Newsbook India

Newsbook India An Online News Initiative where you will get all the local, country and world wide News. Also contact us on whatsapp Business for Ads on our website.

G20 समिट के लिए कौन आ रहा है, कौन आ सकता है और कौन नहीं आ रहा, सब इस इंफोग्राफिक से समझिए
06/09/2023

G20 समिट के लिए कौन आ रहा है, कौन आ सकता है और कौन नहीं आ रहा, सब इस इंफोग्राफिक से समझिए

03/09/2023

बॉलीवॉल फाइनल मैच , जोधपुर प्रांत vs जयपुर प्रांत
स्थान आदर्श विद्या मंदिर श्रीडूंगरगढ़

17/07/2023

श्रीडूंगरगढ़ नाबालिक छात्रा प्रकरण

09/07/2023

Mahakal

17/03/2023

▫️राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर
▫️मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की 19 नए ज़िलों और 3 संभाग की घोषणा
▫️बालोतरा, ब्यावर, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, डीग, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपूतली, खैरथल, बहरोड़, नीमकाथाना, फलौदी, सलूंबर, सांचोर, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम
▫️पाली, बाँसवाड़ा, सीकर संभाग
▫️अब कुल 50 ज़िले राजस्थान में

16/03/2023

सेलिब्रिटीज की शादियों के कारण सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान की चर्चा इन दिनों एक खास शादी की वजह से हो रही है। चर्चा की वजह है कि शादी का मायरा. एक किसान परिवार के तीन भाईयों ने अपनी भांजी की शादी में बहन को 3 करोड़ 21 लाख रुपये का मायरा भरा. इस मायरे की चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है. नागौर जिले के झाड़ेली में बुरड़ी निवासी भंवरलाल गरवा की दोहिती अनुष्का की शादी ढींगसरी निवासी कैलाश के साथ हुई. बुधवार को भंवरलाल गरवा और उनके तीन पुत्र हरेंद्र, रामेश्वर और राजेंद्र ने मायरा भरा. मायरे में 16 बीघा खेत, 30 लाख का प्लॉट, 41 तोला सोना, 3 किलो चांदी, एक नया ट्रैक्टर, धान से भरी हुई एक ट्रॉली और एक स्कूटी दी।

01/03/2023

राजस्थान रोडवेज की बसों में अब महिलाओं को सिर्फ 50 प्रतिशत किराया ही देना होगा। महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए की छूट सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
राजस्थान रोडवेज की साधारण बसों में छूट 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत की गई है। यह छूट 1 अप्रेल, 2023 से लागू की जाएगी। साथ ही, निगम की साधारण बसों के अतिरिक्त शेष श्रेणी की बसों में महिलाओं को 30 प्रतिशत छूट यथावत रहेगी। इस निर्णय से राज्य सरकार पर लगभग 3.50 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वार्षिक वित्तीय भार आएगा।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023-24 बजट में छूट बढ़ोतरी के संबंध में घोषणा की थी। उक्त घोषणा के क्रम में यह मंजूरी दी गई है।

राजू ठेहट हत्याकांड से जुड़ी ख़बररोहित गोदारा की फेसबुक आईडी से की गई एक और पोस्ट पोस्ट में फिर राजू ठेहट की हत्या की ली...
03/12/2022

राजू ठेहट हत्याकांड से जुड़ी ख़बर
रोहित गोदारा की फेसबुक आईडी से की गई एक और पोस्ट
पोस्ट में फिर राजू ठेहट की हत्या की ली ज़िम्मेदारी
अन्य व्यक्ति ताराचंद के निधन पर जताया शोक
लिखा हम उन्हें नहीं मारना चाहते थे
इस परिवार का हर तरीक़े से करेंगे सहयोग
पिछले 8 घंटे में इस आईडी से दूसरी पोस्ट
हालाँकि Newsbook India नहीं करता इस ID की पुष्टि

