NT News

NT News Watch latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, Business, lifestyle & sports With NT News.
(1)

NT News (एनटी) न्‍यूज चैनल राजनीति, मनोरंजन, शिक्षा, रोजगार, कैरियर, बॉलीवुड, व्यापार, लाइफस्टाइल और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है और प्राथमिकता देता है।

NT News is India's growing & leading Hindi News Channel that is owned by "Brodia Media & Network". NT News channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business, lifestyle and sports.

एनटी न्‍यूज चैनल पर देश-दुन

िया की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें. Stay tuned & updated for watch all the breaking news in Hindi Now With NT News! Subscribe Our YouTube Channel: https://bit.ly/3jw9RfE

Follow us on
Twitter: https://twitter.com/ntnewshindi

Instagram: https://www.instagram.com/ntnews_

KooApp: https://www.kooapp.com/profile/ntnews

Threads: https://www.threads.net/ntnews_

Visit NT News website: https://www.ntnews.in/

17/11/2023

रामनगर के सभी वार्डों के घाटों की हो रही सफाई, विधायक भगीरथी देवी ने घाटों का किया निरीक्षण| NT NEWS

17/11/2023

Akhilesh Yadav ने जब CM Yogi के सामने अखिलेश गाया,चल सन्यासी मंदिर में,तो क्या हुआ सुनिए! NT News

The Burning train: तीन कोच में सवार थे 500 यात्री, यात्री बोला- किसी ने चार्जर लगाया और उठने लगा धुआंबुधवार शाम दिल्ली स...
16/11/2023

The Burning train: तीन कोच में सवार थे 500 यात्री, यात्री बोला- किसी ने चार्जर लगाया और उठने लगा धुआं

बुधवार शाम दिल्ली से दरभंगा ट्रेन (02570) की तीन बोगियां जलकर खाक हो गईं. इसमें एक स्लीपर कोच और दो जनरल बोगी शामिल है. आधिकारिक बयान के आधार पर इस हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है.

केवल चार लोगों को मामूली चोट लगी हैं, जिनका इलाज कराया गया है. आग पर काबू पाने के बाद जली हुई तीनों बोगियों को ट्रेन से अलग किया गया और बाकी के कोचों में सभी यात्रियों को एडजस्ट कराकर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि कानपुर पहुंचने के बाद ट्रेन में अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे.

दरअसल, घटना बुधवार शाम 5-6 बजे के बीच की है. बिहार में छठ पर्व के चलते रेलवे विभाग ने स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. नई दिल्ली से दरभंगा के लिए 02570 क्लोन एक्सप्रेस चलाई गई है. बुधवार को जब ट्रेन इटावा से पहले सराय भूपत स्टेशन से ट्रेन गुजरी तो स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच मे धुंआ देखा.

तत्काल ही इसकी जानकारी वॉकी टॉकी के जरिए ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को दी. आनन-फानन में ट्रेन रोकी गई. तब तक आग और भड़क चुकी थी. स्वीपर कोट SI और दो जनरल बोगियां आग की चपेट में थी. कोच में सवार यात्रियों ने जान बचाने के लिए कूदना शुरू कर दिया था.

रेलवे अधिकारियों, आरपीएफ सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. फायर बिग्रेड टीम बुलाई गई. धूं-धूं कर जलती बोगियों की लपटें कई फीट ऊपर तक उठ रहीं थी. लोग अपने-अपने साथ के लोगों के चिल्ला रहे थे. इस दौरान रेलवे यातायात भी बाधित रहा. फायर टीम ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया.

“जीत कर उनको दिखाओ जो तुम्हारी हार को देखना पसंद करते हैं ”
16/11/2023

“जीत कर उनको दिखाओ जो तुम्हारी हार को देखना पसंद करते हैं ”

भारत की जीत में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई, जीता दिलसेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया...
15/11/2023

भारत की जीत में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई, जीता दिल

सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. भारत की जीत में मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई. बेहद रोमांचक मैच में शमी ने एक बार फिर खतरनाक अंदाज में गेंदबाजी करते हुए 57 रन देकर 7 बल्लेबाजों को पेवेलियन की राह दिखाई. इसी के साथ भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में एंट्री कर ली है.

