Dadri haryana tv 24 दादरी हरियाणा टीवी 24

Dadri haryana tv 24 दादरी हरियाणा टीवी 24 Dadri Haryana Tv 24

10/05/2022

आप हरियाणा प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता 16 मई को आएंगे झोझूकलां चांदवास

10/05/2022

बाढडा
आम आदमी पार्टी ने मुआवजे की मांग को लेकर बाढडा बीडीपीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।।

चरखी दादरी,बाढडा 10-5-2022

आम आदमी पार्टी किसान सैल मध्य जोन के कार्यकर्ताओं ने बकाया मुआवजे,‌अघोषित कट व बिजली पानी की मांग को लेकर कस्बे की अनाज मंडी में बैठक आयोजित कर नारेबाजी करते हुए बीडीपीओ के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री के
नाम ज्ञापन सौंपा।

आम आदमी पार्टी मध्य जोन किसान सैल के उपाध्यक्ष महेंद्र जेवली ने कहा कि आज बाढड़ा अंदर लोग भारी परेशान हैं क्योंकि न तो समय पर बिजली आ रही है न पीने के पानी की व्यवस्था क्षेत्र में 2020 में कपास ,मूंग आदि खरीफ फसल में सफेद म1खी का नुक़सान हुआ था। सरकार ने स्पेशल गिरदावरी भी करवाई। अत्यधिक मात्रा में नुकसान होने के बावजूद भी आज तक बाढड़ा खंड का मुआवजा वितरित नहीं किया गया है। जिसके लिए किसानों को दर दर भटकना पड़
रहा है ।

उपायुक्त का कार्यभार संभाला श्यामलाल  पूनिया नेदादरी में जनसमस्याओं का होगा शीघ्र समाधानचरखी दादरी, 9 मई। कोरोना के समय ...
09/05/2022

उपायुक्त का कार्यभार संभाला श्यामलाल पूनिया ने
दादरी में जनसमस्याओं का होगा शीघ्र समाधान

चरखी दादरी, 9 मई। कोरोना के समय जिला को एक मजबूत सुरक्षा चक्र देेने वाले वर्ष 2010 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्यामलाल पूनिया ने स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में उपायुक्त का कार्यभार संभाल लिया है। दादरी पहुंचने पर पुलिस की टुकड़ी ने सलामी देकर नवनियुक्त उपायुक्त का स्वागत किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत भी उनके साथ रहे।
श्री श्यामलाल पूनिया इससे पहले यमुनानगर में निगम आयुक्त, उसके बाद वर्ष 2020 में दादरी, सोनीपत व झज्जर जिला में उपायुक्त के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं। अब दादरी आने से पहले वे जिला महेन्द्रगढ़ में उपायुक्त के तौर पर सेवारत थे। दादरी में पदभार संभालने के बाद उन्होंने आला अधिकारियों की बैठक ली और जिला की समस्याओं के बारे में जाना।
उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत से जिला की कानून व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दादरी में कानून व्यवस्था सही है। उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने निर्माणाधीन लघु सचिवालय, भारत माला 152 डी, पेयजल व चारा व्यवस्था तथा शहर की सीवरेज व्यवस्था बारे में जानकारी ली। उन्होंने नागरिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दादरी में जो भी समस्याएं हैं, उनका समाधान जल्द से जल्द करवाया जाएगा।
इससे पहले आईएएस प्रदीप गोदारा दादरी में इस पद पर थे। तीस अप्रैल को उनकी सेवानिवृत्ति होने के बाद श्यामलाल पूनिया ने सरकार के आदेश आते ही आज अपना दायित्व ग्रहण किया है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने लघु सचिवालय में उपायुक्त का स्वागत किया। उनके साथ एसडीएम डा. विरेंद्र सिंह, नगराधीश नरेंद्र कुमार, आरटीए सचिव दर्शना भारद्वाज, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी अजीत सिंह, सुशासन सहयोगी दिनेश कुमार उपस्थित रहे। दादरी जिला में मार्च, 2020 के दौरान पहला लॉकडाऊन लगा, तब उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने ही इस चुनौती का दृढ़ता से सामना किया और कोविड महामारी की रोकथाम में सराहनीय पहल की थी। उनके साथ समाजसेवी संस्थाओं ने भी पूरी सक्रियता से काम किया था।

