भादरा न्यूज

भादरा न्यूज सड़क से संसद तक आप तक
भादरा नुक्कड़ के साथ
सामाजिक कार्यों का प्रचार निशुल्क में किया जाता हैं

29/06/2024

30 जून को सीएम भजनलाल 65 लाख किसानों को 650 करोड़ रुपए ऑनलाइन करेंगे ट्रांसफर

29/06/2024

महंगाई की मार सरस डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम

29/06/2024

#लद्दाख के दौलत बेग #ओल्डी क्षेत्र में अभ्यास के दौरान नदी का जलस्तर बढ़ने से मां #भारती की सेवा में समर्पित JCO सहित 5 #जवानों के #शहीद होने का समाचार अति दु:खदायी है।

ईश्वर सभी दिवंगत दिव्यात्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिवारजनों को संबल प्रदान करे।

ॐ शांति!!

29/06/2024

यह महिला #छानीबड़ी सुनार की दुकान से #लाखों रुपए की #चोरी करके निकली है । इस महिला को छानी बड़ी,बेर,बिराण झाँसल या कहीं भी देखे या इसे जानता हो तो जानकारी दें ।

आपका नाम गुप्त रखा जाएगा एव इनाम भी दिया जाएगा ।

पोस्ट को शेयर करें 🙏🏻
7988473707

29/06/2024

भादरा में बारिश शुरू ओर
कहा कहा है बारिश

29/06/2024

भादरा में हल्की बारिश शुरू

28/06/2024

पूर्व #विधायक का. #बलवान पूनिया ने #ग्रामीण कन्या महाविधालय को लेकर चर्चा 👇👇

28/06/2024

भादरा में कहा कहा बारिश है

28/06/2024

भादरा में बारिश शुरू हो गई

28/06/2024

#प्रधानमंत्री #नरेंद्रमोदी ने #राज्यसभा में केंद्रीय #मंत्रिपरिषद का परिचय दिया।

#राज्यसभा #पीएममोदी #नरेंद्रमोदी

25/06/2024

#कांग्रेस प्रत्याशी #राहुलकस्वा ने 18वीं #लोकसभा में #सांसद के रूप में #शपथ ली।
Rahul Kaswan

24/06/2024

शपथ लेने के लिए ट्रैक्टर से रवाना हुए सीकर सांसदः बाड़मेर सांसद बेनीवाल ने संसद की सीढ़ियों पर झुककर किया प्रणाम

चूरू के दादाबाड़ी में हुई कार्यकर्ता धन्यवाद सभा में भाजपा के चूरू लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेन्द्र झाझड़िया ने राहुल कस्व...
24/06/2024

चूरू के दादाबाड़ी में हुई कार्यकर्ता धन्यवाद सभा में भाजपा के चूरू लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेन्द्र झाझड़िया ने राहुल कस्वां पर तंज कसा। झाझड़िया ने कहा- आपको याद होगा राहुल कस्वां ने विधानसभा चुनाव में कहा- मैं मेरे पिताजी का इलाज करवाने अमेरिका जा रहा हूं। उनसे चारपाई से भी नहीं उठा जा रहा है। मैं चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन आपको पता होगा कि लोकसभा चुनाव में राहुल कस्वां के पिताजी घर-घर घूम रहे थे। मैं कहना चाहता हूं कि उनके पिताजी का मैंने फ्री में इलाज कर दिया। झाझड़िया ने कहा- जिन लोगों को उन्होंने कहा कि हमारे घर मत आना, चुनाव में उनके पांव पकड़ रहे थे।

23/06/2024

पेट्रोल-डीजल पर भी लगेगा GST! सोलर कूकर और दूध के डिब्बों पर 12% टैक्स... GST काउंसिल की बैठक में लिए गए बड़े फैसले

22/06/2024

भादरा के नृत्यकार ब्रहम देव रंगीला व उनके पुत्र हरीश रंगीला की इंण्डियाज गॉट टैलेंट में धमाकेदार प्रस्तुति। डांस देख करण जौहर ने भी की खूब तारीफ। हमारी तरफ से उनको ढेरो शुभकामनाए...

