Bhrigu jagrn news

Bhrigu jagrn news खबर वही जो सच हो !सच को आप तक पहुँचाना ह? आप हम से जुड़े हमारा नम्बर है 9919199342

जनपद में चलाया गया बाल श्रम उन्मूलन अभियानबलिया। मो० मुमताज, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 13.06.2023 को ज...
13/06/2023

जनपद में चलाया गया बाल श्रम उन्मूलन अभियान

बलिया। मो० मुमताज, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि दिनांक 13.06.2023 को जनपद में बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया। जिसमें विशेष रूप से रेलवे स्टेशनों तथा स्टेशन के एक किलो मीटर के दायरे के भीतर के क्षेत्रों में यथा रेलवे स्टेशन परिसर, चौक परिक्षेत्र, विजय सिनेमा रोड, आर्य समाज रोड, शीशमहल एवं मालगोदाम रोड पर बाल श्रम न करने का प्रचार-प्रसार किया गया। इस अभियान के दौरान दो बच्चों (एक बाल श्रमिक एवं एक किशोर श्रमिक) को बाल श्रम से मुक्त कराया गया। बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति बलिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रेस्क्यू करने वाले टीम के अन्तर्गत नोडल अधिकारी गणेश सिंह श्रम प्रर्वतन अधिकारी , विनोद सिंह संरक्षण अधिकारी जिला बाल संरक्षण इकाई, रामविलास, सामाजिक कार्यकर्ता, पूजा सिंह महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र , राजन चौहान, आउटरीच कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई, यूसूफ खान, शाईन्दा परवीन चाइल्ड लाइन बलिया, प्रभारी ए०एच०टी०यू० लाल जी, हेड कांस्टेबल वशिष्ठ नारायण, एस०जे०पी०यू० व महिला कोतवाली से कांस्टेबल नेहा सिंह व गीता यादव व जी०आर०पी० / आर०पी०एफ० आदि उपस्थित रहे।

13/06/2023

दरोगा जी चोरी होगई, चोरी हुयी अजीब कि ----------

बलिया -करोना काल मे ऑक्सीजन कि किल्त झेल रहे स्वास्थ्य विभाग ने जगह जगह ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर इस समस्या से निजात पाई।

आज ऑक्सीजन प्लांट के रखवाले ही इसे बेचने पर आमादा हैं। मामला बासडीह के उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अगऊर का है।
फार्मसिस्ट ने अधीक्षक वेंकेटेस महुआर को बताया कि ऑक्सीजन प्लांट मे चोरी हो गयी है। लाखो के सामान चुरा लिए गए हैं लेकिन ताला चाभी सुरक्षित है ।

एक पुरानी गीत है 1980 के दौर तहलका मचाई थी ---दरोगा जी चोरी होगई, चोरी हुई अजीब कि रुपया गया न पैसा

ठीक उसी तर्ज पर चाभी टाले के रखवाले ने चाभी ताला बचा लिया लेकिन कमरे मे बंद ऑक्सीजन प्लांट का सामान चोरी हो गया।

बासडीह थाना मे शिकायत कि गयी है अब देखना होगा दरोगा जी उस शातिर तक पहुँच पाते हैं या कमरे मे बैठे मुजरिम को जेल कि शालाखों तक पंहुचा जिम्मेदारियों के बोझ से मुक्ति लेलेंगे।

12/06/2023

प्रदेश के समस्त नागरिकों के लिए नया नागरिक पोर्टल

बलिया। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा०)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बलिया ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार प्रदेश के समस्त नागरिकों के लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP/Voters portal) में प्रदान की गयी ऑनलाइन ई-सेवाओं हेतु अब नया नागरिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ बनाया गया है। जनपद के समस्त नागरिक राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP/Voters portal) पर अपने मौजूदा Credentials का प्रयोग कर उक्त नागरिक पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ को सम्बन्धित सेवाओं हेतु access कर सकते हैं।

Web site created using create-react-app

12/06/2023

***जनाब अब हम यूपी मे हैं
बलिया यूपी 60 ----2से 3घंटे कि मगज़ मारी के बाद जब ड्राइवर माझी सारण स्थित जय प्रभा सेतु पर सोन गोल्ड लेकर पहुंचते हैं तो एक बार पसीना पोछ कर कहते हैं, जनाब अब हम यूपी मे हैं।ऐसा कुछ नहीं कि यूपी मे मगज़ मारी नहीं हैं लेकिन बिहार कि तर्ज पर नहीं हैं। वैसे हम यूपी वाले हैं देश कि बड़ी पंचायत मे हमारी बड़ी जमात है तो इतना तो जरूर अंतर होना चाहिए कि जो भी हो इज्जत और सलीके से हो।

बिहार सरकार सोन गोल्ड को केवल बिहार राज्य मे गाड़ियों से भार छमता के हिसाब से ढोने कि अनुमति देती है लेकिन सरकार के सुरक्षा के जिम्मेदार अपने हक़ कि वसूली कर दो गुने भार कि गाड़ियों को यूपी कि सीमा मे परोस देते हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल है कि बिहार मे केवल ओवर लोडिंग कि क़ीमत चुकाने मे ट्रक मालिक परेशान हो जाते है।फिर यूपी मे बिना अनुमति के बालू का परिचालन ऊपर से ओवर लोडिंग कैसे और किस हिसाब से चलता है, सोचनीय विषय है।

