मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज सरदारपुरा विधानसभा से अपना नाम दाखिल किया । नामांकन से पहले अपनी बड़ी बहन का आशीर्वाद लिया और परिवार जन सद्भाव जन विजय का आशीर्वाद भी लिया और कई नेता थे मौजूद!first news update
#firstnewsuodate
#AshokGehlotPrideOfRajasthan
#rajsthanelection2023
First News Update
https://firstnewsupdate.com/?p=4044 पढ़े पुरी खबर
रानीसर बास, गिन्नाणी, पंवारसर कुएं पर सिद्धि कुमारी का जनसंपर्क पग पग पर स्वागत। First news update
बीकानेर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिद्धि कुमारी ने आज रानीसर बास, गिन्नाणी, पंवारसर कुएं पर जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान आमजन, महिलाओ, युवाओं ने जगह जगह स्वागत किया इस अवसर पर महिलाओ ने आशीर्वाद देते हुए कहा हमारे पूर्वजों से हमारी भावना राजपरिवार से जुड़ी है हमारा वोट भी ईमानदार, मिलनसार प्रत्याशी सिद्धि कुमारी को ही जायेगा सिद्धि कुमारी ने विश्वास दिलाया क्षेत्र में विकास कार्यों में कमी नहीं आने देंगे।
आज के जनसंपर्क में अनूप गहलोत पार्षद ,नरेन्द्र सिंह भाटी,सांवर लाल कच्छवा, देवकिशन गहलोत, नारायण गहलोत ,बुधमल गहलोत, बजरंग कच्छवा,लक्ष्मण भाटी, सुनील कच्छावा, राजकुमार कच्छावा, जूगल तंवर,मुरली सांखला, प्रकाश सांखला ,पुखराज भाटी, कानजी
लखनऊ ब्रेकिंग
राजधानी लखनऊ में थाना हज़रतगंज क्षेत्र के वन विभाग के गेट नो० 2 के सामने खड़ी कार में लगी आग मौके पर हज़रतगंज पुलिस मौजूद। FIRST NEWS UPDATE
*रायसर के धोरों में हुई कुश्ती, रस्सा-कस्सी और कबड्डी प्रतियोगिताएं*
*रेत के समंदर में रही ऊंट उत्सव की धूम*
बीकानेर, 15 जनवरी। अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के तीसरे दिन रविवार को रायसर की धारों में देशी-विदेशी पर्यटकों का हुजूम रहा। जिला प्रशासन की पहल पर पहली बार यहां आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों को हजारों की संख्या में पर्यटकों ने देखा। तीसरे दिन के कार्यक्रमों में पहलवानों ने रेत के समंदर के बीच जहां कुश्ती के दाव पेच दिखाएं वही पुरुष वर्ग में राजस्थान पुलिस और रायसर के बीच कबड्डी का मुकाबला हुआ जिसे राजस्थान पुलिस ने जीता। महिला कबड्डी अंबेडकर सर्किल और राजस्थान पुलिस के बीच खेली गई, अंबेडकर सर्किल टीम ने इसमें विजय हासिल की। मटका दौड़ प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस की राजेश्वरी ज्याणी ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं एकता चौधरी और कमल
सीएम योगी का केजरीवाल पर निशाना
योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली से आया नमूना आतंकवाद का सच्चा हितैषी है. वो अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करता है और जब भारत की सेना पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तब ये भारत के बहादुर जवानों से कहता है कि इसका प्रमाण क्या है देखे विडियो 👇
यूपी के गाजियाबाद में सड़क दुर्घटना का अजीब मामला सामने आया है. यहां एक गाड़ी टक्कर मारने के बाद एक बाइक को 1 किमी. तक घसीटती हुई वीडियो में नजर आ रही हैं! firstnewsupdate
हैदराबाद के पटनचेरुवु में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान वायनाड सांसद राहुल गांधी ने एक बच्चे के साथ क्रिकेट खेला राहुल गांधी ने बगैर पूरा हाथ घुमाए राइट आर्म स्पिन गेंदबाजी की उन्होंने वीडियो भी शेयर किया !!!!!
