Times 2 Haryana News

Times 2 Haryana News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Times 2 Haryana News, Media/News Company, Sunil Kumar Distt Bhiwani State, Bhiwani.

22/08/2024

- पुलिस द्वारा जब्त वाहनों की नीलामी चार सितंबर को
भिवानी, 22 अगस्त। जिला भिवानी में पुलिस कार्यालय के फैसलाशुदा/जब्ती/लावारिस वाहनों की नीलामी हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से दिनांक चार सितंबर को होगी।
नगराधीश विपिन कुमार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी से सम्बंधित सभी नियम एवं शर्ते व धरोहर राशि आदि बारे जानकारी ओकसनडोटजीओवीडोटइन से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति धरोहर राशि व अन्य जरूरी दस्तावेज 28 अगस्त सायं पांच बजे तक जिला नाजर उपायुक्त कार्यालय, भिवानी में जमा करवाएं।
जिला ( #भिवानी) #हरियाणा
#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

आप सभी साथियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं  #रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 सोमवार पूर्णिमा  #मिशन...
19/08/2024

आप सभी साथियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
#रक्षाबंधन 19 अगस्त 2024 सोमवार पूर्णिमा
#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

कैथल निवासी आईपीएस योगेश बहादुर खुरानिया जी को ओडिसा डीजीपी बनाए जाने पर ढ़ेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं  #योगेश_ब...
18/08/2024

कैथल निवासी आईपीएस योगेश बहादुर खुरानिया जी को ओडिसा डीजीपी बनाए जाने पर ढ़ेर सारी बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं
#योगेश_बहादुर_खुरानिया #डीजीपी #ओडिशा
#कैथल #हरियाणा
#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

18/08/2024

यह सूचना जरूर शेयर करें
किसी भाई के कोई दादा नाना या कोई जानकार जो 1965 या 1971 का यूद्ध लड़े हो तो उन तक यह सूचना जरूर पहुंचाए,,सरकार 15 लाख रुपए सैनिक सम्मान योजना के तहत उन सैनिकों या उनकी पत्नियों को दे रही है

Yudh Samman Yojana 2024 : सभी सैनिकों के लिए 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता – अभी करें आवेदन!
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Yudh Samman Yojana 2024 के बारे में बारीकी से देखेंगे कि किस प्रकार से यह योजना सेनानियों को 15 लाख रुपए सहायता करेगी और सभी टॉपिक को बारीकी से देखने का प्रयास करेंगे।

दोस्तों आपको पता है यह केंद्र सरकार के द्वारा स्पेशली हमारे देश के जो महान वीर है यानी हमारी सेना उनका आर्थिक मदद करने के लिए इस योजना को लाया गया है कि जिंदगी भर में एक बार इस योजना के तहत उन्हें 15 लाख रुपए दिए जाएंगे। केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के लिए ‘स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन’ योजना के समान, इन पूर्व सैन्य अधिकारियों को प्रति माह ₹30,000 की अनुग्रह राशि प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की है।

जो देश अपने पूर्वजों और वीरों को भूल जाता है, वह अपने नागरिकों के लिए कभी भी सर्वश्रेष्ठ नहीं कर सकता। भारत ने हमेशा अपने युद्ध नायकों और शहीदों को सम्मान और पुरस्कारों के साथ सम्मानित किया है। हाल ही में, पूर्व सैनिक कल्याण विभाग (DESW) ने एक पहल की है, Yudh Samman Yojana 2024 के तहत 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों में भाग लेने वाले सैनिकों को 15 लाख रुपये की एकमुश्त सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ‘युद्ध सम्मान योजना’ के तहत इस अनुदान का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

