Haryana Janmat

Haryana Janmat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Haryana Janmat, Media/News Company, Bhiwani.

08/01/2022

*भिवानी ब्रेकिंग*
कोविड-19 व ओमीक्रोम वैरीएंट के लगातार बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए भिवानी प्रशासन ने उठाया कदम
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानों को 7:00 बजे बंद करने का दिया आदेश
महामारी संक्रमण के फैलाव पर रोक लगाने की कवायद शुरू

संविधान जागरूकता के संदर्भ में हस्ताक्षर अभियान मौलिक कर्तव्यों के संदर्भ में ली शपथभिवानी, 27 दिसंबर(गुलशन कुमार): वैश्...
27/12/2021

संविधान जागरूकता के संदर्भ में हस्ताक्षर अभियान मौलिक कर्तव्यों के संदर्भ में ली शपथ
भिवानी, 27 दिसंबर(गुलशन कुमार): वैश्य महाविद्यालय के प्रांगण में भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत संविधान जागरूकता अभियान के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस के राष्ट्रीय गीत के माध्यम से हुई।
सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुधा रानी ने स्वयंसेवकों को भारतीय संविधान की विशेषताओं से अवगत करवाया तथा हमारे मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में विस्तार सहित जानकारी दी। तत्पश्चात हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई जिसमें कॉलेज के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर किए तत्पश्चात प्रोग्राम अधिकारी डॉ रीना के द्वारा स्वयंसेवकों को मौलिक कर्तव्य के संदर्भ में शपथ दिलाई गई तथा कहा गया कि हम संविधान में वर्णित 11 मौलिक कर्तव्य को अपने जीवन में अंगीकार करेंगे और एक अच्छे नागरिक बनकर देश की एकता अखंडता और उन्नति में अहम योगदान देंगे।
फोटो - 6
कैप्शन : - बीडब्लुएन संविधान जागरूकता के संदर्भ में हस्ताक्षर अभियान मौलिक कर्तव्यों के संदर्भ में ली शपथ लेते एनएसएस स्वयं सेवक

लीगल सैल बीजेपी जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजितभिवानी, 27 दिसंबर(गुलशन कुमार): भाजपा लीगल सैल जिलाध्यक्ष एडवोकेट सचिन सि...
27/12/2021

लीगल सैल बीजेपी जिला कार्यकारिणी की बैठक आयोजित
भिवानी, 27 दिसंबर(गुलशन कुमार): भाजपा लीगल सैल जिलाध्यक्ष एडवोकेट सचिन सिंगला कि अध्यक्षता में लीगल सैल का एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
एडवोकेट सचिन सिंगला ने बताया कि लीगल सैल का जिलाध्यक्ष बनने के बाद भिवानी व तीनों सब डिवीजन सिवानी, लोहारू व तोशाम की कार्यकारिणी का गठन किया गया। पिछले एक साल में लीगल सैल ने 33 के करीब बैठकें की। लीगल सैल ने 10 के करीब कार्यक्रम किए। लीगल सैल की टीम 13 के करीब कार्यक्रमों मे शामिल रही। लीगल सैल के अध्यक्ष के नाते 43 के करीब बैठकों व कार्यक्रमों मे शामिल रहना हुआ। इसके अलावा लीगल सैल ने मासिक स्टडी सर्कल की शुरुआत की तथा कानूनी जागरूकता व सहायता अभियान की शुरुआत की गई, जिसके तहत पूरे जिले मे शिविर लगाये जायेंगे। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी हमें जो जिम्मेदारी दी गई वो हमने नि:स्वार्थ भाव से निभाई। बैठक में लीगल सैल द्वारा आगे किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर सह संयोजक संजय शर्मा बापोड़ा व रवि वर्मा, अमित शर्मा, प्रदीप तंवर, संजीव गुप्ता, दीपक मितल, राजेश जोशी, जितेंद्र अत्री, राकेश, सतीश, मनीष आदि मौजूद रहे।
फोटो - 5
कैप्शन : - बीडब्लुएन भाजपा लीगल सैल के सदस्य बैठक करते हुए

नपा में अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट कम किए जाने पर सांसद को ज्ञापन सौंपाभिवानी, 27 दिसंबर(गुलशन कुमार): भिवानी नगर परिष...
27/12/2021

नपा में अनुसूचित जाति की आरक्षित सीट कम किए जाने पर सांसद को ज्ञापन सौंपा
भिवानी, 27 दिसंबर(गुलशन कुमार): भिवानी नगर परिषद में अनुसूचित जाति की 6 से घटाकर 5 किए जाने पर कबीर देव शिक्षा जागृति समिति ने सांसद के माध्यम से शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक को ज्ञापन भेजा है। कबीर देव शिक्षा जागृति समिति के प्रधान भगवान दास कालिया ने ज्ञापन मेंबताया कि पिछली बार 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की सीटें 6 होती थी लेकिन अब की बार अनुसूचित जाति की जनसंख्या को कम दिखाकर एस.सी.की एक सीट घटा दी है जोकि पूरी तरह से गलत है।
वार्डबंदी के दौरान नगर परिषद के सभी वार्डों की जनगणना करवाई गई थी जिसमें कुल जनसंख्या भिवानी शहर की 2 लाख 49 हजार 998 तथा अनुसूचित जाति की 58 हजार 515 व पिछड़े वर्ग की जनसंख्या 86 हजार 590 और सामान्य वर्ग की जनसंख्या 1 लाख 22 हजार 894 दर्शाई गई है और भिवान ीनगर परिषद के प्रस्ताव के अनुसार अनुसूचित जाति 6 वार्ड, बी.सी.दो वार्ड, अनुसूचित जाति महिला 2 वार्ड, सामान्य वर्ग के 23 वार्ड में से 9 सामान्य महिला का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया लेकिन गलत आंकड़े पेश कर नगर परिषद भिवानी की अनुसूचित जाति की सीट को 6 मेंसे 5 कर दी गई है लेकिन जनसंख्या के आधार अनुसार 7 सीटें अनुसूचित जाति के आरक्षित वर्ग की बनती है। उन्होंने बताया कि 2015 में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 42338 दर्शाई गई है जबकि 2021 में37024 जनसंख्या दिखाई गई है। ऐसे में छह साल के दौरान अनुसूचित जाति समाज की जनसंख्या लगभग पांच हजार कम कैसे होग ई? यह भी सोचनीय प्रश्र है। जोकि 2021 में भिवानी नगर परिषद की वार्ड बंधी की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की जनसंख्या 58515 है। जिसके अनुसार अनुसूचित जाति की सीटों का बंटवारा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा करके अनुसूचित जाति के अधिकारों को छिन्ना जा रहा है जिससे अनुसूचित जाती के लोग खफा है। उन्होंने कहा कि हमारे अधिकारों को सुरक्षित रखते हुए नगर पार्षद अनुसूचित जाति की आरक्षित सीटों को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि अगर सीटों को बढ़ाया नहीं गया तो अनुसूचित जाति समाज के लोग एकत्रित होकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि जिस कर्मचारी ने उपरोक्त सीटें दी गई है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और अनुसूचित जाति के लिए 7 सीटें आरक्षित की जाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में वार्ड नं. 13 से पार्षद प्रवीण मास्टर , अनिल पेंटर, मुकेश सिंगीकाट, आशु, खन्ना, वीरभान मुवाल,ज्ञान सिंह बागड़ी, बिजेन्द्र इटकान ,दिनेश खन्नगवाल, अमित ढुलगच, अनिल डाबला व सुरेन्द्र इंदौरा समेत अनेक लोग शामिल थे।
फोटो - 4
कैप्शन : - बीडब्लुएन कबीर देव शिक्षा जागृति समिति ने सांसद को ज्ञापन दिया

