City News saran

City News saran खबर पर पैनी नजर

24/04/2024

#सारण #छपरा में श्री राम के आनंद विभाग हनुमान जयंती के अवसर पर छपरा शहर के हर मंदिर में 101 दोनों का जलाकर हनुमान जन्मोत्सव का भव्यता से क्या-क्या आयोजन आयोजन में छपरा के शिव पार्वती आश्रम में बजरंग दल के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक आयोजन किया गया।

24/04/2024

बारात में नाच देखने गए युवक की बे’रहमी से चाकू गोद कर कर दी निर्मम ह’त्या

छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बारात में नाच देखने गये एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की गई है। घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विशुनपुरा गांव की हैं। जहां मृत युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विशुनपुरा गांव निवासी उदय कुमार सिंह के पुत्र प्रिंस राज के रूप में की गई है।
उसका शव गांव स्थित गाछी टोला से बरामद किया गया है। इस घटना की जानकारी परिवार वालों को आज अल सुबह हुई। सूचना के बाद घर वाले भागे-भागे वहां पहुंचे तो प्रिंस की मृत्यु हो चुकी थी। वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

24/04/2024

छपरा के मारुति मंदिर में हनुमंत जयंती के अवसर पर लोगों का उमरा जनसमूह

बारात में नाच देखने गए युवक की बे’रहमी से चाकू गोद कर कर दी निर्मम ह’त्या छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से इस समय एक...
24/04/2024

बारात में नाच देखने गए युवक की बे’रहमी से चाकू गोद कर कर दी निर्मम ह’त्या

छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बारात में नाच देखने गये एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या की गई है। घटना छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विशुनपुरा गांव की हैं। जहां मृत युवक की पहचान छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत विशुनपुरा गांव निवासी उदय कुमार सिंह के पुत्र प्रिंस राज के रूप में की गई है।
उसका शव गांव स्थित गाछी टोला से बरामद किया गया है। इस घटना की जानकारी परिवार वालों को आज अल सुबह हुई। सूचना के बाद घर वाले भागे-भागे वहां पहुंचे तो प्रिंस की मृत्यु हो चुकी थी। वहीं सूचना के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है। इस संबंध में मृतक के भाई कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि वह गांव में आये बारात में नाच देखने के लिए अपने मित्र मोनू के साथ गया था।
मोनू के द्वारा ही घर आकर सूचना दी गई कि नाच देखने के दौरान विवाद में कुछ लोगों के द्वारा प्रिंस को चाकू गोदा जा रहा है और वह भाग कर पहुंचा है। इस सूचना के बाद वे लोग जब वहां पहुंचे तो गांव स्थित गाछी टोला में उसे मृत पाया गया। हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

हनुमंत जन्मोत्सव के अवसर पर छपरा शहर के विभिन्न मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन----विश्व हिंदू परिषदह...
24/04/2024

हनुमंत जन्मोत्सव के अवसर पर छपरा शहर के विभिन्न मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन----विश्व हिंदू परिषद