15/11/2023

❤️ IND vs NZ Semi Final: न्यूज़ीलैंड को 70 रनों से हराकर, भारत पहुंचा फाइनल में

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया। मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने 398 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वहीं अब फाइनल में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विजेता टीम से होगा।.
Like | Share | Comment | Follow NT News

विराट कोहली ने अपने गुरु सचिन को झुककर प्रणाम किया जो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत रही हैICC वर्ल्ड कप 2023 के से...
15/11/2023

विराट कोहली ने अपने गुरु सचिन को झुककर प्रणाम किया जो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत रही है

ICC वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है. विराट वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. शतक बनाने के बाद विराट ने जश्न नहीं मनाया, बल्कि अपने गुरु सचिन को झुककर प्रणाम किया जो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत रही है

विराट वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैंमुंबई के वानखेड़े में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफ...
15/11/2023

विराट वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं

मुंबई के वानखेड़े में आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. विराट कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ विराट वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट की इस पारी के लिए देश उनको सलाम कर रहा है.

27/07/2023

No Confidence Motion: PM Modi ने 2019 में ही कर दी थी अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भविष्यवाणी Breaking

Prime Minister Narendra Modi's comment in parliament in 2019 has gone viral, with many in the ruling BJP calling it his "prediction".

और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे: Elon Muskट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को...
23/07/2023

और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे: Elon Musk

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग एप्लिकेशन को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है जिससे यूजर्स के बीच हड़कंप मच गया है. दरअसल मस्क ने ऐलान किया है कि वो ट्विटर का लोगो बदलने जा रहे हैं. टेस्ला के सीईओ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नए ट्विटर लोगो का डिज़ाइन भी साझा किया और इसे 'X' नाम दिया गया है. इस ऐलान के बाद काफी सारे यूजर्स हैरान हैं.

मस्क ने ट्ववीट करते हुए लिखा है कि, “और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे. अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे”.

22/07/2023

मणिपुर की घटना के किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा: PM Modi | Manipur Violence | Narendra Modi

भारतीय पासपोर्ट की अब बढ़ी ताकत, 57 देशों की कर सकेंगे वीजा मुक्त यात्राविश्व स्तर पर भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में सुधा...
20/07/2023

भारतीय पासपोर्ट की अब बढ़ी ताकत, 57 देशों की कर सकेंगे वीजा मुक्त यात्रा

विश्व स्तर पर भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग में सुधार हुआ है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत 80वें स्थान पर है. भारतीय अब 57 देशों की वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते हैं. वहीं, दुनिया के सबसे अच्छे और शक्तिशाली पासपोर्ट की बात करें तो यह सिंगापुर का है.

जिम के ट्रेडमिल में आए करंट से 24 साल के युवक की हुई मौतरोहिणी के जिम में ट्रेडमिल पर Workout करते हुए करंट आ गया और इसक...
20/07/2023

जिम के ट्रेडमिल में आए करंट से 24 साल के युवक की हुई मौत

रोहिणी के जिम में ट्रेडमिल पर Workout करते हुए करंट आ गया और इसकी वजह से एक 24 साल के युवा की मौत हो गई। मृतक युवा गुड़गांव की एक कंपनी में जॉब करते थे। करंट से मौत का पता पोस्टमार्टम के बाद चला। पुलिस ने जिम के मालिक को अरेस्ट कर लिया है। वह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे।

प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' पर भड़की जनता, अब सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोलप्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्...
20/07/2023

प्रभास की फिल्म 'प्रोजेक्ट के' पर भड़की जनता, अब सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

प्रभास इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म की स्टारकास्ट की अनाउंसमेंट हुई है और बुधवार को प्रभास का 'प्रोजेक्ट के' से लुक सामने आ गया है. प्रभास का लुक लोगों को पसंद नहीं आ रहा है जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. उनके लुक की तुलना आयरनमैन से की जा रही है.

