Haryanatoday24

Haryanatoday24 Haryana Today 24
हम ख़बर दिखाते हैं, छुपाते नहीं
A Vo
(9)

HaryanaToday's 24::Online Hindi News website|News in Hindi|Online News|Indian News|Ambala News|हिंदी समाचार
Today's 24 News Service is a Hindi News Portal that delivers updated news 24 hours daily... providing National,International,State Level,Crime,Political,Sports,Entertainment,Educational and Business News..

04/12/2023

पांच राज्यों में हुए चुनाव परिणाम से पूर्व का या वायरल वीडियो

चित्र में दर्शाए आरोपी लक्ष्य दत्ता की पहचान कर सूचना देने वाले को दिया जाएगा पाचँ हजार रूपये (5000) का नकद ईनाम, पहचान ...
04/12/2023

चित्र में दर्शाए आरोपी लक्ष्य दत्ता की पहचान कर सूचना देने वाले को दिया जाएगा पाचँ हजार रूपये (5000) का नकद ईनाम, पहचान बताने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगाः अम्बाला पुलिस।

अम्बाला पुलिस ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आरोपी लक्ष्य दत्त पुत्र दीपक दत्ता निवासी मकान न0 6148/2/1 निकलशन रोड अम्बाला छावनी मुकदमा नम्बर 504 दिनांक 22 सितम्बर 2023 धारा 406,420,467,468,471,120बी,216 भा0द0स0 थाना अम्बाला छावनी के मामले मे लाखों रूपये की धोखाधडी मे वांछित है । चित्र में दर्शाए शातिर अपराधी ने 11 मार्च 2023 से 21 सितम्बर 2023 के दौरान मुदई मुकदमा से नौकरी लगवाने व अन्य कार्य करवाने की एवज मे लाखों रूपये की धोखधडी की है जिस सम्बन्ध में थाना अम्बाला छावनी में उपरोक्त मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी की तलाश लगातार की जा रही जो आरोपी बार-बार अपना ठिकाना व हुलिया बदल रहा है।
चित्र में दर्शाए गए आरोपी लक्ष्य दत्ता की पहचान कर अम्बाला पुलिस के सम्र्पक नम्बर 0171-2553223,2550161 मोबाइल नं0 97299-90125, 9729990113, पर सूचना दें। सूचना देने वाले को पाचँ हजार रूपये(5000) का नकद ईनाम दिया जाएगा और उसका नाम पता पहचान भी गुप्त रखी जाएगी। अम्बाला पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी की तलाश करने के लिए भरसक प्रयत्न किए जा रहे हैं। जिससे दोषी को सजा व पीड़ित को न्याय मिल सके।

30 तारीख की शाम से पहले किसी की हिम्मत नहीं थी कि वह कह दे कि बीजेपी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी जीतेगी (रुझानों के मुता...
03/12/2023

30 तारीख की शाम से पहले किसी की हिम्मत नहीं थी कि वह कह दे कि बीजेपी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ भी जीतेगी (रुझानों के मुताबिक)! लेकिन जैसे ही एग्जिट पोल आते हैं खेल बदल जाता है. बहुत सारे अफ्रीकी देशों में, रशिया में, उत्तरी अमेरिका के कई देशों में ऐसा ही होता है, जनता चाहती कुछ और है, लेकिन नतीजे सत्ता के पक्ष में ही आते हैं... बहुत ही चालाकी से गेम हो रहा है. लेकिन लोगों को लगता है कि सब ठीक है, ऐसे ही 2047 आ जाएगा, तब समझ आएगा कि नहीं? कहा नहीं जा सकता. अब यहां से माहौल बनेगा हिंदुत्व वाला, गोदी मीडिया चिल्लाएगा... यूपी में माघ मेला की तैयारी शुरू हो गई है. माघ मेला में नहाकर संत वसंत अयोध्या जाएंगे और फिर एक ही नारा गूंजेगा... ने कुछ दिन पहले ही मुझसे बातचीत में यह बात कह दी थी, चुनाव आयोग, सुप्रीम कोर्ट, अफसरशाही को कब्जे में लेकर कोई चुनाव नहीं हारता... तो आश्चर्य किस बात का?

अगर यही रुझान नतीजे में बदले तो क्या होगा? सुप्रीम कोर्ट प्रवचन भी नहीं दे पाएगा. पुलिसिया हुकूमत और बढ़ेगी. सवाल उठाने वाले मारे जाएंगे. इसलिए इसने मेहनत की, उसने मेहनत नहीं की, कहना बंद करिए... यूपी में भी ऐसा ही था. 400 से ज्यादा सीटें थीं और लग रहा था बीजेपी का जीतना मुश्किल है, लेकिन जब नतीजे आए तो
रुहेलखंड और उसके आसपास के इलाके में इक्का दुक्का सीटें छोड़कर सब भगवा थीं. नतीजे सत्ता के मन मुताबिक आए... इसलिए निराश होने से बचिए नागरिक आंदोलनों को और मजबूत करना होगा. सत्ता स्ट्रेटजिक तौर पर खेल रही है. गुजरात (26), महाराष्ट्र (48), मध्य प्रदेश (29), राजस्थान (25), छत्तीसगढ़ (11), उत्तराखंड (5), उत्तर प्रदेश (80) ओडिशा (21) उसके साथ है ही. जोड़ेंगे तो ये 245 के करीब होंगी. बाकी सीटें दूसरे राज्यों से निकल आएंगी. खेल लंबा है. समझिए...


30/11/2023



मुघम बात पहेली जैसी...
इस पर विश्वास न करें


Haryanatoday24
Todays24NewsService
Twin City Ambala
Rahul Gandhi
Everyone
Haryana Pradesh Congress Committee
Haryana Pradesh Mahila Congress
Haryana Youth Congress
Haryana Pradesh Congress Sevadal
Umesh Joshi
Rajeev Ranjan Tiwari
Bhupinder Singh Hooda Deepender Singh Hooda Kumari Selja Supriya Shrinate Pawan Khera Mallikarjun Kharge

𝑻𝒆𝒂𝒓𝒇𝒖𝒍 𝑨𝒅𝒊𝒆𝒖 & 𝑻𝒓𝒊𝒃𝒖𝒕𝒆 🙏𝗗𝗿. 𝗝𝗮𝗶 𝗗𝗲𝘃 𝗝𝗲𝗲 : 𝗮𝗻 𝗘𝗽𝗶𝘁𝗼𝗺𝗲 𝗼𝗳 𝗖𝗼𝗺𝗽𝗮𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻, 𝗔𝗹𝘁𝗿𝘂𝗶𝘀𝗺 𝗮𝗻𝗱 𝗣𝗲𝗿𝘀𝗲𝘃𝗲𝗿𝗲𝗻𝗰𝗲~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~Th...
19/11/2023