हनुमान जयंती के अवसर पर छपरा शहर के विभिन्न मंदिरों में संध्याकालीन दीप जलाकर संगीतमय सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का हुआ आयोजन। श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति न्यास रजी० एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा शिव पार्वती मंदिर पंकज सिनेमा के पास तथा धर्मनाथ मंदिर दौलतगंज रतनपुरा , मारुति मानस मंदिर, तपोवन शिव मंदिर, साहेबगंज चौक शिव मंदिर, पंचमुखी हनुमान कचहरी रोड़, कटहरी बाग हनुमान मंदिर, मौना नीम हनुमान मंदिर, मां कामाख्या धाम दर्शन नगर सलेमपुर, कचहरी स्टेशन हनुमान मंदिर, अड़बड़ नाथ मंदिर नई बाजार,मणी नाथ मंदिर नई बाजार, बहुरिया फूलपति कुंवर पंच मंदिर, बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा, शीतला मंदिर कटरा, हनुमान मंदिर कटरा बाजार, बाबा वेंकटेश्वर नाथ मंदिर कटरा बाजार, भूटेला शाह शिव मंदिर , हनुमान मंदिर अस्पताल रोड । अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ने कहा कि हनुमान जी महाराज कलयुग के प्रत्यक्ष देवता है चारों युग में रहने वाले हनुमान जी संकट मोचन है‌। हनुमान जी ने सेवक बनकर राम के दिलों पर राज किया। उनके जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम सेवा भाव से किसी का भी दिल जीत सकते हैं। मंजू बहन और उनके शिष्यों ने दुनिया चले ना राम के बिना राम चले ना हनुमान के बिना भजन , रामायण आए हैं तो अंगना सजाएंगे पर सभी श्रोता झूम उठे। सारण्य हनुमान जी का ननिहाल होने से यहां पर उनकी विशेष कृपा बरसती है। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों में तेल दीया बाती पहुंचाया। अनेक मंदिरों में प्रसाद एवं मारुति मानस मंदिर में भंडारे का भी हुआ आयोजन। संध्या समय हनुमान मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़।
पंकज सिनेमा हनुमान मंदिर के पास अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ,महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अनुज बजरंगी धनंजय कुमार अरविंद सिंह रोहन भारती , छोटू पांडे गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता ,श्याम बिहारी अग्रवाल वही धर्मनाथ मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, मुख्य पुजारी धन कुमार तिवारी , पुजारी अरुण मिश्रा ,उदय प्रताप सिंह मुन्ना, गौतम बंसल, प्रभात कुमार सिंह, शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, नन्ची सोनी ,समाजसेवी धर्मनाथ पिंटू, मारुति मानस मंदिर में प्रधान सचिव सत्यनारायण शर्मा वासुदेव प्रसाद ,मदन मोहन सिंह, अनिरुद्ध सिंह,कमल किशोर सिंह, अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ,भरत सिंह , ओम नारायण सिंह वैगरह ने भंडारे के कार्य में सहयोग किया। शंकर व्यास के द्वारा हनुमान जी की बधाइयां में श्रोता झूम उठे।

 #सारण  #छपरा में अपराधियों बेखौफ आए दिन लूट की योजना को दे रहे हैं अंजाम। ताजा घटना पूर्वोतर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड...
24/04/2024

#सारण #छपरा में अपराधियों बेखौफ आए दिन लूट की योजना को दे रहे हैं अंजाम। ताजा घटना पूर्वोतर रेलवे के छपरा-बलिया रेलखंड पर गौतमस्थान स्टेशन के समीप हुई है। जहां गौतमस्थान और छपरा स्टेशन के बीच करीब 1 बजे ट्रेन संख्या 15268 डाउन अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन सिग्नल पर खड़ी थी। गाड़ी के पीछे तीसरा सामान्य कोच में तीन से चार अज्ञात बदमाश हथियार से लैश होकर चढ़ गये फसूली और देशी कट्टा का भय दिखाकर तीन यात्रियों का सामान 2 मोबाइल तथा नगद 700-800 रूपये लूट लिया गया।
इस संबंध में छपरा जीआरपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। घटना की सूचना मिलते रेल एसपी डॉ. कुमार आशिष ने सोनपुर रेल डीएसपी मो. शाहकार खां के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन कर दिया है।
गठित एसआईटी टीम के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया गया है।
एसआईटी टीम में आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश कुमार पवार, छपरा रेल पुलिस निरीक्षक दिनेश कुमार साहू, सोनपुर रेल पुलिस निरीक्षक वीरबल राय, छपरा जीआरपी रेल थानाध्यक्ष मो. शाहिद अनवर अंसारी, तकनीकि शाखा प्रभारी विकास कुमार आजाद, रेल थानाध्यक्ष छपरा कचहरी विकास कुमार सिंह, तकनीकी शाखा रेल मुजफ्फरपुर अमित रंजन शामिल है।