19वें दिन आगनवाडी वर्करो व हैल्पर डटे रहे धरने परभिवानी, 27 दिसंबर(गुलशन कुमार): आज हडताल के 19वें दिन आगनवाडी वर्करो है...
27/12/2021

19वें दिन आगनवाडी वर्करो व हैल्पर डटे रहे धरने पर
भिवानी, 27 दिसंबर(गुलशन कुमार): आज हडताल के 19वें दिन आगनवाडी वर्करो हैल्परो ने उपायुक्त कार्यालय पर धरना देने के बाद अग्रशैन चौक ,रोहतक गेट तक प्रदर्शन किया। आज की हडताल उपायुक्त कार्यालय भिवानी पर जिला उप प्रधान ईश्वर देवी की अध्यक्षता धरना देकर जारी रही धरना का संचालन राजबाला शर्मा व रीटा चागं ने किया आज धरने को रतन कुमार जिन्दल सीटू मास्टर शेर सिहं, किसान सभा के जिला प्रधान करतार ग्रेवाल, निर्माण मजदूरो के नेता धर्मबीर बामला ने समर्थन दिया व सम्बोधित किया उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार ने अक्टुबर 2018 मे वर्करो कि मानदेय बढाने की घोषणा की थी जो अन्य कई राज्यो मे मानदेय बढा दिया है प्रधान मत्री के आदेश के बावजूद भी हरियाणा सरकार मानदेय नही बढा रही है वर्करो को पोषण ट्रैकर एप डाऊनलोड करने का अनआवशयक दबाव बना रही है। धरने को सम्बोधित करते हुए सीटू नेताओं ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार आईसीडीएस और शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने पर तुली हुयी है। प्ले वे स्कूलों के द्वारा आईसीडीएस को प्राइवेट हाथों व एनजीओ को सौंपने के प्रयास किए जा रहे हैं। जिसे आंगनवाड़ी वर्कर्स व हेल्पर्स बर्दास्त नहीं करेगी।
संगठन नेताओं ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने वर्कर्स व हेल्र्प को महंगाई भत्ता केवल एक बार दिया गया जबकि उसके बाद 5 किस्त बकाया है। वर्कर्स से सुपरवाइजर की पदोन्नति नहीं की जा रही। 40-40 साल सेवा करने के बावजूद किसी प्रकार का सेवानिवृति लाभ नहीं । पले वे स्कूलों के नाम पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बिना कोई वेतन दिए तमाम काम करवाने की सरकार की योजना है। ऑनलाइन काम का भारी दबाए है संव्य सेवी संस्थाएं और एनजीओ के माध्यम से निजी हाथों में देकर आईसीडीएस को बर्बाद करने की योजना को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
धरने का संघालन कर रही राज बाला शर्मा व रीटा चागं ने कहा कि सरकार आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर्स को पक्का करे, न्यूनतम वेतन 24000 लागू करे, डी ए की बकाया किस्त लागू हों व एरियर मिले, केंद्र सरकार द्वारा घोषित 1500 व 750 रूपये की बढ़ोतरी एरियर सहित लागू करे, वर्दी भत्ता कम से कम 1600 रूपये हो, सेवानिवृति लाभ वर्कर को 5 लाख व हैल्पर को 3 लाख मिले, वर्करो को हड़ताल के दोरान चौकिगं करने के बहाने सैन्टर खोलने का दबाव बनाया जा रहा है ,अलग अलग नाजायज फोन करके डिमोरलाईज करने का प्रयास को सफल नहीं होने देगें।यदि सरकार इस बीच मांगो के समाधान ले लिए स्कारात्मक रुख 29 दिसम्बर को प्रतिनिधियों से नहीं दिखाया तो हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकती है इसलिए सरकार से मांगों का जल्द से जल्द समाधान करने की मांग की है। कल उपायुक्त कार्यालय का एक घण्टे के लिए घेराव कर ञापन दिया जाएगा।
धरने में मदन ,राजकुमार दलाल ,ईशवर ,शेर सिहं, फूल चन्द, रामप्रताप ,अनिल कुमार क्रष्ण फोजी धनाना, रामफल देशवाल सुखदेव सिहं, नरेश शर्मा ईश्वर देवी राजबाला शर्मा ,रीटा रितु गीता चागं,बबली मिताथल,रोशनी नाथवास, प्रोमिला मन्जू किरण बामला ,सुमन सय, सुनीता चहल, बबीता विधा नगर, शकुन्तला कैरु कमलेश अनिता बडेसरा प्रिया कमला दर्शना भिवानी, शकुन्तला कैरु सुषमा तिगडाना ,आदि सहित सैकड़ों आंगनवाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स व महिला समिति नेत्री अनुराधा शामिल हुई।
फोटो - 3
कैप्शन : - बीडब्लुएन धरने पर बैठे आंगनवाडी वर्कर व हैल्पर