विभाग ने उन सभी सैनिकों (या उनके जीवनसाथी) का विस्तृत विवरण मांगा है, जिन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में सक्रिय रूप से भाग लिया था और जिन्हें ‘समर सेवा स्टार’ और ‘पूर्वी/पश्चिमी स्टार’ पदकों से सम्मानित किया गया था। रक्षा मंत्रालय ने इस जानकारी को निर्धारित प्रारूप में शीघ्रता से प्रस्तुत करने का अनुरोध किया है। इस योजना के तहत उन्हें 15 लाख रुपए दिए जाएंगे और जिनकी मृत्यु हो चुकी है उनकी पार्टनर यानि उनकी धर्मपत्नी को इसका लाभ मिलेगा। दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Yudh Samman Yojana 2024 को लेकर बारीकी से देखने वाले हैं जैसे यह योजना क्या है, इसका महत्व क्या है, इसके ओवरव्यू को देखेंगे, इसकी क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए, आपके पास क्या डॉक्यूमेंट होना चाहिए, आवेदन कैसे करोगे आदि चीजों को विस्तार से हम डिस्कस करने वाले हैं।

Table of Contents

Yudh Samman Yojana 2024
Yudh Samman Yojana 2024 Overview
Yudh Samman Yojana 2024 के तहत भारत-पाक युद्ध के वीर योद्धाओं को
Yudh Samman Yojana 2024 के फायदे
Yudh Samman Yojana 2024 के लिए पात्रता
Yudh Samman Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
Yudh Samman Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें
Conclusion
FAQ
युद्ध सम्मान योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं?
युद्ध सम्मान योजना कब शुरू की गई है?
युद्ध सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?

Yudh Samman Yojana 2024
दोस्तों, हमारा देश हमेशा से अपने वीर जवानों पर गर्व करता आया है, जिन्होंने अपने जीवन का हर क्षण देश के लिए समर्पित किया। ऐसे ही जांबाज सैनिकों के लिए डिफेंस एक्स-सर्विसमैन वेलफेयर (DESW) ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। ‘युद्ध सम्मान योजना’ के तहत इन वीर सैनिकों को एक बार की सहायता के रूप में 15 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। यह राशि उन सैनिकों या उनके जीवनसाथियों को दी जाएगी जिन्होंने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में अपनी बहादुरी दिखाई थी। दोस्तों, वे सैनिक जिन्होंने अपनी सेवा के दौरान समर सेवा स्टार, पूर्वी स्टार या पश्चिमी स्टार जैसे पदक हासिल किए हैं, वे Yudh Samman Yojana 2024 के अंतर्गत आते हैं। इनमें शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (SSCOs), इमरजेंसी कमीशन ऑफिसर (ECOs), नियमित कमीशन ऑफिसर, पीबीओआर और सिविलियन शामिल हैं। हाल ही में, स्पर्श द्वारा 23 जुलाई 2024 को जारी किए गए पत्र में उन जांबाज जवानों और सिविलियनों का डेटा मांगा गया है जिन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में इन पदकों को प्राप्त किया है। इन वीरों को सरकार द्वारा Yudh Samman Yojana 2024 के तहत एक बार 15 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

दोस्तों, भले ही यह सम्मान 2024 में, यानी करीब 50-55 साल बाद मिल रहा हो, लेकिन यह इस बात का प्रमाण है कि देश अपने सच्चे हीरोज को कभी नहीं भूलता। 1965 और 1971 के बाद, हमें उम्मीद है कि 1999 के ऑपरेशन विजय (कारगिल युद्ध) के हीरोज को भी जल्द ही इसी तरह से सम्मानित किया जाएगा। कारगिल के हीरोज भी इस सम्मान की उम्मीद कर रहे होंगे, और देश उन्हें भी नहीं भूलेगा।

