Hr13- बहादुरगढ़

Hr13- बहादुरगढ़ बहादुरगढ़ इलाके से जुड़ी पल-पल की खबरों के लिए हमसे जुड़े रहिए

पेरिस ओलंपिक के लिए आज से किर्गिस्तान में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में झज्जर जि...
19/04/2024

पेरिस ओलंपिक के लिए आज से किर्गिस्तान में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट शुरू हो रहा है. इस टूर्नामेंट में झज्जर जिले के अमन ( बिरोहड़ ), सुमित दलाल ( मांडोठी ), विकास दलाल ( मांडोठी ) और दीपक पूनिया ( छारा ) भी दमखम दिखाएंगे। यकीनन हमारे ये पहलवान इस टूर्नामेंट में मेडल जीतेंगे और ओलंपिक कोटा हासिल करेंगे.

पेरिस ओलंपिक के लिए शुक्रवार से किर्गिस्तान में एशियन ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। भारतीय दल के लगभग सभी...
18/04/2024

पेरिस ओलंपिक के लिए शुक्रवार से किर्गिस्तान में एशियन ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। भारतीय दल के लगभग सभी पहलवान किर्गिस्तान के बिश्केक पहुंच गए हैं लेकिन ओलंपियन दीपक पूनिया और पहलवान सुजीत कलकल दुबई में फंसे हुए हैं। दरअसल, ये दोनों पहलवान ट्रेनिंग के लिए रशिया गए हुए थे। ओलंपिक क्वालीफायर के लिए इन्हें दुबई के रास्ते बिश्केक जाना था। इसी दौरान दुबई में भारी बारिश के कारण फंस गए औऱ वहां फिलहाल सभी उड़ान रद्द हैं। शुक्रवार को वजन के बाद मुकाबले शुरू होने हैं लेकिन वीरवार रात तक दोनों दुबई एयरपोर्ट पर थे। इस वजह से न केवल दोनों पहलवान बल्कि उनके परिजन भी चिंतित हैं। हालांकि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मानें तो दुबई के ऑफिशियल्स लगातार दोनों पहलवानों के संपर्क में है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले दोनों को बिश्केक पहुंचाने की बात कही गई है। उम्मीद है, दोनों समय पर पहुंचकर कुश्ती खेलेंगे और जीतेंगे।

18/04/2024

स्व. नफे सिंह को न्याय दिलाने के लिए बहादुरगढ़ के बाजार रहे बंद
-परिजनों, समर्थकों ने हत्यारोपियों, साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग उठाई.

18/04/2024

स्व. नफे सिंह राठी के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बहादुरगढ़ बंद

यूपीएससी की परीक्षा में 63वां रैंक हासिल करने वाले बहादुरगढ़ के निवासी शिवांश राठी को विधायक राजेंद्र जून ने बधाई दी. रा...
17/04/2024

यूपीएससी की परीक्षा में 63वां रैंक हासिल करने वाले बहादुरगढ़ के निवासी शिवांश राठी को विधायक राजेंद्र जून ने बधाई दी. राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि शिवांश बहुत होनहार है. पहले एसडीएम बनकर इलाके का मान बढ़ाया और अब देशभर में 63वां रैंक हासिल कर आईएएस बनने का रास्ता साफ कर लिया है. जून ने यूपीएससी पास करने वाले शौर्य, अभिलाष और नेहा को भी शुभकामनाएं दी हैं.

17/04/2024

कांग्रेस के बूथ विजय सम्मेलन में एजेंटों को दी जानकारी

डीलर पर FIR-बहादुरगढ़ के बालोर गांव में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में कार्रवाई जारी है. इस संबंध में अब डीलर प्रविन्दर क...
17/04/2024

डीलर पर FIR
-बहादुरगढ़ के बालोर गांव में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में कार्रवाई जारी है. इस संबंध में अब डीलर प्रविन्दर के खिलाफ हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो रोहतक में एफआईआर दर्ज हुई है. डीलर को जमीन बेचने वाले किसानों के खिलाफ भी एफआईआर होगी. बता दें कि बालोर गांव में सिद्दीपुर रोड पर अवैध कॉलोनी काटने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. बीते रविवार को ड्रा भी किया गया था. मामला संज्ञान में आने पर डीटीपी ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की है. संबंधित जमीन पर नोटिस बोर्ड लगा दिया गया है. एफआईआर भी दर्ज होने लगी हैं.