दादरी में अब राहगिरी का कार्यक्रम होगा 17 मई की शाम कोबलिदान स्मारक स्टेडियम में करवाया जाएगा आयोजनचरखी दादरी, 9 मई। आजा...
09/05/2022

दादरी में अब राहगिरी का कार्यक्रम होगा 17 मई की शाम को
बलिदान स्मारक स्टेडियम में करवाया जाएगा आयोजन
चरखी दादरी, 9 मई। आजादी के अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के चौथे सीजन के लिए 17 मई की शाम को स्थानीय बलिदान स्मारक स्टेडियम में राहगिरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दादरी जिला के खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में भाग ले रहे हैं। राहगिरी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल, शुभंकर धाकड़ और जया भी पहुंचेंगे। खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मशाल का दादरी पहुँचने पर शानदार स्वागत किया जाएगा। दादरी में मंगलवार 17 मई को खेलो इंडिया थीम पर आधारित मशाल व शुभंकर को बैंडबाजे के साथ आयोजन स्थल तक लाया जाएगा। इस शोभायात्रा में जिला के राष्टï्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर चुके खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। राहगिरी के दौरान कुश्ती, कबड्डी व बॉक्सिंग आदि खेलों के लाइव डेमो होंगे। साथ ही खेलो इंडिया थीम गीत होगा और सांस्कृतिक मंच पर टीमें अपना प्रदर्शन करेंगी। उसके बाद मशाल की फ्लैग ऑफ सेरेमनी करवाई जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल व खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के निदेशक पंकज नैन वीडियो कांफ्रेंस ले चुके हैं। इन दोनों अधिकारियों के मार्गदर्शन में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की तैयारियां प्रदेशस्तर पर करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि खेल विभाग की सलाहकार पंखुड़ी गुप्ता ने अधिकारियों के साथ राहगिरी कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया है। उन्होंने कहा कि दादरी में इस कार्यक्रम को पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक बच्चें और युवा भाग लेंगे।

गांव बेरला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पूर्व खाप नेता कप्तान दुलीचंद श्योराण व अंग्रेजी प्रवक्ता सोमदत शास्त्...
09/05/2022

गांव बेरला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पूर्व खाप नेता कप्तान दुलीचंद श्योराण व अंग्रेजी प्रवक्ता सोमदत शास्त्री ने पर्यावरण सरंक्षण की मुहिम शुरु करते हुए पेड़ पौद्यों में पानी डालने व पक्षियों के जीवन बचाने के लिए सकोरे रखे।

गांव जीतपूरा मे खेलों इंडिया के स्वर्ण पदक विजेताखिलाड़ियों का क्षेत्रवासियों ने विजयी जुलूस निकालकर अभिनंदन किया।चरखी दा...
09/05/2022

गांव जीतपूरा मे खेलों इंडिया के स्वर्ण पदक विजेता
खिलाड़ियों का क्षेत्रवासियों ने विजयी जुलूस निकालकर अभिनंदन किया।

चरखी दादरी बाढडा,

बेंगलुरु में आयोजित यूनिवर्सिटी खेलों इंडिया गेम्स की कबड्डी की टीम को विजयी बनाने वाले तीनों गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ियों का क्षेत्रवासियों ने विजयी जुलूस निकालकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक व भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी व भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी वरुण शयोराण ने स्वागत कर उनकी जीत को युवा वर्ग के लिए प्रेरणादायक व ऐतिहासिक बताया।

सेल्समैन लड़कों की जरूरत है8398970009KURTAS DADRI
09/05/2022

सेल्समैन लड़कों की जरूरत है
8398970009
KURTAS DADRI

08/05/2022

बाढडा-

राजकीय सम्मान से हवलदार सुरेन्द्र सिंह की जेवली में अंत्येष्टि।।

गांव जेवली के सेना की दा गार्ड के हवलदार सुरेन्द्र सिंह का आज सुबह अपने पैतृक गांव जेवली स्थित आवास ह्द्धयगति रुकने से निधन हो गया।

