Apna Ramnagar City

Apna Ramnagar City To know about Ramnagar west champaran
(1)

10/09/2022

रामनगर में अभी चुनाव का माहौल चल रहा है , रामनगर के जनता से मेरा अनुरोध है कि कृप्या ऐसे उम्मीदवार को अपना कीमती मत देकर सभापति , उपसभापति या वार्ड पार्षद न बनाए जो चुनाव जीतने के बाद जनता से मुंह दिखाई ले ।
जैसे नयी नयी बहुओं को मुंह दिखाई दिया जाता है चुनाव जीतने के बाद कुछ पार्षद लोग भी ऐसे ही करते है तो अगर ऐसे छवि वाले कोई अगर उम्मीदवार होंगे तो उनसे हाथ जोड़ कर पहले ही माफी मांग ले

26/08/2022

मठिया पंचायत के मुखिया भाई नूरैनअंसारी को बेतिया हॉस्पिटल ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर किया एक गोली अभी गर्दन से निकली नहीं है

22/08/2022

क्या मजबूरी थी की नगर परिषद रामनगर के कार्यपालक पदाधिकारी रात के अँधेरे मे फाईल निकालते पकड़े गए

09/08/2022

खेला हो गया

20/03/2022

डीजल 25₹ प्रति लीटर हुआ महंगा
धन्यवाद मोदी जी..🙏🏻

एक शाम शहीद भगत सिहं के नाम
19/03/2022

एक शाम शहीद भगत सिहं के नाम

विद्यालय है लेकिन शिक्षक नहीं..विद्यालय भवन है लेकिन उसकी छत नहीं..श्रीं प्रेम जननी संस्कृत उच्च विद्यालय, रामनगर,  पश्च...
17/03/2022

विद्यालय है लेकिन शिक्षक नहीं..
विद्यालय भवन है लेकिन उसकी छत नहीं..

श्रीं प्रेम जननी संस्कृत उच्च विद्यालय, रामनगर, पश्चिम चंपारण, बिहार, स्थापना- 1943 ...

इस विद्यालय की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है.
विद्यालय का आधा भवन ध्वस्त हो चुका है.. शौचालय भी ठीक स्तिथि में नहीं है...
और पूरे विद्यालय में स्टाफ के रूप मे प्राचार्य बचे हुए है.
और य़ह पवित्र जगह नशेड़ीयों का अड्डा बन चुका है..

2009 के बाद से नई नियुक्ति आज तक नहीं हुई ...

ऐसी स्तिथि में अब य़ह संस्कृत विद्यालय विलुप्त होने के कगार पर है..

👉 आप सभी को बताते चलें कि इसी विद्यालय परिसर के स्टेज पर दशकों से इस चंपारण ही नहीं पूरे बिहार के बड़े बड़े नेता और आला अधिकारियों ने कई बार अपना संबोधन और ज़न सभा किया है...
सबने इस संस्कृत विद्यालय के जीर्णोद्धार की बात भी कही थी लेकिन मरम्मती और जीर्णोद्धार नहीं होने से अब य़ह स्कूल विलुप्त होने के कगार पर है..

आज हम इस संबंध में संस्कृत विद्यालय के प्राचार्य से मिले ,सारी वस्तु स्तिथि को समझने के बाद माननीय सांसद सुनील कुशवाहा जी और माननीय विधायक भागीरथी देवी जी को इस विद्यालय की स्तिथि के बारे में अवगत कराया. . और उनलोगों को देने के लिए लिखित आवेदन भी तैयार करवाया..

हमे आश्वासन मिला है कि संस्कृत विद्यालय के जीर्णोद्धार और बहाली के लिए प्रयास करेंगे दोनों माननीय..
वर्ना हमारी संस्कृति और विरासत विलुप्त हो जाएगी

👉रामनगर का विकास हो यही हमारा संकल्प है
पिछले 5 सालों से रामनगर के जनहित कार्यो के लिए संकल्पित हूं और हमेशा रहूंगा...

जय रामनगर.. जय रामनगर की जनता 🙏!

19/02/2022

प.चम्पारण जिले के रामनगर शहर के डॉ. झा रोड के पूर्वी मोड़ पर अभी-अभी संजय पारचून व अगल-बगल के पक्के घरों में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि बिजली के शॉट सर्किट की वजह से मकान में आग लगी है। अगल-बगल के मकान व दुकान मालिक अपने-अपने सामानों को हटाने में लगे हैं। अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित हैं।

18/12/2021

भाजपा सरकार ने चुनाव से पहले कहाँ कहाँ छापे मारे ?
केजरीवाल, ममता बनर्जी, जगन रेड्डी, स्टालिन , पवार, ठाकरे

और इन सब जगह चुनाव हारे ! 😅

15/10/2021
14/10/2021

सुख, शान्ति एवं समृद्धि की

मंगलमय कामनाओं के साथ

आप एवं आप के परिवार को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं..

