Janata Sahkar

Janata Sahkar आपका अपना हिन्‍दी दैनिक
(2)

पश्चिमी राजस्थान के इस इलाके में जनता सहकार की शुरूआत एक सोच के साथ हुई। सोच लोगों की आवाज़ बनने की, उन्हे एक मंच देने की, जहां उनकी बात हो सके, जहां वो बात कर सके। ऐसा नही है कि इससे पहले इस इलाके में अखबार नही थे। अखबार तब भी थे और अब भी है, लेकिन जो नहीं था, हमने वो कमी पूरी की।

अब तक यहां के लोग अखबारों में घटनाओं के बारे में पढ़ा करते थे। उन घटनाओं के बारे में, जो उनके ईद-गिर्द देश दुनिया मे

ं घट रही थी। हमने महसुस किया कि लोग खबरों के साथ कुछ और भी चाहते है। जिस तरह हर समाज की, हर इलाके की अपनी जरूरते होती है। जिस तरह सभी को एक सोच, एक लकड़ी से नहीं हांका जा सकता। खार तौर पर उस देश में जहां चालीस कोस पर रहन-सहन, खान-पान यहां तक की बोलीयां भी बदल जाती है, हमने ये कैसे मान लिया कि वहां सबकी सोच एक सी होगी। यकीनन, ऐसा नहीं था, अब भी ऐसा नहीं है।

पश्चिमी राजस्थान के इस इलाकें के लोग क्या सोचते है, समाज और सरकार से वे क्या चाहते है? ये कुछ ऐसी बातें थी, जो अब तक अनसुनी-अनकही थी। इस इलाकें के हिसाब से, इलाकें के लोगों के हिसाब से उनकी अपनी सोच, अपनी जरूरते थी। हमने इस इलाकें को, इस इलाकें के लोगों को और उनकी जरूरतों को समझा। अखबारों और ख़बरों की भीड़ में हमने उनकी सोच, उनकी आवाज़ को एक मंच दिया। एक मंच, जहां उनकी बातें होने लगी, जहां वे बात करने लगे।

जिस दौर में जनता सहकार निखर रहा था, उस दौर में लोग खबरों से उकता चुके थे, वे अपनी बात रखना चाहते थे। हमने उन्हें यह मौका दिया, खबरों के साथ ही हमने उनकी सोच को जगह दी, मंच दिया। जहां उन्होनें अपनी बात की, अपनी बात रखी। हम ये दावा नहीं करते की हमने सब कुछ बदल दिया, हां, हम ये जरूर कहेगें कि हमने कुछ बदलने की शुरूआत कर दी। एक सफर की शुरूआत, जिसकी मंजिल बहुत नजदीक है।

मुझे याद है, जनता सहकार की शुरूआत के साथ ही हमने अपनी सोच के अनुरूप एक काॅलम की शुरूआत की थी। वह काॅलम यहां के लोग लिखते थे, वो लोगों का काॅलम था। वो लोग जिसे काॅमन मेन, आम आदमी की संझा दी जाती है। हमनें उस आम आदमी को खास बनाया। ‘‘बाड़मेर मेरी जुब़ा से’’ इस काॅलम में हमने लोगों को लिखने का मौका दिया। मौका अपने इलाके, अपने समाज, अपनी सोच को शब्दों में बंया करने का। अपने इलाकें की कौनसी चीजें, कौनसी बातें उन्हे अच्छी लगती है, वो अपने नेताओं, अपनी सरकार के बारे में क्या सोचते है। अपने आस-पास, अपने इलाकें में क्या बदलाव चाहते है।

सैकड़ों लोग हमसे सीधे जुड़े, सैकड़ों लोगों ने बंद लिफाफे में चिठ्ठी के रूप में अपनी सोच, अपनी भावनाओं को हम तक पहुंचाया और हमने उनकी आवाज़, उनकी सोच को एक मंच दिया। बस फिर क्या था, यह सिलसिला चल पड़ा। कहते है सफर की शुरूआत में ही देर होती है, मजि़ंल तो बहुत नजदीक होती, कई बार तो वो खुद-ब-खुद हमारे पास आ जाती है। हमारे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। लोगो तक पहुंचने की देर थी। हमने महसुस किया कि लोगों को बस हमारा ही इंतजार था।