बार एसोसिएशन के उप प्रधान संजय सोनी का नागरिक अभिनंदनस्वर्णकार समाज और कई संस्थाओं ने किया स्मृति चिन्ह व फूल मालाओं से ...
27/12/2021

बार एसोसिएशन के उप प्रधान संजय सोनी का नागरिक अभिनंदन
स्वर्णकार समाज और कई संस्थाओं ने किया स्मृति चिन्ह व फूल मालाओं से सम्मानित
भिवानी, 27 दिसंबर(गुलशन कुमार): स्वर्णकार समाज समेत कई सामाजिक संस्थाओं ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित उप प्रधान संजय सोनी का नागरिक अभिनंदन किया। अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहादुर सिंह वर्मा व अन्य गणमान्य लोगों ने समस्त समाज की ओर से संजय सोनी को अभिनंदन-पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
शनिवार देर शाम यहां पुष्प वाटिका में हुए नागरिक अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहादुर सिंह वर्मा और कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस नेता अमर सिंह हालुवासिया, समाजसेवी मामन चंद वैद व स्वर्णकार संघ के जिला अध्यक्ष प्रह्लाद राय ने की। विशिष्ट अतिथि स्वर्णकार संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सज्जन लावट, प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार लांबा व महासचिव गुरदीप सिंह चड्ढा रहे। संघ की राष्ट्रीय और प्रांतीय के अलावा जिला इकाई के अध्यक्ष प्रह्लाद राय व उप प्रधान सुरेन्द्र मान्डन, सुभाष पहलवान स्पोट्र्स अकेडमी की तरफ से जयवीर पहलवान, मोहित पहलवान व राहुल पहलवान और स्वर्णकार सेवा परिषद के प्रधान केके वर्मा तथा संरक्षक नरेश वर्मा तहसीलदार व राजेंद्र लांबा ने बार के नवनिर्वाचित उप प्रधान संजय सोनी का फूल मालाओं से स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभी वक्ताओं ने मुक्त कंठ से संजय सोनी की कार्यशैली और व्यवहार कुशलता की तारीफ की और उज्जवल भविष्य की कामना की।
समारोह में विजय अन्ना ने संजय सोनी को 21 हजार रुपये की माला के अलावा राजेश वर्मा, जयवीर पहलवान, विनय सोनी तावडू ने भी नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सचिव संजय तंवर को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन विनोद छपारिया ने किया।
इन गणमान्य लोगों की भी रही उपस्थिति
समारोह में प्राचार्य राकेश जैन, युवा कांग्रेस नेता अभिजीत लाल सिंह, सूबेदार धर्मपाल, मुरारी लाल नवां, जिला पार्षद महेंद्र सोनी, डा. शीलवंत, महावीर नंबरदार, मेहर चंद सोनी, नंद गोपाल सोनी, सुभाष, महीपाल, शशि अंचल, महावीर सोनी, कैप्टन पवन अंचल, डा. विनोद अंचल, कैलाश सोनी, नगर पार्षद नरेंद्र सर्राफ, व्यापार मंडल के अध्यक्ष भानू शर्मा, सरपंच संदीप तंवर एडवोकेट, सुमित जांगड़ा एडवोकेट, पवन परमार एडवोकेट, विजय चौहान, देवेंद्र तंवर, संजू एडवोकेट, दीपक सोनी, राकेश छपारिया, प्रशांत सोनी, कुनाल सोनी, पवन सोनी एडवोकेट, सुनील सीआर, दान सिंह, सुरेश सैनी, नवीन सोनी, दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो - 2
कैप्शन : - बीडब्लुएन बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित उप प्रधान संजय सोनी का नागरिक अभिनंदन किया गया

रिर्पोटर :- गुलशन कुमार   094165- 23094बाल बलिदान दिवस की देश में धूमभिवानी, 27 दिसंबर(गुलशन कुमार): गुरू गोविंद सिंह जी...
27/12/2021

