ASO News Barmer अचार्य समाचार online

  • Home
  • India
  • Barmer
  • ASO News Barmer अचार्य समाचार online

ASO News Barmer अचार्य समाचार online आचार्य समाचार online

( Freedom of journalism )

* News * Information *social *cultural *activities Via etc.

अचलगच्छ जैन युवक परिषद के त्रि-वर्षीय चुनाव सम्पन्न, भीमराज सिंघवीं अध्यक्ष, रोशन वडेरा सचिव मनोनीतबाड़मेर । 16.06.2024 A...
17/06/2024

अचलगच्छ जैन युवक परिषद के त्रि-वर्षीय चुनाव सम्पन्न,

भीमराज सिंघवीं अध्यक्ष, रोशन वडेरा सचिव मनोनीत

बाड़मेर । 16.06.2024 A*O NEWS BARMER
अचलगच्छाधिपति परम पूज्य अचार्य भगवन्त श्री कलाप्रभ सागर सूरिश्वरजी मसा की प्रेरणा व निश्रा में स्थापित श्री अचलगच्छ जैन यवुक परिषद, बाड़मेर के तीन वर्षीय कार्यकाल के लिए साधरण बैठक रविवार को श्री गुणसागर सूरि साधना भवन , ढ़ाणी बाजार में संयोजक मुकेश बोहरा अमन की देखरेख में सम्पन्न हुई । जिसमें भीमराज सिंघवीं को अध्यक्ष, रोशन वडेरा को सचिव, सीए महेन्द्र बोहरा को उपाध्यक्ष एवं राकेश सिंघवीं को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया ।

संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि श्री अचलगच्छ जैन युवक परिषद, बाड़मेर के तीन वर्षीय कार्यकाल को रविवार को साधना भवन में साधारण बैठक आयोजन हुआ । जिसका आगाज पूर्व अध्यक्ष जेठमल जैन, रत्नेश श्रीश्रीमाल, महेश सिंघवीं, मुकेश अमन एवं दिनेश बोहरा ने तीर्थंकर श्री पार्श्वनाथ परमात्मा की प्रतिमा के समक्ष दीप-प्रज्ज्लन कर एवं नवकार महामंत्र जाप से हुआ । तत्पश्चात् आवश्यक सुचनाएं व आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी गई । और उपस्थित सभी सदस्यों से नवीन कार्यकाल के लिए अध्यक्ष पद हेतु नाम आमांत्रित किये गये । जिसमें चार नाम प्रस्ताव उपरान्त निर्विरोध व सर्वसम्मति से श्री भीमराज सिंघवीं को अध्यक्ष चुना गया। वहीं कार्यकारिणी में सचिव पद के लिए श्री रोशन वडेरा, कोषाध्यक्ष पद के लिए राकेश सिंघवीं एवं उपाध्यक्ष के पद पर सीए महेन्द्र बोहरा को सर्वसम्मति से चुना गया ।

अमन ने कहा कि किसी संस्था में संगठन के लिए स्व-अनुशासन बहुत जरूरी होता है । स्व-अनुशासन से ही सदस्यों में तालमेल, समन्वय ओर संगठन के भाव पैदा होते है । और संगठन से ही संकल्प साकार हो जाते है । अमन ने बैठक में पधारने व चुनाव प्रक्रिया को सफलता पूर्वक संचालन में सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष दिनेश बोहरा ने सहयोग के लिए सभी सदस्यों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष भीमराज सिंघवीं ने विश्वास जताने पर सबका धन्यवाद किया और सबको साथ लेकर कार्य करने की बात कही। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने परिषद को मजबूत करने को लेकर अपने-अपने सुझाव दिये । बैठक के बाद सदस्यों के लिए जैन न्याति नोहरे में नव-निर्वाचित अध्यक्ष भीमराज सिंघवी की ओर से स्नेह-भोज का आयोजन हुआ ।

बैठक में पूर्व अध्यक्ष जेठमल जैन, रत्नेश श्रीश्रीमाल, महेश सिंघवीं, मुकेश बोहरा अमन, दिनेश बोहरा, नू

जी7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वापस लौट आए हैं. इस बीच उनकी और इटली की पीएम जॉर्...
15/06/2024

जी7 समिट में हिस्सा लेने के लिए इटली गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत वापस लौट आए हैं. इस बीच उनकी और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की एक तस्वीर सामने आई है, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही है. वायरल हो रही इस तस्वीर में जॉर्जिया मेलोनी पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं.

