Haryana TIME News

Haryana TIME News News

18/06/2023
BIG BREAKING NEWS पंचकूला : स्थानीय सांसद (अंबाला)  रतनलाल कटारिया का निधन हो गया है। उन्होंने चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल...
18/05/2023

BIG BREAKING NEWS
पंचकूला : स्थानीय सांसद (अंबाला) रतनलाल कटारिया का निधन हो गया है। उन्होंने चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली। रतन लाल कटारिया पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती थे।
1. श्री रतन लाल कटारिया
2. पत्नी: श्रीमति Banto kataria
3. जन्म 19 दिसंबर 1951 को हरियाणा के यमुनानगर जिले के संधली गाँव में हुआ।
4. पिता : श्री ज्योति राम, माता स्व:, श्रीमती परिवार देवी
5. बच्चे : पुत्र-1 पुत्री-2
6. शिक्षा: B.A (H), M.A. in Pol. Science and LL.B. from Kurukshetra University
7. 50 वर्षों से आरएसएस के स्वयंसेवक है व् हरिजन कल्याण निगम के अध्यक्ष और गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष रह चुके है l
8. वह 1999 में 13वीं लोकसभा और फिर 2014 में 16वीं लोकसभा और 2019 में 17वीं लोकसभा के दौरान अंबाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने।[3]
9. मई 2019 में केंद्रीय जल शक्ति व् सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री भारत सरकार रहे l
10. 2000 से 2003 तक भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और अक्टूबर 2000 में पार्टी की अपनी पत्रिका भजपा की बात शुरू की।
11. 1985 में रादौर विधानसभा से विधायक रहे l
12. रिवेन्यू मिनिस्टर हरियाणा सरकार रहे l
13. 1996 चेयरमैन वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन रहे l
14. 13 वर्ष की आयु में बाल कलाकार के रूप में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी से सम्मानित हुए l

13/05/2023

जग्गी सिटी सेंटर से जंडली को आते हुए एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को कुचला ट्रक मौके से हुआ फरार कार मे सवार एक नवविवाहित जोड़ा और लड़की का भाई बुरी तरह घायल हुए वही लड़की को बेहोशी की हालत में बीजेपी जिला सचिव पारुल सभरवाल ने राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया वही लड़की के पति की हालत भी बहुत नाजुक थी उसे भी राहगीरों की मदद से सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया वही मोके पर मौजूद कई लोगों ने dail 112 पर कॉल करने की बहुत कोशिश की डायल 112 का फोन हर बार बिजी मिला वहीं कई लोगों ने मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज सुखदेव को भी बार-बार फोन किया पर उन्हों ने फोन नहीं उठाया फिर बलदेव नगर थाना प्रभारी रामकुमार को इस घटना की जानकारी दी गई उन्होंने तुरंत अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मौके पर पीसीआर को भेजा पर उससे पहले ही कार में सवार सभी घायलों को पारुल सब्बरवाल ने राहगीरों की मदद से सिविल हॉस्पिटल पहुंचा दिया था वही वहां से गुजर रहे आर्मी के जवानों ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई और सड़क पर पलटी हुई गाड़ी को सीधा कर एक किनारे पर लगाया, सारी घटना के बाद मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज सुखदेव ने वहां पुलिस मुलाजिम भेजें.

19/03/2023

पंजाब अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर हुई हरियाणा पुलिस चौकस सभी पंजाब-हरियाणा नाकों पर रखी तीखी नजर

अंबाला बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा की कार का हुआ एक्सीडेंट  श्री राजेश बतौरा भी कार पर अपने साथियों के साथ थे मौजूद ...
27/12/2022

अंबाला बीजेपी जिला अध्यक्ष राजेश बतौरा की कार का हुआ एक्सीडेंट श्री राजेश बतौरा भी कार पर अपने साथियों के साथ थे मौजूद अभी एक निजी अस्पताल में चल रहा है उनका इलाज

*अंबाला का बेटा प्रवर सभरवाल* के आज दो और नए गाने यूट्यूब और टीवी चैनल्स पर आये, इनमें से एक गाना हरियाणवी मनीषा शर्मा क...
02/12/2022