बलिया उत्तर प्रदेश सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर दयाशंकर सिंह का चुनावी जनपद है यहाँ से सदर विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार मे मिनिस्टर हैं। इस जनपद के पूर्वी छोर पर लोक नायक जयप्रकाश नरायण के पत्नी के नाम पर बने जय प्रभा सेतु और सरयू नदी साक्षी हैं,जहाँ प्रत्येक दिन 400से 500ट्रके ओवर लोड सोन बालू लेकर दौड़ती हैं। क्या मंत्री जी सिस्टम के सिस्टम को जनता के बीच सिस्टमेटीक तरीके से रखने और इसपर कार्य करने का एक प्रयास करेंगे।

10/06/2023

प्राइवेट हॉस्पिटलो के नाम एम्बुलेंस का गोरख धंधा जोरो पर

बलिया ब्रेकिंग - सरकारी बालिका विद्यालय सिविल लाइन के सामने 7जून को ई रिक्सा मे ठोकर मारने वाले एम्बुलेंस ने खोला बड़ा राज। नशे मे धुत एम्बुलेंस ड्राइवर संतुलन खो कर ई रिक्शा मे बैठे बच्चो समेत 5लोगों को घायल कर दिया लेकिन पुलिस तत्परता से ड्राइवर और एम्बुलेंस को पकड़ कोतवाली ले गयी। एम्बुलेंस पर लिखे पते सिटी हॉस्पिटल जगदीश पुर बलिया पर एम्बुलेंस के बाबत जानकारी लेने कि कोशिश शुरू हुई तो पता चला कि बलिया मे प्राइवेट हॉस्पिटलो के नाम पर चलने वाले एम्बुलेंस का हॉस्पिटल से कोई नाता ही नहीं है तो आखिर ऐसे एम्बुलेंस कैसे सड़को पर सायरन बजाते दौड़ लगा रहे हैं और कितने हैं। मरीजों से मनमाने ढंग से पैसे वसूलने के कार्य किसके इसारे पर चल रहा है ।

08/06/2023

बलिया -बुधवार को बलिया के केवटलिया और गोपाल पुर में आग के तांडव में 5दर्जन परिवार हुए बेघर।

दिन कि दो पहरी में बासडीह के केवटलिया में तो रात के अंधरे में बैरिया तहसील के गोपाल पुर में लगी आग।

आग के कारणों कि सही जानकारी नहीं होपाई। अग्नि शमन और स्थानीय पुलिस कि मदद से आग को किया गया नियंत्रित।

केवटलिया में पशुओ के झूलसने कि खबर है लेकिन गोपाल पुर में किसी तरह कि जनहानि नहीं हुयी है।
घर गृहस्ती के साथ नगदी आभूषण और आवश्यक सामान आग कि भेट चढ़ गए।

जिला प्रशासन पीड़ितों कि सहायता के लिए कर रहा हर संभव प्रयास।

06/06/2023

बी०एड० परीक्षा तथा आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 31 जुलाई तक धारा-144 लागू

बलिया। विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (पी०जी०)-2023 व बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023-25 तथा आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार ने बताया है कि जनपद सीमा के भीतर निवास करने वाले तथा आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों के लिए 05 जून से 31जुलाई तक के लिए धारा-144 लागू किया गया है।

उन्होंने कहा कि जनपद सीमा के अन्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक समूह के रूप में एक साथ एकत्रित नहीं होगे और न ही कोई जुलूस निकालेगें और न ही कोई धरना प्रदर्शन करेगा और न ही कोई ऐसी अफवाह फैलायेगें जिससे शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। विशेष परिस्थितियों में जुलूस आदि के लिए सक्षम अधिकारी से पूर्व अनुमति प्राप्त किया जाना अनिवार्य होगा। यह प्रतिबन्ध परम्परागत, सामाजिक या धार्मिक संस्कारों एवं रीति-रिवाज तथा जुमे की नमाज पर लागू नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे लाठी डण्डा, चाकू, भाला, फरसा, बन्दूक, राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल आदि आग्नेयास्त्र या अन्य धारदार हथियार एवं किसी प्रकार के विस्फोटक पदार्थ को लेकर नहीं चलेगा। यह प्रतिबन्ध सिक्खों द्वारा परम्परागत रूप से धारण होने वाले कृपाण तथा ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/ कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। बूढे, बीमार, विकलांग, अपंग तथा अन्य व्यक्ति सहारे के लिए लाठी, डण्डे अथवा छड़ी का प्रयोग कर सकते है।कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान, मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा, चर्च, सड़क मकान के अन्दर अथवा छत पर ईट, पत्थर, शीशा, बोतल व काँच के टुकड़े तथा विस्फोटक आदि एकत्र नहीं करेगें।कोई भी व्यक्ति साम्प्रदायिकता भड़काने वाले पोस्टर, बैनर, कटआउट आदि न तो लगायेगा। कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के सार्वजनिक संचार साधन तथा मार्ग पर अवरोध उत्पन्न नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति सड़क, जल मार्ग, रेलमार्ग, कार्यालय, पेट्रोल पम्प आदि का घेराव नहीं करेगा, न ही यातायात के आवागमन में अथवा किसी प्रकार के सार्वजनिक संचार आदि व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करेगा। कोई भी व्यक्ति मार्केट, दुकान प्रतिष्ठान, कार्यालय, पेट्रोल पम्प आदि को न बन्द कराएगा न ही किसी सरकारी सम्पत्ति की क्षति, तोड़ फोड़ आदि करेगा न ही किसी सहायक सूचना प्रकार का पुतला जलायेगा। कोई भी व्यक्ति ऐसा भाषण या नारा नहीं लगाएगा, न ही इस प्रकार का प्रचार प्रसार करेगा जिससे कि जनभावनाओं को ठेस पहुंचे, लोक शांति व्यवस्था प्रतिकूल रूप से प्रभावित होने की संभावना के दृष्टिगत, न ही कोई व्यक्ति किसी को इस हेतु उकसाएगा अथवा प्रोत्साहित करेगा। कोई भी व्यक्ति नई परम्परा अथवा गैर परम्परागत कार्य/कार्यक्रम नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेयास्त्र को किसी प्रकार के आयोजित होने वाले समारोह में उपयोग नहीं करेगा। परीक्षा केन्द्र से 500 मीटर की परिधि में किसी भी फोटोकापी की दुकान एवं साइबर तथा पी०सी०ओ० आदि को खुला नहीं रखा जायेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड विधान की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।