रिर्पोटर :- गुलशन कुमार

094165- 23094
बाल बलिदान दिवस की देश में धूम
भिवानी, 27 दिसंबर(गुलशन कुमार): गुरू गोविंद सिंह जी के सुपुत्रों बाल शहीद बाबा जोरावर सिंह एवं बाल शहीद बाबा फतेह सिंह को 1705 में तत्कालिन मुगल नवाब वजीर खान द्वारा सरहंद किले की दिवार में जिंदा चिनवा दिये जाने की शहादत की स्मृति में भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा स्थानीय गौशाला मार्केट स्थित केंद्रीय कार्यालय में बाल बलिदान दिवस मनाया गया।
इस मौके पर संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पुरूषोत्तमदास मित्तल ने बताया की भारत माता अभिनंदन संगठन के आह्वान पर 26 दिसंबर के दिन देश में बाल बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान मौन रखकर बाल शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। लगभग 22 प्रदेशो में संगठन के कार्यकर्ताओं एवं मिस प्रिंसेस ऑफ वल्र्ड 2019 मिस सिमरन भेल सहित देश की हस्तियों सहित लाखों समाजसेवकों ने कार्य में बाखूबी पूर्ण करवाया। देश के बहुत बड़े भू-भाग में ऑनलाईन अन्र्तराष्ट्रीय कवि सम्मेलन, साहित्यिक सगोष्ठिया, सुलेख प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, नाट्य मन्चन एवं देश भक्ति के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से जनमानस में दुनिया की सबसे बड़ी बाल शहादत के बारे में जानकारी दी गई। राष्ट्रीय समर्पण का प्रतीक बाल बलिदान दिवस से लोगों में देश भक्ति का जबरदस्त संचार हुआ है। भारत माता अभिनंदन संगठन की राष्ट्रीय महासचिव मन्जू मित्तल ने सभागार में उपस्थित सभी देशप्रेमियों को राष्ट्रीय समर्पण की शपथ दिलाई तथा बताया कि बाल बलिदान दिवस इस देश की अमूल्य धरोवर है एवं इस दिन का वंदन ही चंदन है। संगठन ने गुरू गोविन्द सिंह जी के सुपुत्रों की शहादत की स्मृति को बाल बलिदान दिवस के रूप में बहुत ही जोरदान ढंग से जनता के सामने रखा है। संगठन के ऑफिस इंचार्ज संजय कुमार ने बताया कि विदेशो में बसे भारतीय मूल के हजारों लोगों ने भी बाल बलिदान दिवस को अपना समर्थन दिया है। भिवानी कार्यक्रम में भारत सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एमेस्टर डॉ. प्रशांत गायकवाड ने महाराष्ट्र से पधारकर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हैदराबाद से डॉ. चार्मी शाह, उत्तर प्रदेश से शालिनी ऋषि माइवाल भिवानी से प्रधान इंद्रमोहनसिंह के नेतृत्व में श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं डॉ. मयंक चुग भिवानी से, महेंद्रगढ़ से विनोद यादव श्यामपुरिया ने शिरकत की। कार्यक्रम 40 सुलेख प्रतियोगिता के विजेताओं एवं 11 दीप सजाओ प्रतियोगिता के विजेताओं, देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले 160 स्कूल के विद्यार्थियों एवं प्रोफेशनल को भी इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। पांच शहीदों, 50 अनुकरणीय व्यक्तियों एवं कार्यक्रम के सहयोगियों को भारत माता अभिनंदन सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। सुलेख प्रतियोगिता के तीन हजार विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार स्कूलों ने पहुंचाए गए तथा दर्शक दीर्घा में मौजूद 300 विद्यार्थियों को भी रजिस्टर एवं एग्जाम बोर्ड देकर प्रोत्साहित किया गया, ताकि उनके जीवन में देशभक्ति का यह कार्यक्रम हमेशा हमेशा यादगार रहे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में संगठन के कार्यकर्ताओं सांस्कृतिक विभाग प्रमुख पवन कौशिक, कार्तिक चावला, नरेश शर्मा, सुशील कुमार मोनू, संजय पायलट, मीरा गर्ग, दीपक मांलो, राकेश प्रजापति, पलाद मालो, संदीप कायला का विशेष योगदान रहा।
फोटो - 1
कैप्शन : - बीडब्लुएन भारत माता अभिनंदन संगठन द्वारा मनाया गया बाल शहीद

रेल अंडरपास महापंचायत ने मुकेश गौड व उपायुक्त को सौंपा समस्याओं का ज्ञापनरेल अंडर पास महापंचायत के कार्यालय का मुकेश गौड...
17/12/2021

रेल अंडरपास महापंचायत ने मुकेश गौड व उपायुक्त को सौंपा समस्याओं का ज्ञापन
रेल अंडर पास महापंचायत के कार्यालय का मुकेश गौड ने किया उदघाटन
भिवानी,17 दिसंबर(गुलशन कुमार): रेलवे लाईन पार क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए 11 सूत्रीय मांगपत्र रेल अंडरपास महापंचायत प्रतिनिधियों के खेल एवं युवा आयोग के अध्यक्ष मुकेश गौड व उपायुक्त को सौंपा। प्रतिनिधियों का नेतृत्व प्रधान रोहताश वर्मा कर रहे थे। इससे पहले रेल अंडरपास महापंचायत के कार्यालय का भी उदघाटन अध्यक्ष मुकेश गौड ने किया। जिसमें बड़ी संख्या में सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त को दिये मांगपत्र में रेल अंडर पास महापंचायत के लाला पहलवान, शिव कुमार गोठवाल, सतबीर श्योराण ने कहा कि रेल ओवर ब्रिज सी-52 का कार्य धीमा चल रहा है इस कार्य में तेजी लाने व तय समय सीमा पर कार्य करने, तोशाम ओवर ब्रिज को बडीपीओ आफिस भिवानी की तरफ उतारा जाने, दिनोद रोड का पुननिर्माण जल्द से जल्द करवाये जाने, अनाजमण्डल से सेवा नगर तक मकानों के उपर से गुजरने वाली 132केवी बिजली की लाईन का हटवाया जाने, रेलवे लाईन पर क्षेत्र में बारहवीं स्कूल, बैंक शाखा व एटीएम खोल जाने, क्षेत्र की सभी सडक़ों व गलियों की मुरम्मत करवाई जान, गलियों व मकानों के नाम तथा नम्बर लिखये जाने, सफाई व्यवस्था में सुधा के लिए घर घर से कूड़ा एकत्र करवाया जाने, शहर के सौंदर्यकरण कार्यक्रम के तहत दिनोद रोड़ पर महाराजा नीमपाल सिंह द्वार का निर्माण करवाया जाने, क्षेत्र में एक खेल स्टेडियम का निर्माण करवाया जाने, रेल यात्रियों को स्टेशन पर जाने की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज का विस्तार सेवा नगर रोड तक किया जाने तथा बुकिंग विण्डो बीडीपीओ ऑफिस की तरफ खोली जाने, अमृत योजना का कार्य दिनोद रोड पर लगभग दो साल से बंद पड़ा है इसे जल्द से जल्द पूरा करवाया जान, रेलवे ओवर ब्रिज सी-52 के कार्य के चलते इस क्षेत्र से शहर को जाने के लिए तोशाम ओवर ब्रिज तथा अनाजमण्डी की तरफ जाने वाले मार्गों की विशेष मुरम्मत अति शीघ्र करवाई जान रेलवे लाईन के साथ दिनोद रोड़ फाटक से तोशाम ओवर ब्रिज तक सड़ का निर्माण करवाया जाने की मांग की। उनकी उक्त मांगों का ज्ञापन लेते हुए अध्यक्ष मुकेश गौड ने प्रतिनिधि सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को वे जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के दरबार में भेजेंगे और समस्याओं को हल करवाने की कौशिश की।
इस अवसर पर कैप्टन राजेंद्र सिंह, राजेश ग्रेवाल, सुरेंद्र फौजी, ओमपाल चौहान, कुलदीप तंवर, अशोक यादव, कृष्ण परमार, इंद्र सिंह लाम्बा, रमेश वर्मा, रामशरण ठेकेदार, बलजीत सिंह गिल, कुलदीप तंवर, राम निवास नम्बरदार, इंद्र पाल नम्बरदार, रमेश मडडू, राजेश एमसी, अशोक एमसी, अनिल काठपालिया, अनिल यादव, महेश तंवर, रोशन लाल, राम सिंह वैद्य, अनिल डिपो होल्डर, सुरेश शर्मा कालिया, मनबीर नैन, मनीष बंसल, पवन शर्मा, नौरंग शेखावत, मा. नरेंद्र जेवली, रमेश बूरा, ओमपाल, मुकेश वर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
फोटो - 5
कैप्शन : - बीडब्लुएन 11 सूत्रीय मांगपत्र रेल अंडरपास महापंचायत प्रतिनिधियों के खेल एवं युवा आयोग के अध्यक्ष मुकेश गौड को ज्ञापन सौंपा।

