गुरु की आज्ञा वह सहयोग की भावना ही जीवन मे आगे बढ़ने का मूल मंत्र है
#डाॅ_ध्यानाराम_जी_महाराज
विड़ोयो को like and share जरूर करे
जय दाता री सा 🙏
बुटाटी धाम राजस्थान __
" एक ऐसा मंदिर जहां परिक्रमा मात्र से लक़वे (पैरालिसिस) का ईलाज होता है । शेयर जरूर करें "
.
©
बुटाटी धाम राजस्थान __
" एक ऐसा मंदिर जहां परिक्रमा मात्र से लक़वे (पैरालिसिस) का ईलाज होता है । शेयर जरूर करें "
.
© rrs
#सिवाना_की_पूर्व_प्रधान_का_सनसनीखेज_खुलासा
◆SHARE◆SHARE◆SHARE◆SHARE◆
यह पोस्ट हर जगह शेयर करे और पूरे समाज मे फैला दो मित्रो
■
गरीमा के खिलाफ अविश्वास या सिवाना कांग्रेस की राजनैतिक गरीमा का पतन
सिवाना की राजनीति हमेशा से ही उठापटक भरी रही हैं! पिछलें लंबे समय से सिवाना कांग्रेस में पनप रही आपसी फूट आज आखिरकार सिवाना की राजनीति में भूचाल ले आई! बाड़मेर जिलें की अग्रणी पंक्ति की प्रधान मानी जानें वाली नारी सशक्तिकरण की उम्दा मिशाल गरीमा राजपुरोहित के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होते ही उनको अपदस्थ कर दिया गया! 25 सदस्यी सिवाना पंचायत समिति में एक सदस्य के ईस्तिफा देने के बाद बाकी बचे 24 सदस्यों में से अविश्वास प्रस्ताव के लियें 18 मतों की दरकार थी जो पूरी हो गई! प्रधान गरीमा राजपुरोहित सहित कुल 6 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नही किया!
गरीमा राजपुरोहित के अपदस्थ होते ही राजपुरोहित समाज से मिली जुली प्रतिक्रिया आने लगी! अविश्वास प्रस्ताव का मुख्य सूत्रधार कांग्रेस के युवा नेता मुकनसिंह राजपुरोहित को माना जा रहा हैं! वहीं महंत निर्मलदास के सहयोग के बिना भी अविश्वास प्रस्ताव का पास होना संभव नही था! ऐसे में राजपुरोहित समाज के जब स्वयं के लोग अपने ही समाज की उभरती राजनैतिक शख्सियत को अपदस्थ करनें में भागीदार हो तो औरों को क्या दोष देना? मगर गरीमा का विरोध कर यें नेता अपने समाज में पैठ जमा पाएँगें! ऐसी उम्मीद कम ही हैं!
वहीं कांग्रेस का यह लगातार दूसरा मौका हैं जब वह अपने ही प्रधान के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई हैं! हालांकि पूर्व प्रधान मालाराम के खिलाफ उस समय प्रस्ताव पास नही हुआ था मगर इस बार बीजेपी के की ओर से वीरसिंह सेला, सोहनसिंह भायल जैसे लोग मैदान में आ गयें लिहाजा यह अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया!
गरीमा राजपुरोहित की बात की जाए तो वे सिवाना की पहली पोस्ट ग्रेजुएट प्रधान थी! साथ ही उन्होंने चित्रकला में भी बड़ी महारथ हासिल की हैं! उनके नाम कई राज्य स्तरीय अवॉर्ड़ हैं! वे बालिका शिक्षा को लेकर भी काफी काम कर रही हैं! प्रधान पद पर काबिज होते ही वे सिवाना की मुखर आवाज बन कर उभरने लगी थी! जिला परिषद की बैठकों में उनका बेबाक अंदाज मिडीया की सूर्खियाँ बना! लिहाजा उनका राजनैतिक कद दिनबदिन बढ़नें लगा! समाज में भी उनकी काफी पैठ थी! कांग्रेस पार्टी में ऐस
THE RAJPUROHIT SAMAJ BADALI JODHPUR