Barmer LIVE

Barmer LIVE सकारात्मक सोच सकारात्मक खबरें
(2)

ड्यूटी के साथ मानवता निभाने का दूसरा नाम रणजीत मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी के दौरान खुद SDP डोनेट किया #बाड़मेर...
06/11/2024

ड्यूटी के साथ मानवता निभाने का दूसरा नाम रणजीत

मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी के दौरान खुद SDP डोनेट किया

#बाड़मेर। राजकीय अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीज भैराराम जिनकी प्लेट रेट काउंट डाउन उन्नीस हजार होने पर डॉक्टरों द्वारा SDP की जरूरत कहा मरीज़ रिश्तेदार ने ब्लड बैंक में फॉर्म के दौरान मरीज़ का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटीव बताया जो की मरीज के दो-तीन रिश्तेदारों ने अपना ब्लड ग्रुप चेक करवाया तो ग्रुप मैच नही हुआ तो मरीज़ के रिश्तेदार को मायूस देखकर ब्लड सैंटर में ड्यूटी पर लैब असिस्टेंट रणजीत मालिया ने खुद का ब्लड ग्रुप ए पॉजीटीव होने पर SDP डोनेट करने का निर्णय लिया और SDP डोनेट कर बताया की मैने पहले 52बार रक्तदान किया और आज पहली बार SDP डोनेट कर मुझे ऐसा लगा की ईश्वर ने मुझे अच्छा मौका दीया है, मानवीय सेवाओं के लिए।

इस दौरान ब्लड सेंटर डॉक्टर खियाराम सारण, एसएलटी ओम प्रकाश जांगिड़, लैब टेक्नीशियन सुरेन्द्र सिंह राठौड़, संजय कुमार, ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी संयोजक भूटाखान जुनेजा व मरीज़ रिश्तेदार ने आभार व्यक्त किया।

ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी रक्तदाता के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व मरीज़ के जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं करती है।

05/11/2024

संसारिक मोह को छोड़, संयम पथ पर 10 युवा
मेहता परिवार ने अनुमदनार्थ निकाला वरगोड़ा

मुमुक्षु निलेश मेहता रायपुर में विनयकुशलमुनिजी के हाथों करेंगे दीक्षा ग्रहण

वरघोड़े में दीक्षार्थी नो जय जयकार के लगे नार और रात्रि में निकली मुमुक्षु की बंदोली

जीवन में संयम से बढ़कर कुछ नही है-मुमुक्षु निलेश मेहता

सशक्त नारी, सशक्त समाज का संकल्प साकार करेगा मरू उड़ानकेन्द्र सरकार की महत्ती योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जिला प्रशा...
05/11/2024

सशक्त नारी, सशक्त समाज का संकल्प साकार करेगा मरू उड़ान

केन्द्र सरकार की महत्ती योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत जिला प्रशासन का नवाचार

12 नवंबर से होगी मरू उड़ान कार्यक्रम की शुरूआत, तीन माह तक चलेगा कार्यक्रम।
नवो बाड़मेर,समन्वित प्रयास सशक्त समाज अभियान के बाद मरू उड़ान की सौगात

