जग्गी सिटी सेंटर से जंडली को आते हुए एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को कुचला ट्रक मौके से हुआ फरार कार मे सवार एक नवविवाहित जोड़ा और लड़की का भाई बुरी तरह घायल हुए वही लड़की को बेहोशी की हालत में बीजेपी जिला सचिव पारुल सभरवाल ने राहगीरों की मदद से क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया वही लड़की के पति की हालत भी बहुत नाजुक थी उसे भी राहगीरों की मदद से सिविल हॉस्पिटल भिजवाया गया वही मोके पर मौजूद कई लोगों ने dail 112 पर कॉल करने की बहुत कोशिश की डायल 112 का फोन हर बार बिजी मिला वहीं कई लोगों ने मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज सुखदेव को भी बार-बार फोन किया पर उन्हों ने फोन नहीं उठाया फिर बलदेव नगर थाना प्रभारी रामकुमार को इस घटना की जानकारी दी गई उन्होंने तुरंत अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए मौके पर पीसीआर को भेजा पर उससे पहले ही कार में सवार सभी घायलों को पारुल सब्बरवाल
पंजाब अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर हुई हरियाणा पुलिस चौकस सभी पंजाब-हरियाणा नाकों पर रखी तीखी नजर
पुरस्कार वितरण समारोह हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद अम्बाला शहर
JOYSTAAN By Shubham & Rahul
Ambala Club
बीजेपी अंबाला शहर के जनप्रिय विधायक श्री असीम गोयल जी का जन्मदिन महिला मोर्चा अंबाला बीजेपी ने केक काटकर मनाया
बीते 4 दिनों से यह युवती थाना बलदेव नगर के अंतर्गत वीटा मिल्क प्लांट वाली सड़क पर पूरी रात यूं ही सड़कों पर अपना ब्रीफकेस ले घूमती नजर आ रही थी, वही कल पारुल सब्बरवाल जिला सचिव महिला मोर्चा बीजेपी अंबाला की नजर इस पर रात करीब 11:00 बजे पड़ी और मौके पर ही उन्होंने बलदेव नगर चौकी इंचार्ज सुरेश से बात की वही चौकी इंचार्ज सुरेश जी ने अपना कर्तव्य निभा 112 नंबर पुलिस की गाड़ी वहां भेजी इससे पहले एक ही रिक्शावाला उस युक्ति को बिठा कर ले जा जिसे ई-रिक्शा को मौके पर रुकवा कर उस युवती को उतरवाया वह पीसीआर की गाड़ी पर पारुल सभरवाल अपने साथ उस युवती को बिठाकर बलदेव नगर थाने में ले गई वहां पुलिस वालों ने उससे पूछताछ की जहां पता चला कि यह यूपी कानपुर की है इसका भाई अपने साथी से डेराबस्सी ले आया था और उसने डेराबस्सी ले जाकर इस युवती को छोड़ दिया
हरियाणा महिला मोर्चा एचबी 13 को लेकर आज अंबाला बीजेपी महिला मोर्चा ने लगाया शिविर
मोदी जी के जन्म दिवस स्व्छ्ता पखवाड़ा के तहत खेड़ी मारकंडा नये बस अड्डा के सामने,सरस्वती की सफ़ाई अभियान के तहत आज सभी जगह सफाई करवाई गई
अंबाला सांसद रतनलाल कटारिया ने कुछ इस तरह मनाया माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन