11/11/2022
भारत इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है। शाहीन शाह अफरीदी... लिखेंगे तो कुछ लोग बोलेंगे दुश्मन देश के गेंदबाज की तारीफ करता है। पर सच लिखने के लिए कलेजा लगता है। एशिया कप 2022 के समय यह खिलाड़ी अपने पैरों में इस तरह का रड लगाकर पाकिस्तानी टीम का समर्थन करने आया था। बहुत दर्द में था, दिखाई पड़ रहा था। पर ज्यादा दर्द इस बात का था कि उसे हिंदुस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला। इधर मैच खत्म हुआ और वह लंदन चला गया। शाहिद अफरीदी ने बाद में पोल खोली कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन शाह अफरीदी के इलाज के लिए एक पैसा नहीं दिया।
वह खिलाड़ी जो सितंबर में अपने पैरों पर खड़े होने के लायक नहीं था, अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेलने के लिए फिट हो गया। शिद्दत देखिए इस आदमी की, इलाज के लिए पैसा नहीं मिला लेकिन फिर भी देश के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून हद पार कर रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 24 रन देकर 2 विकेट लिया और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। अब आते हैं भारत के नंबर वन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर। बुमराह पिछले 6 महीने से किस रहस्यमयी चोट का शिकार हैं, उसे जानने के लिए लगता है कि अब आईपीएल तक का इंतजार करना होगा।
शाहीन शाह अफरीदी में लाख बुराइयां हो सकती हैं लेकिन इस आदमी ने देश प्रेम दिखाया है। क्या जरूरत थी अपने घर से पैसा लगाकर टूटा टांग ठीक करवाने की? दुनिया जानती है कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड कंगाल है और उसके पास खिलाड़ियों को सैलरी देने तक के लिए ढंग से पैसे पूरे नहीं हो पाते। पर शाहीन शाह अफरीदी जैसे कुछ जुनूनी खिलाड़ियों के होने का ही नतीजा है कि आज पाकिस्तान फाइनल खेल रहा है और हिंदुस्तान नई दिल्ली की फ्लाइट में बैठ कर वापस आ रहा है।