Biharsharif Official

Biharsharif Official नीचे दिए गए लाइक बटन (अंगूठे पर ) क्लिक ? The ruins of the ancient Nalanda Mahavihara, a UNESCO World Heritage Site, are located near the city. etc.

Bihar Sharif is the headquarters of Nalanda district and the fifth-largest sub-metropolitan area in the eastern Indian state of Bihar. Its name is a combination of two words: Bihar, derived from vihara (meaning monastery), also the name of the state; and Sharif (meaning noble). The city is a hub of education and trade in southern Bihar, and the economy centers around agriculture supplemented by to

urism, the education sector and household manufacturing. Bihar Sharif is one of the one hundred Indian cities selected to gain funds under Prime Minister Narendra Modi 's flagship Smart Cities Mission. Place to visit in Biharsharif :

1. Rajgir
Rajgir (historically known as Rājagṛiha) meaning "House of the Kings" is an ancient city and a municipal council in Nalanda district of Magadh region in the Indian state of Bihar. The city of Rajgir (ancient Rājagṛha; Pali: Rājagaha) was the first capital of the kingdom of Magadha, a state that would eventually evolve into the Mauryan Empire.The city finds mention in India's greatest literary epic, the Mahabharata, through its king Jarasandha. Its date of origin is unknown, although ceramics dating to about 1000 BC have been found in the city. The 2,500-year old Cyclopean Wall is located in the city. This area is also notable in Jainism and Buddhism. It was the birthplace of the 20th Jain Tirthankar Munisuvrata, and is closely associated with the arihant Mahavira and Gautama Buddha Both Mahavira and Buddha taught their beliefs in Rajgir during the 6th and 5th century BC, and the Buddha was offered a forest monastery here by king Bimbisara. As such, the city of Rajgir became one of the Buddha's most important preaching locations. The ancient Nalanda university was located in the vicinity of Rajgir, and the contemporary Nalanda University named after it was founded in 2010 nearby.It was also through Rajgir that the Mauryan Emperor Ashoka travelled to Bodh Gaya around 250 BC, when placing the diamond throne (Vajrasana) at the great temple where Buddha attained enlightenment.[citation needed]

2. Ghora Katora Lake
The Ghora Katora Lake, located off-road in Rajgir derives its name, which means a ¥horse bowl' from its own shape which is like a horse. This location is an excellent picnic spot and is known for being one of the cleanest sight-seeing locations in Rajgir. Very much loved by the locals, the lake is located at the same place where it is believed that Jarasandha from Mahabharata had his stable.

3. Pandu Pokhar
We introduce our “RESIDENTIAL CAMPING PITCH” located inside PANDU POKHAR-a nature park spread across 22 acres of land parallel to the foothills of Rajhara Hills in Rajgir, Bihar. Surrounded by nature, it comprises of a suite, 2 air conditioned deluxe dormitory rooms (each room having a capacity to accommodate 6 pax), 3 air conditioned deluxe dormitory tents (each tent having a capacity to accommodate 6 pax) and 2 air conditioned deluxe family tents (each tent having a capacity to accommodate 4 pax). Our Camping Pitch is located in lush green surroundings where we offer you the best stay among nature and you’ll feel at home straight away, whichever accommodation you choose. INDRAPRASTHA (Suite Room) VIPULACHAL & VAIBHAVGIRI (Deluxe Dormitory Room) SONGIRI, UDAIGIRI, RATNAGIRI (Deluxe Dormitory Tents) RAJGRIHA& RAJHARA (Deluxe Dormitory Family Tents) The Camping Pitch can comfortably accommodate 46 to 50 pax for corporate events, school excursions and other social and family gatherings.