Yudh Samman Yojana 2024 Overview
आर्टिकल का नाम Yudh Samman Yojana 2024
योजना का नाम युद्ध सम्मान योजना 2024
किसके द्वारा शुरू किया गया है केंद्र सरकार के द्वारा
प्रदान किए जाने वाले राशि 15 लाख रुपए
लाभार्थी वीर सैनिक
विभाग भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग
आवेदन पक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://desw.gov.in/
Yudh Samman Yojana 2024 के तहत भारत-पाक युद्ध के वीर योद्धाओं को
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग (DESW) 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले वीर योद्धाओं को ₹15 लाख की एकमुश्त आर्थिक सहायता प्रदान कर रहा है। केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों के लिए ‘स्वतंत्रता सेनानी सम्मान पेंशन’ योजना के समान, इन पूर्व सैन्य अधिकारियों को प्रति माह ₹30,000 की अनुग्रह राशि प्रदान करने पर सहमति व्यक्त की है। इस योजना के तहत, वे सभी व्यक्ति पात्र हैं जिन्होंने इन युद्धों में सेवा की और समर सेवा स्टार, पूर्वी स्टार या पश्चिमी स्टार पदक प्राप्त किया है। DESW वर्तमान में इस अनुदान प्रस्ताव पर काम कर रहा है और इसमें शामिल पात्र कर्मियों, जैसे कि SSCO/ECOs, नियमित कमीशन अधिकारियों और सिविलियन्स का विस्तृत डेटा एकत्रित कर रहा है। रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
Yudh Samman Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य

Yudh Samman Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों में भाग लेने वाले वीर सैनिकों और उनके परिवारों को सम्मानित करना और उनके योगदान की सराहना करते हुए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत, उन सैनिकों या उनके जीवनसाथियों को 15 लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाती है, जिन्होंने इन युद्धों में अपनी बहादुरी दिखाई थी। इसका उद्देश्य उन सैनिकों के प्रति राष्ट्र की कृतज्ञता व्यक्त करना और उनकी सेवा को सम्मानित करना है।

Yudh Samman Yojana 2024 के फायदे
युद्ध सम्मान योजना हमारे सैनिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है। इस योजना का लाभ उठाकर वे अपने परिवारों को आर्थिक मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
इस योजना के तहत, 1965 और 1971 के युद्ध में हिस्सा लेने वाले शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर और इमरजेंसी ऑफिसर्स को 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
युद्ध सम्मान योजना के तहत, 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में भाग लेने वाले सभी सैनिकों के परिवारों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इस योजना का लाभ उठाकर, सैनिक अपनी सेवानिवृत्ति के बाद खुद का व्यवसाय भी शुरू कर सकते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और भी मजबूत हो सके।
अगर दुर्भाग्यवश सैनिक का निधन हो जाता है, तो यह राशि उनके परिवार को दी जाती है, ताकि वे आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें।
Yudh Samman Yojana 2024 के लिए पात्रता
केंद्र सरकार ने युद्ध सम्मान योजना का लाभ पाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण पात्रताएं निर्धारित की हैं:

सैनिक को भारत का नागरिक होना चाहिए।
सैनिक ने 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में सक्रिय रूप से भाग लिया हो।
Yudh Samman Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
Yudh Samman Yojana 2024 का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

आधार कार्ड
सैनिक आईडी कार्ड
कैंटीन कार्ड
बैंक खाता विवरण
पैन कार्ड
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
इन सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सैनिक और उनके परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Yudh Samman Yojana 2024 में आवेदन कैसे करें
युद्ध सम्मान योजना की आवेदन प्रक्रिया को सरकार ने ऑफलाइन रखा है, जिसे आप आसानी से पूरा कर सकते हैं।

सबसे पहले, सैनिक कल्याण विभाग से योजना की जानकारी और आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
आवेदन फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और सभी आवश्यक जानकारी को सही-सही भरें।
सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करें।
आवेदन फॉर्म में दिए गए स्थान पर सैनिक के हस्ताक्षर करना न भूलें।
फॉर्म को अच्छी तरह से चेक करें और फिर इसे सैनिक कल्याण विभाग में जमा कर दें।
Important links