05/06/2023

पुलिस द्वारा कम्यूनिटी पुलिसिंग सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर आमजनमानस को जागरुक किया गया।

बलिया -पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा कम्यूनिटी पुलिसिंग (जैसे पुलिस व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, मिशन शक्ति के तहत महिला व बाल सुरक्षा के जागरुकता कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 05.06.2023 को थाना कोतवाली अन्तर्गत आमजनमानस में सुरक्षा व्यवस्था की भावना विकसित किए जाऩे के सम्बन्ध विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर के द्वारा पुलिस व्यवस्था, यूपी 112 व अग्रिन शमन सम्बन्धित सेवाएं व साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी गयी ।
इसी क्रम में समस्त थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क, महिला पीआरवी, महिला बीट प्रणाली एवं केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में व महिला सुरक्षा सम्बन्धित विभिन्न हेल्प लाइन नम्बर 1090, 181 व आत्म सुरक्षार्थ हेतु महिलाओं को कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर जानकारी दी गयी ।
इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री एसएन वैभव पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी निरीक्षक यूपी 112, प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल आदि अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
बाइट - एस एन वैश्य क्षेत्राधिकारी सिटी

पर्यावरण को बचाने का एकमात्र सार्थक उपाय वृक्षारोपणबलिया। "विश्व पर्यावरण दिवस" के अवसर पर सोमवार को सूचना कार्यालय में ...
05/06/2023

पर्यावरण को बचाने का एकमात्र सार्थक उपाय वृक्षारोपण

बलिया। "विश्व पर्यावरण दिवस" के अवसर पर सोमवार को सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कार्यालय में वृक्षारोपण के साथ कार्यालय के समस्त कर्मचारियों को पर्यावरण के प्रति शपथ दिलाई गई।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष की पर्यावरण दिवस पर मुख्य थीम के रूप में "पर्यावरण के लिए जीवन शैली" को एक मिशन के रूप में माना गया है,जिसके तहत हमें ऐसी जीवन शैली अपनानी होगी, जिससे पर्यावरण को किसी प्रकार से नुकसान न पहुंचे, बल्कि पर्यावरण का संबर्द्धन हो। मानव एवं पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं। परस्पर समायोजन द्वारा ही पर्यावरण एवं पारिस्थिति तंत्र को बचाकर पृथ्वी को विनष्ट होने से बचाया जा सकता है। वर्तमान समय में पर्यावरण को बचाने का एकमात्र सार्थक उपाय वृक्षारोपण कर वन आवरण को बढ़ाना है। इसके लिए जन- जागरूकता लाकर जन- जन को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित करना होगा। हमें प्रत्येक त्यौहारों, उत्सवों, जन्मदिन, वैवाहिक दिवस एवं श्राद्ध कर्म के अवसर पर वृक्ष लगाकर पर्यावरण को समृद्ध बनाना होगा।
इस कार्यक्रम में फजलुर्रहमान, अरुण कुमार राव, उदित नारायण सिंह, अभिषेक सिंह, प्रभुनाथ, हरिशचन्द्र एवं अमितेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

थाना  दुबहड़ जनपद बलिया  पुलिस  द्वारा एक टाटा सफारी चार पहिया वाहन से 32 पेटी में 1536 पाउच फ्रूटी पैक 8PM प्रत्येक पैक...
04/06/2023

थाना दुबहड़ जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक टाटा सफारी चार पहिया वाहन से 32 पेटी में 1536 पाउच फ्रूटी पैक 8PM प्रत्येक पैक 180ML कुल 276.48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद , 01 शातिर शराब तस्कर/अभियुक्त गिरफ्तार।

बलिया -श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राज करन नय्यर* के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल निर्देशन में थाना दुबहड़ पुलिस को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.06.2023 को थाना दुबहड़ *प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार मिश्र* मय हमराही फोर्स व *SOG टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अजय यादव मय हमराही फोर्स* की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना दुबहड़ क्षेत्र के ग्राम जनाड़ी मोड़ बलिया-बैरिया मुख्य मार्ग (NH-31) से समय करीब 20.15 बजे अभियुक्त कृष्णा माली पुत्र जनार्दन माली निवासी मून छपरा थाना रेवती जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया जिसने पूछ ताछ में स्वीकार किया गया कि होल सेलर संगीता देवी उनके गोदाम के कर्मचारी छितेश्वर जायसवाल के मिलीभगत से उँचे दाम पर सीधे होल सेलर से खरीदकर बिहार ले जाकर उंचे दाम पर बेचता हूँ ।
अभियुक्त के कब्जे से एक सफेद रंग के टाटा सफारी गाड़ी में 32 पेटी में 1536 पाउच फ्रूटी पैक 8PM प्रत्येक पैक 180ML कुल 276.48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुयी । उक्त के सम्बन्ध में थाना दुबहड़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

नरही मे पुलिस ने किया फ्लैग मार्च बलिया -पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर लोगों मे भय मुक्त वतावरण  स्थापित करने एवं शा...
04/06/2023

