लोकसभा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह जी ने बजट सत्र के दौरान संसद में चरखी दादरी जिले के लिए एक नवोदय विद्यालय की मांग की जिसे माननीय शिक्षा राज्यमंत्री जी ने मंजूरी दी। जल्द ही दादरी जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय खोला जायेगा।
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की सांगला घाटी में पुल टूटने से हुआ बड़ा हादसा, दिल्ली-एनसीआर के 9 पर्यटकों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल.
जिला चरखी दादरी में 2 ट्रकों की भिड़ंत, आग लगने से एक ड्राइवर जला, दूसरा गंभीर
दादरी-लोहारू रोड पर गांव बिरहीं कलां के समीप अल सुबह तेज रफ्तार 2 ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हाइसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगते ही दोनों ट्रकों में आग लग गई। आग लगने से एक ट्रक का ड्राइवर अंदर ही जल गया, जबकि इसी ट्रक में सवार मृतक का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गंभीर ड्राइवर को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।
#BigBreaking
दादरी - बिरही कलां में भाजपा नेत्री और चेयरमैन Babita Phogat का भारी विरोध, पुलिस ने मुश्किल से निकाला...
#जरूरी_सूचना। #शेयर करे
आज आधी रात से अगले 24 घण्टे तक चरखी दादरी व आसपास के जिलो में तेज आंधी व बारिश आने की प्रबल संभावना है जिसको देखते हुए सभी जिलावासियों को सूचित किया जाता है कि
1. अपने पशुओ को बाहर व पेड़ के नीचे न बांधे।।
2. गाड़ी या कोई अन्य जरूरी सामान बाहर न छोड़े ।।
3. घर के खिड़की दरवाजे ठीक से लॉक करे ।।
4 . रात को कोई भी घर के बाहर खुले में या पेड़ के नीचे न सोए।।
रोहतक।।
करीब एक साल बाद चली पसेंजर ट्रेन की बोगी में अचानक आग ल गई। आग लगने से रेलवे विभाग में हलचल मच गई। पसेंजर ट्रेन की चार बागियो में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है
एएमयू ट्रेन रोहतक से दिल्ली के लिए चलती है जो 4:10 पर चलनी थी लेकिन करीब दो बजे ट्रेन की बोगियों में अचानक आग लग गई। फिलहाल दमकल विभाग की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया।
गनीमत ये भी रही के आसपास खड़ी मेल गाड़ियों तक आग नही पहुँची नही तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
*चरखी दादरी।*
*भाकियू नेता राकेश टिकैत पर हुए हमले के विरोध में उतरे खाप, किसान व सामाजिक संगठन।।
*चरखी दादरी के विधायक श्री सोमबीर सांगवान के नेतृत्व मे रोष जताया।*
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका।*
*हमले की निंदा की, दोषियों पर हो कार्रवाई।*