R.NEWS

R.NEWS हमारा उद्देश्य (रुद्रा) R. News को सर्वश्र?

03/07/2022
24/06/2022

कैप्टन की कांग्रेस हाईकमान को सलाह:

कुलदीप बिश्नोई का उदाहरण देकर बोले- नए नेताओं को 5 साल तक पद न दें

24/06/2022

R.NEWS

📰एक नजर

24 जून, 2022 शुक्रवार

*⚜️चंडीगढ़: नीरज चोपड़ा, मनु भाकर, सिंहराज, सविता पूनिया, गूंगा पहलवान सहित हरियाणा के 52 खिलाड़ी पंचकूला में भीम अवार्ड से सम्मानित*

*⚜️चंडीगढ़- कुमारी सैलजा बनी CWC मेंबर:प्रदेशाध्यक्ष पद छोड़ने के बाद नई नियुक्ति, कुलदीप बिश्नोई के निष्कासन के बाद खाली था पद*

*⚜️चंडीगढ़- हरियाणा विस अध्यक्ष ने गठित की प्रोटोकॉल कमेटी:विधायकों के फोन कॉल और संदेशों की अनदेखी नहीं कर सकेंगे अधिकारी*

*⚜️चंडीगढ़- दवा फैक्ट्री के लाइसेंस अब ऑनलाइन:देश में पहली बार हरियाणा में मिली सुविधा; मंत्री विज बोले- भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा*

*⚜️चंडीगढ़- सीएम मनोहर लाल का कांग्रेस पर कटाक्ष:चुनाव से पहले ही कांग्रेस मैदान छोड़कर भाग गई; उन्हें भरोसा नहीं था जीत का*

*⚜️हिसार- क्राइम अनुसंधान में नवीनतम तकनीक का प्रयोग : हांसी पुलिस द्वारा तैयार पुलिस इन्वेस्टिगेशन App को देश में मिला तीसरा स्थान*

*⚜️हिसार- छात्रों के लिए खुशखबरी : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में बनेगी आइडिया लैब,शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों को प्रेक्टिकल ज्ञान पर आधारित शिक्षा मिल सकेगी, 1.10 करोड़ की लागत लागत आएगी*

*⚜️चंडीगढ़- अग्निपथ योजना : अभय सिंह चौटाला ने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र, पत्र में रक्षा मंत्री से अग्निपथ योजना लागू न करने और सेना में खाली पड़ी नियमित स्थायी भर्ती करने की मांग*

*⚜️चंडीगढ़- नारनौल की नव निर्वाचित चेयरमैन कमलेश सैनी ने सीएम खट्टर और डिप्टी सीएम चौटाला से की मुलाकात, इस चुनाव में प्रदेश में सबसे ज्यादा 14634 वोटों के अंतर से कमलेश नारनौल चेयरपर्सन बनी*

*⚜️रेवाड़ी: हरियाणा में भाजपा ने शुरू किया अभियान, युवाओं को अग्निपथ योजना की हकीकत बताएंगे, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी अब सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों की मदद से युवाओं को 'अग्निवीर' बनने के फायदे बताएंगे*

*⚜️सोनीपत- टीबी ग्रस्त मरीजों की स्वास्थ्य विभाग करेगा जियो टैगिंग, सरकारी व निजी क्षेत्र दोनों के रोगियों को शामिल किया गया, वर्ष 2025 तक देश से टीबी के खात्मे का लक्ष्य केंद्र सरकार ने निर्धारित किया है*

*⚜️सभी तरह की शैक्षिणिक एवं विविध प्रकार की ख़बरों के लिए हरियाणा ऐजुकेशनल अपडेट फेसबुक पेज ज्वाइन करें*

*⚜️रोहतक- पंचायत चुनाव : मतदाता सूची को लेकर नहीं सुनी जाएंगी नई दलील, 22 जुलाई को प्रकाशित की जाएंगी फाइनल वाेटर लिस्ट, इलेक्शन को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पंचायत, शनै:शनै वोटर लिस्ट को अंतिम रूप देने में लगा*

*⚜️रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की पीजी डीडीई पाठ्यक्रमों- एमए, एमएससी तथा एमकॉम की फाइनल वर्ष की फुल, री-अपीयर व इंप्रूवमेंट की परीक्षाएं 2 जुलाई से प्रारंभ*

