CPR News India

CPR News India खबरों से समझौता नहीं
(1)

26/03/2024

पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएं

25/03/2024

सारण्य महोत्सव होली मिलन क्लिप थ्री

25/03/2024

सारण्य महोत्सव होली मिलन क्लिप दो

25/03/2024

सारण्य महोत्सव होली मिलन क्लिप एक

23/03/2024

राजद : पाटलिपुत्र से मीसा भारती व सारण ( छपरा ) से रोहणी आचार्या होंगी उम्मीदवार

20/03/2024

सारण लोकसभा क्षेत्र से राजीव प्रताप रूडी व महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल होगे बीजेपी उम्मीदवार : सूत्र ,

10 दिवसीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न    मढ़ौरा। 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के...
16/03/2024

10 दिवसीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

मढ़ौरा। 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय मढ़ौरा सभागार में आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मदन मोहन शाह एवं प्रधानाध्यापक संदीप कुमार सिंह के संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम के रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए जिला मास्टर ट्रेनर सुरेंद्र प्रसाद चौरसिया एवं धनंजय पांडे द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के 10 दिवसीय प्रशिक्षण का संचालन 5 मार्च से 16 मार्च 2024 तक संचालन किया गया। प्रशिक्षण में कुल 65 महिलाएं एवं 10 पुरुष भाग लिए । प्रशिक्षार्थियों को कूड़ा -कचरा से संबंधित बुक नोटपैड एवं थैला का वितरण किया गया।नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बीरेंद्र मोहन के दिशा निर्देश के आलोक में 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत खाद निर्माण कार्य प्रारम्भमढौरा ।  नगर पंचायत क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत ...
15/03/2024

अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत खाद निर्माण कार्य प्रारम्भ

मढौरा । नगर पंचायत क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन कार्यक्रम के तहत स्थानीये मढौरा नगर पंचायत क्षेत्र में वर्मी कम्पोस्ट जैविक खाद निर्माण हेतु वर्मी 20 बेडो में केचुआ डालकर खाद निर्माण प्रकिया पारंभ्भ किया गया जैविक खाद निर्माण हेतु आवश्यक सभी 7 चरणो की प्रकिया पूरी कर बेड में कुडा कचरा डाल दिया गया है अब लगभग 45 दिनों के बाद सतवों चरण में डेमो के रूप में लगभग 10 क्विंटल जौविक खाद उपयोग हेतु तैयार हो जाएगा नगर पंचायत मढौरा जिले का पहला ऐसा नगर पंचायत क्षेत्र है जहाँ सबसे पहले वर्ष 2023 से निर्माण कार्य का प्रारम्भ हुआ है ज्ञात हो कि सूवे में नगर विकास एव आवास, विभाग बिहार सरकार के द्वारा वर्ष 2018 में इस कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया था वही इतने दिनों के बाद भी पुरे जिले में कही भी धरातल पर देखने को कुडा कचरा से वर्मी कम्पपोस्ट खाद नही मिला वही मढौरा नगर पंचायत के वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी श्री विरेन्द्र मोहन के अथक प्रयास एव उनकी सक्रियता के कारण संपूर्ण नगर पंचायत क्षेत्र मढौरा में 10 दिवसीय जागरूक्ता कार्यक्रम चलाया गया था वही इस योजना को लेकर महिलाओ को प्रशिक्षित किया गया साथ ही 50 नव युवको को इस निर्माण विधि की जानकारी 10 दिवसीय प्रशिक्षण के रूप में दिया गया था विगर्त वर्ष से यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से धरातल पर दिखाई दे रहा है इस कार्यक्रम के कियावयन में जन विकास समिति के सचिव सुरेन्द्र प्रसाद चौरसिया सह जिला मास्टर ट्रेनर ने बताया की नगर पंचायत मढौरा क्षेत्र से सरे गले फलो एव साग सब्जी सहित गिला कचडा ऐकत्र कर उसका निस्तासरण कर खाद निर्माण किया जा रहा है जैविक खाद निर्माण कर पदूषण व रासायनिक खाद के दुष्प्रभाव पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम को सफल संचालन के लिए नगर पंचायत मढौरा के प्रधान सहायक श्री रंधीर कुमार सिंह, कनीये अभियता श्री शशी शेखर सिंह, एव विकाश कुमार सिंह कुशवाहा, का सहयोग सराहनीय है।

15/03/2024

बिग ब्रेकिंग ,
*16 मार्च को दोपहर 3 बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग. लोकसभा चुनाव की अधिसूचना होगी जारी.*

15/03/2024

नेशनल न्यूज ,
* : देशभर में 2 रुपये सस्ता हुआ डीजल व पेट्रोल. नई कीमतें आज से होंगी लागू.*

08/03/2024

एम्स पटना में हुआ मॉक ड्रिल का आयोजन

स्टेट डेस्क :- एम्स पटना में बिहार अग्निशमन सेवा एवं ईएमएस हायर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 8 मार्च शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बिहार अग्निशमन विभाग, अग्निशमन मुख्यालय लोदीपुर पटना से अग्निशमन अधिकारी रुद्र कुमार रुद्र (डीएसपी) एवं एम्स पटना के तरफ से मनोज कुमार फायर ऑफिसर और उनके फायर मैन के साथ सफलतापूर्वक मॉक ड्रिल संपन्न हुआ। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य ये है कि आपात स्थिति में या एम्स में आग लगने पर अस्पताल में मरीज एवं अस्पताल के स्टॉफ को हर हाल में सुरक्षित बाहर निकाला जाए। साथ ही आग पर भी अविलंब काबू पाया जाए। इस संयुक्त मॉक ड्रिल के सफल आयोजन से बिहार अग्निशमन विभाग एवं एम्स पटना के भाग लेने वाले अधिकारी और कर्मचारी संतुष्ट दिखे।

01/03/2024

शम्मी कुमार बने लहलादपुर के अंचलाधिकारी लहलादपुर/सारण। अंचलाधिकारी जयशंकर प्रसाद द्वारा जिला मुख्यालय में योगद...

Big breaking ,मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। अद्भुत प्रतिभा के धनी पंकज जी...
26/02/2024

Big breaking ,

मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। अद्भुत प्रतिभा के धनी पंकज जी का असमय जाना मन को व्यथित करने वाला है।

ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके प्रशंसकों व परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें

ॐ शांति

बिहारी लाल आकाशदीप सिंह ,सासाराम के लाल आकाश दीप सिंह ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 19 ओवर में 83 रन देकर तीन विकेट चटकाए...
24/02/2024

बिहारी लाल आकाशदीप सिंह ,

सासाराम के लाल आकाश दीप सिंह ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 19 ओवर में 83 रन देकर तीन विकेट चटकाए, और शानदार गेंदबाजी से सबका दिल जीत लिया है.... बिहार के लिए गौरवशाली क्षण है, उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं आकाश दीप सिंह जी को!

#आकाशदीप Everyone

22/02/2024

छपरा : ब्रह्मपुर पुल और भगवान बाजार के पास लग रहा है महाजाम, यह करीब एक सप्ताह से प्रतिदिन जाम लग रहा है , देखे प्रशासन कब जागती है।

21/02/2024

छपरा । सेंट्रल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई 10वीं की मुख्य परीक्षा आज से शुरू, हिन्दी की परीक्षा सुचारू और शांत वातावरण में संपन्न।

20/02/2024

बिहार ,
सारण : छपरा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर लक्ष्मी नारायण गुप्ता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
प्रभारी जिलाधिकारी -सह- उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी ने उन्हें जिलाधिकारी के कार्यालय में शपथ दिलाई।
इस अवसर पर जिला पंचायतराज पदाधिकारी भी मौजूद थे।

29/01/2024

पलटकर 9 वी बार बिहार के सीएम बने नीतीश कुमार,
कई लोग अगली बार फिर पलटने का कयास अभी से लगा रहे हैं।

28/01/2024

बिहार में फिर एन डी ए सरकार ,

26/01/2024

देश के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेंद्र किशोर जी को पद्मश्री सम्मान की ढेरों शुभकामनाएं

प्रो प्रमेंद्र कुमार बाजपेई बने जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा , बिहार के कुलपति । प्रो बाजपेई को बधाई।।
23/01/2024

प्रो प्रमेंद्र कुमार बाजपेई बने जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा , बिहार के कुलपति । प्रो बाजपेई को बधाई।।

अयोध्या धाम  : हो गई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, कीजिए दर्शन , राजा रामचंद्र की जय । ्री_राम
23/01/2024

अयोध्या धाम : हो गई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, कीजिए दर्शन , राजा रामचंद्र की जय ।
्री_राम

21/01/2024

क्या के के पाठक के दबाव में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर से छीना गया विभाग ।

13/01/2024

बिहार राज्य जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने लिए सारण टीम रवाना छपरा । […]

13/01/2024

ऐतिहासिक होगा कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन – संतोष महतो   […]

10/01/2024

  वैश्य समाज ने चाँदनी प्रकाश को दिया समर्थन छपरा । वैश्य समाज की बैठक […]

08/01/2024

लायंस क्लब ऑफ छपरा के द्वारा भोजन सेवा योजनालायंस क्लब ऑफ छपरा के द्वारा भोजन […]

07/01/2024

  छपरा : नगर निगम का संपूर्ण विकास करना ही मेरा लक्ष्य : अमरेंद्र   […]

21/12/2023

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत सभी सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय की नियमित साफ सफाई […]

15/12/2023

22 जनवरी 2024 को होगा छपरा नगर निगम के मेयर उपचुनाव का मतदान,
24 जनवरी को होगी मतगणना ।

Address

Chhapra

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919431439951

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CPR News India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CPR News India:

Videos

Share