𝑻𝒆𝒂𝒓𝒇𝒖𝒍 𝑨𝒅𝒊𝒆𝒖 & 𝑻𝒓𝒊𝒃𝒖𝒕𝒆 🙏
𝗗𝗿. 𝗝𝗮𝗶 𝗗𝗲𝘃 𝗝𝗲𝗲 : 𝗮𝗻 𝗘𝗽𝗶𝘁𝗼𝗺𝗲 𝗼𝗳 𝗖𝗼𝗺𝗽𝗮𝘀𝘀𝗶𝗼𝗻, 𝗔𝗹𝘁𝗿𝘂𝗶𝘀𝗺 𝗮𝗻𝗱 𝗣𝗲𝗿𝘀𝗲𝘃𝗲𝗿𝗲𝗻𝗰𝗲
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~The wee hours of 15th of November 2023 bid a tearful adieu to a Saintly Soul Dr. Jai Dev Jee.

Leaving this mortal world, Dr. Jai Dev has proceeded on his eternal journey. His consciousness has sought communion with eternity.

𝑯𝒆 𝒉𝒂𝒔 𝒎𝒆𝒓𝒈𝒆𝒅 𝒉𝒊𝒔 𝑰𝒅𝒆𝒏𝒕𝒊𝒕𝒚 ( 𝑨𝒕𝒎𝒂𝒏) 𝒘𝒊𝒕𝒉 𝑬𝒕𝒆𝒓𝒏𝒊𝒕𝒚 ( 𝑷𝒂𝒓𝒎𝒂𝒕𝒂𝒏). 𝑯𝒆 𝒉𝒂𝒔 𝒄𝒐𝒏𝒔𝒕𝒂𝒏𝒕𝒍𝒚 𝒃𝒆𝒆𝒏 𝒍𝒐𝒐𝒌𝒊𝒏𝒈 𝒘𝒊𝒕𝒉𝒊𝒏 𝒉𝒊𝒎𝒔𝒆𝒍𝒇 𝒂𝒏𝒅 𝒃𝒆𝒚𝒐𝒏𝒅 𝒉𝒊𝒎𝒔𝒆𝒍𝒇 𝒕𝒉𝒓𝒐𝒖𝒈𝒉𝒐𝒖𝒕 𝒉𝒊𝒔 𝒍𝒊𝒇𝒆.

𝑾𝒉𝒆𝒏𝒆𝒗𝒆𝒓 𝑫𝒓. 𝑱𝒂𝒊 𝑫𝒆𝒗 𝑱𝒆𝒆 𝒍𝒐𝒐𝒌𝒆𝒅 𝒘𝒊𝒕𝒉𝒊𝒏 𝒉𝒊𝒎𝒔𝒆𝒍𝒇 he always felt grateful to Almighty that He ( Almighty) bestowed His Benedictions on him ( Dr. Jai Dev) and empowered him to serve the humanity at large. This very thought embedded in humility gave birth to a Compassionate Soul known as Dr. Jai Dev Jee.

Guided by Gandhian concept of living, he was conscious of the fact that he is the Trustee and Custodian of the wealth on behalf of Almighty. 𝑫𝒓. 𝑱𝒂𝒊 𝑫𝒆𝒗 𝑱𝒆𝒆 𝒍𝒐𝒐𝒌𝒆𝒅 𝒃𝒆𝒚𝒐𝒏𝒅 𝒉𝒊𝒎𝒔𝒆𝒍𝒇. His compassion was ingrained in the fibres of ethics and morality. Expediency was never his priority. Means were more important to him than the ends.

Abiding by the modern concept and scruples of Corporate Social Responsibility, he created two Sterling Institutions known as the Ambala Rotary Cancer and General Hospital and the Rotary School for Deaf which have set exceptional landmarks in providing world class medicare at most affordable prices at this Ambala Rotary Cancer and General Hospital and the Rotary Centre for the Deaf.

𝑨𝒎𝒃𝒂𝒍𝒂 𝑪𝒐𝒍𝒍𝒆𝒈𝒆 𝒐𝒇 𝑬𝒏𝒈𝒊𝒏𝒆𝒆𝒓𝒊𝒏𝒈 𝒂𝒏𝒅 𝑨𝒑𝒑𝒍𝒊𝒆𝒅 𝑹𝒆𝒔𝒆𝒂𝒓𝒄𝒉 𝒊𝒔 𝒂 𝒇𝒍𝒂𝒈𝒔𝒉𝒊𝒑 𝒆𝒅𝒖𝒄𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒂𝒍 𝒊𝒏𝒔𝒕𝒊𝒕𝒖𝒕𝒊𝒐𝒏 envisioned and established by him which has unique engineering education delivery system, offer great landscape for entrepreneurship and driven by pure education delivery intent. Unlike other engineering colleges in the State, commerce, profit and extortion have never ever been the aspiration of the management of this Institution

Dr. Jai Dev has, very meticulously and religiously, left behind him a legacy of committed family members namely Shri Som Dev Jee, Shri Nalini Kant, Dr. Ashawant Gupta, Shri Rajni Kant, Shri Sharad Kant and a committed team of Samaritan Souls which shall surely take these institutions to greater heights.

Albert Einstein once said about Mahatma Gandhi and this quote is equally true in the context of 𝑴𝒂𝒉𝒂𝒕𝒎𝒂 𝒐𝒇 𝒐𝒖𝒓 𝒕𝒊𝒎𝒆𝒔 𝑫𝒓. 𝑱𝒂𝒊 𝑫𝒆𝒗 𝑱𝒆𝒆.

"𝑮𝒆𝒏𝒆𝒓𝒂𝒕𝒊𝒐𝒏𝒔 𝒕𝒐 𝒄𝒐𝒎𝒆 𝒔𝒉𝒂𝒍𝒍 𝒉𝒂𝒓𝒅𝒍𝒚 𝒃𝒆𝒍𝒊𝒆𝒗𝒆 𝒕𝒉𝒂𝒕 𝒔𝒖𝒄𝒉 𝒂 𝒎𝒂𝒏 𝒊𝒏 𝒇𝒍𝒆𝒔𝒉 𝒂𝒏𝒅 𝒃𝒍𝒐𝒐𝒅 𝒆𝒗𝒆𝒓 𝒘𝒂𝒍𝒌𝒆𝒅 𝒐𝒏 𝒕𝒉𝒊𝒔 𝑬𝒂𝒓𝒕𝒉."

