आजमगढ़ मेल

आजमगढ़ मेल आतंकगढ़ नहीं .....आजमगढ़

आपके यहाँ 1 Kg लीची का भाव किया चल रहा है?🍒
13/06/2024

आपके यहाँ 1 Kg लीची का भाव किया चल रहा है?🍒

मुस्लिम फैमिली चंडीगढ़ में खिला रही घरवाला गरमा गरम खाना जी हां दिल्ली में इनका खुद का ढाबा हुआ करता था लेकिन किसी कारण ...
13/06/2024

मुस्लिम फैमिली चंडीगढ़ में खिला रही घरवाला गरमा गरम खाना जी हां दिल्ली में इनका खुद का ढाबा हुआ करता था लेकिन किसी कारण बंद करना पड़ा फिलहाल अभी चंडीगढ़ में इन्होंने एक छोटी सी रेडी पर अपना काम शुरू किया है।

सुबह 6:00 बजे उठकर सारी सब्जियां खाना तैयार करते हैं और 1:00 बजे यहां पर आकर लगते हैं। इनके पास ₹70 वाली थाली जिसमें पनीर, राजमा, कड़ी चावल दो रोटी, चटनी इसके अलावा ₹40 में हाफ और ₹60 में फूल राजमा या कढ़ी चावल ले सकते हैं।

भाई मेहनत करने से क्या नहीं मिलता और हार के बाद ही जीत होती है। इनका काम अच्छे से चले हम यही कामना करते हैं।

Aik Nazar Idhar Bhi Ye Hai Real Vikas
11/06/2024

Aik Nazar Idhar Bhi Ye Hai Real Vikas

11/06/2024

जब तक स्त्री अपने चरित्र पर अटल रहे..

किसी पुरुष की हैसियत नही उसकी पवित्रता भंग करे..!!

इंसानियत इसे कहते है सीख लो जहेज लोभियों
11/06/2024

इंसानियत इसे कहते है सीख लो जहेज लोभियों

बकरीद आने वाली है, जल्दी जल्दी बेच देता हूं , फिर बॉयकॉट भी तो करना है। #जीवन  #बकराईद
11/06/2024

बकरीद आने वाली है, जल्दी जल्दी बेच देता हूं , फिर बॉयकॉट भी तो करना है।
#जीवन #बकराईद

10/06/2024

गलती नीम की नहीं की वो
कड़वी हैं खुदगर्जी तो "जीभ" की हैं
कि उसे मीठा पसन्द हैं...!!!

10/06/2024

हमारे देश में 1st Division डॉक्टर या इंजीनियर बनते हैं. 2nd Division IAS IPS बनते हैं, 3rd Division ठेकेदार बन जाते हैं, और Fail होने वाले राजनीति में जाकर तीनों पर कंट्रोल करते हैं. जो बीच में ही पढ़ाई ही छोड़़ देते हैं वो अंडरवर्ल्ड Don बन कर .. चारों को कंट्रोल करते हैं और जो कभी स्कूल गए ही नहीं .. वो बाबा बनते हैं, और ...ऊपर लिखे पाँचों उनके पैर पड़ते हैं.

हमारा भारत महान

10/06/2024

119 रन का टारगेट देखकर बेटे खुश हो गए थे
लेकिन भूल गए थे कि बाप बाप होता है
इंडिया💪

ऐसे लोगो के साथ सख्त कार्रवाई होना चाहिए
09/06/2024

ऐसे लोगो के साथ सख्त कार्रवाई होना चाहिए

09/06/2024

जब 1931 में बिजली के बनाने वाले का इंतकाल हुआ तो पूरी दुनिया की बिजली उनकी याद में एक मिनट के लिए बंद कर दी गई लेकिन हमारे इलाके में आज भी उनकी याद में हर दो घंटे के बाद बिजली एक घंटे के लिए बंद की जाती है
मोहब्बत और एहतेराम का ये रिश्ता काफी ज़माने से हमारे यहां अभी भी कायम है और हालात बता रहे हैं की हमेशा ये रिश्ता ऐसे ही कायम रहेगा

33000 ब्रेक डाउन

09/06/2024

8500 सिर्फ उन्ही के खाते मे आयेंगे जिसके खाते मे 15 लाख आये थे क्यूकी लिस्ट वही रहेगी 😂😂

संयुक्त परिवार में मर्यादा से रहना पड़ता है इसीलिए बहुएं चूल्हे बांटती हैं या पति को लेकर अकेले रहने लगती हैं...पति काम ...
08/06/2024

संयुक्त परिवार में मर्यादा से रहना पड़ता है इसीलिए बहुएं चूल्हे बांटती हैं या पति को लेकर अकेले रहने लगती हैं...
पति काम पर और फिर मटरगस्ती शुरू...कौन है साला रोकने-टोकने वाला

बहू का जानने वाला ससुराल में कौन आ रहा है??
किसलिए और किस काम से आया है??
जो आया है वो घर के बड़े बुजुर्गो के साथ ही बैठेगा..!!

पढ़ें लिखे सभ्य सदस्यों वाली ससुराल में उल्टे सीधे कपड़े पहन नहीं सकती...
गैर मर्दों के साथ खिल खिलाकर, बुक्का फाड़कर हंस बोल नहीं सकती...
द्विअर्थी संवादों में मजाक नहीं कर सकती...
वक्त, बेवक्त और देर रात तक कहीं मटरगस्ती नहीं कर सकती हैं..!!

