Digital Yamunanagar डिजिटल यमुनानगर

Digital Yamunanagar डिजिटल यमुनानगर Digital Yamunanagar डिजिटल यमुनानगर

Digital Directory of District Yamunanagar
, ,
, ,

25/11/2023
26/01/2022

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिलावासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कहा है कि भारत की आजादी में असंख्य वीरों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं और 26 जनवरी 1950 को भारत गणतंत्र हुआ और इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ। उन्होंने कहा कि हम सभी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर आजादी दिलाने वाले व आजादी को कायम रखने वाले शहीदों के बलिदानों को अवश्य याद रखना चाहिए और हमेशा अपने देश की एकता व अखण्डता के लिए कार्य करना चाहिए।
दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, बिलसापुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, रादौर के एसडीएम दिलबाग सिंह, नगराधीश अशोक कुमार, डीएसपी सुभाष चंद्र, उप निदेशक एवं जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी देवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी जिला वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

26/01/2022
https://www.youtube.com/watch?v=HEtSe7Kr4TQ
26/01/2022

https://www.youtube.com/watch?v=HEtSe7Kr4TQ

REPUBLIC DAY CELEBRATION 2022from 9:45 am at District Police LineAmbala Road, Jagadhri (Yamunanagar)----Yamunanagar Hulchul : Digital Directory of DistrictWe...

06/01/2022

Yamunanagar Hulchul : जिला आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों ...

06/01/2022

Yamunanagar Hulchul : एंटी क्रपशन एण्ड क्राईम परिवेंशन संस्था द्वारा स्थानीय डीएवी कन्या महाविद्यालय में *कन्या भ्रूण हत्या ए....

05/01/2022

Yamunanagar Hulchul : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के कांफे्रंस हाल में कोव...

04/01/2022

Yamunanagar Hulchul: सिविल सर्जन डा. दीपिका गुप्ता, उप सिविल सर्जन डा. विजय परमार की अध्यक्षता में श्री राधा कृष्ण कुष्ठ आश्रम ज.....

31/12/2021

Yamunanagar Hulchul : देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसे और ऐतिहासिक बनाने के लि.....

29/12/2021

Yamunanagar Hulchul : छोटी लाइन स्थित गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज के गणित विभाग की ओर से राष्ट्रीय गणित दिवस धूमधाम से मनाया गया। विभ...

29/12/2021

Yamunanagar Hulchul : नगर निगम मेयर मदन चौहान ने बुधवार को दड़वा डेयरी कॉम्पलेक्स को दौरा किया। सीवरेज ब्लॉक होने के कारण यहां प...

28/12/2021

Yamunanagar Hulchul : नशे पर अंकुश लगाने पुलिस की सही राह मुहिम सराहनीय कार्य कर रही है। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल व सही राह मुह.....

27/12/2021

Yamunanagar Hulchul : जिलाधीश पार्थ गुप्ता ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन के संभावित खतरे को देखते हुए सरकार व जिला प्र...

23/12/2021

श्रद्धालु उत्सव के रूप में मनाएंगे महन्त श्री राम सुंदर दास जी का जन्म दिवस
- श्रीलाल द्वारा मंदिर में 25 व 26 दिसंबर को होने वाले धार्मिक समागमों की तैयारियां हुई पूरी
यमुनानगर,22 दिसंबर।
श्रीलाल द्वारा मंदिर में 25 व 26 दिसंबर को होने वाले धार्मिक समागमों की तैयारियों पूरी कर ली गई है। समागम में यमुनानगर- जगाधरी, सहारनपुर, अंबाला, कुरूक्षेत्र, नीलोखेड़ी, पंचकूला व आस-पास के जिलों के श्रद्धालु भाग लेंगे।
प्रबंधक कमेटी के महासचिव सुरजीत मेहता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 25 दिसंबर को महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज का जन्म उत्सव व मंदिर में स्थापित 25 मूर्तियों का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान महामंडलेश्वर महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा व आशीर्वाद देंगे। साथ ही भजनीक दास बसंत एवं पार्टी तथा अन्य संकीर्तन मंडलियां अपने भजनों के माध्यम से बाबा लाल जी का गुणगान करेंगी। साथ ही महाराज अपने जन्मदिवस पर केक भी काटेंगे। नाच गाकर श्रद्धालु इसे उत्सव के रूप में मनाएंगे। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को भी महाराज श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा व आशीर्वाद देंगे । इस दौरान कई भजनोपदेशक व महिला संकीर्तन मंडलियां श्रद्धालुओं को भजनों के माध्यम से निहाल करेंगी। इन दो दिवसीय समागम के तहत भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों की सफलता को लेकर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई। साथ ही निर्देश भी दिए गए की समागम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बिना मास्क न आने दिया जाए। इस अवसर, देवेन्द्र , गुलशन गुलाटी, देवेंद्र मल्होत्रा, नरेंद्र ओबरॉय, पंडित गोपाल राज, पंडित रजनीश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कोविड-19 महामारी व्यवस्था, टीकाकरण व पी.एन.डी.टी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित  : उपायुक्त यमुनानगर के कार्यालय में ए...
21/12/2021

कोविड-19 महामारी व्यवस्था, टीकाकरण व पी.एन.डी.टी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित
: उपायुक्त यमुनानगर के कार्यालय में एक समीक्षा बैठक का आयोजन उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस मीटिंग का उद्देश्य कोविड-19 महामारी व्यवस्था व कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ पी.एन.डी.टी कार्यक्रम की समीक्षा करना था तथा बैठक का संयोजन सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया के द्वारा किया गया। इस मीटिंग के दौरान बैठक में जिला नॉडल अधिकारी (पी.एन.डी.टी.) डॉ. पुनित कालडा, उप-सिविल सर्जन डॉ. वागीश गुटेन उपस्थित रहे।
Click to read full news : https://www.yamunanagarhulchul.com/2021/12/21/dc-yamunanagar-took-review-meeting/

जिले में लिंगानुपात हो रहा कम है, चिन्ता का विषय : DC Yamunanagar Yamunanagar Hulchul : उपायुक्त यमुनानगर के कार्यालय में एक समीक्षा बैठक .....

21/12/2021

Yamunanagar Hulchul : नगर निगम द्वारा टिवनसिटी में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाएं जा रहे हैं। जल्द ही नगर निगम द्वारा दोनो....

08/12/2021

Yamunanagar Hulchul :शहर को सुंदर व सड़कों को चकाचक बनाने के लिए मेयर मदन चौहान ने सफाई निरीक्षकों की बैठक ली। बैठक में सभी सफाई ....

Address

Yamunanagar
Yamunanagar
135001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Digital Yamunanagar डिजिटल यमुनानगर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share