*ONEWS News

रक्तदान करके मानवता का दिया परिचयA*O NEWS BARMER बाड़मेर - राजकीय जिला चिकित्सालय में सोनी धर्मपत्नी जयराम भील को A+ रक्...
11/06/2024

रक्तदान करके मानवता का दिया परिचय
A*O NEWS BARMER

बाड़मेर - राजकीय जिला चिकित्सालय में सोनी धर्मपत्नी जयराम भील को A+ रक्त की आवश्यकता थी एवं मरीज स्थति ज्यादा खराब होने की स्थति की जानकारी आचार्य समाज रॉयल टाइगर रक्तदाता ग्रुप संचालक अजय आचार्य को मिलने पर तत्काल ग्रुप सदस्य विजय आचार्य पुत्र धर्माराम आचार्य चिकित्सालय में बुलवा कर एक यूनिट रक्तदान किया। मरीज के परिजनों द्वारा रक्तदाता ग्रुप का आभार प्रकट किया गया। इस मौके पर गोविंद नामा, रमेश मंसूरिया, विनोद आचार्य मौजूद रहे।

09/06/2024
*शिक्षिका सुशीला देवी और उषा रानी राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित*................A*O NEWS BARMER ....…....7 जून 202...
09/06/2024

*शिक्षिका सुशीला देवी और उषा रानी राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित*................A*O NEWS BARMER ....…....

7 जून 2024 को
श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से देहरादून( उत्तराखंड) में
श्रीमती सुशीला देवी(
जे.बी.टी.अध्यापिका राजकीय प्राथमिक विद्यालय ब्लॉक घरौंडा) जिला करनाल और
श्रीमती उषा रानी
(मौलिक मुख्याध्यापिका)
राजकीय उच्च विद्यालय रसोई,सोनीपत
हरियाणा से दोनो शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया । 7 जून 2024 को भारत देश के प्रमुख शिक्षाविदों ,समाजसेवी, कवियों,रचनाकारों , लेखकों के मध्य राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें भारत के सभी राज्यों में चल रहे शिक्षा प्रणाली में शिक्षा में सुधार ,उच्च गुणवत्ता, बच्चों का शिक्षा से जुड़ाव, नवाचार आदि विषयों पर मंथन किया गया ।

इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सम्मानित कंचन देवराडी संयुक्त निदेशक एस. सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड, के.एल. विजयव्यान सहायक निदेशक एस. सी.ई.आर.टी. उत्तराखंड, आकाश सारस्वत डायट प्राचार्य चमोली ,धर्मचंद्र आचार्य केकड़ी राजस्थान(प्रबोधक एवं विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित),श्री शैलेश प्रजापति(फाउंडर शिक्षा सागर फाउंडेशन) आदरणीय श्रीमती उषा ड्यूटी(बी.आर.सी. उत्तराखंड )सुरेश राणा हरियाणा(राज्य अवॉर्डी और फाउंडर मेंबर) डॉक्टर राजित सिंह (हरियाणा)एवं श्रीमती नदी बहुगुणा (अंतरराष्ट्रीय समाजसेविका उत्तराखंड)द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में 10 राज्यों के 153 शिक्षकों(हरियाणा के 11 शिक्षकों को) शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र एवं मोमेंटो ( ट्राफी) देकर सम्मानित किया गया ।

प्रकृति अनुकूल व्यवहार से बनेगा पर्यावरण बेहतर:- बोहरा पूरा गांव लगायेगा पंछियों के लिए परिण्डे, हर घर होगा पौधारोपण पर्...
05/06/2024

प्रकृति अनुकूल व्यवहार से बनेगा पर्यावरण बेहतर:- बोहरा

पूरा गांव लगायेगा पंछियों के लिए परिण्डे, हर घर होगा पौधारोपण

पर्यावरण दिवस पर हुआ पौधारोपण, लगाएं परिण्डे व चबूतरे, पशुओं के लिए लगाई जल-होदियां

