दरोगा जी चोरी होगई, चोरी हुयी अजीब कि ----------
बलिया -करोना काल मे ऑक्सीजन कि किल्त झेल रहे स्वास्थ्य विभाग ने जगह जगह ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर इस समस्या से निजात पाई।
आज ऑक्सीजन प्लांट के रखवाले ही इसे बेचने पर आमादा हैं। मामला बासडीह के उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अगऊर का है।
फार्मसिस्ट ने अधीक्षक वेंकेटेस महुआर को बताया कि ऑक्सीजन प्लांट मे चोरी हो गयी है। लाखो के सामान चुरा लिए गए हैं लेकिन ताला चाभी सुरक्षित है ।
एक पुरानी गीत है 1980 के दौर तहलका मचाई थी ---दरोगा जी चोरी होगई, चोरी हुई अजीब कि रुपया गया न पैसा
ठीक उसी तर्ज पर चाभी टाले के रखवाले ने चाभी ताला बचा लिया लेकिन कमरे मे बंद ऑक्सीजन प्लांट का सामान चोरी हो गया।
बासडीह थाना मे शिकायत कि गयी है अब देखना होगा दरोगा जी उस शातिर तक पहुँच पाते हैं या कमरे मे बैठे मुजरिम को जेल कि शालाखों तक पंहुचा जिम्म
***जनाब अब हम यूपी मे हैं
बलिया यूपी 60 ----2से 3घंटे कि मगज़ मारी के बाद जब ड्राइवर माझी सारण स्थित जय प्रभा सेतु पर सोन गोल्ड लेकर पहुंचते हैं तो एक बार पसीना पोछ कर कहते हैं, जनाब अब हम यूपी मे हैं।ऐसा कुछ नहीं कि यूपी मे मगज़ मारी नहीं हैं लेकिन बिहार कि तर्ज पर नहीं हैं। वैसे हम यूपी वाले हैं देश कि बड़ी पंचायत मे हमारी बड़ी जमात है तो इतना तो जरूर अंतर होना चाहिए कि जो भी हो इज्जत और सलीके से हो।
बिहार सरकार सोन गोल्ड को केवल बिहार राज्य मे गाड़ियों से भार छमता के हिसाब से ढोने कि अनुमति देती है लेकिन सरकार के सुरक्षा के जिम्मेदार अपने हक़ कि वसूली कर दो गुने भार कि गाड़ियों को यूपी कि सीमा मे परोस देते हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल है कि बिहार मे केवल ओवर लोडिंग कि क़ीमत चुकाने मे ट्रक मालिक परेशान हो जाते है।फिर यूपी मे बिना अनुमति के बालू का परिचालन ऊपर से ओवर लोडिंग कैसे और किस हिसा
प्राइवेट हॉस्पिटलो के नाम एम्बुलेंस का गोरख धंधा जोरो पर
बलिया ब्रेकिंग - सरकारी बालिका विद्यालय सिविल लाइन के सामने 7जून को ई रिक्सा मे ठोकर मारने वाले एम्बुलेंस ने खोला बड़ा राज। नशे मे धुत एम्बुलेंस ड्राइवर संतुलन खो कर ई रिक्शा मे बैठे बच्चो समेत 5लोगों को घायल कर दिया लेकिन पुलिस तत्परता से ड्राइवर और एम्बुलेंस को पकड़ कोतवाली ले गयी। एम्बुलेंस पर लिखे पते सिटी हॉस्पिटल जगदीश पुर बलिया पर एम्बुलेंस के बाबत जानकारी लेने कि कोशिश शुरू हुई तो पता चला कि बलिया मे प्राइवेट हॉस्पिटलो के नाम पर चलने वाले एम्बुलेंस का हॉस्पिटल से कोई नाता ही नहीं है तो आखिर ऐसे एम्बुलेंस कैसे सड़को पर सायरन बजाते दौड़ लगा रहे हैं और कितने हैं। मरीजों से मनमाने ढंग से पैसे वसूलने के कार्य किसके इसारे पर चल रहा है ।
बलिया -बुधवार को बलिया के केवटलिया और गोपाल पुर में आग के तांडव में 5दर्जन परिवार हुए बेघर।
दिन कि दो पहरी में बासडीह के केवटलिया में तो रात के अंधरे में बैरिया तहसील के गोपाल पुर में लगी आग।
आग के कारणों कि सही जानकारी नहीं होपाई। अग्नि शमन और स्थानीय पुलिस कि मदद से आग को किया गया नियंत्रित।
केवटलिया में पशुओ के झूलसने कि खबर है लेकिन गोपाल पुर में किसी तरह कि जनहानि नहीं हुयी है।
घर गृहस्ती के साथ नगदी आभूषण और आवश्यक सामान आग कि भेट चढ़ गए।
जिला प्रशासन पीड़ितों कि सहायता के लिए कर रहा हर संभव प्रयास।
बी०एड० परीक्षा तथा आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 31 जुलाई तक धारा-144 लागू