17/04/2024

अभिलाष ने पाई 421वीं रैंक

16/04/2024

UPSC Rank : 63
शिवांश को शिव तांडव स्त्रोतम से मिलती है ऊर्जा

16/04/2024

पिता का अधूरा सपना बेटे ने किया पूरा
-बहादुरगढ़ के शौर्य अरोड़ा ने यूपीएससी परीक्षा में देशभर में पाई 14वीं रैंक

बहादुरगढ़ का शिवांश राठी बना आईएएस ( IAS )-यूपीएससी की परीक्षा में हासिल किया 63वां रैंक-फिलहाल दिल्ली में एसडीएम के तौर ...
16/04/2024

बहादुरगढ़ का शिवांश राठी बना आईएएस ( IAS )
-यूपीएससी की परीक्षा में हासिल किया 63वां रैंक
-फिलहाल दिल्ली में एसडीएम के तौर पर सेवाएं दे रहा है शिवांश
-मूलतः गांव खरहर का शिवांश बहादुरगढ के सेक्टर 6 में परिवार के साथ रहता है
-पिछली बार यूपीएसी की रिजर्व लिस्ट में स्थान हासिल कर बना था एसडीएम

सरकारी आदेशों की धज्जियांदरअसल, विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 16 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी पर स्कूल दो घण्टे देरी से यानी 10...
16/04/2024

सरकारी आदेशों की धज्जियां
दरअसल, विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने 16 अप्रैल को दुर्गा अष्टमी पर स्कूल दो घण्टे देरी से यानी 10 बजे खोलने के आदेश जारी किए थे. लेकिन अधिकांश प्राइवेट स्कूलों ने सरकारी आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई. सड़कों पर सुबह सुबह स्कूली बसें दौड़ती नजर आई.

नोएडा में बीते दिनों हुई अंडर 15 नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले पहलवान साहिल का गांव बराही में अभिनन्दन...
15/04/2024

नोएडा में बीते दिनों हुई अंडर 15 नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले पहलवान साहिल का गांव बराही में अभिनन्दन हुआ. भाजपा नेता जिला पार्षद रविंद्र छिल्लर व अन्य ग्रामीणों ने फूलों तथा नोटों की माला पहनाकर साहिल का सम्मान किया.

दुःखद हादसासोमवार की शाम को बहादुरगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक किशोर 33 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से बु...
15/04/2024

दुःखद हादसा
सोमवार की शाम को बहादुरगढ़ में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक किशोर 33 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने से बुरी तरह से झुल गया. रेल लाइन क्रॉस करने के चक्कर में किशोर तेल मालगाड़ी पर चढ़ा था और इसी दौरान हादसे का शिकार हुआ. उसे पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है. घायल छात्र की पहचान करीब 14 वर्षीय गगनदीप के रूप में हुई है.वह लाइनपार का निवासी है।

बहादुरगढ़ इलाके में बड़े स्तर पर अवैध कॉलोनी काटे जाने का मामला सामने आया है. मामले की भनक पड़ने पर जिला नगर योजनाकार विभाग...
15/04/2024

बहादुरगढ़ इलाके में बड़े स्तर पर अवैध कॉलोनी काटे जाने का मामला सामने आया है. मामले की भनक पड़ने पर जिला नगर योजनाकार विभाग ने डीलर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ-साथ उस पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो रोहतक में शिकायत दी है. इतना ही नहीं इस कॉलोनी की रजिस्ट्री भी नहीं होगी. मामला गांव बालोर का है. डीटीपी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, बालोर गांव में बाईपास व सिद्दीपुर रोड के पास कृषि भूमि पर ओम एसोसिएट्स द्वारा अवैध तरीके से करीब 50 एकड़ में प्लॉट काटे जा रहे हैं। रविवार की डीलर की ओर से ड्रा भी किया गया था.

जरूरी सूचनाहरियाणा के सभी स्कूलों में एक दिन के लिए समय में बदलाव किया गया है। प्रदेश के सभी स्कूल 16 अप्रैल को 2 घंटे द...
15/04/2024

जरूरी सूचना
हरियाणा के सभी स्कूलों में एक दिन के लिए समय में बदलाव किया गया है। प्रदेश के सभी स्कूल 16 अप्रैल को 2 घंटे देरी से खुलेंगे। मंगलवार को दुर्गा अष्टमी है, इसलिए विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है। बदला हुआ समय विद्यार्थियों व अध्यापकों दोनों पर ही लागू होगा। वहीं सामान्य दिनों में स्कूल सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजकर 30 मिनट तक लगते हैं। लेकिन विभाग ने दुर्गा अष्टमी के त्योहार को देखते हुए दो घंटे की छूट दी है।

15/04/2024

वारदात : नशा नहीं बेचा तो कर दी युवक की ह''त्या
-चोरी के शक में भी वारदात को अंजाम देने की चर्चा

ब्रेकिंग बहादुरगढ़ : पीट-पीटकर युवक जी ह''त्या
15/04/2024

ब्रेकिंग बहादुरगढ़ : पीट-पीटकर युवक जी ह''त्या

14/04/2024

बहादुरगढ़ में सातवीं मंजिल से कू''दकर जा'न देने वाले गर्वित और नंदिनी के श'वों का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ. नम आंखों के ...
14/04/2024

बहादुरगढ़ में सातवीं मंजिल से कू''दकर जा'न देने वाले गर्वित और नंदिनी के श'वों का रविवार को पोस्टमार्टम हुआ. नम आंखों के साथ परिजन श'वों को देहरादून ले गए. गर्वित और नंदिनी आर्टिस्ट थे. यूट्यूब, फेसबुक के लिए वीडियो बनाते थे. शनिवार को रुहिल रेजिडेंसी में सातवीं मंजिल से छ'लांग लगाने पर इनकी जा,न गई थी. इससे पहले दोनों में झगड़ा हुआ था.