नरही मे पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
बलिया -पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर लोगों मे भय मुक्त वतावरण स्थापित करने एवं शांति व्यवस्था कायम करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष पन्ने लाल के नेतृत्व मे नरही कस्बे मे एस आई अजय यादव एवं पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया साथ ही व्यापारियों एवं आम नागरिकों से लिया कुशल छेम।

04/06/2023

#सांसद ने 4वर्षो के सांसद निधि से स्वास्थ्य, सतसंग, वाचनालय के साथ स्मारक स्थल मे खपाया पैसा।

#दिया एक एक पैसे का जनता को हिसाब

बलिया -उत्तर प्रदेश के बलिया संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार के 9साल बेमिसाल कार्यक्रम के आयोजन के दौरान प्रेस प्रतिनिधिओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पुरे करने पर मै भी अपने सांसद निधि से हुए कार्यों और खर्चो को आपके सामने रख रहा हूँ। स्वास्थ्य चिकित्सा को बेहतर बनाने के क्रम मे 80-90लाख का भिन्न भिन्न हॉस्पिटलो मे आक्सीजन प्लांट लगवाया वही मंदिरो मे सतसंग स्थल का निर्माण कराया, व्यामसाला का निर्माण कराया, वाचनालय और स्मारक स्थल पर सभागार का निर्माण कराया। अपने सांसद निधि के खर्च और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे बलिया के विकास मे सरकार द्वारा कराये जा रहें कार्यों को भी बताया। मोटे अनाज और दल्हन तेल्हन उत्पादन करने वाले करईल मे जगह जगह वर्षा के दिनों मे घिरे पानी से नुकसान हो रहें फशलो को बचाने और किसानों के मुरझाये चेहरे पर ख़ुशी लाने कि दिशा मे कोई चर्चा नहीं किये। इतना ही नहीं फेफना विधानसभा के दर्जन भर गांव रेलवे के बड़ी लाइन होने के बाद वर्षो से उपयोग कर रहें सम्पार के बंद हो जाने से झेल रहें दुर्दशा पर भी कोई चर्चा नहीं किये जब कि विधानसभा चुनाव मे इन गावों के लोग मतदान का विरोध भी किये थे।

एक वर्ष में 16 पुरुष और 4653 महिलाओं ने अपनाई नसबंदी● परिवार नियोजन के स्थाई साधनों के प्रति बढ़ी जागरुकता  बलिया, 3 जून ...
03/06/2023

एक वर्ष में 16 पुरुष और 4653 महिलाओं ने अपनाई नसबंदी
● परिवार नियोजन के स्थाई साधनों के प्रति बढ़ी जागरुकता
बलिया, 3 जून 2023
अर्बन निवासी 32 वर्षीय हरिओम ( काल्पनिक नाम ) को नसबंदी के नाम से भी काफी डर लगता था। वह बताते है की उनको कई ग़लतफ़हमी थी। स्वास्थ्यकर्मियों के समझाने पर जब उन्होंने अपना नसबंदी करा लिया तो पता चला कि यह तो बेहद आसान तरीका है। मामूली सी एक शल्य क्रिया है। बताते हैं कि ऑपरेशन करा कर उसी दिन मैं घर भी आ गया। उन्होंने नसबंदी क्यों कराया? इसके फायदे भी बताते हुए वह कहते हैं कि जन्म दर को रोकने का एक का स्थाई, प्रभावी और सुविधाजनक उपाय हैं। यौन क्षमता पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
ब्लॉक रेवती निवासी 35 वर्षीय अमित कुमार (काल्पनिक नाम ) ने बताया कि जिस दिन मेरी नसबंदी होनी थी, तरह-तरह की भ्रांतियां और डर मेरे दिमाग में चल रहे थे । जब मैंने अपना नसबंदी करा लिया तो मुझे पता चला कि यह तो बहुत ही आसान तरीका है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ० आनन्द कुमार ने बताया कि 1अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 तक जनपद में 16 पुरुष और 4653 महिलाओं ने नसबंदी कराकर परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाये है। इसके अलावा दो बच्चों के बीच में सुरक्षित तीन साल का अंतर रखने के लिए महिलाओं ने अस्थाई साधन को भी अपनाया है। 5695 महिलाएं प्रसव पश्चात (पीपीआईयूसीडी) और 4680 महिलायें इंटरवल आईयूसीडी, 41,965 महिलाएं माला-एन अपना चुकी हैं। 38178 महिलाओं ने सप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया ली है। इसके अलावा जनपद में कुल 6367 महिलाओं ने अंतरा तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शन लगवाया है।
नोडल अधिकारी ने बताया कि दो बच्चों के बीच सुरक्षित अंतर रखना मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। किसी महिला को दोबारा मां बनने के लिए कम से कम तीन साल का समय चाहिए होता है। इस अंतराल में मां अपने पहले शिशु की भी अच्छी तरह देखभाल कर पाती है। महिला का शरीर भी दोबारा मां बनने के लिए तैयार हो जाता है। तीन साल से पहले दूसरा बच्चा होने की स्थिति में मां और शिशु के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी मामूली शल्य प्रक्रिया है। इसमें सामान्य सा चीरा लगता है। इसमें व्यक्ति को उसी दिन अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है। यह महिला नसबंदी की अपेक्षा अधिक सुरक्षित और सरल भी है । इसके लिए न्यूनतम संसाधन, बुनियादी ढांचा और न्यूनतम देखभाल की आवश्यकता है। समाज में पुरुष नसबंदी को लेकर कई भ्रम है। इस भ्रम से पुरुषों को बाहर आना होगा। एक छोटा परिवार एवं सुखी परिवार की अवधारणा को साकार करने के लिए पुरुषों को आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठानी होगी। उन्होंने बताया कि नसबंदी कराने वाले पुरुष लाभार्थी को ₹ 3000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है। साथ ही नसबंदी के लिए प्रोत्साहित करने वाली आशा को 400 रुपये प्रति लाभार्थी दिए जाते हैं।
फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक्स मैनेजर उपेंद्र चौहान ने बताया कि परिवार को सामाजिक एवं आर्थिक मजबूती बढ़ाने के लिए पुरुष आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं तथा परिवार नियोजन अपनाकर नसबंदी कराए।

