Haryana News Daily Update

Haryana News Daily Update अपने आसपास की खबरों के लिए हमारे चैनल ?

08/07/2022
24/12/2021

पुत्र अमेरिका में जॉब करता है।
उसके माँ बाप गाँव में रहते हैं।
बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, लाचार हैं।
पुत्र कुछ सहायता करने की बजाय पिता जी को एक पत्र लिखता है। कृपया ध्यान से पढ़ें और विचार करें कि किसको क्या लिखना चाहिए था ?

*पुत्र का पत्र पिता के नाम*

*पूज्य पिताजी!*

*आपके आशीर्वाद से आपकी भावनाओं इच्छाओं के अनुरूप मैं, अमेरिका में व्यस्त हूं।*
*यहाँ पैसा, बंगला, साधन सब हैं,*
*नहीं है तो केवलसमय।*

*मैं आपसे मिलना चाहता हूं,*
*आपके पास बैठकर बातें करना चाहता हूँ।*
*आपके दुख दर्द को बांटना चाहता हूँ,*
*परन्तु क्षेत्र की दूरी,*
*बच्चों के अध्ययन की मजबूरी,*
*कार्यालय का काम करना जरूरी,*
*क्या करूँ? कैसे कहूँ?*
*चाह कर भी स्वर्ग जैसी जन्म भूमि*
*और माँ बाप के पास आ नहीं सकता।*

*पिताजी।!*
*मेरे पास अनेक सन्देश आते हैं -*
*"माता-पिता सब कुछ बेचकर भी बच्चों को पढ़ाते हैं,*
*और बच्चे सबको छोड़ परदेस चले जाते हैं,*
*पुत्र, माता-पिता के किसी काम नहीं आते हैं। "*

*पर पिताजी,*
*मैं कहाँ जानता था इंजीनियरिंग क्या होती है?*
*मैं कहाँ जानता था कि पैसे की कीमत क्या होती है?*
*मुझे कहाँ पता था कि अमेरिका कहाँ है ?*
*मेरा कॉलेज, पैसा और अमेरिका तो बस,*
*आपकी गोद ही थी न?*

*आपने ही मंदिर न भेजकर स्कूल भेजा,*
*पाठशाला नहीं कोचिंग भेजा,*
*आपने अपने मन में दबी इच्छाओं को पूरा करने इंजीनियरिंग /पैसा /पद की कीमत,*
*गोद में बिठा बिठाकर सिखाई।*

*माँ ने भी दूध पिलाते हुये ,*
*मेरा राजा बेटा बड़ा आदमी बनेगा ,*
*गाड़ी बंगला होगा हवा में उड़ेगा ,कहा था।*
*मेरी लौकिक उन्नति के लिए,*
*घी के दीपक जलाये थे।।*

*मेरे पूज्य पिताजी!*
*मैं बस आपसे इतना पूछना चाहता हूं कि,*
*मैं आपकी सेवा नहीं कर पा रहा,*
*मैं बीमारी में दवा देने नहीं आ पा रहा,*
*मैं चाहकर भी पुत्र धर्म नहीं निभा पा रहा,*
*मैं हजारों किलोमीटर दूर बंगले में और आप,गाँव के उसी पुराने मकान में ,*
*क्या इसका सारा दोष सिर्फ़ मेरा है?*

*आपका पुत्र,*
******

*अब यह फैंसला हर माँ बाप को करना है कि अपना पेट काट काट कर, दुनिया की हर तकलीफ सह कर, अपना सबकुछ बेचकर,बच्चों के सुंदर भविष्य के सपने क्या इसी दिन के लिये देखते हैं?*
*क्या वास्तव में हम कोई गलती तो नहीं कर रहे हैं.....?*
😔🤷‍♂

21/12/2021

Big breaking

नवीन जयहिंद को चंडीगढ़ पुलिस ने लिया हिरासत में

06/12/2021

थाना भलस्वा डेयरी के सामने दो महिला गुटो की लड़ाई का वीडियो सामने आया है,

पास से गुजर रहे है एक व्यक्ति का कहना है ये लड़ाई थाना भलस्वा डेयरी के आगे काफी देरी से चल रही है।

पुलिस के सामने लड़ाई चल रही है परंतु कोई कार्यवाही नही।

दोनो ही गुट मुकुंदपुर इलाके के निवासी बताए जा रहे है।

पहले भी मुकुंदपुर इलाके में एक बच्चे को लेकर लड़ाई का विवाद काफी हद तक बड़ गया था।

अब ये लड़ाई थाने के बाहर होती दिख रही है, जिसे लगातार लोग तमाशबीन बने देख रहे हैं।
...✍️

दुष्यंत चौटाला को मिला दादा का आशीर्वाद!पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की बेटी की शादी में दुष्यंत चौटाला पहुँचे थे,...
06/12/2021

दुष्यंत चौटाला को मिला दादा का आशीर्वाद!
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की बेटी की शादी में दुष्यंत चौटाला पहुँचे थे, उसी दौरान उनके दादा एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला पहुंचे तो दुष्यंत ने दादा से आशीर्वाद लिया, चौटाला ने दुष्यंत के सर पर हाथ रखकर उसको आशीर्वाद दिया।

04/12/2021

.
*पवित्र नदियों गँगा, यमुना और सरस्वती के बारे मे आपने सुना होगा. मगर देखा केवल गँगा यमुना को है. इस स्थान पर आकर सरस्वती नदी गुप्तगामिनि हो जाती है. ये जगह उत्तराखंड मे बद्रीनाथ से भी आगे भीमपुर के माणा गाँव के पास है. यहीं पर व्यास जी ने महाभारत लिखी थी मगर सरस्वती नदी के बहाव के शोर मे गणेश जी उनको नही सुन पा रहे थे. इसलिये व्यास जी ने उसे श्राप दिया और वो धरती के अंदर लुप्त हो गई.*

