Ojasvi Times

Ojasvi Times बाड़मेर/बालोतरा, पचपदरा, सिवाना, मोकलस
(1)

यहां आपको मिलेगी लेटेस्ट खबर, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-खिलाड़ी, सोशल मीडिया का वायरल रायता, फिल्म रिव्यू....

13/03/2023

राजस्थान: बाड़मेर—बालोतरा, पचपदरा, सिवाना, मोकलसर, जालोर, आस पास क्षेत्र से जुड़ी हर खबर Local And National News Publisher Leading Website

शो शुरू करने से पहले बहुत डरे हुए थे Kapil Sharma
13/03/2023

शो शुरू करने से पहले बहुत डरे हुए थे Kapil Sharma

राजस्थान: बाड़मेर—बालोतरा, पचपदरा, सिवाना, मोकलसर, जालोर, आस पास क्षेत्र से जुड़ी हर खबर Local And National News Publisher Leading Website

जसोल असामाजिक तत्व ने मंदिर घुसकर तोड़ी खेतलाजी की मूर्ति: आसपास के ग्रामीणों में फैला आक्रोश, तनाव बढ़ता देख एसडीएम डीए...
31/10/2022

जसोल असामाजिक तत्व ने मंदिर घुसकर तोड़ी खेतलाजी की मूर्ति: आसपास के ग्रामीणों में फैला आक्रोश, तनाव बढ़ता देख एसडीएम डीएसपी मौके पर पहुंचे देखिए पूरी ख़बर 👇👇👇https://ojasvitimes.in/

रन फोर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ-बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन ।देखिए पूरी ख़बर 👇👇👇 http...
31/10/2022

रन फोर यूनिटी के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ
-बाड़मेर जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए कई आयोजन ।
देखिए पूरी ख़बर 👇👇👇
https://ojasvitimes.in/

जोधपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम,‘रन फॉर यूनिटी’ में छलका उत्साह, राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई देख...
31/10/2022

जोधपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम,‘रन फॉर यूनिटी’ में छलका उत्साह, राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई
देखिए पूरी ख़बर 👇👇👇
https://ojasvitimes.in/

देखिए पूरी ख़बर 👇👇👇https://ojasvitimes.in/राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष पहुंची जोधपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल का ...
31/10/2022

देखिए पूरी ख़बर 👇👇👇
https://ojasvitimes.in/
राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष पहुंची जोधपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया,विद्यार्थियों से सीधा संवाद कायम कर ली घटनाक्रम की जानकारी,आयोग विद्यार्थियों के हित में जल्द ही जारी करेगा आदेश

देखिए पूरी ख़बर 👇👇👇https://ojasvitimes.in/जिला कलक्टर ने किया इन्दिरा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण,भोजन बनाने से लेकर परोसने...
31/10/2022

देखिए पूरी ख़बर 👇👇👇
https://ojasvitimes.in/
जिला कलक्टर ने किया इन्दिरा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण,भोजन बनाने से लेकर परोसने तक की प्रक्रिया की ली जानकारी,भोजन ग्रहण कर जानी गुणवत्ता

30/10/2022

संशोधित खबर
2 नवम्बर तक शहर की जलापूर्ति रहेगी बन्द
बाड़मेर
बाड़मेर लिफ्ट केनाल में हैडवर्क्स के रखरखाव के चलते बाड़मेर जिला मुख्यालय पर तीन दिन तक जलापूर्ति बन्द रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खण्ड के अधिशाषी अभियन्ता सतवीर यादव ने बताया कि अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभि विभाग , परियोजना खण्ड मोहनगढ ने अवगत कराया है कि बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के प्रथम चारण के तहत मोहनगढ़ एवं भागू का गांव हैडवर्क्स पर रखरखाव का संधारण हेतु 31 अक्टूम्बर को प्रातः 6 बजे से 2 नवम्बर को प्रातः 6 बजे तक बाड़मेर शहर की पेयजल आपूर्ति पुर्णतया बंद रहेगी। इसके बाद 3 नवंबर को बाड़मेर जिला मुख्यालय और अन्य जगहों वाली सभी जलापूर्ति सामान्य अन्तराल से दो दिन के अधिक अंतराल से होगी।

त्यौहारों पर सदभाव एवं सौहार्द्व की परंपरा कायम रखेंजिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजितदेखिए पुरी ख़बर👇👇👇https://oja...
20/10/2022

त्यौहारों पर सदभाव एवं सौहार्द्व की परंपरा कायम रखें
जिला स्तरीय शान्ति समिति की बैठक आयोजित
देखिए पुरी ख़बर👇👇👇
https://ojasvitimes.in/
बाड़मेर, 20 अक्टूबर । बाड़मेर जिले में त्यौहारो को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्वपूर्ण वातावरण मनाने की परंपरा रही है। इसको कायम रखते दीपावली एवं आगामी अन्य उत्सवों के दौरान सौहार्द्वपूर्ण वातावरण बनाए रखें। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान यह बात कही।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोक बंधु ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली समेत कई उत्सव आने वाले हैं एवं बाड़मेर का इतिहास है कि सभी वर्गों के लोग त्यौहार आपस में मिलजुल कर मनाते आए है। जो अपने आप में गौरवपूर्ण परंपरा है। आगामी दिनो में आने वाले त्यौहारो के दौरान सांप्रदायिक सौहार्द्व एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सब मिलकर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सूचना के संबंध में तत्काल जिला प्रशासन अथवा पुलिस को सूचित करें।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने विभिन्न समुदायो से आपसी समन्वय एवं सौहार्द्व बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि सौहार्द्वपूर्ण माहौल बनाए रखें। उन्होंने अफवाहों एवं सुनी-सुनाई बातो पर विश्वास नहीं करने के साथ समाज के मौजीज लोगो से अपनी जिम्मेदारी निभाने का अनुरोध किया। पुलिस अधीक्षक भार्गव ने कहा कि
बैठक में दीपावली पर्व पर पुख्ता कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पाक की व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पवार, उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, कौमी एकता कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट धनराज जोशी, अम्बालाल जोशी, नजीर मोहम्मद, मोहम्मद मंजूर कुरेशी समेत शांति समिति के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

