![*एसकेडीयू में एलआईसी ऑफ़ इंडिया की ओर से जॉब फेयर का हुआ आयोजन I**आर्थिक रूप से आजाद करने में करेगी मदद एलआईसी की बीमा सख...](https://img5.medioq.com/850/067/609438188500671.jpg)
04/02/2025
*एसकेडीयू में एलआईसी ऑफ़ इंडिया की ओर से जॉब फेयर का हुआ आयोजन I*
*आर्थिक रूप से आजाद करने में करेगी मदद एलआईसी की बीमा सखी योजना*
*हनुमानगढ़ 03.02.2025*
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से जॉब फेयर का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलआईसी ऑफ़ इंडिया के सीनियर डिविजनल मेनेजर के.एन. व्यास, शाखा प्रबंधक के.के. भार्गव, विशिष्ठ अतिथि बी. एस. यादव, महेंद्र रामावत, मनीष लामानी, उमेश कुमार आदि का श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा व रिटायर्ड आई जी गिरीश चावला, कुलपति प्रो.डॉ. रामावतार मीणा, कुलसचिव प्रो. आशुतोष दीक्षित ने आये हुए अतिथियों का बुक्के व शौल उढ़ाकर स्वागत व अभिनन्दन किया I
सीनियर डिविजनल मेनेजर के.एन. व्यास ने कहा कि बीमा सखी के बारे में हमने आस पास के स्कूल कॉलेजो में बहुत सेमिनार किये परन्तु श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की ओर से बीमा सखी योजना से संबधित सेमिनार को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर जो पहल की गयी है यह बहुत ही अनूठी पहल है यह मेरा अद्भुत अनुभव है देश में 50 प्रतिशत महिलाओं की है उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है एलआईसी में बीमा सखी के रूप में जुड कर यदि आप कार्य करती है तो यह केवल एजेंसी नहीं है इसमें आपका बहुत अच्छा और बड़ा करियर बन सकता है I सेंकडों की संख्या में सेमिनार में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यास ने कहा कि आपकी इतनी भारी संख्या में उपस्थिति आपके इस बीमा सखी योजना के प्रति उत्साह को दर्शाती है I मुझे पूर्ण विश्वास है कि बीमा सखी के रूप में श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की छात्राएं पुरे भारत वर्ष में अपना नाम का परचम लहराएगी I
ब्रांच मेनेजर के.के. भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 दिसम्बर 2024 को महिलाओं को रोजगार में सशक्तिकर्ण बनाने हेतू बीमा सखी नामक योजना का शुभारम्भ किया था I भार्गव ने कहा कि एलआईसी की बीमा सखी योजना को भारत सरकार ने अपने साथ जोड़ा है एलआईसी भारत ही नहीं विश्व के टॉप पांच के अन्दर आती है I कई देशों की जनसंख्या भी इतनी नहीं है जितनी हमारी पोलिसी की संख्या है I हमारी पोलिसी की संख्या 30 करोड़ से भी ऊपर है I
श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप एलआईसी के साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे है इसके लिए मैं आपको शुभकामनाये देता हूँ I एलआईसी से जुड़े कर्मचारी बधाई के पात्र इसलिए हैं क्योंकि जनता ने इन पर विश्वास किया था उन पर ये खरे उतरे हैं I मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ उन्होंने महिला सशक्तिकर्ण का बढ़ावा देने हेतु बीमा सखी के नाम से इस योजना का शुभारम्भ किया था I यूनिवर्सिटी का उद्देश्य पढना पढ़ाना ही नहीं बल्कि नए नए नवाचार करना है I
एसकेडीयू एलआईसी की इस बीमा सखी योजना में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है I
बी. एस. यादव ने कहा कि एसकेडी यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ जिले के लिए आशा की किरण है पढाई के साथ जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी यहाँ मिल रही यह ऐसी अनोखी यूनिवर्सिटी है I
कुलपति प्रो. डॉ. रामवतार मीणा ने कहा हमारे पास यंग जेनरेशन का प्लेटफ़ोर्म है छात्राओं का सश्क्तिकर्ण एंव उन्हें रोजगार मिले इस हेतु मार्गदर्शन केंद्र एंव प्लेसमेंट सेल भी यहाँ संचालित है I
रिटायर्ड आई जी गिरीश चावला ने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसे नवाचार किए जा रहे है जिसके तहत उज्जवल भविष्य एंव ब्राइट फ्यूचर की गारंटी डी जा रही हैं इस विश्वविद्यालय को गौरव के पथ पर ले जाना है जिससे देश विदेश के विद्यार्थी यहाँ अध्यन के लिए यहाँ आये नारी शक्ति कमजोर नहीं है उसे अपनी शक्ति पहचानने की आवश्यकता है Iबीमा सखी से जुड़ने के साथ आपका आर्थिक संभल बढेगा I इनकम के साथ परिवार से जुड़ाव कम अनहि होना चाहिए I
मनीष लामानी ने बताया कि एलआईसी बच्चो के लिए नयी जॉब फेयर निति लेकर आई है I एलआईसी भारत सरकार का उपक्रम है I इसका केंद्रीय कार्यलय मुंबई में है इसकी 2047 शाखाएं है, 1 लाख 13 हजार कर्मचारी इसमें कार्यरत है भारत सरकार के वेतन मान इसमें लागू होते है I
महेंद्र रामावत ने कहा कि एलआईसी में यदि आप बीमा सखी के रूप में जुड़कर यदि आप कार्य करते है तो इसमें कोई समय की सीमा नहीं है न ही कोई इनकम का दायरा है I यह हमारी मेहनत पर निर्भर करता है कि हम कितने समय में कितना कमाते है I एलआईसी हमे फाइनेंसियल फ्रीडम देती है I आर्थिक रूप से आजाद करने में एलआईसी की बीमा सखी योजना मदद करेगी I
उमेश कुमार ने बताया कि एलआईसी बीमा सखी योजना मे अपना करिएर बनाने के लिए ये होंगे पात्र भारतीय नागरिक होना आवश्यक, न्यूनतम 10 वीं योग्यता, 18 वर्ष से अधिक आयु एंव बीमा प्राधिकरण से संबधित परीक्षा पास करनी होगी I
कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लिनिकल साइकोलॉजी विभाग के डॉ. पवन बिश्नोई व फॉरेंसिक विभाग से विभूति नारायण का सहयोग रहा I
मंच संचालन रसायन विभाग से डॉ. मनवीर कौर व फोरेंसिक विभाग से शालिनी चौहान ने किया I
*जनसूचना संपर्क अधिकारी*
*मनीष कौशिक*
*एसकेडी यूनिवर्सिटी*