बलिया। विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (पी०जी०)-2023 व बी०एड० संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023-25 तथा आगामी त्यौहार ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम को दृष्टिगत रखते हुए जिला मजिस्ट्रेट रवीन्द्र कुमार ने बताया है कि जनपद सीमा के भीतर निवास करने वाले तथा आने जाने वाले समस्त व्यक्तियों के लिए 05 जून से 31जुलाई तक के लिए धारा-144 लागू किया गया है।
उन्होंने कहा कि जनपद सीमा के अन्तर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थानों पर पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एक समूह के रूप में एक साथ एकत्रित नहीं होगे और न ही कोई जुलूस निकालेगें और न ही कोई धरना प्रदर्शन करेगा और न ही कोई ऐसी अफवाह फैलायेगें जिससे शान्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े। विशेष परिस्थितियों में जुलूस आदि के लिए सक्ष
पुलिस द्वारा कम्यूनिटी पुलिसिंग सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर आमजनमानस को जागरुक किया गया।
बलिया -पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बलिया पुलिस द्वारा कम्यूनिटी पुलिसिंग (जैसे पुलिस व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, मिशन शक्ति के तहत महिला व बाल सुरक्षा के जागरुकता कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 05.06.2023 को थाना कोतवाली अन्तर्गत आमजनमानस में सुरक्षा व्यवस्था की भावना विकसित किए जाऩे के सम्बन्ध विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर के द्वारा पुलिस व्यवस्था, यूपी 112 व अग्रिन शमन सम्बन्धित सेवाएं व साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी गयी ।
इसी क्रम में समस्त थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क, महिला पीआरवी, महिला बीट प्रणाली एवं केन्द्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे म
#सांसद ने 4वर्षो के सांसद निधि से स्वास्थ्य, सतसंग, वाचनालय के साथ स्मारक स्थल मे खपाया पैसा।
#दिया एक एक पैसे का जनता को हिसाब
बलिया -उत्तर प्रदेश के बलिया संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार के 9साल बेमिसाल कार्यक्रम के आयोजन के दौरान प्रेस प्रतिनिधिओ को सम्बोधित करते हुए बताया कि सरकार ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पुरे करने पर मै भी अपने सांसद निधि से हुए कार्यों और खर्चो को आपके सामने रख रहा हूँ। स्वास्थ्य चिकित्सा को बेहतर बनाने के क्रम मे 80-90लाख का भिन्न भिन्न हॉस्पिटलो मे आक्सीजन प्लांट लगवाया वही मंदिरो मे सतसंग स्थल का निर्माण कराया, व्यामसाला का निर्माण कराया, वाचनालय और स्मारक स्थल पर सभागार का निर्माण कराया। अपने सांसद निधि के खर्च और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर बसे बलिया के विकास मे सरकार द्वारा कराये
देशी अंदाज मे चना जोर गर्म देते हुए ------
बलिया --आधार कार्ड मे धन उगाही मामले मे बोले शाखा प्रबंधक
बलिया स्टेशन मालगोदाम रोड स्थित यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया की मुख्य शाखा मे एजेंसी द्वारा नामित व्यक्ति द्वारा बनाये जा रहें आधार कार्ड मे धन उगाही का वीडियो वायरल होने पर बैंक प्रशासन ने किया कार्यवाही।
यूनियन बैंक आफ इण्डिया के शाखा प्रबंधक ने तत्काल आधार बनाने वाले को किया वैन, लिखा रिजनल आफिस को पत्र एवं एजेंसी को।
जांच मे दोषी पाए जाने पर डी पैनल होगी एजेंसी।
बाइट -राहुल वातसायन शाखा प्रबंधक।
बलिया ब्रेकिंग -यूनियन बैंक स्टेशन माल गोदाम रोड मे आधार कार्ड बनाने के नाम पर खुले आम धन उगाही।
एक आधार कार्ड बनाने के नाम पर 150रूपये की हो रही वसूली।
