Maharo Rajasthan Times

Maharo Rajasthan Times Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Maharo Rajasthan Times, News & Media Website, Bhadra.
(1)

Official page MAHARO RAJASTHAN TIMES, Maharo Rajasthan Times (youtube) maharorajasthantimes.com(website)क्षेत्र की हर खबर देखने के लिए जुड़े रहें 7690008399

*एसकेडीयू में एलआईसी ऑफ़ इंडिया की ओर से जॉब फेयर का हुआ आयोजन I**आर्थिक रूप से आजाद करने में करेगी मदद एलआईसी की बीमा सख...
04/02/2025

*एसकेडीयू में एलआईसी ऑफ़ इंडिया की ओर से जॉब फेयर का हुआ आयोजन I*

*आर्थिक रूप से आजाद करने में करेगी मदद एलआईसी की बीमा सखी योजना*

*हनुमानगढ़ 03.02.2025*

शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में भारतीय जीवन बीमा निगम की ओर से जॉब फेयर का आयोजन किया गया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलआईसी ऑफ़ इंडिया के सीनियर डिविजनल मेनेजर के.एन. व्यास, शाखा प्रबंधक के.के. भार्गव, विशिष्ठ अतिथि बी. एस. यादव, महेंद्र रामावत, मनीष लामानी, उमेश कुमार आदि का श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा व रिटायर्ड आई जी गिरीश चावला, कुलपति प्रो.डॉ. रामावतार मीणा, कुलसचिव प्रो. आशुतोष दीक्षित ने आये हुए अतिथियों का बुक्के व शौल उढ़ाकर स्वागत व अभिनन्दन किया I

सीनियर डिविजनल मेनेजर के.एन. व्यास ने कहा कि बीमा सखी के बारे में हमने आस पास के स्कूल कॉलेजो में बहुत सेमिनार किये परन्तु श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की ओर से बीमा सखी योजना से संबधित सेमिनार को लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर जो पहल की गयी है यह बहुत ही अनूठी पहल है यह मेरा अद्भुत अनुभव है देश में 50 प्रतिशत महिलाओं की है उनकी भागीदारी को सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है एलआईसी में बीमा सखी के रूप में जुड कर यदि आप कार्य करती है तो यह केवल एजेंसी नहीं है इसमें आपका बहुत अच्छा और बड़ा करियर बन सकता है I सेंकडों की संख्या में सेमिनार में उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यास ने कहा कि आपकी इतनी भारी संख्या में उपस्थिति आपके इस बीमा सखी योजना के प्रति उत्साह को दर्शाती है I मुझे पूर्ण विश्वास है कि बीमा सखी के रूप में श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय की छात्राएं पुरे भारत वर्ष में अपना नाम का परचम लहराएगी I

ब्रांच मेनेजर के.के. भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 दिसम्बर 2024 को महिलाओं को रोजगार में सशक्तिकर्ण बनाने हेतू बीमा सखी नामक योजना का शुभारम्भ किया था I भार्गव ने कहा कि एलआईसी की बीमा सखी योजना को भारत सरकार ने अपने साथ जोड़ा है एलआईसी भारत ही नहीं विश्व के टॉप पांच के अन्दर आती है I कई देशों की जनसंख्या भी इतनी नहीं है जितनी हमारी पोलिसी की संख्या है I हमारी पोलिसी की संख्या 30 करोड़ से भी ऊपर है I
श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप एलआईसी के साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे है इसके लिए मैं आपको शुभकामनाये देता हूँ I एलआईसी से जुड़े कर्मचारी बधाई के पात्र इसलिए हैं क्योंकि जनता ने इन पर विश्वास किया था उन पर ये खरे उतरे हैं I मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूँ उन्होंने महिला सशक्तिकर्ण का बढ़ावा देने हेतु बीमा सखी के नाम से इस योजना का शुभारम्भ किया था I यूनिवर्सिटी का उद्देश्य पढना पढ़ाना ही नहीं बल्कि नए नए नवाचार करना है I
एसकेडीयू एलआईसी की इस बीमा सखी योजना में नया कीर्तिमान स्थापित करेगी ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है I

