06/09/2023
*भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का बाड़मेर की सरजमीं पर हुआ भव्य स्वागत*
प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विफलताओं से त्रस्त होकर भारतीय जनता पार्टी ने *परिवर्तन संकल्प यात्रा* के माध्यम से गांव गरीब तक परिवर्तन का आह्वान किया है।
जोधपुर संभाग की परिवर्तन संकल्प यात्रा का आगाज रामदेवरा से हुआ और 5 सितंबर को दिन में *बाड़मेर जिले की सरजमीं पर प्रवेश करते ही,हजारों युवाओं की मौजूदगी व 200 गाड़ियों के भारी संख्या के काफिले के साथ चौहटन प्रधान श्री रूपा राम सारण की अगुवाई में स्वागत किया गया।*
युवाओं व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, श्री कैलाश चौधरी, श्री जगवीर जी आदि को 51 किलो की फूलमालाओं से अभिनंदन किया, चारों ओर पुष्प वर्षा हो रही थी और हर हर मोदी,घर घर मोदी,वंदे मातरम, के नारों से पूरा थार गूंज रहा था।
200 गाड़ियों के काफिले के साथ बाड़मेर शहर में यात्रा के पहुचने पर पुनः भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल वर्षा कर स्वागत किया, और *चौहटन प्रधान जी के साथ खड़े हजारों लोगों के इस जलसे को स्वयं केन्द्रीय मंत्री जी भी अपने मोबाइल में सहेज रहे थे*, इतना हर्ष ,खुशी,पहली बार बाड़मेर में रूपा राम जी सारण के साथ समूचा बाड़मेर कदम मिलता नजर आया।
यात्रा के सभा स्थल पर पहुचते ही करीब 20 हजार लोगों ने भारत माता के जयकारों से एक बार फिर अपनी मरूभूमि को गौरव प्रदान किया।
*सभा को केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत व चौधरी के साथ चौहटन प्रधान श्री रूपाराम सारण ने भी संबोधित कर परिवर्तन का आह्वान किया*