Apna Azamgarh News

  • Home
  • Apna Azamgarh News

Apna Azamgarh News आज़मगढ़ की हर खबर अब सिर्फ अपना आज़मगढ़ न्?

2011 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सिंह चहल को आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
15/09/2024

2011 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सिंह चहल को आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

क्या आज़मगढ़ से धर्मेंद्र यादव चुनाव जीत पाएंगे या निरहुआ फिर से पटकेगा?
17/03/2024

क्या आज़मगढ़ से धर्मेंद्र यादव चुनाव जीत पाएंगे या निरहुआ फिर से पटकेगा?

ब्रेकिंग -  आजमगढ़  से निरहुआ व लालगंज से नीलम सोन्क़र  होंगी बीजेपी की उम्मीदवार!
02/03/2024

ब्रेकिंग - आजमगढ़ से निरहुआ व लालगंज से नीलम सोन्क़र होंगी बीजेपी की उम्मीदवार!

लो भैय्या, इसे आखिरी मान लो, उड़ान इस बार होकर रहेगी!
29/02/2024

लो भैय्या, इसे आखिरी मान लो, उड़ान इस बार होकर रहेगी!

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर् खान ने रचा इतिहास, दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया!
24/02/2024

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर् खान ने रचा इतिहास, दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया!

अपने पहले टेस्ट की में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बने सरफराज़ खान !
18/02/2024

अपने पहले टेस्ट की में दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बने सरफराज़ खान !

लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी को एक बड़ा झटका लग सकता है सूत्रों के मुताबिक लालगंज लोकसभा सीट से सांसद संगीता आजाद भारतीय ...
17/02/2024

लोकसभा चुनाव से पहले बीएसपी को एक बड़ा झटका लग सकता है सूत्रों के मुताबिक लालगंज लोकसभा सीट से सांसद संगीता आजाद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकती हैं।

संगीता आजाद ने पिछले दिनों संसद सेशन के दौरान पीएम मोदी से मुलाकात की थी और उनकी तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी इसके बाद से बीजेपी जाने में उनका झुकाव दिखने लगा हालांकि इसको उन्होंने एक औपचारिक मुलाकात बताया था

उनके जाने से बीएसपी को बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि उनके ससुर गांधी आजाद बसपा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं और पूर्वांचल के बड़े दलित नेता माने जाते हैं वह राज्यसभा सांसद होने के साथ-साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं।

सरफराज  खान को टेस्ट कैप के लिए जब बुलाया गया तो उनके पिता नौशाद खान जो सरफराज खान के कोच भी हैं अपने आंसूओ को रोक नहीं ...
15/02/2024

सरफराज खान को टेस्ट कैप के लिए जब बुलाया गया तो उनके पिता नौशाद खान जो सरफराज खान के कोच भी हैं अपने आंसूओ को रोक नहीं पाए।

सरफराज खान को तीसरे टेस्ट के लिए कैप मिली, आजमगढ़ का लाल आज करेगा आगाज़!
15/02/2024

सरफराज खान को तीसरे टेस्ट के लिए कैप मिली, आजमगढ़ का लाल आज करेगा आगाज़!

اِنّا لِلّٰهِ وَاِنّا اِلَيْهِ رَاجِعُوْنविधानसभा सगड़ी के पूर्व विधायक मलिक मसूद साहब का इंतकाल हो गया है lअल्लाह ताला ...
13/02/2024

اِنّا لِلّٰهِ وَاِنّا اِلَيْهِ رَاجِعُوْن
विधानसभा सगड़ी के पूर्व विधायक मलिक मसूद साहब का इंतकाल हो गया है l
अल्लाह ताला मरहूम को जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए और घर वालों को सब्र दे आमीन l

इंडियन टेस्ट टीम में शामिल हुआ आजमगढ़ का लाल सरफराज खान, BCCI  से काफी लोहा लेना पड़ा, तब जाकर हुआ चयन
29/01/2024

इंडियन टेस्ट टीम में शामिल हुआ आजमगढ़ का लाल सरफराज खान, BCCI से काफी लोहा लेना पड़ा, तब जाकर हुआ चयन

पचास लाख रूपये नकदी के साथ 05 हवाला कारोबारी गिरफ्तार ,जिनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड व चार पहिया वाहन हुण्डई की वेन्यू...
19/01/2024