At this juncture, I am overwhelmed with the profoundity of his Sense of Belonging to the Society and I am reminded of the Holy Sonnets:
𝗗𝗲𝗮𝘁𝗵, 𝗯𝗲 𝗻𝗼𝘁 𝗽𝗿𝗼𝘂𝗱
𝗕𝗬 𝗝𝗢𝗛𝗡 𝗗𝗢𝗡𝗡𝗘

"Death, be not proud, though some have called thee
Mighty and dreadful, for thou art not so;

For those whom thou think'st thou dost overthrow
Die not, poor Death, nor yet canst thou kill me.
From rest and sleep, which but thy pictures be,
Much pleasure; then from thee much more must flow,
And soonest our best men with thee do go,
Rest of their bones, and soul's delivery.
Thou art slave to fate, chance, kings, and desperate men,
And dost with poison, war, and sickness dwell,
And poppy or charms can make us sleep as well
And better than thy stroke; why swell'st thou then?
One short sleep past, we wake eternally
And death shall be no more; Death, thou shalt die."

𝗗𝗿. 𝗝𝗮𝗶 𝗗𝗲𝘃 𝗝𝗲𝗲, 𝗪𝗲 𝗯𝗼𝘄 𝗯𝗲𝗳𝗼𝗿𝗲 𝘆𝗼𝘂 𝗶𝗻 𝗮𝗹𝗹 𝗵𝘂𝗺𝗶𝗹𝗶𝘁𝘆 𝗮𝗻𝗱 𝗽𝗿𝗮𝘆 𝗠𝗮𝘆 𝗗𝗶𝘃𝗶𝗻𝗶𝘁𝘆 𝗚𝗿𝗮𝗰𝗲 𝘆𝗼𝘂𝗿 𝗦𝗼𝘂𝗹 𝗶𝗻 𝗛𝗶𝘀 𝗟𝗼𝘁𝘂𝘀 𝗙𝗲𝗲𝘁.!

- - 𝑫𝒓. 𝑨𝒏𝒊𝒍 𝑱𝒂𝒊𝒏
𝑷𝒂𝒔𝒕 𝑷𝒓𝒆𝒔𝒊𝒅𝒆𝒏𝒕, 𝑹𝒐𝒕𝒂𝒓𝒚 𝑪𝒍𝒖𝒃 𝒐𝒇 𝑨𝒎𝒃𝒂𝒍𝒂

16/11/2023

ब्रेकिंग यमुनानगर पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़

दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में हुए गोली लगने से घायल

दोनों बदमाशो को पुलिस ने इलाज के लिए कराया अस्पताल में भर्ती

घायल हुए दोनों बदमाशों पर रोहतक और करनाल रेंज पुलिस ने रखा था इनाम

एसटीएफ रोहतक को बदमाशों के यमुनानगर में छिपे होने की थी सूचना

अपने आप को पुलिस से घिरे हुए देख बदमाशों ने पुलिस पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

प्रदेश में जंगलराज, बेरहमी से सरेआम किए जा रहे हैं कत्ल :-कांग्रेस ने रोडवेज चालक राजबीर के परिवार को हर संभव सहयोग देने...
15/11/2023

प्रदेश में जंगलराज, बेरहमी से सरेआम किए जा रहे हैं कत्ल :

-कांग्रेस ने रोडवेज चालक राजबीर के परिवार को हर संभव सहयोग देने का किया ऐलान:

सरकार से पीड़ित परिवार सरकारी नौकरी व् एक करोड़ रुपये देने की मांग : रोहित जैन



अंबाला। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोशाद्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने बुधवार को हरियाणा रोडवेज के चालक राजबीर की हत्या के विरोध में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी यूनियन की ओर से किए जा रहे आंदोलन को समर्थन दिया। जैन ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा पीड़ित परिवार के साथ है। यहां अपने संबोधन में जैन ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की पोल खुल चुकी है। आम जनता हो या फिर सरकारी कर्मचारी कोई भी सुरक्षित नहीं है। बदमाश सड़कों पर खूनी खेल खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह राजबीर का ऑन ड्यूटी बेरहमी से कत्ल किया गया है उस लिहाज से साफ जाहिर है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पिट चुकी है। जैन ने सरकार से मृतक राजबीर के परिवार को एक करोड़ रुपये के मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को ग्रुप सी की नौकरी देने की मांग की है क्यूंकि कि राजबीर की हत्या ड्यूटी के दौरान हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। जैन ने कहा कि प्रदेश में हत्या, लूटपाट, मारपीट औऱ चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं। पूरा प्रदेश में नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सरकार केवल योजनाएं बनाकर बेहतर व्यवस्थाएं करने का ढोल पीट रही है। उन्होंने कहा कि अब जनता इस सरकार की नीतियों को भली भांति समझ चुकी है। जैन ने कहा कि अगर परिवार चाहेगा तो वे खुद उन्हें निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाएंगे ताकि आरोपियों को उनके कर्म की सजा मिल सके और परिवार को उनका हक मिल सके इसके लिए वह और उनकी टीम के परिवार को निशुल्क क़ानूनी सहायता उपलब्ध करवाएगी चाहे वह किसी भी प्रकार की हो! उन्होंने कहा कि चाहे जिला न्यायालय हो चाहे उच्च न्यायालय हो जहां तक भी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़े हम बिल्कुल निशुल्क परिवार की मदद करेंगे ! उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने सरकार से मांग की जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए और फास्ट ट्रैक कोर्ट में इनका मुकदमा चला कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।

Haryanatoday24 Rahul Gandhi Todays24NewsService Selja Kumari
Haryana Pradesh Congress Sevadal Haryana Pradesh Congress Committee Haryana Pradesh Mahila Congress Haryana Youth Congress Haryana Police Twin City Ambala Everyone

14/11/2023

इस मामले में कई सारे सबूतों के बाद भी मोदी सरकार और BJP को किस बात का इंतजार है?

• आखिर इस मामले में अभी तक CBI, ED क्यों चुप है?

• केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कब इस्तीफा देंगे?भ्रष्टाचार 500 करोड़ का नहीं 10 हजार करोड़ का है??