29/09/2021

एक गरीब मरीज़ को रामनगर में O Positive Blood की आवश्यकता है। ब्लड बैंक में यह ग्रुप अभी उपलब्ध नहीं है। आपसे गुज़ारिश है कि जिनका O पोसिटिव ब्लड है Dr. Rashid azim से संपर्क करें ।

23/09/2021

बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री तरकिशोर प्रसाद जी नल जल योजना #घोटाले को लेकर अपना इस्तीफ़ा दे सकते हैं..!

17/09/2021

विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।

16/09/2021

युवा बेरोजगार है,
खतरे में सरकार है।

ेरोजगार_दिवस_है

16/09/2021
14/09/2021

हिंदी हर भारतीय को एकजुट करती है। आज पूरा विश्व हिंदी भाषा की शक्ति को पहचान रहा है। आप सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक बधाई।

08/09/2021

ब‍िहार व‍िधानसभा के पूर्व स्पीकर व पूर्व मंत्री सदानंद सिंह जी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

आप सभी मित्रों से आग्रह है कि इस पोस्ट को  ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
03/09/2021

आप सभी मित्रों से आग्रह है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

30/08/2021

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

08/08/2021

मनीष गुप्ता जी जो रामनगर प० चम्पारण बिहार के रहने वाले है।(IIT ROORKE) में भूकम्प आने से 3 मिनट पहले ही सूचना मिल जाने वाली APP को बनाया और उत्तराखंड सरकार को सौंपा,
आपको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं,
आपने हमारे चंपारण और बिहार के नाम को रौशन किया।

05/08/2021

बिहार का किसान खाद के लिए त्राही त्राही कर रहा है और जो IFFCO का खाद सरकारी गोदाम में मिलना चाहिए वो खाद माफिया के वहा से मनमानी दाम में बेचा जा रहा है।इसको सरकार की नाकामी समझे या प्रशासन की?

05/08/2021

बिहार का CM कौन है ? बिहार में unemployment कितना है ? बिहार में हर साल flood काहे आता है ? बिहार नीति आयोग report में कहाँ है ?
Chintua : चंपारण मांगे एयरपोर्ट

30/07/2021

एक मेयर का निर्मम हत्या होना कुछ दिनों के लिए जरूर चर्चा का विषय हो सकता है लेकिन असल में जो कानून व्यवस्था पूरी तरह से कुछ पूंजीपति घरानों का जागीर बन चुकी है खास करके कटिहार में और पुलिस सिर्फ उस मासूम लोगों पर कार्रवाई करती है जो ऑटो, रिक्शा एवं बाइक चालक और छोटे-मोटे व्यापारी जो रोड के किनारे अपनी दुकान लगाकर दैनिक जीवन को किसी तरह चलाते हैं सिर्फ उनसे यह काफी धन उसूल करते हैं उसको लगता है जो पुलिस का सिर्फ यही काम है कमजोर लोगों से पैसा वसूलना I Tarkishore Prasad जी आपके ऊपर बहुत लोगों की उम्मीद टिकी हुई है...

"लगेगी आग तो आयेंगे घर कई जद में
यहाँ पे सिर्फ हमारा मकान थोड़ी है"

अलविदा मेयर शिवा पासवान जी..💐🙏

26/07/2021

आप सभी को पवित्र श्रावण मास की हार्दिक शुभकामनाएं !

25/07/2021

देश की धड़कन बिहार, तो क्यो ना मांगे अपना अधिकार ....🙏🙏
चम्पारण मांगे अपना अधिकार

#चम्पारण_मांगे_एयरपोर्ट

24/07/2021

मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल ओलिंपिक्स के महिला वेटलिफ्टिंग में भारत को हासिल हुआ दूसरा मेडल है. इससे पहले 2000 सिडनी ओलिंपिक में कर्नम मल्लेश्वरी ने मेडल जीता था. यानी पूरे 21 साल बाद भारत ने महिला वेटलिफ्टिंग का मेडल ओलिंपिक में जीता है. टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर जीतने वाली मीराबाई, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के बाद दूसरी भारतीय महिला एथलीट भी बन गई हैं



24/07/2021

आप सभी देश वासियों को गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।

21/07/2021

़हा_मुबारक
आप सभी भाइयों बहनो को त्याग का पर्व ईद उल अज़हा बहुत बहुत मुबारक हो।आप भाइयों से आग्रह है की किसी भी भाई का दिल ना दुखे।किसी की आस्था को ठेस ना पहुँचे।करोना अभी ख़त्म नहि हुआ है इसलिए करोना गाइड लाइन का पालन करते हुए बक़रीद मनाए।दिल खोल कर आए दिल खोल कर खाए।

17/07/2021

Address

Bhagat Singh Chowk
Chhapra
845106

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Ramnagar City posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Chhapra

Show All

You may also like