राष्ट्रवादी गायक प्रकाश माली के वो महाराणा प्रताप कठे गायन को उपराष्ट्रपति धनकड़ ने सराहाबालोतरा- महामहिम उपराष्ट्रपति श्...
15/10/2022

राष्ट्रवादी गायक प्रकाश माली के वो महाराणा प्रताप कठे गायन को उपराष्ट्रपति धनकड़ ने सराहा

बालोतरा- महामहिम उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनकड़ के सम्मान में राजस्थान हरियाणा समाज द्वारा आयोजित हुए अभिवादन समारोह और दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध राष्ट्रवादी गायक प्रकाश माली ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। एंकर कोहिनूर राजू माली ने बताया कि भजन गायक प्रकाश माली के द्वारा गायन किए गए गीत वो महाराणा प्रताप कठे गायन पर उपराष्ट्रपति धनकड़ ने उनकी सराहना की। साथ ही माली ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत शानदार लोकगीत एवं भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर समूचा वातावरण राष्ट्र भक्तिमय बन गया। सूरत शहर में आयोजित हुए राजस्थान हरियाणा समाज द्वारा अभिवादन समारोह और दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, गुजरात के माननीय राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत जी, राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश पुनिया, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय राज्य मंत्री तथा सूरत सांसद श्रीमती दर्शना जरदोश, जालोर सांसद देवजी पटेल, पीपी चौधरी, चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, विधायक रानीवाड़ा नारायण सिंह देवल, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, दिनेश राजपुरोहित मौजूद रहे जिन्होंने गायक प्रकाश माली को आशीर्वाद दिया।

नोट:-सभी सपांदक महोदय तथा संवाददाता महोदयो से निवेदन है कि इस खबर को अवश्य प्रकाशित करावे धन्यवाद आभार।

श्रीमती नीरज कुमारी शर्मा होंगी बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक
14/10/2022

श्रीमती नीरज कुमारी शर्मा होंगी बालोतरा पुलिस उप अधीक्षक

14/10/2022

बालोतरा
श्रीमती नीरज कुमारी शर्मा नए उप पुलिस अधीक्षक बालोतरा।
श्री मदनलाल मीणा उप पुलिस अधीक्षक नवगठित वृत कार्यालय पचपदरा के उप पुलिस अधीक्षक,
सरकार ने जारी किए आदेश।

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बजरी के मामले में 17 तारीख को शुरू  करेगी धरना प्रदर्शनबालोतरा उपखंड मे बजरी के विवाद को ले...
14/10/2022

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बजरी के मामले में 17 तारीख को शुरू करेगी धरना प्रदर्शन

बालोतरा उपखंड मे बजरी के विवाद को लेकर मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। उसी को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा आज शुक्रवार को स्थानीय डाक बंगले में बजरी की दरें कम करने को लेकर तथा बजरी को लेकर चल रहे विवाद के संदर्भ में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री तथा जिला परिषद सदस्य उमेदाराम बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में बिजली की दरें अत्यधिक है। जिससे आम आवाम को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच बजरी के मामले में कई लोगों की जान भी जा चुकी है, तो भी सरकार द्वारा बजरी की दरें ना तो कम की जा रही है ना ही रॉयल्टी ठेकेदार कार्मिकों की दादागिरी को कम किया जा रहा है, तथा बजरी को लेकर बालोतरा में महापड़ाव का आयोजन किया था। जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों ने समर्थन किया था पर अपने पार्टी के खिलाफ किसी व्यक्ति विशेष या किसी नेता ने आवाज नहीं उठाई पर अभी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इस बजरी के मामले में 17 तारीख को बालोतरा धरना प्रदर्शन करेगी जो कि जब तक बजरी की दरे कम नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जिसमें राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व संयोजक हनुमान बेनीवाल भी अनशन में भाग लेंगे। वहीं स्थानीय अधिकारी भी बजरी माफियाओं के साथ मिलकर उन्हें व्यापार करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ना तो उन पर कार्रवाई की जा रही है नहीं कोई काम किया जा रहा। केवल अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। वहीं इसी बीच दोनों राजनीतिक पार्टियां आपस में आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। उन दोनो पार्टीयों को बजरी की दरें कम नही करवानी है नहीं कोई कार्य केवल आरोप-प्रत्यारोप लगाकर लोगों को बहकावे में लिया जा रहा है।

दोनों पार्टी आरोप-प्रत्यारोप तक ही सीमित:-डोली

वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कल्याणपुर ब्लॉक अध्यक्ष व युवा नेता थान सिंह राजपुरोहित डोली ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों राजनीतिक पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में पूर्व राजस्व मंत्री तथा विधायक दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं यह केवल लोगों को केवल बहकावे में लिया जा रहा है। तथा पूर्व राजस्व मंत्री अभी बुजुर्ग है तो बुजुर्ग होने के कारण मानसिकता भी अभी कमजोर हो गई है। उन्हें बोलना तक नहीं आता है केवल कपड़े उतार के राज्य बना देगे।इस प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप लगाने केवल मनगढ़ंत बातें हैं। वहीं स्थानीय विधायक द्वारा कहा जाता है कि ऊपर तक बात की जाएगी पर सत्ता में होते हुए भी अपनी बात को ऊपर तक नहीं रखते नहीं ऊपर के अधिकारी व नेता बात तक नहीं सुनते हैं इससे ज्यादा शर्म की क्या बात होगी। सरकार तथा आपस में सिस्टम सेट नहीं होने के कारण इसका पूरा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।बहुजन समाज के नेता श्याम डांगी ने बताया कि सभी समाजों को साथ में लेकर बजरी की रेट कम करवाने के लिए अनिचित कालीन धरना बालोतरा डाक बंगला के आगे आयोजित किया जाएगा जब तक मांगे नहीं मानी जाती है तब तक धरना खत्म नहीं करेंगे और आर पार की लड़ाई लड़ेंगे इस दौरान ओमप्रकाश बैराड़ रमेश जाट सुरेश सियाग सहित कई साथी मौजूद थे