*⚜️बहादुरगढ़ (झज्जर)- योजना: बहादुरगढ़ से सांपला तक आठ औद्योगिक सेक्टर बनाने की तैयारी, क्षेत्र के लोगों को होगा लाभ*

*⚜️नई दिल्ली- दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति के लिए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू की जीत का किया दावा*

*⚜️चंडीगढ़- दवा फैक्ट्री के लाईसेंस ऑनलाईन जारी करने वाला हरियाणा बना देश का पहला प्रदेश: अनिल विज*

24/06/2022

23 June 2022

1) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) परिसर में 'राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला' (NCFL) का उद्घाटन किया।
▪️आंध्र प्रदेश :-
➨CM - Jaganmohan Reddy
➨राज्यपाल - विश्वभूषण हरिचंदन
➨ वेंकटेश्वर मंदिर
➨श्री भ्राम्रम्मा मल्लिकार्जुन मंदिर

2) राम बाबू प्रसाद ने सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के नए निदेशक (तकनीकी) के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
➨ भोला सिंह के नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में शामिल होने के बाद निदेशक (तकनीकी) का पद खाली था।
◾️सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड :-
➨ Headquarters: Ranchi
➨ Founded: 1 November 1975
➨ Chairman - PM Prasad

3) भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा सेवा के 1992 बैच के अधिकारी प्रवीर पांडे को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है।

4) सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुनिश्चित आय प्रदान करने के लिए पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है।
▪️छत्तीसगढ :-
CM - Bhupesh Baghel
Governor - Anusuiya Uikey
Bhorumdeo Temple
Udanti-Sitanadi Tiger Reserve
Achanakmar Tiger Reserve
Indravati Tiger Reserve

5) सरकारी स्वामित्व वाली एनटीपीसी ने गुजरात के कवास में अपनी 56 मेगावाट की कावास सौर पीवी परियोजना के पहले भाग की क्षमता का वाणिज्यिक संचालन शुरू कर दिया है।

22/06/2022

नगर परिषद बहादुरगढ़ का नवनिर्वाचित बोर्ड

चेयरपर्सन : सरोज राठी (भाजपा)
वार्ड 1- रजनेश मोनू (कांग्रेस समर्थित)
वार्ड 2- अन्नू रानी (बीजेपी)
वार्ड 3- राजेश मकड़ौली (बीजेपी)
वार्ड 4- पाले राम शर्मा (बीजेपी)
वार्ड 5- ज्योति कर्मवीर शर्मा (निर्दलीय)
वार्ड 6- राजेश कुमार (बीजेपी)
वार्ड 7- सन्दीप अहलावत (जेजेपी)
वार्ड-8- प्रवीण छिल्लर (बीजेपी)
वार्ड 9- जितेंद्र राठी( इनेलो)
वार्ड 10- राजकुमारी धाकरे (बीजेपी)
वार्ड 11- अशोक शर्मा (बीजेपी)
वार्ड 12 - मनीषा धनखड़ (बीजेपी)
वार्ड13 - मोहित राठी (इनेलो)
वार्ड 14 - सविता सैनी (निर्दलीय)
वार्ड 15 - प्रीति राठी (इनेलो)
वार्ड 16 - ज्योति राठी (इनेलो)
वार्ड 17 - सचिन दलाल (निर्दलीय)
वार्ड 18 - संदीप दहिया (बीजेपी)
वार्ड 19 - विशाल गर्ग (बीजेपी)
वार्ड 20 - विनोद जांगड़ा (कांग्रेस समर्थित)
वार्ड 21 - बिजेन्द्र दलाल (निर्दलीय)
वार्ड 22 - प्रवीण कुमार (निर्दलीय)
वार्ड 23 - सुनैना मलिक (निर्दलीय)
वार्ड 24 - अश्विनी शर्मा (बीजेपी)
वार्ड 25 - रमन यादव (निर्दलीय)
वार्ड 26 - बलराम दलाल (कांग्रेस समर्थित)
वार्ड 27 - कुलदीप राठी (कांग्रेस समर्थित)
वार्ड 28 - ज्योति रोहिल्ला (बीजेपी)
वार्ड 29 - सतप्रकाश छिकारा (बीजेपी)
वार्ड 30 - नीना राठी -निर्विरोध (निर्दलीय)
वार्ड 31 - सरिता (कांग्रेस समर्थित)