पचास लाख रूपये नकदी के साथ 05 हवाला कारोबारी गिरफ्तार ,
जिनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड व चार पहिया वाहन हुण्डई की वेन्यू एवं क्रेटा बरामद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ*
1. *पूर्व की घटना–* नील
2. *गिरफ्तारी का विवरण–* दिनांक 19.01.2024 को प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन मे उ0नि0 तुलसी प्रसाद मय हमराह पुलिस बल के सठियांव अण्डर पास बैरियर के पास चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन मे मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई दो व्यक्ति मुबारकपुर बाजार से बम्हौर होते हुए शाहगढ़ की तरफ एक सफेद रंग की चार पहिया गाड़ी हुण्डई वेन्यू से आजमगढ जाने वाले है जिनके पास हवाला का काफी पैसा है वह फर्जी तरीके से लेनदेन करते है कछ ही देर मे मुबारकपुर की तरफ से आ रही हुण्डई वेन्यु कार को पुलिस बल द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पीछे भागने के लिये गाड़ी घुमाने लगा कि उ0नि0 तुलसी प्रसाद मय हमराह पुलिस बल द्वारा गाड़ी रोक कर चेकिंग किया गया। जिसमे दो हवाला कारोबारी क्रमशः 1. मो0 अंजर पुत्र अफजाल अहमद निवासी ग्राम क करहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ व 2. मो0 आसिफ पुत्र मो0 इरफान साकिन ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ के कब्जे से कैश पचास लाख रूपया बरामद हुआ। तस्दीक इतमिनान होने पर दोनो अभियुक्तगण को बम्हौर अण्डर पास से समय करीब 09.45 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों से कड़ाई से पूछताछ पर ज्ञात हुई है कि उक्त बरामदशुदा रूपये 3. अब्दुल मन्नान पुत्र स्व0 एहरार निवासी ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 4. नजीब अख्तर पुत्र स्व0 नसीम अख्तर निवासी कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 5. अफ्तू उर्फ आफताब पुत्र फजलूर्रहमान निवासी ग्राम इसरौली थाना सरायमीर जनपद आजमगढ को दिये जाने हेतु ले जा रहे थे। अभियुक्तगण मो0अंजर व मो0 आसिफ की निशांदेही पर ग्राम संजरपुर थाना क्षेत्र सरायमीर से अभियुक्तगण अब्दुल मन्नान पुत्र स्व0 एहरार निवासी ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ व नजीब अख्तर पुत्र स्व0 नसीम अख्तर निवासी कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ व अफ्तू उर्फ आफताब पुत्र फजलूर्रहमान निवासी ग्राम इसरौली थाना सरायमीर जनपद आजमगढ की गिरफ्तारी समय करीब 11.30 बजे की गयी है। जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 29/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी लोहरा उ0नि0 प्रमोद कुमार यादव द्वारा सम्पादित की जा रही है।
*गिरफ्तारी का स्थानः-* बम्हौर अण्डर पास थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ, समय 09.45 बजे
संजरपुर थाना क्षेत्र सरायमीर *गिरफ्तारी का समय*- 11.30 बजे दिनांक 19.01.2024
3. पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0 29/2024 धारा 419/420/467/468/471/120बी भादवि थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
4. *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-* 1. मो0 अंजर पुत्र अफजाल अहमद निवासी ग्राम क करहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ व 2. मो0 आसिफ पुत्र मो0 इरफान साकिन ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 3. अब्दुल मन्नान पुत्र स्व0 एहरार निवासी ककरहटा थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 4. नजीब अख्तर पुत्र स्व0 नसीम अख्तर निवासी कटरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ 5. अफ्तू उर्फ आफताब पुत्र फजलूर्रहमान निवासी ग्राम इसरौली थाना सरायमीर जनपद आजमगढ
5. *बरामदगीः-* 50,00,000/- रूपया (पचास लाख रूपये नकद) व कूट रचित आधार कार्ड वाहन हुण्डई वेन्यु, व क्रेटा हुण्डई
6. *पूछताछ का विवरण–* पूछताछ पर अभियुक्तगणों ने सामुहिक रूप से बताया कि हम लोग हवाला का काम करते है, हवाला के रूपयो की खपत जनपद आजमगढ़, गोरखपुर, बहराईच देवरिया अयोध्या मऊ जौनपुर आदि जनपद में करते है । साहब आफताब अहमद उर्फ अफ्तू का विदेश में जान पहचान है आजमगढ़ में मुख्य रूप से मुजीब, आफताब अहमद उर्फ अफ्तू ही मुख्य रूप से सरगना है।

7. गिरफ्तारी करने वाली टीम –*
*प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार* थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
*उ0नि0 तुलसी प्रसाद* थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
का0 राहुल गौड़, का0 मनीष यादव, का0 सर्वेश चौरसिया, का0 सुनील सोनकर, का0 मदन शर्मा, का0 केशर यादव थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ
*स्वाट टीम प्रथमः-* प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी, हे0का0 पवन यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, हे0का0 अमित सिंह, का0 अरूण पाण्डेय व का0 सुनिल प्रजापति हे0का0 चन्द्रमा मिश्रा (सर्विलांश सेल)
*स्वाट टीम द्वितीयः-* प्रभारी उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ल , हे0का0 सतेन्द्र यादव, हे0का0 विनोद कुमार सरोज, हे0का0 अभिमित तिवारी, हे0का0 अवधेश यादव, का0 धर्मेन्द्र सोनी, का0 मुकेश यादव