Yudh Samman Yojana 2024 Links
Conclusion
Yudh Samman Yojana 2024, हमारे देश के वीर सैनिकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। यह योजना न केवल उन बहादुर सैनिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है जिन्होंने 1965 और 1971 के युद्धों में अपने देश की रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डाली, बल्कि उनके परिवारों को भी एक सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर करती है। यह योजना हमारे सैनिकों के अद्वितीय बलिदान को पहचानने और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए एक सार्थक प्रयास है। इस योजना के माध्यम से, देश अपने सैनिकों को न केवल सम्मानित कर रहा है, बल्कि उनके प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहा है। इसके अलावा बता दूं कि अभी तक इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है और इससे संबंधित एक और अपडेट आने वाली है जैसे ही आएगी हम आपको बता देंगे। इसके लिए आपको हमारे वेबसाइट में बने रहना होगा आप हमारे सोशल मीडिया से जुड़े रह सकते हैं। और हमारा आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
युद्ध सम्मान योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं?
युद्ध सम्मान योजना के माध्यम से भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा 15 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ 1965 और 1971 के युद्ध में भाग लेने वाले शॉर्ट सर्विस ऑफिसर्स और इमरजेंसी ऑफिसर्स को मिलेगा। इसके लिए आपको आवेदन करना होगा।

युद्ध सम्मान योजना कब शुरू की गई है?
भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग ने 23 जुलाई 2024 को युद्ध सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की थी।

युद्ध सम्मान योजना में आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं?
योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सैनिक कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता पासबुक आदि दस्तावेज आवश्यक हैं।
इस प्रक्रिया का पालन करके, आप युद्ध सम्मान योजना का लाभ उठा सकते हैं और अपने परिवार के लिए आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।
#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

 #बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ  #मनु_भाकर गांव  #गोरिया ( #झज्जर)  #हरियाणा
18/08/2024

#बेटी_बचाओ_बेटी_पढ़ाओ
#मनु_भाकर गांव #गोरिया ( #झज्जर) #हरियाणा

18/08/2024

*✅18 अगस्त Change : हरियाणा सरकारी भर्ती में महिलाओं की छाती नहीं नापी जाएगी : सरकार ने लगाई रोक; 74 सेमी सामान्य, फुलाने पर 79 सेमी था नियम*

*चंडीगढ़*
*हरियाणा में सरकारी भर्तियों में महिलाओं के सीने की माप को लेकर सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। नियमों में बदलाव करते हुए सरकार ने फैसला किया है कि अब वन विभाग में रेंजर, डिप्टी रेंजर व अन्य पदों के लिए महिलाओं के फिजिकल टेस्ट (PMT) में सीने की माप नहीं होगी। सरकार ने यह शर्त हटा दी है।*

*पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में जुलाई 2023 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने वन विभाग में भर्ती के लिए नया नियम जोड़ा था, जिसके तहत महिला अभ्यर्थियों के सीने का 'सामान्य' आकार 74 सेमी या फुलाए जाने पर 79 सेमी होना चाहिए।*
*वहीं, पुरुषों के लिए सीना बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाए जाने के बाद 84 सेमी होना चाहिए। इसे लेकर हरियाणा में विपक्षी दलों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सरकार से नियमों में बदलाव की मांग की थी।*

*सरकार ने इसलिए लिया फैसला*

सरकार ने वन विभाग की नियम संशोधन बैठक में हरियाणा राज्य वन कार्यकारी शाखा ग्रुप-सी सेवा (संशोधन) नियम, 2021 में संशोधन को मंजूरी दी थी। इसके बाद शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई। हरियाणा वन्यजीव संरक्षण विभाग, राज्य सेवा लिपिक, कार्यकारी और विविध ग्रुप-सी संशोधन नियम, 1998 सेवा में महिलाओं के शारीरिक मानकों में संशोधन किया गया।

इन नियमों में संशोधन के कारण विभागीय नियमों में असमानता आ रही थी। इसलिए महिलाओं की भर्ती के लिए विभागीय नियमों में एक समान मापदंड बनाए रखने के लिए नियमों में संशोधन किया गया है। अब किए गए संशोधन के अनुसार शारीरिक मानक श्रेणी के तहत महिलाओं के मामले में 74 और 79 सेंटीमीटर को नियमों से हटा दिया गया है।

