23/12/2021
श्रद्धालु उत्सव के रूप में मनाएंगे महन्त श्री राम सुंदर दास जी का जन्म दिवस
- श्रीलाल द्वारा मंदिर में 25 व 26 दिसंबर को होने वाले धार्मिक समागमों की तैयारियां हुई पूरी
यमुनानगर,22 दिसंबर।
श्रीलाल द्वारा मंदिर में 25 व 26 दिसंबर को होने वाले धार्मिक समागमों की तैयारियों पूरी कर ली गई है। समागम में यमुनानगर- जगाधरी, सहारनपुर, अंबाला, कुरूक्षेत्र, नीलोखेड़ी, पंचकूला व आस-पास के जिलों के श्रद्धालु भाग लेंगे।
प्रबंधक कमेटी के महासचिव सुरजीत मेहता ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 25 दिसंबर को महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज का जन्म उत्सव व मंदिर में स्थापित 25 मूर्तियों का स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान महामंडलेश्वर महंत श्री राम सुंदर दास जी महाराज श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा व आशीर्वाद देंगे। साथ ही भजनीक दास बसंत एवं पार्टी तथा अन्य संकीर्तन मंडलियां अपने भजनों के माध्यम से बाबा लाल जी का गुणगान करेंगी। साथ ही महाराज अपने जन्मदिवस पर केक भी काटेंगे। नाच गाकर श्रद्धालु इसे उत्सव के रूप में मनाएंगे। उन्होंने बताया कि 26 दिसंबर को भी महाराज श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा व आशीर्वाद देंगे । इस दौरान कई भजनोपदेशक व महिला संकीर्तन मंडलियां श्रद्धालुओं को भजनों के माध्यम से निहाल करेंगी। इन दो दिवसीय समागम के तहत भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन कार्यक्रमों की सफलता को लेकर प्रबंधक कमेटी के सदस्यों की ड्यूटी लगाई गई। साथ ही निर्देश भी दिए गए की समागम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बिना मास्क न आने दिया जाए। इस अवसर, देवेन्द्र , गुलशन गुलाटी, देवेंद्र मल्होत्रा, नरेंद्र ओबरॉय, पंडित गोपाल राज, पंडित रजनीश शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।