बी. एस. यादव ने कहा कि एसकेडी यूनिवर्सिटी हनुमानगढ़ जिले के लिए आशा की किरण है पढाई के साथ जॉब प्लेसमेंट की सुविधा भी यहाँ मिल रही यह ऐसी अनोखी यूनिवर्सिटी है I

कुलपति प्रो. डॉ. रामवतार मीणा ने कहा हमारे पास यंग जेनरेशन का प्लेटफ़ोर्म है छात्राओं का सश्क्तिकर्ण एंव उन्हें रोजगार मिले इस हेतु मार्गदर्शन केंद्र एंव प्लेसमेंट सेल भी यहाँ संचालित है I
रिटायर्ड आई जी गिरीश चावला ने कहा कि विश्वविद्यालय में ऐसे नवाचार किए जा रहे है जिसके तहत उज्जवल भविष्य एंव ब्राइट फ्यूचर की गारंटी डी जा रही हैं इस विश्वविद्यालय को गौरव के पथ पर ले जाना है जिससे देश विदेश के विद्यार्थी यहाँ अध्यन के लिए यहाँ आये नारी शक्ति कमजोर नहीं है उसे अपनी शक्ति पहचानने की आवश्यकता है Iबीमा सखी से जुड़ने के साथ आपका आर्थिक संभल बढेगा I इनकम के साथ परिवार से जुड़ाव कम अनहि होना चाहिए I

मनीष लामानी ने बताया कि एलआईसी बच्चो के लिए नयी जॉब फेयर निति लेकर आई है I एलआईसी भारत सरकार का उपक्रम है I इसका केंद्रीय कार्यलय मुंबई में है इसकी 2047 शाखाएं है, 1 लाख 13 हजार कर्मचारी इसमें कार्यरत है भारत सरकार के वेतन मान इसमें लागू होते है I

महेंद्र रामावत ने कहा कि एलआईसी में यदि आप बीमा सखी के रूप में जुड़कर यदि आप कार्य करते है तो इसमें कोई समय की सीमा नहीं है न ही कोई इनकम का दायरा है I यह हमारी मेहनत पर निर्भर करता है कि हम कितने समय में कितना कमाते है I एलआईसी हमे फाइनेंसियल फ्रीडम देती है I आर्थिक रूप से आजाद करने में एलआईसी की बीमा सखी योजना मदद करेगी I
उमेश कुमार ने बताया कि एलआईसी बीमा सखी योजना मे अपना करिएर बनाने के लिए ये होंगे पात्र भारतीय नागरिक होना आवश्यक, न्यूनतम 10 वीं योग्यता, 18 वर्ष से अधिक आयु एंव बीमा प्राधिकरण से संबधित परीक्षा पास करनी होगी I

कार्यक्रम के सफल आयोजन में क्लिनिकल साइकोलॉजी विभाग के डॉ. पवन बिश्नोई व फॉरेंसिक विभाग से विभूति नारायण का सहयोग रहा I

मंच संचालन रसायन विभाग से डॉ. मनवीर कौर व फोरेंसिक विभाग से शालिनी चौहान ने किया I

*जनसूचना संपर्क अधिकारी*
*मनीष कौशिक*
*एसकेडी यूनिवर्सिटी*

04/02/2025

उपजिला अस्पताल में विवाद को लेकर भादरा थानाधिकारी भूप सिंह सहारण की जनता से अपील ।

04/02/2025

भादरा उपज़िला अस्पताल को लेकर थोड़ी देर में भाजपा नेता दयानंद बेरवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस!

