छोटू बाड़मेर का रॉयल गांव

  • Home
  • India
  • Barmer
  • छोटू बाड़मेर का रॉयल गांव

छोटू बाड़मेर का रॉयल गांव Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from छोटू बाड़मेर का रॉयल गांव, Newspaper, Chhotu, Barmer.

07/08/2017
06/08/2017
24/07/2017
*हरियाळी अमावस्या पर जम्भेश्वर मन्दिर छोटू में हवन का आयोजन**सीएनई न्यूज़ नेटवर्क  |* हरियाळी अमावस्या पर बिश्नोई समाज के...
23/07/2017

*हरियाळी अमावस्या पर जम्भेश्वर मन्दिर छोटू में हवन का आयोजन*
*सीएनई न्यूज़ नेटवर्क |* हरियाळी अमावस्या पर बिश्नोई समाज के लोगों ने श्री गुरु जंभेश्वर मंदिर छोटू में हवन का आयोजन किया । गायणाचार्य अनिरुद्ध सेंवर ने 120 शब्दों का वाचन कर हवन किया । समाज के लोगों ने पर्यावरण शुद्वि को लेकर हवन में आहुतियां दी एवं आत्म शुद्धि के लिए पाहल ग्रहण किया गया। इस दौरान समाज के लोगों ने गुरु जम्भेश्वर भगवान के बताए 29 नियमों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर एईएन आईदानराम गोदारा , कानूनगो प्रतापराम बिश्नोई , मदाराम विश्नोई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

*सावन की झड़ी , खेतों में लहलहाने लगी बाजरे की फसलें**सीएनई न्यूज़ नेटवर्क  |* इस साल बाड़मेर जिले से मानसून का राजस्थान मे...
23/07/2017

*सावन की झड़ी , खेतों में लहलहाने लगी बाजरे की फसलें*
*सीएनई न्यूज़ नेटवर्क |* इस साल बाड़मेर जिले से मानसून का राजस्थान में प्रवेश के साथ बाड़मेर जिले पर मानसून मेहरबान बना हुआ है। सावन के महीने में बारिश की झड़ी लगी हुई है सप्ताह भर से लगातार रुक रुक तेज बारिश हो रही है। अच्छी बारिश से धोरे व खेत हरियाळी की चादर ओढ़े नजर आ रही है। वहीं खेतों में फसलें लहलहाने लगी है। इन दिनों विशेषकर बाजरे की फसलों से खेत आच्छादित नजर आ रहे है। फ़ोटो छोटू गांव का है जहां एक खेत मे लहलहाती बाजरे की फसल ।

31/05/2017

पेज का संचालन आज कल सुचारू रूप से नही हो पा रहा है अगर कोई मित्र जो एडमिन बनने का इच्छुक है वो इनबॉक्स में मेसेज करे.....

08/05/2017

कुछ गांव वाले लोग तो इन गर्मीयो मे,
ऐसे नखरे करते हे,
मानो पिछली गर्मिया तो..
स्विट्ज़रलैंड मे गुजारी हो !

26/04/2017

*हवन में आहुतियां देकर सुकाल की कामना की*

*हाळी अमावस्या पर हवन , रैयाण का आयोजन , किसानों ने देखे शुगन*

*सीएनई न्यूज़ नेटवर्क |* हाळी अमावस्या पर गाँवों में किसानों ने रैयाण आयोजित कर सुकाल के शुगन देखे। छोटू गाँव स्थित गुरु जम्भेश्वर मंदिर में हाळी अमावस्या पर हवन का आयोजन किया गया। हवन के दौरान बिश्नोई समाज के लोगों ने गुरु जम्भेश्वर भगवान के बताए 120 शब्दों का पाठ कर पाहल बनाया गया । समाज के लोगों ने हवन में आहुतियां देकर क्षेत्र में खुशहाली , सुकाल व हरियाली की कामना की। हाळी अमावस्या पर परपारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार किसानों ने शुगन देखे । इस दौरान किसानों ने आने वाले जमाने की संभावनाएं देखी। हाळी अमावस्या पर सुबह नन्हे मुन्हे बच्चों ने खेतों में हल चलाए। किसानों ने बताया कि इस बार के अच्छे शगुन देखे गए हैं एवं सुकाल की उम्मीद है।वहीं घरों में हाळी अमावस्या पर परम्परागत रीति रिवाज के अनुसार कुटे हुए बाजरे से खीचड़ा (धान) बनाया। सभी लोगों ने मिलकर गुड़ घी के साथ स्वादिष्ट खीचड़े का भोजन किया । मान्यता हैं कि हाळी अमावस्या पर बाजरे के खींच से अच्छे शुगन होते हैं।

11/04/2017

*वारी रे गुरु देव आपने बलिहारी..........*

*संत पुरखाराम महाराज की बरसी महोत्सव पर रात्रि जागरण व महाप्रसादी का आयोजन , जागरण में बही भजनों की सरिता , उमड़ी श्रोतागणों की भीड़*

*कार्यालय संवाददाता सीएनई न्यूज़ नेटवर्क |* ग्राम पंचायत छोटू स्थित चौपाटाधीश धूणा व महादेव मंदिर सोमवार में रात्रि को संत मास्टर पुरखाराम की छठी वर्षी महोत्सव के उपलक्ष्य में गादीपति देदाराम मईया के सान्निध्य में भजन संध्या आयोजित हुई। भजन संध्या में गायक तेजभारती ने गजानंद वंदना मैं तो थाने सिंवरू गजानन्द देवा से जागरण की शुरुआत की । उन्होंने सिंवरू शारदा माँ सरस्वती , म्हारे सतगुरु हेलो पाड़ीयो, बिना रे निवण कुण तिरिया , वारि रे गुरुदेव आपने बलिहारी सहित अनेक भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर किया । देर तक रात चली भजन संध्या से वातावरण भक्तिमय हो गया । वहीं स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रोतागणों में समां बांधे रखा । मंगलवार सुबह को महाप्रसादी के साथ कई धार्मिक आयोजन हुए । संत पुरखाराम महाराज के समाधी स्थल को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया । भक्तों ने समाधी स्थल पर माथा टेककर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की । इस बरसी महोत्सव के कार्य्रकम में जिलेभर से विभिन्न मठों से आये साधू संतों का सानिध्य प्राप्त हुआ ।

जरूर पधारें
04/04/2017

जरूर पधारें

Address

Chhotu
Barmer
344033

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when छोटू बाड़मेर का रॉयल गांव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to छोटू बाड़मेर का रॉयल गांव:

Share

Category


Other Newspapers in Barmer

Show All