पार्टी अनुसार स्थिति:
अध्यक्ष बीजेपी
13 पार्षद बीजेपी
08 पार्षद निर्दलीय
05 पार्षद कांग्रेस समर्थित
04 पार्षद इनेलो
01 जेजेपी

22/06/2022

*हरियाणा की 28 नगर पालिका और 18 नगर परिषद के चुनाव का रिजल्ट लिस्ट:-*


1. नारायणगढ़ रिंकी वालिया आजाद
2. रतिया प्रीति खन्ना आजाद
3. भुना अर्पणा पसरिचा आजाद
4. फतेहाबाद राजेंद्र सिंह खींची बीजेपी
5. बरवाला रमेश बैटरी वाला आजाद
6. चरखी दादरी बक्शी राम सैनी बीजेपी
7. हांसी प्रवीण ऐलावादी आजाद
8. सफीदों अनिता रानी आजाद
9. उचाना विकास आजाद
10. झज्जर जिले सिंह बीजेपी
11. इस्माइलाबाद निशा गर्ग आप पार्टी
12. शाहाबाद गुलशन कुमार जेजेपी
13. पेहवा आशीष शर्मा बीजेपी
14. लाडवा साक्षी खुराना बीजेपी
15. घरौंडा हैप्पी लक़्क़ी गुप्ता बीजेपी
16. तरावड़ी वीरेंद्र कुमार उर्फ बिल्ला आजाद
17. निसिंग रोमी सिंगला आजाद
18. असंध सतीश कटारिया आजाद
19. चीका रेखा रानी जेजेपी

20. राजौंद बबीता बीजेपी
21. कैथल सुरभि गर्ग बीजेपी
22. महेंद्रगढ़ रमेश सैनी बीजेपी
23. नांगल चौधरी प्रिया सैनी बीजेपी
24. नारनौल कमलेश आजाद
25. फिरोजपुर झिरका मनीष कुमार जैन बीजेपी
26. पुन्हाना बलराज बीजेपी
27. नूंह संजय कुमार जेजेपी
28. कालका कृष्ण लाल लांबा बीजेपी
P 29. समालखा अशोक कुमार बीजेपी
S 30. पलवल यशपाल बीजेपी
D 31. होडल शीशपाल आजाद
A 32. महम भारती आजाद
N.33. बावल वीरेंद्र सिंह आजाद
G.34. गन्नौर अरुण आजाद
R.35. कुंडली शिमला बीजेपी
A.36. गोहाना रजनी विरमानी बीजेपी
37. ऐलनाबाद राम सिंह सोलंकी आजाद
38. रानियां मनोज सचदेवा आजाद
39. डबवाली मंडी टेकचंद छाबड़ा इनेलो
40. साढौरा शालिनी शर्मा बीजेपी
41. टोहाना नरेश कुमार आजाद
42. नरवाना मुकेश रानी आजाद
43. जींद अनुराधा सैनी बीजेपी
44. सोहना अंजू बीजेपी
45. बहादुरगढ़ बीजेपी सरोज राठी
46. *भिवानी निर्दलीय प्रीति*

धन्यवाद

22/06/2022

बहादुरगढ़

वार्ड 1 से कांग्रेस के राजनेश मोनू जीते
वार्ड 2 से भाजपा की अन्नू रानी जीती
वार्ड 3 से भाजपा के राजेश मकडोली जीते

*शिवसेना के 34 बागी विधायकों के साथ सूरत से गुवाहाटी पहुंचे एकनाथ शिंदे, खुद को बताया बालासाहेब का कट्टर समर्थक*
22/06/2022

*शिवसेना के 34 बागी विधायकों के साथ सूरत से गुवाहाटी पहुंचे एकनाथ शिंदे, खुद को बताया बालासाहेब का कट्टर समर्थक*

22/06/2022
22/06/2022

शिवसेना के 34 बागी विधायकों के साथ सूरत से गुवाहाटी पहुंचे एकनाथ शिंदे, खुद को बताया बालासाहेब का कट्टर समर्थक

20/06/2022

.