13/11/2022
01/11/2022

श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका की बेशकीमती जमीन के फर्जी पट्टो का है विवाद एक कुर्सी पर दो अधिकारी कुर्सी पाने की चाह में नगर पालिका में पुलिस के सामने मचा ग़दर हुई मारपीट,

दिवाली के मौके पर कारगिल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इस दौरान उन्होंने कहा 'सेना के जवान ही मेरा परिवार हैं. मेरा ...
24/10/2022

दिवाली के मौके पर कारगिल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. इस दौरान उन्होंने कहा 'सेना के जवान ही मेरा परिवार हैं. मेरा सौभाग्य है कि आप लोगों के बीच दिवाली मना रहा हूं'.
📷: PMO Newsbook India

T20 world cup क्या लगता है? कौन मारेगा बाजी इस बार ?
18/10/2022

T20 world cup क्या लगता है? कौन मारेगा बाजी इस बार ?


शिक्षा विभाग की आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 46,500 अध्यापकों की भर्ती हेतु स्वीकृती जारी की है। इसमें लेवल 1 में 21,0...
17/10/2022

शिक्षा विभाग की आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षा में 46,500 अध्यापकों की भर्ती हेतु स्वीकृती जारी की है। इसमें लेवल 1 में 21,000 पद व लेवल 2 में 25,500 पद हैं। इन पदों में विशेष शिक्षा अध्यापकों के 4,500 पद भी शामिल होंगे।

12/10/2022

Wacth: नागौर में बिना पर्ची जांच कराने हॉस्पिटल पहुंचे SDM पर भड़के डॉक्टर,

फिल्म 'आदिपुरूष' में भगवान राम का किरदार निभा रहे प्रभास या फिर रामानंद सागर की रामायण के 'राम' अरूण गोविल.. भगवान श्री ...
06/10/2022

फिल्म 'आदिपुरूष' में भगवान राम का किरदार निभा रहे प्रभास या फिर रामानंद सागर की रामायण के 'राम' अरूण गोविल.. भगवान श्री राम के किरादर में कौन बेहतर?

03/10/2022

नवरात्रा महोत्सव 2022
आडसर बास, श्रीडूंगरगढ़

03/10/2022

नवरात्रा महोत्सव 2022
आडसर बास, shridungaragrh

01/10/2022

पीएम मोदी का देश को दिवाली तोहफा

10/09/2022

कल हुए मर्डर के विरोध में बाजार हुआ बंद , लोग कर रहे है विरोध

09/09/2022

श्री डूंगरगढ़ से बड़ी ख़बर आ रही है कि कस्बे से तोलियासर जा रहे कालुबास निवासी सांवरमल पुत्र ओंकारमल सुथार की अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मारकर हत्या कर दी।जिसके बाद उन्हें तुरंत सेवा समिती की क्विक एंबुलेंस के माध्यम से श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया,अभी तक मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है,मौके पर सीआई और सीओ के साथ पुलिस पहुंच चुकी है और हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
IGP Bikaner

07/09/2022

मंत्रिमंडल ने पीएम-श्री स्कूल योजना को मंजूरी दी, देशभर में 14,597 स्कूलों को उन्नत बनाया जायेगा Narendra Modi

07/09/2022

दिल्ली में बिना पटाखों के मनेगी दिवाली, 1 जनवरी 2023 तक लगा बैन

05/09/2022

सरस दूध हुआ महंगा, ₹2 प्रति लीटर की हुई दरों में बढ़ोतरी | Rajsthan News
Kashiram Choudhary

05/09/2022

राजपथ का नाम बदलेगी मोदी सरकार
नया नाम होगा 'कर्तव्यपथ'

04/08/2022

मात्र 6 हजार में लैपटॉप लाए घर।

Contact No: +91 96727 85773

Address

Bikaner
331803

Telephone

+918005646102

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newsbook India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Bikaner media companies

Show All