टी डी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ने निकाली साइकिल रैली बलिया। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर  टीडी कॉलेज की राष्ट्रीय स...
03/06/2023

टी डी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ने निकाली साइकिल रैली

बलिया। विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर टीडी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ने साइकिल रैली निकाली। कॉलेज के प्राचार्य प्रो रवीन्द्र नाथ मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने खुद साइकिल की सवारी की। स्वयंसेवकों-सेविकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साइकिल चलाने से जहाँ पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद मिलती है, वहीं हमारी सेहत भी सुधरती है। रैली कॉलेज से प्रारम्भ होकर कुंवर सिंह चौराहा, बहादुर पुर आदि इलाकों में गयी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ कौशल पाण्डेय के अलावा डॉ संजीत कुमार सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ रामकुमार, डॉ संतोष आदि प्राध्यापक और छात्र-छात्राएं भी इस रैली में शामिल हुए। यह जानकारी प्रोफेसर जैनेन्द्र पाण्डेय ने दी है।

जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए:डीएम94 मामले आए जिनमें से 8 का मौके पर हुआ निस्तारण बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्...
03/06/2023

जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाए:डीएम

94 मामले आए जिनमें से 8 का मौके पर हुआ निस्तारण

बलिया। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने शनिवार को बांसडीह में तहसील दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी। उनके सामने भूमि विवाद, सड़क, सुरक्षा, चिकित्सा, राशन कार्ड और पानी की समस्याएं आई। जिसको उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी राजस्व से संबंधित विवाद आए वहां पर राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम संयुक्त रूप से मौका मुआयना करके दोनों पक्षों की बातें सुनने के उपरांत ही समस्या का निस्तारण करें। पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने लोगों की आपसी विवाद, मारपीट और झगड़े से संबंधित मामले को देखा और उसे संबंधित थाने को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया।
इस इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बांसडीह राजेश कुमार, तहसीलदार प्रवीण सिंह,नायब तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

03/06/2023

देशी अंदाज मे चना जोर गर्म देते हुए ------

29/05/2023

बलिया --आधार कार्ड मे धन उगाही मामले मे बोले शाखा प्रबंधक

बलिया स्टेशन मालगोदाम रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की मुख्य शाखा मे एजेंसी द्वारा नामित व्यक्ति द्वारा बनाये जा रहें आधार कार्ड मे धन उगाही का वीडियो वायरल होने पर बैंक प्रशासन ने किया कार्यवाही।

यूनियन बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक ने तत्काल आधार बनाने वाले को किया वैन, लिखा रिजनल आफिस को पत्र एवं एजेंसी को।

जांच मे दोषी पाए जाने पर डी पैनल होगी एजेंसी।

बाइट -राहुल वातसायन शाखा प्रबंधक।

29/05/2023

बलिया ब्रेकिंग -यूनियन बैंक स्टेशन माल गोदाम रोड मे आधार कार्ड बनाने के नाम पर खुले आम धन उगाही।

एक आधार कार्ड बनाने के नाम पर 150रूपये की हो रही वसूली।

रिश्वत खोरी बलिया मे धड़ल्ले से हो रही है बैंक हो या कोई सरकारी कार्यालय।

भ्रष्टाचारियों की करतूत से आम लोग परेशान सरकारी दावे फेल।

वसूली की करतूत कैमरे मे हुयी कैद।

एक नए आधार को बनाने का नही कोई शुल्क, अपडेट कराने या संसोधन कराने के 50रूपये ही लीगल फीस।

कब तक लगेगी भ्रष्टाचारियों पर रोक।

29/05/2023

कोटेदार पहुचे जिलाधिकारी के दरबार मे

बलिया --7माह से लंबित कमीशन के पैसे की मांग करने कोटेदार पहुंचे जिलाधिकारी के कार्यालय लगाई गुहार, जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन।

बताते चले की पिछले सात माह से लंबित कमीशन नही मिलने से परेशान कोटेदार जिलाधिकारी से कमीशन की अविलम्ब भुगतान कराने की मांग किये। जिलाधिकारी ने 31मई तक पेमेंट करने के आश्वासन दिए।

28/05/2023

रिश्वत खोरी का खुला खेल

बलिया -जनपद के बासडीह तहसील मे रिश्वत खोरी का खुला खेल चल रहा है। तहसील मे हर पटल पर रेट तय है अगर आप रिश्वत देने मे आना कानी किये तो आप के महत्वपूर्ण कार्य नही होंगे, घूमते रह जायेंगे।सरकार एक तरफ दावा कर रही है जीरो टारलेंस कि लेकिन दूसरे तरफ देखा जाये तो सरकार के मुलाजिम आकंठ भ्रष्टाचार मे जूटे हैं लेकिन इनपर नकेल डालने कि कार्यवाही शून्य के बराबर है।
पीड़ित व्यक्ति द्वारा भ्रष्टाचार के खुले खेल का विडिओ बना कर वायरल कर दिया गया है जो यह प्रमाणित करता है कि रिश्वत खोरो के सामने सब सरकारी दावे फेल हैं।