रिश्वत खोरी बलिया मे धड़ल्ले से हो रही है बैंक हो या कोई सरकारी कार्यालय।
भ्रष्टाचारियों की करतूत से आम लोग परेशान सरकारी दावे फेल।
वसूली की करतूत कैमरे मे हुयी कैद।
एक नए आधार को बनाने का नही कोई शुल्क, अपडेट कराने या संसोधन कराने के 50रूपये ही लीगल फीस।
कब तक लगेगी भ्रष्टाचारियों पर रोक।
कोटेदार पहुचे जिलाधिकारी के दरबार मे
बलिया --7माह से लंबित कमीशन के पैसे की मांग करने कोटेदार पहुंचे जिलाधिकारी के कार्यालय लगाई गुहार, जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन।
बताते चले की पिछले सात माह से लंबित कमीशन नही मिलने से परेशान कोटेदार जिलाधिकारी से कमीशन की अविलम्ब भुगतान कराने की मांग किये। जिलाधिकारी ने 31मई तक पेमेंट करने के आश्वासन दिए।
रिश्वत खोरी का खुला खेल
बलिया -जनपद के बासडीह तहसील मे रिश्वत खोरी का खुला खेल चल रहा है। तहसील मे हर पटल पर रेट तय है अगर आप रिश्वत देने मे आना कानी किये तो आप के महत्वपूर्ण कार्य नही होंगे, घूमते रह जायेंगे।सरकार एक तरफ दावा कर रही है जीरो टारलेंस कि लेकिन दूसरे तरफ देखा जाये तो सरकार के मुलाजिम आकंठ भ्रष्टाचार मे जूटे हैं लेकिन इनपर नकेल डालने कि कार्यवाही शून्य के बराबर है।
पीड़ित व्यक्ति द्वारा भ्रष्टाचार के खुले खेल का विडिओ बना कर वायरल कर दिया गया है जो यह प्रमाणित करता है कि रिश्वत खोरो के सामने सब सरकारी दावे फेल हैं।
शपथ ग्रहण मे पूर्व चेयर मैन को आने का न्योता
सुबह सवेरे पुलिस ने किया नजरबंद
बलिया -चित्तबड़ा गांव नगर पंचायत मे शासन कि मंशा के अनुरूप आज नव निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का शपथ समारोह कार्यक्रम था, जिसमे पूर्व चेयर मैन एवं प्रत्याशी बृज कुमार सिंह को आमंत्रण पत्र भेजा गया था लेकिन सुबह सवेरे ही चित्तबड़ा गांव पुलिस पहुंच कर पूर्व चेयर मैन को घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी। जब पूर्व चेयर मैन से पूछा गया कि क्यों आप को घर से निकलने से रोक लगी है तो उन्होंने ने कहा कि मेरे चुनाव मे कि गयी धांधली का मैंने विरोध किया जिसजा यह परिणाम है। सरकार लोकतंत्र का गला घोटने मे लगी है।
जब प्रभारी मंत्री से पूर्व चेयर मैन के हॉउस अरेस्ट के बाबत सवाल किया तो उन्होंने कोई ठोस जबाब नही दिए।
नाव हादसे कि रियल तस्वीर, ग्रामीणों और प्रशासन कि मुस्तैदी से बची बहुतो कि जान
बलिया -22मई को मुंडन संस्कार के दौरान मालदे पुर गंगा घाट पर नाव डूबने से चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया। तत्काल मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंच गए। सभी के दिलो दिमाग़ मे कई तरह कि बाते घूम रही थी। मौके पर मिडिया से जितने लोग बात किये उतनी तरह कि बात हुई लेकिन स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने सराहनीय कार्य करते हुए डूबते हुए लोगों को बचाने का प्रयास किया लेकिन दुर्भाग्य वस 4कि डूबने से मौत होगई। किसी ने उस तस्वीर को कैमरे मे खींच लिया जो उस समय तो नही वल्कि बाद मे वायरल भी किया जो सच्ची घटना को बया कर रही है।
नव निर्वाचित सभासद एवं अध्यक्ष का सपथ समारोह 27 को
बलिया -नगर पंचायत चित्तबड़ा गांव मे 27मई को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह मे नगर पंचायत चित बड़ा गांव के सम्मानित जनता के लिए इओ ने दिया आमंत्रण पत्र।
चित्तबड़ा गांव नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सदस्यों को 27मई 2023 को रामलीला मैदान मे शपथ दिलाई जाएगी जिसके लिए तैयारी चल रही है। इओ अनिल कुमार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए सम्मानित जनता से इस शपथ शमारोह मे उपस्थित होकर शाक्षी बनने का आग्रह किया।