Agni veer news

Agni veer news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Agni veer news, Media/News Company, nawada. ., Bihar Sharif.

नवादा में पीएम मोदी की रैली, कहा - बिहार ने दशकों तक परिवारवाद का दंश झेला है,इस पर PK ने मोदी पर किया प्रहार, कहा- मोदी...
07/04/2024

नवादा में पीएम मोदी की रैली, कहा - बिहार ने दशकों तक परिवारवाद का दंश झेला है,
इस पर PK ने मोदी पर किया प्रहार, कहा- मोदी जी को बिहार की जनता को बताना चाहिए कि उनके अध्यक्ष सम्राट चौधरी परिवारवाद की उपज हैं या नहीं?

पटना: जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राजनीति में परिवारवाद पर तंज करते हुए कहा कि मोदी जी को परिवारवाद पर बोलना चाहिए। देश भर में हमने देखा कि अगर आपके पिता जी विधायक-मंत्री नहीं हैं, तो आपके लिए चुनावी राजनीति में आना बहुत कठिन है। जिसमें बीते 30 वर्षों में पता चला कि 1250 परिवार के लोग ही विधायक-सांसद बने हैं। परिवारवाद को लेकर हमें लगता है कि एक लालू जी का परिवार है, एक राम विलास पासवान जी का परिवार है, ऐसी बात नहीं है। हर प्रखंड में दो-चार परिवार ऐसे हैं जिनता राजनीति पर कब्जा है। दल कोई रहे, नेता कोई रहे, जनता सोचती है कि कांग्रेस को उखाड़ दिए लालू जी को ले आए, लालू जी को उखाड़ दिए नीतीश जी को ले आए, नीतीश जी को उखाड़ दिए भाजपा को ले आए। अभी उदाहरण बताएंगे जिसमें आप किसी दल को ले आइए नेता वही रहेगा, उसी परिवार का रहेगा। आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की आबादी है 13.5 करोड़। यहां 3.5 करोड़ परिवार के लोग रहते हैं। लेकिन, विधायक-सांसद 1250 परिवार के लोग ही बनते हैं। आरजेडी और क्षेत्रीय दलों के बारे में सब जानते हैं कि वो परिवारवाद की पार्टी है। लेकिन, भाजपा को लेकर लोगों को लगता है कि ये परिवारवाद की पार्टी नहीं है। भाजपा से जो उप मुख्यमंत्री हैं सम्राट चौधरी ये शकुनी चौधरी के बेटे हैं। जब बिहार में कांग्रेस का दौर था उसमें शकुनी चौधरी विधायक-मंत्री थे, लालू जी के दौर में भी, नीतीश जी के दौर में भी, मांझी जी जब मुख्यमंत्री बने तो उसमें भी विधायक-मंत्री शकुनी चौधरी थे और आज जब भाजपा का दम हुआ है, तो उन्हें भी साधारण परिवार का राजनीतिक कार्यकर्ता, कुशवाहा समाज का नेता नहीं मिला उन्हें भी शकुनी चौधरी का लड़का ही मिला।

03/04/2024

नवादा जिले के गोपालपुर गांव में लगा जनसुराज का कैंप!

02/04/2024

नवादा जिले के मंझवे हाल्ट पे लोग मजबूर होकर पटरी के उस पार जाकर कर रहें ट्रेन कि सफर!

02/04/2024

नवादा जिले के गोपालपुर ग्राम में लगा जनसुराज का कैंप!

29/03/2024

मनीष कश्यप ने नवादा पहुंच कर कहा कि गुंजन सिंह निर्दलीय भी चुनाव जीत सकते हैं!

28/03/2024

Rjd प्रत्याशी सरवन कुशवाहा के जनसभा में लोगों झूम उठे!

28/03/2024

नवादा पहुंचे गिरिराज सिंह बोले कि हम लोग 40 का 40 सीट एनडीए को देने का काम करेंगे!

28/03/2024

कौन बनेगा नवादा का सांसद !