ED कहां हो?? कभी भ्रष्टाचार जनता पार्टी को भी अपने चरण कमलों से कृतार्थ करो।देवेंद्र सिंह तोमर के मामले में खुलासा होने के बाद अब किस बात का इंतजार है।

शख्स ख़ुद कह रहा है कि सारा लेनदेन कैश में होता था और ये मामला 100-200 करोड़ का नहीं है बल्कि 10,000 करोड़ का है।

यही नहीं, मंत्री के आवास पर उनकी बहू को एक पार्सल भेजा गया, जिसमें मेकअप के सामान के साथ तथाकथित तौर पर गांजा-भांग भी था।

शख्स के मुताबिक, कनाडा में 100 एकड़ की बेनामी संपत्ति भी खरीदी गई है। हमने नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे का वीडियो दिखाया था जिसमें वह करोड़ों रुपए की हेरफेर की बात कर रहा था।

हालांकि, वीडियो की बिना जांच कराए BJP ने इसे फेक बता दिया।

अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति कह रहा है- तोमर परिवार गांजे की खेती में पैसा लगाना चाहते हैं। ये डीलिंग उसी बात की थी।मध्य प्रदेश देश का पहला प्रदेश है जहां पर मरे हुए लोगों का इलाज होता है।

• MBBS की सीट बिकती है
• पटवारी परीक्षा स्कैम होता है
• बच्चों के खाने का पैसा चोरी हो जाता है

लेकिन PM मोदी एक शब्द नहीं बोलते।

मध्य प्रदेश में गरीबों को 1 पैसा नहीं मिल सकता लेकिन अडानी को लाखों करोड़ रुपए दे देते हैं। UPA की सरकार में बुंदेलखंड को 7000 करोड़ रुपए का पैकेज दिया था।

वो पैसा...

न सिंचाई में गया
न किसानों को मिला
न मजदूरों को मिला

पूरा पैसा BJP के लोग खा गए।

आप नरेंद्र मोदी के भाषण सुन रहे हैं. राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी को वहां खींचकर ले आए हैं, जहां मोदी खुद नहीं आना चाहते थे, लेकिन राहुल गांधी ने खुद को इतना ऊंचा कर लिया है कि राजनीतिक विश्लेषक की खोल में छिपे संघी अब सपने में भी TINA के बारे में नहीं सोच सकते... अब कोई TINA FINA नहीं है. सीधी सीधी लड़ाई है.

राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक नरेंद्र मोदी अब राहुल गांधी पर बिना नाम लिए व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं. अपनी ही 9 साल की सरकार की कथित उपलब्धियों को भूल गए हैं. कभी अपने ही आलू से सोना वाले बयान को राहुल गांधी पर थोपते हैं तो कभी उन्हें झूठों का सरदार कहते हैं. लेकिन जनता जानती है कि झूठों का सरदार कौन है?

इन्हीं नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था, लेकिन इन्हीं सर्दियों में मध्य प्रदेश की एक रैली में कहा कि कांग्रेस सत्ता में आ गई तो देश को रिवर्स गियर में डाल देगी. जनता से कह रहे थे कि कांग्रेस को सौ साल सत्ता में मत आने देना... यानी नरेंद्र मोदी से नहीं हो पाएगा... उन्हें कांग्रेस के सत्ता में आने का डर सताने लगा है.

नरेंद्र मोदी को समझ आ गया है कि अब विकल्प तैयार है. जनता समझ गई है कि असली चैलेंजर कौन है? नेहरू के खिलाफ एजेंडा चलाने वाले, फर्जी प्रोपेगेंडा चलाने वाले सरदार को समझ को आ गया है कि शांतिदूत नेहरू की विरासत का दावेदार मोहब्बत की दुकान लेकर गली कूचों में निकल पड़ा है. वो निकला तो अकेले ही था, लेकिन मोहब्ब्त की बात सुनकर नफरत से डरे हुए लोग भी अपने घरों से निकल आए हैं और मोहब्बत की बातें कर रहे शख्स का काफिला इतना बड़ा हो गया है कि सत्ता को उससे खतरा महसूस होने लगा है.

9 साल से जुमलों के बाउंसर झेल रही जनता अब लहुलुहान हो गई है. और उस जनता के घावों पर मरहम एक ही शख्स लगा सकता है और वो हैं राहुल गांधी... जब से ये बात नरेंद्र मोदी को समझ आई है आप देखिए कि 5 राज्यों के चुनावों में उनकी भाषा कैसे बदल गई है. सामने खड़ी हार को देखकर अच्छे अच्छे धनुर्धर विचलित हो जाते हैं... ये तो ठहरे जुमलेबाज... भाषा क्या, चाल ढाल, रंग रूप सब जाएगा... पहले इन्होंने राहुल गांधी का उपहास उड़ाया. फिर उन्हें खारिज किया. और अब उन पर हमले कर रहे हैं...
क्योंकि भारत जोड़ो यात्रा से शुरू हुआ एक क़दम से मोहब्बत की दुकान का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है... यही उसकी जीत है! यही नरेंद्र मोदी की हार है.
Rahul Gandhi

डा.  #अमित_आर्य  #सूचना_एवं_प्रसारण_मंत्रालय में  #वरिष्ठ_सलाहकार नियुक्त- डा. अमित आर्य  #सरकार की  #योजनाओं के  #प्रचा...
14/11/2023

डा. #अमित_आर्य #सूचना_एवं_प्रसारण_मंत्रालय में #वरिष्ठ_सलाहकार नियुक्त

- डा. अमित आर्य #सरकार की #योजनाओं के #प्रचार_प्रसार के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को भी देंगे सुझाव

- #हरियाणा, #पंजाब, #हिमाचल_प्रदेश, #चंडीगढ़ और #जम्मू_कश्मीर रहेगा अमित आर्य का कार्यक्षेत्र