बाढडा एसडीएम संजय कुमार ने पुष्प अर्पित कर व सेना टुकड़ी मे शामिल सेना के जवानों ने छह राऊंड फायर दागकर सलामी के साथ राजकीय स मान से अंतिम विदाई दी।

हिसार यूनिट के सूबेदार बलवंत सिंह, हवलदार डीके चौहान, इतयादी ने पार्थिव शरीर पुष्प अर्पित किया। मृतक हवलदार अपने पीछे एक लड़का व लड़की छोड़ गए हैं वहीं गांव के
गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
***********************************""

गांव जेवली निवासी भूतपूर्व सैनिक महेन्द्र सिंह का बड़ा पुत्र
सुरेन्द्र सिंह वर्ष 2000 में भारतीय सेना में दा गार्ड केन्द्र कामटी
में भर्ती हुआ था और मौजूदा समय में बतौर बबीना सेंटर में हवलदार पद पर तैनात होकर 45
दिन की छुट्टी पर घर आया हुआ था। आज रविवार को सुबह दस बजे स्वजनों के पास बैठा था कि अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और घर वाले उनको दादरी ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

08/05/2022

जेवली।।

राजकीय सम्मान से हवलदार सुरेन्द्र सिंह की जेवली में अंत्येष्टि।।

गांव जेवली के सेना की दा गार्ड के हवलदार सुरेन्द्र सिंह का आज सुबह अपने पैतृक गांव जेवली स्थित आवास ह्द्धयगति रुकने से निधन हो गया।

बाढडा एसडीएम संजय कुमार ने पुष्प अर्पित कर व सेना टुकड़ी मे शामिल सेना के जवानों ने छह राऊंड फायर दागकर सलामी के साथ राजकीय स मान से अंतिम विदाई दी।

हिसार यूनिट के सूबेदार बलवंत सिंह, हवलदार डीके चौहान, इतयादी ने पार्थिव शरीर पुष्प अर्पित किया। मृतक हवलदार अपने पीछे एक लड़का व लड़की छोड़ गए हैं वहीं गांव के
गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

जय हिन्द।।

गांव जेवली में 42 वर्षीय हवलदार सुरेुंद्र कुमार का हद्धगति रूकने से निधन हो गया। उसका अंतिम संस्कार आज शाम को उनके पैतृक...
08/05/2022

गांव जेवली में 42 वर्षीय हवलदार सुरेुंद्र कुमार का हद्धगति रूकने से निधन हो गया। उसका अंतिम संस्कार आज शाम को उनके पैतृक गांव में राजकिय स6मान के साथ कि या जाएगा।

08/05/2022

गांव चांदवास के विद्यालय परिसर मे किसानों को पशुपालन के लिए सर्वहरियाणा ग्रामीण बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड वितरित किया गया ।।

गांव चांदवास,सर्व हरियाणा बैंक के सानिध्य में कृषि एवं पशुपालन मंत्री के जेपी दलाल ने चांदवास गांव में पशुधन क्रेडिट कार...
08/05/2022

गांव चांदवास,

सर्व हरियाणा बैंक के सानिध्य में कृषि एवं पशुपालन मंत्री के जेपी दलाल ने चांदवास गांव में पशुधन क्रेडिट कार्ड एवं किसान क्रेडिट कार्ड 317 किसानों को किसानों की सहायता के लिए वितरित किए ।

08/05/2022

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा बाढडा द्वारा गांव चांद वास में उपमंडल स्तरीय पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम ।।

चरखी दादरी-श्याम लाल पुनिया होंगे जिला चरखी दादरी के नए उपायुक्त।
08/05/2022

चरखी दादरी-
श्याम लाल पुनिया होंगे जिला चरखी दादरी के नए उपायुक्त।

गांव कांहड़ा के ग्रामीणाें ने पशु चिकित्सकाें की नियुक्ति की मांग काे लेकर सरकार के खिलाफ जताया । कान्हड़ा में पुश अस्पत...
07/05/2022

गांव कांहड़ा के ग्रामीणाें ने पशु चिकित्सकाें की नियुक्ति की मांग काे लेकर सरकार के खिलाफ जताया ।