23/04/2024

#सारण #छपरा मसरख प्रखंड के मदारपुर में लगी भीषण आग।आग के चपेट में आने से 30 घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया बताया जाता है कि इस आगजनी में 20 से 25 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई है बताते चले की मसरख प्रखंड के मदारपुर में बिन टोली मोहल्ले में अचानक आग लगने से 30 घर रख जल कर राख हो गई छपरा, इसुआपुर, मसरख और अमनौर प्रखंड के दमकल गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर पाया काबू तब तक 20 से 25 लाख की संपत्ति पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

23/04/2024
23/04/2024

सिवान एनडीए प्रत्याशी के जीत के लिए कार्यकर्ता की बैठक आयोजित की गई।
#सिवान इंडिया प्रत्याशी विजयलक्ष्मी के जीत के लिए कर्जकर्ताओं की बैठक बुलाई गई बताते चले की या बैठक खर्च करता हूं कोई बुलाया गया था लेकिन इस कार्यक्रम में आम आदमियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। आईए देखते हैं हम जनों ने क्या कहा।

23/04/2024

छोटा सा बच्चा अपने मां बाप से हुआ जुदा रो रो कर बुरा हाल।
#सारण #छपरा बगही का लड़का अंकुश कुमार उम्र का अंदाजा आप खुद बच्चे को देखकर लगा सकते हैं जो अपने मां के पीछे-पीछे भूल गया बच्चा रक्सौल पहुंचा या वहां एक भले आदमी के हाथ लगा जो बैठ कर या वीडियो पोस्ट किया और बताया कि बच्चों के माता-पिता आकर अपने बच्चों को ले जाए बच्चा का नाम अंकुश कुमार बता रहा है पिता पन्नालाल घर बगही बस इतना ही यह बच्चा बोल पा रहा है बता दे की बच्चा रो रो कर बुरा हाल कर रखा है

23/04/2024

श्री राम जी के अनन्य भक्त हनुमान जी के जयंती पर साथ ही आज वीर कुंवर सिंह की जयंती भी है इन दोनों जयंती पर आप सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई भक्त हनुमान आपके सभी कष्टों को हर अपार सुख और समृद्धि प्रदान करें यही कामना हमारी पूरी टीम की तरफ से पूरे देशवासियों को।

जय श्री राम! जय हनुमान! सिया राम जय राम!

22/04/2024

मरहौरा में जाम से निजात दिलाने के लिए एसडीओ प्रेरणा सिंह द्वारा उठाया गया बड़ा कदम।
#सारण #छपरा मढ़ौरा में एसडीओ प्रेरणा सिंह ने जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों की एक बैठक बुलाई इस बैठक में जाम से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने पर निर्देश दिया गया

22/04/2024

राजद के मंच से चिराग पासवान के मां पर गाली का जवाब।
#सारण #छपरा राजद के मंच पर चिराग पासवान की मां पर गाली जैसा शब्द पर पलटवार करते हुए छपरा लोजपा के उपाअध्यक्ष ने क्या कहा देख पूरी वीडियो में।

वैश्य समाज के अध्यक्ष पद से हटाए गए बिरेंद्र साह मुखिया, कार्यकारी अध्यक्ष होगें सुपन बिहारी !!-------------------------...
22/04/2024

वैश्य समाज के अध्यक्ष पद से हटाए गए बिरेंद्र साह मुखिया, कार्यकारी अध्यक्ष होगें सुपन बिहारी !!
---------------------------------
व्यक्ति से बड़ा समाज है वीरेंद्र साह ने वैश्य समाज को अपमानित एवं कलंकित करने का कार्य किया है _ गंगोत्री प्रसाद