*खट्टर के कार्यकाल में हुआ था विवाद*

दरअसल, पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के कार्यकाल में 7 जुलाई 2023 को वन विभाग में रेंजर, डिप्टी रेंजर और अन्य पदों के लिए महिलाओं के फिजिकल टेस्ट (पीएमटी) में सीने की माप ली गई थी। जब विपक्षी दलों ने इस पर सवाल उठाए तो हरियाणा सरकार ने कहा था कि ये भर्तियां हरियाणा वन सेवा (कार्यकारी) ग्रुप सी नियम, 1998 के अनुसार की जा रही हैं, जिसके तहत महिला उम्मीदवारों की छाती का 'सामान्य' आकार 74 सेंटीमीटर या फुलाकर 79 सेंटीमीटर होना चाहिए।

*✅HSSC : हरियाणा में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग करेगा 7200 नई भर्तियां, इनमें 5600 पुलिस भर्तियां भी, सदस्य बोले- तैयारी पूरी, परीक्षाओं पर आचार संहिता का असर संभव*

*करनाल*
*हरियाणा में करनाल पहुंचे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के सदस्य भूपेंद्र सिंह ने दावा किया है कि आयोग जल्द ही 7200 नई भर्तियां करेगा। इसके लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी की जा रही है। इन भर्तियों में 5600 पुलिस भर्तियां भी शामिल हैं।*
*आयोग के सदस्य का यह भी कहना है कि आचार संहिता के चलते कुछ परिस्थितियों में परीक्षाओं पर असर हो सकता है, और कानूनी सलाह की जरूरत भी पड़ सकती है। हालांकि, आयोग पारदर्शी परीक्षाएं करवाएगा।*

*6 जिलों में CET मेंस परीक्षाएं*

यह दावा भूपेंद्र सिंह ने करनाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया है। उन्होंने कहा कि ग्रुप 56 और 57 की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) मेंस परीक्षाएं 6 जिलों में सफलतापूर्वक पारदर्शी तरीके से आयोजित की गईं है। इन परीक्षाओं में करीब 16 हजार पदों के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 45 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि अब तक आयोजित सभी परीक्षाओं में कुल 45 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया है। आयोग ने परीक्षा केंद्रों पर अच्छी व्यवस्थाएं कीं, जिसमें अभ्यर्थियों के स्वागत और उन्हें परीक्षा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी देने के लिए विशेष प्रयास किए गए।

*कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा आयोजित*

भूपेंद्र सिंह ने यह भी बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पंचकूला से CCTV की निगरानी की गई। ऐसी पारदर्शिता और कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आयोग ने विशेष व्यवस्था की थी।

अब तक आयोग ने 12 हजार नियुक्तियां सफलतापूर्वक पूरी कर ली हैं और 45 हजार से अधिक भर्तियां पाइपलाइन में हैं, जिनकी प्रक्रिया जारी है। इसके अलावा, करनाल जिले में ग्रुप 57 की परीक्षा के लिए 47 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 15 हजार अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

*करनाल में ग्रुप 56 व 57 की परीक्षा*

करनाल में 17 और 18 अगस्त को परीक्षा ग्रुप 56 और 57 की परीक्षाएं आयोजित हुई हैं। इन्हें लेकर नोडल अधिकारी एवं एमडी शुगर मिल हितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न हुई हैं।
#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

18/08/2024

17 अगस्त को ग्रुप 56 की परीक्षा में कुल 3,883 अभ्यर्थियों में से 3,297 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि, 586 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार 18 अगस्त को ग्रुप 57 की परीक्षा में 14,665 अभ्यर्थियों में से 10,487 अभ्यर्थी शामिल हुए और 4,178 अनुपस्थित रहे। दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आयोग ने फ्री बस सेवा दी।
#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