कान्हड़ा में पुश अस्पताल के भवन का निर्माण हुआ था लेकिन आज तक इस भवन में ना ताे काेई चिकित्सक अाया अाैर ना स्टाफ आया हैं देखरेख के अभाव में लाखाें रूपये की लागत से बना भवन पूरी तरह से जर्जर हाे रहा है इस मामले को वे कई बार विभाग, प्रशासन व विधायक काे अवगत करवा चुके है लेकिन उनकी समस्या का काेई समाधान नहीं हुअा है । पशु बिमार हाेने पर बाहर से निजी चिकित्सक बुलाने पड़ते है जिससे पशु पालकों को आर्थिक नुकसाल भी उठाना पड़ता है ।

बाढडा-पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, वाहनों की जांच की, बाढडा हल्के में 8 स्थानों पर की नाकेबंदी।अपराध पर अंकुश लग...
07/05/2022

बाढडा-
पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान, वाहनों की जांच की, बाढडा हल्के में 8 स्थानों पर की नाकेबंदी।

अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने शनिवार रात से रविवार अलसुबह तक स्पेशल नाइट डोमिनेशन अभियान चलाया...

कैबिनेट ने ठेकेदार पंजीकरण नियम-2022, हरियाणा को दी मंजूरीमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रि...
06/05/2022

कैबिनेट ने ठेकेदार पंजीकरण नियम-2022, हरियाणा को दी मंजूरी

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक में पारदर्शिता लाने और कारोबार की सहुलियत के लिए ठेकेदारों को सिंगल विंडो उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के साथ काम करने के इच्छुक ठेकेदारों के पंजीकरण के लिए ठेकेदार पंजीकरण नियम-2022, हरियाणा लागू करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
नियमों के अनुसार, अब हरियाणा इंजीनियरिंग वक्र्स (एचईडब्ल्यू) पोर्टल पर ठेकेदारों की आईडी सृजित करना अनिवार्य होगा। हालांकि, पंजीकरण भी बेहतर होगा ताकि निविदाएं आमंत्रित करते समय प्रामाणिकताओं (क्रेडेंशियल्स) के सत्यापन की आवश्यकता और इसमें लगने वाले समय को कम करने के लिए सक्षम ठेकेदारों की तैयार सूची उपलब्ध हो सके। साथ ही, ठेकेदार के प्रदर्शन का मूल्यांकन प्रत्येक पूर्ण कार्य के लिए अंक देकर और एक गतिशील ‘रेटिंग’ उत्पन्न करके किया जाएगा।
हालांकि ठेकेदारों द्वारा पंजीकरण के लिए आवेदन करना वैकल्पिक है, लेकिन हरियाणा सरकार के किसी भी विभाग, बोर्ड, सोसायटी आदि में काम करने वाले प्रत्येक ठेकेदार के लिए कुछ मूल जानकारी दर्ज करते हुए एचईडब्ल्यू पोर्टल पर एक प्रोफाइल बनाना आवश्यक है। हरियाणा में किसी भी जगह काम करने वाले हर ठेकेदार की एक विशिष्ट ठेकेदार आईडी तैयार करने के लिए यह आवश्यक है। सभी ठेकेदारों को लॉगइन अकाउंट बनाना होगा और ‘प्रोफाइल समरी’ दस्तावेज प्राप्त करने होंगे।
इससे पंजीकृत योग्य ठेकेदारों को लाभ होगा क्योंकि उन्हें बयाना राशि जमा (ईएमडी) के भुगतान से छूट दी जाएगी। ऐसे ठेकेदार, जो एचईडब्ल्यू पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, वे निविदा प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे, लेकिन वे ईएमडी छूट का लाभ प्राप्त करने के पात्र नहीं होंगे और इन ठेकेदारों को किसी विशेष कार्य के लिए निर्दिष्ट राशि के लिए बोली के हिस्से के रूप में ईएमडी जमा करवानी होगी। प्रत्येक कार्य के पूरा होने के बाद ठेकेदार के प्रदर्शन का निरीक्षण और मूल्यांकन किया जाएगा।
थ्रेशोल्ड लिमिट स्कोर (अर्थात उनके प्रदर्शन स्कोर में 70 प्रतिशत) से नीचे आने वाले किसी भी पंजीकृत ठेकेदार को एचईडब्ल्यू पोर्टल पर स्वत: डी-रजिस्टर्ड कर दिया जाएगा। किसी भी विभाग, बोर्ड, सोसायटी से संबंधित जानकारी के लिए पंजीकृत ठेकेदारों की सूची एचईडब्ल्यू पोर्टल (works.haryana.gov.in) पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
प्रोफाइल समरी दस्तावेज को प्रत्येक बोली दस्तावेज में अनिवार्य शर्त के रूप में शामिल किया जाएगा और भविष्य में आमंत्रित की जाने वाली निविदाओं का हिस्सा बनाया जाएगा। इसलिए प्रत्येक प्रस्तुत बोली के लिए तकनीकी मूल्यांकन के हिस्से के रूप में सभी ठेकेदारों को एचईडब्ल्यू पोर्टल के लॉन्च होने के बाद आमंत्रित की जाने वाली सभी निविदाओं के लिए एचईडब्ल्यू पोर्टल का ‘प्रोफाइल समरी’ दस्तावेज संलग्न करना होगा। यदि ठेकेदार बोली के साथ ‘प्रोफाइल समरी’ दस्तावेज की प्रति जमा करने या अपलोड करने में विफल रहता है तो एचईडब्ल्यू पोर्टल के लॉन्च के बाद आमंत्रित की जाने वाली सभी निविदाओं के लिए प्रस्तुत बोलियों को अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