मॉडल स्कूल का ट्यूर हुआ रवाना   मॉडल विद्यालय का ट्यूर शैक्षणिक भ्रमण में द्वारका, नागेश्वर, भेंट द्वारका, पोरबंदर, सोमन...
14/10/2022

मॉडल स्कूल का ट्यूर हुआ रवाना मॉडल विद्यालय का ट्यूर शैक्षणिक भ्रमण में द्वारका, नागेश्वर, भेंट द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ के लिए 14 तारीख को रवाना हुआ| प्राचार्य पीताम्बर धीर ने गाड़ियों को हरि झन्डी दिखाकर रवाना किया| प्रधानाचार्य ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य है| उनसे बच्चों में देखकर के ज्ञान स्थाई होता है| इसलिए प्रतिवर्ष बच्चों को भ्रमण के लिए ले जाना चाहिए और इसी को ध्यान में रखते हुए यह भ्रमण बच्चों को करवाया जा रहा है| इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहें|

दोषियों पर कार्यवाही की मांग व संयुक्त निदेशक सांखला के समर्थन में ज्ञापन सौंपाबालोतरा - शिक्षा विभाग में रिश्वत प्रकरण ...
14/10/2022

दोषियों पर कार्यवाही की मांग व संयुक्त निदेशक सांखला के समर्थन में ज्ञापन सौंपा
बालोतरा - शिक्षा विभाग में रिश्वत प्रकरण को लेकर विभिन्न शिक्षक संघों एवं सामाजिक संगठनों ने संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला के समर्थन में उपखंड अधिकारी विवेक व्यास को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।उन्होंने कहा कि इसमें संयुक्त निदेशक सांखला की कोई भी भूमिका नहीं है। निर्दोष को न्याय मिले वह दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले इसकी मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में माली सैनी अधिकारी कर्मचारी संघ, राजस्थान प्राध्यापक संघ रेसला उप शाखा बालोतरा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा बालोतरा, माली समाज सर्वोदय सोसायटी ,संत लिखमाराम शिक्षण संस्थान, माली समाज विकास समिति, आर्य समाज गांधीपुरा सहित कई संगठन शामिल रहे। माली सैनी अधिकारी कर्मचारी संघ के संरक्षक माणकचंद कछवाहा ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा अपने बयान में कभी भी संयुक्त निदेशक का नाम नहीं लिया उन्होंने एडीईओ विक्रम गहलोत का नाम लिया जबकि संयुक्त निदेशक सांखला उन दिनों लगातार जयपुर विभागीय कार्यों में व्यस्त थे। यह उनकी छवि धूमिल करने का षड्यंत्र है। उनके ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही राजस्थान सरकार ने उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी उन्हें 1 वर्ष के लिए पुनः संयुक्त निदेशक के पद पर नियुक्त किया ।अतः संघ निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता है। इस अवसर पर लाख सिंह डूंगरोत, यशवंत सिंह ,महेंद्र दवे ,गोविंदराम परिहार, वागाराम पंवार, वासुदेव सुंदेशा, लक्ष्मणलाल कछवाहा,सांवलचंद पंवार ,लूणचंद पंवार, ओमप्रकाश परिहार, सुरेश पंवार, भरत पंवार, अशोक परिहार, नरेंद्र परिहार, जितेंद्र गहलोत, खेताराम पंवार, गणपत पंवार, देवीलाल चौहान, ओमप्रकाश पंवार, महेंद्र सुंदेशा जितेंद्र परिहार,दिनेश पंवार सहित कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे।

3 लाख रूपये की नकबजनी का खुलासा खुलासा 02 षातिर चोर गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार जिलें में संपति से सं...
14/10/2022

3 लाख रूपये की नकबजनी का खुलासा

खुलासा 02 षातिर चोर गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक बाडमेर के निर्देषानुसार जिलें में संपति से संबंधित अपराधों की रोकथाम व वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नितेष आर्य अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एंव श्री धनफुल मीणा वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन
में श्री कमलेष उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षैत्र के बाणियावास गांव में हुई 03 लाख रूपये की नकबजनी की घटना का मात्र 48 घण्टे में खुलासा कर 2 षातिर चोरों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की। घटना का विवरणः- दिनांक 11.10.2022 को प्रार्थी श्री भूरसिह
पुत्र श्री षिवनाथसिह जाति राजपूत निवासी बाणियावास ने पुलिस थाना मण्डली पर रिपोर्ट पेष की कि दिनांक 10 व 11.10.2022 को मध्य रात्रि अज्ञात
चोरों द्वारा प्रार्थी के रहवासीय घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेष कर कुल
03 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवरात व नकदी चुराकर ले जाना बताया
वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अज्ञात चोरों की तलाष पतारसी षुरू की
गई। कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण की घटना की गंभीरता को मध्यनजर रखते
हुए श्री कमलेष उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस टीम
द्वारा अज्ञात चोरों की दस्तायाबी हेतु मुखबीर की सूचना व तकनीकी
सहायता से मुलजिम भोमाराम पुत्र श्री कानाराम जाति मेघवाल निवासी
नेवरी ढाणा पुलिस थाना कल्याणपुर व दिनेश पुत्र सोहनराम जाति मेघवाल निवासी बाणियावास पुलिस थाना मण्‍डली को गिरफतार किया गया। मुलजिमानों से चोरी किया गया माल मषरूका की बरामदगी के प्रयास जारी
है।