बैंक कर्मचारियों ने बैंक कार्यालय के बाहर की जमकर नारेबाजीअनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलानभिवानी,17 दिसंबर(गुलशन कुमार)...
17/12/2021

बैंक कर्मचारियों ने बैंक कार्यालय के बाहर की जमकर नारेबाजी
अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान
भिवानी,17 दिसंबर(गुलशन कुमार): बैंक कर्मचारियों ने सरकार के निजीकरण के फैसले खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। यहां घंटाघर स्थित एसबीआई कार्यालय के बाहर बैंक कर्मियों को सम्बोधित करते हुए का. प्रदीप कुमार, सत्यशील कौशिक ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार ने रोजगार देने की जगह पर रोजगार छीन रही। पूंजीवाद की स्थापना में पूर्ण सहयोग कर रही। पूंजीवाद पहले की तरह साहूकारी, ठेकेदारी जैसी प्रथा जो की बडी मुश्किल से काबू में आई थी उन्हे वापिस से लागू करवाने वाली नीतियां ला रही हैं। पहले ट्रेड यूनियन एक्ट फिर श्रम कानून, सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण, पेंशन जो भी जनता को आत्मनिर्भर बनाता है उससे खतम कर रहे। झूठ झूठ बोलकर जनता की भावना के साथ खेल रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार एक-एक करके सभी सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण और अप्रत्यक्ष रूप से जनता का पैसा लूटना शुरु कर रखा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, हवाई परिवहन, रेल, बैंक, इंश्योरेंस, ऑयल एंड गैस, टेलीकॉम, खुदरा बाजार, कृषि विभाग, नहरी विभाग, खाद्य विभाग, रक्षा, न्यायालय आदि अन्य सबको पूंजीवाद के लिए तैयार किया है। यह सब विभाग की हर आदमी को जरूरत है। सरकार की अब नजर जनता द्वारा जमा की गई उनकी मेहनत की कमाई पर आ गई है पहले बैंकों का विलय के द्वारा शुरुआत की जिस से पहले बैंकों के संगठन को उसके सदस्यों को निकालकर कमजोर किया जाए और फिर अब बैंकों का निजीकरण करके बैंकों में जनता का जमा राशि पर नजर है जिसका हाल ही में हुए यस बैंक के दोबारा दिवालिया होने उदाहरण है। सरकार ने पहले तो बैंकों में जमा राशि को लोन के रूप में बड़े घरानों को वितरित करा कर फिर उनको बैलेंस शीट से राइट ऑफ करा दिया और बैंकों को घाटे में आना शुरू हो गया जिससे जनता को यह लगे की बैंक सही रूप से कार्य नहीं कर रहे और बैंकों को दोषी दिखाकर बैंकों का निजीकरण करना जनता के समर्थन के साथ आसान हो जाएगा पर अब जनता और कर्मचारी वर्ग भी जागरूक हो गया है अब सरकार को अब उसके इस नापाक मनसा में कामयाब नहीं होने देंगे जिसके लिए हमें चाहे अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करनी पड़े वह भी करेंगे आज के इस मंच की अध्यक्षता में कामरेड प्रदीप कुमार पीएनबी ने किया। उन्होंने कहा कि उनकी यह हड़ताल अब अनिश्चितकालीन होने जा रही है।
धरने प्रदर्शन में अनिल कुमार, राममेहर यूको बैंक से कामरेड योगेश मेहता कारपोरेशन बैंक से कामरेड अभिषेक सोनू बैंक ऑफ बड़ौदा अजय जांगड़ा, बिमला महेंदिया, स्वाति, नीलम खुराना इंडियन ओवरसीज बैंक से कामरेड रहेजा, बैंक ऑफ इंडिया से कामरेड जोगेंद्र, कृष्ण पुनीत व अन्य कर्मचारियों व जनसंगठनों ने भी बढ़चढ कऱ भाग लिया।
फोटो - 4
कैप्शन : - बीडब्लुएन नारेबाजी करते बैंक कर्मचारी

एचपीएससी भर्ती घोटाले की जांच की मांग को लेकर युवा उतरे सडक़ों परप्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापनभिवानी,17 दिसंबर(...
17/12/2021

एचपीएससी भर्ती घोटाले की जांच की मांग को लेकर युवा उतरे सडक़ों पर
प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
भिवानी,17 दिसंबर(गुलशन कुमार): एचपीएससी भर्ती घोटाले मामले को लेकर विभिन्न विद्यालयों के युवाओं ने रोहतक गेट से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन किया व उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
प्रदर्शन कर रहे युवा विक्रांत, दीपक, रेनू, सोनिया, सपना, संध्या, सचिन, आयुष, मंजु ने कहा कि भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई से जांच होने चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवाओं को बिना पर्ची, बिना खर्ची के योगयता के आधार पर भर्ती होने का दावा करते हैं, जबकि उन्हीं के नुमाईंदे रिश्वत के तौर पर करोड़ो रूपए के बैग अपने कार्यालयों पर रखते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों की जांच होनी चाहिए ताकि स्टूडेंट का भविष्य ना हो खराब।
फोटो - 3
कैप्शन : - बीडब्लुएन एचपीएससी भर्ती घोटाले मामले को लेकर ज्ञापन सोंपते विभिन्न विद्यालयों के युवा