06/05/2022

अटेला कला में पिकअप व बाईक की टक्कर में बाईक सवार की मौत मामला दर्ज,बाढडा थाना में।।

06/05/2022

सिरसा...
पुलिस टीम पर हुआ हमला।
अवैध शराब बनाने वाले लोगों ने किया पुलिस टीम पर हमला।

डीलरशिप- गुनगुन इंटरप्राइजेज चरखी दादरी।। 93121102007015240007बाढडा-झोझू कलां,कादमा,बौद,इंटरप्राइजेज
06/05/2022

डीलरशिप- गुनगुन इंटरप्राइजेज चरखी दादरी।।
9312110200
7015240007

बाढडा-
झोझू कलां,
कादमा,
बौद,इंटरप्राइजेज

05/05/2022
05/05/2022

बाढडा हल्के के गांव मौडी में हल्का स्तरीय कार्यकर्ता बैठक,

हरियाणा पुलिस ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार
05/05/2022

हरियाणा पुलिस ने 4 आतंकियों को किया गिरफ्तार

हरियाणा के करनाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। करनाल से चार संदिग्धों को पकड़ा गया है। संदिग्धों के पास से बड़ी मात्...
05/05/2022

हरियाणा के करनाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। करनाल से चार संदिग्धों को पकड़ा गया है। संदिग्धों के पास से बड़ी मात्रा में गोलियां और बारूद के कंटेनर मिलने की बात सामने आ रही है। आशंका जताई गई है कि यह बारूद RDX हो सकता है। इनके पास इतनी गोलियां और बारूद मिला है जिससे ये लोग कई जगहों पर बड़ी वारदातों को अंजाम दे सकते थे। खबर आ रही है कि चारों का संबंध पंजाब के आतंकी संगठनों के साथ है। Karnal Police

बाढडा-स्कूली विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैब वितरण समारोह का आयोजन किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ  माध्यमिक विद्यालय बाढडा ...
05/05/2022

बाढडा-
स्कूली विद्यार्थियों को नि:शुल्क टैब वितरण समारोह का आयोजन किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाढडा में* 131 बच्चों को बांटे गये टेबलेट।

05/05/2022

देश का पहला टेबलेट वितरण, प्रोग्राम मुख्य अतिथि बाढडा एसडीएम डा. संजय कुमार।।

05/05/2022

टेबलेट वितरण प्रोग्राम,बाढडा,प्रोग्राम मुख्य अतिथि बाढडा एसडीएम डा. संजय कुमार।।

बाढडा-गांव गोपी निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मी का शव आज बाढड़ा केबिजली घर के पीछे लावारिश हालत में पेड़ से लटका मिला। मौके प...
04/05/2022