2. Bodhgaya
Bodh Gaya is a Buddhist pilgrimage site in Gaya District of Bihar. Famous for the Mahabodhi Temple, It was here under the Bodhi tree that Gautama Buddha attained enlightenment. It is now one of the UNESCO World Heritage Sites, and a lot of foreign countries, including Japan and China, have helped the Indian government in building facilities for the Buddhist pilgrims. The place is bustling with pilgrims all through the year from India and abroad who come to pay their homage in monasteries, temples and remnants of Bodhi Tree. Located near the river Neranjana, Bodh Gaya was earlier known as Uruwela. It was also known as Sambodhi, Vajrasana or Mahabodhi until the 18th century CE. It is one of the four important Buddhist sites that include: Kushinagar, Lumbini and Sarnath.
3. Pawapuri
Pawapuri is a holy site for the Jains. It is situated in the Nalanda district of Bihar state in Eastern India. A long time ago, Pawapuri was the twin capital of Mall Mahajanpad. Mahajanpad later became a part of the kingdom of Magadha and Ajatshatru was a devotee of Lord Mahavira. During the rule of Ajatshatru, the king of Pawapuri was known as Hastipal. When in Pawapuri, Mahavira stayed in the Rajikshala of the king. It is considered as a sacred place because Lord Mahavira was buried here in 500 BC. Pawapuri has also been given the name Apapuri meaning sinless town since Lord Mahavira was cremated here. After the cremation had been done, there was a rush while collecting the ashes which led to the removal of a layer of soil thereby resulting in the formation of a pond. This pond was later converted into a lotus pond, and a marble temple named Jalmandir was built in the centre of the pond. The place is very rich in culture and has high heritage value. Some traditional festivals celebrated here include Rajgir Dance Festival and Chhath Puja. Various classical dances are performed in the Rajgir Dance Festival.

नवरात्रि के तीसरे दिन रजरप्पा मंदिर से मां छिन्नमस्तिके का दुर्लव दृश्य! 🌺जय मां छिन्नमस्तिके 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
17/10/2023

नवरात्रि के तीसरे दिन रजरप्पा मंदिर से मां छिन्नमस्तिके का दुर्लव दृश्य! 🌺

जय मां छिन्नमस्तिके 🙏🏻🙏🏻🙏🏻

स्कूल टाइम के सबसे पसंदीदा चूरन 😛
20/07/2022

स्कूल टाइम के सबसे पसंदीदा चूरन 😛

चैती छठ बिहार
25/03/2022

चैती छठ बिहार

25/03/2022
सपना सच हो चुका है! दुनिया की सबसे पुरानी विश्वविधालय जिसको सदियों पहले जाहिलों ने जला दिया था, वो फिर से अपने नए अवतार ...
03/02/2022

सपना सच हो चुका है! दुनिया की सबसे पुरानी विश्वविधालय जिसको सदियों पहले जाहिलों ने जला दिया था, वो फिर से अपने नए अवतार में सबके सामने है। कैंपस इतने सुंदर तरीके और सुविधाओं के साथ बनाया गया है कि विश्वस्तर पर अपनी दावेदारी पेश कर सकता है। नालंदा विश्वविधालय ने कुछ तस्वीरें सांझा किया है। आप भी देखिए और एक बिहार या एक भारतीय होने के नाते अगर अगर थोड़ा भी ये आपको गौरवांवित करें तो शेयर करें। 🇮🇳❤️

Nalanda University transforming from idea to reality in the last 4 years under the leadership of Vice Chancellor Prof. Sunaina Singh: new academic programmes & courses, Schools & Centres, short-term programmes, enhanced students’ scholarships, health centre, infrastructure development, policy initiatives, internal & external audit systems. The progress graph is on the rise with a complete Net-Zero sustainable campus with over 200 structures.

31/01/2022

मास्टर साब – रोल नंबर वन

सुगवा – जस सर

मास्टर साब –रात में बाप दारू पिया था रे

सुग्वा – नो सर

मास्टर साब – और चचवा

सुगवा – नो सर , लेकिन फुटुनिया को साव जी के यहां से कुरकुरे और दू गो पंजाबी तड़का खरीदते देखे थे सर

मास्टर साब – क्या...😳 रोल नंबर 23 उठो... क्या बोल रहा है ई

फुटूनिया – नो सर ऊ तो मम्मी मंगवाई थी घर में गेस्ट आया था

मास्टर साब – (सटाक सताक छड़ी बरसाते हुए) बोल कौन गेस्ट आया था

फुटूनिया – नही सर छोड़ी (सारी) सर पप्पा मनवाएं थे दारू पीने के लिए....!

