11/04/2024
राजस्थान सेवा समिति ( बहादुरगढ़ ) द्वारा हर वर्ष की भाँति धूम - धाम से मनाया गया ईसर गणगौर का त्यौहार ।
राजस्थान सेवा समिति द्वारा शहर में हर वर्ष के भाँति ईसर गणगौर का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर परिषद चेयरपर्सन श्रीमती सरोज राठी ने और समाजसेवी पंकज जैन ने शिरकत की। चेयरपर्सन ने समाज को बधाइयां देते हुए धार्मिक आयोजन करने पर धन्यवाद देते हुए कहा कि फिल्मों में देखे गए त्यौहार को आज उन्हें हकीकत में अनुभव करने का मौका मिला हैं इस बात की उन्हें प्रसन्नता हैं।गणगौर के दिन कुँवारी लड़कियाँ एवं विवाहित महिलाएँ शिवजी (इसर जी) और पार्वती जी (गौरी) की पूजा करती हैं। शिव जी तथा पार्वती माता के इस पर्व में कुँवारी लड़कियाँ मनपसन्द वर पाने की कामना करती हैं तो वही विवाहित महिलायें चैत्र शुक्ल तृतीया को गणगौर पूजन तथा व्रत कर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। समिति के अध्यक्ष मूलचंद जोशी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों से सामाजिक सौहार्द बढ़ती हैं,एवं युवाओं को हमारी संस्कृति से जोड़ने के लिए ही ये समिति का प्रयास हैं। ईसर के पूजन के बाद, ईसर की सवारी मॉडल टाउन से होती हुई, मार्किट में से हो, मॉडल टाउन की गली नंबर - 2 में वापिस आई । सवारी का रास्ते में समाज के लोगो द्वारा स्वागत किया गया एवं पूजन किया गया । हरिराम जी के निवास पर कलेवा करवाया गया। सवारी को देख रास्ते में सभीभक्तों ने हाथ जोड़ ईश्वर को प्रणाम किया। महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य के साथ आयोजन की शोभा और बढ़ गई। कार्यक्रम में मूलचंद जोशी ( अध्यक्ष ), सुखदेव जी ( उपाध्यक्ष ),
प्रहलाद सिंह ( सचिव ), राजकुमार चौहान ( कोषाध्यक्ष ), कैलाश लखोटिया जी, सुरेंद्र सिंह चौहान जी , विद्याधर जी, गिरधारी जी,हरिप्रकाश जी, संदीप जोशी जी एवम कार्य कार्य करणी सदस्य सहित समाज के लोग उपस्तिथि रहे।