‘‘गो प्लास्टिक, नो प्लास्टिक’’ के नारों के साथ बच्चों ने निकाली रैली

बाड़मेर । 05.06.2024 । A*O NEWS BARMER
बेहतर पर्यावरण को इन दिनों हर कोई अपने-अपने स्तर पर सार्थक प्रयास करने में लगा हुआ । पिछले दिनों के तापमान ने सबको बहुत कुछ सीखा दिया है । ऐसे में पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से राजस्व गांव सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में पर्यावरण कार्यक्रम आयेजित हुआ । जिसमें बेहतर पर्यावरण को लेकर पौधारोपण, पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे, पशुओं के लिए जल-होदियां लगाई गई । साथ ही पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई ।

ट्रस्ट से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से प्राणीमात्र की सेवा व कल्याण को लेकर सतत कार्य किये जा रहे है । जिस कड़ी में बुधवार को पर्यावरण दिवस के मौके पर राजस्व गांव सांसियों का तला में पर्यावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ । जहां अलग-अलग किस्म के 12 पौधे लगाएं गए। वहीं गांव में घरों के आगे पेड़ों पर पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए । साथ ही भीषण गर्मी में पशुओं की सेवा के लिए जल-होदियां लगाई गई । वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में बच्चों ने प्लास्टिक मुक्त गांव को लेकर ‘‘नो प्लास्टिक: गो प्लास्टिक’’ के नारे लगाते हुए पर्यावरण रैली निकाली कर जागरूकता का संदेश दिया ।

सामाजिक कार्यकर्ता व ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि बेहतर पर्यावरण के लिए हम सबको मिलकर बड़े स्तर कार्य करने की जरूरत है। प्रकृति अनुकूल व्यवहार से ही हमारा पर्यावरण बेहतर बनेगा। अमन ने कहा कि सांसियों का तला में इस सप्ताह में हर घर परिण्डा लगाने के साथ-साथ पौधारोपण किया जायेगा। तथा नुकसानदेह प्लास्टिक से बचने को लेकर आमजन को जागरूक किया जायेगा।

इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, हरीश बोथरा, राजू बोथरा, हितेष भंसाली, महेन्द्र सिसोदिया, सुनील, देवाराम, दानाराम सहित स्थानीय ग्रामीण, माताएं-बहिनें, बच्चे व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

04/06/2024

श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर ट्रस्ट (आचार्य समाज) बाड़मेर द्वारा दिनांक 23/6/2024 को समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह में कक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीया, चतुर्थ, षष्ठी, सप्तमी, नवमी व ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितिय, तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा जिन छात्र छात्राओं ने पांचवीं, आठवीं, दसवीं एवम बारहवीं बोर्ड में 2024 में 75%से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उन्हें श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
अतः आचार्य समाज बाड़मेर के सभी बंधुओं से निवेदन है कि वे अपने बच्चों की अंकतालिका की फोटो कॉपी दिनांक 15/6/2024 तक निचे दिए गए सदस्य के पास जमा कराए।
प्रेम जी पुत्र ईश्वरलाल जी
योगेश जी पुत्र जसराज जी
समाज के सभी बंधुओं से निवेदन है कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम है और इसका उद्देश्य मात्र बच्चों को प्रोत्साहित करना है। अतः तन, मन, धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। जय श्री राम।

प्रेम कुमार आचार्य, कार्यक्रम संयोजक
श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर ट्रस्ट (आचार्य समाज) बाड़मेरश्री रामेश्वरम महादेव मंदिर ट्रस्ट (आचार्य समाज) बाड़मेर द्वारा दिनांक 23/6/2024 को समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
इस समारोह में कक्षा प्रथम, द्वितीय, तृतीया, चतुर्थ, षष्ठी, सप्तमी, नवमी व ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितिय, तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा जिन छात्र छात्राओं ने पांचवीं, आठवीं, दसवीं एवम बारहवीं बोर्ड में 2024 में 75%से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं उन्हें श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
अतः आचार्य समाज बाड़मेर के सभी बंधुओं से निवेदन है कि वे अपने बच्चों की अंकतालिका की फोटो कॉपी दिनांक 15/6/2024 तक निचे दिए गए सदस्य के पास जमा कराए।
प्रेम जी पुत्र ईश्वरलाल जी
योगेश जी पुत्र जसराज जी
समाज के सभी बंधुओं से निवेदन है कि यह एक सामाजिक कार्यक्रम है और इसका उद्देश्य मात्र बच्चों को प्रोत्साहित करना है। अतः तन, मन, धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। जय श्री राम।

