आप हरियाणा प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता 16 मई को आएंगे झोझूकलां चांदवास
बाढडा
आम आदमी पार्टी ने मुआवजे की मांग को लेकर बाढडा बीडीपीओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।।
चरखी दादरी,बाढडा 10-5-2022
आम आदमी पार्टी किसान सैल मध्य जोन के कार्यकर्ताओं ने बकाया मुआवजे,अघोषित कट व बिजली पानी की मांग को लेकर कस्बे की अनाज मंडी में बैठक आयोजित कर नारेबाजी करते हुए बीडीपीओ के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री के
नाम ज्ञापन सौंपा।
आम आदमी पार्टी मध्य जोन किसान सैल के उपाध्यक्ष महेंद्र जेवली ने कहा कि आज बाढड़ा अंदर लोग भारी परेशान हैं क्योंकि न तो समय पर बिजली आ रही है न पीने के पानी की व्यवस्था क्षेत्र में 2020 में कपास ,मूंग आदि खरीफ फसल में सफेद म1खी का नुक़सान हुआ था। सरकार ने स्पेशल गिरदावरी भी करवाई। अत्यधिक मात्रा में नुकसान होने के बावजूद भी आज तक बाढड़ा खंड का मुआवजा वितरित नहीं किया गया है। जिसके लिए किसानों को दर दर भटकना पड़
रह
बाढडा-
राजकीय सम्मान से हवलदार सुरेन्द्र सिंह की जेवली में अंत्येष्टि।।
गांव जेवली के सेना की दा गार्ड के हवलदार सुरेन्द्र सिंह का आज सुबह अपने पैतृक गांव जेवली स्थित आवास ह्द्धयगति रुकने से निधन हो गया।
बाढडा एसडीएम संजय कुमार ने पुष्प अर्पित कर व सेना टुकड़ी मे शामिल सेना के जवानों ने छह राऊंड फायर दागकर सलामी के साथ राजकीय स मान से अंतिम विदाई दी।
हिसार यूनिट के सूबेदार बलवंत सिंह, हवलदार डीके चौहान, इतयादी ने पार्थिव शरीर पुष्प अर्पित किया। मृतक हवलदार अपने पीछे एक लड़का व लड़की छोड़ गए हैं वहीं गांव के
गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
***********************************""
गांव जेवली निवासी भूतपूर्व सैनिक महेन्द्र सिंह का बड़ा पुत्र
सुरेन्द्र सिंह वर्ष 2000 में भारतीय सेना में दा गार्ड केन्द्र कामटी
में भर्ती हुआ था और मौजूदा समय में बतौर बबीना सेंटर में हवलदार पद पर त
जेवली।।
राजकीय सम्मान से हवलदार सुरेन्द्र सिंह की जेवली में अंत्येष्टि।।
गांव जेवली के सेना की दा गार्ड के हवलदार सुरेन्द्र सिंह का आज सुबह अपने पैतृक गांव जेवली स्थित आवास ह्द्धयगति रुकने से निधन हो गया।
बाढडा एसडीएम संजय कुमार ने पुष्प अर्पित कर व सेना टुकड़ी मे शामिल सेना के जवानों ने छह राऊंड फायर दागकर सलामी के साथ राजकीय स मान से अंतिम विदाई दी।
हिसार यूनिट के सूबेदार बलवंत सिंह, हवलदार डीके चौहान, इतयादी ने पार्थिव शरीर पुष्प अर्पित किया। मृतक हवलदार अपने पीछे एक लड़का व लड़की छोड़ गए हैं वहीं गांव के
गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
जय हिन्द।।
गांव चांदवास के विद्यालय परिसर मे किसानों को पशुपालन के लिए सर्वहरियाणा ग्रामीण बैंक की ओर से क्रेडिट कार्ड वितरित किया गया ।।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक शाखा बाढडा द्वारा गांव चांद वास में उपमंडल स्तरीय पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम ।।
बाढडा हल्के के गांव मौडी में हल्का स्तरीय कार्यकर्ता बैठक,
देश का पहला टेबलेट वितरण, प्रोग्राम मुख्य अतिथि बाढडा एसडीएम डा. संजय कुमार।।
टेबलेट वितरण प्रोग्राम,बाढडा,प्रोग्राम मुख्य अतिथि बाढडा एसडीएम डा. संजय कुमार।।
गांव बेरला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत प्राध्यापक सोमदत शास्त्री ने विद्यालय के पार्क के पेड़ पौद्यों को प्रतिदिन के लिए सिंचाई व्यवस्था का प्रबंधन करने के लिए ड्रिप सिस्टम भेंट किया। स्कूल स्टाफ व स्कूल प्रबंधन समिति ने प्राध्यापक
की सेवाओं पर उनको फूल मालाएं पहनाकर अभिनंदन व उनकी पहल की सराहना की।
बाढडा-
आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज बिजली पानी की बड़ी समस्या को लेकर तथा भ्रष्टाचार मामले को लेकर बाढडा अनाज मंडी में प्रदर्शन करते हुए एसडीएम के मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भेजा ।।
मुलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर निमड़ बडेसरा के ग्रामीणों ने रोष जताया
सेवानिवृत्त कार्यक्रम बाढडा, जय प्रकाश D.O दादरी,
नैना सिंह चौटाला विधायक ने जेवली गाव में राज्य सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब के नवीनीकरण के कार्य किया शुभारंभ, पूरे प्रदेश में आयोजित इस कार्यकर्मो में मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित किया।
गांव जेवली में विधायक नैना सिंह चौटाला ने तालाब का नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ किया।
गांव जेवली
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान अमृत सरोवर मिशन कार्यक्रम का शुभारंभ बाढड़ा हलके के गांव जेवली में विधायक नैना सिंह चौटाला ने किया और गाँव जेवली में तालाब नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ किया।
बाढडा, गांव दगडौली
गांव दगड़ौली में बिजली की अघोषित कटौती से परेशान ग्रामीणों ने गांव के 33 केवी सब स्टेशन का घेराव कर एसडीओ झोझू सतीश चंद्र के नाम जेई प्रवीण को ज्ञापन सौपा
मंगलवार को बिजली ना मिलने पर वह भ्रष्टाचार मामले में आम आदमी पार्टी बाढड़ा में प्रदर्शन कर एसडीएम के मार्फत राज्यपाल को भेजेगी ज्ञापन
गांव बेरला में विजली, पेयजल किल्लत पर महिलाओं ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया।।