और इस तरह अपनी सूझ बूझ से मास्टर साब ने पूरे बिहार की मदद की..... इतने चमत्कारी कानून के लिए चाचा नीतीश जी को बधाई।

Sanjay Singh भाई के सौजन्य से

RRB, NTPC में छात्रों की बड़ी जीत: एक छात्र-एक रिजल्ट पर राजी हुआ रेलवे, साढ़े 3 लाख औऱ छात्रों का रिजल्ट निकलेगा, ग्रुप...
29/01/2022

RRB, NTPC में छात्रों की बड़ी जीत: एक छात्र-एक रिजल्ट पर राजी हुआ रेलवे, साढ़े 3 लाख औऱ छात्रों का रिजल्ट निकलेगा, ग्रुप डी के लिए सिर्फ एक परीक्षा होगी।

हुबली,कर्नाटक के एक किसान केम्पेगौडा भाई तुमकुर स्थित महिंद्रा के एक शोरूम में गए। इनकी ड्रीम कार महिंद्रा बोलेरो थी। सो...
26/01/2022

हुबली,कर्नाटक के एक किसान केम्पेगौडा भाई तुमकुर स्थित महिंद्रा के एक शोरूम में गए। इनकी ड्रीम कार महिंद्रा बोलेरो थी। सो इसको खरीदने गए थे। सेल्समैन ने तो पहले इनके कपड़े देख कर मजाक उड़ाया। फिर भी केम्पेगौडा जी ने बोलेरो के बारे में इंक्वायरी की। साथ में दो लाख रुपये ले कर गए थे। इन्होंने डाउन पेमेंट कर के बोलेरो खरीदने की इच्छा जाहिर की। तो सेल्समैन ने मना कर दिया। तो केम्पेगौडा जी ने 10 लाख कैश पेमेंट कर के गाड़ी खरीदने की बात कही। तो सभी सेल्समैन हँसने लगे और मजाक उड़ाने लगे। उन्होंने कहा कि तुम्हारे पैकेट में 10 रुपया नहीं होगा और 10 लाख की बात करते हो ?? कमऑन मेन।
फिर कहा कि अगर तुम 30 मिनट के अंदर 10 लाख रुपये ले आते हो तो आज के आज ही गाड़ी की डिलेवरी हो जाएगी।पक्का।

केम्पेगौडा जी सुपारी,जैस्मिन और क्रोसेन्द्रा की खेती करते है। इन्होंने तुरंत अपने मित्रों को फोन किया और बोला कि दस लाख रुपया लेकर इस शोरूम में तुरंत पहुँचो। इनके दोस्त आधे घंटे के अंदर ही पैसे लेकर हाजिर हो गए।
अब गाड़ी की डिलेवरी करो फटाफट।.... शोरूम वालों के होश ठिकाने आ गए। लगे अलर-बलर करने। बोलने लगे कि अभी नहीं हो सकता क्योंकि वेटिंग लिस्ट लंबी है।आपको कम से कम तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि सटरडे,संडे को सरकारी छुट्टी है।