स्वयं पर विश्वास रखें व आत्मनिर्भर बने - नीरू चावलाभिवानी,17 दिसंबर(गुलशन कुमार): ‘प्रोजेक्ट एक कोशिश’ की शुरुआत छात्राओ...
17/12/2021

स्वयं पर विश्वास रखें व आत्मनिर्भर बने - नीरू चावला
भिवानी,17 दिसंबर(गुलशन कुमार): ‘प्रोजेक्ट एक कोशिश’ की शुरुआत छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आदर्श महिला महाविद्यालय में प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला एवं प्राचार्य डॉ. रजनी राघव के मार्गदर्शन में सामाजिक कार्यरत संस्था ‘स्टैण्ड विद् नेचर’ एवं आदर्श महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में की गई। जिसमें आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी की छात्राओं ने स्वयं निर्मित चॉकलेट, गुड़ व चीनी से बनी गज्जक व आर्ट एवं क्राफ्ट का प्रयोग कर बनी साजौ-सज्जा सामग्री की बिक्री हेतु स्टाल लगाई गई।
प्रोजेक्ट की संयोजिका नीरु चावला ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया और कहा कि वह बढ़-चढ़ कर इस प्रोजेक्ट में भाग लें ताकि वह आगे जाकर अपने घर को संभालने के साथ-साथ एक सफल उद्यमी भी बन सकती है। इसके लिए आप सभी छात्राओं को अपने अंदर छिपी कला को पहचान कर उसे पूर्ण आत्मविश्वास के साथ निखार कर लाने की आवश्यकता है। उन्होंनें विश्वास दिलाया कि सफल उद्यमी बनने में ‘स्टैण्ड विद् नेचर’ उनकी पूर्ण सहायता करेगा। साथ ही छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह कोशिश करके वह न केवल अपने परिवार को वित्तीय सहायता कर सकती है अपितु इसे रोजगार के रुप में भी अपना सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रोजैक्ट को हर महीने एक दिन छात्राओं द्वारा महाविद्यालय में चलाया जाएगा। इस अवसर पर एस. डब्ल्यू. एन. के सदस्य सुधीर सांगवान ने छात्राओं को आमंत्रित किया कि वह इस प्रकार के स्वयं निर्मित उत्पाद उनके व्यवसायिक केन्द्र पर दिखाकर बेच सकती है। उनकी इस प्रकार की सहायता से छात्राएँ अत्यधिक उत्साहित हुई। इस अवसर पर प्रोजैक्ट की संयोजिका श्रीमती नीरु चावला ने प्रोजैक्ट में भाग लेने वाली छात्राओं को बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया और पूर्ण आत्मविश्वास के साथ आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी प्रवक्ताओं का धन्यवाद भी किया जिन्होंने छात्राओं से उत्पाद खरीदकर उनको प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों की 11 स्टाल लगाई गई।
फोटो - 2
कैप्शन : - बीडब्लुएन प्रोजेक्ट की संयोजिका नीरु चावला ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया

रिर्पोटर :- गुलशन कुमार   094165- 23094लम्बित मागों व समस्याओं के समाधान के लिए आगंनबाडी कर्मीयों ने भिवानी - महेन्द्रगढ...
17/12/2021

रिर्पोटर :- गुलशन कुमार

094165- 23094
लम्बित मागों व समस्याओं के समाधान के लिए आगंनबाडी कर्मीयों ने भिवानी - महेन्द्रगढ़ लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह के निवास पर किया जोरदार प्रदर्शन
भिवानी,17 दिसंबर(गुलशन कुमार): आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा (सम्बंधित सीटू एवं सहयोग सर्व कर्मचारी संघ) के आह्वान पर भिवानी जिले की आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हैल्पर्स ने अपनी लम्बित मांगो के समाधान के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय पर हड़ताल करके 9वे दिन भी धरना दिया व भिवानी-महेन्द्रगढ़ सांसद चौ. धर्मबीर सिंह के निवास पर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया व सांसद के पीओं को मत्री कमलेश ढ़ाडा व निदेशक के नाम ज्ञापन भेजा। आज के धरना व प्रदर्शन की अध्यक्षता बबिता भिवानी ने की व संचालन बबीता ने किया।
9 वे दिन के धरने-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए यूनियन व सीटू नेताओ ने कहा की हरियाणा की 32000 आंगनबाड़ी कर्मी अपनी मांगों को लेकर पिछले 9 दिनों से हड़ताल पर है इसके बावजूद सरकार व अधिकारी आंदोलन को लंबा खीचकर तोडऩा चाहती है जिसे हरियाणा की आंगनबाडी कर्मी किसी भी सूरत में सहन नही करेगी। आंगनबाड़ी कर्मी अपनी मांगों को पूरा करवाकर ही उठेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार 2018 में केन्द्र सरकार द्वारा की गई घोषणा को लागू नही कर रही है। केन्द्र व राज्य सरकार 45 वे श्रम सम्मेलन की रिपोर्ट को लागू नही कर रही हैं जिसमें आंगनबाडी कर्मीयों को स्थाई कर्मचारी मानने व न्यूनतम वेतन लागू करने के लिए कहा गया हैं। आज सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते महंगाई, बेरोजगारी व महिलाओं का शोषण बढ़ रहा हैं। केन्द्र व राज्य सरकार जनता की समस्याओ से ध्यान हटाने के लिए गीता महोत्सव व जात व धर्म के आधार पर बाटना चाहती है। आंगनबाड़ी कर्मीयों की मेहनत की वजह से महिलाओं में खून की कमी व बच्चों के कुपोषण को रोकने मे कामयाब हुई है। इसके बावजूद सरकार विभाग को स्थाई करने की बजाए दहव को शामिल करके विभाग के नीजिकरण करने पर तुली हुई है। जिसको आंगनबाडी कर्मी किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेगी। सीटू नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने कोरोना का बहाना बनाकर 44 श्रम कानूनों को खत्म करके 4 लेबर कोड में बदल दिए हैं जो कर्मचारी-मजदूर को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का षडय़त्र हैं। भाजपा सरकार मोद्रीकरण नीति के तहत सभी सार्वजनिक उपक्रमो व महकमों को अपने पूंजीपतियों को कोडियों के भाव में लुटाना चाहती है।
आज का धरना व प्रदर्शन को यूनियन नेत्री ईश्वर देवी, रिटा चांग, रमन, प्रकाशवती, बबीता, किरण, प्रिया, रोशनी कैरू, राजबाला, सुनीता, रितू चांग, राजबाला शर्मा, राजबाला निनाण, सत्यबाला मिताथल, बिमला बामला, सुषमा, प्रेम तिगडाना, सुनीता रिवाडी खेडा, मंजू अनीता बडेसरा, प्रेम बवानी खेडा, सुनीता, ओमपति देवसर, रतन जिन्दल, सीटू नेता अनिल कुमार, फुलचन्द, दलित अधिकार मंच सयोंजक सुखदेव पालवास, जनवादी महिला समिति की नेता अनुराधा आदि ने भी अपने विचार रखे।
फोटो - 1
कैप्शन : - बीडब्लुएन आंगनबाड़ी वर्कर्स एंड हैल्पर्स यूनियन हरियाणा (सम्बंधित सीटू एवं सहयोग सर्व कर्मचारी संघ नारेबाजी करते हुए