14/10/2022

पानी के लिए तरस रही है बालोतरा की जनता :चौहान

बालोतरा में विगत कुछ दिनों में पानी की समस्या ने आमजन को त्राहि माम करने को मजबूर कर दिया है।भाजपा जिला मिडिया प्रभारी धर्मेन्द्र दवे ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष महेश बी चौहान द्वारा जनता की इस दुर्दशा पर स्थानीय विधायक और जल प्रबंधन कर्मचारियों को घेरते हुए कहा कि काम किया है, काम करेंगे का नारा देने वाले विधायक जनता की पानी की समस्या का समाधान आखिर कब करेंगे।जंहा जनता एक एक बूँद को तरस रही है वंही लापरवाह आला अधिकारी और विधायक लीपापोथी में लगे हुए है।उनको ज्ञात ही नहीं है कि जनता बेचारी अपने घर में पानी की समस्या के चलते महंगे दामों में पानी की टंकिया डलवाकर अपना जीवन यापन कर रही है ।जंहा अघोषित बिजली कटौती से तो जनता परेशान थी ही, वही अब पानी की समस्या ने रही सही कसर पूरी करदी।इस कुशाशन में जनता जीते जी नरक भोग रही है ।ना जाने आखिर कब ये सरकार जनता की सुध लेगी।सरकार से लंबे समय से बालोतरा उपखंड स्तर पर जल संचयन की मांग रखी हुई है जिससे अघोषित ब्रेक डाउन में शहर वासियों को तकलीफ न हो।लेकिन पानी का व्यापार हो रहा है।चौहान ने विधायक और प्रशाशनिक अधिकारीयों को चेतावनी देकर कहा कि अगर जल्दी ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता आम जनता के साथ सड़को पर उतरेगा और उग्र आंदोलन करेगा ।भारतीय जनता पार्टी जनता की पीड़ा को भली भांति समझती है और हम जनता की आवाज को उठाकर उनको न्याय दिलाएंगे ।

डी.आर.जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के अन्तर्गत स्वच्छता...
13/10/2022

डी.आर.जे. राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में स्वच्छ भारत अभियान 2.0 के अन्तर्गत स्वच्छता रैली निकाली गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य अर्जुनराम पूनिया ने कहा कि विद्यार्थी जीवन पूरे जीवन का स्वर्णिम समय है। इसी अवस्था में ज्ञान प्राप्त करते हुए संस्कारों को अपनाया जाता है, क्योंकि इस अवस्था में बुद्धि
तीव्र होती है व मन निर्मल होता है। इस काल में विद्यार्थी के भीतर सीखने व कुछ करने की अलग ही उमंग होती है। यह अवस्था सारे जीवन की बुनियाद है। विद्यार्थी को देश की आशा देश का भविष्य, भावी पीढ़ी का कर्णधार माना जाता है । स्वच्छता, भक्ति के समान है, जिसका अर्थ है स्वच्छता से ईश्वरत्व या अच्छाई का मार्ग प्रशस्त होता है। स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है और उन्हें अपने और अपने आसपास की स्वच्छता और स्वच्छता को बनाए रखने की आवश्यकता है। महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को सभी को मिलकर पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी प्रतिभा सोनी ने कहा कि स्वच्छता शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से अच्छा होने का एहसास दिलाती है और अच्छे व्यक्तित्व और इस प्रकार दूसरों पर अच्छा प्रभाव डालने में मदद करती है। स्वच्छता एक व्यक्ति को उसके स्वच्छ कपड़े और अच्छे व्यक्तित्व के माध्यम से साफ चरित्र दिखाती है। स्वच्छता शरीर, मन और आत्मा को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखकर अच्छे चरित्र को जन्म देती है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगो को दैनिक कार्यो में से कुछ घण्टे निकालकर अपने व अपने आस पास स्वच्छता संबंधी कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है।सहायक आचार्य भरत कुमार आर्य ने कहा कि व्यक्ति की व्यक्तिगत स्वच्छता
और नैतिक स्वास्थ्य के बीच घनिष्ठ संबंध है। व्यक्तिगत स्वच्छता को शरीर और आत्मा की पवित्रता का प्रतीक माना जाता है जो स्वस्थ और आध्यात्मिक संबंध प्राप्त करने के लिए आवश्यक है। स्वयं सेवको ने बड़े उत्साह से कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।

*बाड़मेर बालोतरा से संवाददाता _विकास माली की रिपोर्ट_ 733988594*कस्बा बालोतरा मे हुई लूट की घटना का पर्दाफाश,लूट की घटना...
12/10/2022

*बाड़मेर बालोतरा से संवाददाता _विकास माली की रिपोर्ट_ 733988594*

कस्बा बालोतरा मे हुई लूट की घटना का पर्दाफाश,

लूट की घटना रचने वाले कथित पीड़ित को किया गिरफ्तार थाना बालोतरा पर कल दिनांक 11.10.2022 को प्रार्थी श्री पुरूषोतम सेठिया पुत्र श्री शंकरलाल जाति ओसवाल निवासी विमलनाथ कोलोनी बालोतरा द्वारा 500000 / अक्षेर पांच लाख रूपये मोटर साईकिल सवार द्वारा लूट के ले जाने के सम्बन्ध में दर्ज प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन में श्री उगमराज सोनी नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा घटना के कथित पीड़ित भोपालचन्द्र उर्फ भोपाल द्वारा लूट की झूठी रची गई वारदात का खुलासा कर आरोपी को दस्तयाब कर 5,00000/ अक्षरे पांच लाख रूपये बरामद करने मे सफलता हासिल की।

