Maheshram Legha Bmr

Maheshram Legha Bmr �हर हर महादेव�
�जय परशुराम�
�धरम एज नीति�
�कर्म एज पूजा�
�युद्ध एज कल्याण�
�BJP�

31/12/2023
04/10/2023

अंधेरा हैं कितना और दीप कितने
देखो इस दुनिया में कौन अपने
जिन्दगी की बाजी के अधूरे सपने
पूरा करने वाले देखो मीत कितने
अंधेरा हैं कितना और दीप कितने
राहों में रुकेंगे, झुकेंगे नही
मोड़ देंगे नदिया किन्तु मुड़ेंगे नही
अंधेरा हैं कितना और दीप कितने
मोम के बने हैं वो तो चलते बने
फौलादी तो अभी गए हैं तपने
अंधेरा हैं कितना और दीप कितने
खोल के तिजोरी हम देखेंगे जरा
कौन खोटा निकला है कौन खरा
अंधेरा हैं कितना और दीप कितने

जीवन में ऊर्जा व आत्मविश्वास से लबरेज मेरी कुछ पंक्तियां।।

01/10/2023

कहानी एक किसान नेता की
मित्रों बात करते हैं किसान नेता की जो एक सामान्य किसान परिवार से जन्म लेकर के गांव के पास ही स्कूल में पढकर के प्राथमिक शिक्षा हासिल की फिर 12वीं की पढ़ाई चौहटन में फिर रुख करते हैं बाड़मेर शहर की ओर 1996 में कॉलेज में दाखिला लेते हैं कॉलेज में दाखिला लेने के साथ उनका मन होता है छात्र राजनीति में जाने का फिर अपने छात्र जीवन की 5 साल तक छात्र राजनीति में रहे कॉलेज के मित्रों को अनेक चुनाव लड़वाये और जीते। फिर खुद पीजी कॉलेज से हिंदी में एमए किया और एम ए करने के साथ-साथ बाड़मेर शहर में युवा उद्यमी के रूप में अपने आप को जमीन से जुड़े धंधों में लग करके एक बड़ी सफलता हासिल की उसके बाद रुख किया राजनीति में आने का फिर 2010 में अपने क्षेत्र से पंचायत समिति का चुनाव लड़ कर के बाड़मेर पंचायत समिति के पंचायत समिति सदस्य बने और स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष उसके बाद 2015 में पंचायत समिति चौहटन के आटिया लखवारा में जाकर पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ा उसके बाद प्रधान का चुनाव लड़ा फिर 2020 में चौहटन पंचायत समिति के वार्ड से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़कर चौहटन पंचायत समिति में भाजपा के प्रधान बने 2020 में प्रधान बनने के बाद वह हमेशा उनके निज निवास बलदेव नगर बाड़मेर में होने की कारण वह हमेशा के लिए बाड़मेर को साफ सुथरा बाड़मेर शहर की राजनीति को साफ और जनसेवक के रूप में सेवा करने का मन बनाया फिर उन्होंने बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सिपाही रूप में उम्मीदवारी जताई । 2018 के बाद बाड़मेर जनमानस की सेवा करने का इरादा रखते हुए पिछले 5 साल से बाड़मेर विधानसभा में दावेदारी कर रहे हैं ऐसे किसान नेता जिन्होंने जीरो से उठकर जनसेवक के रूप में जो बाड़मेर विधानसभा का बीड़ा उठाया है यह किसान नेता 36 कॉम हर एक जाति का पसंदीदा जनसेवक है और हर जाति मानती है कि यह आदमी गरीब किसान मजदूर महिला युवा सबका भला कर सकता है इसलिए भारतीय जनता पार्टी में समय आ गया है उन पर विश्वास जताने का और भारतीय जनता पार्टी 100% उसके ऊपर विश्वास जताएगी बाड़मेर की जनता से अपील है कि वह एक-एक जन मिलकर जनसेवक का साथ देकर के राजस्थान की विधानसभा में भेजना हैऔर जो बाड़मेर शहर और बाड़मेर की ग्रामीण क्षेत्रों में जो विकास कार्य पिछले 15 साल से रुके पड़े हैं उन विकास कार्य को गति देने का काम करें यही हमारी जनमानस से अपील है यह एक आम आदमी की आवाज है इस आवाज को जनता एकराय होकर उनका साथ दें तो बाड़मेर का विकास आने वाले समय में चहुमुखी विकास हो सकता है। मात्र यही एक विकल्प है जो बाड़मेर की जनता का भला सोच सकता है।
जनमानस की कलम से..........

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।गणेश चतुर्थी की सभी प्रदेशवासीयो को हार्दिक...
19/09/2023

वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।
गणेश चतुर्थी की सभी प्रदेशवासीयो को हार्दिक शुभकामनाएं!

#

भारत को दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई ...
17/09/2023

भारत को दुनिया में एक अलग पहचान दिलाने वाले देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

06/09/2023

*भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा का बाड़मेर की सरजमीं पर हुआ भव्य स्वागत*

प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विफलताओं से त्रस्त होकर भारतीय जनता पार्टी ने *परिवर्तन संकल्प यात्रा* के माध्यम से गांव गरीब तक परिवर्तन का आह्वान किया है।
जोधपुर संभाग की परिवर्तन संकल्प यात्रा का आगाज रामदेवरा से हुआ और 5 सितंबर को दिन में *बाड़मेर जिले की सरजमीं पर प्रवेश करते ही,हजारों युवाओं की मौजूदगी व 200 गाड़ियों के भारी संख्या के काफिले के साथ चौहटन प्रधान श्री रूपा राम सारण की अगुवाई में स्वागत किया गया।*
युवाओं व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, श्री कैलाश चौधरी, श्री जगवीर जी आदि को 51 किलो की फूलमालाओं से अभिनंदन किया, चारों ओर पुष्प वर्षा हो रही थी और हर हर मोदी,घर घर मोदी,वंदे मातरम, के नारों से पूरा थार गूंज रहा था।

200 गाड़ियों के काफिले के साथ बाड़मेर शहर में यात्रा के पहुचने पर पुनः भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने फूल वर्षा कर स्वागत किया, और *चौहटन प्रधान जी के साथ खड़े हजारों लोगों के इस जलसे को स्वयं केन्द्रीय मंत्री जी भी अपने मोबाइल में सहेज रहे थे*, इतना हर्ष ,खुशी,पहली बार बाड़मेर में रूपा राम जी सारण के साथ समूचा बाड़मेर कदम मिलता नजर आया।

यात्रा के सभा स्थल पर पहुचते ही करीब 20 हजार लोगों ने भारत माता के जयकारों से एक बार फिर अपनी मरूभूमि को गौरव प्रदान किया।

*सभा को केंद्रीय मंत्री श्री शेखावत व चौधरी के साथ चौहटन प्रधान श्री रूपाराम सारण ने भी संबोधित कर परिवर्तन का आह्वान किया*

Sath Aaye Parivartan lae
04/09/2023

Sath Aaye Parivartan lae

सभी देशवासियों को रक्षाबंधनकी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ
30/08/2023

सभी देशवासियों को रक्षाबंधन
की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

साथ आएं, परिवर्तन लाएं
29/08/2023

साथ आएं, परिवर्तन लाएं

आजादी के महोत्सव पर तिरंगा यात्रा                                                        -: भाडखा मंडल
12/08/2023

आजादी के महोत्सव पर तिरंगा यात्रा
-: भाडखा मंडल

12/08/2023

Address

Shiv Bhakari , Nand
Barmer
344011

Telephone

+919571118339

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maheshram Legha Bmr posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Maheshram Legha Bmr:

Videos

Share