आप देख रहे है, इस इलाकें के लोग अब अपनी बात कर रहे है। बात चाहे जमीन अधिग्रहण की हो, या कच्चे तेल के उत्पादन से जुड़ी। यहां तक की सरकारी योजनाओं को भी लोग अपने हिसाब से, अपने इलाकें, अपनी जरूरतों के हिसाब से मोड़ रहे है। अब यहां सड़के सीधे नहीं जाती, लोग सड़क किनारे खड़े इंतजार नहीं करते, अब सरहद की एक ढाणी से शुरू हुई सड़क सीधे संसद तक जाती है। शायद यही बदलाव की शुरूआत है।

खोथो की ढाणी, बायतु (बालोतरा) निवासी प्रतिभावान बिटिया वर्षा जाखड़ का राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन।
06/01/2024

खोथो की ढाणी, बायतु (बालोतरा) निवासी प्रतिभावान बिटिया वर्षा जाखड़ का राष्ट्रीय स्तर पर अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन।

बाड़मेर। 27 साल के युवा IAS सिद्धार्थ पालानीचामी का बाड़मेर तबादला, CEO जिला परिषद कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी...
06/01/2024

बाड़मेर। 27 साल के युवा IAS सिद्धार्थ पालानीचामी का बाड़मेर तबादला, CEO जिला परिषद कम-अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ई.जी.एस.एव पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी(माडा) पद पर हुआ तबादला, मदुराई निवासी सिद्धार्थ 2020 बैच के है आईएएस

नए जिला कलेक्टर बालोतरा सुशील कुमार यादव। 2017 बैच के सुशीलकुमार को पहली बार मिली कलेक्ट्री, हरियाणा निवासी सुशील कुमार ...
06/01/2024

नए जिला कलेक्टर बालोतरा सुशील कुमार यादव। 2017 बैच के सुशीलकुमार को पहली बार मिली कलेक्ट्री, हरियाणा निवासी सुशील कुमार होंगे बालोतरा जिला कलेक्टर, बालोतरा को पहले युवा कलेक्टर मिलने से विकास में लगेंगे पंख।

Kailash Choudhary
06/01/2024

Kailash Choudhary

06/01/2024

Ravindra Singh Bhati
06/01/2024

Ravindra Singh Bhati

आज का अखबार
06/01/2024

आज का अखबार

06/01/2024

इंदिरा रसोई योजना का नाम बदला, श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना के नाम की घोषणा

06/01/2024

हेमेन्द्र नागर होंगे बाड़मेर के नए अतिरिक्त जिला कलक्टर

#राजस्थान #बाड़मेर

06/01/2024

*CM भजनलाल ने दी उद्योगों को बड़ी सौगात, EC NOC मामले में उद्योगों को किया पेनल्टी मुक्त,प्रदेश की 1 हजार औद्योगिक इकाइयों को मिली राहत,प्रत्येक इकाई पर थी 2 से 5 लाख रुपये की पेनल्टी,अब बिना पेनल्टी ली जा सकेगी EC NOC , राजस्‍थान स्‍टेट पोल्‍यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जारी किए आदेश,बोर्ड मेम्बर सेक्रेटरी विजय एन ने जारी किए आदेश

06/01/2024

राजस्थान में 22 जनवरी को राम जन्मोत्सव का अवकाश घोषित।

06/01/2024

जैसलमेर से बड़ी खबर,

नई सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,

जैसलमेर सहित प्रदेशभर में बदले गए प्रशासनिक अधिकारी,

प्रताप सिंह होंगे जैसलमेर के नए जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट,