#बाड़मेर। बाड़मेर जिले में सशक्त नारी, सशक्त समाज के संकल्प को जिला प्रशासन का मरू उड़ान कार्यक्रम साकार करेगा। इसके लिए केन्द्र सरकार की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 12 नवंबर से मरू उड़ान कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने मंगलवार को संबंधित संस्थानों के साथ इसको लेकर एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिले में महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वरोजगार एवं आत्मरक्षा के साथ आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के लिए मरू उड़ान के तहत आगामी तीन माह तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अधिकाधिक महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए उनके सशक्तिकरण का प्रयास किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले में मरू उड़ान कार्यक्रम की शुरूआत से पहले जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशन में नवो बाड़मेर के तहत सफाई अभियान, दिव्यांगजनों के सशक्तिरण के लिए समन्वित प्रयास सशक्त समाज अभियान की सफल क्रियान्विति करते हुए हजारों दिव्यांगजनों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया गया है। वहीं सफाई अभियान के माध्यम से बाड़मेर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अभिनव पहल की गई है। इसमें आमजन के साथ भामाशाहों का भी सहयोग लिया गया है।
विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम (Breast Cancer Awareness), वित्तीय प्रबन्धन कार्यशाला (Financial Literacy Workshop), घरेलू उद्यम प्रोत्साहन सेमीनार (Entrepreneurship From Home), महिला आत्मरक्षा कार्यशाला (Self Defence), साइबर अपराध (Cyber Crime) से बचाव एवं डिजीटल साक्षरता (Digital Literacy) पर सेमीनार, ड्राइविंग कोर्स (Driving Course) एवं यातायात नियमों की जानकारी के साथ सुरक्षित वाहन चालन कार्यशाला, 9 वीं से 12 वर्ष तक की बालिकाओं के मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक शक्ति के विकास हेतु संवाद कार्यक्रम ‘नींव‘ (Neev), ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि उत्पादों से आय बढ़ाने एवं नवीन तकनीक की जानकारी हेतु विशेषज्ञ भ्रमण (Exposure Visit), सुपर फूड उत्पादन पर कार्यशाला (Super Food Production), मिलट कुकीज प्रशिक्षण कार्यशाला (Millet Cookies Training Workshop) और करियर काउंसलिंग सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जांएगे।
संवाद कार्यशालाओं से महिला सशक्तिकरण
जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि बाड़मेर जिला एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर संवाद कार्यक्रम के माध्यम से किशोरी एवं महिलाओं के साथ खुले एवं मैत्रीपूर्ण माहौल में स्वास्थ्य, शिक्षा, कौशल एवं आत्मविश्वास के अनुछए पहलुओं पर सामूहिक चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं, जिज्ञासा एवं संभव उपायों के बारे में बताया जाएगा। इसके अलावा उनके कौशल को परखते हुए रोजगार के अवसर के बारे में परामर्श दिया जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञों की दो टीमों का गठन किया गया है। इन संवाद कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित चिकित्सकीय मनोवैज्ञानिक सलाहकार जोधपुर से बुलवाए गए हैं।

संवेदनशील क्षेत्रों में (Vulnerable Pockets) में आयोजित किए जाएंगे स्वास्थ्य जांच शिविर
महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं रोग परामर्श एवं उपचार मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले के ग्रामीण इलाकों में स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं न्यूट्रीशियन्स का आमतौर पर अभाव रहा है। महिलाएं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के अभाव में गम्भीर रोगों से ग्रस्त हो जाती हैं। इसको देखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में साउथवेस्ट माइनिंग के सहयोगी हेल्पेज इंडिया के साथ स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का आयोजन जिला चिकित्सालय बाड़मेर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गागरिया, उप जिला चिकित्सालय चौहटन एवं धोरीमन्ना में होगा।

अभियान में रहेगी इनकी भागीदारी
मरू उड़ान कार्यक्रम में जिला प्रशासन के साथ केयर्न वेदांता, जेएसडब्ल्यू, एसडब्ल्यूएमएल के साथ जुड़े गैर सरकारी संगठन, रूमादेवी फाउंडेशन, जीजाबाई फाउंडेशन, श्योर संस्थान, एक्शन एड की भागीदारी रहेगी। मरू उड़ान के कार्यक्रमों के आयोजन एवं संचालन के लिए नोडल अधिकारी उप वन संरक्षक श्रीमती सविता दहिया और सह नोडल अधिकारी महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित को बनाया गया है।

यदि आपकी आयु 01.01.2025 को 18 वर्ष या अधिक है तो आज ही Voter Helpline App पर आवेदन कर अथवा बीएलओ से संपर्क कर मतदाता बने...
05/11/2024

