Bettiah News-बेतिया न्यूज़

Bettiah News-बेतिया न्यूज़ community organizations for bettiah , also for daily update.

07/01/2024

ABHAY Agarbatti

22/08/2023
02/02/2023

Contact us for dealership
डीलरशिप लेने के लिए संपर्क करे

02/02/2023

अगरबत्ती कंपनी का डीलरशिप ले मात्र 1 रुपिया में।

02/02/2023

Contact us for bulk order.

02/02/2023

ये है सोहन भाई, हमारे छोटे से यूनिट को 24*7 सेवा देने वाले।
#अभय



#अभयअगरबत्ती

02/02/2023
यह घटना उस प्रकार की है जब प्रजा राजा की बात नहीं मानता था तो उसकी आंखें निकाल ली जाती थी, कठोर से कठोर दंड देने की परंप...
02/12/2021

यह घटना उस प्रकार की है जब प्रजा राजा की बात नहीं मानता था तो उसकी आंखें निकाल ली जाती थी, कठोर से कठोर दंड देने की परंपरा थी, लोग कितनी भी कष्ट में होते थे मग़र राजा के ख़िलाफ़ एक शब्द नहीं बोलते थे अगर बोलते तो उनकी भी हालत इसी प्रकार की जाती थी..!!

अभी कुछ ही महीने पहले राजा जी को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना था वो दिल्ली एम्स गए और वहां से 2 दिन में ऑपरेशन करवा के आ गए, मीडिया ने खूब कवर किया, खैर जिस तरह जनता को आंख दिखाते रहते हैं, उस से तो यही लगता है की अब शायद राजा जी का आंख ठीक हो गया है..!!

अब आइए असली कहानी पर, इधर 22 नवंबर को मुजफ्फरपुर में मोतियाबिंद के ईलाज के लिए 65 गरीब जनता का सर्जरी करवाया गया, 1 दिन बाद इसमें से 26 लोगों के आंखों की रौशनी चली गई, इंफेक्शन हो गया, कुल 9 लोगों का आंख निकालना पड़ा, 7 की आज आंख निकाली जाएगी, हो सकता है की अन्य लोगों का भी आंख निकालना पड़े, किसी मीडिया को शायद ही फर्क पड़ा है 26 लोगों के आंखों की रोशनी से..!!

आप समझ रहे हैं कि आप लोकतंत्र में जी रहे हैं, नहीं आप अंग्रेजो के चंगुल से आज़ाद होकर भारतीय तानाशाहों के चुंगल में फंसे हुए हैं..!!

मंगल पांडे जो स्वास्थ्य मंत्री हैं बिहार के उन्होंने कहा है कि इस मामले की जांच की जाएगी, रिपोर्ट 3दिनों में आएगी, अब मंगल पांडे का कर्मठता के बारे में कौन नहीं जानता होगा, हो सकता है रिपोर्ट में यह भी आ जाएगा कि सभी लोगों की आंखे ही ख़राब थी, या ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर थे ही नहीं, ग्रामीणों ने जबर्दस्ती ऑपरेशन करवाया..!!😊

Bettiah news ki traph se aaj fhir ayunsh ko tisri baar ek chota sa donation .
27/10/2021

Bettiah news ki traph se aaj fhir ayunsh ko tisri baar ek chota sa donation .

बेतिया न्यूज़ की तरफ से आयाश के लिए ये हमारा दूसरा छोटा सा योगदान ।सही गलत के बारे में मत सोचिये, ये सोचिये  कितना प्यारा...
20/08/2021

बेतिया न्यूज़ की तरफ से आयाश के लिए ये हमारा दूसरा छोटा सा योगदान ।
सही गलत के बारे में मत सोचिये, ये सोचिये कितना प्यारा बच्चा है, अपना छोटा छोटा योगदान दीजिये।
काल किसी का नही है लेकिन आज हम सब का है इस आज को अपना योगदान दीजिये।