प्रेम कुमार आचार्य, कार्यक्रम संयोजक
श्री रामेश्वरम महादेव मंदिर ट्रस्ट (आचार्य समाज) बाड़मेर

श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024, देहरादून उत्तराखंड भारत में केकड़ी राजस्थान के प्रबोधक आचार्य, गुजरात...
03/06/2024

श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024,

देहरादून उत्तराखंड भारत में केकड़ी राजस्थान के प्रबोधक आचार्य, गुजरात के शिक्षाविद एवम फाउंडर श्री शैलेश भाई प्रजापति एवम उच्च शिक्षाविदा व अंतराष्ट्रीय मंच संचालिका नसीम खोखर भरूच , डॉ रंजीत सिंह हरियाणा अंतराष्ट्रीय समाजसेविका नंदी बहुगुणा अतिथि होंगे
========== A*O NEWS BARMER =========

7 जून 2024 को भारत देश के प्रमुख शिक्षाविदो ,समाजसेवियो, कवियित्रीयो,रचनाकारों, लेखकों का राष्ट्रीय स्तर पर संगोष्ठी का आयोजित किया जा रहा है श्री देव सुमन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह 2024, उत्तराखण्ड राज्य के रॉयल केनन होटल, देहरादून मे आयोजित होगा। जिसमे भारत देश के सभी राज्यो के लगभग शिक्षक देश में चल रही शिक्षा प्रणाली, शिक्षा में सुधार, उच्च गुणवत्ता, बच्चो का शिक्षा से जुड़ाव , नवाचार आदि विषय पर मंथन करेंगे। इस एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सम्मानित श्री मति कंचन देवराडी , संयुक्त निदेशक SCERT उत्तराखंड, सम्मानीय श्री के एल बिजलव्यान सहायक निदेशक SCERT उत्तराखंड, सम्मानीय श्री आकाश सारस्वत,DIET प्राचार्य चमोली, श्री धर्मचंद आचार्य केकड़ी राजस्थान प्रबोधक एवम विश्व शान्ति पुरस्कार से सम्मानित , श्री शैलेश भाई प्रजापति फाउंडर श्री शिक्षा सागर फाउन्डेशन,आदरणीय श्री मति उमा ड्यूडी BRC उत्तराखंड, श्री सुरेश राणा फाउंडर मेम्बर, डॉ रंजित सिंह हरियाणा एवम श्री मति नंदी बहुगुणा अंतर्राष्ट्रीय समाजसेविका उत्तराखण्ड शामिल होगें समारोह का संचालन अंतराष्ट्रीय मंच संचालिका नसीम खोखर भरूच गुजरात द्वारा किया जायेगा। समारोह में उत्तराखंड के 49, उत्तरप्रदेश के 27, गुजरात के 23, बिहार के 17, हरियाणा के 11, राजस्थान के 9, पंजाब के 4, तेलंगाना के 3, केरल के 2और महाराष्ट्र के 1 लगभग 152 शिक्षको को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशंसा पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा

शहर में हो रहा घर-घर पौधारोपणकल्याणपुरा, ढ़ाणी बाजार, हमीरपुरा, वार्ड सं. 10 में लगाएं पौधे, परिण्डे व चबूतरे, बाड़मेर । 3...
01/06/2024

शहर में हो रहा घर-घर पौधारोपण

कल्याणपुरा, ढ़ाणी बाजार, हमीरपुरा, वार्ड सं. 10 में लगाएं पौधे, परिण्डे व चबूतरे,

बाड़मेर । 31.05.2024 । A*O NEWS BARMER
जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के तहत् शुक्रवार को वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं एवं ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में कल्याणपुरा, हम्मीरपुरा, ढ़ाणी बाजार, महावीर सर्किल, एवं रेन बसेरा के पीछे पौधारोपण किया गया । वहीं अलग-अलग स्थानों पर पंछियों के लिए मिट्टी के परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए ।