घटना का विवरण कल दिनांक 11.10.2022 को प्रार्थी श्री पुरूषोतम सेठिया पुत्र श्री शंकरलाल जाति ओसवाल निवासी विमलनाथ कोलोनी बालोतर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरी फर्म रूचिका ट्रेडिंग कम्पनी ए 171819 विमल विहार बिजनेश पार्क, चतुर्थ चरण औधोगिक क्षेत्र खेड रोड बालोतरा मे आई हुई है। मेरी फर्म मे भूपेन्द्र कुमार पुत्र बाबुलाल जाति बोहरा ओसवाल निवासी बालोतरा वाले काम करते है, जो दिनांक 11.10.2022 को समय 10.40 ए.एम. पर मेरी उक्त फर्म से एच डी एफ सी बैंक शाखा खेड़ रोड बालोतरा मे 5,00000/ रूपये जमा कराने के लिए मोटर साईकिल से ट्रीटमेंट प्लांट से करीबन 100-150 मीटर बालोतरा की तरफ जाते हुए के साईड की गली से एक व्यक्ति मोटर साईकिल लेकर आया व भूपेन्द्र कुमार के हाथ से 5,00000/ अक्षरे पांच लाख रूपये की थैली छीन कर चुरा कर बालोतरा की तरफ भागने लगा, भूपेन्द्र ने पिछा किया। मगर मोटर साईकिल सवार लूटेरा भागने मे सफल रहा। वगैरा पर प्रकरण पंजीबद्ध टीम का गठन कर आरोपीयान की तलाश पतारसी शुरू की।

कृषि विज्ञान केंद्र गुडामालानी द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन     👇👇👇   https://ojasvitimes.in/    कृषि विज्ञ...
12/10/2022

कृषि विज्ञान केंद्र गुडामालानी द्वारा स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का आयोजन 👇👇👇
https://ojasvitimes.in/

कृषि विज्ञान केंद्र गुडामालानी के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वच्छ भारत अभियान के तहत दिनांक 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक कृषि विज्ञान केंद्र विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किए जा रहे है! इसके तहत कृषि विज्ञान केंद्र गुडामालानी के द्वारा महावीर शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय गुडामालानी में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया और इसमें सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया और इस दौरान प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया उसके अंदर विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया! इस दौरान प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य श्री गेनाराम माली श्री बाबूलाल इत्यादि स्टाफ उपस्थित रहे! इसी कड़ी में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय राठौड़ों की ढाणी में भी स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया! तथा डॉ. गीतेश मिश्र विषय विशेषज्ञ पशुपालन ने बताया कि स्वच्छता एक हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है और हम सबको एवं स्वस्थ रहकर पूरे देश को स्वच्छ रखने का संकल्प कर अपने आसपास के सामाजिक धार्मिक स्थलों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए जिससे कम से कम संक्रमण और बीमारियां कम फैले! इस दौरान डॉ. रावता राम विद्यार्थियों के जीवन में स्वछता की महत्ता पर प्रकाश डाला!

*राजस्थान में धतूरे की पांचवीं नई प्रजाति की खोज*उदयपुर (पवन मेघवाल)। प्रदेश के प्रमुख पर्यावरण विशेषज्ञों द्वारा किए गए...
12/10/2022

*राजस्थान में धतूरे की पांचवीं नई प्रजाति की खोज*

उदयपुर (पवन मेघवाल)। प्रदेश के प्रमुख पर्यावरण विशेषज्ञों द्वारा किए गए एक अनुसंधान के तहत राजस्थान में धतूरे की नई प्रजाति मिली है। इस प्रजाति को ढूंढने का श्रेय उदयपुर के सेवानिवृत्त वन अधिकारी व पर्यावरणविद् डॉ. सतीश शर्मा, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी उदयपुर के जीव विज्ञानी डॉ.अनिल सारस्वत तथा जालौर वन मंडल के सहायक वन संरक्षक अनिल कुमार गुप्ता को जाता है।
वनस्पति विज्ञों के अनुसार संसार में धतूरे की 14 प्रजातियां ज्ञात है, जिनमें राजस्थान में 4 प्रजातियां ज्ञात है। हाल ही में राजस्थान में धतूरे की पांचवी प्रजाति धतूरा डिस्कलर का पता चला है।
डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि राजस्थान में पूर्व में मिलने वाली चारों प्रजातियों के फूल का आंतरिक गला सफेद या गंदला सफेद होता है, लेकिन नई प्रजाति के फूल का गुलाब जामुनी है। यह प्रजाति जालौर जिले में जाबिया, सुंधामाता, पूरन, राजपुरा, दांतलावास, कटोला की ढाणी, भीनमाल में देखी गई। इस प्रजाति को जैसलमेर शहर में भी उगते देखा गया है।
इस तरह की है नई प्रजाति:
इस प्रजाति का धतूरा राजस्थान में लगभग 60 सेमी तथा ऊंचा बढ़ता देखे गया जो कई जगह खासकर जैसलमेर शहर में तो निरंतर एक सघन पैच़ के रूप में उगता देखा गया। इस प्रजाति में फूल 16 से 18 सेंटीमीटर लंबा होता है जो बाहर से सफेद होता है लेकिन अंदर गले में स्कान्ठ बैंगनी धब्बा होता है। इसके फूल रात्रि में खिलते हैं तथा दिन उगने पर मुरझा जाते हैं। फूल सीधा खिलता है लेकिन उसकी जगह बना फल नीचे की तरफ मुड़कर लटकता हुआ नजर आता है। इस पौधे के पत्ते संतूर होते हैं।
यह पौधा मूल रूप से उत्तरी अमेरिका, मैक्सिको तथा कैरेबियन द्वीप का निवासी है। मिस्र में इसकी दवा हेतु खेती की जाती है। प्रथम बार इसे 1833 में भारत के बर्नहार्डी नामक वैज्ञानिक ने देखा था बाद में इसे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी खोजा गया। राजस्थान इस सूची में अब नया राज्य जुड़ गया है तथा राजस्थान में यह इसकी प्रथम उपस्थिति दर्ज हुई है। इस प्रजाति सहित अब राजस्थान में धतूरो की 5 प्रजातियां ज्ञात हो गई है। इस महत्वपूर्ण खोज को हाल ही में अनुसंधान जर्नल ‘इंडियन जर्नल आफ एनवायरमेंटल साइंस‘ ने अपने अंक 26 में प्रकाशित किया है।

