Expose chhapra

Expose chhapra सबसे तेज सच दिखाने का हौसला फास्ट न्यूज एक्सप्रेस छपरा लाइव स्वागत करता है आपका Fast news express chapra live

28/06/2024

छपरा में शीघ्र ही सारण पुस्तकालय का होगा संचालन

सारण जिलाधिकारी की पहल से जिला मुख्यालय छपरा में शीघ्र ही सारण पुस्तकालय शुरू किया जायेगा. इस पुस्तकालय का संचालन पुराने जनक यादव पुस्तकालय भवन में किया जायेगा.
इसकी तैयारी को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक किया. इस पुस्तकालय को 22 जुलाई से प्रारम्भ करने का लक्ष्य रखा गया है. यह कार्य सीएसआर के तहत उचित माध्यम से कराया जायेगा.
पुराने भवन की मरम्मती एवं रंग रोगन कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं नगर निगम को दिया गया.
पुस्तकालय के संचालन हेतु आवश्यक फर्नीचर एवं अन्य उपकरणों के आवश्यकता का आकलन अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जायेगी.
पुस्तकालय के विधिवत संचालन हेतु एक ट्रस्ट गठित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जिला अवर निबंधक को दिया गया.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उपसमाहर्त्ता निपुण कुमारी, कार्यपालक अभियंता भवन , जिला अवर निबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा आदि उपस्थित थे.

28/06/2024

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला ; 35 जेल अधीक्षकों का किया ट्रांसफर-पोस्टिंग

बिहार में एक साथ 35 जेलों के अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया है. नीतीश सरकार ने बेऊर जेल अधीक्षक के साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों के जेलों में तैनात 35 जेल अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बेऊर जेल के नए अधीक्षक विधु कुमार बनाए गए हैं. इसके पहले वे मोतिहारी केंद्रीय कारा के अधीक्षक के पद पर तैनात थे.

छपरा सारण जिले के विभिन्न पंचायतों में विकास मित्र के रिक्त पदों पर होगा नियोजन       #सारण  #छपरा
28/06/2024

छपरा सारण जिले के विभिन्न पंचायतों में विकास मित्र के रिक्त पदों पर होगा नियोजन
#सारण #छपरा

28/06/2024

: अयोध्या में रामपथ निर्माण से जुड़े PWD के 3 इंजीनियर ध्रुव अग्रवाल, अनुज देशवाल और प्रभात पांडेय सस्पेंड हुए. रामपथ निर्माण में 100 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए थे. पहली बारिश में रामपथ पर 13 जगह गड्ढे हो गए थे.

छपरा डॉ० राहुल राज ने मुख्य सचिव से जाम व जल-जमाव की समस्या को लेकर की विशेष वार्ता
28/06/2024

छपरा डॉ० राहुल राज ने मुख्य सचिव से जाम व जल-जमाव की समस्या को लेकर की विशेष वार्ता

समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाई गई दानवीर भामाशाह जी की जयंतीसारण जिला वैश्य महासभा, सारण के तत्वाधान में "नारायण पैलेस,  द...
28/06/2024