चंडीगढ़ , 14 नवंबर। #हरियाणा में #सीएम के #मीडिया_सलाहकार रहे अमित आर्य को #केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। श्री आर्य को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। हरियाणा के #मुख्यमंत्री #मनोहर_लाल के 9 सालों तक मीडिया सलाहकार रहे अमित आर्य केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को सुझाव भी देंगे। श्री आर्य का #कार्यक्षेत्र #हरियाणा, #पंजाब, #हिमाचल_प्रदेश, #चंडीगढ़ और #जम्मू_कश्मीर रहेगा। केंद्र में अपनी नियुक्ति पर श्री आर्य ने #प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी, #भाजपा के #राष्ट्रीय_अध्यक्ष #जेपी_नड्डा, #केंद्रीय_गृहमंत्री #अमित_शाह, #केंद्रीय_मंत्री #अनुराग_ठाकुर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी उन्हें दी है उसे वे पूरी निष्ठा व लग्न से निर्वहन करेंगे।
#गुरुग्राम निवासी डा. अमित आर्य के #मीडिया में लंबे अनुभवों का सरकारी योजनाओं को ग्रास रूट तक पहुंचाने में लाभ मिलेगा। श्री आर्य केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को #सुझाव भी देंगे। #2014 में हरियाणा में #भारतीय_जनता_पार्टी की सरकार बनने के बाद अमित आर्य ने करीब नौ साल तक हरियाणा सरकार में बतौर मीडिया एडवाइजर सेवाएं दी हैं।
डा. अमित आर्य का लगभग बीस वर्ष तक राष्ट्रीय मीडिया में सक्रिय योगदान रहा है। वे कई न्यूज चैनलों में बतौर संपादक अपनी भूमिका निभा चुके हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार रहते हुए श्री आर्य ने मीडियाकर्मियों के लिए काफी प्रशंसनीय कार्य कराए हैं। अमित आर्य की पहल पर प्रदेश के हर जिले में मीडिया सेंटर खोले गए तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए #पेंशन_योजना शुरू की। #पत्रकारों के हित में उन्होंने कई ऐसे काम किए जो मील का पत्थर साबित हुए। श्री आर्य ने पत्रकारों और सरकार के बीच समन्वय के लिए बेहतरीन प्रयास किए।

अंबाला छावनी तहसील में कितना भ्रष्टाचार फैला है यदि आप पत्र पढ़ लें तो शायद इससे बड़ा कोई दूसरा प्रमाण और नहीं हो सकता। ...
07/11/2023

अंबाला छावनी तहसील में कितना भ्रष्टाचार फैला है यदि आप पत्र पढ़ लें तो शायद इससे बड़ा कोई दूसरा प्रमाण और नहीं हो सकता। ईमानदारी की चादर ओढ़ कर तहसील कर्मचारी, अधिकारी राजनीतिक सरंक्षण में सरकार के स्वच्छ भारष्टाचार रही शासन व्यवस्था की सदर अंबाला की पोल खोल रहे हैं...

सरकार और भाजपा नेता खामोश हैं जिसका परिणाम जनता आने वाले चुनाव मतदान में अवश्य देगी।

05/11/2023

ज्योतिरादित्य सिंधिया का छलका दर्द, बीजेपी का खेल खराब

क्यों सीएम की रेस से सिंधिया ने खुद को किया बाहर?

05/11/2023

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की गारंटी से बीजेपी परेशान

चुनाव करीब हैं और मध्य प्रदेश में बीजेपी की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं

एक तरफ पीएम मोदी मध्यप्रदेश में जीत का दावा कर रहे हैं ... तो दूसरी तरफ पार्टी में बगावत के सुर बुलंद दिख रहे है

वहीं कांग्रेस मजबूती के साथ राज्य में बढ़त बनाते हुए दिख रही है...

नीतीश कुमार का दोगलापन अब किसी से छिपा नहीं है, बल्कि वह खुद इसका सार्वजनिक प्रदर्शन करते हैं। चंद रोज पहले संघियों के स...
03/11/2023

नीतीश कुमार का दोगलापन अब किसी से छिपा नहीं है, बल्कि वह खुद इसका सार्वजनिक प्रदर्शन करते हैं। चंद रोज पहले संघियों के साथ दोस्ती निभा रहे थे। नफरती एंकरों के साथ इंडिया अलायन्स के असहयोग पर कहा कि हम इसके पक्ष में नहीं हैं।
लेफ्ट की रैली में यह आदमी कांग्रेस पर तंज कस रहा है कि कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में व्यस्त है। आप सोचिए कि अगर इसी वक्त बिहार में चुनाव होते तो नीतीश कुमार क्या कर रहे होते? मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान और मिजोरम में कांग्रेस ने कोई गठबंधन न करके इन लोगों को दिन में तारे दिखा दिए हैं। ये पांचों राज्य कांग्रेस पार्टी के कोर इलाके हैं, तो कांग्रेस पार्टी चुनाव नहीं लड़ेगी तो क्या घंटा बजाएगी? इस आदमी की ना तो कोई राजनीतिक वैचारिकी है और न इस पर भरोसा किया जा सकता है। जब मल्लिकार्जुन खरगे को जी20 की मीटिंग में नहीं बुलाया गया तो इस आदमी के मुंह से विरोध में एक स्वर नहीं निकला। आज जब महुआ मोइत्रा का दिनदहाड़े चरित्र हनन हो रहा है तो इस आदमी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है और यह आदमी कांग्रेस को ज्ञान दे रहा है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव लड़ने में बिजी है। अडानी पर नीतीश कुमार ने कभी कुछ कहा हो सुनने में नहीं आया। नीतीश कुमार कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए सब लोग साथ आए हैं तो मध्य प्रदेश में काहे पहुंच गए चुनाव लड़ने? कह देते कि कांग्रेस पार्टी का हम समर्थन करते हैं वही लड़ेगी चुनाव, यह तो नहीं कहा गया। अगर कांग्रेस पार्टी का पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो यही नीतीश कुमार कांग्रेस को कहेंगे कि कांग्रेस तो खत्म हो गई है। वह तो चुनाव ही नहीं जीत पाती और जब कांग्रेस पार्टी जबरदस्त तरीके से चुनाव लड़ रही है तो नीतीश के पेट में दर्द हो रहा है कि इसको कोई पूछ नहीं रहा है। यह लोग दोगले राजनीतिक हैं। आप अच्छा करेंगे तब भी उनके पेट में दर्द होगा। खराब करेंगे तब भी उनके पेट में दर्द होगा। नीतीश कुमार जैसे नेता परजीवी हैं। यह कभी बीजेपी के साथ रहकर कुर्सी का मजा लेते हैं। कभी लालू यादव की मदद से कुर्सी पर बैठकर के सत्ता का आनंद लेते हैं। यह आदमी कभी कांग्रेस का हितैषी नहीं हो सकता... इसी आदमी की शह पर आनंद मोहन ने 'ठाकुर का कुआं' कविता पर मनोज झा के खिलाफ बयानबाजी की। और जब लालू यादव ने मनोज झा का पुरजोर समर्थन कर दिया तो यह आनंद मोहन को तोड़ने में लगा हुआ है। 2019 में दो दर्जन से ज्यादा लोकसभा की सीटें जीतने के बावजूद जब इस आदमी को लगा कि इसकी पार्टी नहीं बच पाएगी तो कांग्रेस की शरण में आया। भला हो मैडम सोनिया गांधी का जिन्होंने दोबारा इसे गठबंधन में शामिल किया। लेकिन सांप को दूध पिलाओगे तो वह आपको ही डसेगा...