यदि आपकी आयु 01.01.2025 को 18 वर्ष या अधिक है तो आज ही Voter Helpline App पर आवेदन कर अथवा बीएलओ से संपर्क कर मतदाता बनें -CEO, Rajasthan

जल जीवन मिशन घोटालाजलदाय विभाग के 11 अफसरों पर ACB में मुकदमा दर्ज, चीफ इंजीनियर आरके मीना व दिनेश गोयल के खिलाफ मुकदमा ...
05/11/2024

जल जीवन मिशन घोटाला

जलदाय विभाग के 11 अफसरों पर ACB में मुकदमा दर्ज,
चीफ इंजीनियर आरके मीना व दिनेश गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज,
एडिशनल चीफ इंजीनियर आरसी मीना व अरूण श्रीवास्तव को भी बनाया अभियुक्त,
ACE पारितोष गुप्ता, SE निरिल कुमार, महेंद्र प्रकाश सोनी,
भगवान सहाय, जितेंद्र शर्मा, विशाल सक्सेना के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज,
जल जीवन मिशन घोटाले में जांच कर रही है ACB,
ठेकेदार फर्म श्याम ट्यूबवेल व गणपति ट्यूबवेल से मिलीभगत का आरोप,
ठेकेदार पदमचंद जैन व महेश मित्तल भी है मामले में अभियुक्त,
पूर्व मंत्री महेश जोशी के करीबी संजय बड़ाया, किशन गुप्ता, टेपन गुप्ता और नमन खंडेलवाल को भी बनाया अभियुक्त,
900 करोड़ से अधिक के घोटाले का है यह मामला

सरपंचों का बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल !'वन स्टेट वन इलेक्शन' के तहत बढ़ाया जा सकता है कार्यकालआगामी कैबिनेट की बैठक में ...
05/11/2024

सरपंचों का बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल !

'वन स्टेट वन इलेक्शन' के तहत बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल

आगामी कैबिनेट की बैठक में किया जाएगा निर्णय,

जनवरी 2025 में खत्म हो रही ग्राम पंचायतों का बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल,
जनवरी 2025 में 6759 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल हो रहा है पूरा,
इसे लेकर सरकार में चल रहा है मंथन,
हालांकि अभी तक सरकार ने इस पर नहीं लिया है कोई फैसला,
नए जिलों को लेकर फैसले के बाद ही ग्राम पंचायतों,
पंचायतों और जिला परिषदों का होगा पुनर्गठन

बाड़मेर शहर में  दो दिन जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी #बाड़मेर। बाड़मेर लिफ्ट कैनाल से जुड़े बाड़मेर शहर की जल सप्लाई बु...
05/11/2024

बाड़मेर शहर में दो दिन जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी

#बाड़मेर। बाड़मेर लिफ्ट कैनाल से जुड़े बाड़मेर शहर की जल सप्लाई बुधवार तथा गुरुवार को आंशिक रूप से बाधित रहेगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर खंड बाड़मेर के अधिशाषी अभियंता चंद्रेश चौधरी ने बताया कि ज़ीरो पॉइन्ट हेडवर्क्स पर स्थित सी.डब्ल्यू.आर. में आने वाली पानी की पाइप लाइन में लगे 250 एम एम वाल्व का मरम्मत कार्य करने के लिए बाड़मेर लिफ्ट कैनाल का दो दिन का शटडाउन होने के कारण बाड़मेर शहर की जलापूर्ति बुधवार तथा गुरुवार को आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

 #बालोतरा : कार से टक्कर के बाद पलटा सीमेंट से भरा ट्रेलरकल्याणपुर थाना क्षेत्र मे हुआ हादसा, हादसे मे कार में सवार एक क...
05/11/2024