समारोह पूर्वक धूमधाम से मनाई गई दानवीर भामाशाह जी की जयंती

सारण जिला वैश्य महासभा, सारण के तत्वाधान में "नारायण पैलेस, दलदली बाजार छपरा में दानवीर भामाशाह जी की जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में मनायी गयी। जिसकी अध्यक्षता वीरेंद्र साह मुखिया और संचालन विष्णु कुमार गुप्ता ने किया। शुरुआत दानवीर भामाशाह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं वैश्य गीत से हुआ। वक्ताओं ने भामाशाह द्वारा स्वदेश प्रेम और मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप से मित्रता और विश्वासपात्र सलाहकार रहने के चलते अपना सर्वस्व-- तन -मन-धन दान करने की वृतांत को अपने-अपने ढंग से अपनी-अपनी शैली में दर्शकों व श्रोताओं के सम्मुख रखा।
सब ने माना कि अकबर से युद्ध के लिए व अपनीमातृ-भूमि के प्रति अगाध प्रेम और दानवीरता के चलते चित्तौड़ के नगर सेठ भामाशाह जी ने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था।उनका यह सुकृत्य इतिहास में सदा ही अमर रहेगा।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया ने कहा कि दानवीर भामाशाह जी बेमिसाल व्यक्तित्व के धनी एवं त्यागी पुरुष थे। वे एक धनी व्यक्ति के साथ-साथ प्रसिद्ध सेनापति, मंत्री और मित्रों के मित्र और दुश्मनों के दुश्मन थे।आत्मसम्मान और त्याग की यही भावना उनके स्वदेश, धर्म और संस्कृति की रक्षा करने वाले देश-भक्त के रूप में शिखर पर स्थापित कर देती है।
डॉ हरिओम प्रसाद ने भामाशाह जी को भारत माता का एक अनमोल हीरा तथा वैश्यों का आइकाॅन बताया और कहा कि हमें ऐसे महापुरुष से प्रेरणा लेकर संग्रही बनने के बजाय परिग्रही बनना चाहिए।
माखनलाल चतुर्वेदी जी की दो पंक्तियों से उन्होंने समापन किया "मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जाएं वीर अनेक"।
राज नारायण साह ने कहा कि जब तक भारतवर्ष रहेगा, चांद और सूरज रहेंगे भामाशाह जी का जीवन सभी लोगों के लिए सदा अनुकरणीय रहेगा। उनके जैसा समाज के हर धनी व्यक्ति को बनना चाहिए। जिससे कि हमारा देश और समाज अधिक सशक्त बन सके।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्राचार्य सिया शरण प्रसाद ने कहा कि भामाशाह जी की दानशीलता, वीरता, त्याग, बलिदान और देश प्रेम की उत्कट इच्छा के कारण ही बिहार सहित अनेकों राज्यों व केंद्र सरकार द्वारा उनके सम्मान में, उनके नाम पर सफल उद्यमियों के बीच "भामाशाह पुरस्कार" देती हैं ।यह उनके प्रति हमारे सच्ची श्रद्धांजलि वह प्रेम को दर्शाता है।
ने कहा कि
वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला,
उस दानवीर की यश गाथा को मिटा सका क्या काल भला।

इस दानवीर के त्याग का बखान करते-करते छठी लाल प्रसाद ने कहा कि हल्दी घाटी के युद्ध के पश्चात जब महाराणा प्रताप बिल्कुल निराश हो गए थे तब उन्होंने महाराणा प्रताप के लिए अपनी निजी सम्पत्ति में इतना धन दान दिया था कि जिससे २५००० सैनिकों का बारह वर्षों तक वेतन, भत्ते, युद्ध सामग्री और भोजन का प्रबंध किया जा सके।
उपस्थित लोगों में विद्यासागर विद्यार्थी, डाॅ.हरिओम प्रसाद विष्णु कुमार गुप्ता, चंद्र केतु प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, सुनील कुमार गुप्ता, ललन प्रसाद, मुकेश कुमार गुप्ता शिक्षक, कन्हैया कुमार, शशि भूषण प्रसाद अधिवक्ता, शिव कुमार ब्याहुत, सुधीर कुमार गुप्ता, गोरख प्रसाद, राजेश्वर प्रसाद, बिरजा साह, वीरेंद्र शाह सुग्रीव कुमार गुप्ता,रंजीत कुमार, कृष्ण कुमार वैष्णवी, अशोक कुमार गुप्ता, संतलाल साह, अरुण साह, उदय कुमार गुप्ता, गुड्डू जी,अनिल साह, मनोज कुमार,बद्री साह, सुमित कुमार गुप्ता, बबलू, रवि कुमार, संतोष कुमार,अजय प्रसाद एल आई सी, श्रीकांत जी, मुन्ना कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, रामा, मुरारी प्रसाद, शंकर गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, प्राचार्य सिया शरण प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता शिक्षक,राज कुमार गुप्ता, प्राचार्य ब्रृज बिहारी प्रसाद आदि प्रमुख थे। धनबाद ज्ञापन संजीत कुमार नन्ची ने किया

सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष धर पकड़ अभियान में कुल- 104 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
28/06/2024

सारण पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष धर पकड़ अभियान में कुल- 104 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

28/06/2024

यह जो व्यक्ति आपको दिख रहा है आज इलेक्ट्रॉनिक्स जमाना में उनके पास सारी सब सुविधा होते हुए बाइक से नहीं बल्कि साइकिल से आते हैं
पिछले 25 साल से आते हैं

छपरा में मानसून के ट्रेलर में ही धस गई सड़क, हाल ही में हुआ था नमामी गंगे परियोजना का कार्य, काशी बाजार चौक पर मुख्य सड़...
28/06/2024

छपरा में मानसून के ट्रेलर में ही धस गई सड़क, हाल ही में हुआ था नमामी गंगे परियोजना का कार्य, काशी बाजार चौक पर मुख्य सड़क के बीच में हुआ गढ्ढा
#नगरनिगम

