JAI TAK News

JAI TAK News NEWS VIDIO

18/12/2022

Super film

16/12/2022

अजय

11/12/2022
गुंजन सिंह जी को एक नयी जीवन की शुरूआत के लिए अनन्त हार्दिक शुभकामनाएँ❤️💐🙏 Singh
09/12/2022

गुंजन सिंह जी को एक नयी जीवन की शुरूआत के
लिए अनन्त हार्दिक शुभकामनाएँ❤️💐🙏
Singh

09/12/2022

आज मिल सकता है हिमाचल को नया मुख्यमंत्री
कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग शिमला में आज

  ने अपने ऑफिस में की कलश पूजा, साथ में एक्स वाइफ   भी आईं नजर.
09/12/2022

ने अपने ऑफिस में की कलश पूजा, साथ में एक्स वाइफ भी आईं नजर.

बेतिया चम्पारण Bettiah Champaran के बेलवा कोठी निवासी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता Manoj Bajpayee जी की माता जी के निधन का दुः...
09/12/2022

बेतिया चम्पारण Bettiah Champaran के बेलवा कोठी निवासी प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता Manoj Bajpayee जी की माता जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं पूज्य माताजी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।🙏

12 दिसंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन।राज्य एवं राज्य के ...
09/12/2022

12 दिसंबर को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन।

राज्य एवं राज्य के बाहर के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान लेंगे भाग, अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु जिले के योग्य अभ्यर्थियों का करेंगे चयन।

इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकिल, वेल्डर, प्लम्बर, टर्नर, मशीनिष्ट, वायरमैन आदि में रोजगार का है सुनहरा अवसर।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बेतिया के प्रांगण में दिनांक-12.12.2022 को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 का आयोजन किया गया है। इस मेला में 5 वीं से 12 वीं पास, स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर्स, आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर्स, डिप्लोमा और ग्रेजुएट युवा भाग ले सकते है। राज्य एवं राज्य के बाहर के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण हेतु जिले के योग्य प्रशिक्षणार्थियों, युवाओं, युवतियों का चयन किया जायेगा।

जिले के युवाओं को इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकिल, वेल्डर, प्लम्बर, टर्नर, मशीनिष्ट, वायरमैन आदि में रोजगार का सुनहरा अवसर है।

प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बेतिया द्वारा बताया गया कि कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय एवं सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की संयुक्त पहल नया भारत, नए अवसर, नई समृद्धि के तहत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बेतिया में किया जा रहा है। यह मेला 12 दिसंबर को पूर्वाह्न 09.00 बजे से प्रारंभ होगा तथा अपराह्न 05.00 बजे समाप्त होगा।

उन्होंने बताया कि आईटीआई पास आउट प्रशिक्षुओं एवं अध्ययनरत प्रशिक्षुओं के लिए यह सुनहरा अवसर है। इस मेले में स्मार्ट टच, एचसीएल टेक, एलआइसी, पीपल ट्री वेन्चर्स, कापरो मारूति लिमिटेड, यजाकी इंडिया लिमिटेड, इंडिया जापान लाईटिंग लिमिटेड, मिण्डा इन्ड्रस्टीज, एसियन ऑटोमोटिव, मिण्डा राइंडर आदि कंपनियां भाग ले रही है, जो इलेक्ट्रीशियन, फिटर, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकिल, वेल्डर, प्लम्बर, टर्नर, मशीनिष्ट, वायरमैन आदि में प्रशिक्षण भी देंगी और जॉब भी देंगी।

उन्होंने जिले के 5 वीं से 12 वीं पास, स्किल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होल्डर्स, आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डर्स, डिप्लोमा और ग्रेजुएट युवाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप मेला 2022 भाग लें तथा अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण में सीखने के साथ कमाएं और बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं।

09/12/2022

ड्रोन से सेब और मटर की ढुलाई करने वाला पहला जिला बनेगा किन्नौर,6 मिनट में पहुंचेगी 20किलो की पेटी

Address

Ghaghwa Madhubani West Champaran
Bettiah

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JAI TAK News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JAI TAK News:

Share


Other Media/News Companies in Bettiah

Show All