटेकनिक लखीसराय के ब्रांच मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र अंगद कुमार, सेशन 2018 - 21 में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक उपलब्धि हासिल की है जिसके फलस्वरूप लखीसराय जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला अधिकारी के द्वारा टॉपर अंगद कुमार को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। टॉपर अंगद कुमार ने बताया कि मुझे खुशी इस बात की है कि मेरा कंपटीशन सिर्फ लखीसराय जिला के बच्चों के बीच नहीं था बल्कि मेरा कंपटीशन पूरे बिहार के विभिन्न स्कूल और कॉलेज से दाखिल, राजकीय पॉलीटेकनिक लखीसराय के छात्रों के बीच था जिसमें ज्यादातर छात्र 12वीं और कुछ छात्र ग्रेजुएशन करके आए हुए थे लेकिन मैंने वर्ष 2018 में बिहार बोर्ड से 10वीं पास कर इस संस्थान में दाखिल हुआ था, हालांकि शुरुआती समय में मेरा प्रदर्शन उतनी अच्छी नहीं थी लेकिन धीरे-धीरे चीजों को समझा और लगातार एक सही दिशा में मेहनत कर कॉलेज टॉपर बना हूं। उन्होंने अपनी टॉपर होने का श्रेय कॉलेज के प्राचार्य डॉo आरo केo रंजन और ब्रांच मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एचओडी प्रोo सूरज कुमार के साथ-साथ पूरे कॉलेज परिवार को दिया, जिन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर इस लक्ष्य तक पहुंचाने का कार्य किए है। टॉपर अंगद कुमार इंग्लिश वार्ड नं - 03, लखीसराय के बच्चू यादव के पुत्र है जिन्होंने वर्ष 2018 में पीo वीo हाई स्कूल लखीसराय से 10वीं पास कर राजकीय पॉलिटेकनिक लखीसराय में नामांकन लिया और अपनी मेहनत और संघर्ष के बलबूते कॉलेज टापर बना।

बिहार की रहने वाली 11 साल की दिव्यांशु एक पैर से करीब एक किलोमीटर तक चलकर स्कूल जाती है. खबर चलने के बाद बॉलीवुड एक्टर स...
02/07/2022

बिहार की रहने वाली 11 साल की दिव्यांशु एक पैर से करीब एक किलोमीटर तक चलकर स्कूल जाती है. खबर चलने के बाद बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अब मदद के लिए आगे आए हैं.सोनू सूद ने लिखा- "चलिए अब दोनों पैरों से नई शुरुआत करें. सामान बांधिए प्रियांशु.

Mobile reporter india

Sonu Sood Fans ✅
SONU_SOOD_official
Sonusood
Sonusood_fanclub07

02/07/2022

बेनीपुर में शादी में गिरा छत कई घायल विधायक विनय कुमार चौधरी पहुंचे पीड़ित से मिलने

02/07/2022

बिरौल अतिक्रमण अभी भी अधूरा है कल भी चलेगा जेसीबी

02/07/2022

बिरौल हाटगछी अतिक्रमण कारियो पर बुलडजर चला

02/07/2022

बिरौल सुपौल बाजार अतिक्रमण हुआ मुक्त देखिए लाइव तस्वीर

फाइलेरिया मुक्ति अभियान के अंतर्गत लिए जीविका के सीएम को पीसीआई के एस एम सी नीरज कुमार द्वारा पंचायत भवन कन्हई में ओरिएं...
01/07/2022

फाइलेरिया मुक्ति अभियान के अंतर्गत लिए जीविका के सीएम को पीसीआई के एस एम सी नीरज कुमार द्वारा पंचायत भवन कन्हई में ओरिएंटेशन दिया गया। जिसमें 07 जुलाई से फाइलेरिया उन्मूलन का दवा घर घर जाकर आशा एवम एएनएम द्वारा खिलाया जाना है। इस सन्दर्भ नीरज कुमार द्वारा बताया गया कि यह दवा फाइलेरिया के रोक थाम के लिए है। इसलिए इसे सभी लोगों को खाना चाहिए। इस दवा के डोज आशा द्वारा उम्र एवम लम्बाई के आधार पर दिया जाएगा। प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि सभी सीएम अपने अपने पंचायत के सभी समुहों के बैठक में चर्चा करते हुए जागरूकता फैलाएं और सभी लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खाने को प्रेरित करें। इस कार्यक्रम में सभी कैडर का समीक्षा करते हुए छूटे हुए समुहों का बचत एवम ऋण खाता खोलने के लिए आवेदन तैयार कर 15 जुलाई तक जमा करने को निर्देशित किया गया। बैठक में सामूदायिक समन्वयक सतीश कुमार महतो, एमआरपी गुड़िया झा, सीएनआरपी निशु कुमारी, जेआरपी संतोष कुमार, सीएम मिट्ठू देवी, रानी देवी, बुचन देवी, गीता देवी, शबाना खातून, गौरी देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

01/07/2022
पटना 'मरीन ड्राइव' का ये हाल है, अभी कुछ दिन ही हुए हैं उद्घाटन हुए!!Nitish Kumar  Patna, India
01/07/2022

पटना 'मरीन ड्राइव' का ये हाल है, अभी कुछ दिन ही हुए हैं उद्घाटन हुए!!
Nitish Kumar Patna, India

01/07/2022

शिंदे को BJP ने धोखा दिया! 11 दिन में ही गिर जाएगी सरकार?
सूत्र ,,,,,,,

01/07/2022

बिहार में आज से सभी तरह के प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री और इसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया. प्रतिबंध लगाने का फैसला पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने किया है।

30/06/2022

बिरौल में पंप सेट चोरी करते दो शातिर चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ धर दबोचा

30/06/2022

वार्ड सचिव चुनाव में विजय प्रत्याशी का जश्न क्यों बिरौल के पोखराम दक्षिणी पंचायत में वार्ड सचिव का चयन

30/06/2022

में #लड़की ने में अपने #पिता पर लगाया #दुष्कर्म का #आरोप...देखिए पूरी खबर...