28/06/2024

मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर गया जिले में आयोजित कार्यक्रम के दौरान BSAP-03 के पदाधिकारियों/कर्मियों ने प्रभात फेरी निकालकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराबबंदी व नशामुक्ति के प्रति लोगों को जागरूक किया। वहीं, वाद-विवाद एवं चित्रकारी प्रतियोगिता के जरिए नशामुक्त समाज बनाने का संदेश दिया गिया।
Home Department, Govt. of Bihar Information & Public Relations Department, Government of Bihar GAYA Police

28/06/2024

नीट पेपर लीक का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया और उसके गिरोह ने बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का भी पेपर लीक किया था.आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बिहार पुलिस में सिपाही के 21391 पदों पर बहाली के लिए एक अक्तूबर, 2023 को हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले का भी खुलासा कर दिया है. बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा-3 और नीट यूजी 2024 के पेपर लीक के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया और उसके गिरोह ने ही परीक्षा से चार दिन पहले सिपाही बहाली का प्रश्नपत्र भी हासिल कर लिया था.गिरोह ने प्रश्नपत्रों की प्रिंटिंग, पैकेजिंग व जिला कोषागारों में सुरक्षित पहुंचाने को लेकर चयनित की गयी एजेंसी के साथ सांठगांठ कर प्रश्नपत्र लीक कांड को अंजाम दिया. उसने प्रश्नपत्र को मोतिहारी ले जा रही गाड़ी को छह घंटे पटना में रोके रखा और उसके बक्सों और लिफाफे को खोल कर प्रश्नपत्र का फोटो खींच लिया. बाद में प्रश्न पत्र सॉल्व कर इनकी आंसर-की अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उनको उपलब्ध करायी गयी. यही ‘आंसर-की’ परीक्षा के दिन वायरल हुई थी....

28/06/2024

दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर बड़ा हादसा हुआ. यहां छत गिरने से 4 लोग घायल हो गए. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिरी जिसकी चपेट में कई गाड़ियां आ गईं. बताया जा रहा है कि इनमें बैठे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक शख्स फंस गया.केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने सोशल मीडिया पर मामले पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा कि मै खुद दिल्ली हवाई अड्डे के टी-1 पर छत गिरने की घटना पर नजर रख रहा हूं. घटनास्थल पर राहत बचाव जारी है. एयरलाइनों को टी-1 पर सभी प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने की ओर से बताया गया कि सुबह करीब 5.30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना प्राप्त हुई. इसके तुरंत बाद तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया....

28/06/2024

कल के बारिश के बाद फिर से जगी उम्मीदे, होगी खेती-किसानी बेहतर, बढ़ेगा भू-जलस्तर

आखिरकार लंबे इंतजार के बाद कल मानसून का दस्तक छपरा में हो ही गया। थोड़ी देर की बारिश से जहां शहर की तस्वीर थोड़ी खराब दिखी वहीं धान का बिचड़ा देकर पानी का इंतजार कर रहे किसानों को कल की बारिश के बाद उम्मीद जगी है कि अब खेती अच्छी होगी और गर्मी के कारण खेती करने में जो परेशानी हो रही थी वह भी दूर होगी।
#बिहार

मौसम विभाग की माने तो बेशक मानसून की दस्तक लेट से हुई है लेकिन जुलाई के मध्य तक इतनी बारिश होगी जिससे भरपायी हो जायेगी और लोगों को बारिश के फायदे मिलेगे।

27/06/2024

बिहार में 7 हजार करोड़ से चार सड़क और पुल का निर्माण होना है. बरसात के बाद इन परियोजनाओं का काम शुरू हो जाएगा. फिलहाल इन परियोजनाओं की निविदा की प्रक्रिया चल रही है. बरसात अवधि में इसे पूरा कर लिया जाएगा. चारों परियोजनाएं बिहार के लिए काफी अहम है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चार घंटे में राज्य के किसी भी जगह से पटना आने का सपना इन परियोजनाओं के पूरा होने पर संभव हो सकेगा. इसके अवाला छपरा में अभी दो लेन का बाईपास है. उसे तीन लेन का और विस्तार दिया जाना है. 16 किलोमीटर लंबे इस बाइपास को बनाने में 303 करोड़ खर्च होंगे. इससे छपरा में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी

27/06/2024

Reliance Jio टेलीकॉम मार्केट में टॉप पर बने रहने के लिए अपने रिचार्ज प्लान को रिवाइज करते रहता है. साथ ही कुछ नए प्लान को भी लॉन्च करता है. इसी बीच अब कंपनी ने कई सारे नए 5जी रिचार्ज प्लान को लॉन्च किया है जो आने वाले 3 जुलाई से लागू होगा.

