Aaj Samaj Haryana

Aaj Samaj Haryana NewsIndiahr sports&poltics

भिवानी के वरिष्ठ पत्रकार और हम सबके प्रिय अनुज राणा जी का निधन हम सभी के लिए गहरा आघात है। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्...
04/11/2024

भिवानी के वरिष्ठ पत्रकार और हम सबके प्रिय अनुज राणा जी का निधन हम सभी के लिए गहरा आघात है। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में न केवल अपनी एक विशेष पहचान बनाई, बल्कि अपने आत्मीय व्यवहार और सभी के सुख-दुख में सहभागी बनने की भावना से हर दिल में जगह बनाई। वे केवल एक पत्रकार ही नहीं, बल्कि समाज के एक ऐसे व्यक्ति थे जो हमेशा दूसरों के लिए तत्पर रहते थे।

अनुज जी ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का डटकर सामना किया। इस कठिन लड़ाई में भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखी। उनका यह आत्मविश्वास और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। दुर्भाग्यवश, यह खतरनाक बीमारी हमें उनसे दूर ले गई।

आज हम एक सच्चे साथी, सच्चे मित्र और समर्पित पत्रकार को अलविदा कह रहे हैं। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता, लेकिन उनके आदर्श और यादें हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगी। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार व प्रियजनों को इस दुखद घड़ी में साहस और संबल दें।

ओम शांति।"

30/11/2023
भारतीय कबड्डी टीम को बधाई।
01/07/2023

भारतीय कबड्डी टीम को बधाई।

21/08/2020

हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध की फायरिंग तीन की मौत
हथियारबंद बदमाशों की संख्या 10 बताई जा रही है
आज समाज
गुरुग्राम। बृहस्पतिवार की देर शाम करीब बसई चैक स्थित वाल्मीकि चैपाल के पास हमलावरों ने पहली वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कार व मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए करीब 10 हथियारबंद बदमाशों ने पैदल जा रहे 18 वर्षीय समीर नामक युवक को घेरकर उसके उपर गोलियां बरसा दी। समीर को करीब आधा दर्जन गोलियां मारने के बाद सभी बदमाश हथियार हवा में लहराते हुए फरार हो गए। इसके कुछ देर के बाद ये हथियारबंद बदमाश सीआरपीएफ कर्मियों की सेक्टर 9 स्थित रिहायशी विंग्स सोसाइटी के पास पहुंचे। यहां मोटरसाइकिल के पास खड़े दो युवकों को देखकर हमलवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। खुद को बचाने के लिए एक युवक सोसाइटी के अंदर भागा जबकि दूसरा मैदान की ओर दौड़ पड़ा। लेकिन बदमाशों ने इनका पीछा कर दोनों के उपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। कई राउंड फायरिंग के बाद बदमाश बेखौफ मौके से फरार हो गए। सोसाइटी के अंदर भागे युवक की पहचान बसई गांव निवासी सन्नी व दूसरे की पहचान भवानी एंक्लेव निवासी अनमोल पांचाल के रूप में हुई। घटना के बाद गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरेआम हथियारबंद बदमाशों द्वारा दो स्थानों पर हत्याकांड को अंजाम देने से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सूचना के बाद पुलिस, फॉरेंसिक विशेषज्ञ व डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लगी है। जिसके आधार पर बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है। बताते हैं कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है।

Address

Bhiwani

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aaj Samaj Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aaj Samaj Haryana:

Share