जैसलमेर कलक्टर आशीष गुप्ता को लगाया अलवर कलक्टर

परसाराम को लगाया गया जैसलमेर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर,

वही विवेक व्यास को लगाया फतेहगढ़ एसडीएम,

हनुमान सिंह राठौड़ होंगे जैसलमेर के एसडीएम

06/01/2024

प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS के हुए तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेश

शीतलहर के मद्देनजर बाड़मेर जिले में सभी स्कूलों में 6 से 13 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 वी तक अवकाश रहेगा और 6 से 8 वी तक 10 ब...
05/01/2024

शीतलहर के मद्देनजर बाड़मेर जिले में सभी स्कूलों में 6 से 13 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 वी तक अवकाश रहेगा और 6 से 8 वी तक 10 बजे के बाद संचालित होगी
#राजस्थान #बाड़मेर

05/01/2024

केन्द्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री तेली आज बाड़मेर के दौरे पर रहेगें

बाड़मेर। केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के राज्यमंत्री रामेश्वर तेली शनिवार से जिले की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वे केयर्न वेदांता टर्मिनल का दौरा एवं स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के राज्यमंत्री रामेश्वर तेली अपनी यात्रा के दौरान वे शुक्रवार, 05 जनवरी को सायं 06 बजे बाड़मेर पहुंचेगें तथा रात्रि विश्राम कैलाश इन्टरनेशनल होटल में करेंगे। वे शनिवार, 06 जनवरी को प्रातः 09 बजे कैलाश इन्टरनेशनल होटल से प्रस्थान कर 09ः45 बजे केयर्न ऑयल एंड गैस के टर्मिनल पहुंचकर दौरा करेगें। वे मंगला प्रोसेसिंग टर्मिनल से 11ः30 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान करेगें।

#राजस्थान #बाड़मेर

05/01/2024

दिया कुमारी को वित्त और पीडब्ल्यूडी विभाग, संजय शर्मा को बनाया वन मंत्री, कन्हैया लाल चौधरी को PHED, डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को पंचायती राज मंत्री, गजेंद्र सिंह खिंवसर चिकित्सा मंत्री

05/01/2024

# #बाड़मेर
निर्दलीय विधायक ने निकाली मां वाकल जन आशीर्वाद पैदल यात्रा, अपने निवास से विरात्रा तक जाएगी पैदल, घर से निकलने के बाद जगह-जगह हो रहा है स्वागत, करीब 60 किलोमीटर की लंबी यात्रा दो दिन में करेंगे पूरी, महंत जगरामपुरी भी गाड़ी में चल रहे साथ, महिलाएं और उनके सर्मथक भी चल रहे साथ

05/01/2024

शीत लहर के कारण विद्यालयों के समय में परिवर्तन अथवा अवकाश करने के लिए समस्त जिला कलेक्टर  को किया अधिकृत
05/01/2024

शीत लहर के कारण विद्यालयों के समय में परिवर्तन अथवा अवकाश करने के लिए समस्त जिला कलेक्टर को किया अधिकृत

05/01/2024

05/01/2024

Ravindra Singh Bhati
05/01/2024

Ravindra Singh Bhati

Kailash Choudhary Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan
05/01/2024

Kailash Choudhary Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan

05/01/2024

हंगामेदार रही #दिशा की बैठक।
Kailash Choudhary Aduram Meghwal Ravindra Singh Bhati Hameer Singh Bhayal

पूर्व सांसद मानवेंद्रसिंह फिर लौटेंगे भाजपा में। जसैलमेर से टिकट ना मिलने और सिवाना से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस से ना...
05/01/2024

पूर्व सांसद मानवेंद्रसिंह फिर लौटेंगे भाजपा में। जसैलमेर से टिकट ना मिलने और सिवाना से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस से नाराज चल रहे मानवेंद्रसिंह ने बाड़मेर में पत्रकारों से कहा की उनके अधिकतर समर्थक भी यही चाहते है की वे भाजपा में लौट जाय।
Manvendra Singh Jasol Bhajanlal Sharma Bharatiya Janata Party (BJP) Indian National Congress