20/07/2023

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला मानसून सीजन 2023 के पहले दिन संसद भवन पहुंचे | Om Birla | NT News

संसद का मानसून सत्र गुरुवार से शुरू हो हुआ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों के सांसदों से राष्ट्रीय और जनहित के मुद्दों पर सदन में सार्थक चर्चा का आग्रह किया.

19/07/2023

Lalu Yadav Speech: संसद में लालू के इस भाषण पर अटल जी भी नहीं रोक पाए थे अपनी हंसी, आप भी सुनिए.

गुप्त जगह पर ATS अब कर रही सीमा हैदर से पूछताछपाकिस्तान से आई सीमा हैदर से एटीएस पूछताछ कर रही है. मोबाइल पर पबजी खेलते ...
17/07/2023

गुप्त जगह पर ATS अब कर रही सीमा हैदर से पूछताछ

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर से एटीएस पूछताछ कर रही है. मोबाइल पर पबजी खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के युवक सचिन से प्यार होने के बाद सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत आ गई थी जिसके बाद उस पर जासूस होने का शक जताया जा रहा है. अब इस मामले की यूपी एटीएस ने जांच शुरू कर दी है.

17/07/2023

ऐसी उलट-पुलट अंग्रेजी बोले लालू, सीट से गिरे सांसद, लालू ने खुद भी लगा दिए ठहाके...देखें वीडियो.

17/07/2023

अमित साह ने बटन दबाया और देखते ही देखते देश भर में नष्ट हो गईं 1.44 लाख किलो ड्रग्स

देशभर के विभिन्न हिस्सों में आज 2381 करोड़ रुपये मूल्य की 1लाख 40 हजार किलोग्राम से अधिक की ड्रग्स नष्ट की गईं. वहीं अमित शाह ने वर्चुअली बटन दबाकर इस अभियान की शुरुआत की.

सचिन से जुदा हुई सीमा, घर से उठा ले गई यूपी ATS, अब होगी PAK नेटवर्क की जांचपाकिस्तान से आई सीमा हैदर को यूपी ATS अपने स...
17/07/2023

सचिन से जुदा हुई सीमा, घर से उठा ले गई यूपी ATS, अब होगी PAK नेटवर्क की जांच

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को यूपी ATS अपने साथ लेकर निकली, सादी वर्दी में पहुंचे थे ATS के अधिकारी. पूछताछ के लिए साथ लेकर सीमा को ले गई ATS. कराची से नेपाल होते हुए नोएडा पहुंची थी सीमा.

वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, भोपाल से दिल्ली जा रही थी ट्रेनरानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-1...
17/07/2023

वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी आग, भोपाल से दिल्ली जा रही थी ट्रेन

रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई। घटना बीना स्टेशन से पहले हुई। ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के मुताबिक आग बैटरी से लगी।

भोपाल - हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन के C-14 कोच में आग लग गई। कोच में करीब 36 यात्री सवार थे। सुबह 7.10 बजे कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। दमकल टीम मौके पर है

NT News Abhishek Kumar Dwivedi Abhishek Kumar Dwivedi Nabhas Times Nabhas Times Nabhas Times Champaran News Group | नभास...
16/07/2023

NT News Abhishek Kumar Dwivedi Abhishek Kumar Dwivedi Nabhas Times Nabhas Times Nabhas Times Champaran News Group | नभास टाइम्स चंपारण न्यूज ग्रुप

16/07/2023

जब योगी आदित्यनाथ ने बताया मुस्लिम बाहुल्य देश में भी होती है रामायण

CM Yogi Adityanath Speech

NDA में शामिल हुए ओपी राजभर, गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान, कहा- यूपी में मिलेगी मजबूतीसमाजवादी पार्टी को एक और झटका, ...
16/07/2023

