News Janhit Bahadurgarh

News Janhit Bahadurgarh अपने शहर बहादुरगढ़ की खबरे एवं विश्लेष?

राजस्थान सेवा समिति ( बहादुरगढ़ ) द्वारा हर वर्ष की भाँति धूम - धाम से मनाया गया ईसर गणगौर का त्यौहार ।राजस्थान सेवा समित...
11/04/2024

राजस्थान सेवा समिति ( बहादुरगढ़ ) द्वारा हर वर्ष की भाँति धूम - धाम से मनाया गया ईसर गणगौर का त्यौहार ।
राजस्थान सेवा समिति द्वारा शहर में हर वर्ष के भाँति ईसर गणगौर का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठी ने और समाजसेवी पंकज जैन ने शिरकत की। चेयरपर्सन ने समाज को बधाइयां देते हुए धार्मिक आयोजन करने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि फिल्मों में देखे गए त्यौहार को आज उन्हें हकीकत में अनुभव करने का मौका मिला हैं इस बात की उन्हें प्रसन्नता हैं।गणगौर के दिन कुँवारी लड़कियाँ एवं विवाहित महिलाएँ शिवजी (इसर जी) और पार्वती जी (गौरी) की पूजा करती हैं। शिव जी तथा पार्वती माता के इस पर्व में कुँवारी लड़कियाँ मनपसन्द वर पाने की कामना करती हैं तो वही विवाहित महिलायें चैत्र शुक्ल तृतीया को गणगौर पूजन तथा व्रत कर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। समिति के अध्यक्ष मूलचंद जोशी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों से सामाजिक सौहार्द बढ़ती हैं,एवं युवाओं को हमारी संस्कृति से जोड़ने के लिए ही ये समिति का प्रयास हैं। ईसर के पूजन के बाद, ईसर की सवारी मॉडल टाउन से होती हुई, मार्किट में से हो, मॉडल टाउन की गली नंबर - 2 में वापिस आई । सवारी का रास्ते में समाज के लोगो द्वारा स्वागत किया गया एवं पूजन किया गया । हरिराम जी के निवास पर कलेवा करवाया गया। सवारी को देख रास्ते में सभीभक्तों ने हाथ जोड़ ईश्वर को प्रणाम किया। महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य के साथ आयोजन की शोभा और बढ़ गई। कार्यक्रम में मूलचंद जोशी ( अध्यक्ष ), सुखदेव जी ( उपाध्यक्ष ),
प्रहलाद सिंह ( सचिव ), राजकुमार चौहान ( कोषाध्यक्ष ), कैलाश लखोटिया जी, सुरेंद्र सिंह चौहान जी , विद्याधर जी, गिरधारी जी,हरिप्रकाश जी, संदीप जोशी जी एवम कार्य कार्य करणी सदस्य सहित समाज के लोग उपस्तिथि रहे।

08/04/2024
16/03/2024

19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव का पहला चरण होगा शुरू । 7 चरण में होंगे चुनाव । 4 जून को काउंटिंग ।

ब्रेकिंग न्यूज़ !
25/02/2024

ब्रेकिंग न्यूज़ !

18/01/2024

वायु सेना कर्मियों पर अटैक मामले में चश्मदीद ने किया बड़ा खुलासा, CBI कोर्ट में यासीन मलिक को पहचाना !

नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ अनाज मंडी में स्वागत ।
08/01/2024

नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ अनाज मंडी में स्वागत ।

11/08/2023

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को फांसी, देशद्रोह कानून का खात्मा, IPC, CrPC में बदलाव के लिए बिल पेश !

विकास का मतलब नगर परिषद एवं पार्षदों के लिए बोर्ड पर नाम बदलना रह गया हैं । जाति अनुसार महापुरुष ढूंढ रहे हैं नेता भी । ...
05/08/2023

विकास का मतलब नगर परिषद एवं पार्षदों के लिए बोर्ड पर नाम बदलना रह गया हैं । जाति अनुसार महापुरुष ढूंढ रहे हैं नेता भी । अगर ये उचित हैं तो जिस टैक्स के पैसे से ये बोर्ड लगवाया हैं वह भी एक विशेष जाति से ले लेते । ये द्वार और द्वारों के नाम ही सबसे बड़ा मुद्दा हो गया हैं बहादुरगढ़ के विकास का । शर्मनाक ।

Fake News Alert !
10/05/2023

Fake News Alert !

दिल्ली की साकेत कोर्ट में फायरिंग ।
21/04/2023

दिल्ली की साकेत कोर्ट में फायरिंग ।

गैंगस्टर अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या !
15/04/2023

गैंगस्टर अतीक और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या !

28/02/2023

भ्र्ष्टाचार के आरोपो में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिया इस्तीफा । साथ हीं मंत्री सत्येंद्र जैन जो पिछले करीब एक साल से जेल में हैं , उन्होंने भी दिया इस्तीफा ।

25/02/2023

सुनने में आया हैं बहादुरगढ़ भाजपा , हारे हुए प्रताशियो को मनोनीत पार्षद बना भेजना चाहती हैं नगर परिषद ।
जिन्हें जनता ने नकारा , उन्हें पार्टी ने वापिस स्वीकारा !

कल दी बहादुरगढ़ को सौगात तो आज सरकार बनी लुटेरी , रोहद टोल की दरों में 40% बढ़ोतरी ।
24/02/2023

कल दी बहादुरगढ़ को सौगात तो आज सरकार बनी लुटेरी , रोहद टोल की दरों में 40% बढ़ोतरी ।

सीएम मनोहरलाल की बहादुरगढ़ को बड़ी सौगात । - आसौदा ( केएमपी ) तक मेट्रो का विस्तार होगा । - एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाए जाने...
23/02/2023

सीएम मनोहरलाल की बहादुरगढ़ को बड़ी सौगात ।
- आसौदा ( केएमपी ) तक मेट्रो का विस्तार होगा ।
- एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाए जाने की घोषणा ।
अगर ये दोनों प्रोजेक्ट सरकार जल्द पूरे करती हैं तो बहादुरगढ़ का विकास आने वाले कुछ सालों में बहुत गति पकड़ेगा ये बात निश्चित हैं । सभी बहादुरगढ़ वासियो को बधाई ।

Address

Bahadurgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Janhit Bahadurgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share