इस्कॉन मंदिर की ओर से रविवार को बहादुरगढ़ में सीता-राम शोभायात्रा निकाली गई.
14/04/2024

इस्कॉन मंदिर की ओर से रविवार को बहादुरगढ़ में सीता-राम शोभायात्रा निकाली गई.

गांव मांडोठी स्थित बाबा चंद्रभान अखाड़े में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने पहलवानों का ह...
14/04/2024

गांव मांडोठी स्थित बाबा चंद्रभान अखाड़े में कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन बंटी ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती शुरू कराई। युवाओं को खेलों में भाग लेने को प्रेरित किया।

गांव सांखोल की गोल मार्केट में रविवार को निःशुल्क बुक बैंक का उद्घाटन किया गया.
14/04/2024

गांव सांखोल की गोल मार्केट में रविवार को निःशुल्क बुक बैंक का उद्घाटन किया गया.

बहादुरगढ़ में हार की हैट्रिक से बचना बड़ी चुनौतीदीपेंद्र हुड्डा का रोहतक लोकसभा से चुनाव लड़ना लगभग तय है। प्रचार के मामले ...
14/04/2024

बहादुरगढ़ में हार की हैट्रिक से बचना बड़ी चुनौती
दीपेंद्र हुड्डा का रोहतक लोकसभा से चुनाव लड़ना लगभग तय है। प्रचार के मामले में बेशक तेज चल रहे हैं और उनके के कार्यक्रमों में भीड़ भी खूब जुट रही है। प्रचार कितना सार्थक साबित हो पाएगा और क्या भीड़ वोटों में तब्दील हो पाएगी, ये वक्त बताएगा।
लेकिन दूसरी तरफ लोग ये भी कहने लगे हैं कि वो दोनों लड्डू हाथ मे रखना चाहते हैं. अगर लोकसभा लड़ना चाहते हैं तो पहले राज्यसभा से इस्तीफा देकर मैदान में उतरना चाहिए.
बात बहादुरगढ़ की करें तो उन्हें इस इलाके में दो बार शिकस्त मिल चुकी है। ग्रामीण क्षेत्र में लीड के बावजूद शहरी क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले उन्हें बीते चुनावों में वोट कम मिली हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि शहरी क्षेत्र में भाजपा की पकड़ अब भी बरकरार है। वहीं, दीपेंद्र के इर्दगिर्द मंडराने वाले स्थानीय नेताओं का भी यहां कोई पॉजिटिव इंपैक्ट नहीं है। यहां कांग्रेस में गुटबाजी भी लगभग खुलकर दिख रही है। शनिवार को बहादुरगढ़ में दीपेंद्र के लिए हुई जनसभा में स्थानीय कांग्रेसी विधायक और उनके समर्थक नदारद रहे। दरअसल, जनसभा के आयोजक और स्थानीय विधायक के बीच विस टिकट को लेकर रार चल रही है। चर्चा तो ये भी है कि हुड्डा और विधायक के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। इसलिए उन्हें सभा या रैली का समय तक नहीं दिया जा सका है। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते लेकिन
अगर यह चर्चा सही है तो फिर दिक्कतें उठानी पड़ सकती है और ये डैमेज कंट्रोल नहीं किया जाता है तो बहादुरगढ़ से पार पाना बहुत बड़ी चुनौती है।।

13/04/2024

सरकार बनते ही महंगाई की कमर तोड़ेंगे : दीपेंद्र
-बहादुरगढ़ में जनसभा को संबोधित कर रहे थे दीपेंद्र
- कांग्रेस डेलीगेट राजेश जून की ओर से किया गया था आयोजन

13/04/2024

नफे सिंह ह'त्याकांड : परिजनों व समर्थकों ने 18 अप्रैल को बहादुरगढ़ बंद का किया एलान

बरसात और मंडी में मौजूद गेहूं-सरसों की फसलखेतों में भी गेहूं कटाई नहीं हो पाई हैं.
13/04/2024

बरसात और मंडी में मौजूद गेहूं-सरसों की फसल
खेतों में भी गेहूं कटाई नहीं हो पाई हैं.

13/04/2024

इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रहे स्व नफ़े सिंह राठी के परिवार की पत्रकार वार्ता live
18 तारीख को बहादुरगढ़ में बाजार बंद का एलान !

13/04/2024

लिव-इन में रहने वाले युवक युवती ने लगाई सातवीं मंजिल से छलांग
-बहादुरगढ़ की रुहिल रेजिडेंसी का मामला
-दोनों यू-ट्यूबर्स थे

12/04/2024

गांवों में भाजपाइयों के विरोध पर हुड्डा की प्रतिक्रिया
बोले: गुस्से से नहीं, वोट की चोट से दें जवाब
-गांव में नहीं बल्कि लोकसभा जाने की एंट्री रोकें
-जजपा नेता नरेश जून हुए कांग्रेस में शामिल

Address

Omaxe
Bahadurgarh
124507

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hr13- बहादुरगढ़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hr13- बहादुरगढ़:

Videos

Share

Nearby media companies