22/06/2024

लाइव: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना संयुक्त प्रेस वार्ता में

22/06/2024

#राहुलगांधी ने परीक्षा में और धोखाधड़ी से प्रताड़ित छात्रों से मुलाकात और बातचीत की। 24 लाख युवाओं, उनके parents की आकांक्षाओं के साथ ये सबसे बड़ा अन्याय है।

#राहुल

22/06/2024

राजस्थान में खुलेगा सरकारी नौकरियों का पिटारा, CM भजनलाल शर्मा ने दिए संकेत

हनुमानगढ़ में अखिल भारतीय किसान सभा ने प्रदेश सरकार से किसानों की भूमि की कुर्की और नीलामी रोकने और कर्जा माफ करने की मा...
22/06/2024

हनुमानगढ़ में अखिल भारतीय किसान सभा ने प्रदेश सरकार से किसानों की भूमि की कुर्की और नीलामी रोकने और कर्जा माफ करने की मांग की है। इस मांग के संबंध में किसान सभा के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
किसान सभा के रघुवीर वर्मा ने कहा कि बैंकों की ओर से किसानों को भूमि नीलामी और कुर्की के नोटिस भेजे जा रहे हैं। इनमें डीआरटी कोर्ट जयपुर के नोटिस भी शामिल हैं। हालात ये हैं कि मूल ऋण से चार गुणा ब्याज जोड़ दिया गया है। ऐसे मामलों को बैंकों की ओर से डीआरटी कोर्ट में भेजा जा रहा है। ऐसी स्थिति में किसानों को पता तक नहीं चलता कि उनका मुकदमा जयपुर की डीआरटी कोर्ट में लगा दिया गया है। न ही आर्थिक रूप से कमजोर किसान जयपुर जाकर अपने मामलों की पैरवी कर सकते हैं। इस कारण किसान उचित न्याय से वंचित रह जाते हैं। यह सब किसानों की भूमि छीनने की साजिश है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि राजस्थान सरकार सजगता दिखाए और स्थानीय स्तर पर ही सहायक कलेक्टर और बैंक कर्मचारियों की कमेटी बनाकर किसानों के ऋण मामलों को मूल राशि की हद तक ही सुलझाए जाने की कोशिश करे। रघुवीर वर्मा ने बताया कि जब सरकारों की ओर से बड़ी-बड़ी कम्पनियों और कॉरपोरेट घरानों का हजारों करोड़ रुपए का ऋण माफ किया जा सकता है तो किसानों का ऋण क्यों नहीं माफ किया जा सकता है। किसान पूरे देश का पेट भरता है, किसान देश की रीढ़ की हड्डी कहलाता है। इसके बाद भी अन्नदाता के साथ ऐसी नाइंसाफी हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से लगातार फसलों की कम पैदावार का होना या उनके उचित दाम नहीं मिलने से किसान पूरी तरह से टूट चुका है। ऐसी स्थिति में खेती घाटे का सौदा हो चुकी है। फिर भी किसान अपना और देश का पेट पालने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाकर कड़ी मशकत कर रहा है। पिछले कुछ वर्षों से गुलाबी सुण्डी के प्रकोप से नरमा की पूरी की पूरी फसल चौपट हो रही है। किसान इस सदमे से ही उभर नहीं पा रहा है। उधर बैंक की ओर से कुर्की नोटिस देकर उसके जले पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है। इसलिए पिछले कुछ सालों से देश में किसानों की ओर से आत्महत्या करने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। जो किसी भी प्रकार से सहनीय नहीं है। इसलिए राज्य सरकार जल्द किसानों की कर्ज माफी को लेकर कोई अहम कदम उठाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके। किसान सभा प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी कि किसानों की जमीन की कुर्की और नीलामी नहीं रुकी और किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ नहीं किया जाता है तो संगठन आंदोलन की राह चुनेगा।