#बालोतरा : कार से टक्कर के बाद पलटा सीमेंट से भरा ट्रेलर

कल्याणपुर थाना क्षेत्र मे हुआ हादसा, हादसे मे कार में सवार एक की मौत, चार हुए घायल, घायलों को लाया सरकारी अस्पताल, हादसे के बाद लगे जाम को पुलिस ने खुलवाया।

 #बालोतरा : सिणधरी कोशलू रोड पर भाटी मार्केट के एक दुकान में लगी आगकिराने की दुकान में आग लगने से सामान जलकर हुआ राख। शॉ...
04/11/2024

#बालोतरा : सिणधरी कोशलू रोड पर भाटी मार्केट के एक दुकान में लगी आग

किराने की दुकान में आग लगने से सामान जलकर हुआ राख। शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख।

 #बालोतरा में बड़े उद्यमियों में मारपीट के मामले में अपडेट,पारसमल भंडारी (पुर्व सभापति) और रूपचंद सालेचा (लूणी नदी में र...
04/11/2024

#बालोतरा में बड़े उद्यमियों में मारपीट के मामले में अपडेट,

पारसमल भंडारी (पुर्व सभापति) और रूपचंद सालेचा (लूणी नदी में रासायनिक पानी छोड़ने वाले) आपस में दोनों में हुई नोक झोंक के बाद हुई मारपीट की घटना! पारसमल भंडारी को प्राथमिक उपचार के लिए लाया जिला अस्पताल,बताया जा रहा है आपसी लेन देन के बाद हुआ विवाद...!!

केयर्न, संयुक्त राष्ट्र के मीथेन शमन कार्यक्रम में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी #बाड़मेर। वेदांता समूह की केयर्न ऑय...
04/11/2024

केयर्न, संयुक्त राष्ट्र के मीथेन शमन कार्यक्रम में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी

#बाड़मेर। वेदांता समूह की केयर्न ऑयल एंड गैस भारत की पहली ऐसी कम्पनी बन गई है जो संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यक्रम के ऑयल एंड गैस मीथेन पार्टनरशिप में शामिल होगी। इस आशय के सहमति पत्र पर आज अबू धाबी में हस्ताक्षर किए गए।

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) की प्रमुख मीथेन रिपोर्टिंग एवं शमन पहल - ऑयल एंड गैस मीथेन पार्टनरशिप (ओजीएमपी) 2.0 के साथ एमओयू के साथ केयर्न ने मीथेन उत्सर्जन में प्रभावी कमी लाने के लिए प्रतिबद्धता दोहराई है, तथा अपने ऑपरेशंस को डीकार्बोनाइज करने के अपने प्रयासों को और तेज किया है।

ओजीएमपी 2.0 के तहत एक व्यापक इन्फ्रास्ट्रक्चर स्थापित किया जाता है जिसमें एमिशन मैनेजमेंट के लिए बेस्ट प्रैक्टिस और एक मजबूत रिपोर्टिंग सिस्टम शामिल है। यह प्रभावी रूप से कमी लाने के लिए मीथेन उत्सर्जन के सटीक माप, रिपोर्टिंग और सत्यापन (MRV) पर जोर देता है।

इस समझौता ज्ञापन के तहत, केयर्न 5 साल का मीथेन कमी लक्ष्य स्थापित करेगा और अपनी प्रगति की पारदर्शी रिपोर्ट देगा। इससे केयर्न अपने उत्सर्जन प्रोफाइल का विश्लेषण करने और डेटा का उपयोग करके लागत प्रभावी तरीके से उत्सर्जन कम करने में सक्षम होगा। इस साझेदारी के साथ, केयर्न 2030 तक नेट ज़ीरो कार्बन बनने की दिशा में अपने प्रयासों को तेज करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

इस भागीदारी में केयर्न का स्वागत करते हुए, ओजीएमपी 2.0 कार्यक्रम प्रबंधक, गिउलिया फेरिनी ने कहा, "हम भारत से अपने पहले सदस्य का स्वागत करते हुए रोमांचित हैं और आशा करते हैं कि केयर्न की प्रतिबद्धता देश की अन्य कंपनियों को ओजीएमपी 2.0 में शामिल होने और तेल और गैस क्षेत्र में मीथेन उत्सर्जन रिपोर्टिंग और प्रबंधन प्रथाओं को बेहतर बनाने में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगी"।

