21/08/2020
हथियारबंद बदमाशों ने अंधाधुंध की फायरिंग तीन की मौत
हथियारबंद बदमाशों की संख्या 10 बताई जा रही है
आज समाज
गुरुग्राम। बृहस्पतिवार की देर शाम करीब बसई चैक स्थित वाल्मीकि चैपाल के पास हमलावरों ने पहली वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कार व मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए करीब 10 हथियारबंद बदमाशों ने पैदल जा रहे 18 वर्षीय समीर नामक युवक को घेरकर उसके उपर गोलियां बरसा दी। समीर को करीब आधा दर्जन गोलियां मारने के बाद सभी बदमाश हथियार हवा में लहराते हुए फरार हो गए। इसके कुछ देर के बाद ये हथियारबंद बदमाश सीआरपीएफ कर्मियों की सेक्टर 9 स्थित रिहायशी विंग्स सोसाइटी के पास पहुंचे। यहां मोटरसाइकिल के पास खड़े दो युवकों को देखकर हमलवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। खुद को बचाने के लिए एक युवक सोसाइटी के अंदर भागा जबकि दूसरा मैदान की ओर दौड़ पड़ा। लेकिन बदमाशों ने इनका पीछा कर दोनों के उपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। कई राउंड फायरिंग के बाद बदमाश बेखौफ मौके से फरार हो गए। सोसाइटी के अंदर भागे युवक की पहचान बसई गांव निवासी सन्नी व दूसरे की पहचान भवानी एंक्लेव निवासी अनमोल पांचाल के रूप में हुई। घटना के बाद गंभीर हालत में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सरेआम हथियारबंद बदमाशों द्वारा दो स्थानों पर हत्याकांड को अंजाम देने से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सूचना के बाद पुलिस, फॉरेंसिक विशेषज्ञ व डॉग स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लगी है। जिसके आधार पर बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है। बताते हैं कि हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन का कहना है कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमों का गठन कर दिया गया है।