अब केम्पेगौडा जी को आ गया गुस्सा... इन्होंने हंगामा खड़ा दिया.. कि साले किसी के कपड़े देख कर उसकी औकात नापते हो क्या ??? अब मैं बिना गाड़ी लिए इधर से जाऊंगा नहीं ... जब गाड़ी देना ही नहीं था तो क़ाय को औकात नाप रहा था बे हमारी ??
इन्होंने फिर पुलिस को बुलाया और कम्प्लेंट दर्ज करने को कहा...कि इन्होंने हमको अपमानित किया मेरा मजाक उड़ाया,मेरे प्रोफेशन का मजाक उड़ाया इसको ऐसे कैसे छोड़ दें ??? ये लिखित रूप से हमसे माफी मांगे। और अगर ये माफ़ी नहीं मांगते हैं तो इसके शोरूम के बाहर हम धरने पे बैठेंगे ताकि ये किसी के कपड़े देख कर उसकी औकात न नापे।
गंगा महतो
(पहले ये फिल्मों में ही किसी सीन में देखते थे और अब ये तीन दिन पहले की ही घटना है।)

अब ये आंदोलन में छात्र नही बस राजनीतिक दल उत्पात कर रहे, रेल मंत्रालय द्वारा बात मान ली गई है उसके बाद भी ये आगजनी हुई ग...
26/01/2022

अब ये आंदोलन में छात्र नही बस राजनीतिक दल उत्पात कर रहे, रेल मंत्रालय द्वारा बात मान ली गई है उसके बाद भी ये आगजनी हुई गया शहर में। शांतिपूर्ण प्रदर्शन का समर्थन है, इसका तो बिल्कुल नही। इसके विरोध में बिहार पुलिस जो करती है वही करे। उपद्रवियों को समर्थन नही करेंगे। आज यार्ड में खड़ा ट्रेन फूंक रहा, कल पैसेंजर भरा ट्रेन जला देगा कोई इनके नाम और फिर आपको अक्ल आएगा??

  छात्रों की जीत हुई। सिस्टम को माननी पड़ी अपनी गलती।
26/01/2022

छात्रों की जीत हुई। सिस्टम को माननी पड़ी अपनी गलती।

क्यूँ की सैनिक था...दिलशाद और भागवत निषाद की सच्ची और पूरी कहानी –आर्मी से रिटायर भागवत निषाद बड़हलगंज के पटना चौराहे पर...
23/01/2022

क्यूँ की सैनिक था...
दिलशाद और भागवत निषाद की सच्ची और पूरी कहानी –

आर्मी से रिटायर भागवत निषाद बड़हलगंज के पटना चौराहे पर घर बनाकर सपरिवार रहते हैं,,
उनके घर के ठीक सामने अब्दुल की साइकिल की दुकान है जिसमें मुज्जफरपुर बिहार का रहने वाला दिलशाद काम करता था,,
दिलशाद ने भागवत निषाद की 17 वर्षीय बेटी पर डोरे डालना शुरू कर दिया,, उसने इनके घर तक पैठ बनाई और छोटे मोटे काम में मदद करना शुरू कर दिया,,
कुछ समय बाद दिलशाद का भागवत निषाद के घर में बेरोकटोक आना जाना शुरू हो गया और इसने पूरी तरह से इनकी बेटी को अपने जाल में फँसा लिया,,
इसने लड़की के कई सारे अश्लील फोटो और विडियो बना लिया और लड़की को अपने साथ भागने के लिए मजबूर करने लगा,,

अपना और अपने परिवार ‌की इज्जत बचाने के लिए लड़की 11फरवरी 2020 को इसके साथ हैदराबाद चली गई,,
भागवत निषाद ने दिलशाद के ऊपर अपहरण का मुकदमा बड़हलगंज थाने में दर्ज कराई,,
पुलिस ने अप्रैल 2020 के प्रथम सप्ताह में दिलशाद को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया और लड़की को ‌बरामद किया,,

लड़की बरामद होने के बाद, लड़की के बयान के आधार पर अपहरण के साथ साथ बलात्कार और पास्को एक्ट की धाराएं जोड़ दी गई और दिलशाद को ‌गोरखपुर के ‌बिछिया जेल में भेज दिया गया,,