#सारण #छपरा जिला वैश्य महासभा के आज कोर कमिटी की बैठक प्रदीप कुमार गुप्ता के निवास स्थान कटहरी बाग में किया गया। सर्वसम्मति से कार्यकारी अध्यक्ष सुपन प्रसाद बिहारी को बनाया गया। आज की बैठक की अध्यक्षता सुपन प्रसाद बिहारी ने किया। बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया की बीरेंद्र साह मुखिया अध्यक्ष पद पर रहते हुए पद का दुरुपयोग किया है इसलिए सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष पद से तत्काल पदमुक्त करते हुए छः साल के लिए सारण जिला वैश्य महासभा से निष्कासित किया जाता है।जल्द हीं चुनाव कर नए अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी। संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया।प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र कुमार साह ने कहा व्यक्ति से बढ़कर समाज है। कोई व्यक्ति चाह कर भी समाज को नही बेच सकता। वैश्य समाज चट्टानी एकता के साथ खड़ा है।वैश्य समाज समय समय अपना निर्णय समाज के हित में लिया है।जिस निर्णय से दूसरे समाज के लोगो ने भी सराहा है।, छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद ने कहा व्यक्ति से बड़ा समाज है वीरेंद्र साह ने वैश्य समाज को अपमानित एवं कलंकित करने का कार्य किया है विचार रखने वालो में जिला महासचिव छठी लाल प्रसाद, सारण जिला वैश्य समाज के पूर्व अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ चतुर जी, वरुण प्रकाश,धर्मनाथ पिंटू ,राजेश फैशन,प्रदीप कुमार, राजेश कुमार लक्ष्मी नारायण ,संजय कुमार आर्या,देवेश कुमार,पिंटू कुमार गुप्ता राजू गुप्ता, सुजीत मौर्य ओमप्रकाश स्वंकlर अजीत स्वंकार सुजीत कुमार मोर पिंटू जी जयप्रकाश गुप्ता रंजू गुप्ता ,मनीष जायसवाल ,प्रदीप कुमार, संतोष कुमार,ददन प्रसाद सुनील कुमार व्याहुत उपस्थित थे।

21/04/2024

छपरा के सांसद राजीव प्रताप रेड्डी को फाइव स्टार नेता कहे जाने पर उन्होंने क्या बोले देखें पूरी वीडियो में

#सारण #छपरा के नगरा में एक कार्यक्रम में छपरा संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि लोग सामान खरीदने जाते हैं तो फाइव स्टार की गारंटी लेते हैं वही जब मुझे फाइव स्टार नेता कहा जाता है तो एक और अच्छी बात है जिस तरह सामान में फाइव स्टार की गारंटी होती है इस तरह छपरा में हमारी भी गारंटी रहेगी।

20/04/2024

नवविवाहिता पति ने की हैवानियत, पहले पत्नी को रॉड से पीटा, फिर उतारा मौ’त के घाट।
#बिहार #सीवान में पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, मृतका के भाई के आरोप पर पुलिस ने मृतका के पति रंजीत को गिरफ्तार कर पूछ ताछ की, मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। वहीं अन्य आरोपी की तलाश जारी है।मृतका की पहचान जामो थाना क्षेत्र के बरौगा बड़ई टोला टोला निवासी रंजीत कुमार की पत्नी रुबी कुमारी के रुप में हुई है। कहा जा रहा है कि मृतका का पति नशे का आदी है।कहा जा रहा है कि रंजीत की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी, किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और युवक ने पत्नी की पिटाई शुरु कर दी, पहले तो युवक ने लोहे के रॉड से पत्नी की पिटाई की, जिससे मृतका के दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई, जिसके बाद युवक ने उसे गला दबाकर बेहोश किया और बिजली का तार सटाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद मृतका के बड़े भाई और बसंतपुर थाना क्षेत्र के कनौहली निवासी हरिनारायण ठाकुर के पुत्र ने बहन के ससुरालवालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल मृतका के पति पुलिस हिरासत में है जबकि ससुराल के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं।