हरीश बोथरा ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट बाड़मेर की ओर से गुरूवार को कल्याणपुरा, हम्मीरपुरा, महावीर सर्किल, वार्ड संख्या 10 व रेन बसेरा के पीछे अलग-अलग किस्म के 18 पौधे लगाएं गए । तथा पौधे के संरक्षण व देखभाल की जिम्मेदारी भी तय की गई ।

ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि शनिवार 01 जून को एक घर एक पौधा अभियान के तहत् श्री पाबूजी गौशाला, दांता के प्रांगण में जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से 101 पौधे लगाएं जायेंगें । जहां अलग-अलग किस्म के पौधे रोपित किये जायेंगें । अमन ने कहा कि एक घर एक पौधा अभियान में नियमित रूप से आमजन की मांग पर पौधे लगाएं जा रहे है । अभियान से युवाओं का जुड़ना और डोर टू डोर पौधारोपण की अलख जगाना बहुत ही सुखद विषय है ।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं, ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, नेमीचन्द छाजेड़, हरीश बोथरा, राकेश सिंघवीं, रमेश सेठिया, जेठमल जैन, मांगीलाल धारीवाल, ओमप्र्रकाश जैन, मीठालाल जैन, नरेन्द्र वडेरा, सुरेश जैन, सुनिल गोलेच्छा, दानाराम, देवाराम सहित स्थानीय मोहल्लेवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अति-सुविधावादी जीवन शैली ने बढ़ाई गर्मी - बोहराकरमूजी की गली व महाबार रोड़ पर लगाएं पौधे, परिण्डे व चबूतरे, बाड़मेर । 28.05...
29/05/2024

अति-सुविधावादी जीवन शैली ने बढ़ाई गर्मी - बोहरा

करमूजी की गली व महाबार रोड़ पर लगाएं पौधे, परिण्डे व चबूतरे,

बाड़मेर । 28.05.2024 । A*O NEWS BARMER
दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याएं अपना रौद्र रूप दिखा रही है । वहीं थार के रेगिस्तान का तापमान भी सातवें आसमान पर है । जिसको लेकर अलग-अलग तरह से कई जतन किये जा रहे है । जिस कड़ी में जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में अलग-अलग मोहल्लों में पौधारोपण किया जा रहा है । वहीं अबोल पंछियों के लिए लगातार परिण्डे व चबूतरे लगाएं जा रहे है । मंगलवार को करमूजी की गली में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ तथा महाबार रोड़ व जूना केराडू मार्ग पर पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए ।

सचिव दीपक जैन ने बताया कि एक घर एक पौधा अभियान के तहत् ट्रस्ट की ओर से डोर टू डोर पौधारोपण किया जा रहा है । साथ ही पंछियों के लिए परिण्डे व चबूतरे लगाएं जा रहे है । जिस क्रम में मंगलवार को भामाशाह जगदीशचन्द बोथरा व भाजपा नेता प्रकाश सर्राफ की उपस्थिति में करमूजी की गली में पौधारोपण किया गया । साथ ही महाबार रोड़ व जूना केराडू मार्ग पर परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए ।
ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि ग्लोबल वर्मिंग, हीटवेव, पर्यावरण प्रदूषण जैसी समस्याओं के मूल में मनुष्य की अति-सुविधावादी जीवन-शैली ही है । जिसमें व्यक्ति भोग से जुड़ी सुविधाएं तो जुटता जा रहा है परन्तु प्रकुति को भूलता जा रहा है । जिसके चलते असन्तुलन पैदा हो गया है। धरती पर पेड़-पौधों की तादाद बेहद कम है । अमन ने कहा कि ऐसे विपरीत दौर में हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करने की जरूरत है ।

इस अवसर पर भामाशाह जगदीशचन्द बोथरा, भाजपा नेता प्रकाश सर्राफ, पारसमल वडेरा, उम्मेद श्रीश्रीमाल, धर्मचन्द संखलेचा, अंकित श्रीश्रीमाल, राहुल संखलेचा, मुकेश खान, दानाराम, सहित स्थानीय मोहल्लेवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जन कल्याण ट्रस्ट,
बाड़मेर (राज.)
8104123345