घने कोहरे व अतिशीत दिन आगामी 2-3 दिन राज्य में जारी रहने की संभावना है।7 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 7 ...
05/01/2024

घने कोहरे व अतिशीत दिन आगामी 2-3 दिन राज्य में जारी रहने की संभावना है।
7 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। 7 जनवरी को उदयपुर, कोटा संभाग में हल्की बारिश, 8-9 जनवरी को जयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर, भरतपुर संभाग में बारिश होने की संभावना है।

CBI को  #राजस्थान में अब कार्रवाई की पुनः मिली छूट। पिछली सरकार ने लगाई थी CBI के बिना अनुमति कार्रवाई पर रोक।    Bhajan...
05/01/2024

CBI को #राजस्थान में अब कार्रवाई की पुनः मिली छूट। पिछली सरकार ने लगाई थी CBI के बिना अनुमति कार्रवाई पर रोक।
Bhajanlal Sharma Ashok Gehlot

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित,.केंद्रीय मंत्री चौधरी ने की केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा #बाड़म...
04/01/2024

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक आयोजित,.केंद्रीय मंत्री चौधरी ने की केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा

#बाड़मेर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री #कैलाशचौधरी की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं की वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग के साथ योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन करने को कहा।
इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत केंद्र सरकार की 45 विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई।
कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने जलजीवन मिशन में धीमी गति से कार्य करवाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्य में गति लाने बाबत निर्देश दिए। उन्होंने अवैध कनेक्शन पर प्रभावी कार्यवाही करने के साथ ठेकेदारों को पाबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी ठेकेदार मेन पावर की कमी बताकर अपनी जिम्मेदारी से नही बच सकता। उन्होंने जिले में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान निकलने के लिए जलदाय विभाग और विद्युत विभाग को सामंजस्य के साथ कार्य करने को कहा। सिणधरी सर्किल पर निर्माणाधीन नालों का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के निर्देश दिए।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 133463 परिवारों को विद्युत कनेक्शन जारी किए गए। सौभाग्य योजना के प्रथम चरण में 70617 कनेक्शन जारी कर लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है साथ ही द्वितीय चरण में जिले विद्युतीकरण से वंचित 18670 ग्रामीण घरेलू कनेक्शन जारी करने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। समेकित विद्युत विकास योजना के तहत बाड़मेर शहर के लिए 10.49 करोड़ तथा बालोतरा शहर में 3.61 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए। जिस पर डिमांड राशि जमा करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जले ट्रांसफार्मर को तुरंत बदलने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने विद्युत विभाग की समस्याओं का स्थाई समाधान करने हेतु जिले में विद्युत व्यवस्था को सुचारू करने के लिए आगामी 10 वर्षों को ध्यान में रखते हुए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही बालोतरा जिले को वरीयता देते हुए विद्युत संसाधन आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2023-24 में 11 सड़क कार्यों को पूर्ण करते हुए 62.20 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया। जिले में पाइप लाइन बिछाने की दौरान तोड़ी गई सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा करने पर ही राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिले की 670 ग्राम पंचायतों में 193452 श्रमिक नियोजित है तथा 19794 कार्य प्रगतिरत है। वर्ष 2023-24 में 01 से 08 दिन में 98.13 प्रतिशत श्रमिकों का भुगतान किया गया। इस पर गांवों में मनरेगा में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए सार्वजनिक निर्माण कार्यों को स्वीकृत करने के निर्देश दिए। किसान कल्याण राज्यमंत्री ने किसी प्रकार के भुगतान रोकने पर संबंधित अधिकारियों पर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वर्ष 2021-22 में जिले के 21 ब्लॉक में 36677 नए आवास स्वीकृत किए गए जिसमें प्रथम किश्त 39613 को, द्वितीय किश्त 38939 को तथा 35955 को तीसरी किश्त जारी कर दी गई है। इस आवासों में 36417 आवास कार्य पूर्ण हो गया है तथा 3260 में कार्य प्रगति पर है। जिस पर समीक्षा करते हुए राज्यमंत्री ने पात्र नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने के निर्देश दिए तथा आवेदक की गलती के कारण वंचित की सूचना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचालय निर्माण का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। जिले में संचालित आगनवाड़ी पर प्रभावी पर्यवेक्षण करते हुए समयबद्ध रूप से पोषाहार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने शिव विधानसभा क्षेत्र में शिक्षकों के खाली पदों पर सदन का ध्यान आकर्षित किया। जिस पर सांसद चौधरी ने खाली पदों को भरने का आश्वासन दिया। शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा जिले में खाली पदों की सूचना नही दिए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बैठक में आवश्यक सूचना के साथ आने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर समीक्षा करते हुए बताया गया कि आर्थिक सामाजिक सर्वे 2011 एवं अन्य योजना पात्र चयनित परिवारों में से 269935 परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना मे वांचित पात्र परिवारों का चयन कर जोड़ने के निर्देश दिए।