*अंबाला का बेटा प्रवर सभरवाल*
के आज दो और नए गाने यूट्यूब और टीवी चैनल्स पर आये, इनमें से एक गाना हरियाणवी मनीषा शर्मा का मेकअप करा दे जिसे मशहूर एक्टर डायरेक्टर सचिन ऋषि ने डायरेक्ट किया,इससे पहले भी प्रबल सब्बरवाल के 18 गाने आ चुके हैं वह बहुत सारी टीवी एड्स में भी काम कर चुके हैं वही अंबाला की ही एक मशहूर माउथ फ्रेशनर कंपनी टो.जो. की भी सोशल ऐड करते हैं,प्रवर सभरवाल अभी दो वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं अभी प्रवर की उम्र मात्र 9 साल की है और मैं कक्षा 4 ओ. पी. एस. विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थी हैं

21/11/2022

पुरस्कार वितरण समारोह हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद अम्बाला शहर

30/10/2022

JOYSTAAN By Shubham & Rahul
Ambala Club

25/10/2022

बीजेपी अंबाला शहर के जनप्रिय विधायक श्री असीम गोयल जी का जन्मदिन महिला मोर्चा अंबाला बीजेपी ने केक काटकर मनाया

06/10/2022

बीते 4 दिनों से यह युवती थाना बलदेव नगर के अंतर्गत वीटा मिल्क प्लांट वाली सड़क पर पूरी रात यूं ही सड़कों पर अपना ब्रीफकेस ले घूमती नजर आ रही थी, वही कल पारुल सब्बरवाल जिला सचिव महिला मोर्चा बीजेपी अंबाला की नजर इस पर रात करीब 11:00 बजे पड़ी और मौके पर ही उन्होंने बलदेव नगर चौकी इंचार्ज सुरेश से बात की वही चौकी इंचार्ज सुरेश जी ने अपना कर्तव्य निभा 112 नंबर पुलिस की गाड़ी वहां भेजी इससे पहले एक ही रिक्शावाला उस युक्ति को बिठा कर ले जा जिसे ई-रिक्शा को मौके पर रुकवा कर उस युवती को उतरवाया वह पीसीआर की गाड़ी पर पारुल सभरवाल अपने साथ उस युवती को बिठाकर बलदेव नगर थाने में ले गई वहां पुलिस वालों ने उससे पूछताछ की जहां पता चला कि यह यूपी कानपुर की है इसका भाई अपने साथी से डेराबस्सी ले आया था और उसने डेराबस्सी ले जाकर इस युवती को छोड़ दिया

02/10/2022

हरियाणा महिला मोर्चा एचबी 13 को लेकर आज अंबाला बीजेपी महिला मोर्चा ने लगाया शिविर

02/10/2022

मोदी जी के जन्म दिवस स्व्छ्ता पखवाड़ा के तहत खेड़ी मारकंडा नये बस अड्डा के सामने,सरस्वती की सफ़ाई अभियान के तहत आज सभी जगह सफाई करवाई गई

चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रंजीता मेहता को किया सम्मानितचंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हरियाण...
17/09/2022

चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रंजीता मेहता को किया सम्मानित

चंडीगढ़। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता को चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। बाल कल्याण के लिए उल्लेखनीय काम करने पर उन्हें यह सम्मान दिया गया। चंडीगढ़ वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि स्मृति ईरानी बतौर मुख्यातिथि पहुंची थीं। इस दौरान रक्तदान रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपना रक्तदान किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित एवं गेस्ट आनर रंजीता मेहता रहीं। स्मृति ईरानी इस कैंप के दौरान पंजाब एवं चंडीगढ़ के संगठन मंत्री श्रीनिवासन मंत्री से रंजीता मेहता ने भेंट की। मेगा हेल्थ कैंप के दौरान देश हित फाउंडेशन के द्वारा नेत्र जांच शिविर में जाकर नेत्र जांच करवाने वाले लाभार्थियों को चश्मा वितरण किया। साथ ही एवं विभिन्न शिविरों में जाकर रंजीता मेहता ने डाक्टरों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान चंडीगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू, हिमानी सूद ,अभिनव शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, चंडीगढ़ एवं राजस्थान परिवार सेवा संस्था के अध्यक्ष पवन शर्मा, देशहित फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री संजीत कुमार सिंह, हरदीप सिंह, अर्जुन अमित सिंह सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे ।

Address

Ambala

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana TIME News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share