ई धरती रो रूतबो ऊंचो,
आ बात कवै कूंचो कूंचो।
रंग रंगीलो सबसे प्यारो-न्यारो
"#राजस्थान_दिवस" री घणी-घणी बधाई!
#RajasthanDiwas
राजस्थान में बेमौसम बारिश और ओले ने किसानों की फसलों को तबाह कर दिया है…यह वीडियो लूणकरणसर क्षेत्र का है….उम्मीद है सरकार अन्नदाता के इस दर्द को देख रही होगी…
Government of Rajasthan CMO Rajasthan Ashok Gehlot
उम्र सिर्फ नम्बर हैं, पल-पल का आनंद लें!
इस बुजुर्ग किसान के द्वारा कुछ फ़ोटो क्लिक के लिए पोज़ देना आज का सबसे प्यारा पल है!
VC: @sutejpannu (Instagram)
#kisan #spiritual
#Inspiration #farmer #AgeIsJustANumber #life #IndianFarmer #soul #seniorcitizens #india #reel #507head
जिस प्रकार से जलाशयों के नाम पर अंधाधुंध पेड़ों की कटाई चल रही हैं इससे लाखों वन्यजीव खतरे में हैं प्रत्येक व्यक्ति का जीवन इससे प्रभावित होगा।
अगर आज इसके खिलाफ हम आवाज़ नहीं उठा सकते तो आने वाले समय में इससे भी भयंकर प्रोजेक्ट आएंगे। और उनसे मानस जीवन खतरे में होगा।
प्रकृति अपने नुकसान का बदला जरूर लेगी।
यह सब जानते हुए भी हम चुप हैं तो हमसे बड़ा अपराधी कोई नहीं है।
आज के समय में लोगों में संवेदनशीलता खत्म हो गई हैं। हमारे देवी-देवताओं ने जीवों की रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए थे और आप आज बिल्कुल चुप हैं क्यों?
किसी के कुछ मजबूरी नहीं है सब ढोंग हैं जो लोग मजबूरी का ढोंग कर रहे हैं वो चुनाव के समय सबसे आगे नजर आएंगे।
जय किसान🌾✊
#झील_में_लगे_पेड़ों_को_बचाओं #save_trees_507_head #झीलबचाओ #save_507head_lake #507head
Ashok Gehlot Rajasthan Forest Department Ministry of Environment, Forest & Climate Change, Government of India UN Environment Programme in Asia Pacific ETV Bharat Rajasthan The
हजारों पेड़ों को रोज खा रही ये मशीन...😱
आमजनता को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने कर्तव्य को समझना होगा। अन्यथा इस क्षेत्र में पर्यावरण का बहुत बड़ा नुकसान होगा जिसकी भरपाई करना नामुमकिन होगा।
#saveenvironment #savefuture #507head #wetlands #climetchange
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
जय हिन्द 🙏🇮🇳
#26january #RepublicDayIndia #RepublicDay2023 #गणतंत्र_दिवस #507Head
पराली से भरी गाड़ी में लगी आग को बुझाते हुए ग्रामीण
507 हेड पर पेट्रोल पंप के पास पराली से भरी गाड़ी में आग लग गई, जिसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बुझाई गई।
www.507head.com
#507Head
507 हेड पर पेड़ों को बचाओं #Save_Trees_507_Head
#झील_में_लगे_पेड़ों_को_बचाओं
हमारे राजस्थान के बीकानेर जिले में छत्तरगढ तहसील में इंदिरा गाँधी नहर परियोजना 507 Head पर #जल_जीवन_मिशन के तहत एस्केप रिजर्वायर्स बनाए जायेंगे। इसका क्षेत्रफल लगभग 15 किलोमीटर का है इस क्षेत्र में वन विभाग द्वारा पेड़ की गिनती का कार्य चल रहा है। इसके बाद लगभग 50000+ पेड़ों को काटा जायेगा। जिसमें वन विभाग को इन पेड़ों के काटने के बदले नहर विभाग हर्जाना देगा। जिसमें वन विभाग को कोई नुकसान नहीं है उन्हें इन पेड़ों की कीमत मिल जाएगी।
लेकिन इस क्षेत्र को बहुत बड़ा नुकसान होगा जिसकी भरपाई मुश्किल है। क्योंकि आज कल हमारे क्षेत्र में पेड़ों की बहुत ज्यादा कटाई हो रही है और दूसरी तरफ 50000 से भी अधिक पेड़ एक साथ कटेंगे जिससे यहां के #पर्यावरण को बहुत बड़ा नुकसान होगा।
अगर समय रहते इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई गई तो बाद में पछतावे के अलावा हमारे हाथ में कुछ नहीं हो
4 ग्रेनेडियर के जाबांज शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी ने 09 सितंबर 2002 को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के दुबरी गाँव में एक ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। शहीद कैप्टन चन्द्र चौधरी को उनके #शहादत_दिवस पर कोटि-कोटि नमन🙏💐
जय हिन्द!!
#IndianArmy #IndianBrave #RememberingOurHeroes
किसानों की हुई जीत
नहर विभाग द्वारा पानी छोड़ने पर बनी सहमति
#507head #kisanektazindabaad #kisan #FarmersProtest
आक्रोशित किसानों ने जलाया पुतला
#507head #IGNP #pongdam #KisanAndolan #FarmersProtest #kisan
किसानों की SDM से वार्ता विफल
किसानों की मांग है कि इंदिरा गांधी नहर के अधीक्षण अभियंता रेगुलेशन हरीश छतवानी और रामसिंह जी आकर बातचीत करें।
.
.
.
.
.
.
.
#pongdam #IGNP #507head
IGNP KISAN SMITI IGNP AREA FARMERS UNION Kisan Ekta Morcha Govind Ram Meghwal Bhanwar Singh Bhati Shyopat Ram Rakesh Tikait Lalchand Kataria
बांध में पर्याप्त पानी के बावजूद पानी के लिए किसानों का आंदोलन
बांध में पर्याप्त पानी के बावजूद पानी के लिए किसानों का आंदोलन
#PongDam