विनेश फोगाट ने कहा कुश्ती को अलविदादुःखद    #मिशन_हरियाणा_अध्ययन
08/08/2024

विनेश फोगाट ने कहा कुश्ती को अलविदा
दुःखद

#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

21/03/2024

बाबा विश्वनाथ की नगरी #काशी पर होली का रंग पूरी तरह से चढ़ा है। अबीर, गुलाल, रंग और फूलों के अलावा काशी में चिता की राख से खेली जाने वाली होली का अलग ही अंदाज है।

काशी के प्रसिद्ध हरिश्चंद्र घाट पर चिता भस्म से मसाने की होली खेली जा रही है।

 #मिशन_हरियाणा_अध्ययन
10/05/2023

#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

#मिशन_हरियाणा_अध्ययन Kumar #हरियाणा in this video:-माननीय राष्ट्रपति जी ने शौर्य चक्र से मेजर नितिन धानिया तथ...

 #मिशन_हरियाणा_अध्ययन
10/05/2023

#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

#मिशन_हरियाणा_अध्ययन Kumar #हरियाणा in this video:-हरियाणा में बुजुर्गों की बल्ले बल्ले नमस्कार दोस्तों ! साथ...

 #मिशन_हरियाणा_अध्ययन
05/05/2023

#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

 #मिशन_हरियाणा_अध्ययनआप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं। #बुद्ध_पूर्णिमा
05/05/2023

#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

आप सभी को बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
#बुद्ध_पूर्णिमा

 #मिशन_हरियाणा_अध्ययननमस्कार दोस्तों ! साथियों जो भी साथी हरियाणा के किसी भी पेपर कि तैयारी कर रहा है । वे साथी हमसे जुड...
29/04/2023

#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

नमस्कार दोस्तों ! साथियों जो भी साथी हरियाणा के किसी भी पेपर कि तैयारी कर रहा है । वे साथी हमसे जुड़ें ।
साथियों हरियाणा से सम्बन्धित हर एक महत्वपूर्ण जानकारी पूर्ण तथ्यों पर आधारित होगी ।

दोस्तों हरियाणा की सबसे विश्वसनीय जानकारी के लिए हमसे जुड़ें ।

""" मिशन हरियाणा अध्ययन ""

 #मिशन_हरियाणा_अध्ययननमस्कार दोस्तों ! साथियों जो भी साथी हरियाणा के किसी भी पेपर कि तैयारी कर रहा है । वे साथी हमसे जुड...
28/04/2023

#मिशन_हरियाणा_अध्ययन
नमस्कार दोस्तों ! साथियों जो भी साथी हरियाणा के किसी भी पेपर कि तैयारी कर रहा है । वे साथी हमसे जुड़ें ।
साथियों हरियाणा से सम्बन्धित हर एक महत्वपूर्ण जानकारी पूर्ण तथ्यों पर आधारित होगी ।

दोस्तों हरियाणा की सबसे विश्वसनीय जानकारी के लिए हमसे जुड़ें ।

""" मिशन हरियाणा अध्ययन ""
#सूडान
#आप्रेशन_कावेरी
#कावेरी

 #मिशन_हरियाणा_अध्ययनयूट्यूब चैनल " मिशन हरियाणा अध्ययन "  पर 100 सब्सक्राइब होने पर आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ..नमस्क...
28/04/2023

#मिशन_हरियाणा_अध्ययन

यूट्यूब चैनल " मिशन हरियाणा अध्ययन " पर 100 सब्सक्राइब होने पर आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ..

नमस्कार दोस्तों ! साथियों जो भी साथी हरियाणा के किसी भी पेपर कि तैयारी कर रहा है । वे साथी हमसे जुड़ें ।
साथियों हरियाणा से सम्बन्धित हर एक महत्वपूर्ण जानकारी पूर्ण तथ्यों पर आधारित होगी ।

दोस्तों हरियाणा की सबसे विश्वसनीय जानकारी के लिए हमसे जुड़ें ।

""" मिशन हरियाणा अध्ययन ""

Address

Sunil Kumar Distt Bhiwani State
Bhiwani
127032

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Times 2 Haryana News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share