इन्हीं सब कारणों से कुछ बहुएं पहले चूल्हे बांटती है और रोज किसी ना किसी बात पर झगड़ा शुरू कर देती हैं...
पति भी परेशान और उसके घरवाले भी परेशान।
फिर एक दिन घरवालों को ही कहना पड़ता है कि जब बहू की घर में पटरी नहीं खा रही है तो इसको लेकर अलग रहने लगो और खुश रहो..!!
अब यदि पति, पत्नी का विरोध करता है तो यहीं से शुरू होते हैं झूठे घरेलू हिंसा के मुकदमे,
घर के बड़े बुजुर्गों पर शारीरिक शोषण का झूठा आरोप, मां और पति पर झूठे दहेज उत्पीड़न के मुकदमे..!!

ध्यान रहे कुंवारे लड़कों-
तुम्हें तुम्हारे भाइयों और माता-पिता से दूर करने वाली कुल्टा... हर त्यौहार और छुट्टियों में मायके बनी रहेगी और तुम से ही अपने मां-बाप की सेवा करवाएगी और खुद आजाद जिंदगी जिएगी..!!
कसम खा लो- यदि पत्नी के गलत बर्ताव के कारण मां को वृद्धाश्रम जाना पड़ रहा है तो लानत है आपकी मर्दानगी पर...उसे मायके का रास्ता दिखाएं और माता-पिता की उसी तरह सेवा करें जैसे उन्होंने आपके बचपन में आपकी देखभाल करी थी।।

80% मामलों में पत्नी की मां का बहुत बड़ा योगदान होता है... अपनी ही बेटी को उल्टी सीधी सलाहें देकर उसका घर उजाड़ने में....!!

7 June ko gum hue hain jaha kabhi bhi dekhai de call kare namabe pe
08/06/2024

7 June ko gum hue hain jaha kabhi bhi dekhai de call kare namabe pe

08/06/2024

इतनी भीषण गर्मी में रसोई मे खडे होकर स्वादिष्ट खाना बनाने वाली..

माओ बहनों और गृहणियों को दिल से सलाम ..🙏🙏

बेहद शर्मनाक लगता है जब भोले भाले लोगों का मज़ाक बनता है😢.. अभी सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमें ये 2 महिलाओं के...
08/06/2024

बेहद शर्मनाक लगता है जब भोले भाले लोगों का मज़ाक बनता है😢.. अभी सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमें ये 2 महिलाओं के मेट्रो में खाने को लेकर लोगों के भद्दे कमेंट्स भद्दे विचार गन्दगी पर ज्ञान देने को देखकर बहुत अफसोस हुआ मैं भी मेट्रो से सफर करता हूँ, और देखता हूँ, कि युवा पीढ़ी मेट्रो में हाथ में नई नई आधुनिक भोजन, जिसे कोई sweet कॉर्न, कोई egg रोल,न जाने क्या क्या खाते हुए दिखते है, किन्तु कभी कोई उनका वीडियो तो बनाके नही डालता, कि मेट्रो में खाना वर्जित है, लेकिन ये महिलाएं जो एक पारंपरिक वेशभूषा से किसी पुरानी संस्कृति, सभ्यता वाली लग रही है। इनका जरूर वीडियो डाल दिया गया क्यों??.
क्योंकि इनकी वेशभूषा से ये आधुनिक नही लगती। पता नही कितना , कहाँ से सफर करके आयी होंगी, अगर कुछ खाने लग गए तो गुनाह हो गया।😢 आए दिन देखता हूँ, अश्लील रील बनते है, मेट्रो में, लोग देखते है सुनते है, लेकिन नही। वो आज की नई युवा,पीढ़ी है ना, आज के लोगों की सोच सच में गटर छाप हो गयी है। शर्म आनी चाहिए।😢😢😢

मोदी जी और भाजपा वालेराष्ट्रीय लोक दल को बेइज्जत कर रहे है या   #जयंत_चौधरी को या फिर  #जाट_समाज को कोई संदेश ?जयंत  चौध...
07/06/2024

मोदी जी और भाजपा वाले
राष्ट्रीय लोक दल को बेइज्जत कर रहे है या #जयंत_चौधरी को या फिर #जाट_समाज को कोई संदेश ?
जयंत चौधरी नीचे बिठाए गए।
जबकि एक सीट वाली अनुप्रिया पटेल
एक सीट वाले अजीत पवार जीतन राम मांझी सबको जगह मिली मंच पर।
सिर्फ़ भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी के पोते जयंत चौधरी के बेटे जयंत जी ही नीचे बैठाये गये!

जो  #लोग कहते हे की हम  #व्यस्त है टाइम नहीं मिलता की  #पेड़ लगाए उसकी देखभाल करे!हमारे पास तो  #जगह भी नही हे!उनसे में ...
07/06/2024

जो #लोग कहते हे की हम #व्यस्त है टाइम नहीं मिलता की #पेड़ लगाए उसकी देखभाल करे!
हमारे पास तो #जगह भी नही हे!
उनसे में एक #बात कहूंगा कि आपके पास टाइम नहीं हे, जगह नहीं हे,कोई बात नहीं ! आपके पास #पैसे तो हे ना
#पौधे खरीदिए और उन लोगों को #दान किजिए जिनसे पास जगह भी हे वक्त भी हे
पर खरीदने के लिए पैसे नहीं हे ? 🙏
बात अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रूर कीजिएगा 🙏
🙏धन्यवाद🙏
#पेड़ #पौधे #समय #जिंदगी #परिवार

Address

Up
Azamgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आजमगढ़ मेल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आजमगढ़ मेल:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Azamgarh

Show All