अप्रैल 2020 से नवम्बर 2021 तक वो जेल में रहा, चूँकि उसके पास कई फोटो ग्राफ थे जिसके आधार पर उसके वकील ने कोर्ट को ये बताया कि बलात्कार या अपहरण जैसा कोई मामला नहीं है,
लड़की उससे प्यार करती थी इसलिए उसके साथ गई और स्वेच्छा से शारीरिक संबंध बनाए,,
वकील ने माँग की ,कि चूँकि लड़का निहायत ही गरीब परिवार से है और अपने परिवार की रोजी-रोटी का साधन है इसलिए जमानत दी जाए,,
जज ने उसकी जमानत मंजूर कर ली, और दिसम्बर 2021 के मध्य सप्ताह में वो जेल ‌से बाहर आ गया,,

बाहर आकर वो फिर लड़की और उसके परिवार को ब्लैकमेल करने लगा, वो कहने लगा कि लड़की की कहीं भी शादी नहीं होने देगा, उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा,,
साथ ही साथ अश्लील विडियो भी वायरल करने लगा,,

अब सोचिए कि बिहार के मुजफ्फरपुर से आकर क्या वो अकेले ‌यहाँ इस तरह का दुस्साहस कर सकता था?
तो वो अकेला नहीं था, पूरी स्थानीय जमात उसके साथ थी, शांति प्रिय समुदाय के जितने भी स्थानीय अपराधी प्रवृत्ति के युवक थे, सब उसके साथ साए की तरह रहते थे, और सुरक्षा प्रदान करते थे,,
उसके अत्याचार से पूरी तरह टूट चुके भागवत निषाद मौके की तलाश में जुट गए,,
कल 21/1/22 को दिलशाद उसी केस के तारीख में गोरखपुर गया और अपने वकील से मिलने के लिए कचहरी के साइकिल स्टैंड के पास खड़ा था,,

भागवत निषाद ने वहीं अपने लाइसेंसी ‌पिस्टल से गोली मार दी,
गोली लगने के बाद भी वो भागने लगा...
भागवत निषाद ने निशाना साधकर दूसरी गोली चला दी जो कि उसके भेजे के आर-पार हो गई और वो वहीं ढेर हो गया,,

भागवत निषाद ने इसके बाद खुद को सरैंडर कर दिया!

नीचे दिए फ़ोटो में अपने कुत्ते के साथ बलात्कार आरोपी दिलशाद और अपने बेटी के खातिर उसे मौत के घाट उतारण वाला भागवत निषाद !

इस शेर का नाम है भागवत निषाद🦁🐅बेटी के बलात्कारी को सिर में मारी गोलीगोली सिर के पार, वहीं तुरंत मौततुरंत न्याय, न कोर्ट ...
23/01/2022

इस शेर का नाम है भागवत निषाद🦁🐅
बेटी के बलात्कारी को सिर में मारी गोली
गोली सिर के पार, वहीं तुरंत मौत
तुरंत न्याय, न कोर्ट न गवाही , न गवाहदार
पीड़ित ने दो साल तक किया इंतजार
रिटायर्ड फौजी हैं भागवत निषाद
इसमें कहीं न कहीं दोष सिस्टम का भी है।।
बेटी का मासूम चेहरा सामने हो तो किसी भी बाप का कलेजा फट जाता है, और दोषी खुली हवा में सांस ले तो असहनीय हो जाता है।। गोरखपुर गोली कांड
A big salute for this father..🙏
प्रशासन फौजी की तकलीफ को समझते हुए जल्द ही रिहाई करे ताकि एक बाप के साथ भी अन्न्याय न हो।।

पटना के जिस बाकरगंज में भीड़ के कारण पैदल लोग भी धीरे चल पाते हैं, वहां के आभूषण दुकान से 15 मिनट में 14 करोड़ के गहने लूट...
22/01/2022

पटना के जिस बाकरगंज में भीड़ के कारण पैदल लोग भी धीरे चल पाते हैं, वहां के आभूषण दुकान से 15 मिनट में 14 करोड़ के गहने लूट ले गए बाइक सवार अपराधी। गांधी मैदान थाना बस 180 मीटर की दूरी पर है।