20/04/2024

#सारण #छपरा के शहर एवम् बाजारों में भारी वाहनों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होने की शिकायत जिलाधिकारी को प्राप्त हो रही है। ट्रैफिक जाम के कारण आम लोगों के साथ साथ दलों के चुनाव प्रचार एवं अन्य प्रशानिक कार्यों में भी कठिनाई उत्पन्न हो रही है।इसको लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ०गौरव मंगला द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई।
बैठक में दिन में भारी वाहनों के परिचालन के कारण लग रहे ट्रफिक जाम से निदान को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था के सबंध में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी से सुझाव प्राप्त किये गये।प्राप्त सुझावों के आधार पर आगामी 7 दिनों के लिये प्रायोगिक तौर पर दिन में भारी वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये:-
– हाजीपुर से छपरा आने वाले भारी वाहनों के परिचालन को रेगुलेट करने हेतु सोनपुर के शिवबचन चौक से भारी वाहनों को डायवर्ट कर रामाशीष चौक से अंजान पीर पर मोड़ते हुये लालगंज, रेवाघाट, मकेर, परसा होते हुये छपरा जायेगी। इसके लिये शिवबचन चौक पर बैरियर लगाने तथा रूट डायवर्सन से संबंधित बड़े बैनर लगाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को दिया गया।
– दरियापुर एवं परसा में भारी वाहनों के परिचालन पर नियंत्रण हेतु परीक्षण चौक से आगे विजय ढाबा के पास भारी वाहनों एवं आवश्यकतानुसार छोटे वाहनों का रूट डायवर्ट कर फोरलेन के रास्ते हराजी होते हुये छपरा अथवा डेरनी से भेल्दी होते हुये NH-722 के माध्यम से मकेर अथवा छपरा जायेगी। इसके लिये विजय ढाबा के पास बैरियर एवं रूट डायवर्सन से संबंधित बड़ा बैनर लगाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को दिया गया।
– अमनौर, तरैया एवं मशरख में भारी वाहनों के परिचालन को नियंत्रित करने हेतु सोनहो चौक, भेल्दी चौक एवं ख़रीदाहाँ चौक पर बैरियर लगाने एवं रुट डायवर्सन से संबंधित बड़ा बैनर लगाने का निदेश अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा को दिया गया। सभी भारी वाहन NH-722 के माध्यम से ही छपरा तथा छपरा से मशरख की ओर जायेंगे।
यह यातायात व्यवस्था प्रायोगिक तौर पर 7 दिनों के लिये रहेगी। एक सप्ताह के बाद पुनः इसकी समीक्षा कर इसे जारी रखने- संशोधित करने के संदर्भ में निर्णय लिया जायेगा।इन सभी रूट में भारी वाहनों के परिचालन से संबंधित रोक- डायवर्सन प्रातः 5 बजे से रात्रि 11 बजे तक के लिए लागू रहेगी। रात्रि 11 बजे के बाद प्रातः 5 बजे तक सभी बड़े वाहन सामान्य रूप से सभी मार्गों में परिचालन कर सकेंगे।

20/04/2024

रामलाल का दर्शन कर लौट युवक ने क्या कहा पूरी वीडियो में देखें।

#सारण #छपरा का एक लड़का जो बंगाल में रहकर के अपना काम कार्य कर रहा है वह बंगाल छोड़ राम राम लाल के दर्शन के लिए बंगाल से छपरा की धरती पर आया छपरा की धरती से अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए गया। दर्शन कर अपने अनुभूतियों को क्या बयान किया इसके बारे में पूरी जानकारी लेते हैं

20/04/2024

#सारण #छपरा वैशाली जिला से शादी समारोह में आए हुए आगंतुक आज सुबह अपने घर लौटते लौटते के क्रम में गरखा के पास सड़क दुर्घटना में पिता और नवजात पुत्र पुत्र का हो गया मौत वही बाइक पर सवार पत्नी एवं 10 वर्षीय पुत्र को ग्रामीणों ने बाल बाल बचा लिया,पत्नी का रो रो कर बुरा हाल रामनगर निवासी संबंधियों के द्वारा शव को देखने के लिए काटा गया बवाल दोनों केशव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया बताते चले की घर का थाना के द्वारा गाड़ी को पकड़ लिया गया है वहीं ड्राइवर मौके को देखकर भागने में सफल रहा

19/04/2024

पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने महाराजगंज से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की।

#सारण #छपरा महाराजगंज संसदीय क्षेत्र से प्रभुनाथ सिंह के बेटे रजक विधायक रणधीर सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने अपने समर्थकों का एक बैठक आयोजन कर इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया उसके बाद उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी उन्होंने बताया कि मेरे साथ अन्य हुआ है इसलिए मैं पार्टी छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं।

Address

Chapra
Chhapra
843101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City News saran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City News saran:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Chhapra

Show All

You may also like