विचारणीय विषय #जानू_मेरी_जानेमन_बचपन_का_प्यार_मेरा_भूल_न_जाना_रे आइकन्स.... आज की तारीख तक चाइना 38 गोल्ड के साथ 87 मेडल...
11/08/2021

विचारणीय विषय
#जानू_मेरी_जानेमन_बचपन_का_प्यार_मेरा_भूल_न_जाना_रे

आइकन्स.... आज की तारीख तक चाइना 38 गोल्ड के साथ 87 मेडल लेकर शीर्ष पर है। अमेरिका 36 गोल्ड सहित 108 मेडल के साथ द्वितीय, जापान 27 गोल्ड 56 मेडल के साथ तीसरा और ब्रिटेन 20 गोल्ड 63 के साथ पाचवे ऑस्ट्रेलिया 17 गोल्ड 46 मेडल लेकर छठे नम्बर पर है और भारत 1 गोल्ड 2 सिल्वर, 4 ब्रांज के साथ 7 मेडल लेकर 47 स्थान पर है।
और हमारे यहां ट्रेंड कर रहा है "जानू मेरी जानेमन बचपन का प्यार मेरा भूल न जाना रे।" एक मुख्यमंत्री उस बच्चे से मिलकर उसे सुपरस्टार का दर्जा दे रहा है। मानो वह टोक्यो से गोल्ड ले आया हो। इसमें गलती उस बच्चे की भी नहीं है, वह तो बस एक मोहरा भर है। इसके पीछे पूरी एक टीम लगी होगी, जो जबर्दस्ती उसे सुपरस्टार बनाने पर तुली है। ताकि उसे बच्चों का आइडल बनाया जा सके। क्योंकि आजकल हर बच्चे के हाथ स्मार्टफोन है। स्कूल बंद हैं सो भरपूर टाइम भी है।
जिस उम्र में चीन, अमेरिका, थाई, मलेशियाई बच्चे स्पोर्ट स्कूल में दाखिला लेकर अपने गोल्ड वाले सपने की तरफ पहला कदम बढ़ाते हैं। उस उम्र है हमारे बच्चे आजकल टिकटोक टाइप वीडियो बनाना सीख रहे हैं। पुनः कहूंगी गलती उनकी नहीं बल्कि वह स्वयं एक षड्यंत्र का शिकार हैं और शिकारी कहीं सुदूर बैठा है।
गलती उनके अभिभावकों की होनी चाहिए। की वह अपने बच्चों की मॉनिटरिंग तक नहीं कर पा रहे हैं। वह अपने गेजेट्स पर क्या करता है क्या नहीं यह देखने का उन्हें समय नहीं है। आज फिर याद आता है, जब हम गूगल, पेप्सिको के भारतीय सीईओ होने वाली ढींगे हांकते हैं तो याद आता है कि ऊपरवाले का शुक्र है उस समय हर हाथ में मोबाइल नहीं था.. वरना कोई पिचाई, नूयी भी अपनी जिंदगी वीडियो बनाने में ही खर्च देते।
पुनः अपने बच्चों को मॉनिटर कीजिए, उन्हें अपने असल हीरोज के विषय में बताइए, पढ़ाइए, दिखाइए। वरना कोई गेम उनके भविष्य के साथ गेम कर जाएगा। जैसा कि अभी 2 दिन पहले छतरपुर में हुआ। उनकी अथाह ऊर्जा को सही जगह लगाइए, उसका सदुपयोग उनके और देश के बेहतर भविष्य में कीजिए। और कमसे कम बच्चों को इस झूठी स्टारडम से जितना हो सके बचाके रखिए।

11/08/2021

Entrepreneurship यानि उद्यमिता इस देश में इतना आसान नहीं है। जहाँ तक मैंने अनुभव किया है उस पोस्ट पर चाहे वो अधिकारी तंत्र (Bureaucracy) हो या सरकारी बैंक के शीर्ष लोग यानि ब्रांच मैनेजर, इनकी मानसिकता बहुत सीमित होती है। शायद ही हजारों में कोई ऐसा मिलेगा जो किसी सिस्टम को विकसित करने में मदद करने को आगे आते हैं।