आओ चलें BSNL की ओर, 198 रूपए में 50 दिन वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डाटा, जियो भगाओ देश बचाओ  लूट रहा हैं हम लोग को ये  JIO...
22/01/2022

आओ चलें BSNL की ओर, 198 रूपए में 50 दिन वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डाटा, जियो भगाओ देश बचाओ लूट रहा हैं हम लोग को ये JIO
एयरटेल और जियो ने मिलकर 30 दिन यानी एक महीना को 23 दिन का ही एक महीना बना दिया।इसलिए सभी देशवासियों से अनुरोध है कि हम सब मिलकर इसका विरोध करे । नमस्कार 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

*मत परेशान रहिये मस्त रहिये व्यस्त रहिये क्योंकि* *1.पैतालिस साल की अवस्था में "उच्च शिक्षित" और "अल्प शिक्षित" एक जैसे ...
22/01/2022

*मत परेशान रहिये मस्त रहिये व्यस्त रहिये क्योंकि*

*1.पैतालिस साल की अवस्था में "उच्च शिक्षित" और "अल्प शिक्षित" एक जैसे ही होते हैं।*

*2. पचपन साल की अवस्था में "रूप" और "कुरूप" एक जैसे ही होते हैं। (आप कितने ही सुन्दर क्यों न हों झुर्रियां, आँखों के नीचे के डार्क सर्कल छुपाये नहीं छुपते*)

*3. साठ साल की अवस्था में "उच्च पद" और "निम्न पद" एक जैसे ही होते हैं।(चपरासी भी अधिकारी के सेवा निवृत्त होने के बाद उनकी तरफ़ देखने से कतराता है)*

*4. सत्तर साल की अवस्था में "बड़ा घर" और "छोटा घर" एक जैसे ही होते हैं। (घुटनों का दर्द और हड्डियों का गलना आपको बैठे रहने पर मजबूर कर देता है, आप छोटी जगह में भी गुज़ारा कर सकते हैं)*

*5. अस्सी साल की अवस्था में आपके पास धन का "होना" या "ना होना" एक जैसे ही होते हैं। ( अगर आप खर्च करना भी चाहें, तो आपको नहीं पता कि कहाँ खर्च करना है)*

*6. नब्बे साल की अवस्था में "सोना" और "जागना" एक जैसे ही होते हैं। (जागने के बावजूद भी आपको नहीं पता कि क्या करना है).*

*जीवन को सामान्य रुप में ही लें क्योंकि जीवन में रहस्य नहीं हैं जिन्हें आप सुलझाते फिरें।*

*आगे चल कर एक दिन हम सब की यही स्थिति होनी है इसलिए चिंता, टेंशन छोड़ कर मस्त रहें स्वस्थ रहें।*

*यही जीवन है और इसकी सच्चाई भी।*

बिहार की माटी के लाल स्व. सुशांत सिंह राजपूत जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
21/01/2022

बिहार की माटी के लाल स्व. सुशांत सिंह राजपूत जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

बच के रहना रे बाबा ⛈️🌫️
21/01/2022

बच के रहना रे बाबा ⛈️🌫️

नालन्दा जहरीली शराब मामले में घर बचाने के मुहिम में सड़क पर मोहल्ले की महिलाएं,जिला प्रशासन के द्वारा करीब 200 घरों पर चि...
21/01/2022

नालन्दा जहरीली शराब मामले में घर बचाने के मुहिम में सड़क पर मोहल्ले की महिलाएं,जिला प्रशासन के द्वारा करीब 200 घरों पर चिपका दिया गया है जमीन मकान संबंधित नोटिस।