22/06/2024
🔶आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में  केंद्रीय कैबिनेट द्वारा खरीफ की सभी महत्त्वपूर्ण फसलों पर 'न्...
21/06/2024

🔶आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा खरीफ की सभी महत्त्वपूर्ण फसलों पर 'न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)' में उल्लेखनीय वृद्धि के निर्णय की सभी किसान भाइयों को बधाई।

🟣धान की MSP में ₹117 की वृद्धि कर ₹2300 प्रति क्विंटल, कपास के लिए ₹501 की वृद्धि कर क्रमशः ₹7121 व ₹7521 प्रति क्विंटल की गई है।

🟣प्रधानमंत्री जी की नेतृत्व में एनडीए की सरकार अन्नदाताओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आभार प्रकट करता हूं।
Shivraj Singh Chouhan BJP Rajasthan PMO IndiaCMO RajasthanKirodi Lal Meena@top fans

आइसक्रीम में कटी अंगुली, चिप्‍स में मेंढक... और अब पेश है पंजाब यूनिवर्सिटी के खाने में ढेर सारे मरे हुए कॉकरोच।
21/06/2024

आइसक्रीम में कटी अंगुली, चिप्‍स में मेंढक... और अब पेश है पंजाब यूनिवर्सिटी के खाने में ढेर सारे मरे हुए कॉकरोच।

21/06/2024

800 साल पहले जलाई गई #नालन्दा विश्वविद्यालय को फिर से #प्रधानमंत्री नरेन्द्र #मोदी ने जीवंत किया

20/06/2024

दिल्ली में क्यों हुआ जल संकट इस वीडियो से समझिये !
#भादरान्यूज

20/06/2024

बिहार में 65% आरक्षण का फैसला हाईकोर्ट ने किया रद्दः सरकार ने एससी-एसटी, ओबीसी-ईबीसी आरक्षण सीमा के दायरे को बढ़ाया था

  : भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला,गहलोत राज में बनाए गए तीन नए जिलों को किए रद्द
20/06/2024

: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला,गहलोत राज में बनाए गए तीन नए जिलों को किए रद्द

20/06/2024

कामरेड की मीटिंग में नहीं आने पर एक व्यक्ति के साथ चार जनों ने थाप मुक्कों व लात-घूसों से मारपीट की। नाखूनों से नोच लिया। भादरा पुलिस के अनुसार महावीर पुत्र जयलाल जाट निवासी रामसरा ने मामला दर्ज करवाया कि बुधवार
सुबह वह अपने गांव के सावंराराम की दुकान के आगे गली में खड़ा था। इतने में मानसिंह, प्रतापसिंह पुत्र फूसाराम जाट गोदारा निवासी रामसरा, रमेश पुत्र मानसिंह, राममनिवास पुत्र ओमप्रकाश जाट गोदारा ने उसको घेर लिया। प्रतापसिंह व मानसिंह ने उसे पकड़ लिया। रामनिवास व रमेश ने उसके
साथ थाप मुक्कों व घूसों से मारपीट से नोच लिया। की। छाती को नाखूनों से मानसिंह ने गला पकड़कर उसका कमीज फाड़ दिया। ये लोग मारपीट करते समय कह रहे थे कि हमारे कहने पर तू कल कामरेड की मीटिंग में नहीं आया, इसका मजा तुम्हें
आज चखाते हैं।

19/06/2024

देश के गोल्डन बॉय और विश्व चैंपियन Neeraj Chopra ji को फ़िनलैंड के तुर्कु में आयोजित पावो नूरमी गेम्स 2024 में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Address

Bhadra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भादरा न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भादरा न्यूज:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Bhadra

Show All

You may also like