Rahul Gandhi
Nitish Kumar



सीएचजेयू ने सीएम द्वारा कर्मचारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करने का स्वागत किया- सरकार से प्रदेश के सभी पत्रकार...
01/11/2023

सीएचजेयू ने सीएम द्वारा कर्मचारियों के लिए कैशलेस मेडिकल सुविधा लागू करने का स्वागत किया
- सरकार से प्रदेश के सभी पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल कार्ड प्रदान किए जाने की मांग की
- मुख्यमंत्री ने मत्स्य व बागवानी विभाग के कर्मचारियों को प्रदान की है कैशलेस मेडिकल कार्ड सुविधा
चंडीगढ़, 1 नवंबर ( ) : चंडीगढ़ एंड हरियाणा जर्नलिस्ट यूनियन (सीएचजेयू) ने #मुख्यमंत्री #मनोहर_लाल द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों के लिए शुरू की गई कैशलेस मेडिकल सुविधा का स्वागत करते हुए सरकार से कर्मचारियों की तरह पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा कार्ड तुरंत प्रदान किए जाने की मांग की है। यूनियन के अध्यक्ष राम सिंह बराड़ व प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया था कि कर्मचारियों की तरह पत्रकारों को भी कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बुधवार को हरियाणा दिवस पर कैशलैस स्वास्थ्य सुविधा का शुभारंभ करते हुए प्रथम चरण में दो विभाग नामत: मत्स्य व बागवानी के 894 कर्मचारियों को इसमें शामिल करते हुए इन दोनों विभागों के कर्मचारियों के लिए कैशलेस मेडिकल कार्ड सुविधा प्रदान कर दी है। सीएचजेयू ने बताया कि कर्मचारियों के लिए प्रथम चरण में बीमारियों के 1055 पैकेज व हरियाणा के 305 अस्पतालों को शामिल किया गया है। आने वाले दिनों में प्रदेश के अन्य विभागों में भी इस कैशलैस सुविधा को लागू किया जाएगा, जिससे प्रदेश के सभी कर्मचारियों को लाभ होगा व प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकार भी कैशलैस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के लिए भी कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए सभी पत्रकारों के कैशलेस मेडिकल कार्ड बनाए जाएं, ताकि मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार सभी पत्रकारों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।
सीएचजेयू ने यूनियन की तीन प्रमुख मांगों को #प्रदेश_सरकार द्वारा पूरी करने के लिए #मुख्यमंत्री का आभार जताया है। इससे पहले सीएचजेयू की मांग पर पत्रकार पेंशन 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 15 हजार रुपए करने व हरियाणा डिजिटल मीडिया विज्ञापन नीति को #मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी। सीएचजेयू के प्रदेशाध्यक्ष राम सिंह बराड़, प्रदेश चेयरमैन बलवंत तक्षक, #महासचिव #सुरेंद्र_गोयल व #उपाध्यक्ष #निशा_शर्मा ने कहा कि #यूनियन पिछले लंबे समय से पत्रकारों की मांगों को लेकर निरंतर संघर्षरत थी। सीएचजेयू ने सभी पत्रकारों के 10-10 लाख के कैशलेस कार्ड तुरंत बनाने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों के अलावा गैर- मान्यता प्राप्त पत्रकारों, डेस्क जर्नलिस्टों, लघु व मध्यम समाचार पत्रों व डिजिटल मीडिया, वेब मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को भी मान्यता प्राप्त पत्रकारों के समान सभी सुविधाएं देने व #मान्यता_नियम_सरल बनाने की भी मांग की। सीएचजेयू ने पत्रकारों को आवास सुविधाएं प्रदान करने के लिए #शहरी_विकास_प्राधिकरण व #आवास_बोर्ड के #मकानों व प्लाटों में पत्रकारों का #कोटा तय किए जाने की भी मांग की।
सीएचजेयू ने पत्रकार पेंशन योजना के लिए बनी कमेटी में पत्रकार प्रतिनिधियों को शामिल करने, वर्षों से कार्यरत गैर- मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भी पेंशन सुविधा का लाभ देने, पेंशन सुविधा के लिए पत्रकारों की आयु सीमा 60 वर्ष से कम करने, जिन पत्रकारों का 60 वर्ष की उम्र से पहले दुर्घटना या कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी अथवा अप्राकृतिक कारणों से निधन हो जाता है, उनके लिए उम्र सीमा शर्त हटाकर उनके परिवार को पेंशन सुविधा प्रदान करने, सभी पत्रकारों को कैशलैस मेडिकल सुविधा के कार्ड प्रदान करने व #गैर_मान्यता_प्राप्त_पत्रकारों को भी #कैशलेस_मेडिकल सुविधा देने की मांग की। #सीएचजेयू ने #सरकार से डिजिटल मीडिया, #वेब_मीडिया, #न्यूज_पोर्टल व अन्य #डिजिटल_मीडिया से जुड़े पत्रकारों को मान्यता व विज्ञापन देने की भी मांग की। सीएचजेयू कहा कि कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्वास्थ्य कार्ड सुविधा शुरू होने के बाद अब सभी पत्रकारों को भी #कैशलेस_मेडिकल_कार्ड उपलब्ध होने की उम्मीद जताई है।

फाईल फोटो- #सीएचजेयू #प्रदेशाध्यक्ष_राम_सिंह_बराड़ व #सीएचजेयू #प्रदेश_चेयरमैन_बलवंत_तक्षक

Manohar Lal CMO Haryana DPR Haryana Anil Vij Home Minister Haryana, India Dushyant Chautala Haryanatoday24

30/10/2023

#ईडी ने #अरविंद_केजरीवाल को तलब किया है। #भाजपा का लक्ष्य उन्हें झूठा फंसाना और गिरफ्तार करना है। मैं भाजपा को बताना...

30/10/2023

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार की ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरी...