सर्फ दंश की महिला को फ्रेस ब्लड डोनेट कर बचाई जानरक्तकोष के युवा हर जरूरतमंद के लिए सेवा को समर्पित - राजू राम गोलबालोतर...
11/10/2022

सर्फ दंश की महिला को फ्रेस ब्लड डोनेट कर बचाई जान

रक्तकोष के युवा हर जरूरतमंद के लिए सेवा को समर्पित - राजू राम गोल

बालोतरा के रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा द्वारा हर जरूरतमंद के लिए सेवा में समर्पित हैं संस्थान सदस्य राजूराम गोल ने बताया की गुरुवार सुबह सुंदर को सर्प दंश मरीज होने के कारण डॉक्टर द्वारा फ्रेस ब्लड की जरूरत होने पर परिजनों ने स्थानीय संस्थान को सूचना मिलने पर संस्थान सदस्य विक्रम सिंह चारण ने रक्तदाता सुमेर सिंह डाभड़ से संपर्क कर तुरंत ब्लड बैंक बुलाकर कर रक्तदान कर सुंदर को जीवन दान देने में मदद की।सदस्य विक्रम सिंह चारण ने बताया की रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही है और संस्थान के सदस्य हर समय जरूरतमंद के लिए सेवा में तत्पर है।कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान द्वारा मानवीय कार्यों में अपनी संपूर्ण रहती है।रक्तदाता सुमेर सिंह ने बताया की आज किसी जरूरतमंद मरीज को रक्तदान करने का सौभाग्य मिला है उसके लिए संपूर्ण मानवतावादी संस्थान रक्तकोष मित्र मंडल टीम का आभारी हु।संस्थापक राजूराम गोल ने बताया की रक्तदान से बढ़कर कोई दान नही हैं और रक्तकोष मित्र मंडल का एक ही ध्येय है जिसका कोई नही हो उसका रक्तकोष मित्र मंडल है और रक्तदान करने वाले रक्तदाता का आभार व्यक्त किया है।

11/10/2022

राजकीय पीजी कॉलेज मे राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित
बाड़मेर, 11 अक्टूबर। राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, बाडमेर तथा राजकीय पीजी महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय साइबर जागरुकता माह अक्टूबर, 2022 के अंतर्गत मंगलवार को पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया गया। कार्यक्रम में पीजी कॉलेज के सह आचार्य मुकेश जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम समन्वयक एवं विशेषज्ञ प्रशान्त जोशी ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के नवीन साइबर अपराध सेक्सटोरशन, फिशिंग, स्मिशिंग, मीडिया संबंधी अपराध व इनसे सुरक्षा संबंधित तकनीकी ज्ञान तथा सावधानियों के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अपराध होने पर 1930 टोल फ्री नंबर तथा cyybercrime.gov.in पर रिपोर्टिंग की प्रक्रिया भी बताई। रोशनलाल जैन ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध के आर्थिक, सामाजिक कारण तथा वित्तीय धोखाधड़ी जैसे एटीएम कार्ड स्किमिंग, क्यू आर कोड, सिम क्लोनिंग द्वारा होने वाली धोखाधड़ी के बारे मे व्याख्यान दिया। श्रीमती ममता चौधरी ने मल्टी फेक्टर ऑथेन्टिकेशन व पासवर्ड सिक्योरिटी मैनेजमेंट के बारे में अवगत कराया।
कार्यक्रम के अंत में राजकीय पीजी कॉलेज के सोहनराज परमार ने कार्यक्रम आयोजकों तथा अन्य सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा छात्रों से कहा कि कार्यक्रम के दौरान अर्जित ज्ञान को अपने परिवार, क्षेत्र में साझा कर सभी को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रवक्ता प्रियंका मीना ने पोस्टर मेकिंग तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई। एन.एन.एस. प्रभारी मुकेश जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम मे पीजी कॉलेज के सभी सह आचार्य गण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
साइबर सुरक्षा कार्यक्रम आगामी दिनों मे भी शहर के अन्य विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालयों मे आयोजित किया जाएगा ताकि अधिकाधिक साइबर जागरूकता का प्रसार हो।

न्तराष्ट्रीय बालिका दिवसहर दिन बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए - राजपुरोहितबाड़मेर, 11 अक्टूबर। मंगलवार को 11 वे ...
11/10/2022