अगर आप जियो के इस नए रिचार्ज प्लान को ध्यान से देखेंगो तो पाएंगे कि हर एक रिचार्ज प्लान की कीमतो में इजाफा किया गया है. जैसे कि जिस रिचार्ज प्लान को खरीदने के लिए पहले 155 रुपये देने पड़ते थे अब उसी प्लान के लिए 189 रिपये देने पड़ेगे. इतना ही नहीं जियो के जो रिचार्ज काफी पॉपुलक थे उसके कीमतो में 60 रुपये का इजाफा किया गया है. जिस रिचार्ज प्लान के लिए रियो यूजर्स को 399 रुपये देने पड़ते थे अब उस प्लान के लिए 3 जुलाई से 100 रुपये अधिक देने पड़ेंगे. जियो के इस पॉपुलर मंथली प्लान के लिए 499 रुपये देने होंगे.

#बिहार

छपरा शहर में कहाँ-कहाँ लगा है पानी
27/06/2024

छपरा शहर में कहाँ-कहाँ लगा है पानी

27/06/2024

गोरखपुर में पेट्रोल की जगह मिलने लगा पानी, ग्राहकों ने किया जमकर हंगामा

27/06/2024

बिहार में थम नहीं रहा है पुलों के धराशाई होने का सिलसिला, किशनगंज में 70 मीटर लंबे ब्रिज का पिलर ढहा

अब सारण में अपराधियों की बजेगी बैंड , बाइक पर झटपट आएगी डायल-112 पुलिस     #बिहार
27/06/2024

अब सारण में अपराधियों की बजेगी बैंड , बाइक पर झटपट आएगी डायल-112 पुलिस
#बिहार

27/06/2024

कुछ घंटों की हुई साधारण बारिश मे दिख गई नगर निगम की तैयारियां
तस्वीर हथुआ मार्केट/सरकारी बाजार की

27/06/2024

छपरा में बारिश होने के कारण लोग काफी खुश लेकिन शहर के विभिन्न विभिन्न भागों में गड्ढे में पानी जमा हुआ है जिससे कि लोग हैं परेशान

बिहार में बारिश अब शुरू हो गयी है. वहीं इन दिनों सांप काटने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. आए दिन सर्पदंश की घटना सामने ...
27/06/2024

बिहार में बारिश अब शुरू हो गयी है. वहीं इन दिनों सांप काटने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. आए दिन सर्पदंश की घटना सामने आ रही है और लोग सांप के डंसने के बाद अपनी जान गंवा रहे हैं. सीमांचल इलाके में इस तरह की घटनाएं अधिक सामने आ रही हैं. पूर्णिया-किशनगंज और बांका जिले की ये घटनाएं हाल में सामने आयी जिसमें महिला और युवक की मौत हो गयी जबकि एक मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.....

27/06/2024

छपरा में मौसम बदला
आया बारिश झूम के लोगों को मिली गर्मी से काफी राहत
#बिहार #छपरा #बारिश

26/06/2024

असम में लगे भूकंप के तेज झटके, डर के मारे घरों से बाहर भागे लोग

26/06/2024

राज्य के छह जिलों में वज्रपात से आठ लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

आज दिनांक 26.06.2024 से पटना स्थित ज्ञान भवन में नए आपराधिक कानून को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्...
26/06/2024

आज दिनांक 26.06.2024 से पटना स्थित ज्ञान भवन में नए आपराधिक कानून को प्रभावी ढंग से लागू कराने के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के पांचवे सत्र का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री आर0एस0 भट्टी के द्वारा किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यालय एवं सभी इकाई / प्रभाग के पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं उपर स्तर के सभी पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित हुए। इसके पूर्व चार सत्रों में अन्य पुलिस पदाधिकारी/ कर्मी से पुलिस अधीक्षक के स्तर तक के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम हाइब्रिड मोड में सम्पन्न कराया गया है।
Home Department, Govt. of Bihar Information & Public Relations Department, Government of Bihar

26/06/2024

Arvind Kejriwal: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से हिरासत में पूछताछ की मांग करने वाली CBI की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अदालत को संबोधित करते हुए कहा, सीबीआई दावा कर रही है कि मैंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ बयान दिया है, यह गलत है. मनीष सिसोदिया निर्दोष हैं, आम आदमी पार्टी निर्दोष है और मैं भी निर्दोष हूं.

Address

Chhapra
841301

Telephone

+919031576089

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Expose chhapra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Expose chhapra:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Chhapra

Show All

You may also like