 #स्वामित्व_योजना :  #दुकानों_के_मालिक बने  #गांधी_मार्केट के  #दुकानदार, बोले  #गृह_मंत्री  #अनिल_विज की बदौलत हुई दुका...
30/10/2023

#स्वामित्व_योजना : #दुकानों_के_मालिक बने #गांधी_मार्केट के #दुकानदार, बोले #गृह_मंत्री #अनिल_विज की बदौलत हुई दुकानों की #रजिस्ट्रियां”

गृह मंत्री अनिल विज के #आवास पर पहुंच उनका #धन्यवाद जताया गांधी मार्केट के कई दुकानदारों ने

Haryanatoday24
Anil Vij Home Minister Haryana, India
Todays24NewsService
Twin City Ambala
BJP Haryana
Bharatiya Janata Party (BJP)
Manohar Lal
DPR Haryana

30/10/2023

#दीपावली_त्यौहारों के मध्य नज़र #अंबाला #पुलिस_अधीक्षक ने शहर में #भारी_वाहनों के #प्रवेश पर लगाई रोक। #अवैध_अतिक्रमण करने पर #दुकानदारों, #रेहड़ी_फड़ी वालों पर भी होगी कड़ी #कारवाई।
#हरियाणा_पुलिस #एसपी #जशनदीप_सिंह_रंधावा
Haryana Police AmbalaPolice

अगर आज  #कांग्रेस की  #सरकार होती तो हमारी खेल नीति के अनुसार दीपक  #हरियाणा  #पुलिस में  #डीएसपी होता : Bhupinder Singh...
29/10/2023

अगर आज #कांग्रेस की #सरकार होती तो हमारी खेल नीति के अनुसार दीपक #हरियाणा #पुलिस में #डीएसपी होता : Bhupinder Singh Hooda

19वें #एशियन_गेम्स की 86 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती स्पर्धा के #रजत🥈 #पदक #विजेता_पहलवान #दीपक_पुनिया को उनके गांव #मांडौठी, #झज्जर में आयोजित सम्मान समारोह में #बधाई एवं #शुभकामनाएं दीं।

कांग्रेस कार्यकाल के दौरान सरकार ने ाओ_पद_पाओ और ोड़ तक के ाम की नीति बनाई थी। लेकिन इतने साल बाद भी सरकार ने इनाम राशि में उचित बढ़ोतरी नहीं की। सरकार को #एशियाई_खेलों में #विजेता_खिलाड़ियों को कम से कम 5 करोड़ स्वर्ण, 3 करोड़ रजत और 2 करोड़ कांस्य पदक के देने चाहिए।

पांच करोड की नयी मशीन भी अम्बाला की सड़कों पर हुई फेल: चित्रा सरवाराअम्बाला में अब ‘कूड़ा- यात्रा’, ‘आवारा- पशु- यात्रा’...
29/10/2023

पांच करोड की नयी मशीन भी अम्बाला की सड़कों पर हुई फेल: चित्रा सरवारा

अम्बाला में अब ‘कूड़ा- यात्रा’, ‘आवारा- पशु- यात्रा’, ‘भ्रष्टाचार-यात्रा’ की भी मांग उठने लगी : चित्रा सरवारा

त्यौहारों के मद्देनज़र दुकानदारों को राहत दे सरकार:-चित्रा सरवारा

डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग सीरियस नही-चित्रा सरवारा

मैन बाजारों की टूटी सड़को के विरोध में निकली ‘खड्डा- यात्रा 'फाइव’’

अम्बाला छावनी:-आज अम्बाला छावनी में आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा सरवारा की अगुवाई में ‘खड्डा-यात्रा फाइव ’ निकाली गई। यह ‘खड्डा- यात्रा फाइव’ अम्बाला छावनी की पक्की सराय,सेवा समिति स्कूल,कबाड़ी बाजार,सराफा बाजार से होती हुई पल्लेदार मौहल्ले में खत्म हुई । इस यात्रा का मकसद टूटी हुई सड़कों के प्रति सरकार को जगाने का था। इस अवसर पर बाजारों की सड़कों पर लोगो द्वारा पैदल यात्रा में चलकर गड्ढों में फूल भी डाले गए और ढोल व ताशे भी बजवाये गए की शायद इस शोर को सुनकर ही सोई हुई सरकार जाग जाए। यह खड्डा- यात्रा अभियान के तहत अम्बाला में निकाली जाने वाली पांचवी यात्रा है। यात्रा का मुख्य बाजारों व चौके पर स्थानीय लोगो व कार्येकर्ताओं द्वारा बड़े जोश से स्वागत भी किया गया।

इस अवसर पर भाजपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए चित्रा ने कहा की भाजपा नेताओं ने बड़े जोर शोर से लोगो को बताया था की हमनें 5 करोड की मशीन मंगवाई है जो छावनी की सड़कों को उखेड़ेगी और उसके बाद नई सड़के बनाएगी परन्तु धरातल पर कुछ और ही हुआ। मशीन तो आई परंतु छावनी की मात्र 2 या 3 सड़के उखाड़ी और उसके बाद मशीन खराब हो गई। उस 5 करोड की मशीन को ट्रक में लोड करके वापिस लेकर जाना पड़ा। सरकार ने जो सड़के खोदने के लिए मशीन मंगाई उसने लोगों को राहत देने की बजाये उल्टा लोगो के पीने के पानी व सीवरेज के पाइप ही फाड़ दिए जिससे लोगो को अपने खर्चे पर उनको ठीक कराना पड़ रहा है।आज उन सड़कों पर रहने वाले लोगों को प्रति घर 2000 से 2500 तक का खर्चा उठाना पड़ रहा है। इस महँगाई और त्योहारों के समय में इस अतिरिक्त खर्चे का जिम्मेवार ठेकेदार होगा या सरकार?

चित्रा ने यात्रा के दौरान बताया की जिन सड़कों पर यात्रा निकाली जा रही है वहाँ कूडे के ढेरों का भी भयानक मंजर देखने को मिल रहा है I तोड़ी हुई सड़कों पर चलने को मजबूर लोग गंदगी और बीमारी में जीने को मजबूर हैं I सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर लोगों के मैसेज आ रहे हैं कि अम्बाला में ‘कुड़ा- यात्रा’, ‘आवारा- पशु- यात्रा’, ‘भ्रष्टाचार-यात्रा’ भी निकाली जाए।

खड्डा यात्रा-फाइव का अनेकों चौके पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बाजारों के लोगो को संबोधित करते हुए चित्रा ने कहा की भाजपा सरकार बने लगभग 9 वर्ष बीत जाने के बाद भी करोड़ो रूपये लगाने का दावा किया जाता रहा है परंतु आज भी असलियत यही है की छावनी में सड़क की जगह स्थानीय नागरिक खड्डों में चलने पर मजबूर है। कालोनियों की सड़कों को तो छोड़ो मैन बाजारों में भी चलने के लिए सड़क नही है। निजी से लेकर व्यापार और दुकानदारी में हो रहे नुकसान को देखते हुए जनता पूछ रही है कि इसे विकास कहेंगे या विनाश?