कोई भी सरकार चाहकर भी सबको सरकारी नौकरी नहीं दे सकती क्योंकि उनकी भी अपनी एक सीमा है, पर एक व्यवस्था को बनाकर गैर-सरकारी क्षेत्र में असीमित रोजगार पैदा कर सकती है।

अब इसमें दो सबसे बड़ी रुकावटें आती हैं, पहला तो वो सरकारी विभाग जिसके अधिकारी उस नौकरी को लेने के बाद अपनी गरीबी मिटाने के लिए उस सिस्टम का उपयोग करते हैं और वो दूसरा सरकारी बैंक का सुपरस्टार मैनेजर जो खुद की financial जिंदगी secure करने के लिए किसी तरह सरकारी नौकरी पा लेना अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि समझता है।

इन दोनों में रिस्क लेने की क्षमता नहीं होती यही कारण है की उद्यमिता इस देश में दम तोड़ देती है।

खुद के लिए नौकरी करना आसान है पर स्वयं के साथ दूसरों को रोजगार देना बहुत ही कठिन।

ऐसी समस्याओं के बावजूद भी अगर इस देश में उद्यमिता किसी तरह आगे बढ़ रही है तो ऐसे उद्यमी सरकारी तंत्र के कई अधिकारी और सरकारी बैंक के मैनेजर से काफी ऊपर हैं।

ऐसे सभी उद्यमी जो विपरीत स्थिति के बावजूद संघर्ष कर आगे बढ़ रहे हैं उन सभी को शुभकामनायें ॥
Vikash raushan

नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा, एथलेटिक्स में भारत का 121 साल में पहला मेडल
07/08/2021

नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा, एथलेटिक्स में भारत का 121 साल में पहला मेडल

 में सीवान का युवा🥇कौन जानता था की ओ  #टुटा हुवा  #हॉकी से छुप छुप कर खेलने वाला  #सिवान का  #युवा व अपने पिता से इस खेल...
05/08/2021


में सीवान का युवा🥇

कौन जानता था की ओ #टुटा हुवा #हॉकी से छुप छुप कर खेलने वाला #सिवान का #युवा व अपने पिता से इस खेल को न खेलने के लिए अक्सर #थप्पड़ खाना एक दिन उसे में पहुँचा देगा......?
-------------------------------------------
जी हां नमस्कार🙏 आज हम जिस एक सीवान के #युवा के बारे में आपसे बात करेंगे यकीन मानिए आप उनके बारे में जानकर आश्चर्य करेंगे और गर्व भी होगा।।
-------------------------------------------
नाम- विवेक सागर प्रसाद ( भारतीय फारवर्ड #हॉकी खिलाड़ी)
पिता- रोहित प्रसाद
माता- श्रीमती कमला देवी
दादा- रामचन्द्र भगत
ग्राम - कन्हौली
थाना-हसनपुरा
अंचल - रघुनाथपुर
-------------------------------------------
आपको बता दे कि भारतीय हॉकी टीम के प्रमुख खिलाड़ियो में से एक #विवेक_सागर जी अपने ही सीवान जिले के रहने वाले है #विवेक के माता पिता 17 साल पहले तक #सीवान में ही रह रहे थे उसके बाद उनके पिता जी #नौकरी के तलाश में #मध्यप्रदेश आ गये और वही पर पूरे परिवार के साथ रहने लगे।।
-------------------------------------------
आइये अब विवेक के संघर्षों के बारे में जान लेते है जो इस प्रकार है👇
-------------------------------------------
भारतीय हॉकी टीम ने
#खेलों_के_महाकुंभ
( ) में अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है और कल सुबह 7:00 बजे #भारत_और_बेल्जियम के बीच #सेमीफाइनल मैच खेलनी है ।इस मैच में युवा फॉरवर्ड खिलाड़ी #विवेक_सागर जी ने अपने शानदार खेल से सबका ध्यान खींचा है हॉकी के महान खिलाड़ी #मेजर_ध्यानचंद के बेटे #अशोक_कुमार की खोज विवेक के खेल से कई महान खिलाड़ी काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं
-------------------------------------------
👉हालांकि विवेक का जीवन काफी ज्यादा संघर्ष में गुजरा है विवेक के पिता को उनका हॉकी खेलना पसंद नहीं था कई बार इसी वजह से विवेक की घर में पिटाई भी हुई है। हालांकि उनकी मां और बड़े भाई ने विवेक का पूरा समर्थन किया कई बार जब विवेक हॉकी खेलने जाता था तो उनकी मां झूठ बोल देती थी लेकिन जब विवेक बड़े स्तर पर खेलने लगे तो उनके पिता भी उनका समर्थन करने लगे थे
-------------------------------------------
बता दें कि विवेक ने जब खेलना शुरू किया था तब उनके घर के आर्थिक हालात ज्यादा अच्छे नहीं थे इस वजह से उन्होंने अपने दोस्तों से हॉकी मांगकर इस खेल को खेलना शुरू किया था इस दौरान उनके दोस्तों ने उन्हें हॉकी स्टिक दी थी।