प्रतिभा खोज समारोह फ्रैगरैंसिज-2021-22 का किया आयोजनभिवानी, 09 दिसंबर (गुलशन कुमार): प्रतियोगिताओं का आकलन केवल परिणाम स...
09/12/2021

प्रतिभा खोज समारोह फ्रैगरैंसिज-2021-22 का किया आयोजन
भिवानी, 09 दिसंबर (गुलशन कुमार): प्रतियोगिताओं का आकलन केवल परिणाम से नहीं आंकना चाहिए, अपितु प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता ही सबसे बड़ा परिणाम है, जिससे आत्म विश्वास को बल मिलता है। यह उद्गार आदर्श महिला महाविद्यालय में आयोजित ‘प्रतिभा खोज समारोह फ्रैगरैंसिज-2021-22’ में मुख्यातिथि एवं महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला ने कहे।
विश्व पटल पर अपनी छाप छोडऩे वाले पराग अग्रवाल के उदाहरण द्वारा छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपनी भागीदारी द्वारा न केवल अपने जिले का अपितु अपने देश का भी नाम रोशन कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों के रचनात्मक ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। बुवानीवाला ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सभी को किसी न किसी प्रतियोगिता में भागीदारी जरूर करनी चाहिए ताकि वह भविष्य की प्रतिस्पर्धात्मक चुनौतियों से पार पाने के लिए स्वयं को तैयार कर सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी काल जीवन की रचनात्मक अवधि होती है। इस अवधि में विद्यार्थी को अपने ऐसे सभी गुणों को विकसित करना चाहिए जो उसे सफल जीवन बिताने के योग्य बना सकें। प्राचार्या डॉ. रजनी राघव ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा छात्राओं का चहुंमुखी विकास होता है। जिससे उनको रोजगार के शुभ अवसर भी उपलब्ध होते है। शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रमों में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की बी.ए., बी.काम., बी.एस.सी., बी.सी.ए., एम.ए., एम.एस.सी. प्रथम वर्ष की छात्राओं ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं के माध्यम से ‘फ्रैंगरैंसिज’ प्रतिभा-खोज समारोह मे अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाई।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. रजनी राघव की अध्यक्षता में मुख्यत: 8 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें नृत्य, गायन, मोनो एक्टिंग, कविता पाठ, बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट, कार्टूनिंग, क्ले मॉड्लिंग, कोलॉज रही जिसके अंतर्गत 100 से अधिक छात्राओ ने पंजीकरण कराया। प्रतिभागियो को भाग लेने के लिए पहले चयन प्रक्रिया से गुजरना था। जिसके नियम छात्राओं को पहले ही बता दिए गए थे। अनेक राउंड के बाद इन छात्राओं का प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयन किया गया था। समारोह का प्रारम्भ प्राचार्या डॉ. रजनी राघव व निर्णायक मण्डल ने मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जवल्लित कर व गणेश वंदना के साथ विधिवत् रूप से किया गया। प्रतिभा खोज में छात्राओं ने हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी लावणी, देशभक्ति व बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ से संबंधित कविता व नृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. इन्दु शर्मा व डॉ. अपर्णा बत्रा के द्वारा किया गया। सभी निर्णायक मण्डल को स्मृत्ति चिन्ह् स्वरूप पौधे भेंट किए गए। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के साथ-साथ मीडिया प्रभारी गायत्री आर्या व डॉ. ममता चौधरी उपस्थित रहीं।
ये रहा परिणाम -
प्रतियोगिताओं में कविता प्रतियोगिता में प्रथम वंशिका, द्वितीय कुमकुम व तृतीय सुधेश रहीं। मोनो एक्ंिटग में प्रथम हेमा, द्वितीय प्रीति रहीं, एकल नृत्य में प्रथम पद्मा, द्वितीय हेमा, तृतीय महक, चंचल व मुस्कान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए। गायन में प्रथम कोमल, द्वितीय पलक रही। कार्टूनिंग में प्रथम सिमरन, द्वितीय वसुंधरा व तृतीय दिया रहीं। बेस्ट आऊट ऑफ वेस्ट में प्रथम सिमरन, द्वितीय आंचल व तृतीय मुस्कान रहीं।
कोलॉज मेकिंग में कीर्ति भारद्वाज को पुरस्कृति किया गया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. वंदना पूनिया, डॉ. कुलदीप सूद, डॉ. नीता चावला व रेणु शर्मा ने निभाई जो इन सभी कलाओं में पारंगत है।
फोटो - 5
कैप्शन : - बीडब्लुएन महाविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के महासचिव अशोक बुवानीवाला संबोधन करते हुए