रामगढिय़ा में
04/02/2025

रामगढिय़ा में

JMB Boys Hostel हनुमानगढ़ टाउन।जहां मिलेगी आपको शानदार सुविधाएं ।
03/02/2025

JMB Boys Hostel हनुमानगढ़ टाउन।
जहां मिलेगी आपको शानदार सुविधाएं ।

03/02/2025

नोहर

कल से अनाज मंडी बंद की चेतावनी

03/02/2025

आज के ताजा भाव नोहर हनुमानगढ़ रावतसर मंडी के ताजा भाव देखिए किस फसल में आई है तेजी ~ काला तिल ,नरमा ,कपास,मूंगफली, कणक,बाजरा, जौ के ताजा भाव

संगरिया कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुधीर गोदारा जी के पिताजी श्री देवीलाल गोदारा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद ह...
03/02/2025

संगरिया कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुधीर गोदारा जी के पिताजी श्री देवीलाल गोदारा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।
परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहने का संबल प्रदान करें।
नमन ॐ शांति ॐ

03/02/2025

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का अपनी ही सरकार पर आरोप !
कौन चला है सरकार,किसकी है सरकार!
Ravindra Singh Bhati Devi Singh Bhati

स्टांप विक्रेता ने की आत्महत्या
03/02/2025

स्टांप विक्रेता ने की आत्महत्या

03/02/2025

उपजिला अस्पताल को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पूर्व विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

03/02/2025

उपजिला चिकित्सालय को लेकर टेक्निकल कमेटी की प्रेस वार्ता । वार्ता में पहुंचे हनुमानगढ़ CMHO नवनीत शर्मा

03/02/2025

#बिकानेर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का बड़ा ऐलान 6 फरवरी से विधानसभा के सामने जयपुर में अनिश्चित कालीन धरना
भाजपा सरकार में चुने हुए जनप्रतिनिधियों की नहीं सुनवाई हो रही

श्री करणी माताजी मंदिर सिकरोड़ी के 25वें भव्य सिल्वर जुबली महोत्सव में आप सभी सादर आमंत्रित है सा हमारे लिए बड़े ही गर्व क...
03/02/2025

श्री करणी माताजी मंदिर सिकरोड़ी के 25वें भव्य सिल्वर जुबली महोत्सव में आप सभी सादर आमंत्रित है सा हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात है की 25वें वार्षिक उत्सव के पावन मोके पर आवड़ इन्द्र स्वरूपा सगत माँ अन्नदाता प्रकाश बाईसा महाराज हमें आशीर्वाद देने के लिए पधार रहे और इस मोके पर 10फ़रवरी को ही दिन में हवन व झांकी का आयोजन होगा तथा रात्रि जागरण में मशहूर चिरजा गायक श्री कल्याणसिंह जी पालावत अपने सुमधुर स्वरों में माताजी का गुणगान करेंगे सा. इसलिए आप सभी भगतजन ज्यादा से ज्यादा जागरण व सभी प्रोग्राम में जरूर जरूर पधारे और माताजी का आशीर्वाद प्राप्त करें ।

सुनील कड़वासरा(एडवोकेट अजमेर कोर्ट )s/o रामसिंह जी कड़वासरा निनाण ने भाग्य श्री अनाथ आश्रम भादरा में अनाथ प्यारों की सेवार...
03/02/2025

सुनील कड़वासरा(एडवोकेट अजमेर कोर्ट )s/o रामसिंह जी कड़वासरा निनाण ने भाग्य श्री अनाथ आश्रम भादरा में अनाथ प्यारों की सेवार्थ वाशिंग मशीन का दान किया ।
भाग्य श्री संस्थान भादरा परिवार ने कड़वासरा परिवार निनाण का बहुत बहुत आभार जताया।

Congratulations Dr Sahbविवेकानन्द हास्पिटल के डॉ आनन्द गौड को  आज  शारदा युनिवर्सिटी   ग्रेटर  नोएडा मैं धनवंतरी क्लिनक ...
02/02/2025

Congratulations Dr Sahb

विवेकानन्द हास्पिटल के डॉ आनन्द गौड को आज शारदा युनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा मैं धनवंतरी क्लिनक एक्सीलेंस अवॉर्ड डॉ सर्वोत्म और मशहूर शायर जनाब अजहर इकबाल द्वारा उनकीं चिकित्सा छेत्र में कि की गई सेवा के लिये सम्मानित किये गये

02/02/2025

जनप्रतिनिधि द्वारा पुलिस अधिकारी के प्रति अशोभनीय भाषा निंदनीय।

02/02/2025

पत्रकार के साथ जनप्रतिनिधि की अशोभनीय भाषा निंदनीय !

Address

Bhadra

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maharo Rajasthan Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share