न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस
हर दिन बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए - राजपुरोहित
बाड़मेर, 11 अक्टूबर। मंगलवार को 11 वे अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन स्थानिय अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडमेर के सभागार में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महिला अधिकारिता के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस वर्ष बालिकाओं में जेण्डर के आधार पर होने वाले भेदभाव शिक्षा तक पहुँच, पोषण, कानुनी अधिकार, चिकित्सा देखभाल, भेदभाव से सुरक्षा, महिलाओं के खिलाफ भेदभाव बाल विवाह जैसे अन्य मुद्दे पर लैंगिक समानता को बढ़ाने एवं जन समुदाय में जागरूकता हेतु इस वर्ष आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हर दिन बालिका दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए जिससे हम जेण्डर के आधार पर हो रहे भेदभाव को समाप्त कर सकते है। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा बालिका दिवस पर विचार रखे कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के सुपरवाईजर विमला बिश्नोई में बालिकाओं से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में स्थानीय विद्यालय प्रशासन, प्रचेता हरजीराम सहित बालिकाएं उपस्थित रही कार्यक्रम का संचालन एक्शन एड युनिसेफ के जोनल समन्वयक विकाससिंह रावत द्वारा किया गया।

09/10/2022

https://youtu.be/SaMfMnKUZLY

*चौधरी ने बोला प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला*
बजरी के अवैध खनन पर नियंत्रण को लेकर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने लिखा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र

बजरी के अवैध खनन एवं इसकी लूट को लेकर चल रही बंदरबांट के मुद्दे को लेकर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बोला प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला, कहा- सरकार की मिलीभगत से आमजन को आर्थिक रुप से लूट रहे सरकारी अधिकारी

राजीव गांधी भवन का शिलान्यास किया गया 👇👇👇https://ojasvitimes.in/स्थानीय नया बस स्टैंड के समीप स्थित भूखंड पर राजीव गांधी...
05/10/2022

राजीव गांधी भवन का शिलान्यास किया गया 👇👇👇
https://ojasvitimes.in/
स्थानीय नया बस स्टैंड के समीप स्थित भूखंड पर राजीव गांधी भवन के निर्माण की आधारशिला रखी गई.पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने वैदिक रीति से पूर्ण विधि-विधान अनुसार विजयदशमी को शुभ मुहूर्त में प्रातः 11:01 पर पांच प्रस्तर खंड स्थापित कर भवन की आधारशिला स्थापित की है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए विधायक प्रजापत ने कहा कि हमारे क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बहुत लंबे समय से इच्छा थी कि भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के नाम से बालोतरा में बहु उपयोगी एवं सर्व सुविधा युक्त एक भवन का निर्माण हो कार्यकर्ताओं की यह अभिलाषा अब पूर्ण होने जा रही है उक्त भवन आप सभी के योगदान से शीघ्र ही पूर्ण होकर साकार रूप ले लेगा
बालोतरा पंचायत समिति प्रधान व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भगवत सिंह जसोल ने स्वागत भाषण देते हुए राजीव गांधी भवन की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में चर्चा कर आगंतुक अतिथि पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अब्दुल रहमान मोयला मेवाराम मेहता श्रीमती शारदा चौधरी भंवरलाल भाटी तिला राम गोदारा पूर्व सभापति रतन खत्री पूर्व उपसभापति राधेश्याम माली उप प्रधान गोविंदराम खारवाल पूर्व प्रधान बाबू सिंह शीतली सरपंच संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान सेवादल के जिला अध्यक्ष डालूराम प्रजापत पूर्व जिला परिषद सदस्य देवेंद्र करण का नाना नेता प्रतिपक्ष महबूब खान सिंधी ब्लॉक संगठन महामंत्री शंकरलाल सलुं दिया ओम भाटिया व रामप्रसाद अरोड़ा का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्लॉक संगठन महामंत्री शंकरलाल सलुंदिया ने भवन निर्माण में आर्थिक योगदान की अपील की तो दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान देने का विश्वास दिलाया इस अवसर पर एडवोकेट सतीश खिवसरा लालाराम घारू रामेश्वर प्रजापत लालाराम माली श्रीमती दुर्गा देवी श्रीमती चंद्रा बालड राजेंद्र सोनी भरत गहलोत बाबू खान कलर श्रवण चौधरी नेमीचंद माली चंपालाल प्रजापत अमराराम माली गोविंद राम जीनगर नरसिंह प्रजापत ऊकाराम राम परिहार सालगराम परिहार मांगीलाल सांखला वीरम सिंह थोब बगदाराम बॉस टी कमाराम चौधरी बाबूलाल थोरी राजू राम भील ठाकराराम गोदारा संतोष शर्मा गोपाल सिंह राजपुरोहित चंपा लाल माली अशरफ अली मोती लाल माली जाकिर हुसैन मोयला नासिर चंडवा रफीक कुरैशी श्रवण सुंदेशा पीराराम प्रजापत ओमाराम देवासी अभय सिंह सरवड़ी हुकमाराम माली बाबूलाल नामा गोपाराम पालीवाल छगन जोग सन रमेश चौधरी सरपंच चैन करण देवी सिंह सरवड़ी नारायण सिंह रोशन खान सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे

*नौ दिन तक आयोजन नवरात्रि महोत्सव का हुआ समापन* मां दुर्गा के शारदीय नवरात्रों में मां कुलदेवी गरबा मंडल के नाम से मुंडे...
05/10/2022

*नौ दिन तक आयोजन नवरात्रि महोत्सव का हुआ समापन* मां दुर्गा के शारदीय नवरात्रों में मां कुलदेवी गरबा मंडल के नाम से मुंडेलो की ढाणियां, खार की ढाणी, भीमरलाई में गरबों का नौ दिन तक आयोजन किया गया।👇👇👇
https://ojasvitimes.in/