बिहारशरीफ:-सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में जहरीली शराब से मौत के बाद जहां जिला प्रशासन ताबड़तोड़ कार्रवाई में लगी हुई है तो वहीं वैसे लोगों के मकान और जमीन पर नोटिस चिपका दिया गया है जो अवैध तरीके से पहाड़ी क्षेत्र में रह रहे हैं। और उनसे मकान जमीन संबंधित कागजात दिखाने की बात कही जा रही है।सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष गुरुवार के दिन मोहल्ले की सड़क पर उतर कर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पीड़ित महिलाओं ने एक सुर में कहा कि दोषी कोई और है और सजा किसी और को दिया जा रहा है। दोषी कुछ लोग हैं और खामियाजा पूरे मोहल्ले वाशी भुगत रहें है। पुलिस कभी भी उनके घर आकर तलाशी शुरू कर देती है। वह घर में किस अवस्था में बैठे हुए हैं इसका भी ख्याल पुलिस प्रशासन के द्वारा नहीं रखा जाता है। मोहल्ले वासी अपना अपना काम छोड़कर धरना प्रदर्शन में बैठे हुए हैं क्योंकि अब उनके सामने अपने घर को बचाने की जरूरत आन पड़ी है। मोहल्ले की साबो देवी ने बताया कि वह कई वर्षों से इस पहाड़ी पर रह रही है अब ऐसे समय में जब घटना कोई और कर गया है उसकी सजा मोहल्ले वासियों को दी जा रही है इस अवस्था में वह अपने घर को छोड़कर कैसे जाएंगे हम गए लोग कमाने खाने वाले लोग हैं अब ऐसी स्थिति में वह अपना घर बचाएं या अपना पेट पाले। मोहल्ले के निवासी कुंती देवी ने बताया कि पुलिस उनलोगो से शराब कारोबारियों के बारे में पूछताछ करने आती है प्रशासन को सारे धंधेबाजो के बारे में जानकारी है बावजूद वह मोहल्ले वासियों से पूछताछ कर उनकी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है। उनलोगों का मांग है कि जिला प्रशासन दोषियों पर कार्रवाई करें और जो लोग पूर्व से यहां रह रहे हैं उनके साथ बर्बरता ना अपनाएं। सदर एसडीओ कुमार अनुराग ने बताया कि पूरे पहाड़ी क्षेत्र का सर्वे कराना जरूरी है ऐसे में पता चल पाएगा कि किन के पास मकान जमीन से संबंधित कागजात है और कौन अवैध रूप से रह रहे हैं भविष्य में इस तरह की कोई बड़ी घटना ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा एक कार्यवाई की जा रही है।

ज़हरीली शराब मामले में मौत के बाद पहाड़ो की खाख छानते दिख रही है उत्पाद विभाग।बिहारशरीफ:-जहरीली शराब से 14 मौत के बाद उत्प...
21/01/2022

ज़हरीली शराब मामले में मौत के बाद पहाड़ो की खाख छानते दिख रही है उत्पाद विभाग।

बिहारशरीफ:-जहरीली शराब से 14 मौत के बाद उत्पाद विभाग की टीम सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाकों में खाक छानते हुए दिख रही है। अगर उत्पाद विभाग यह तत्परता पहले दिखाई होती तो नालंदा में जहरीली शराब का कांड शायद नहीं होता। लगातार पांच दिनों से क्षेत्र में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला शराब खोजा जा रहा है। गुरुवार के दिन भी छोटी पहाड़ी इलाके में खंती लेकर उत्पाद विभाग घर और पहाड़ को खोदते हुए दिखाई दी। हालांकि इस कार्रवाई में उत्पाद विभाग के हाथ कुछ भी नहीं लगा। छापेमारी का नेतृत्व खुद उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार कर रहे थे। मोहल्ले वासी अभी भी क्षेत्र में शराब होने की बात कह रहे हैं बावजूद पुलिस प्रशासन को शराब की खेप क्षेत्र से बरामद नहीं हो पा रही है।

बिहार में 6 फरवरी तक नाईट कर्फ्यू, शादी में केवल 50 लोगों की इजाजत बिहार में कोरोना की स्थिति को देखते हुए पुराने प्रतिब...
20/01/2022