27/05/2023

शपथ ग्रहण मे पूर्व चेयर मैन को आने का न्योता

सुबह सवेरे पुलिस ने किया नजरबंद

बलिया -चित्तबड़ा गांव नगर पंचायत मे शासन कि मंशा के अनुरूप आज नव निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का शपथ समारोह कार्यक्रम था, जिसमे पूर्व चेयर मैन एवं प्रत्याशी बृज कुमार सिंह को आमंत्रण पत्र भेजा गया था लेकिन सुबह सवेरे ही चित्तबड़ा गांव पुलिस पहुंच कर पूर्व चेयर मैन को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी। जब पूर्व चेयर मैन से पूछा गया कि क्यों आप को घर से निकलने से रोक लगी है तो उन्होंने ने कहा कि मेरे चुनाव मे कि गयी धांधली का मैंने विरोध किया जिसजा यह परिणाम है। सरकार लोकतंत्र का गला घोटने मे लगी है।
जब प्रभारी मंत्री से पूर्व चेयर मैन के हॉउस अरेस्ट के बाबत सवाल किया तो उन्होंने कोई ठोस जबाब नही दिए।

26/05/2023

नाव हादसे कि रियल तस्वीर, ग्रामीणों और प्रशासन कि मुस्तैदी से बची बहुतो कि जान

बलिया -22मई को मुंडन संस्कार के दौरान मालदे पुर गंगा घाट पर नाव डूबने से चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया। तत्काल मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंच गए। सभी के दिलो दिमाग़ मे कई तरह कि बाते घूम रही थी। मौके पर मिडिया से जितने लोग बात किये उतनी तरह कि बात हुई लेकिन स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने सराहनीय कार्य करते हुए डूबते हुए लोगों को बचाने का प्रयास किया लेकिन दुर्भाग्य वस 4कि डूबने से मौत होगई। किसी ने उस तस्वीर को कैमरे मे खींच लिया जो उस समय तो नही वल्कि बाद मे वायरल भी किया जो सच्ची घटना को बया कर रही है।

25/05/2023

नव निर्वाचित सभासद एवं अध्यक्ष का सपथ समारोह 27 को

बलिया -नगर पंचायत चित्तबड़ा गांव मे 27मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह मे नगर पंचायत चित बड़ा गांव के सम्मानित जनता के लिए इओ ने दिया आमंत्रण पत्र।

चित्तबड़ा गांव नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों को 27मई 2023 को रामलीला मैदान मे शपथ दिलाई जाएगी जिसके लिए तैयारी चल रही है। इओ अनिल कुमार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सम्मानित जनता से इस शपथ शमारोह मे उपस्थित होकर शाक्षी बनने का आग्रह किया।

■पीयूष जैन सपा का नही तो मिर्ची क्यो-अनुराग ठाकुरबलिया-28दिसम्बर 2021।राष्ट्रीय आमंत्रण फुटबाल के फाइनल मैच में बलिया पह...
29/12/2021

■पीयूष जैन सपा का नही तो मिर्ची क्यो-अनुराग ठाकुर

बलिया-28दिसम्बर 2021।राष्ट्रीय आमंत्रण फुटबाल के फाइनल मैच में बलिया पहुँचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बलिया को दो मिनी स्टेडियम दिए और खेल को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार सहयोग की बात कही वही सपा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि करोड़ो के काला धन संग्रहित करने वाले पीयूष जैन का सपा से सम्बन्ध नही तो क्यो मिर्ची लग रही है।
●अखिलेश की 5 साल सरकार थी----
साढ़ और साइकिल से एक्सीडेंट में मरने वाले को 5लाख की राशि देन के अखिलेश यादव के वादे पर बोले केंद्रीय मंत्री 5साल सरकार में रहे तो क्यो नही दिए ।सपा के इत्र के खुशबू को देश जान चुका है ।आईटी के रेड में मिले सपा के पीयूष जैन के घर से 200 करोड़ के पास नगदी और 23 किलो सोना यह बताने के लिए यह काफी है कि आने वाले समय मे इनकी सोच क्या होगी ।
आईटी के छापे में काला धन मिलने के साथ ही सपा के तरफ से कहा जाने लगा कि अभी तो आईटी के छापे पड़ रहे हैं आगे इडी और अन्य एजेंसियों के भी रेड होंगे ।

अगर पीयूष जैन के सपा से सम्बन्ध नही हैं तो मिर्ची क्यो लग रही है ।जो गरीब का पैसा चुराया है उसका दर्द हो रहा है लेकिन जिस पैसे से गरीब का विकास होता है उसका दर्द नही हो रहा है तो यह स्पस्ट है साठ गांठ किसकी है ।

उत्तर प्रदेश सरकार के बुलडोजर नित को भी बताया कहा कि प्रदेश में माफियाओं के अबैध सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाने के साथ विकास को गति दिया गया ।पीएम आवास, उज्ज्वला योजना,हर घर मे शौचालय निर्माण ,आपदा काल मे दो बार राशन ,जनधन खाते में महिलाओं को15सौ रुपये दिए गए अब हर घर मे नल और शुद्ध जल की योजना है ।प्रदेश में दमदार सरकार है दंगे की सरकार नही ।

◆केंद्रीय खेल मंत्री ने नरहीं व कथरिया में दी मिनी स्टेडियम की सौगात- ●नरहीं में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समार...
28/12/2021

◆केंद्रीय खेल मंत्री ने नरहीं व कथरिया में दी मिनी स्टेडियम की सौगात

- ●नरहीं में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए अनुराग ठाकुर

●कहा, गांव में इतनी शानदार बड़े स्तर की खेल प्रतियोगिता प्रशंसनीय, बढ़ेगा युवाओं का उत्साह