*सोमवार, 20 जून 2022 के मुख्य सामाचार*

🔸'सारी भर्तियां अब अग्निपथ योजना से ही होंगी, वापिस नहीं होगी स्कीम' : तीनों सेना प्रमुख का बड़ा बयान

🔸अग्निपथ योजना के विरोध में आज 'भारत बंद', सरकार ने 35 व्हाट्सएप ग्रुप पर लगाया बैन

🔸अग्निपथ योजना और राहुल गांधी से ED की पूछताछ के विरोध में आज कांग्रेस करेगी देश व्यापी प्रदर्शन

🔸काबुल में गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत का बड़ा कदम, 100 से ज्यादा सिख-हिंदुओं को ई-वीजा किया जारी

🔸बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत, नीतीश कुमार ने जताया दुख

🔸चीन के वुहान लैब से ही लीक हुआ था कोरोना वायरस! WHO चीफ ने निजी बातचीत में 'कबूला' कड़वा सच

🔸मूसेवाला हत्याकांड : पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, गैंगस्टर लारैंस का करीबी हथियारों सहित गिरफ्तार

🔸दिल्ली में कोरोना के 1530 नए मामले, तीन की मौत, संक्रमण दर 8.41 फीसदी

🔸महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,004 नए मामले, एक मरीज की मौत

🔸 *कश्मीर में जारी है आतंक का सफाया, एक ही दिन में चार आतंकी ढेर, कुपवाड़ा और कुलगाम में एनकाउंटर*

🔸आगजनी-विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों को अग्निपथ में नहीं मिलेगी एंट्री

🔸पैग़ंबर पर टिप्पणी का बदला है काबुल गुरुद्वारे पर किया गया हमला- आईएस

🔸शरद पवार की बैठक में नहीं आएंगीं ममता:बंगाल सीएम के पास वक्त नहीं, राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली बैठक में शामिल होंगे अभिषेक बनर्जी

🔸पाकिस्तान ने रिहा किए 20 भारतीय मछुआरे:5 साल से कराची की जेल में बंद थे; 568 अभी भी कर रहे वतन लौटने का इंतजार

🔸Coal Import : भारत में रूस से छह गुना बढ़ा कोयले का आयात, वैश्विक प्रतिबंधों के बावजूद रिकॉर्ड खरीद

🔸Assam Flood: असम में आफत की बारिश से जिंदगी तबाह, बाढ़ से 32 जिलों में 31 लाख आबादी प्रभावित

🔹पीएम मोदी ने 44वें शतरंज ओलंपियाड के मशाल रिले का किया शुभारंभ, पहली बार भारत में आयोजन

🔹Ind vs SA 5th T20: बारिश की भेंट चढ़ा आखिरी टी20 मुकाबला, सीरीज 2-2 से बराबर

18/06/2022

Big breaking

अग्निवीरों को CAPF-असम राइफल्स में मिलेगा 10% आरक्षण-आयु में भी छूट, MHA का फैसला*

गृह मंत्रालय ने अग्निपथ योजना को लेकर सड़कों पर संग्राम के बीच बड़ा ऐलान किया है. गृह मंत्रालय ने कहा है कि केंद्रीय आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) और असम राइफल्स की भर्ती में अग्निवीरों को 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा
हरियाणा में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से क्षतिपूर्ति का कानून, आरोपित लोगों से हो सकती है वसूली

अग्निवीरों' को रक्षा मंत्रालय में भी मिलेगा 10% आरक्षण, विरोध के बीच केंद्र का एक और फैसला

जानकारी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के डूबने की आशंका जताई जा चुकी हैं। दो अलग-अलग रिसर्च में दावा किया गया है कि मुंबई हर साल औसतन 2 और 28.8 मिलीमीटर की रफ्तार से धंसती जा रही है।स्टडी में इसके पीछे भूगर्भीय घटना को वजह बताया जा रहा है जिसे लैंड सब्सिडेंस (भूमि अवतलन) भी कहा जाता है।

17/06/2022

*नूपुर शर्मा हुई Untreceable, मुंबई पुलिस तलाश में जुटी*

ताजा जानकारी के मुताबिक, नूपुर अनट्रेसेबल बतायी जा रही हैं यानी कि उनका कुछ अता-पता नहीं चल पा रहा है कि वो कहां हैं,दरअसल, मुंबई पुलिस नूपुर शर्मा को ढूंढने में लगी है लेकिन बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर अब तक उनके हाथ नहीं लग सकीं हैं।नूपुर की गिरफ्तारी के लिए मुंबई पुलिस की टीम पिछले 5 दिनों से दिल्ली में है।