राहुल ने बच्चे के साथ क्रिकेट खेलने का वीडियो (Rahul Gandhi Cricket Video) भी ट्वीट किया. उन्होंने वीडियो का इस्तेमाल टी-20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) में बुधवार (2 नवंबर) को बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) को पटखनी देनी वाली टीम इंडिया (Team India) को बधाई देने के लिए किया. राहुल ने ट्वीट में लिखा, ''आपने देखा कि भारत की जर्सी पहनना आपके साथ क्या करता है, यह आपको अपराजेय बनाता है. बहुत बढ़िया खेला टीम इंडिया!
कैसे खेले राहुल गांधी?
दरअसल, राहुल गांधी ने पदयात्रा के दौरान सड़क पर ही जिस बच्चे के साथ क्रिकेट खेला, उसने नीले रंग की टीम इंडिया वाली जर्सी पहन रखी थी. राहुल गांधी गेंदबाजी कर रहे थे और
*राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 से 14 नवम्बर तक बीकानेर में*
*सभी जिलों की टीमें लेंगी भाग, सचिवालय टीम के खिलाड़ी भी निभाएंगे भागीदारी*
बीकानेर, 2 नवम्बर। राज्य अंतर जिला सिविल सेवा टेनिस और बैडमिंटन प्रतियोगिता 12 से 14 नवंबर तक बीकानेर में आयोजित की जाएगी। इसमें प्रदेश के 33 जिलों तथा सचिवालय की एक-एक टीम सहित कुल 34 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता आयोजन की पूर्व तैयारियों के संबंध में बुधवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न जिलों से आने वाले कार्मिकों के आवास, भोजन, परिवहन सहित सभी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 15 प्रकोष्ठ गठित किए गए हैं। इन प्रकोष्ठों के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
जिला कलेक्टर ने बताया क
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हमारी टीम द्वारा एक विडियो तैयार की गई है जिसमें यह दर्शाया गया है कि भारत देश में कई प्रकार के धर्म रहते हैं और सभी के अपने अपने धर्म गुरु होते हैं परन्तु फिर भी उन सब से बढ़कर भारत माता हैं जिसके लिए कई लोगों ने अपना धर्म न देखते हुए भारत माता के लिए अपना तन मन धन अर्पण किया है। हमारे द्वारा बनाई गई इस विडियो को ध्यान से देख विडियो का उद्देश्य समझने का प्रयास करें।
नोट - इसमें किसी धर्म विशेष के लिए विडियो नहीं है तो कृपया विडियो को सभी धर्म से अलग रखते हुए भारत माता के सम्मान में समर्पण करें।
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर फस्ट न्यूज अपडे़ट की पूरी टीम की ओर स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
कहां फहराएं #तिरंगा #india #flag #IndependenceDay
बीकानेर महापौर श्रीमती सुशीला कंवर ने ब्रह्मकुमारी आश्रम में कमल बहन के साथ सभी ब्रहाकुमारी बहनों और भाइयों के साथ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा वितरण किया।। First news update
Raksha Bandhan Song 2022 https://youtu.be/Usdf_b_P-9I ........................................... #rakshabandhan #rakhi #india #festival #family #bhai #bahan #familytime #girl #boy #music #musician #prathamsonawatclick #youtuber #instragram #reels #aajadikaamritmahotsav #independenceday #sister #brother #traditional #instra
Happy birthday Vikram seth
Happy birthday
वंदन मां नेमा के नन्दन आए हैं, धरती का कण कण जनमन हरसाए......
वंदन मां नेमा के नन्दन आए हैं, धरती का कण कण जनमन हरसाए........
पूरी विडियो देखें।🙏
https://youtu.be/0b99RIrkYLA
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के 49 वें दीक्षा दिवस पर तेरापंथ भवन गंगाशहर से लाईव.....
‼️‼️ *SHARE NOW* ‼️‼️
युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के 49 वें दीक्षा दिवस पर तेरापंथ भवन गंगाशहर से लाईव.....
‼️‼️ *SHARE NOW* ‼️‼️