बाढडा-
गांव गोपी निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मी का शव आज बाढड़ा के
बिजली घर के पीछे लावारिश हालत में पेड़ से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस के समक्ष स्वजनों ने मानसिक रुप से परेशान रहने की शिकायत दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया है।

04/05/2022

गांव बेरला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत प्राध्यापक सोमदत शास्त्री ने विद्यालय के पार्क के पेड़ पौद्यों को प्रतिदिन के लिए सिंचाई व्यवस्था का प्रबंधन करने के लिए ड्रिप सिस्टम भेंट किया। स्कूल स्टाफ व स्कूल प्रबंधन समिति ने प्राध्यापक
की सेवाओं पर उनको फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन व उनकी पहल की सराहना की।

गांव कादमा में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई।ईद उल फितर का यह त्योहार आपसी प्यार  प्रेम व सामाजिक भाईचारे  का संदेश देता ...
03/05/2022

गांव कादमा में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई।

ईद उल फितर का यह त्योहार आपसी प्यार प्रेम व सामाजिक भाईचारे का संदेश देता है ,

समाजसेवी अशोक कादमा ने मस्जिद पहुंचकर नमाज की बधाई दी।

गांव चांद वास में भगवान परशुराम की तस्वीर पर फूल मालाएं अर्पित कर भगवान परशुराम जयंती बनाई
03/05/2022

गांव चांद वास में भगवान परशुराम की तस्वीर पर फूल मालाएं अर्पित कर भगवान परशुराम जयंती बनाई

हरियाणा रोडवेज चंडीगढ़सुपर लग्जरी मर्सिडीज बेंज एसी क्लासचण्डीगढ़ ➡️ भिवानी ➡️ चरखी दादरीवाया अम्बाला, पीपली, करनाल, पान...
03/05/2022

हरियाणा रोडवेज चंडीगढ़
सुपर लग्जरी मर्सिडीज बेंज एसी क्लास

चण्डीगढ़ ➡️ भिवानी ➡️ चरखी दादरी
वाया अम्बाला, पीपली, करनाल, पानीपत, रोहतक, कलानौर

चण्डीगढ़ से शाम 04.45 बजे
अम्बाला से शाम 06.00 बजे
करनाल से रात 07:15 बजे
पानीपत से रात 08.00 बजे
रोहतक से रात 09.15 बजे

वापसी मार्ग
चरखी दादरी से सुबह 04.20 बजे
भिवानी से सुबह 05.00 बजे
रोहतक से सुबह 06.10 बजे

दादरी से चण्डीगढ़ किराया ₹660
भिवानी से चण्डीगढ़ किराया ₹600
कलानौर से चण्डीगढ़ किराया ₹555
रोहतक से चण्डीगढ़ किराया ₹500

03/05/2022

बाढडा-
आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज बिजली पानी की बड़ी समस्या को लेकर तथा भ्रष्टाचार मामले को लेकर बाढडा अनाज मंडी में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भेजा ।।

बाढड़ा पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने पुलिस स्टेशन परिसर में पक्षियों के लिऐ रखे स्कोरेबाढ...
03/05/2022

बाढड़ा पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने पुलिस स्टेशन परिसर में पक्षियों के लिऐ
रखे स्कोरे

बाढड़ा पुलिस स्टेशन में थाना प्रभारी चंद्रशेखर की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने पेड़ पौद्यों के समीप सकोरे बांधकर भीषण गर्मी से पक्षियों का जीवन बचाने का संकल्प लिया।

02/05/2022

मुलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर निमड़ बडेसरा के ग्रामीणों ने रोष जताया

भीषण गर्मी के चलते  #हरियाणासरकार ने 4 मई से सरकारी व निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है. अब स्कूल सुबह 7 बजे से द...
02/05/2022

भीषण गर्मी के चलते #हरियाणासरकार ने 4 मई से सरकारी व निजी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है. अब स्कूल सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगेंगे.

Address

Charkhi Dadri
127308

Telephone

+919050471732

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dadri haryana tv 24 दादरी हरियाणा टीवी 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Charkhi Dadri

Show All