NDA में शामिल हुए ओपी राजभर, गृहमंत्री अमित शाह ने किया ऐलान, कहा- यूपी में मिलेगी मजबूती

समाजवादी पार्टी को एक और झटका, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा भी NDA में शामिल, अमित शाह बोले- यूपी में मजबूती मिलेगी, ओपी राजभर बोले, 'अब यूपी में कोई टिक नहीं पाएगा'

अमित शाह से मिले ओपी राजभर ( Image Source : Twitter/ Amit Shah )

15/07/2023
Delhi Flood: बाढ़ में रात के अंधेरे में क्या होता है, बाढ़ राहत कैंप की सच्चाई आधी रात में आई सामने देश की राजधानी दिल्ल...
15/07/2023

Delhi Flood: बाढ़ में रात के अंधेरे में क्या होता है, बाढ़ राहत कैंप की सच्चाई आधी रात में आई सामने

देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के बढ़े जलस्तर ने तबाही मचा दी है. यमुना के तटीय इलाकों के साथ ही साथ आस पास के रिहायशी इलाकों में भी जलभराव तेजी से हो रहा है. लोगों को तटीय इलाकों से निकालकर सूखे और सुरक्षित इलाकों में कैंप में शिफ्ट किया जा रहा है. लेकिन इन कैंपों में लोगों को कितनी सुविधाएं दी जा रही है, कैंप में रहने वालें लोग पूरी रात जाग कर किस खतरे से डर रहे हैं.

09/07/2023

मेरी बहनों, मैंने वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को आपके खाते में लाड़ली बहना योजना का पैसा आयेगा; मैंने अपना वचन निभाया: शिवराज सिंह चौहान

09/07/2023

साथियो, बाबा के आशीर्वाद से वाराणसी के तेज विकास की यात्रा चलती रहेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पश्चिमी चम्पारण के बेतिया शहर में पहला मल्टीप्लक्स सिनेमा हॉल 3 स्क्रीन्स, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल का बहुत जल्द ही आपके...
05/07/2023

पश्चिमी चम्पारण के बेतिया शहर में पहला मल्टीप्लक्स सिनेमा हॉल 3 स्क्रीन्स, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल का बहुत जल्द ही आपके शहर में शुरू होगा बहुत जल्द।

Connplex Brodia Today Brodia News Brodia APNA BETTIAH Bettiah Yamaha Rx Club

02/07/2023

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनता को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैंने दिल्ली वालों के हाथों में रखी फ्री की 7 रेवड़ी :

▶️ मुफ़्त और 24 घंटे बिजली
▶️ मुफ़्त और साफ पानी
▶️ महिलाओं के लिए मुफ़्त बस सफ़र
▶️ शानदार स्कूल बनाकर मुफ़्त शिक्षा
▶️ युवाओं के लिए 12 लाख रोज़गार का इंतजाम

01/07/2023

❤❤
बॉलीवुड फिल्म 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट के सफ़लता पर आयोजित समारोह में महेश भट्ट के साथ कुणाल मिश्रा

महेश भट्ट लिखित और कृष्णा भट्ट निर्देशित हॉरर मूवी '1920: हॉररर्स ऑफ द हार्ट' सिनेमाघरों में लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है. इसी खुशी में एक जश्न का आयोजन किया गया. जहां फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. विक्रम भट्ट अपनी बेटी की इस नई सफल पारी के लिए बहुत खुश हुए और काफी भावुक भी.

Kunal Mishra

30/06/2023

❤️❤️

डेविड कोरेनस्वेट को आधिकारिक तौर पर जेम्स गन के डीसी यूनिवर्स में नए सुपरमैन के रूप में घोषित किया गयावह क्रिस्टोफर रीव,...
28/06/2023

डेविड कोरेनस्वेट को आधिकारिक तौर पर जेम्स गन के डीसी यूनिवर्स में नए सुपरमैन के रूप में घोषित किया गया

वह क्रिस्टोफर रीव, ब्रैंडन रॉथ और हेनरी कैविल के बाद फिल्मों में सुपरहीरो की भूमिका निभाने वाले चौथे अभिनेता होंगे।

आज का शुभ विचार आपके लिए.
24/06/2023

आज का शुभ विचार आपके लिए.