👉एक बार विवेक अकोला में हुए एक #टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे इस दौरान
#अशोक_ध्यानचंद की नजर उन पर पड़ी उनकी दौड़ने की तकनीक और पैरों के गजब तालमेल को देखकर अशोक कुमार भी उनसे प्रभावित हुए और उन्हें #एमपी_एकेडमी जॉइन करने का िया जिसे विवेक ने स्वीकार कर लिया और भोपाल आ गए।

👉कहते हैं कि सोना आग में तपकर ही कुंदन बनता है कुछ ऐसा ही विवेक के साथ हुआ है एक मैच के दौरान उन्हें चोट लग गई थी इस चोट की वजह से खराब खून उनके फेफड़ों तक पहुंच गया था जिस वजह से उनकी जान पर भी बन आई थी

👉लेकिन हौसले और जुनून के आगे हर दिक्कत हार मान लेती है इस चोट से उभरने के बाद विवेक एक बार फिर से मैदान में आए इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक हाथ से ही अभ्यास शुरू कर दिया . जुनून और जिद्द ने इस सोने को इंडिया हॉकी टीम में खेलने की आग में इन्होंने खुद को ऐसा जलाया कि ये अब कुंदन बन कर सबका ध्यान खींच रहे है और आज भारतीय हॉकी टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक है।
-------------------------------------------
इन सब के अलावा
#विवेक_सागर जी और भी कई सारे मैच खेल चुके जैसे -
इत्यादि...?
-------------------------------------------
हमारे सीवान के युवाओं को भी #विवेक_सागर जी से काफी कुछ सीखना चाहिए उन्हें भी कुछ हटकर कार्य करना चाहिए जिससे हमारे जिले के साथ साथ बिहार सहित भारत का भी नाम इंटरनेशनल स्तर पर खूब रौशन हो सके।

आपकी इस उपलब्धि ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है आपके इस उपलब्धि के लिए सिवान सिवान की खुशबू पूरे टीम के तरफ से बहुत बहुत बधाई व ढेर सारी शुभकामनाएं🌹🌹

सिवान की खुशबू आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है...

05/08/2021

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में 13डाक्टर हैं जिनमें 10हफ्ता में 1दिन आंतें हैं डा0 Kbn Singh 24घंटा अस्पताल में रहते हैं तो आप ही बताइए कि एक दिन आने वाला ठीक है कि 24घंटा काम करने वाला।

04/08/2021

भीम राव अम्बेडकर ने 8 लाख 50 हजार लोगों का धर्मांतरण करवाया एक साथ और खुद भी किये वो सही था, लेकिन हिन्दू के द्वारा 5 लोगो का भी धर्मांतरण गलत है वाह रे हमारे संबिधान निर्माता

Address

Bettiah
845438

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bettiah News-बेतिया न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Bettiah

Show All