*प्रभारी निरीक्षक*
*थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़*

D. M साहब आरोप गंभीर हैं, कृपया जाँच कर करवाई करें?
19/12/2023

D. M साहब आरोप गंभीर हैं, कृपया जाँच कर करवाई करें?

एयरपोर्ट अथॉरिटी वाराणसी के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा कि  #मंदुरी_एयरपोर्ट से जल्द विमान सेवा शुरू कराने के लिए शासन स्...
16/12/2023

एयरपोर्ट अथॉरिटी वाराणसी के निदेशक पुनीत गुप्ता ने कहा कि #मंदुरी_एयरपोर्ट से जल्द विमान सेवा शुरू कराने के लिए शासन स्तर से बहुत दबाव है।संभावना है कि इसी माह लाइसेंस मिल जाएगा और नए साल में एयरक्राफ्ट की उड़ान देश के विभिन्न शहरों को होने लगेगी।
पहली उड़ान आजमगढ़ से लखनऊ के लिए होगी।

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के घर पर ED की छापेमारी, शाइन सिटी ग्रुप के भगौड़े MD राशिद नसीम की फरारी के बाद से संभाल रहा था ध...
24/11/2023

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के घर पर ED की छापेमारी, शाइन सिटी ग्रुप के भगौड़े MD राशिद नसीम की फरारी के बाद से संभाल रहा था धंधा

आजमगढ़ जिले के लालगंज तहसील के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार गोवर्धनपुर में शुक्रवार को सुबह से ही ED छापेमारी देर रात तक चलती रही। इस छापेमारी के दौरान टीम को ज्वैलरी, नकदी, अत्याधुनिक हथियारों के साथ विदेशी मुद्रा की बरामदगी की भी बात सामने आ रही है। छापेमारी कर रही टीम एक-एक दस्तावेज की बारीकी से जांच कर निकल गई है। इसके साथ ही प्रमुख प्रतिनिधि के मुंबई आवास पर भी छापेमारी की सूचना आ रही है। लखनऊ में शाइन सिटी के फरार एमडी राशिद नसीम की फरारी के बाद से ही लालगंज ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उद्धव सिंह सोनू ने शाइन सिटी की कमान संभाल रखी थी। सोनू सिंह को वाराणसी और पूर्वांचल के जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। राजधानी लखनऊ से लेकर वाराणसी समेत कई शहरों में रियल स्टेट में ज्यादा मुनाफे का सपना दिखाकर ठगी करने वाले शाइन सिटी के चेयरमैन राशिद नसीम का धंधा लखनऊ से ब्लाक प्रमुख द्वारा चलाने की जानकारी 2022 में हुई। शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनी के एमडी आसिफ नसीम की गिरफ्तारी के बाद ईओडब्ल्यू को आजमगढ़ के ब्लाक प्रमुख उद्धव सिंह सोनू के खिलाफ अहम साक्ष्य हाथ लगे थे। ईओडब्ल्यू की टीम अब मददगारों की कुंडली तैयार कर रही है। शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनी पर 60 हजार करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है। ईओडब्ल्यू ने दुबई में बैठे कंपनी के डायरेक्टर राशिद नसीम को भारत लाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। ED के निशाने पर आया ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एक ही सीरीज की छह फार्चुचर गाड़ियों के काफिले से चलता है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि पर आजमगढ़, गाजीपुर सहित कई जिलें में हत्या और लूट के मुकदमें दर्ज हैं। इन सभी गाड़ियों का अंतिम नंबर 0010 है।

KBC में पहुँचने वाले आज़मगढ़ के दूसरे प्रतिभागी बने जस्लीन कुमार, आंवक गाँव के रहने वाले जस्लीन कुमार केबीसी में जीते एक...
20/09/2023

KBC में पहुँचने वाले आज़मगढ़ के दूसरे प्रतिभागी बने जस्लीन कुमार, आंवक गाँव के रहने वाले जस्लीन कुमार केबीसी में जीते एक करोड़ रुपये, शहर में कपड़े के शोरूम में सेल्समैन हैं, ठंड लगने पर अमिताभ बच्चन ने दी अपनी जैकेट! कल होगा प्रसारण

सामाजिक कार्यकर्ता व जमीयत उलेमा हिंद के कानूनी माहिर श्री गुलज़ार आज़मी का इंतकाल!
20/08/2023

सामाजिक कार्यकर्ता व जमीयत उलेमा हिंद के कानूनी माहिर श्री गुलज़ार आज़मी का इंतकाल!

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Azamgarh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share