बिहार में 6 फरवरी तक नाईट कर्फ्यू, शादी में केवल 50 लोगों की इजाजत

बिहार में कोरोना की स्थिति को देखते हुए पुराने प्रतिबंध जारी रहेंगे। राज्य में नाइट कर्फ्यू 6 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। दुकानें रात आठ बजे तक ही खुल सकेंगी। शादी में पहले की तरह 50 लोगों को ही इजाजत दी गई है।

स्कूल-कॉलेज भी फिलहाल बंद रहेंगे। सरकारी कार्यालयों में पहले से जारी नियमों का पालन होगा। आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में कोरोना के हालात पर चर्चा के बाद सख्ती बरकरार रखने का फैसला लिया गया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए वर्तमान में लागू सभी प्रतिबंधों को 6 फरवरी 2022 तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। सीएम नीतीश ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि सभी लोग विशेष सावधानी बरतें और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इससे पहले छह जनवरी से 21 जनवरी तक के लिए पाबंदियां लागू की गई थीं।

1. रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू रहेगा।
2. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें रात आठ बजे तक खुल सकेंगी।
3. क्लास 9, 10, 11 व 12 एवं सभी कालेज 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे। साथ ही आननलाइन क्लास को प्राथमिकता दी जाएगी।
4. क्लास आठ तक की सभी क्लास आनलाइन ही चलेंगी।
5. कोचिंग क्लास 9, 10, 11, 12 के लिए 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलेंगी।
6. सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खुलेंगे। किसी भी बाहरी व्यक्ति के कार्यालय में प्रवेश वर्जित रहेगा।
7. सभी पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिए अगले आदेश तक बंद रहेंगे। केवल पुजारी ही पूजा कर सकेंगे।
8. सिनेमा हाल/ जिम/पार्क/ क्लब/ स्टेडियम/ स्वीमिंग पूल पूर्णतः बंद रहेंगे।
9. रेस्टोरेंट/ ढाबे आदि 50% कैपेसिटी के साथ खुलेंगे।
10. शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति तथा अन्तिम संस्कार में 20 व्यक्ति की अनुमति होगी।
11. सभी राजनीतिक/ सामुदायिक/ सांस्कृतिक सार्वजनिक आयोजनों में अधिकतम 50 व्यक्ति की अनुमति होगी। परंतु इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति लेनी होगी।
12. शॉपिंग मॉल पूर्णतः बन्द रहेंगे।

नालन्दा जहरीली शराब कांड : घटनास्थल पर पहुंचे मध निषेध विभाग DIG : राजस्व विभाग द्वारा अवैध मकानों की कागज़ती जांच शूरू
17/01/2022

नालन्दा जहरीली शराब कांड : घटनास्थल पर पहुंचे मध निषेध विभाग DIG : राजस्व विभाग द्वारा अवैध मकानों की कागज़ती जांच शूरू

17/01/2022

सोहसराय में बीते दिन सोहसराय के ही सुहागन ज्वेलर्स व्यवसायी नंद कुमार वर्मा के पुत्र सुमन कुमार चिंटू की हत्या कर दिया है ।मृतक के शोकाकुल परिवार से मिलते पप्पू यादव !

17/01/2022

मांझी ने कहा- सेना के हजारों जवान पीते हैं शराब, सीएम नीतीश वापस लें शराबबंदी कानून

बच्चों के हाथ में ये बैनर बहुत कुछ कहता है.दें अपनी राय
17/01/2022

बच्चों के हाथ में ये बैनर बहुत कुछ कहता है.
दें अपनी राय

16/01/2022

सरकारी कार्यक्रमों में गाने वाली कलाकार इंदु देवी नीतीश जी के सामने ‘चिलम दिया लहराई’ गाकर Viral हो गईं,14 सालों से सामाजिक कुरीतियों पर गा रही हैं.. नशे से जुड़ी उनकी कहानी देखिए वीडियो में

का समझे हो बिहार को..
14/01/2022

का समझे हो बिहार को..

Address

Biharsharif
Bihar Sharif
803101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Biharsharif Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share