Emstv.in

Emstv.in Winner of Best use of mobile technology award, EMS News . Central India Media group
(19)

एक्सप्रेस पत्र समूह वर्ष 1989 से मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत है। कई दशकों से मीडिया के क्षेत्र में आए प्रत्येक परिवर्तन को इस समूह ने प्राथमिकता से अंगीकार करके भारत में मीडिया तथा कम्युनिटी को नेतृत्वशीलता प्रदान की है।

कम्प्यूटर, सॉफ्टवेयर, संचार के सभी माध्यम जिसमें सेटेलाइट नेटवर्क भी शामिल है। इलेक्ट्रानिक उपकरणों की सहायता से संचार माध्यम का उपयोग कर सारे भारत में विस्तार करने वाला एक मा

त्र समूह है।

सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा संचार माध्यमों में आए पिछले २ दशकों के क्रांतिकारी परिवर्तन को आम आदमी तक पहुंचाने का कार्य इस समूह ने किया है।

भारतीय सामाजिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तथा स्थानीय जातीय, भाषाई आधार पर प्रत्येक व्यक्ति को जोडऩे तथा आपस में सम्पर्क, सूचना, शिक्षा प्रेरणा और सामाजिक तथा निजी क्षेत्र में बेहतर समन्वय बनाकर इस संस्था ने भारत के 80 करोड़ लोगों तक सीधी पहुंच बनाने का कार्य किया है।

लोक सम्पर्क हेतु जनसंपर्क के लिए भाषा और बेहतर संचार का उपयोग अन्यंत्र कहीं देखने को नहीं मिलता है। सामाजिक आवश्यकताओं को पूर्ण करने तथा देश के लाखों युवाओं को रोजगार देने के लिए एक्सप्रेस पत्र समूह (ईएमएस) निम्नानुसार कार्य प्रमुख रूप से कर रहा है।

Address

Hall No. 7 Chittod Complex Nagar Zone 1
Bhopal
462011

Telephone

9302208610

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Emstv.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Emstv.in:

Share