17/06/2022

17 June 2022

1) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में राजभवन में भूमिगत ब्रिटिश-युग बंकर के अंदर भारतीय क्रांतिकारियों की एक नव निर्मित गैलरी 'क्रांति गाथा' का उद्घाटन किया।
➨ उन्होंने नवनिर्मित 'जल भूषण', महाराष्ट्र के राज्यपाल के आवास और कार्यालय का भी उद्घाटन किया।

2) तमिलनाडु सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को विनियमित करने के लिए एक अध्यादेश की घोषणा के लिए सिफारिशें देने के लिए न्यायमूर्ति के चंद्रू (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय पैनल का गठन किया।

3) कोयला मंत्रालय ने सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम (एसडब्ल्यूसीएस) की परियोजना सूचना और प्रबंधन मॉड्यूल लॉन्च किया।

4) भारती एयरटेल पार्टीनाइट मेटावर्स प्लेटफॉर्म पर एक्सस्ट्रीम मल्टीप्लेक्स के माध्यम से मेटावर्स के साथ जुड़ने वाली पहली टेलीकॉम ऑपरेटर बन गई।
➨एक्सस्ट्रीम मल्टीप्लेक्स टेल्को की एक्सस्ट्रीम प्रीमियम पेशकश का एक विस्तार है।

5) जारी आज़ादी का अमृत महोत्सव के बीच केंद्रीय मंत्रिमंडल ने युवा मामलों और खेल मंत्रालय के तहत हस्ताक्षरित शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य राज्यों के बीच युवा कार्य के क्षेत्र में सहयोग पर समझौते को मंजूरी दे दी है।

17/06/2022

अग्निपथ योजना के लिए इस साल की ऊपरी आयु सीमा में 21 साल से बढ़ाकर 23 साल की गई

अग्निपथ' पर बढ़ा बवाल- लखीसराय में ट्रेन फूंका, बलिया में रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़

गलत जगह पार्क हुई गाड़ी की फोटो भेजने पर मिलेंगे 500 रुपये, जानें क्या है गडकरी का प्लान नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द एक कानून लाने जा रही हैजो अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी करेगा तो मोबाइल से क्लिक करके जो भी फोटो भेजेगा. अगर मान लीजिए गाड़ी वाले का 1000 रुपए का फाइन हुआ तो भेजने वाले को 500 रुपए दिया जाएगा।

अग्निपथ योजना पर बीजेपी और जेडीयू में तकरार, JDU ने स्कीम पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में महिला शिक्षक रजनी बाला की हत्या करने वाला आतंकी ढेर

16/06/2022

🔥 अग्निपथ योजना 🔥

(सरल और सिम्पल भाषा में)

तीनो सेनाओं में 4 साल के लिए होगी भर्ती

तीनों सेनाओं में होगी अग्निवीरों की भर्ती:

स्थायी सैनिकों की तरह मिलेंगे अवॉर्ड-मेडल, लेकिन पेंशन नहीं मिलेगी

90 दिन में पहली भर्ती रैली।

नौकरी 4 साल की रहेगी
Salary 30 हजार रहेगी
बीमा 44 लाख का रहेगा
फौजी के शहीद होने पर सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए परिवार को मिलेगा।

आयु सीमा: 17.5 से 21 साल तक के युवा आवेदन कर सकेंगे।

Qualification: 10वीं या 12वीं पास की शैक्षिक योग्यता अनिवार्य होगी।
नोट:Medical check up सब पहले जैसा ही रहेगा।

ऐसा होगा 4 साल का सैलरी स्ट्रक्चर:
हर महीने 30 हजार रुपये सैलरी मिलेगी।
पहले साल सालाना पैकेज 4.76 लाख होगा।
चौथे साल तक पैकेज 6.92 लाख तक हो जाएगा।
रिस्क और कठिनाई के आधार पर बाकी अलॉयंस मिलते रहेंगे।

सेवा निधि पैकेज:
4 साल पूरे होने के बाद करीब 11.7 लाख रुपए मिलेंगे।
इसमें इनकम टैक्स से छूट मिलेगी।