गौ माता भारतीय संस्कृति का आधार है, गाय की सेवा पुनीत कार्य - सीमा बंसलश्री अग्रवाल महिला मंडल ट्रस्ट रजि ने गायों को गु...
09/12/2021

गौ माता भारतीय संस्कृति का आधार है, गाय की सेवा पुनीत कार्य - सीमा बंसल
श्री अग्रवाल महिला मंडल ट्रस्ट रजि ने गायों को गुड़ व चने की दाल की सवामणी खिलाई
भिवानी, 09 दिसंबर (गुलशन कुमार): हिन्दू धर्म में गौ पूजा का खास महत्व बताया जाता है। कहा जाता है कि जो व्यक्ति, गाय माता की सेवा और सब प्रकार से उनका अनुगमन करता है उस पर संतुष्ट होकर गाय माता उसे अत्यन्त दुर्लभ वर प्रदान करती है। यह बात अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष सीमा बंसल स्थानीय हालुवास गेट स्थित गौशाला में गायों को गुड़ व चने की दाल की सवामणी खिलाने के उपरांत कही।
सीमा बंसल ने कहा कि श्री अग्रवाल महिला मंडल ट्रस्ट रजि. द्वारा वीरवार को गाय का पूजन किया गया। इस दौरान गौशाला में गायों को गुड व चने की दाल की सवामीण खिलाई गई। उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए सीमा बंसल ने गौ माता भारतीय संस्कृति का आधार है। गाय की सेवा पुनीत कार्य है। उन्होंने कहा कि गौ सेवा उत्तम सेवा होती है। गाय की सेवा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। भारतीय संस्कृति में गाय का दर्जा भवसागर पार कराने तक है। गौपूजन से मन स्वस्थ्य व शांत रहता है। इससे इंसान को धनात्मक ऊर्जा मिलती है ,जो मानव स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है।
इस अवसर पर सनेह बंसल, निर्मला जैन, राधा गोयल सहित अन्य महिलाएं भी मौजदू रही।
फोटो - 4
कैप्शन : - बीडब्लुएन अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की प्रदेश अध्यक्ष सीमा बंसल गौशाला में गायों को गुड़ व चने की दाल की सवामणी खिलाते हुए

सात वर्ष से गरीब उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार - बरालामुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत प्रत्येक ...
09/12/2021

सात वर्ष से गरीब उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा सरकार - बराला
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक में लग रहे है रोजगार मेले - बराला
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत रूचि अनुसार दिए जा रहे है रोजगार - बराला
प्रदेश सरकार ने नकल रोकने के लिए कानून बनाकर सजा का किया प्रावधान - सुभाष बराला
भाजपा शासनकाल में भर्तियां पूरी तरह से हुई पारदर्शी - सुभाष बराला
भिवानी, 09 दिसंबर (गुलशन कुमार): प्रदेश से बेरोजगारी की समस्या दूर करने व गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को मुख्य धारा से जोडऩे के उद्देश्य से हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
इन मेलों के तहत एक लाख रूपये से कम आय वाले लोगों की पहचान कर उनको घर से बुलााया जाता है तथा उनकी काऊंसलिंग कर उनकी रूचि अनुसार रोजगार मुहैया करवाया जाता है, जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा लोन भी दिया जाता है। इस योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में मेले लगाएं जा रहे है, जिसका उद्देश्य प्रदेश की बेरोजगारी दूर कर प्रदेश को विकास के मामले में अव्वल स्थान पर लाना है। यह बात भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला ने पत्रकारों से बातचीत में कही। वे वीरवार को भिवानी में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत लोगों को जागरूक करें तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार दिलाने का कार्य करें। सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रदेश के विकास एवं उन्नति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। पिछले सात वर्षो के दौरान ऐसी अनेक योजनाएं लागू की गई है, जिनका प्रदेशवासियों को खाास लाभ मिला है। प्रदेश सरकार पिछले सात वर्षो से गरीब उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। वही जीरो टोलरेंस पर बोलते हुए बराला ने कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टोलरेंस व भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने बारे गंभीर है। जिसके लिए सख्त कदम भी उठाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नकल रोकने के लिए सख्त कानून बनाएं है, जिनमें सजा का प्रावधान तक किया गया है, प्रदेश के इतिहास में ऐसे फैसले कभी नहीं लिए गए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में पारदर्शी तरीके से भर्तियां की जा रही है। जहां भी कोई गड़बड़ पाई जाती है तो उस गड़बड़ी को रोककर आरोपी को सजा देने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन का उदाहरण देते हुए एचचीएस तक को निलंबित करने काम किया है। बराला ने कहा कि आज वे लोग भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे है, जिनके कार्यकाल के दौरान खुली तौर पर भ्रष्टाचार चलता था। वही मंत्रीमंडल के विस्तार पर बोलते हुए बराला ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का कार्यक्षेत्र है तथा इस बारे में सिर्फ वे ही बता सकते है।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने किया। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में प्रदेश तरक्की एवं विकास के नए आयाम छू रहा है। केंद्र की मोदी व प्रदेश की मनोहर सरकार लोगों के उत्थान एवं कल्याण के लिए कृत संकल्प है।
इस अवसर पर जि़ला महामंत्री हर्षवर्धन मान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरेंद्र कौशिक, संदीप श्योराण, मंडल अध्यक्ष सुभाष तंवर, विनोद चावला, विनोद स्वामी, प्रदीप तंवर, अशोक धानिया, राजपाल कड़वासरा, हरिओम शर्मा, दिनेश तंवर, जोगिंद्र गुज्जर, कार्यालय सचिव अमित कैशिक, मीडिया प्रभारी अरविंद पुंडीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो - 3
कैप्शन : - बीडब्लुएन भिवानी पहुचें भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो के चेयरमैन सुभाष बराला

Address

Bhiwani

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Janmat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share



You may also like