इस अवसर पर कबाड़ी बाजार चौक पर चित्रा ने कहा कि बाढ़ और बरसात के बाद बाजारों में एक तो वैसे ही मंद दिवाली है ऊपर से स्थानीय प्रशासन द्वारा रोजाना दुकानदारों को तंग किया जा रहा है कि दुकानों के आगे से सामान उठा ले नही तो सामान भी जब्त होगा और उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जायेगी I चित्रा ने कहा हरियाणा में अम्बाला छावनी में प्रशासन द्वारा अलग से नियम लागू है I पूरे हरियाणा के अन्य शहरों में त्यौहारों पर प्रशासन की ओर से छूट दी जाती है और यहाँ प्रशासन की ओर से त्यौहारों के सीजन में खौफ पैदा किया जाता है। चित्रा ने कहा की ईन जनविरोधी नीतियों के चलते अंबाला के व्यापारी में सरकारी प्रताड़ना से डर और मायूसी का माहौल बना हुआ है।

सरकार डेंगू को लेकर सीरियस नही:-चित्रा
इस अवसर पर चित्रा ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की डेंगू के मामले छावनी में बढ़ते ही जा रहे है रोजाना किसी ना किसी की मृत्यु की खबर डेंगू से आ रही है।सरकार व सवास्थ्य मंत्री जी अपनी सरकार में ही बेगाने से बने बैठे हुए है छावनी के 32 वार्डो में 32 मशीनों द्वारा फॉगिंग व दवाइयों का छिड़काव जरूरी है पर सरकार डेंगू को लेकर सीरियस ही नही है ऐसा लगता है सरकार ने लोगो को उनके हाल पर छोड़ दिया है। छावनी के 32 वार्डो के लिए स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद को कम से कम 32 फॉगिंग मशीने होनी चाहिए थी। परंतु पूरे छावनी में फॉगिंग के लिए 10 मशीने आई जिसमे से 6 खराब निकली इसको देखकर लगता है सरकार सो रही है और कार्येकर्ता व प्रशासन की मौज हो रही है।उन्होंने कहा की फॉगिंग के नाम पर केवल कागजों का पेट भरा जा रहा है।


महाराजा अग्रसेन के जीवन को जीवंत करती हुई नाटिका की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। - अग्रवाल वैश्य समाज ने प्रशासन...
29/10/2023

महाराजा अग्रसेन के जीवन को जीवंत करती हुई नाटिका की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया।

- अग्रवाल वैश्य समाज ने प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों का किया सारस्वत सम्मान

- अशोक बुवानीवाला ने युवाओं को राजनीति में भागीदारी का किया आह्वान अम्बाला।

29 अक्टूबर॥ अम्बाला शहर अग्रवाल वैश्य समाज की तरफ से महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत शनिवार की देर शाम डीएवी स्कूल के सभागार में महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र पर आधारित जीवंत करती हुई नाटिका की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। पंकज अग्रवाल दर्पण के निर्देशन मे महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र पर आधारित नाटिका की आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति को समाज के सभी लोगों ने काफी सराहा। इन कलाकारों ने अग्रसैन महाराज से जुडे श्रीकृष्ण व महालक्ष्मी के प्रसंग का मंचन के माध्यम से दर्शकों को अचम्भीत कर नई जानकारी उपलब्ध हो पाई । अग्रवाल समाज की महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर जिसमें प्रमुख रूप अग्रवाल समाज के प्रशासनिक व न्यायिक सेवाओ पहुँचे अतिरिक्त ज़िला व सत्र न्यायाधीश प्रवीण गर्ग, डा निलम गुप्ता हरियाणा सिविल सर्विस, कुमारी कशीष अग्रवाल उत्तर प्रदेश सिविल न्यायालय सर्विस का सारस्वत सम्मान किया गया। तीनों अधिकारियों ने समाज के युवाओं को सफलता के टिप्स दिए और कहा कि समाज के युवा वर्ग को सफलता को लेकर किसी प्रकार का संशय नहीं पालना चाहिए। अगर वे लोग मेहनत करेंगे तो निश्चित तौर पर आगे बढ़ेंगे। मुख्यअतिथी राजिंदर जिन्दल ने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वह समाज के लोगों को आगे बढ़ाने में एक दूसरे की मदद करें। समारोह अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज द्वारा युवा अग्रवाल समाज के लोगों के राजनीति में सक्रिय भागीदारी पर भी जोर दिया ताकि जहां से कानून बनना है वहां समाज के लोगों के हितों की बात को प्रमुखता से उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज को राजनीति में जागरूक कर आगे बढाने के लिए निरन्तर प्रयास कियाा जा रहा है। उन्होंने अग्रसैन जयन्ती की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आनेवाला समय दोबारा से वैश्य समाज का होने वाला है। मंच का कुशल संचालन किशोर जैन साहू ने किया। इस अवसर पर प्रदेश के उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल डीम्पी आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए समाज की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी इस अवसर पर जय गोपाल बंसल, विनोम किरण सिंगला, आयुष अग्रवाल, प्रदेश के उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल डीम्पी, प्रदेश के युवा अध्यक्ष नवदीप बंसल, प्रदेश के छात्र इकाई के अध्यक्ष दिपाशु बंसल, कुरूक्षेत्र लोकसभा के अध्यक्ष प्रदीप सिंगला, अम्बाला लोकसभा के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, विधानसभा के अध्यक्ष सुरेश जिंदल, महामंत्री अरूण कुमार, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, उपाध्यक्ष नितीश गर्ग, सचिव महेश गोयल, महिला अध्यक्ष अनिता सिंगला, युवा अध्यक्ष सचिन गुप्ता, रजनीश अग्रवाल, पूर्व पार्षद अरुण गर्ग, धनराज अग्रवाल, तरसेम गुप्ता, अरविंद कंसल, नवीन गुप्ता, अनिल गुप्ता, पवन गर्ग, अतुल अग्रवाल, विवेक जैन, राजेश अग्रवाल, नवनीत गुप्ता, सचिन गुप्ता व शहर के काफ़ी संख्या मे गणमान्य व प्रतिष्ठित लोगों ने भागीदारी की।

Address

Jaggi Colony
Ambala

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryanatoday24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryanatoday24:

Videos

Share


Other Ambala media companies

Show All