30/06/2022

समस्तीपुर में एकबार फिर बाप बेटी के पवित्र रिश्ते शर्मशार।
विस्तृत खबर थोड़ी देर में

29/06/2022

बीडीओ और लोकपाल लकड़ी के पुल से नीचे गिरे योजना की जांच करने पहुंचे थे गांव

29/06/2022

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र सीएम उद्धव ने छोड़ी सीएम पद की कुर्सी, किया इस्तीफे का ऐलान

29/06/2022

एआईएमआईएम पार्टी के चार विधायक आरजेडी में शामिल होने पर गौरा बौराम राजद में जश्न

29/06/2022

दरभंगा के बिरौल में लौटा लालटेन युग...दो दिनों से बिजली नहीं,
बारिश के बीच अंधेरे में दीप जलाए बैठे लोग पूछ रहे...ये जंफर लोड क्यों नहीं ले रहा भाई।

गौरा बौराम राजद कार्यकर्ता ने बांटा मिठाई एआईएमआईएम के विधायक का किया स्वागतआकिब शेख, संवाददातादरभंगा गौरा बौराम के राजद...
29/06/2022

गौरा बौराम राजद कार्यकर्ता ने बांटा मिठाई एआईएमआईएम के विधायक का किया स्वागत

आकिब शेख, संवाददाता
दरभंगा गौरा बौराम के राजद नेता व कार्यकर्ता ने बुधवार को अपने छेत्र में खुशी जाहिर किया है। इस मौके पर गौरा बौराम के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य अजय यादव ने कहा बिहार में आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी हो गई है. बुधवार को तेजस्वी यादव ने खुद एलान किया कि असदुद्दीन ओवैसी के चार विधायकों ने आरजेडी का दामन थाम लिया है. ओवैसी के चार विधायकों को मिलाकर अब आरजेडी के पास 80 विधायक हो गए हैं. पहले आरजेडी के पास 76 विधायक थे. वही गौरा बौराम के सैकड़ों कार्यकर्ता ने चारो विधायक का स्वागत किया है। मौके पर राजद नेता आसिफ जमाल, प्रखंड प्रधान महासचिव महेश साहू , राजेश साहू, जिला परिषद सदस्य छेदी साहू , अजय कुमार , शुभंकर ठाकुर , राजबली यादव , सुजीत कुमार सुमन , अशोक पासवान , छन्नो कामती, राजकुमार चौपाल, विजय पासवान , मोहम्मद चांद, सहित अन्य राजद कार्यकर्ता ने अबीर गुलाल लगाकर और मिठाई खिला कर जश्न मनाया।

29/06/2022

समस्तीपुर जिला के इस गांव में विकास की किरण नही दिखाई दे रहा ग्रामीणों का जीना मुहाल

बिहार में ओवैसी को बड़ा झटका चार विधायक आरजेडी में शामिल
29/06/2022

बिहार में ओवैसी को बड़ा झटका
चार विधायक आरजेडी में शामिल

29/06/2022

AIMIM के चार विधायक RJD में हुए शामिल..... राजद विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी...

रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र से एकबार फिर पिता ने किया रिश्ते को शर्मसार, अपनी नाबालिग बेटी संग की जबरदस्ती! पीड़िता ने लगाये गं...
29/06/2022

रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र से एकबार फिर पिता ने किया रिश्ते को शर्मसार, अपनी नाबालिग बेटी संग की जबरदस्ती! पीड़िता ने लगाये गंभीर आरोप।
वीडियो में थाने के एक ASI और अन्य लोगों पर भी लगाया गया आरोप। पीड़िता ने वीडियो भेजकर मांगी मदद। रोसड़ा में हाल ही में घटी थी ऐसी ही घटना। अब ये दूसरी घटना सामने आई है।
अविलंब इसकी जांच की जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

पूरी खबर जल्द...

बिरौल प्रखंड के अकबरपुर बेंक पंचायत के पूर्व मुखिया लालो चौपाल आज सुबह 10 बजे अपने पैतृक गांव बलिया में देहांत हो गया। व...
29/06/2022

बिरौल प्रखंड के अकबरपुर बेंक पंचायत के पूर्व मुखिया लालो चौपाल आज सुबह 10 बजे अपने पैतृक गांव बलिया में देहांत हो गया। वे कई दिनों से बीमार चल रहे थे। वे 2016 से लेकर 2021 तक अकबरपुर बेंक पंचायत के मुखिया पद पर रहे हैं उनके निधन की खबर सुनते ही पंचायत वाशियो में शोक की लहर दौड़ गई एवं क्षेत्र के लोगो ने गहरी संवेदना प्रकट की है।

29/06/2022

: पूर्णिया में पंचायत समिति सदस्य की गोली मारकर हत्या । कैमूर में मारपीट का वीडियो वायरल

Address

Darbhanga
847203

Telephone

+919508488715

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mobile reporter india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share