बलिया: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सदर तहसील क्षेत्र के नरहीं व कथरिया में मिनी स्टेडियम बनवाने की घोषणा की। नरहीं में मिनी स्टेडियम के लिए 12 जनवरी से पहले धनराशि भी स्वीकृत कर देने की बात कही। श्री ठाकुर जिले के नरहीं में खेल मैदान में खेल निदेशालय उप्र की ओर से आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण व समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी यूपी में बनने जा रही है। कई खेल मैदान व इंडोर स्टेडियम बनाए जा रहे हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में यूपी खेल की ऊंचाइयों पर होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे सुदूर क्षेत्र में, गांव-गिरांव में ऐसे बड़े स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रशंसनीय है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल और खिलाड़ी के लिए मै हमेशा उपलब्ध रहता हूं। खिलाड़ियों का सम्मान हमेशा मेरी पहली प्राथमिकता होती है। ओलंपिक में भाग लिए और जीत कर आए खिलाड़ियों का अपार सम्मान पीएम मोदी व सीएम योगी ने किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गुंडागर्दी नहीं चलने दी। अपराधियों के घर बुलडोजर चलवाए। लोग शांति चाहते हैं। कोरोना महामारी के समय 80 करोड़ लोगों को दुगना राशन दिया गया। हर जरूरतमंद को निःशुल्क सिलेंडर, पक्का मकान व अन्य मूलभूत सुविधाएं दी गई। यही वजह है कि लोगों का भरोसा आज भी पीएम मोदी व सीएम योगी पर है।

●गांव में ऐसी शानदार प्रतियोगिता कराने की प्रशंसा की

सम्बोधन के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सभी खिलाड़ियों व आयोजकों से मिले और गांव में इस तरह की शानदार प्रतियोगिता कराने के लिए धन्यवाद दिया। क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा के अलावा आयोजक मण्डल के नीरज राय, पवन राय आदि की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने भरोसा दिलाया कि खेल के क्षेत्र में इस इलाके के लिए उनकी ओर से हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।

*सांसद ने किया स्वागत*

समारोह की अध्यक्षता कर रहे सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सबसे पहले पहली बार जनपद की धरती पर आए केंद्रीय खेल मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनपद ऋषि व कृषि एवं किसानों व जवानों का इलाका है। किसानों के हित में सरकारी स्तर का जो बेहतर काम मोदी सरकार में हुआ, वह कभी नहीं हुआ था। उन्होंने उपेंद्र तिवारी को उनके क्षेत्र फेफना में दो करोड़ रुपये सांसद निधि से देने की बात कही।

*खेल व खिलाड़ियों का बढ़ा मान: उपेंद्र*

प्रदेश के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने केंद्रीय खेल मंत्री श्री ठाकुर के अलावा वहां आए सभी अतिथियों व क्षेत्रीय लोगों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी के स्नेह की बदौलत देश-प्रदेश का चहुँमुखी विकास का सिलसिला जारी है। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने व उनका ख्याल रखने की देन है कि खेल के क्षेत्र में प्रदेश लगातार ऊंचाइयों पर जा रहा है। यहां के खिलाड़ी अपनी खेल से प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

*मिनी स्टेडियम की घोषणा होते ही युवाओं का उत्साह हुआ दुगना*

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जैसे ही नरहीं व कथरिया में मिनी स्टेडियम बनवाने की घोषणा की, वहां मौजूद युवाओं का उत्साह और दुगना हो गया। उधर के खेल प्रेमियों के लिए यह किसी खास उपहार से कम नहीं था। दो-दो मिनी स्टेडियम की घोषणा होते ही सामने जनसैलाब में खड़े युवाओं व खेल प्रेमियों ने चिल्लाकर अपनी खुशी का इजहार किया और खेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। दरअसल, उपेंद्र तिवारी ने नरहीं व कथरिया में मिनी स्टेडियम बनवाने के साथ मुख्यालय पर वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में तरणताल भी बनवाने की मांग रखी थी।

*ये रहे मौजूद*

समारोह में सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दुबे, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी एके पांडेय, क्रीड़ाधिकारी अतुल सिन्हा, मेजर दिनेश सिंह, अरविंद सिंह, अजय सिंह, अजय प्रताप साहू, मुकेश अग्रवाल, सुरेंद्र नाथ राय, विनय राय, ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान सहित भारी संख्या में दर्शन मौजूद थे। संचालन नीरज राय ने किया। अध्यक्षता सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व संचालन नीरज राय ने किया।

■कोटेदार संघ4 माह से परिवहन के पैसे के  भुगतान के लिए बैठा धरना पर।◆दिसम्बर का खाद्यान्न नही पहुँचा गरीबो के थाली तकबलिय...
27/12/2021

