Traditional fastival GoGa Ji Churu
ये वीडियो देखे और हर हर महादेव जरूर लिखे ।
भक्ति में विश्वास रखे, ईश्वर में विश्वास रखे । अंध विश्वास में नही ।
वृंदावन श्री बांके बिहारी अलौकिक दिव्यता दर्शन
राधे राधे । हरी बोल ।।
श्री बांके बिहारी नंदलाल की जय ।
असीम कृपा और प्रेम के साथ श्री बांके बिहारी जी ने हमे अपने दर्शन देने श्री व्रंदवान बुलाया । बांके बिहारी जी की एक झलक मानो उनके आगे ये संसार कुछ भी नही जैसे सब कुछ रुक सा गया । इस शरीर का कोई मोल नहीं । असीम शक्ति के मालिक श्री बिहारी जी के दर्शन मात्र से ही आप सब कुछ भुला देते है । यकीन नही कर पाएंगे पर जो भी कही से सुना देखा सब कुछ उनके प्रेम और कृपा के आगे कुछ भी नही है । आप एक ही पल में आनंद के उस विशाल सागर में डूब जाते है जहा सिर्फ भक्ति प्रेम कृपा और श्री बांके बिहारी को महसूस करते है ।
अब बस राधे रानी जी महारानी जी की कृपा हो जाए और वो हमे दर्शन के लिए बुला ले ।
श्री मथुरा श्री व्रंदावन के लिए भाव को व्यक्त करने के लिए शब्द ही नहीं है वो बस महसूस किए जा सकते है ।
जय श्री राधे जय कृष्णा।
श्री बांके बिहारी की एक झलक दर्शन
My favourite
#action #South #alluarjunmovie #southmovieclips #lucky #kamalkantojha #bestmoviescene
today rain in my work place 😊
हर बार सत्य को साबित करने की जरूरत नही होती , बस आत्मसात करने की जरूरत है ।
#सनातनविचार #सनातनभारत #सनातनहमारीपहचान
श्री नीलकंठवर्णी
श्री नीलकंठ वर्णी की दुर्गम यात्रा । धर्म के प्रचार और मानव को सत्कर्म और कठिन समय में धैर्य रखने को प्रेरित करती है ।
श्री नीलकंठवर्णी #नीलकंठवर्णी नीलकंठ वर्णी की महिमा अपार ।
बागेश्वर बाबा की महिमा
I like this video from Bageshwar sarkar
#bageshwardham #बगेश्वरबधाम #बालाजी
जब कपिल शर्मा से शो में पूछा गया
#Kapilsharmashow #Thekapilsharma #comedy #intertainment #KOplay
श्री हनुमान चालीसा सम्पूर्ण
#hanumanchalisa #सनातनधर्म
उज्जैन महाकाल आरती दर्शन
#ujjain #mahakal #ujjainmahakal #KOplay
उज्जैन महाकाल आरती दर्शन ।
भगवान श्री गणपति जी क्यों कहे जाते है अष्ठ विनायक
#सुधांशुत्रिवेदी #७५स्वतंत्रतादिवस
श्री सुधांशु त्रिवेदी ( सांसद ) जी के द्वारा 12जुलाई 2022 को नागपुर में भगवान श्री गणेश जी के अष्ठ विनायक रूप की बहुत ही सुंदर व्याख्या की गई ।
ये दुर्भाग्य की बात है कि हम संतो से दूर हो गए , जिस कारण हम आज भी अपने स्वयं पर विश्वास नही कराते और नतीजा ये होता है कि मुस्लिम, ईसाई मशीनों के द्वारा लालच, नफरत, जाती , पैसे , के द्वारा हमे अपनी संस्कृति , सभ्यता , से दूर करने का प्रयास किया जाता रहा है ।
अपने स्वयं के अभिमान को, संस्कार , और धर्म को ना सिर्फ जानने , समझने और गर्व करने की जरूरत है अपितु जो हम हमारे कर्म , धर्म से विमुख करने का प्रयास करे ऐसे लोगो से सवाल करने का वक्त है कि उनको बताए किसी भी तरह से आप उस ईश्वर को नकार नहीं सकते । धर्म एक है सनातन जो मानवता , शांति, विस्वास , दया , दूसरो का सम्मान , प्रकृति प्रेम, ईश्वरीय रूप के समान है । दुनिय