24/06/2023

PATNA, BIHAR: लोकतांत्रिक विचारधारा की रक्षा के लिए विपक्ष एकजुट होकर लड़ेगा और जीतेगा: राहुल गांधी

, , , , , , , , , , ,

23/06/2023

PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया | Narendra Modi | NT

पीएम मोदी का अमेरिकी दौरा: पीएम मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया | मोदी अमेरिकी कांग्रेस का संबोधन

भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी कांग्रेस की एक संयुक्त बैठक को संबोधित किया।

वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया और उन्होंने उच्च स्तरीय बातचीत जारी रखने के लिए राष्ट्रपति बिडेन के साथ बातचीत की।

इससे पहले बुधवार को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और प्रथम महिला डॉ. जिल बिडेन के निमंत्रण पर पहली राजकीय यात्रा के लिए वाशिंगटन, डीसी पहुंचे।

जिल बिडेन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने स्टार्ट अप इंडिया की सराहना की, उद्यमियों से भारत के 'टेकेड' का हिस्सा बनने क...
22/06/2023

जिल बिडेन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने स्टार्ट अप इंडिया की सराहना की, उद्यमियों से भारत के 'टेकेड' का हिस्सा बनने को कहा

वाशिंगटन डीसी पहुंचने के तुरंत बाद, पीएम मोदी ने वर्जीनिया में नेशनल साइंस फाउंडेशन का दौरा किया और कहा, "युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए, हमने स्टार्ट अप इंडिया मिशन शुरू किया है। हमारा लक्ष्य इस दशक को एक तकनीकी दशक - टेकेड बनाना है।"

उद्धव ठाकरे, परिजनों की सुरक्षा कम की गई; मुंबई में मातोश्री के बाहर से मेटल डिटेक्टर हटाए गएउद्धव ठाकरे के काफिले से एक...
22/06/2023

उद्धव ठाकरे, परिजनों की सुरक्षा कम की गई; मुंबई में मातोश्री के बाहर से मेटल डिटेक्टर हटाए गए

उद्धव ठाकरे के काफिले से एक गाड़ी हटा दी गई है. ठाकरे के पास जेड-प्लस सुरक्षा है जिसमें उन्हें एक एस्कॉर्ट कार, तीन क्यूआरटी कमांडो वाहन और एक सुरक्षा प्रदान की जाती है। एक को हटाने के साथ ही उनका सुरक्षा काफिला छह गाड़ियों से घटकर पांच रह गया है..

19/06/2023

लखनऊ में फिल्म 'आदिपुरुष' का विरोध, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया | UP | Hindi News.

कमला सोहोनी की 112वीं जयंती पर गूगल डूडलआज का गूगल डूडल भारतीय बायोकेमिस्ट डॉ. कमला सोहोनी का 112वां जन्मदिन मना रहा है।...
18/06/2023

कमला सोहोनी की 112वीं जयंती पर गूगल डूडल

आज का गूगल डूडल भारतीय बायोकेमिस्ट डॉ. कमला सोहोनी का 112वां जन्मदिन मना रहा है। उस समय के दौरान वैज्ञानिक क्षेत्र में पीएचडी हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला थीं, जब भारतीय महिलाओं को वैज्ञानिक विषयों में स्पष्ट रूप से कम प्रतिनिधित्व दिया जाता था। बाधाओं को तोड़कर और संदेह करने वालों को गलत साबित करके, डॉ. सोहोनी ने न केवल जैव रसायन के अपने क्षेत्र में अग्रणी काम किया बल्कि भविष्य की भारतीय महिलाओं के लिए लैंगिक पूर्वाग्रह को दूर करने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक रास्ता बनाने में मदद की।

Kamala Sohonie

Address

Bettiah
Bettiah
845438

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when NT News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Bettiah media companies

Show All