इस भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए, वेदांता लिमिटेड के केयर्न ऑयल एंड गैस के मुख्य वित्तीय अधिकारी हितेश वैद ने कहा, “हम अपने मीथेन न्यूनीकरण लक्ष्यों को निर्धारित करने और प्राप्त करने के लिए यूएनईपी के ओजीएमपी 2.0 में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं। सस्टेनेबल एनर्जी प्रोडक्शन में नए मानक स्थापित करते हुए, केयर्न इस कार्यक्रम को अपनाने वाली भारत की पहली तेल और गैस कंपनी बन गई है। हमारी बहुआयामी ईएसजी रणनीति - अक्षय ऊर्जा एकीकरण, कार्बन कैप्चर उपयोग और भंडारण (CCUS), कम कार्बन प्रौद्योगिकियों को अपनाने वाली अपशिष्ट-से-ऊर्जा परियोजनाएँ, और व्यापक प्रकृति-आधारित कार्बन समाधान - पर्यावरण और भारत की ऊर्जा सुरक्षा दोनों के प्रति हमारे समर्पण की सीमा को उजागर करती है। इस सदस्यता के साथ, हमारा लक्ष्य न केवल मीथेन उत्सर्जन को कम करना और 2030 तक नेट ज़ीरो बनना है, बल्कि जिम्मेदार और संधारणीय ऊर्जा प्रथाओं की दिशा में एक व्यापक उद्योग परिवर्तन को आगे बढ़ाना है।”

इस वर्ष की शुरुआत में, केयर्न ने 2030 तक अपनी शुद्ध शून्य प्रतिबद्धताओं को तेजी से आगे बढ़ाने की घोषणा की थी। केयर्न जलवायु परिवर्तन शमन के साथ तालमेल में अपने परिचालन प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और प्रक्रिया अनुकूलन, बेहतर विश्वसनीयता और कम कार्बन प्रौद्योगिकियों के माध्यम से उत्सर्जन को कम करने की आगे की योजना बना रहा है। केयर्न ने पिछले चार वर्षों में संभावित गैस फ्लेयरिंग वॉल्यूम को 60 प्रतिशत तक सफलतापूर्वक कम किया है। 2030 तक शुद्ध शून्य कार्बन बनने की बहुआयामी दीर्घकालिक रणनीति नए अवसरों की खोज करने वाली एक सावधानीपूर्वक योजना द्वारा समर्थित है।

04/11/2024

बाड़मेर में भाजपा कहा है...?
एक साल से कार्यवाहक जिलाध्यक्ष के भरोसे ।

कार्यकर्ताओं के काम नही हो रहे है। कारण पॉवर सेंटर कौन हैं, किसके पास जाए।

भाजपा के होने वाले आयोजनों में TRP का खेल कोई और खेल जाता है। पार्टी को पता नही चलता।

अधिकारी पॉवर सेन्टर के अभाव में किसी की नही सुन रहे।
#बाकी_सब_ठीक_है
Jitendra Maloo
Mahaveer Bohra
Hiten Thakkar
Tarun Balwani
Kamlesh Najwani
BJP INDIA

घर के आगे खडी कार चोर ले उडे़ #बाड़मेर। गत रात्री को दो चोरों ने टाटा की हरीयर को चोरी कर ले गए। पुलिस थाना कोतवाली में प...
03/11/2024