*मजे की वात ये है कि यहाँ पे आप सरस्वती नदी को लुप्त होते हुऐ देख भी सकते हो.*
*आप भी देखो और अपनी अगली पीढियों को भी दिखाओ.? अदभुद दर्शन है सरस्वती जी के । जिसने विडियो भेजा है उनका धन्यवाद*
*...*

एसोसिएशन की मांग पर सकारात्मक विचार करेंगे: बोर्ड चेयरमैन शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए बोर्ड परीक्षाओं को चेयरमैन ने...
04/12/2021

एसोसिएशन की मांग पर सकारात्मक विचार करेंगे: बोर्ड चेयरमैन

शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए बोर्ड परीक्षाओं को चेयरमैन ने बताया महत्वपूर्ण

सीबीएसई व् अन्य बोर्ड के बच्चों की आठवीं की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की मांग

बोर्ड चेयरमैन से मिले रामअवतार शर्मा

मुख्यमंत्री व् शिक्षामंत्री को लिखा तीसरा पत्र

भिवानी, 4 दिसंबर। प्रयास मंदबुद्धि शिक्षण संस्थान व तेरापंथ प्रोफेशनलफॉरम के संयुक्त तत्वाधान में प्रेक्षा विहार में दिव...
04/12/2021

भिवानी, 4 दिसंबर। प्रयास मंदबुद्धि शिक्षण संस्थान व तेरापंथ प्रोफेशनल
फॉरम के संयुक्त तत्वाधान में प्रेक्षा विहार में दिव्यांग जागरूकता
अभियान का आयोजन 5 दिसंबर को प्रात: 10 बजे आयोजित किया जाएगा। मानसिक
दिव्यांग बच्चों के लिए जन जागरण हेतु चिकित्सकों की टीम द्वारा उनके
अभिभावकों,शिक्षकों व समाज के अन्य लोगों को जागरूक व शिक्षित किया
जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेक्षा विहार में एक बैठक का
आयोजन किया गया। बैठक में रामचंद्र मित्तल, सुभाष गोयल, दिनेश गोयल,
राजेश, पारूल बहन, सीए अनुज, सीमा, विकास, अभिषेक, सीए रोहित उपस्थित
रहे। कार्यक्रम में डा. केडी शर्मा, डा. राजमहता, डा. तरूण कुलश्रेष्ठ,
डा. मनजीत कुमार, ओडीओ विजुअल स्लाईड के माध्यम से दिव्यांगता के विषय के
बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। प्रयास संस्था के अध्यक्ष रामचंद्र
मित्तल ने बताया कि यह संस्था पिछले 25 वर्षों से कार्यरत है। इस वक्त
संस्था में करीब 40 बच्चे आ रहे हैं तथा पांच शिक्षक कार्यरत हैं।
उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे बच्चों की आयु बढ़ती है तो उनकी बुद्धि का
विकास कम हो जाता है। ऐसे बच्चों को अपने स्वयं के कार्य करने, बातचीत
करने, प्राथमिक शिक्षा देने व हुनरमंद बनाने का कार्य किया जाता है।
संस्था राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की प्रेरणा से समाज के लोगों द्वारा ही
निस्वार्थ भाव से अपना सामाजिक दाईत्व निभा रही है।

Attachments area

पहले टी 20 मुकाबले में हरियाणा ने जम्मू कश्मीर को हरायाहरियाणा और जम्मू कश्मीर के कड़े मुकाबले में हरियाणा के सनी गोयत क...
04/12/2021

पहले टी 20 मुकाबले में हरियाणा ने जम्मू कश्मीर को हराया
हरियाणा और जम्मू कश्मीर के कड़े मुकाबले में हरियाणा के सनी गोयत को मिला मैन ऑफ द मैच
भिवानी( ) फिजिकली चैलेंज्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित पहले मैच का हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने टॉस करवाया। उसके बाद दीपक लोहिया मेमोरियल T20 कप मुकाबले में पहले दिन हरियाणा और कश्मीर के बीच में मुकाबला खेला गया । जिसमें टॉस जीते हुए जम्मू कश्मीर की टीम ने पहले पारी खेलते हुए हरियाणा के सामने 144 रनों का टारगेट रखा। जिसके जवाब में हरियाणा ने कड़े मुकाबले के चलते जम्मू कश्मीर द्वारा खड़ा किया गया 144 का टारगेट पूरा कर लिया और मैच को अपने काबू में कर लिया । जिस में मैन ऑफ द मैच हरियाणा के खिलाड़ी सनी गोयत को मिला है। जिन्होंने 4 ओवर में 13 रन देते हुए 3 विकट अपने कब्जे में की और सनी ने 19 बोल में 39 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई व इसी श्रंखला में हरियाणा की टीम के कप्तान ने 38 बोल में 47 रन बनाए। हरियाणा के खिलाड़ी विनोद कुमार ने 4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट प्राप्त करें। वही जम्मू कश्मीर के खिलाड़ी नदीम ने 22 बॉल में 24 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूत करने का काम किया।

02/12/2021

दिल्ली कोर्ट परिसर में जींद के हमलावर ने किया सरेंडर

Address

Bhiwani
127021

Telephone

+917206789264

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana News Daily Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana News Daily Update:

Videos

Share