■कोटेदार संघ4 माह से परिवहन के पैसे के भुगतान के लिए बैठा धरना पर।

◆दिसम्बर का खाद्यान्न नही पहुँचा गरीबो के थाली तक

बलिया 27दिसम्बर। सरकार द्वारा कोरोना काल से ही पात्र गृहस्ती और वीपीएल कार्ड धारकों को एक बार फ्री राशन और दूसरी बार पैसे राशन यानी महीने में दो बार राशन मुहैया कराने का निर्देश है तब से महीने में दो बार कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन बलिया जिलें के बेलहरी ब्लॉक पर कोटेदारों का धरना प्रदर्शन देखा गया। बता दें कि उक्त बेलहरी ब्लॉक में 63 कोटेदार हैं। जिनके राशन परिवहन का4 माह से भुगतान नही हुआ है। 28 रुपये प्रति क्विंटल की दर से परिवहन राशि मिलने के बावजूद अधिकृत ठीकेदार डोर टू डोर राशन पहुचाने के कार्य को छोड़ सितंबर माह से कार्य छोड़ दिया तब से डिप्टी आरएमओ के आदेश पर कोटेदार स्वयं परिवहन का कार्य कर रहे हैं ।आरोप है कि विभागीय लापरवाही से कोटेदारों के परिवहन का भुगतान न मिलने के कारण कोटेदार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं और अधिकारी केवल आश्वासन देकर परिवहन का कार्य लेते रहे जिससे नाराज कोटेदार परिवहन का कार्य छोड़ धरने पर बैठ गए ।27 से 31 तारीख के बीच राशन कार्ड धारकों तक पहुँच जाना चाहिए परन्तु ऐसा नही हो सका ।अगर राशन परिवहन का कार्य कल प्रारम्भ भी हो जाये तो इस माह में बटना सम्भव नही होगा ।कोटेदार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल तिवारी की माने तो भुगतान हुआ नही तो हम खाद्यान का उठान नही करेंगे।आज से भुक्तान की प्रक्रिया शुरू होगी तो भी एक हपत्ते से ऊपर लग जायेगा भुक्तान होने में ।
अब सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि 27 तारीख से 31 तारीख तक अनाज वितरण का समय है और अभी तक अनाज का उठान ही नही हुआ।मौके उपस्थित अधिकारी गोपाल प्रसाद कन्नौजिया की माने तो कल यानी मंगलवार से उठान होगा।बिल बनाया जा रहा है लेकिन कोटेदारों के हिसाब से ऐसा प्रतीत नही हो रहा ।

■सड़क पर चलने के लिए चेहरे पर मास्क और पॉकेट में आधार कार्ड जरूरी-अपर पुलिस अधीक्षक बलिया  ।बलिया 25दिसम्बर2021 ।अपर पुलि...
25/12/2021

■सड़क पर चलने के लिए चेहरे पर मास्क और पॉकेट में आधार कार्ड जरूरी-अपर पुलिस अधीक्षक बलिया ।

बलिया 25दिसम्बर2021 ।अपर पुलिस अधीक्षक बलिया ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि शासन की ओर से ओमीक्रोन को लेकर दिए गए गाइडलाइंस का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें। इसके तहत बाजारों में भीड़ भाड़ नहीं होने देनी है और हर व्यक्ति के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है । बाजार में व्यापारियों को इस बात के लिए जागरूक करने को कहा गया है कि वे बिना मास्क पहने किसी भी व्यक्ति को सामान ना बेचें । आम लोगों के लिए भी बिना मास्क के सड़क पर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है । सभी के लिए मास्क और जेब में आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है। बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड या अन्य साधनों से आने वालों की पूरी जानकारी हर हाल में जुटानी है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनमें कोई संक्रमित व्यक्ति तो नहीं है। ताकि उन्हें समय से आइसोलेट किया जा सके या उनकी जांच कराई जा सके।
पूरे प्रदेश की तरह जिले में भी रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।शादी विवाह या सार्वजनिक स्थानों पर आयोजनों पर कोविड प्रोटोकॉल के तहत अधिक से अधिक 200 लोगों की भागीदारी की ही अनुमति दी जाएगी। आयोजनों की सूचना जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को देनी होगी।

■पुलिस सरकार के विधायक की नही सुनी 3घंटे तक थाने में बैठे रहेबलिया -योगी सरकार की पुलिस   चर्चाओं में बनी रहती है ।कभी म...
23/12/2021

■पुलिस सरकार के विधायक की नही सुनी 3घंटे तक थाने में बैठे रहे

बलिया -योगी सरकार की पुलिस चर्चाओं में बनी रहती है ।कभी महिला उत्पीड़न तो कभी मुँह से ठाय ठाय करती पुलिस इतना ही नही उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री ने रात के अंधेरे में बलिया में धन उगाही करते रंगे हाथ पकड़े
थे। आज फिर एक ऐसा मामला सामने आया कि बैरिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह को थाने में 3घंटा धरना पर बैठना पड़ा ।
आप को बताते चले कि दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज बाजार में दो मुस्लिम युवक शराब पीकर बवाल कर रहे थे कि एक गुप्ता जी बीच बचाव करने पहुँच गए जिसमे एक मुस्लिम युवक परिचित था । दूसरे युवक के परिजन मौके पर पहुँच कर गुप्ता जी पर पच्छपात का आरोप लगा कर परिजनजो समेत 5 लोगो की ठुकाई कर दिए ।सूचना पर पहुची पुलिस ने सभी घायल गुप्ता परिवार को थाने उठा लाई ।भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह के यहाँ गुप्ता परिवार के परिजनजो द्वारा इस घटना की शिकायत की गई ।जिसपर विधायक जी थाने पहुँच कर थाना इंचार्ज से घायलों को छोड़ दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की बात की गई लेकिन पुलिस नही सुनी । 3घंटे तक थाने में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठे रहे भाजपा विधायक ।जब जिले के आला अधिकारियों को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पहुँच कर मामले को आश्वासन देकर शांत कराए कि निर्दोषों के विरुद्ध कार्यवाही नही होगी और सीओ को जांच के आदेश दिए ।सत्ता पक्ष के विधायक को अपनी ही सरकार में 3 घंटे थाने में निर्दोषों को छुड़ाने के लिए बैठना पड़ा तो आम लोगो की स्थिति क्या होगी कहा नही जा सकता ।
3घंटे बाद विधायक सुरेन्द्र सिंह अपने समर्थकों संग थाने से लौटे लेकिन जिस दरोगा के संवेदन हीनता पर कार्यवाही के लिए अड़े थे कुछ नही कर सके यह भी चर्चाएं खास रहा ।

Address

Ballia
277502

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhrigu jagrn news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Ballia

Show All

You may also like