घर के आगे खडी कार चोर ले उडे़

#बाड़मेर। गत रात्री को दो चोरों ने टाटा की हरीयर को चोरी कर ले गए। पुलिस थाना कोतवाली में प्रार्थी जेठमल भूरचन्द जैन निवासी जैन न्याति नोहरे की गली बाड़मेर ने रिर्पोट दर्ज कराई की शनिवार की देर रात करीब 02 बजे गाडी संख्या आरजे 04 सीए 7431 चोर ले भागे। सवेरे देखा जो गाडी गायब थी,आस-पास के सीसीटीवी केमरों को देखने पर पता चला की दो चोर गाडी का लाॅक तोडकर गाडी ले जाते नजर आ रहे है। पुलिस ने गाड़ी चोरी का मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी।

टांके में कूदकर किसान ने की आत्महत्या:रात को घर के पास बने टांके में कूदा, सुसाइड कारणों का नहीं हुआ खुलासा..!! #बाड़मेरप...
03/11/2024

टांके में कूदकर किसान ने की आत्महत्या:रात को घर के पास बने टांके में कूदा, सुसाइड कारणों का नहीं हुआ खुलासा..!!

#बाड़मेर

पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
रात में किसान ने घर के पास बने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुबह परिजनों को किसान का शव टांके में मिला। घटना बाड़मेर जिले के रामसर थाने के सियाणी गांव की है। जानकाी मिलने पर रामसर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को टांके से बाहर निकालकर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चार-पांच से सड़क हादसे के बाद मानसिक रूप से पीड़ित था।

पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस के अनुसार सियाणी गांव निवासी सुरेश कुमार (35) पुत्र बुलाराम शनिवार रात को घर पर ही था। रात को घर के पास बने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। सुबह परिवार के लोग उठे और घर पर नहीं मिलने पर इधर-उधर ढूंढा, इस दौरान उसका शव टांके में मिला। सूचना मिलने पर रामसर थाने के एएसआई गिरधारीराम सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। मृतक के शव को टांके से बाहर निकालकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की मॉर्च्युरी शिफ्ट करवाया गया।

रामसर थाने के एएसआई गिरधारीराम ने बताया- मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया। वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। मृतक शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे है

03/11/2024

बालोतरा में भारतीय नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद

करीब 9 लाख से ज्यादा के नकली नोट हुए बरामद

#बालोतरा

बालोतरा में DST की बड़ी कार्रवाई:

9 लाख के जाली नोट बरामद

बालोतरा के जसोल सीमा पर डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 9 लाख रुपये के जाली नोट बरामद किए हैं।

इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

एसपी कुंदन कंवरिया व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने जाली नोटों के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।

02/11/2024

#बाड़मेर: पुलिस ने की स्पा सेंटर पर कार्यवाही

जिला मुख्यालय के चौहटन चौराहे पर गूगल स्पा सेंटर में काम करने वाली 3 युवतियां, 2 युवकों को लिया हिरासत में, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

बाड़मेर का लाल संयम पथ पर, अनुमोदना महोत्सव रविवार से बाड़मेर नगर में 03 से 05 नवम्बर तक होगा मुमुक्षु के अनुमोदना महोत्सव...
02/11/2024

बाड़मेर का लाल संयम पथ पर, अनुमोदना महोत्सव रविवार से

बाड़मेर नगर में 03 से 05 नवम्बर तक होगा

मुमुक्षु के अनुमोदना महोत्सव का आयोजन
बाड़मेर कुलदीपक मुमुक्षु निलेश मेहता की दीक्षा 23 नवम्बर को रायपुर (छतीसगढ़) में होगी आयोजित