28/05/2024

10 वीं का परिणाम
कल 29 मई
शाम 5 बजे जारी होगा

13/05/2024

धूल भरी आंधी के बाद चली तेज हवाओ से बाड़मेर वासीयो को गर्मी से मिली राहत

कुदरत का करिश्मा है पेड़-पौधे व प्यारे पंछी - बोहरापरिण्डा अभियान में सती दाक्षायणी मन्दिर व स्टेशन स्कूल में लगाएं लगाएं...
10/05/2024

कुदरत का करिश्मा है पेड़-पौधे व प्यारे पंछी - बोहरा

परिण्डा अभियान में सती दाक्षायणी मन्दिर व स्टेशन स्कूल में लगाएं लगाएं परिण्डे, महिला कॉलेज में शनिवार को लगेंगें परिण्डे,

बाड़मेर । 10.05.2024 । a*o news Barmer

सृष्टि संस्थान, बाड़मेर व जैन युवा संगठन, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में इन दिनों परिण्डा अभियान के माध्यम से थार नगरी, बाड़मेर के अलग-अलग स्थानों पर पंछियों की सेवा में मिट्टी के परिण्डे लगाएं जा रहे है । जिस कड़ी में शुक्रवार को अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में श्री सती दाक्षायणी मन्दिर, स्टेशन रोड़ स्कूल, कारेली नाडी वाटर पम्प सहित कई स्थानों पर परिण्डे लगाएं गए ।

अभियान से जुड़े हरीश बोथरा ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः में श्री सती दाक्षायणी मन्दिर, स्टेशन रोड़ स्कूल व सायं को कारेली नाडी वाटर पम्प के पेड़ों पर मिट्टी के परिण्डे लगाएं । तथा उन परिण्डों में नियमित जल की व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारी दी गई । वहीं शनिवार को प्रातः 8.30 बजे महिला महाविद्यालय में प्रांगण में पेड़ों पर परिण्डे लगांए जायेंगें तथा कॉलेज स्टूडेंट को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति सजग व जागरूक किया जायेगा ।

अभियान संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि पंछियों के प्रति प्रेम व उनकी सेवा का भाव अपने आप में अनुकरणीय कार्य है । प्रकृति हमें सब कुछ देती है, जिसके बदले में हमें उसे सुरक्षित व संरक्षित रखने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ी को हम एक बेहतर कल दे सके । अमन ने कहा कि बेहतर कल के लिए प्रकृति के अनुकुल जीवन जीने की जरूरत है । ये पेड़-पौधे व प्यारे लगने वाले पंछी कुदरत का सबसे नायाब करिश्मा व तोहफा है ।

अभियान से जुड़े गौतम बोथरा ने बताया कि इस दौरान संयोजक मुकेश बोहरा अमन, पर्यावरण कार्यकर्ता आनन्द माहेश्वरी, वासुदेव जोशी, गौतम बोथरा, गणेश कुमार, शारीरिक शिक्षक राजेश जोशी, हरीश बोथरा, संजय संखलेचा आदि उपस्थित रहे ।

08/05/2024

*आज दोपहर 2:00 बजे तक राजस्थान में दर्ज़ अधिकतम तापमान*🌤️🌤️🔥🔥

गंगानगर 45.1
चूरू 42.2
बीकानेर 44.2
#जोधपुर 45.8
जैसलमेर 46.1
बाड़मेर 47.7
पाली। 46.0
हनुमानगढ़। 44.0
खाजूवाला 44.9
घड़साना 45.5
संगरिया 42.5
नोहर 42.7
जयपुर 40.9

Barmer breaking news         जिला कलक्टर *निशान्त जैन* ने बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी एवं हीट वेव के मौसम को देखते हुए सम...
08/05/2024

Barmer breaking news


जिला कलक्टर *निशान्त जैन* ने बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी एवं हीट वेव के मौसम को देखते हुए समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 9 एवं 10 मई को अवकाश घोषित किया है। सत्रांत तक विद्यालयों का समय प्रातः 7.30 से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान परीक्षाएं यथावत समय पर संचालित होती रहेंगी। यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू होगा। जबकि अध्यापकों को यथावत पूर्व निर्धारित समय के अनुसार विद्यालयों में उपस्थिति देनी होगी। संबंधित को आदेश की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

Address

Barmer
344001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ASO News Barmer अचार्य समाचार online posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ASO News Barmer अचार्य समाचार online:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Barmer

Show All

You may also like