बैठक में बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी, पचपदरा विधायक डॉ अरुण चौधरी, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, बाड़मेर जिला कलक्टर अरुण पुरोहित, बालोतरा जिला कलक्टर राजेंद्र विजय, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट, जनप्रतिनिधियों समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Kailash Choudhary Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan

04/01/2024

बाड़मेर से निर्दलीय विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी ने विधानसभा चुनाव से पहले शायद वांकल माता से मन्नत मांगी थी कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद में आपके द्वार पर पैदल आकर पूजा अर्चना करूंगी। अब इस मन्नत पूरा होने के लिए डॉ. प्रियंका चौधरी कल बाड़मेर अपने आवास से सुबह 8 बजे पैदल चलकर विरातरा 6 तारीख को पहुंचेगी। जहां विधिवत पूजा अर्चना को करेगी!!

इससे पहले चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल जब चुनाव जीते थे। अगले ही दिन अपने समर्थकों के साथ बाड़मेर से विरात्रा मंदिर पैदल जाकर पूजा अर्चना की थी!!

04/01/2024

#नई दिल्ली. सीएम #अरविंदकेजरीवाल के घर को पुलिस ने चारो तरफ से घेरा. उनके आवास पर जाने वाले सभी रास्ते बंद किए गए. सीएम हाउस के स्टाफ को भी रोका गया आज प्रवर्तन निदेशालय मुख्यमंत्री केजरीवाल को कर सकता है गिरफ्तार

Manvendra Singh Jasol Hemaram Choudhary Ravindra Singh Bhati
04/01/2024

Manvendra Singh Jasol Hemaram Choudhary Ravindra Singh Bhati

Aduram Meghwal  Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan  BJP Rajasthan
04/01/2024

Aduram Meghwal Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan BJP Rajasthan

Kailash Choudhary Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan
04/01/2024

Kailash Choudhary Bhajanlal Sharma CMO Rajasthan Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Rajasthan

03/01/2024

राजस्थान मौसम अपडेट:
#जयपुर
राज्य में चल रहे घने कोहरे व शीतदिन की परिस्थितियां आगामी दो-तीन दिन और जारी रहने की संभावना है।
दिनांक 7-8 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 7-9 जनवरी के दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश/मावठ होने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केन्द्र
जयपुर

03/01/2024

प्रदेशवासियों को भजनलाल सरकार दे सकती है "NEW YEAR" गिफ्ट, आज राज्य में कम हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

03/01/2024

डीजी कॉन्फ्रेंस के बाद ही होगा अब राजस्थान में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा... कॉन्फ्रेंस के बाद ही IAS, IPS और RAS की निकलेगी ट्रांसफर लिस्ट...

Address

Near Panchbatti Circle, Behind Ray Colony School
Barmer
344001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janata Sahkar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janata Sahkar:

Videos

Share


Other Barmer media companies

Show All