#बाड़मेर । बाड़मेर कुलदीपक मुमुक्षु निलेश मेहता के दीक्षा अंतर्गत खरतरगच्छ की राजधानी बाड़मेर नगर में त्रिदिवसीय अनुमोदना महोत्सव आज से शुरू होगा। मुमुक्षु परिवार के गौतमचन्द मेहता ने बताया कि हमारे परिवार के कुलदीपक मुमुक्षु निलेश मेहता सुपुत्र श्रद्धेय पुरूषोतमदास मेहता की भागवती दीक्षा 23 नवम्बर को परम पूज्य गणाधिश पन्याश प्रवर श्री विनयकुशल मुनिजी म.सा. द्वारा रायपुर नगर छत्तीसगढ में आयोजित होगा। दीक्षा के अंतर्गत बाड़मेर नगर में 03 नवम्बर से 05 नवम्बर तक त्रिदिवसीय अनुमोदना महोत्सव दीक्षा परिवार गौतमचन्द भूरचन्द मेहता परिवार द्वारा आयोजित किया जा रहा। मेहता ने बताया कि त्रिदिवसीय अनुमोदना कार्यक्रम में परम पूज्य गणिवर्य श्री कमलप्रभसागरजी म.सा. व विदुषीवर्या परम पूज्या साध्वी कल्पलता श्रीजी म.सा. की निश्रा में आयोजित होगा। अंकित बोहरा ने बताया कि त्रिदिवसीय कार्यक्रम के दौरान आज प्रथम दिवस 03 नवम्बर को प्रातः 07.00 बजे श्री चन्द्रप्रभु जिनालय में शांति स्नात्र पूजा, प्रातः 11.00 बजे हनुमान जी के मन्दिर के सामने वाली गली निवास स्थान पर जीवदया कार्यक्रम आयोजित होगा, द्वितीय दिवस 04 नवम्बर को गोलेच्छा-डूंगरवाल ग्राउण्ड में प्रातः 09.00 बजे सामुहिक प्रवचन, दोपहर 12.00 बजे विधिकारक जितेन्द्र भाई जैन व संगीतकार हैनी भाई शाह द्वारा शक्रस्तव अभिषेक, दोपहर 03.00 बजे संगीतकार सोनू वडेरा के नेतृत्व में सांझी, रात्रि 08.00 बजे संयम संवेदना गौरव भाई जैन द्वारा आयोजित होगी, तृतीय दिवस 05 नवम्बर को प्रातः 08.00 बजे गौतमचन्द भूरचन्द मेहता परिवार द्वारा हनुमान जी के मन्दिर के सामने वाली गली निवास स्थान से वर्षीदान का वरघोड़ा, सांय कालीन 06.00 बजे निवास स्थान बंदोली व रात्रि में 08.00 बजे गोलेच्छा-डूंगरवाल ग्राउण्ड में इशान डोसी द्वारा संवेदना व भाविका भाई शाह द्वारा भक्ति भावना का कार्यक्रम आयोजित होगा। त्रिदिवसीय कार्यक्रम में मेहता परिवार द्वारा जैन बन्धुओं को कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण देते हुए कहा कि सकल जैन समाज को अनुमोदना कार्यक्रम मे हिस्सा बने।

चौहटन से जोधपुर के लिए रविवार से शुरू होगी राजस्थान रोडवेज की नई बस सेवाचौहटन।  3 नवंबर से चौहटन से जोधपुर दो तरफा आवागम...
02/11/2024

चौहटन से जोधपुर के लिए रविवार से शुरू होगी राजस्थान रोडवेज की नई बस सेवा

चौहटन। 3 नवंबर से चौहटन से जोधपुर दो तरफा आवागमन की रोड़वेज ने दी स्वीकृति
नई बस को रवाना होगी
चौहटन से प्रातः 5.30 बजे रवाना होकर वाया बाड़मेर बालोतरा होते हुए 11 बजे पहुंचेगी जोधपुर
वहीं जोधपुर से दोपहर 12.35 पर रवाना होकर उसी मार्ग से शाम 6:20 बजे पहुंचेगी चौहटन
रोड़वेज की सवेरे जल्द बस सेवा शुरू होने से आम लोगों सहित कर्मचारियों एवं व्यापारियों ने जताई खुशी
चौहटन से जोधपुर के लिए नई रोड़वेज बस सेवा हुई शुरू, रविवार को होगा पहला फेरा

Address

Barmer

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Barmer LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Barmer LIVE:

Videos

Share

Category


Other Newspapers in Barmer

Show All