नोट: फौजी के शहीद होने पर फौजी के परिवार को मिलेंगे

सेवा निधि समेत 1 करोड़ रुपए
बाकी बचे टर्म की पूरी सैलरी

डिसेबिलिटी बेनिफिट:
डिसेबिलिटी के आधार पर 44 लाख रुपए तक मिलेंगे

सेवा निधि समेत बचे हुए टर्म की पूरी सैलरी मिलेगी।

16/06/2022

ब्रेकिंग रोहतक
दो साल से सेना की भर्ती कर रहे एक युवक ने आज रोहतक के पीजी होस्टल के रूम में फंदा लगा कर किया सुसाइड,
मृतक का नाम सचिन निवासी लिजवाना जिला जींद के रूप में हुई पहचान,
दो दिन पहले सेना भर्ती की नई पॉलिसी अग्नि पथ लाने से था परेशान,
पीजीआई थाना रोहतक ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पीजीआई शव गृह,
पुलिस व परिजनो ने बताया की सेना की भर्ती कैंसिल होने और चार साल की सकीम लाने से सचिन ने उठाया कदम

*रेवाड़ी।*
गुस्साए युवाओं ने रेवाड़ी में किया अग्निपथ योजना का विरोध
शहर में जगह-जगह की तोड़फोड़ कर किए रोड जाम
बैरिकेटिंग तोड़ पुलिस पर भी किया पथराव
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी युवाओं पर किया लाठीचार्ज
भयभीत दुकानदारों ने किए अपने प्रतिष्ठान बंद
करीब 1 घंटे से ज्यादा रोडवेज की बसें भी रही प्रभावित, बस अड्डे से नहीं निकली बसें
पुलिस ने संभाला मोर्चा, शहर में भारी पुलिस बल तैनात
एडीसी, एडीएम, एएसपी सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
युवाओं ने जगह-जगह किया धरना प्रदर्शन
जाम के चलते लोगों को आवागमन में उठानी पड़ी भारी परेशानियां
युवाओं ने सरकार को दी चेतावनी;
आज किया है रोड जाम, कल करेंगे रेलवे ट्रैक जाम
बोले; अग्निपथ योजना नहीं है उन्हें स्वीकार
पुरानी भर्ती नीति से करें सरकार सेना में भर्तियां

अग्निपथ का विरोध :- पलवल में डीसी ऑफिस पर पथराव, पुलिस की 4 गाडियां फूंकी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

27 साल पुराने चेतक स्कूटर को केरल से लद्दाख लेकर पहुंचा शख्स

16/06/2022
16/06/2022
16/06/2022

बीजेपी के बड़े नेता रवि किशन की लड़की इशिता शुक्ला भी केंद्र सरकार की योजना अग्नीपथ का बनकर सेना में भर्ती होना चाहती है

16/06/2022
16/06/2022

US Federal Reserve: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें 75 बेसिस पॉइंट बढ़ाई, 1994 के बाद की सबसे बड़ी वृद्धि

कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप, तुगलक रोड थाने में दी शिकायत

अमेरिका और यूरोपीय संघ के प्रतिबंधों के बावजूद रूस अब भारत को तेल आयात करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है. इस मामले अब रूस ने सऊदी अरब को भी पीछे छोड़ दिया है. अभी भारत सबसे अधिक कच्चा तेल इराक से आयात करता है. भारतीय तेल रिफाइनरियों ने मई में रूस से लगभग 2.5 करोड़ बैरल तेल खरीदा है. यह भारत
के कुल तेल आयात का 16 फीसदी से अधिक है.

20 साल से जमीन पर काबिज लोगों को देंगे मालिकाना हक : मनोहर लाल

Noida Metro: नोएडा सेक्टर 51 और 52 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने की तैयारी, बनेगा फुट ओवर ब्रिज

Prithvi-2 Missile: भारत ने बैलिस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का किया सफल परीक्षण, जानें इसकी खासियत

STAR Drone: भारत बना रहा है मिसाइल जैसा सुपरसोनिक ड्रोन, खासियत जान हो जाएंगे हैरान

Address

1239, Ladrawan
Bahadurgarh
124507

Telephone

+919971330191

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when R.NEWS posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to R.NEWS:

Videos

Share