17/12/2021
रेल अंडरपास महापंचायत ने मुकेश गौड व उपायुक्त को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन
रेल अंडर पास महापंचायत के कार्यालय का मुकेश गौड ने किया उदघाटन
भिवानी,17 दिसंबर(गुलशन कुमार): रेलवे लाईन पार क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए 11 सूत्रीय मांगपत्र रेल अंडरपास महापंचायत प्रतिनिधियों के खेल एवं युवा आयोग के अध्यक्ष मुकेश गौड व उपायुक्त को सौंपा। प्रतिनिधियों का नेतृत्व प्रधान रोहताश वर्मा कर रहे थे। इससे पहले रेल अंडरपास महापंचायत के कार्यालय का भी उदघाटन अध्यक्ष मुकेश गौड ने किया। जिसमें बड़ी संख्या में सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त को दिये मांगपत्र में रेल अंडर पास महापंचायत के लाला पहलवान, शिव कुमार गोठवाल, सतबीर श्योराण ने कहा कि रेल ओवर ब्रिज सी-52 का कार्य धीमा चल रहा है इस कार्य में तेजी लाने व तय समय सीमा पर कार्य करने, तोशाम ओवर ब्रिज को बडीपीओ आफिस भिवानी की तरफ उतारा जाने, दिनोद रोड का पुननिर्माण जल्द से जल्द करवाये जाने, अनाजमण्डल से सेवा नगर तक मकानों के उपर से गुजरने वाली 132केवी बिजली की लाईन का हटवाया जाने, रेलवे लाईन पर क्षेत्र में बारहवीं स्कूल, बैंक शाखा व एटीएम खोल जाने, क्षेत्र की सभी सडक़ों व गलियों की मुरम्मत करवाई जान, गलियों व मकानों के नाम तथा नम्बर लिखये जाने, सफाई व्यवस्था में सुधा के लिए घर घर से कूड़ा एकत्र करवाया जाने, शहर के सौंदर्यकरण कार्यक्रम के तहत दिनोद रोड़ पर महाराजा नीमपाल सिंह द्वार का निर्माण करवाया जाने, क्षेत्र में एक खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जाने, रेल यात्रियों को स्टेशन पर जाने की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज का विस्तार सेवा नगर रोड तक किया जाने तथा बुकिंग विण्डो बीडीपीओ ऑफिस की तरफ खोली जाने, अमृत योजना का कार्य दिनोद रोड पर लगभग दो साल से बंद पड़ा है इसे जल्द से जल्द पूरा करवाया जान, रेलवे ओवर ब्रिज सी-52 के कार्य के चलते इस क्षेत्र से शहर को जाने के लिए तोशाम ओवर ब्रिज तथा अनाजमण्डी की तरफ जाने वाले मार्गों की विशेष मुरम्मत अति शीघ्र करवाई जान रेलवे लाईन के साथ दिनोद रोड़ फाटक से तोशाम ओवर ब्रिज तक सड़ का निर्माण करवाया जाने की मांग की। उनकी उक्त मांगों का ज्ञापन लेते हुए अध्यक्ष मुकेश गौड ने प्रतिनिधि सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वे जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के दरबार में भेजेंगे और समस्याओं को हल करवाने की कौशिश की।
इस अवसर पर कैप्टन राजेंद्र सिंह, राजेश ग्रेवाल, सुरेंद्र फौजी, ओमपाल चौहान, कुलदीप तंवर, अशोक यादव, कृष्ण परमार, इंद्र सिंह लाम्बा, रमेश वर्मा, रामशरण ठेकेदार, बलजीत सिंह गिल, कुलदीप तंवर, राम निवास नम्बरदार, इंद्र पाल नम्बरदार, रमेश मडडू, राजेश एमसी, अशोक एमसी, अनिल काठपालिया, अनिल यादव, महेश तंवर, रोशन लाल, राम सिंह वैद्य, अनिल डिपो होल्डर, सुरेश शर्मा कालिया, मनबीर नैन, मनीष बंसल, पवन शर्मा, नौरंग शेखावत, मा. नरेंद्र जेवली, रमेश बूरा, ओमपाल, मुकेश वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
फोटो - 5
कैप्शन : - बीडब्लुएन 11 सूत्रीय मांगपत्र रेल अंडरपास महापंचायत प्रतिनिधियों के खेल एवं युवा आयोग के अध्यक्ष मुकेश गौड को ज्ञापन सौंपा।