Shekhana Khurd Publication

Shekhana Khurd Publication Poley Garden Shekhana khurd Bihar Sharif Nalanda..

16/03/2023

*2nd & 3rd Batch selection Started*
**Make payment after visa**

17/01/2023
17/01/2023
यूथ वेलफेयर कमिटी एंड एजुकेशनल ट्रस्ट बिहार शरीफ (नालंदा)=============      ===============                             ...
26/12/2022

यूथ वेलफेयर कमिटी एंड एजुकेशनल ट्रस्ट बिहार शरीफ (नालंदा)
=============

=============== ■ यूथ वेलफेयर कमिटी एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से सीरत क्विज कम्पटीशन शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न।
आज जिले के कुल 05 परीक्षा केंद्रों पर यूथ वेलफेयर कमिटी, बिहार शरीफ द्वारा दिनाँक 01/11/22 के जारी आदेश, हुजूर स. अ. वसल्लम की जीवनी एवं संदेश पर सीरत क्विज कम्पटीशन 2022 का सफल आयोजन किया गया।

ज्ञात हो कि कमिटी द्वारा उक्त परीक्षा का आयोजन दिनांक 25 दिसंबर को आहूत किए जाने के निर्देश प्राप्त हैं।जिले के कुल 05 परीक्षा केंद्रों पर इसका आयोजन किया गया। यूथ वेलफेयर कमिटी की ओर से इस क्विज कम्पटीशन में स्थापित सेंटर नेशनल हाई स्कूल शेखाना , ट्रूथ वॉइस मिशन स्कुल अजीज घाट, सर्फिया गर्ल्स हाई स्कूल तकियापर, ड्यून्स नेशनल अकादमी स्कूल फातिमा नगर एवं कॉमर्स प्वाइंट गढ़पर लगभग 1700 छात्रः एवं छात्राओं ने भाग लिया जिसमें गैर मुस्लिम बच्चे भी शामिल थे, वही इस क्विज कम्पटीशन को कुल 6 भागों में विभाजित किया गया था जिसमें ग्रुप ए, क्लास 5 से 8,ग्रुप बी 9 से 12,ग्रुप सी (1) में क्लास 5 से 8 तक गैर मुस्लिम समुदाय के बच्चे, ग्रुप सी (2) में 9 से 12 के गैर मुस्लिम समुदाय के बच्चे ग्रुप डी (1) में 5 से 8 तक मदरसे के बच्चे ग्रुप डी 2 में क्लास 9 से 12 मदरसे के बच्चों ने सामुहिक रूप से भाग लिया!
बताते चलें कि इस तरह के प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दो वर्षों से जारी है, पहली बार 2019 में बड़े पैमाने पर सीरत क्विज कम्पटीशन के साथ पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ था उसके बाद कोरोना, लॉक डाउन की वज़ह से दो वर्ष कार्यक्रम नहीं हो सका, अलहमदुल्लिलाह इस बार कमीटी सीरत क्विज कम्पटीशन कराने में कामयाब हुई।
कमिटी के अध्यक्ष इंतेखाब अनवर नें इस प्रतियोगिता का विशेष महत्व बताते हुए कहा कि हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स. अ. व) की जीवनी एवं उपदेश को कौम के नौनिहालों के बीच आम किया जाए ताकि वे उस पर अम्ल कर अपनी जिंदगी सँवार और निखार सके l
वही इस प्रतियोगिता के परीक्षा नियंत्रक रहे इंजेमामुल हक नें अपने टीम के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों में विधि व्यवस्था का जायजा लिया। स्वयं परीक्षा नियंत्रक इंजेमामूल हक नें विभिन्न केंद्रों पर आयोजित परीक्षा का अपने नियंत्रण कक्ष के द्वारा भी पल-पल की जानकारी ली ।
वही कमिटी के अध्यक्ष इंतेखाब अनवर ने ये एलान करते हुए कहा कि इस कंपटीशन प्रतियोगिता का रिज़ल्ट जारी आगामी नव वर्ष 15 जनवरी 2023 को नेशनल हाई स्कूल शेखाना के पीछे मैदान में रिजल्ट्स एवं पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य रूप से किया जाएगा जिसमें जिले के तमाम बड़े बुजुर्ग व नामचीन हस्तियां बतौर अतिथि पधारेगें । अंतिम में परीक्षा नियंत्रक इंजेमामुल हक ने कमिटि के तमाम सदस्यों एवं सभी निरीक्षक को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए धन्यवाद दिया।

वार्ड नंबर 11 शेखाना  में पानी की समस्या 2 दिनों से हो रही है लोहगानी का पंप खराब हो गया और इसको देखने वाला कोई नहीं है,...
22/12/2022

वार्ड नंबर 11 शेखाना में पानी की समस्या 2 दिनों से हो रही है लोहगानी का पंप खराब हो गया और इसको देखने वाला कोई नहीं है, ना कोई वार्ड प्रत्याशी ना कोई मेयर प्रत्याशी,
कैसे होगा जनता का भला ?

Ward No.11
09/12/2022

Ward No.11

शेखाना खुर्द के जवानों के द्वारा आमिर सोहैल के नेतृत्व में किया गया वृक्षरोपण !https://nalandabloodgrou.blogspot.com/202...
06/08/2022

शेखाना खुर्द के जवानों के द्वारा आमिर सोहैल के नेतृत्व में किया गया वृक्षरोपण !
https://nalandabloodgrou.blogspot.com/2022/08/blog-post.html

नालंदा ब्लड ग्रुप के उपाध्यक्ष आमिर सोहेल ने बताया की ईश्वर द्वारा बनाई गई धरती की हरी-भरी गोद हमें हमारे पूर्वजों...

13/05/2022
01/05/2022
10/12/2021
03/12/2021
29/11/2021
21/11/2021
*नालंदा ब्लड ग्रुप प्रतिदिन पेश कर रहा है इंसानियत की मिसाल हमेशा आपके साथ!*बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द निवासी साहेब को B...
08/10/2021

*नालंदा ब्लड ग्रुप प्रतिदिन पेश कर रहा है इंसानियत की मिसाल हमेशा आपके साथ!*
बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द निवासी साहेब को B+ve ब्लड की सख्त जरूरत थी, तो नालंदा ब्लड ग्रुप ने साहेब को ब्लड डोनर कार्ड पर ब्लड दिलाया, साहेब के परिवार वालों ने नालंदा ब्लड ग्रुप का शुक्रिया अदा किया!
नालंदा ब्लड ग्रुप 🩸
सेवा ही धर्म है

Join Now:- Nalanda Blood Group, Bihar Sharif Nalanda.
एक कदम अच्छाई की ओर!
Contact us. 7488402084,8252874243

https://twitter.com/AmirsohailF/status/1446525475912753155?t=hLWXRq4g3MQRAWkyZOpXDA&s=08

“*नालंदा ब्लड ग्रुप प्रतिदिन पेश कर रहा है इंसानियत की मिसाल हमेशा आपके साथ!* बिहार शरीफ के शेखाना खुर्द निवासी साह....

Address

Shekhana Khurd
Bihar Sharif
803101

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shekhana Khurd Publication posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share



You may also like