BJP प्रत्याशियों की सूची जारी  # लोकसभा चुनाव
24/03/2024

BJP प्रत्याशियों की सूची जारी # लोकसभा चुनाव

विनोद यादव ने दिया अपने पद से इस्तीफा लड़ेंगे नवादा से लोकसभा चुनावनवादा राष्ट्रीय जनता दल से टिकट की रेस में रहे विनोद ...
22/03/2024

विनोद यादव ने दिया अपने पद से इस्तीफा लड़ेंगे नवादा से लोकसभा चुनाव
नवादा
राष्ट्रीय जनता दल से टिकट की रेस में रहे विनोद यादव ने सिंबल नहीं मिलने से नाराज होकर पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया है सोशल मीडिया पर डालें एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि
मेरे प्रिय साथियों, माताओं एवं बहनों आप सभी को हृदय तल से अभिवादन करता हूँ।

लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी रणभेरी बजते ही राजनितिक दलों में हलचल बढ़ गई है। टिकट बटवारे को लेकर शीर्ष नेताओं का नजरिया भी व्यवसायिक हो गया है जिसमें जन आकांक्षाओं की अनदेखी होना तय है।

मैं विगत तीन वर्षों से नवादा लोकसभा क्षेत्र के इतिहास और भूगोल समझने की कोशिश कर रहा हूँ। जन समस्याओं का अध्ययन करते हुए हमने विकसित नवादा और सुंदर नवादा का रोड मैप तैयार कर लिया है। गरीबों, दलितों, पिछड़ों और अकिलियतों के साथ हमारा रिश्ता प्रगाढ़ हो चुका है क्योंकि उनके सुख में ढोल बजाने से लेकर दुःख में आंसू बहाने तक की यात्रा हमने मिलजुल कर तय की है।

राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेतृत्व ने मेरी जनोपयोगी गतिविधियों की न केवल प्रसंशा की बल्कि चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित भी किया। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते गए शीर्ष नेतृत्व ने मुझे मुकाबले के लिए ललकारते रहने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इधर सप्ताह दिन पहले ही मुझे टिकट का आश्वासन देते हुए क्षेत्र में जुटे रहने का भारी-भरकम निर्देश दिया गया था जिसका अनुपालन मैंने किया। आज की तारीख में बूथ लेबल तक मजबूत टीम का गठन हमारी और आप सब की बड़ी उपलब्धि है। नवादा की जनता ने मुझे हर कदम पर साथ दिया और लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भीतर तक ऊर्जान्वित किया। बेसक आज मुझे राजद के सिंबल से वंचित कर धोखा दिया गया हो किन्तु जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दे दिया है।

मैं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव समेत सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए नवादा की जनता की भावनाओं के अनुरुप अगला कदम उठाने की घोषणा करता हूँ। नवादा लोकसभा क्षेत्र के महान प्रबुद्ध जनता से अपील है कि 23/03/2024 को सुबह 11 बजे पथरा इंगलिश में नवादा के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया है जिसमे नवादा लोकसभा की तमाम जनता सादर आमंत्रित है।

इसी बैठक में आपका यह सेवक आपके आदेश की प्रतीक्षा करेगा और आगे की रणनीति आपके फैसले के अनुकूल तय की जायगी।

19/03/2024

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर नवादा लोकसभा के बरबट्टा गांव में लोगों का क्या है राय!

नवादा के लोगों ने शुक्रवार को दिल्ली में चिराग पासवान से किया मुलाकात और किया अपील नवादा के बेटा को ही नवादा से टिकट दीज...
16/03/2024

नवादा के लोगों ने शुक्रवार को दिल्ली में चिराग पासवान से किया मुलाकात और किया अपील नवादा के बेटा को ही नवादा से टिकट दीजिए!!

16/03/2024

गायत्री कंपनी के द्वारा फोर लाइन रोड का निर्माण में किया जा रहा लापरवाही, नवादा जिले के मंझवे में देखने को मिला कि पूरे मार्केट में धूल उड़ रहा है, और रोड पर नहीं एक बैरक लगाया गया है, मनमानी तरीके से काम किया जा रहा है, जिससे कि स्थानीय लोग काफी परेशान नजर आए, और जो वहां पर वर्कर काम कर रहे थे, उन्होंने ना तो सेफ्टी जूते पहने थे और ना ही मास्क लगाये थे, तो एक तरह से देखा जा रहा है कि गायत्री कंपनी अपने मनमानी तरीके से कार्य कर रही है! 095239 93741

इन 5 सीटों पर लड़ेगी चिराग की पार्टी!
14/03/2024

इन 5 सीटों पर लड़ेगी चिराग की पार्टी!

नवादा जिले के सीतामढी थाना अंतर्गत सा दौलतपुरा से एक मोटरसाइकिल 51लिटर देशी शराब के साथ 2अभियुक्त को गिरफतार किया गया !
13/03/2024

नवादा जिले के सीतामढी थाना अंतर्गत सा दौलतपुरा से एक मोटरसाइकिल 51लिटर देशी शराब के साथ 2अभियुक्त को गिरफतार किया गया !

