06/11/2024
ड्यूटी के साथ मानवता निभाने का दूसरा नाम रणजीत
मामले की गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी के दौरान खुद SDP डोनेट किया
#बाड़मेर। राजकीय अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीज भैराराम जिनकी प्लेट रेट काउंट डाउन उन्नीस हजार होने पर डॉक्टरों द्वारा SDP की जरूरत कहा मरीज़ रिश्तेदार ने ब्लड बैंक में फॉर्म के दौरान मरीज़ का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटीव बताया जो की मरीज के दो-तीन रिश्तेदारों ने अपना ब्लड ग्रुप चेक करवाया तो ग्रुप मैच नही हुआ तो मरीज़ के रिश्तेदार को मायूस देखकर ब्लड सैंटर में ड्यूटी पर लैब असिस्टेंट रणजीत मालिया ने खुद का ब्लड ग्रुप ए पॉजीटीव होने पर SDP डोनेट करने का निर्णय लिया और SDP डोनेट कर बताया की मैने पहले 52बार रक्तदान किया और आज पहली बार SDP डोनेट कर मुझे ऐसा लगा की ईश्वर ने मुझे अच्छा मौका दीया है, मानवीय सेवाओं के लिए।
इस दौरान ब्लड सेंटर डॉक्टर खियाराम सारण, एसएलटी ओम प्रकाश जांगिड़, लैब टेक्नीशियन सुरेन्द्र सिंह राठौड़, संजय कुमार, ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी संयोजक भूटाखान जुनेजा व मरीज़ रिश्तेदार ने आभार व्यक्त किया।
ह्यूमैनिटी रक्त एवं सेवा सोसायटी रक्तदाता के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व मरीज़ के जल्द स्वस्थ होने की कामनाएं करती है।