नवरात्रि महोत्सव का हुआ समापन
बालोतरा:- मां दुर्गा के शारदीय नवरात्रों में मां कुलदेवी गरबा मंडल के नाम से मुंडेलो की ढाणियां, खार की ढाणी, भीमरलाई में गरबों का नौ दिन तक आयोजन किया गया। जिसका महानवमी को समापन किया गया।
इस गरबा मंडल के व्यवस्थापक कैलाश कुमार मुंडेल ने बताया कि ये इस गरबा मंडल का प्रथम वर्ष था जिसमें बालक- बालिकाओं, महिलाओं और युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। नौ दिन तक गरबा, डांडिया, नृत्य, नाटक और अनेक कार्यक्रम हुए।
इसके समापन समारोह में मुख्य अतिथि गोल स्टेशन सरपंच दरपला देवी प्रजापत रही एवं विशिष्ट अतिथि में भीमरलाई सरपंच घेवाराम प्रजापत, बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर दुर्गाराम मूंढ, समाजसेवी वीरमाराम साड़ीवाल, टीकमाराम प्रजापत, प्रतापसिंह महेचा, खेमराज खोथ रहे।
कार्यक्रम में पुरस्कार की व्यवस्था गोल स्टेशन सरपंच प्रतिनिधि वीरमाराम साड़ीवाल की तरफ से रही। इस दौरान खेराजराम प्रजापत, अचलाराम मुंडेल, केसाराम थोरी, पेमाराम प्रजापत, घेवरचंद प्रजापत, रूगाराम जांणी, दिनेश सुथार, जसराज जांणी,नवाराम पंवार, हेमराज शर्मा, हनुमान सियोटा, नरेश साड़ीवाल,डालुराम मंगरोला, धुड़ाराम मानणीया, मांगाराम प्रजापत,मोहनराम थोरी, दीपाराम लेगा, सुरताराम भील, बांकाराम प्रजापत, ओमाराम साहेलिया सहित अतिथि, दर्शक और कलाकार मौजूद रहे।
गरबा कमेटी की तरफ से कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा अंत में सभी का आभार ज्ञापित कमेटी के अध्यक्ष निंबाराम प्रजापत ने किया।
कार्यक्रम का संचालन स्टेट अवार्डी शिक्षक ठाकराराम प्रजापत ने किया।

कार लूट वारदात का 24 घण्टे में खुलासा. एक महिला व मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार लूटी गई कार व कीमती सामान बरामदपुलिस अधी...
03/10/2022

कार लूट वारदात का 24 घण्टे में खुलासा. एक महिला व मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार लूटी गई कार व कीमती सामान बरामद

पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा सरहद पटाउ में हुई कार लूट की वारदात में अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश आर्य व वृताधिकारी वृत बालोतरा श्री धनफुल मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.10.2022 को सरहद पटाउ में हुई वैगनआर कार की लूट की वारदात का 24 घण्टे के भीतर पर्दाफाश कर लूटी गई कार व कीमती सामान को बरामद कर तीन मुलजिमानों को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। घटना का विविरण :- प्रार्थी श्री आर्यन यादव पेशा ड्राईवरिंग निवासी कटेही विजहरा पुलिस थाना डेरापुरा जिला कानपुर ने पुलिस थाना पचपदरा पर रिर्पोट पेश कि की मै आज दिनांक 02.10.2022 करीब 03.00 एएम पर दो लड़के व एक लड़की ने मेरी गाडी नम्बर युपी 77 एके 0348 दिल्ली से पचपदरा राजस्थान के लिये किराये पे लेकर रवाना हुऐ थे आज वक्त करीबन 03.45 पीएम पर गांव पटाउ पहुचे थे तब उक्त तीनो ने व्यक्तियों ने कच्चे रास्ते में चलने को कहा तब मैने मना किया तो बोला हमारा पास मे गाव है। फिर मैं उनके कहने पर चल दिया कुछ दूरी पर जाने के बाद अचानक पेशाब करने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई तथा मेरे साथ तीनो ने मारपीट शुरु कर दी तथा मेरा पर्स मोबाइल, घडी, एटीएम, पेन कार्ड आधार कार्ड 1400 रूपये व मेरी गाडी वैगन आर कार छीन कर ले गये वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर पतारसी माल मुलजिम शुरू की गई ।

पुलिस कार्यवाही :- वाहन किराये पर लेकर लूटने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरन्त ही थाना स्तर से अलग अलग टीम व थानाधिकारी कल्याणपुर मय जाब्ता की टीम गठित कर आरोपियों के के बारे में जानकारी कर शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। थानाधिकारी श्री राजेन्द्रसिह चारण नि.पु. मय टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरे टोल नांका के फुटेज चैक कर पूर्व में लुट के मुस्तबा शक्सों पर नजर रखी गई विशेष टीमों द्वारा तकनिकी सहायता एवं आसूचना के आधार पर लगातार पटाउ कल्याणपुर, जोधपुर, बिलाड़ा, बर ब्यावर मागलियावास, अजमेर में पतारसी की गई. तकनिकी सहायता व सीसीटीवी फुटेज व मुखबीर की ईत्तलानुसार मुल्जिम दिनेश व राजूराम को गिरफ्तार कर लूटी गई कार को बरामद किया गया एवम घटना में शरीक मुल्जिमा श्रीमति किरण को जोधपुर से उसके निवास स्थान से दस्तयाब कर बाद पूछताछ विधि अनुसार गिरफ्तार कर लूटा हुआ मोबाईल फोन बरामद किया गया। लूट की घटना में सरीक 03 मुलजिमानों को 24 घंण्टे के भीतर गिरफतार करने एवम् लूटी गई कार व मोबाईल फोन को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई ।

तरीका वारदात - - तीनों मुल्जिमान दोस्त हैं जो घूमने फिरने एवम् ऐश मौज करने के आदी है घूमने फिरने के दौरान पैसों की जरूरत होने पर उक्त वारदात करना स्वीकार किया गया मुल्जिमानों से अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ जारी है।

Address

Barmer Balotra Rajsthan
Barmer
344022

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ojasvi Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ojasvi Times:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Barmer

Show All