11/03/2024

अपनी मर्जी से लड़की ने भाग कर रचाई शादी!

11/03/2024

इस बच्चे को कोई पहचानते हैं तो उनके घर में कॉल कर दें , यह बच्चा रामशिला अस्पताल में है, घर मनीगाछी बता रहा है, एनएच 57 पर नवादा में एक्सीडेंट हो गया है, किसी को कुछ मालूम हो तो 9572356786 इस नंबर पर कॉल करें

07/03/2024

मायावती ने बदली चाल तो बदल जाएंगे सियासी समीकरण, बसपा के 'इंडिया' में जाने की चर्चाएं तेज!

07/03/2024

पीएम मोदी हिंदू नहीं है, के लालू के बयान के पक्ष में उनके बेटे तेजस्वी यादव भी उतर गए हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे पिता ने प्रधानमंत्री से बस इतना पूछा कि राम रहीम के बंदों को लड़ाते हैं लेकिन मां का देहांत होने पर बाल क्यों नहीं मुंडवाये.

07/03/2024

बेतिया: डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कहा, "लोग कहते हैं कि राजनीति में PM मोदी का परिवार नहीं है... राजनीति में उनका बेटा, उनकी बेटी, उनकी पत्नी, दूसरा बेटा और दूसरी बेटी उतरें लेकिन PM मोदी के लिए 140 करोड़ देशवासी और 14 करोड़ बिहार के लोग ही परिवार हैं... "

07/03/2024

बहुजन समाज पार्टी ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान।
पटना में बीएसपी के सांसद रामजी गौतम ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर दी जानकारी। बक्सर से अनिल कुमार को बनाया प्रत्याशी।

03/03/2024

आसनसोल से चुनाव लड़ने पर गायक पवन सिंह ने किया मना!

नई दिल्ली रवाना होने से पहले पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी...
03/03/2024

नई दिल्ली रवाना होने से पहले पटना के जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को फूलों के गुलदस्ते देकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विदा किया, साथ ही बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे!

27/02/2024

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कन्हैया कुमार बादल अपने प्रखंड मेंसकौर में दौरा किये, जिसमें युवा साथियों से मिले, और युवा साथियों से अपील किये कि 2024 में मुझे नवादा का सांसद बनाया जाय,ताकि मैं नवादा का विकास कर सकूं, अब तक जितने भी सांसद बने हैं उन्होंने नवादा को लूटने का काम किया ,अब कन्हैया पार्लियामेंट में गरजेगा तभी नवादा का विकास होगा!

बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम स्थल में 115 करोड़ रू० की लागत की सिमरिया धाम सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य सहित अन...
26/02/2024

बेगूसराय जिले के सिमरिया धाम स्थल में 115 करोड़ रू० की लागत की सिमरिया धाम सीढ़ी घाट निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य सहित अन्य योजनाओं का लोकार्पण किया गया। 16 फरवरी, 2023 को समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिमरिया धाम को विकसित करने का निर्देश दिया था। 30 मई 2023 को इस योजना का शिलान्यास किया गया था और इसका लोकार्पण किया गया।
इस स्थल के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे एवं क्षेत्र का सामाजिक-आर्थिक विकास संभव होगा।

26/02/2024

पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नवादा में!

मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन.
26/02/2024

मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन.

दिव्य चेतना सत्संग 2 मार्च से नवादा जिले के कटघरा ग्राम में होने जा रहा है!
26/02/2024

दिव्य चेतना सत्संग 2 मार्च से नवादा जिले के कटघरा ग्राम में होने जा रहा है!

24/02/2024

श्री विनोद यादव के साथ राजद समर्थक तेजस्वी यादव के स्वागत के लिए गया की ओर जाते हुए!

जसीडीह से पुणे एवं पुणे से जसीडीह रेल का ठहराव का आज हरि झंडी दिखाकर,सांसद श्री चंदन सिंह जी के द्वारा रेल ठहराव किया गय...
24/02/2024

जसीडीह से पुणे एवं पुणे से जसीडीह रेल का ठहराव का आज हरि झंडी दिखाकर,सांसद श्री चंदन सिंह जी के द्वारा रेल ठहराव किया गया!

Address

Nawada. .
Bihar Sharif
805129

Telephone

+919523993741

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Agni veer news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Agni veer news:

Videos

Share



You may also like